29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

रोहतक सीट के रूप में भाजपा ने जीता एक किला – मनोहर लाल

झज्जर:

 झज्जर में आयोजित कार्यकर्ता अभिनन्दन समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को पूरी तरह लोस चुनावों में प्रदेश की दस की दसों सीटों पर जीत दर्ज करने की खुशी के रंग में रंगे नजर आए।

उन्होंने जहां विरोधी दलों पर जमकर प्रहार किए वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं की जमकर शेखी बखारी। 

उन्होंने झज्जर की जनता को सत्ता के साथ रहने का सुझाव भी दिया और कहा की झज्जर व मेवात की जनता राज के साथ नहीं चली थी।

इस बार उन्हें चाहिए की वे सत्ता के साथ कदम मिलाएं और कमल के फूल वाले प्रत्याशी को भारी मतों से जिताएं।

For Sale

सत्ता से बाहर नहीं बल्कि सत्ता के साथ रहें। सीएम ने इस बात को सहजता से समझाने के लिए एक शेर भी पढ़ा कि चलो जलाएं दीप वहां, जहां अभी अंधेरा है। 

उन्होंने कहा की सरकार ने अपने किए गए सभी वादों को पूरा करने का काम किया है।

जो बाकी छोटी-मोटी बातें रह गई हैं, उन्हें सरकार अपने बचे तीन माह में पूरा करने का काम करेगी।

रोहतक लोकसभा सीट भाजपा के पक्ष में जिताने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करने आए सीएम ने कहा कि बिजली-पानी की व्यवस्था अच्छे से करी जा रही है।

पानी का समान बटंवारा हो रहा है। नौकरियां पर्ची-खर्ची की बजाय योग्यता से मिल रही हैं।

अब अगर पोते को नौकरी नहीं मिलती तो दादा एक ही बात कहता है की सरकार अपना काम सही कर रही है तू ही नालायक रहा होगा जो नौकरी नहीं मिली।

मंच पर उनके साथ भाजपा के नव निर्वाचित सांसद अरविन्द शर्मा,प्रदेश के कृषि मंत्री ओपी धनखड़,भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र दलाल,पूर्व मंत्री कांता देवी,जिला सचिव मनीष बंसल,पालिका उपाध्यक्ष प्रवीण गर्ग,हरियाणा महिला आयोग की चेयरमैन सुनीता चौहान भी मौजूद रही।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply