Posts

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

पोषण अभियान के तहत प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

सिरसा 18 फरवरी।

पोषण अभियान के तहत प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित


                महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान के तहत खंड सिरसा (शहरी) कार्यालय में ब्लॉक रिसोर्स ग्रुप की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता सीडीपीओ सूचि बजाज ने की। कार्यशाला में महिलाओं को बच्चों और किशोरियों में खून की कमी/एनीमिया रोग के कारणों व उपचार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।


                    कार्यशाला में ब्लॉक कॉर्डिनेटर चीना गोयल ने बताया कि रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा में कमी नहीं होनी चाहिए। भोजन में साबुत अनाज, हरी पत्तेदार सब्जियां, सोयाबीन, दाल, दूध, दही, विटामिन बी, आयरन, फोलिक एसिड आदि को शािमल करना चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान सुपरवाईजरों द्वारा एनीमिया ग्रस्त महिला के लक्षण जैसे कमजोरी महसूस करना, जल्दी थकना, सांस फूलना, मानसिक तौर पर सुस्त महसूस करना आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। उन्होंने बताया कि हमें सभी की पर्याप्त व सहज उपलब्ध आहार जिसमें आयरन की मात्रा भरपूर हो लोहे की कढाई में खना बनाए। उन्होंने बताया कि गर्भवती माताओं को आयरन की गोलियां दे, दो बच्चों के जन्म के बीच अंतराल रखें। इस अवसर पर सुपरवाइजर शकुंतला, रचना, बलविंद्र व आंगनवाड़ी वर्कर मौजूद थी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

पोषण अभियान के तहत डिस्ट्रिक रिर्सोस ग्रुप को इनकरिमंटल लर्निंग अप्रोच प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

सिरसा 21 नवंबर।

पोषण अभियान के तहत डिस्ट्रिक रिर्सोस ग्रुप को इनकरिमंटल लर्निंग अप्रोच प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित


                   महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गुरूवार को स्थानीय जिला कार्यालय में पोषण अभियान के तहत डिस्ट्रिक रिर्सोस ग्रुप को इनकरिमंटल लर्निंग अप्रोच विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने की।

पोषण अभियान के तहत डिस्ट्रिक रिर्सोस ग्रुप को इनकरिमंटल लर्निंग अप्रोच प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित


                   डा. दर्शना सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव स्तर पर आंगनवाडी वर्कर व आगनवाड़ी हैल्पर द्वारा लोगों को जागरूक करना है। पोषण अभियान का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं, माताओं, बच्चों के पोषण की आवश्यकताओं को पूरा करना तथा मातृृ मृृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है। उन्होंने दो दिवसीय डीआरजी प्रशिक्षण के दौरान पोषण अभियान के तहत पोषण की कमी को दूर करने के लिए संतुलित आहार लेने पर बल दिया गया। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को हमारी रसोई घर में मौजूद पोष्टिïक आहारों के बारे में बताया गया।


                   प्रशिक्षण कार्यक्रम में डा. बालेश ने 108 नम्बर पर कोलिंग की सुविधा के बारे में बताया गया। इस सुविधा के अंतर्गत किसी भी गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए अथवा 0 से 5 वर्ष के बच्चे के बीमार होने पर 108 नम्बर पर एम्बुलेस सेवा का लाभ लिया जा सकता है। इस ट्रेनिंग में सभी खण्डों की महिला एवं बाल विकास परियेाजना अधिकारी व सुपरवाईजर, स्वास्थ्य विभाग से शांति देवी, आंगनवाडी ट्रेनिंग सेंटर की प्रशिक्षिका शांति देवी, जिला समन्वयक पोषण अभियान व डिस्ट्रिकट प्रोजक्ट असिस्टेंट व खंड समन्वयक व खंडों के सहायक भी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

पोषण अभियान के तहत प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

सिरसा, 5 नवंबर।


              महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान के तहत खंड सिरसा (शहरी) कार्यालय में ब्लॉक रिसोर्स ग्रुप की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता सीडीपीओ सूचि बजाज ने की। कार्यशाला में महिलाओं को एनीमिया रोग के कारणों व उपचार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।


                  कार्यशाला में ब्लॉक कॉर्डिनेटर चीना गोयल ने बताया कि रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा में कमी नहीं होनी चाहिए। भोजन में साबुत अनाज, हरी पत्तेदार सब्जियां, सोयाबीन, दाल, दूध, दही, विटामिन बी, आयरन, फोलिक एसिड आदि को शािमल करना चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान सुपरवाईजरों द्वारा एनीमिया ग्रस्त महिला के लक्षण जैसे कमजोरी महसूस करना, जल्दी थकना, सांस फूलना, मानसिक तौर पर सुस्त महसूस करना आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। उन्होंने बताया कि हमें सभी की पर्याप्त व सहज उपलब्ध आहार जिसमें आयरन की मात्रा भरपूर हो लोहे की कढाई में खना बनाए। उन्होंने बताया कि गर्भवती माताओं को आयरन की गोलियां दे, दो बच्चों के जन्म के बीच अंतराल रखें। इस अवसर पर सुपरवाइजर शकुंतला, रचना व आंगनवाड़ी वर्कर मौजूद थी।

Watch This Video Till End….