Posts

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

पंचकूला: सेक्टर-6 स्थित सर छोटूराम जाट भवन में जाट सभा पंचकूला/ चंडीगढ़ की कार्यकारी समिति की बैठक हुई

पंचकूला, 16 जून-

सेक्टर-6 स्थित सर छोटूराम जाट भवन पंचकूला में  जाट सभा पंचकूला/ चंडीगढ़ की कार्यकारी समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता सभा के प्रधान डॉ महेंद्र सिंह मालिक(सेवानिवृत डीजीपी हरियाणा) ने की।                                     

 इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि जाट भवन पंचकूला में 20 किलोवाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगाया जाए ताकि बिजली सप्लाई के मामले में आत्मनिर्भर बन सकें। बैठक में जम्मू के कटरा में बनने वाले चौधरी छोटूराम यात्री निवास के निर्माण बारे भी चर्चा की गई। इसके बारे में बताया गया कि वहां पर जल्द ही प्रथम चरण के तहत शेड बनाकर माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जाने वाले यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी।  जाट सभा के प्रधान डॉ मलिक ने बताया कि जाट सभा चंडीगढ़/पंचकूला द्वारा चौधरी छोटूराम सेवा सदन जम्मू के सहयोग से वहां यात्री निवास एक लाख बीस हजार वर्ग फुट में पांच मंजिला बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी एवं दीनबन्धु चौधरी छोटूराम जयंती के अवसर पर 10 फरवरी 2019 को कटरा के कोटली-बाजलान गांव में भवन का शिलान्यास तथा दीनबन्धु की विशालकाय प्रतिमा का अनावरण किया जा चुका है जिसमें तत्कालीन केंद्रीय मंत्री चौधरी बिरेंद्र सिंह मुख्य अतिथि तथा जम्मू कश्मीर के राज्यपाल श्री सत्यपाल मलिक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की थी।     

For Sale

डॉ. मलिक ने बताया कि जम्मू के कटरा में इतना बड़ा भवन ऐसा पहला भवन होगा जिसमें श्रद्धालुओं को विशेष सुविधाएं मिलेंगी। डॉ. मलिक ने कहा की दीनबन्धु सर छोटूराम ने सदैव गरीब मजदूर और किसान के भले के लिए कार्य किये जिसके लिए उनको किसान मसीहा के रूप में जाना जाता है। दीनबन्धु के कार्यो के लिए युवाओं को जागरूक करने की जरूरत है जिसके लिए हम सब ने मिलकर उनके नाम को और अधिक आगे ले जाने की जरूरत है। इस अवसर पर  विशेष आमंत्रित प्रेम सिंह मलिक (रिटायर्ड,चीफ कंजरवेटर फॉरेस्ट),जाट सभा के महासचिव आर.के मलिक, उपाध्यक्ष जयपाल पूनिया, सचिव बी.एस गिल, राजेन्द्र खर्ब, महाबीर फौगाट,प्रेम सिंह, सतीश कुमार, जंगबीर गोयत समेत कार्यकारी समिति के कई सदस्य मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

नवजात शिशु की मेडीकल केयर देश में अभी भी चिंताजनक: डा. ओ.एन.भकू

पंचकूला का पारस बलिस अस्पताल नवजात बच्चों के लिए देगा वेंटीलेटड एंबूलैंस की सुविधा : डा. सौरभ गोयल

पंचकूला, 13 जून ( ): स्थानीय पारस बलिस अस्पताल के बाल रोग विभाग के डायरेक्टर डा. ओ.एन.भकू ने कहा कि मुर्दा जन्म लेने वाले बच्चों के मामले में भारत विश्व के पांचवे हिस्से पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा नवजात बच्चों की मौत भी भारत में विश्व भर के मुकाबले तीसरे हिस्से में होती है, जो कि एक चिंता का विषय है। आज यहां नवजात बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी भारत में मौजूद सुविधाओं संबंधी जागरूकता पैदा करने के मकसद से रखी प्रैस कान्फ्रेंस को संबोधन करते हुए उन्होंने कहा कि 6.6 मिलियन बच्चे पांच साल की उम्र के दौरान ही विश्व भर में मौत की गोद में चलते जाते हैं। उन्होंने कहा कि भारत में हर वर्ष 28 दिनों तक की उम्र बिता चुके नवजात बच्चों में से तकरीबन 0.75 मिलियन बच्चे मर जाते हैं, जबकि 70 फीसदी चार सप्ताह तक की उम्र बिता चुके बच्चे मर रहे हैं। 

विश्व का पांचवा हिस्सा मृत जन्म लेने वाले बच्चों में भारत का नाम: डा. ओ.एन. भकू


इस अवसर पर बोलते हुए डा. सौरभ गोयल ने कहा कि बीते दो दशकों दौरान गर्भवती महिलाओं व बच्चों की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बड़ी खोजें हुई हैं। उन्होंने कहा कि नवजात बच्चों की मौतों के ज्यादा कारण जन्म के समय इनफेक्शन हो जाने से भी होती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 1000 जन्म के पीछे हर वर्ष 28 बच्चों की मौतें हो रही हैं, जो कि झारखंड व बिहार जैसे पिछड़े राज्यों से अधिक हैं। उन्होंने कहा कि पारस अस्पताल ने फैसला किया है कि नवजात बच्चों की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अंबाला, करनाल, यमुनानगर व सोलन में वेंटीलेटेड एंबूलैंस की सुविधा मुहैया करवाई जाए। 


इस अवसर पर बोलते हुए बाल सर्जरी विभाग के डायरेक्टर डा. के.एल.एन राओ ने कहा कि पारस अस्पताल में बच्चों के आप्रेशन की आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि पारस अस्पताल आसपास के शहरों के डाक्टरों के लिए नई तकनीकों की ट्रेनिंग देने की सुविधा भी मुहैया करवा रहा है। उन्होंने कहा कि नर्सों एवं पैरा मैडीकल स्टाफ को टेली मैडीसन विधि द्वारा आईसीयू की ट्रेनिंग दी जाती है। उन्होंने कहा कि फिलहाल वेंटीलेटेड सुविधा उक्त शहरों में दी जाएगी, जिनको बाद में और भी नजदीकी शहरों में बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम तौर पर सही टाइम पर अस्पताल न पहुंचने के कारण नवजात बच्चों की मौत होती है, जिस कारण फैसला किया गया है कि बढिय़ा सुविधा वाली ट्रांसपोर्ट सेवाएं मुहैया करवाई जाएं। 

For Sale

Watch This Video Till End….

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

सरकार की नीतियों को जन-जन तक पंहुचानें के लिये सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा 3 जून से 3 जुलाई तक विशेष प्रचार अभियान

पंचकूला, 7 जून-

सरकार की नीतियों को जन-जन तक पंहुचानें के लिये सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा 3 जून से 3 जुलाई तक विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है।

पंचकूला जिला के सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को कवर करने के लिये विभाग की भजन मंडली और सिनेमा यूनिट के साथ साथ पांच अनुबंधित भजन मंडलियों को भी इस कार्य में लगाया गया हैं।

 उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा प्रतिवर्ष इस तरह के विशेष अभियान चलाकर सरकार की नीतियों के साथ साथ उपलब्धियों को जनसाधारण तक पंहुचाया जाता हैं।

उन्होंने कहा कि मनोरंजक तरीके से यह भजन मंडलियां लोगों को उनकी स्थानीय भाषा में गीतों और भजनों से सरकार की योजनाओं की जानकारी देती हैं।

इसके अलावा विभाग द्वारा सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों पर आधारित लघु फिल्में भी बनाई गई है, जो विभाग की सिनेमा यूनिट द्वारा इस अभियान के दौरान विशेष तौर पर दिखाई जाती हैं।

जिला सूचना एवं लोकसंपर्क अधिकारी हरदीप सिंह ने बताया कि विशेष प्रचार अभियान में लगी सभी यूनिटों का औचक निरीक्षण भी किया जाता है।

इसके अलावा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों तथा अन्य विभागों के क्षेत्रीय अधिकारियों के माध्यम से भी इस अभियान पर नजर रखी जाती है।

उन्होंने बताया कि विशेष प्रचार अभियान के दौरान अब तक लगभग 20 गांवों में प्रचार कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके है। 

Watch This Video Till End….

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

हरियाणा सरकार जल्द ही राज्य के व्यापारियों के हित में अहम कदम उठाते हुए उनके लिए सामुहिक बीमा योजना व दुर्घटना बीमा योजना लागू करने जा रही है।

पंचकूला 29 मई.

हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के कार्यालय में बोर्ड की चौथी बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोर्ड के अध्यक्ष श्री शिव कुमार जैन एें आबकारी एवं कराधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल के अलावा बोर्ड के अन्य सरकारी व गैर.सरकारी सदस्य उपस्थित थे।

हरियाणा सरकार जल्द ही राज्य के व्यापारियों के हित में अहम कदम उठाते हुए उनके लिए सामुहिक बीमा योजना व दुर्घटना बीमा योजना लागू करने जा रही है। आज यहां हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड की चौथी बैठक की अध्यक्षता करने के बाद बोर्ड के अध्यक्ष श्री शिव कुमार जैन ने यह जानकारी दी। बैठक में आबकारी एवं कराधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल के अलावा बोर्ड के अन्य सरकारी व गैर.सरकारी सदस्य श्री रत्नेश बंसलए श्री रवि सैनीए श्री रामनिवास गर्गए श्री खैरातीलाल सिंगला व श्री विजय गुप्ता उपस्थित थे।

श्री जैन ने बताया कि आज की बैठक में छोटे.बड़े व्यापारियों के लिए सामुहिक बीमा योजना बारे चर्चा हुई जिसके बारे में बताया गया कि आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा इस बारे में विस्तृत योजना बनाई जा चुकी हैए यह अंतिम पड़ाव पर है और जल्द ही इसको पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा। इसके अलावाए व्यापारियों के लिए दुर्घटना बीमा योजना का भी आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा खाका तैयार कर लिया गया हैए इसको भी अतिशीघ्र लागू कर दिया जाएगा।

बोर्ड के अध्यक्ष श्री शिवकुमार जैन ने आगे बताया कि आज की महत्वपूर्ण बैठक में राज्य के व्यापारियों के कल्याण हेतु व्यापारी कल्याण कोष गठित करनेए हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड की जिला स्तर पर सलाहकार समितियां बनानेए व्यापारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर सभी बाजारों व मंडियों में सीण्सीण्टीण्वी कैमरे लगवानेए व्यापारियों को दिए जाने वाले सी.फार्म की वैरीफिकेशन सरकार द्वारा अपने स्तर पर करवानेए उच्चतम करदाता के लिए राज्य स्तर व जिला स्तर पर सम्मान योजना लागू करनेए अधिकृत मंडियों में सरकार द्वारा आबंटित प्लाट पर अनेक वर्ष पहले बनी दुकानों का कम्पलीशन सैर्टिफिकेट जारी करने जैसे मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। 

श्री जैन ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार व्यापारियों के हित के लिए प्रतिबद्घ है। उनको कहा कि पिछले पौने पांच वर्षों में राज्य में व्यापार करने के लिए सुरक्षित माहौल बना है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा व्यापारियों को हर प्रकार की सहूलियत देने का प्रयास किया जा रहा है।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानव महासचिव कृष्ण ढुल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए।

पंचकूला, 29 मई-

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानव महासचिव कृष्ण ढुल ने आज सेक्टर-14 स्थित बाल कल्याण परिषद कार्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित विभिन्न कोर्साें के प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये। उन्होंने इस मौके पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवक-युवतियों व महिलाओं से इन कार्यक्रमों में और अधिक सुधार के लिये सुझाव भी मांगे।

 ढुल ने इस अवसर पर कहा कि युवा अपने सपनों को पूरा करने के लिये सकारात्मक सोच के साथ निरंतर प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जीवन में लक्ष्य हासिल करने के लिये कठिन परिश्रम ही एकमात्र विकल्प है और यदि व्यक्ति लक्ष्य निर्धारित करके निरंतर प्रयास करें तो जीवन में कुछ भी संभव नहीं है। 

जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह ने इस मौके पर बताया कि बाल कल्याण परिषद द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, डे केयर, बाल पुस्तकालय, ब्यूटी केयर प्रशिक्षण, फेंशन डिजाइंनिंग, सिलांई व कढ़ाई केंद्र चलाये जा रहे है। उन्होंने बताया कि इसी वर्ष 11 अप्रैल को भी विभिन्न कोर्साें के 140 प्रशिक्षकों को उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने प्रमाण पत्र वितरित किये थे। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवक, युवतिया और महिलायें विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर चुकी है। 

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर-3 पंचकूला में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है।

पंचकूला, 29 मई-

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर में योगाभ्यास करते हुए प्रतिभागी।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर-3 पंचकूला में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर में शिक्षा विभाग और आयुष विभाग के कर्मचारियों के साथ साथ पतंजलि योग समिति के योग विशेषज्ञ भाग ले रहे है। सेक्टर-3 स्थित ताउ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित यह प्रशिक्षण शिविर 30 मई तक चलेगा।

जिला आयुष अधिकारी डाॅ0 दलीप मिश्रा ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को अंतर्राष्ट्रीय योग प्रोटोकाॅल के मुताबिक योगासनो का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योग न केवल भारत बल्कि विश्व की सबसे प्राचीन शारीरिक अभ्यास प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से व्यक्ति शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भौतिकवाद की दौड़ में प्रत्येक व्यक्ति तनाव में है, ऐसे समय में योग का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि स्कूलों के शारीरिक शिक्षा से जुड़े अध्यापकों को योग क्रिया का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे विद्यालयों में विद्यार्थियों को नियमित रूप से योगाभ्यास के साथ जोड़ सके। 

शिविर में प्रतिभागियों को शिथलीकरण, ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, पदहस्तासन, अर्धचक्रासन, दंडासन, बज्रासन, शशकासन, उत्तांमंडकूासन, भुजांगासन, शलभासन, वक्रासन, पवनमुक्तासन, कपालभाति, नाड़ीशोधन, शीतली, भ्रामरी और प्रणायाम इत्यादि क्रियाओं का योगाभ्यास करवाया गया। इसके अलावा योग विशेषज्ञों ने योग के महत्व की जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आयुष विभाग के डाॅ0 नरेश सैनी, डाॅ0 अजय कुमार, रितु मितल, पतंजलि योग समिति के प्रतिनिधि सत्यपाल, शिक्षा विभाग के रघुबीर, रमेशचंद्र, भगतसिंह मोर, ओमप्रकाश, देवेंद्र, राजेंद्र, सुशीला, सुनीता, सरेंद्र शिव चरण, अनिता, डाॅ0 शमशेर सिंह सहित अन्य अध्यापक उपस्थित थे।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा 26 मई को प्रातः 6 बजे यवनिका पार्क सेक्टर-5 पंचकूला में राहगिरी का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

पंचकूला, 24 मई-

जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा 26 मई को प्रातः 6 बजे यवनिका पार्क सेक्टर-5 पंचकूला में राहगिरी का  कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। 

एसडीएम पंकज सेतिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल तथा जिला प्रशासन के अधिकारी तथा स्थानीय नागरिक व गैर सरकारी संगठनों के सदस्य भी शामिल होते है। राहगिरी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सप्ताह में एक दिन कुछ समय के लिये तनावमुक्त वातावरण का आनंद लेने तथा प्रशासन व जनता के बीच बेतहर तालमेल स्थापित करना है। 

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा से बुधवार को पंचकूला जिला के बरवाला खंड के प्रतिभावान विद्यार्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल मिला

पंचकूला: 

हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा से बुधवार को पंचकूला जिला के बरवाला खंड के प्रतिभावान विद्यार्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल मिला।

दसवीं व 12वीं कक्षा के इन विद्यार्थियों को शिक्षा मंत्री ने आशीर्वाद दिया। बरवाला खंड की खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. पूनम शर्मा के नेतृत्व में कोट, बरवाला,रामगढ़ व पारवाला के सरकारी स्कूलों की बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर विद्यार्थी शिक्षा मंत्री से उनके चंडीगढ़ निवास स्थान पर मिले। 

इनमें राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला की 12वीं कक्षा की विज्ञान की छात्रा मुस्कान सिंगला, जिसने पंचकूला जिला में टॉप किया है।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पारवाला की दसवीं कक्षा की टॉपर मनप्रीत व गौरव, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोट की दसवीं कक्षा की टॉपर काजल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला की दसवीं कक्षा की टॉपर अमृतकौर व बेअंतकौर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ की दसवीं कक्षा की टॉपर सोनिया गुप्ता, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 12वीं कक्षा आर्टस की टॉपर रीतू व संगीता तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला की 12वीं कक्षा के कॉमर्स की टॉपर वृतिका ने भी शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।

बरवाला खंड की खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. पूनम शर्मा ने शिक्षा मंत्री को बताया कि बरवाला खंड के सरकारी स्कूलों में पिछले कुछ वर्षों में पढ़ाई के माहौल में काफी सुधार हुआ है और बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम में बढ़ोतरी हुई है। 

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचकूला जिला की सीमा में 23 मई को मतगणना के दिन शराब के सभी ठेके बन्द रहेंगे।

पंचकूला, 21 मई-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. बलकार सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचकूला जिला की सीमा में 23 मई को मतगणना के दिन शराब के सभी ठेके बन्द रहेंगे।

उन्होंने बताया कि मतगणना के दिन कानूनी व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखने के लिये इस अवधि में शराब के ठेको के साथ साथ होटल, रैस्टोरैंट, कल्ब और शराब परोसने के लिये अधिकृत अन्य स्थानों पर भी शराब उपलब्ध करवाने पर प्रतिबंध रहेगा। 

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान से स्थानीय संत निरंकारी सत्संग भवन सेक्टर 9 में 22वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

पंचकूला, 19 मई

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान से स्थानीय संत निरंकारी सत्संग भवन सेक्टर 9 में 22वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 275 श्रद्धालुओं जिनमें 49 महिलाएं भी सम्मिलित थी, ने रक्तदान कर मानवता को एक करने में अपना योगदान दिया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ पूर्व पुलिस महानिदेशक हरियाणा, श्री परमिंदर रॉय ने अपने कर कमलों द्वारा किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान को महादान इसलिए कहा गया है क्योंकि रक्त लेने व देने वाले कि कभी जाति, धर्म , खान -पान व वेशभूषा नही पूछी जाती। केवल मात्र मानवता के परोपकार के लिए कुछ करना होता है, यही भाव निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी आज जन जन तक पहुंचाने का पैगाम दे रही हैं।
चंडीगढ़ के जोनल इंचार्ज श्री के0के0कश्यप जी ने बताया कि इस बार पूरे चंडीगढ़ ज़ोन में 30 शिविर लगाए जा रहे है और आज यह चंडीगढ़ जोन का तीसरा शिविर है । उन्होंने कहा कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के उस कथन ” मानव रक्त नालियों में नही, नाड़ियो में बहे ” को किर्यान्वित करने का संदेश दे रही हैं।
सन्त निरंकारी मण्डल की पंचकूला इकाई के संयोजक श्री कुलदीप सिंह जी ने बताया कि 1986 से शुरू किये गए इन शिविरों का आयोजन अब वर्ष भर 24 अप्रैल से किया जाता है।सन्त निरंकारी मंडल विश्व मे अब तक सर्वाधिक रक्दान यूनिट देने वालीी संस्था बन चुकी है।

पंचकूला इकाई के संचालक श्री करनैल सिंह ने बताया कि रक्तदान शिविर में रक्त एकत्रित करने पीजीआई चंडीगढ़ के डॉ सुचेत सहदेव के नेतृत्व में सदस्यीय टीम व नागरिक अस्पताल पंचकूला के डॉ के नेतृत्व में सदस्यीय टीम पहुंची। उन्होंने बताया कि रक्तदान के इलावा मिशन द्वारा वर्ष भर वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान , चैरिटेबल डिस्पेंसरी व निःशुलक पुस्तकालय जैसी गतिविधियों चलाई जाती हैं।