Posts

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिला में गैर कानूनी खनन को पूरी तरह रोकने के लिये सख्त कदम उठाये

पंचकूला, 16 अप्रैल-

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह खनन के लिये गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिला में गैर कानूनी खनन को पूरी तरह रोकने के लिये सख्त कदम उठाये। उन्होंने कहा कि खनन विभाग के अधिकारियों के साथ साथ संबंधित क्षेत्र के एसडीएम व पुलिस अधिकारी भी खनन से संबंधित क्षेत्रों में अपनी सक्रियता बढ़ाये। 

उपायुक्त लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हाल में खनन के लिये गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिस भी क्षेत्र में बिना स्वीकृति के और नियमों के विरूद्ध खनन होता है तो उस पर तुरंत कार्रवाही करें। उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्र के एसडीएम व पुलिस अधिकारी भी खनन विभाग के साथ टीम भावना से कार्य करें। उन्होंने जिला में गत मास के दौरान अवैध खनन के मामले में की गई कार्रवाही की समीक्षा की। 

डाॅ0 बलकार सिंह ने आबकारी कराधान बिक्री कर के अधिकारियों को स्टोन क्रशरो में उपलब्ध स्टोक की जांच करने और कानून की अवेहलना पाये जाने पर आवश्यक कार्रवाही के निर्देश दिये। इसी प्रकार खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला के वन क्षेत्र में यदि खनन से संबंधित कोई मामला ध्यान में आता है तो उस पर तुरंत कार्रवाही करें। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि वे स्टोन क्रैशरो का दौरा करके इस बात की जांच करें कि क्रैशर संचालकों द्वारा प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित कानूनों की पालना की जा रही है अथवा नहीं।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उतम सिंह, एसडीएम पंकज सेतिया, एसडीएम कालका मनीता मलिक, नगराधीश गगनदीप सिंह, पुलिस अधिकारी, खनन, आबकारी एवं प्रावधान, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। 

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

संघर्ष से निकलने वाला बनता है महान : उपायुक्त

सिरसा, 16 अप्रैल।

हर पात्र व्यक्ति का मतदान करना ही बाबा साहेब को होगी सच्ची श्रद्धांजलि

जो व्यक्ति अपने जीवन में संघर्ष करते हुए आगे बढ़ता है, वह आगे चलकर एक महान व्यक्तित्व का धनी होता है। दुनिया में जितने भी महापुरूष हुए हैं, उनका जीवन संघर्षों से भरा हुआ रहा है। इन्हीं महान शख्सियतों में डॉ. भीम राव अम्बेडकर भी एक थे, जिन्होंने अपने जीवन में अनेक कठिनाईओं का सामना करते हुए अधिकारों के प्रति लड़ाईयां लड़ी।

डा. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंति पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

ये विचार उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में डा. भीमराव अम्बेडकर जी के 128वीं जयंती के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। समारोह का शुभारंभ डा. भीम राव अम्बेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। समारोह का आयोजन जिला कल्याण विभाग की ओर से किया गया। समारोह में अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने बतौर विशिष्ठ अतिथि शिरकत की। मंच संचालन चिमन भारती ने किया।

उपायुक्त ने कहा कि डा. भीम राव अम्बेडकर ने अंग्रेजों के साथ अपने अधिकारों के लिए लड़ाईयां लड़ी और जीवन पर्यन्त इस दिशा में सुधार के लिए संघर्ष करते रहे। उन्होंने सामाजिक,जातिवाद आदि की समानता के लिए अनेकों कठिनाईयों का सामना करना पड़ा,लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। यदि आज की तुलना में उस दौर के सामाजिक परिदृश्य को देखा जाए तो बहुत विषमता थी, लेकिन डा. भीम राव अम्बेडकर ने ऐसे हालातों में न केवल स्वयं को दूसरों को भी जीवन में आगे बढने की कला सिखाई। और उनकी दूसरों को सीख दी शिक्षा। उन्होंने कहा कि डा. भीम राव अम्बेडकर ने शिक्षा को ही अपनी कामयाबी का हथियार बनाया और लोगों को शिक्षित होने के लिए प्रेरित किया। उनका मानना था कि शिक्षा के बिना कोई भी समाज व देश आगे नहीं बढ सकता है। उन्होंने उपस्थित छात्राओं को कहा कि वे उच्च शिक्षा प्राप्त कर डॉ. भीम राव अम्बेडकर के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें। 

उन्होंने कहा कि डॉ. भीम राव अम्बेडकर की हमें सबसे बड़ी देन संविधान है। इसी संविधान ने हमें हमारे अधिकार दिए हैं। यदि डॉ. भीम राव अम्बेडकर को सही मायने में जानना है, तो संविधान को पढ व समझ लेना चाहिए। इसी संविधान के अंदर प्रत्येक पात्र नागरिक को मत के प्रयोग का भी अधिकार दिया गया है। कोई भी व्यक्ति जो मत के प्रयोग की पात्रता रखता है, वह अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे। उन्होंने सभी का आह्वान करते हुए कहा कि हर पात्र व्यक्ति 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करके देश की लोकतांत्रिक प्रणाली की मजबूती में अपना योगदान करे। हर पात्र व्यक्ति का मतदान करना ही डॉ. भीमराव अम्बेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 

अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने भी उपस्थितजन को संबोधित करते हुए कहा कि वे डॉ. भीम राव अम्बेडकर की शिक्षाओं व उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें। उन्होंने उपस्थित छात्राओं से कहा कि वे उच्च शिक्षा प्राप्त करें और इस दिशा में कड़ी मेहनत करें। उप जिला शिक्षा अधिकारी पवन कुमार सुथार, डॉ. रमेश मेहरा, शुभकरण शर्मा, विद्यालय की छात्रा रीतिका व नेहा ने भी डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला। 

इस अवसर पर निबंध व भाषण प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया। समारोह में जिला समाज कल्याण अधिकारी सुशील कुमार शर्मा, स्कूल प्रिंसिपल जसबीर कौर, हिंदी प्रवक्ता कुमारी सीमा मिल सहित अन्य अधिकारी व स्कूल स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। 

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उपायुक्त – लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में हरियाणा में होने वाले चुनाव के लिये 1़6 अप्रैल से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी

पंचकूला, 15 अप्रैल-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में हरियाणा में होने वाले चुनाव के लिये 1़6 अप्रैल से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी। उन्होंने बताया कि अंबाला (आरंक्षित) लोकसभा क्षेत्र के लिये सभी नामांकन अंबाला स्थित उपायुक्त कार्यालय में दाखिल होंगे। अंबाला के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इस लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी है। 

उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र 23 अप्रैल तक दाखिल किये जा सकते है। उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल तक प्राप्त होने वाले नामांकन पत्रों की जांच 24 अप्रैल को होगी। उन्होंने कहा कि जो प्रत्याशी नामांकन वापिस लेने के इच्छुक होंगे, वे 26 अप्रैल तक अपना नामांकन वापिस ले सकते है। उन्होंने बताया कि लोकसभा के लिये मतदान 12 मई को होगा और मतगणना 23 मई को होगी। 

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

भजन संध्या में भजन प्रस्तुत करते हुये गृह सचिव डाॅ0 एस0एस0 प्रसाद व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रंजू प्रसाद

पंचकूला, 13 अप्रैल-

श्री माता मनसा देवी मन्दिर में आयोजित चैत्र नवरात्रा मेला में गृृह सचिव डाॅ0 एस0एस0 प्रसाद ने भजन संघ्या कार्यक्रम का शुआरम्भ किया। भजन संध्या में गृह सचिव व धर्मपत्नी श्रीमती रंजू प्रसाद ने भजन पस्तुत किये और महामाई का गुणगान किया। इससे पूर्व उन्होंने महामाई के दर्शन किये और उनके साथ उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 अरोड़ा व अन्य अधिकारी भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। 

डाॅ0 एस0एस0 प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि श्री माता मनसा देवी मन्दिर पूरे देश में विख्यात है और यहां देश-विदेश से श्रृृद्रालु नतमस्तक होकर अपनी मुरादे मांगते है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में सभी धर्मो के लोग श्रृृद्धा और उल्लास के साथ शामिल होते है। उन्होंने कहा कि मेले भारतीय संस्कृति की पहचान है और इन आयोजनों से भावी पिढ़ी को भारतीय संस्कृृति को समझने का अवसर मिलता है

गृह सचिव डाॅ0 एस0 एस0 प्रसाद व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रंजू प्रसाद जो डाक विभाग में वरिष्ट अधिकारी है ने भजन प्रस्तुत किये। मैली चादर आॅड कैसे इस दुआरे आऊं प्रस्तुत किया। इसी प्रकार डाॅ0 एस0एस0 प्रसाद ने भी, जग में राम रतन धन प्यारा भजन प्रस्तुत किया। उन्होंने तोरा मन दर्पण कहलाये, भले बुरे सब क्रर्मो को देखे और दिखायंे। माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी जोत जगाकर व अन्य भजन प्रस्तुत किये।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 अरोड़ा ने गृह सचिव का स्वागत करते हुए मेले के आयोजन के लिए किये गए प्रबधों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को श्रृद्रालुओं द्वारा 1912266 रूपये की राशी दान के रूप में चढाई है। उन्होंने बताया कि इसमें से श्री माता मनसा देवी मन्दिर में 1586561 रूपये तथा काली माता मन्दिर कालका में 325705 रूपये का चढ़ावा प्राप्त हुआ है। दोनो मन्दिरों में चाँदी के 204 और सोने के 10 नग भी चढावे के रूप में प्राप्त हुये है। इस दिन श्रृृद्रालुओं ने कनाडा के 240 डाॅलर भी दान के रूप में चढाए है। उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक 12922515 रूपये की नगद राशी, सोने के 53 नग और चाँदी के 1088 नग दान के रूप में प्राप्त हुये है। उन्होंने बताया है कि यू0एस0ए0 के 104 डालर, कनाडा के 385 डाॅलर, आॅस्ट्रेलिया के 186 डाॅलर, न्यूजिलैंड के 20 डाॅलर तथा इंग्लैंड के 10 पौंड भी दान के रूप में प्राप्त हो चुके है।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उपायुक्त ने कहा कि 02 पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में चुनाव से संबंधित चस्पा करना तथा जनसभाएं करने के लिये स्थान निर्धारित किए गये

पंचकूला, 10 अप्रैल-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि 02 पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में चुनाव से संबंधित चस्पा करना तथा जनसभाएं करने के लिये स्थान निर्धारित कर दिये गये है। सभी राजनैतिक दल इन्हीं स्थानों पर प्रचार सामग्री चस्पा कर सकते है और पूर्व अनुमति लेकर जनसभायें कर सकते है।

उन्होंने बताया कि अनाजमंडी के बसस्टेंड बरवाला के नजदीक, बीसी चैपाल व पब्लिक हैल्थ ट्यूब्वैल बतौड़ के नजदीक, रतेवाली में डब्ल्यू रैस्ट हाउस के नजदीक और गूगामाॅडी के नजदीक, सुंदरनगर में सामुदायिक केंद्र, कामी में सामान्य चैपाल, रिहोड़ में सामुदायिक केंद्र, भरैली में जाट धर्मशाला, नयागांव में सामुदायिक केंद्र व गूगामाॅडी के नजदीक, बटवाला में सामुदायिक केंद्र, ढ़डारडू में बीसी चैपाल के नजदीक, कनौली में गूगामाडी व सामुदायिक केंद्र के पास, टिब्बी में सामुदायिक केंद्र के नजदीक, खेतपराली में बीसी चैपाल और खेड़े बे पास, बूंगा में सामुदायिक केंद्र के नजदीक, बरवाला नांदला व आसरेवाली में बीसी चैपाल के नजदीक, सुल्तानपुर में नये सामुदायिक केंद्र के नजदीक, भगवानपुर में ग्राम सचिवालय के नजदीक, सेक्टर-5 पंचकूला में परेड ग्राउंड व शाॅलीमार के पास खाली स्थान पर, सेक्टर-16 की मार्केंट के नजदीक उपलब्ध खुले स्थान, सेक्टर-15 इंडस्ट्रियल एरिया फेस-2 के नजदीक उपलब्ध स्थान, सेक्टर-20 में न्यू ग्रेन मार्केंट, सेक्टर-14 में मार्केंट के नजदीक और सेक्टर-19 में मार्केंट के नजदीक उपलब्ध स्थान पर, गांव खड़क मंगौली में ट्रक यूनियन के नजदीक, सेक्टर-4, 5 व 6 में एमडीसी मार्केंट के नजदीक, गांव भैसा टिब्बा में उपलब्ध खुले स्थान पर जनसभायें की जा सकती है व प्रचार सामग्री चस्पा की जा सकती है। 

उन्होंने बताया कि सेक्टर-7 में सामुदायिक केंद्र के नजदीक, सेक्टर-8 में डाकघर के नजदीक तथा सेक्टर-21 में पुलिस चैकी के नजदीक उपलब्ध स्थानों पर जनसभाये की जा सकती है। उन्होंने बताया कि सेक्टर-20 में डाकघर के नजदीक व अनाजमंडी के नजदीक, सेक्टर-25 व 26 में मार्केंट ब्लाॅक टू तथा रामगढ़ में खेडामंदिर चैक के नजदीक जनसभायंे की जा सकती है। 

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उपायुक्त ने बताया कि कोई भी राजनैतिक दल और प्रत्याशी मतदान के दिन और मतदान के एक दिन पूर्व प्रिंट मीडिया में कोई विज्ञापन नहीं दंे सकता

पंचकूला, 10 अप्रैल

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि कोई भी राजनैतिक दल और प्रत्याशी मतदान के दिन और मतदान के एक दिन पूर्व प्रिंट मीडिया में कोई विज्ञापन नहीं दंे सकता। 

उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व में हुए चुनावों में इस तरह के कोई विज्ञापनों से संबंधित मामलों पर नोटिस लेते हुए यह निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि ऐसे विज्ञापनों के माध्यम से मतदाताओं को प्रभावित व भ्रमित करने का प्रयास हो सकता है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी प्रिंट व इलैक्ट्रोनिक मीडिया में दिये जाने वाले विज्ञापनों का प्रकाशन से पूर्व सत्यापन जरूरी है। सत्यापन के लिये जिला स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन और मोनेट्रिंग कमेटी गठित की जा चुकी है। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों व प्रत्याशियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। 

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

चैत्र नवरात्र के दौरान श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन करते हुए उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह

पंचकूला, 9 अप्रैल-

6 से 14 अप्रैल तक चैत्र नवरात्रों में श्री माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला व काली माता मंदिर कालका में मेला आयोजित किया जा रहा है। आज उपायुक्त एवं श्रीमाता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के चेयरमैन डाॅ0 बलकार सिंह ने मंदिर में नतमस्तक होकर महामाई के दर्शन किये और यज्ञशाला में आयोजित हवन यज्ञ में अपने परिजनों के साथ आहुति डाली। 

उपायुक्त ने इस मौके पर कहा कि मेले और त्योहार भारतीय संस्कृति की पहचान हैं। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के लोग सम्मान के साथ इन आयोजनों का हिस्सा बनते है, जो अनेकता में एकता की भारती की अनूठी पहचान को प्रतिबिंबित करता है। उन्होंने इस मेले में हरियाणा के साथ साथ देश के अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिये श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड द्वारा किये गये प्रबंधों की जानकारी भी प्राप्त की और उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं पर संतोष जाहिर किया। 

श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 अरोड़ा ने बताया कि श्रीमाता मनसा देवी मेला पंचकूला व काली माता मंदिर कालका में तीसरे नवरात्र पर 8 अप्रैल को श्रद्धालुओं द्वारा 2044219 रुपये का नकद चढ़ावा चढ़ाया गया है। जिसमें से माता मनसा देवी में 1727006 रुपये तथा श्री काली माता मंदिर में 317213 रुपये का चढ़ावा चढ़ा है। 

उन्होंने बताया कि इस दिन चांदी के 83 नग, सोने के 9 नग भी चढ़ावे के रूप में दान किये गये है जबकि श्रद्धालुओं ने यू0एस0ए0 के 42 डाॅलर भी दान किये है। उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी में चांदी के 52 व सोने के 5 तथा काली माता मंदिर में चांदी के 31 और सोने के 2 नग चढ़ाये गये है। इसके अलावा उन्होंने श्रद्धालुओं के लिये उपलब्ध करवाई जा रही पेयजल, शौचालय, परिवहन, स्वास्थ्य, स्वच्छता व यातायात सुविधाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को आवश्यक जानकारी और हिदायतें देने के लिये सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा प्रसारण केंद्र स्थापित किया गया है। इस केंद्र के माध्यम से अपने परिजनों व सहयोगियों से बिछुड़े हुए श्रद्धालुओं, बच्चों को मिलवाया जाता है और मेला परिसर से किसी श्रद्धालु का गुम हुआ सामान मिलने पर उसकी जानकारी भी प्रसारण केंद्र के माध्यम से दी जाती हैं। 

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

युवा समाज में सबसे प्रभावी संदेशवाहक हैं-उपायुक्त

पंचकूला, 9 अप्रैल-

आईटीआई पंचकूला में रंगोली और मेहंदी के माध्यम से मतदान का संदेश देते हुए विद्यार्थी व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह।

आईटीआई पंचकूला में रंगोली और मेहंदी के माध्यम से दिया गया मतदान का संदेश

आईटीआई पंचकूला में रंगोली और मेहंदी के माध्यम से दिया गया मतदान का संदेश

जिला प्रशासन पंचकूला द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चलाई जा रही मतदाता जागरूकता गतिविधियों के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पंचकूला में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त उतम सिंह, एस0डी0एम0 पंकज सेतिया ने युवाओं को मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने और 12 मई को मतदान करने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने आकर्षक रंगोली व छात्राओं ने सुंदर मेहंदी के माध्यम से मतदान का संदेश दिया। 

उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि युवा वर्ग समाज में सबसे बड़े संदेशवाहक हैं। युवा जितने अधिक जागरूक होंगे, मतदान प्रतिशत उतना ही अधिक बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी युवक व युवतियां 12 अप्रैल तक आॅन लाईन अथवा आॅफ लाईन आवेदन करके मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते है और 12 मई को लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान कर सकते है। उन्होंने कहा कि रंगोली व मेहंदी के माध्यम से जागरूकता संदेश एक सराहनीय प्रयास हैं और इसके लिये उन्होंने आईटीआई प्रिंसीपल व स्टाफ की पहल की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि मतदाता बनना ही काफी नहीं है बल्कि जागरूक मतदाता बनना अधिक जरूरी है। युवा वर्ग किसी लालच और भावना में बहकर मतदान करने की बजाय योग्य प्रतिनिधियों को चुनने के लिये अपने अधिकार का प्रयोग करें। अपने परिजनों व संपर्क में आने वाले अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिये प्रेरित करें।

जिला में छात्राओं ने मतदान के संदेश की मेहंदी के प्रति बढ़ा रूझान

जिला में छात्राओं ने मतदान के संदेश की मेहंदी के प्रति बढ़ा रूझान

विभिन्न शिक्षण संस्थानों में छात्राएं मताधिकार के संदेश पर आधारित मेहंदी लगाकर जागरूकता गतिविधियों में सहयोग कर रही है। सुंदर मेहंदी के साथ साथ इसमें मेरा भारत महान, आओ करें सभी मतदान का संदेश भी प्रभावी तरीके से दर्शाया गया है। आईटीआई में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त ने भी छात्राओं की इस पहल की सराहना की और कहा कि भारतीय संस्कृति में मेहंदी एक कला के रूप में भी जानी जाती है और इस कला का प्रयोग प्रजातंत्र की मजबूती के संदेश के लिये करना एक प्ररेणादायक पहल है।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

जिला प्रशासन ने चुनाव प्रचार सामग्री चस्पा करने व जनसभाओं के लिये किये स्थान निर्धारित

पंचकूला, 8 अप्रैल-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा 01 कालका विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार सामग्री चस्पा करने, फ्लैक्स लगाने और जनसभा करने के लिये स्थान निर्धारित किये है। उन्होंने कहा कि इन स्थानों पर भी चुनाव सामग्री चिपकाई व लगाई जा सकती हैं तथा जनसभाएं भी निर्धारित स्थानों पर ही जा सकती है। उन्होंने कहा कि जनसभा करने के लिये जिला प्रशासन से पूर्व अनुमति लेना भी जरूरी है। 

उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में सामुदायिक केंद्र टिब्बी माजरा, गूगामाड़ी चैपाल बड़ोना कलां, खेड़ी गांव में शिव मंदिर के पास, सामुदायिक केंद्र हरिपुर, खेड़ा मंदिर चैपाल सरकपुर, टाबर गांव में स्कूल के पीछे वाला स्थान, नारायणपुर में मैन चैक धर्मशाला, मौली गांव में गूगामाड़ी के पास, नटवाल में सामुदायिक केंद्र, टोडा में जाट धर्मशाला, जैसपुर में पंचायतघर, कक्राली में राजीव गांधी, सेवा केंद्र के नजदीक उपलब्ध स्थान, भैबलपुर में खेड़ावाली चैंक, गोलपुरा में स्कूल के नजदीक स्थान, बागवाला में गूगामाड़ी के नजदीक, बागवाली में हरिजन चैपाल के नजदीक, ठरवा में सामुदायिक केंद्र, समानवा में मंदिर चैक, हंगौली में गूगामाड़ी चैक, हंगोला में ए0सी0 चैपाल, रायपुररानी में रामकूंडी चैक, त्रिलसेकपुरा चैक तथा बस स्टेंड चैक शाहजहांपुर सामुदायिक केंद्र हरियोली गुरूद्वारा के पास उपलब्ध स्थान, समलेहड़ी में सामुदायिक स्थान, रामपुर ठडयो में गूगामाॅडी चैक, मीरपुर में कुएं के नजदीक, बधौड में बीसी चैपाल, मंडपा खेड़ा चैक, रत्ता टिब्बी में आंगनवाॅड़ी केंद्र के नजदीक, गोविंदपुर में आंगनवाॅड़ी केंद्र के नजदीक, गडीकोटाह में मैन चैक, सुल्तानपुर में ग्राम सचिवालय के नजदीक, रहेना में तालाब के नजदीक, मासूमपुर एसी चैपाल, देबड़ में बीसी चोपाल, गनौली में आंगनवाॅड़ी केंद्र के पास, भूड़ में गूगामाडी चैक, मंडलाय में पीपल के नजदीक, दंदलावड़ में पंचायतघर, फिरोजपुर में कुएं के पास, प्यारो वाला में गोलचैक, भावनी में आंगनवाॅडी केंद्र चैक, मोरनी, भूड़ी, मांधना, बडीसेर, प्लासरा,टीकर में बस स्टेंड के नजदीक, भोजपोंटा में ठाकुरद्वारा के नजदीक, टीकर में पंचायतघर, बालदवाला में जेल चैपाल, दूधगढ़ में चैपाल, बलौटी में एससी चैपाल, दाबसू में पंचायतघर, रंझा में पंचायतघर, नवांनगर में डीसी चैपाल के नजदीक, शाहपुर में एससी चैपाल में नजदीक, खोखरा में एससी चैपाल में जनदीक, मड्ढावाला में सामान्य धर्मशाला में नजदीक, कोना में डीसी धर्मशाला में नजदीक, रामपुर जंगी में डीसी धर्मशाला के नजदीक, खोल मुल्लाह में डीसी धर्मशाला के नजदीक, खोल पतहसिंह में डीसी धर्मशालाा, नानकपुर एससी धर्मशाला, कर्णपुर में धर्मशाला में नजदीक, बलोईखुदा बक्श, बाढ़, नगलडूटल, खेड़ावाली, जौहलूवाल, पपलोहा, नगल भागा, कंडियाला, ओरिया, रामनगर, गरीड़ा, कीरतपुर, बुआना, मीरपुर बक्शीवाला, गणेशपुर भौरिया, जनौली, खोई, डकरोक, जबरोट, मुल्लाह, घडकुआ, चिकन, जल्लाह, फतेहपुर दीवान वाला में धर्मशाला के नजदीक, खौल अलबेला, प्रेमपुरा में डीसी चैपाल के नजदीक, केदारपुर में पंचायतघर के नजदीक, नंदपुर में वृद्धाश्रम के नजदीक, कोटिया में राजीवगांधी सेवा केंद्र के नजदीक, कालका में देवीदास रोड, रेलवे गाउंड, कम्युनिटी सेंटर, जीआरपी पुलिस स्टेशन के नजदीक, पिंजौर में चैणचैक, पालिका बाजार, रामलीला गाउंड हिमशिखा, पुराना कुंआ चैक, खेड़ा मंदिर चैक, देवी लाल पार्क रथपुर काॅलोनी, रामलीला गाउंड एचएमटी, गांव भूड़ में सामुदायिक केंद्र, मुरादाबाद में सामुदायिक केंद्र, कंडाईवाला में ग्राम सचिवालय का मैदान, गणेशपुर में राजीव गांधी सेवा केंद्र व बीसी चैपाल, अमराड़ा में बीसी, एससी चैपाल व गूगामाड़ी के नजदीक जनसभाएं की जा सकती है और प्रचार सामग्री चस्पा की जा सकती है।  उन्होंने कहा कि इन स्थानों को छोड़कर किसी भी सार्वजनिक संपत्ति पर प्रचार सामग्री चस्पा नहीं की जा सकती है। इसके अलावा किसी भी व्यक्ति की निजी संपत्ति पर प्रचार सामग्री चस्पा करने से पहले उसकी अनुमति लेना जरूरी है अन्यथा संबंधित व्यक्ति डिफेंसमैंट आॅफ प्रोपर्टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवा सकता है। 

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान शराब की गैर कानूनी सप्लाई पर सख्ताई से नजर रखी जा रही है

पंचकूला, 4 अप्रैल-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान शराब की गैर कानूनी सप्लाई पर सख्ताई से नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार शराब बनाने वाली डिस्ट्रल्रियों से शराब की आपूर्ति की सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इस कार्य से जुडे़ लोगों को निर्देेश देकर डिस्ट्रल्रियों के प्रवेश व निकासी द्वार पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगवाये गये है। इसके अलावा आबकारी विभाग द्वारा निरंतर शराब की आपूर्ति पर नजर रखी जा रही हैं। प्रशासन द्वारा भी अपने स्तर पर अन्य विभागों के अधिकारियों को इस कार्य की देख रेख के लिये तैनात किया गया है। 

उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा भी शराब आपूर्ति की सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। जिला में पड़ोसी जिलों व राज्यों से किसी प्रकार की शराब की अवैध आपूर्ति को रोकने के लिये भी मुख्य मार्गों पर पुलिस नाके लगाये गये है। इन नाकों पर शराब की चैकिंग के साथ साथ वाहनों की चैकिंग भी की जाती है ताकि चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिये कोई भी व्यक्ति धन या उपहार इत्यादि का इस्तेमाल ना कर सके। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि यदि उन्हें इस तरह की गतिविधियों की कोई सूचना मिले तो वे इसकी जानकारी सी-विजन एप पर अथवा जिला प्रशासन को दे सकते है।