मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

कोरोना से बचाव में आयुष विभाग बन रहा रक्षा कवच

सिरसा, 30 जून।

For Detailed News-

कंटोनमेंट जोन में कर रहा रोग प्रति रोधक औषधियों का वितरण


कोरोना वैश्विक महामारी से पूर विश्व संकट के दौर से गुजर रहा है। संक्रमण के खिलाफ हर कोई अपने स्तर पर लड़ते हुए सहयोग रूपी आहूति डाल रहा है। कोरोना के फैलाव को रोकने व इससे बचाव के लिए विभिन्न विभाग युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में आयुष विभाग भी कंटेनमेंट जोन में रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक औद्याधियों का वितरण करते हुए कोरोना से बचाव में रक्षा कवच की भूमिका निभा रहा है।


50 कंटोनमेंट जोन में 6726 व्यक्तियों को हो चुका आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान के दिशा-निर्देश पर आयुष अधिकारी डॉ. गिरिश के अनुसार विभाग की ओर से 50 कंटोनमेंट जोन में 6726 व्यक्तियों को आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया जा चुका है। कंटनमेंट जोन में औषधि वितरण का कार्य निरंतर जारी है। उन्होंने बताया कि आयुष महानिदेशक आयुष हरियाणा अतुल द्विवेदी के दिशा निर्देश पर विभाग द्वारा कोविड-19 के कारण बनाए जा रहे सभी कान्टेनमैंन्ट जोन में रोग प्रतिरोग क्षमता वर्धक आयुर्वेदिक औषधियां बांटी जा रही है। इसी कड़ी में विभाग जिला में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान के निर्देशन में कोविड-19 संक्रमण प्रभावित क्षेत्र में बनाए जा रहे कंटोनमेंट जोन में औषधियों का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कंटोनमेंट जोन में तैनात कर्मचारियों को भी औषधियों का वितरण किया जा रहा है।


आयुर्वेदिक औषधियों के सेवन से बढती रोग प्रतिरोधक क्षमता : उपायुक्त


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि आयुर्वेद हमारी प्राचीन पद्धति है। कोरोना से बचाव के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता का मजबूत होना जरूरी है। आयुर्वेद औषधियों के सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाई जा सकती है। आयुष विभाग की ओर से औषधियों का वितरण किया जा रहा है, जोकि बहुत ही सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि आमजन आयुष विभाग की सलाह अनुसार आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन करें। उपायुक्त ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतें और प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की अनुपालना करें। मॉस्क व सोशल डिस्टेसिंग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। कोरोना से बचाव संबंध में उपायों व सावधानियों के प्रति बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। बार-बार हाथों को धोते रहें। स्वयं भी सुरक्षित रहें व दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

https://propertyliquid.com/


कोरोना से बचाव के लिए ये अपनाएं औषधिय उपाय :


जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. गिरिश कुमार ने बताया कि औषधियों के सेवन से शरीर में सक्रमण जनित रोगो से लडऩे की शक्ति बढ़ सकती है, जिन से रोगो से बचने की सम्भवना बढ़ती है। उन्होंने बताया कि लोग कोष्ण जल का सेवन करें। एक कप पानी में 5एम.एल. अदरक का रस मिला कर गरारे करें। एक कप दूध में 1/2 चम्मच हल्दी मिला कर दिन में 1-2 बार सेवन करें। घर में उपलब्ध किसी भी तेल की 2-2 बूंद नांक में डालें। धनिया, जीरा, सौफ लहसुन इत्यादि का सेवन करें।

Watch This Video Till End….

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

गांव रोहिड़ांवाली व डबवाली के वार्ड नम्बर 3 में मिले कोरोना पॉजिटिव, प्रभावित क्षेत्र को बनाया कंटेनमेंट जोन

सिरसा, 30 जून।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि खंड ओढां के गांव रोहिड़ांवाली व डबवाली के वार्ड न बर 3 में कोरोना पॉजिटीव केस मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट व बफर जोन बनाया गया हैं। एसडीएम कालांवाली व एसडीएम डबवाली संबंधित क्षेत्रों में कंटनमेंट व बफर जोन के ऑल ऑवर इंचार्ज रहेंगे, जो कोविड-19 के फैलाव को रोकने आदि के सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे।

For Detailed News-


गांव रोहिड़ांवाली के ग्राम सचिवालय में कंट्रोल रुम स्थापित (सरपंच 94660-58200, ग्राम सचिव 98126-06333):


उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर गांव रोहिड़ांवाली में राम प्रताप के घर से राय सिंह के घर तक (एक तरफ) व राजकीय मिडल स्कूल की दीवार तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व आसपास के क्षेत्र / वार्ड नंबर 4 को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी जसबीर सिंह (94161-56188) व पीटीजी सतनाम सिंह (96715-57968) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए ग्राम सचिवालय (सरपंच 94660-58200, ग्राम सचिव 98126-06333) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज हैडमास्टर कांती लाल (94164-14117) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. अमित व डब्ल्यूसीडीपीओ ओढां भी सहयोग करेंगी।

https://propertyliquid.com/


डबवाली के वार्ड नंबर 3 के आर्य विद्या मंदिर सीनियर सैकेंडरी स्कूल में कंट्रोल रुम स्थापित (01668-222729):


उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर डबवाली के वार्ड नम्बर 3 में काला मित्तल के घर से एसके दूआ के घर तक (एक तरफ) व तरसेम के घर से भूषण मित्तल के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व वार्ड नंबर 4 में शिव चौक के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीजीटी चरणजीत सिंह (72774-00707) व टीटीजी सुभाष कुमार (94161-24620) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए आर्य विद्या मंदिर सीनियर सैकेंडरी स्कूल (01668-222729) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज टीजीटी सुशील कुमार (86850-15770) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. गगनदीप सरां व डब्ल्यूसीडीपीओ डबवाली भी सहयोग करेंगी।


कंटेनमेंट जोन व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आशा वर्कर व एएनएम की टीमें तैयार की गई हैं, जोकि कंटेनमेंट जोन में आने वाले हर घर को सैनेटाइज करने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की डोर टू डोर स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग करेंगी। इस कार्य की निगरानी के लिए लेडी हैल्थ विजिटर की ड्यूटी रहेगी। ये टीमें सिविल सर्जन के दिशा-निर्देशों अनुसार कार्य करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग आदि सभी आवश्यक उपकरण प्रदान किए जाएं।


उन्होंने गांव रोहिड़ांवाली के लिए बीडीपीओ ओढां व डबवाली के वार्ड न बर 3 के लिए कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिए हैं कि वे कंटेनमेंट जोन और बफर जोन के पूरे क्षेत्रों को पूरी तरह से सैनेटाइज करवाना सुनिश्चित करें। कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण अर्थात चेहरे के मुखौटे, दस्ताने, टोपी, सैनिटाइजर, जूते उपलब्ध करवाने के साथ सोशल डिस्टेंस की अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन के निवासियों के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए पर्याप्त सं या में नाकों आदि की स्थापना करेगा।


उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह सील कर दिया गया है तथा पुलिस बल द्वारा नाके लगा कर आमजन के आने वाले पर पूर्णत: पाबंदी लगाई गई है। इसके अलावा आपातकालीन सेवाओं को छोड़ कर उक्त क्षेत्र में दी गई सभी प्रकार की छूट को तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है तथा आवागमन पर भी रोक लगाई गई है। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस के बचाव के सभी आवश्यक व्यक्तिगत उपकरण व दवाइर्यों व ए बुलेंस सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित हो।


उन्होंने बताया कि कंटनमेंट जोन में खाद्य पदार्थों राशन, दूध, ग्रोसरी, दवाइयां व सब्जियों की आपूर्ति संबंधित क्षेत्र के एएफएसओ द्वारा तैयार की जाएगी। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को घर द्वार पर ही सब्जियों, राशन/किरयाणा की वस्तुओं, दूध आदि पहुंचे। उन्होंने निर्देश कि डिलिवरी के समय ध्यान रखा जाए कि डिलिवरी ब्वाय पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण पहनें हो और वह किसी भी घर के अंदर नहीं जाएगा और न ही किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आएगा।


उन्होंने कंटेनमेंट जोन में पशुओं के लिए हरे / सूखे चारे व पशुओं के लिए दवाइयों की व्यवस्था के लिए उप निदेशक पशुपालन विभाग, बिजली की आपूर्ति सुचारू के लिए बिजली विभाग तथा स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति एसई पब्लिक हेल्थ द्वारा नियमित रूप से सुनिश्चित करने तथा सिविल सर्जन को कंटेनेमेंट जोन में एंबुलेंस व पेरा मैडिकल स्टाफ की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि साथ ही कंटेनमेंट जोन निवासियों का शत प्रतिशत आरोग्य सेतू एप पर अपलोड करवाया जाएगा। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन कुशलतापूर्वक व जि मेवारी के साथ करें। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी कोताही बरतता पाया जाता है, उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Watch This Video Till End….

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

किसान सहायक कृषि अभियंता कार्यालय से ले सकते हैं मक्का बिजाई मशीन

सिरसा, 30 जून।

For Detailed News-


सहायक कृषि अभियंता डी.एस. यादव ने बताया कि सहायक कृषि अभियंता सिरसा के कार्यालय में मक्का बिजाई के लिए मुख्यालय द्वारा मशीन उपलब्ध करवाई गई है। जिला का कोई भी किसान मक्का बिजाई के लिए कार्यालय से मशीन प्राप्त कर सकता है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पानी बचत के लिए मेरा पानी-मेरी विरासत नामक महत्वाकांक्षी योजना चलाई हुई है। योजना का उद्ेश्य धान की बजाए कम पानी लागत वाली फसल बुआई के लिए किसानों को प्रेरित करना है। इसी कड़ी में मक्का बिजाई मशीन किसानों को उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिस किसान को इस मशीन की मक्का बिजाई हेतु जरूरत है, वह किसान सहायक कृषि अभियंताए सिरसा के कार्यालय में संपर्क कर सकता है।

Watch This Video Till End….

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

6वें पंचायत आम चुनाव के लिए खंड सिरसा के लिए सरपंच पद आरक्षित

सिरसा, 30 जून।

or Detailed News-

महिलाओं के लिए 15, अनुसूचित जाति महिलाओं के लिए 4, अनुसूचित जाति के लिए 8 तथा 31 पंचायतें सामान्य आरक्षित


एसडीएम जयवीर यादव की अध्यक्षता में सोमवार को 6वें पंचायत आम चुनाव 2021 के लिए खंड सिरसा की ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच पदों को लोट द्वारा आरक्षित किया गया। विभिन्न पंचायतों के सरपंच पद को आरक्षित गांव के विभिन्न सदस्यों की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com/


एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि खंड सिरसा में सरपंच पद के लिए 15 पंचायतों को महिलाओं, 4 को अनुसूचित जाति महिलाओं, 8 ग्राम पंचायतों को अनुसूचित जाति तथा 31 ग्राम पंचायतों को सामान्य आरक्षित किया गया है। उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए माधोसिघाना, नरेल खेड़ा, ढाणी रामपुरा, अल्लीपुर टिटू खेड़ा, भावदीन, बरूवाली, ढाणी खुहवाली, रंगडी खेड़ा, हांडी खेड़ा, खैरेकां, पनिहारी, थेहड़ी बाबा सावन सिंह, कवरपुरा, मोरीवालाव व भरोखां शामिल हैं। इसी प्रकार अनुसूचित महिलाओं के लिए ढाणी चन्नू शहीद, केलनियां, शहीदावाली व डिंग रोड़ को आरक्षित किया गया है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के लिए फूलकां, शाहसतनामपुर, मौजुखेड़ा, चामल, झोरडऩाली, ढाणी ख्योवाली, कोटली तथा कसुम्बी ग्राम पंचायत को सरपंच पद के लिए आरक्षित किया गया है।


उन्होंने बताया कि सामान्य पंचायतों में सुचान, सिकंदरपुर, चतरगढ पटटी, भंबूर, फरवाई खुर्द, बनसुधार, फतेहपुर वेदवाला, नटार, मोहम्मदपुर सल्लापुर, रसूलपुर, झौपड़ा, शाहपुर बेगु, सफंर सरिस्ता, मुसाबिवाला, दडबी, फरवाई कला, मीरपुर कालोनी, अहमदपुर, मंगाला, पतली डाबर, खाजा खेड़ा, अल्लापुर उर्फ नानकपुर, नेजडेला कलां, ढाणी भरोखां, बसवाली-1, ढाणी 400, धिंगतानियां, शमशाबाद पट्टी, कंगनपुर, मीरपुर व बाजेकां शामिल है।

Watch This Video Till End….

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

पंचकूला द्वारा पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया।

For Detailed News-

रविवार दिनांक 28.06.2020 को अष्टमी गुप्त नवरात्र पर गौशाला पंचकूला में गायत्री परिवार पंचकूला द्वारा पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया कोरोना महामारी के समाधान हेतु मानव मात्र के कल्याण हेतु विशेष आहुतियां प्रदान की गई।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

केंद्र सरकार ने कोरोना अनलॉक-2 के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी है।

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने कोरोना अनलॉक-2 के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी है।

For Detailed News-

सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन्स में स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान, अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें, मेट्रो रेल, सिनेमा, जिम, पूल, धार्मिक समारोहों पर लगा रोक 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। गाइडलाइन के अनुसार देशभर में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। आवश्यक सेवाओं को छूट मिलेगी। सरकार ने अनलॉक-2 में कंटेनमेंट जोन में केवल आवश्यक कामों की इजाजत दी है। जबकि कंटेनमेंट जोन में सरकार ने लॉकडाउन लागू रखने का फैसला किया है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला टाउन प्लानर विभाग की ओर से जिला की शहरी क्षेत्र की अवैध कालोनियों में किसी प्रकार के अवैध निर्माण कार्य पर पूर्ण रूप से प्रतिबंद्व लगाया गया है।

For Detailed News-

पंचकूला 29 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला टाउन प्लानर विभाग की ओर से जिला की शहरी क्षेत्र की अवैध कालोनियों में किसी प्रकार के अवैध निर्माण कार्य पर पूर्ण रूप से प्रतिबंद्व लगाया गया है।


उपायुक्त ने बताया कि शहरी क्षेत्र की पिंजौर-कालका, गांव रायपुर, चिकन, वासुदेवपुरा आदि इसके साथ लगते क्षेत्र में निर्माण कार्य पर प्रतिबंद्व लगाया गया है। इसलिए जिला के सभी नागरिकों से अनुरोध किया जाता है कि वे इन प्रतिबंधित क्षेत्रों में कोई भी अवैध निर्माण कार्य न करें जिसके कारण उनके धन की बर्बादी हो।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जनता के कल्याणार्थ क्रियान्वित वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, दिव्यांग पैंशन व विधवा एवं निराश्रित महिलाओं को दी जाने वाली वितिय सहायता योजनाओं के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया है।

पंचकूला 29 जून- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जनता के कल्याणार्थ क्रियान्वित वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, दिव्यांग पैंशन व विधवा एवं निराश्रित महिलाओं को दी जाने वाली वितिय सहायता योजनाओं के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया है।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्र व्यक्ति परिवार पहचान पत्र के साथ ही आवेदन कर सकते है। इसलिए ऐसे जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्तियों से अनुरोध है कि वे अपने नजदीकी सी एस सी केन्द्र या अटल सेवा केन्द्र में जाकर अपने परिवार पहचान पत्र अवश्य बनवा लें ताकि वे वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, दिव्यांग पैंशन व विधवा, निराश्रित महिलांओं को दी जाने वाली वितिय सहायता सहित इन योजनाओं के लिए आवेदन कर सकें।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि विभाग की इन सभी पैंशन योजनाओं के लिए पहले हरियाणा राज्य का 15 वर्षो से स्थाई निवासी होने का प्रमाण पत्र अनिवार्य था, लेकिन अब सरकार ने इसे घटाकर 5 वर्ष कर दिया है। इससे भी अधिकांश लाभपात्रों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि रिहायश प्रमाण पत्र के सबूत के लिए आवेदनकर्ता मतदाता पहचान पत्र, मतदाता सूची, राशन कार्ड में से कोई एक स्वयं सत्यापित दस्तावेज प्रस्तुत कर सकता है। इसके अलावा जन्म व आयु प्रमाण, स्कूल प्रमाण पत्र में से भी कोई एक स्वंय सत्यापित दस्तावेज प्रस्तुत करेगा तो उसकी पैंशन संबधी सभी औपचारिकताएं पूरी करके पैंशन योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताआंे की शिकायतें दर्ज करने और पुरानी शिकायतों की सुनवाई के लिए उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य जुलाई माह में विभिन्न स्थानांे का दौरा करेंगे।

पंचकूला, 29 जून- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताआंे की शिकायतें दर्ज करने और पुरानी शिकायतों की सुनवाई के लिए उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य जुलाई माह में विभिन्न स्थानांे का दौरा करेंगे।

For Detailed News-


यह जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि मंच के सदस्य, 02 जुलाई को कुरुक्षेत्र, 03 जुलाई को पानीपत, 08 जुलाई को यमुनानगर, 10 जुलाई को करनाल, 13 जुलाई को रोहतक, 15 जुलाई को सोनीपत, 17 जुलाई को झज्जर, 22 जुलाई को कैथल, 24 जुलाई को अंबाला और 29 जुुलाई को पंचकूला सी.जी.आर.एफ. दफतर के अधीक्षण अभियंाताओं के कार्यालय में शिकायतों की सुनवाई करेंगे और नई शिकायतें भी दर्ज करेंगे। इससे उपभोक्ताओं को अपने केस की सुनवाई की सुविधा निकटतम स्थान पर उपलब्ध होगी।

https://propertyliquid.com/


इसके अलावा मंच के सदस्य उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने, बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।

Watch This Video Till End….

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर एमडीसी सैक्टर 6 रेल विहार व सैक्टर 17 में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

पंचकूला 29 जून – उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर एमडीसी सैक्टर 6 रेल विहार सैक्टर 17 में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके साथ लगता बफर जोन में रहेगा।

For Detailed News-


उपायुक्त के आदेशानुसार इस कंटेनमेंट जोन के शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा ओवर आल इंचार्ज व एसडीई एम पी शर्मा उनकी सहायता करेंगे। इसी प्रकार टागरा गांव में कलीराम के मकान में एक अन्य पोजिटीव मामला आने पर कंटेनमेंट करते हुए एसडीएम कालका राकेश संधु को ओवल आल इंचार्ज व तहसीलदार वीरेन्द्र गिल उनकी मदद के लिए लगाए गए है।
इनमें सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।

https://propertyliquid.com/


जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त इस कंटेनमेंट क्षेत्र को सेनीटाईज करवाने के ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवम् नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


उपायुक्त ने एक अन्य आदेश में पंचकूला के सैक्टर 20 व कैलाश हाईट कालका क्षेत्र को कंटेनमेंट से मुक्त कर दिया है।

Watch This Video Till End….