News7World- आज फिर से बचपन फिर याद आ गया।
होली के साथ आज फिर से बचपन फिर याद आ गया।
ये फोटो लगभग 20 साल पुराना है जिसे देखकर आज फिर से बचपन की याद आ गई।
जिसे देखकर बचपन जीने की लालसा होती है हर कोई अपने बचपन को याद करता है।
आज इस फोटो को News7World के माध्यम से देश ओर विदेश मे देखा जा रहा है।
आज इस फोटो को देखकर हमेशा युवा रहने की प्रेरणा मिलती है।
आज इस फोटो को देखकर ऐसा लगता है हमेशा बचपन साथ रहे ।
ओर सभी दोस्त आपस मे मिलकर ये प्रेम सारी जिंदगी निभाएं।
आशा करते है कि होली के रगं बचपन की इस दोस्ती यू ही रखे।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!