पंचकूला, 17 नवंबर- जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिये 10 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। प्रवेश हेतू परीक्षा 8 फरवरी 2020 को आयोजित की जायेगी। जवाहर नवोदय विद्यालय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन स्वायŸा संस्था विद्यालय शिक्षा एवं साक्षरता विभाग भारत सरकार द्वारा संचालीत है।

विद्यालय की प्रिंसीपल रेनू शर्मा ने बताया कि आॅन लाईन आवेदन की प्रक्रिया 25 अक्तूबर से आरंभ हो चुकी है और 10 दिसंबर तक आॅन लाईन आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी आॅफ लाईन आवदेन स्वीकार नहीं किया जायेगा। परीक्षा के लिये आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट ूूूण्दंअवकंलंण्हवअण्पद या ूूूण्दअेंकउपेेपवदबसंेेदपदमण्पद पर निशुल्क किया जा सकता है। इस परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी विद्यालय की वेबसाईट- ूूूण्रदअचंदबीानसंण्पद पर उपलब्ध है, विस्तृत जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय, मौली जिला पंचकूला में दुरभाष संख्या 01734 – 258450 पर संपर्क कर सकते हैं।
Watch This Video Till End….
