Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने शहरी स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर-16 में निर्मित वन स्टाॅप सेंटर पंचकूला का किया निरीक्षण

– वन स्टाॅप सेंटर का मुख्य उद्देश्य पीड़ित महिला एवं किशोरी को उनकी समस्याओं का समाधान एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाना हैं

For Detailed News-

पंचकूला, 21 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज शहरी स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर-16 में निर्मित वन स्टाॅप सेंटर पंचकूला का निरीक्षण किया।


इस अवसर पर श्री महावीर कौशिक के साथ सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता वीरेंद्र सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सविता नेहरा, शहरी स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर-16 की एसएमओ डाॅ. ललिता, पंचायती राज पंचकूला के एसडीओ रमेश वर्मा और महिला विकास विभाग पंचकूला की ओर से सुश्री पायल भी उपस्थित थे।


महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा महिलाओं की समस्याओं को देखते हुये वन स्टाॅप सेंटर (सखी) की शुरूआत 31 अगस्त 2015 को की गई थी। वन स्टाॅप सेंटर का मुख्य उद्देश्य पीड़ित महिला एवं किशोरी को उनकी समस्याओं का समाधान एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाना हैं। इस सेंटर में हिंसा से प्रभावित महिलाओं को उनके परिवार से मिलाकर समझौता करवाने इत्यादि विषयों से लेकर सहायता प्रदान की जाती है।  

https://propertyliquid.com


वन स्टाॅप सेंटर में किसी भी प्रकार की हिंसा जैसे घरेलू हिंसा, बलात्कार, अपहरण/गुमशुदा, दहेज, बाल विवाह, यौन शोषण से पीड़ित, बाल यौन शोषण, एसिड एटेक, महिला तस्करी आदि से पीड़ित महिला को सहायता प्रदान की जाती है। इस सेंटर में केंद्र संचालिका, कानूनी सलाहकार, परामर्शदाता, कंप्यूटर आॅपरेटर, पुलिस फैसिलिटेशन अधिकारी तथा एएनएम द्वारा पीड़ित महिला की सहायता के लिये हर संभव प्रयास किये जाते है।