उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

CBSE वर्चुअल मीट के दौरान PM नरेंद्र मोदी पंचकूला के छात्र हितेश्वर शर्मा से हुए रूबरू।

पंचकूला:

For Detailed News-

पंचकूला के भवन विद्यालय के 12वीं कक्षा के छात्र हितेश शर्मा व उनके अभिभावकों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की बातचीत।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करने वाले देश के 17 छात्रों में से एक हैं पंचकूला के हितेश्वर शर्मा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हितेश्वर शर्मा से CBSE द्वारा 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा रद्द करने पर उनके विचार सुने।

दसवीं कक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हितेश्वर शर्मा ने कहा कि उन्हें शुरुआत में इस बात का जरूर बुरा लगा था क्योंकि उन्हें इस बार 12वीं कक्षा में देश में अव्वल आने की उम्मीद थी।

लेकिन हितेश्वर शर्मा इस बात से भी संतुष्ट नजर आए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोनाकाल में छात्रों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी गई है जो सर्वोपरि है।

बातचीत के दौरान पंचकूला के छात्र हितेश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष उन्हीं के द्वारा कहे गए शब्दों का दोहराया और कहा कि “जीवन की परीक्षा का मूल्य अंकों से ज्यादा होता है और हमें उस पर ध्यान देना चाहिए, ज्ञान कभी नष्ट नहीं होता,वह कहीं न कहीं काम जरूर आता है।”

काबिलेजिक्र है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक से शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित सीबीएसई छात्रों के साथ बैठक सत्र में शामिल हुए।

उन्होंने बैठक के दौरान छात्रों के अभिभावकों के साथ भी बातचीत की।

वर्चुअल मीट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों से विश्व पर्यावरण दिवस, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस व स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगांठ और इसमें युवाओं की भूमिका पर भी चर्चा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हितेश्वर शर्मा से पूछा कि वह पंचकूला में कहां रहते हैं??

हितेश्वर शर्मा ने PM के सवाल का जवाब दिया कि मैं पंचकूला के सेक्टर 10 में रहता हूँ।

जिस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं भी पंचकूला के सेक्टर 7 में रहता था, कई वर्षों तक पंचकूला में रहा हूँ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हितेश शर्मा के माता पिता से भी बातचीत की।

https://propertyliquid.com