*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

Swachhata Ki Pathshala 2.0 at Government Model Senior Secondary School, Dhanas*

*Wednesdays for Water & Waste Management*

For Detailed

*Chandigarh, November 29:* As part of the ongoing initiative of Wednesdays for Water & Waste Management in local schools and colleges, an advocacy and environmental awareness programme was organized at Government Model Senior Secondary School, Dhanas jointly by the Municipal Corporation, Chandigarh, Eco Club of GMSSS, Dhanas and Yuvsatta, a NGO.

The Eco Club students at the school presented on the occasion a colourful programme with a skit, a giddha, speeches and group song on themes of water and waste management. Poetry, Essay and elocution contest on the theme of waste and waste management was also conducted and fifteen winners of the same were honoured by prominent dignitaries with autobiographies of Mahatma Gandhi.

Addressing the gathering MCC representatives, shared that separating, reducing, reusing, recycling and composting are good options for managing school waste. Educate staff and students about using other ways of disposing of waste, such as recycling, reusing and composting. Also, they added that as part of the ongoing #cleantoiletscampaign, the MC team has taken the opportunity to sensitize students about the importance of following basic etiquette while using public toilets. Let’s unite in the mission to maintain clean and hygienic public conveniences for all!

On the occasion Mr. Pramod Sharma and Mrs Seema Rani the School Principal felicitated special class wise ‘Water and Waste Warriors’ appointed today to promote this message of environmental conservation among their peers in the school.

Mr. Pramod Sharma added that our world water supply is finite and limited. He motivated students to stop water wastage at every step and told the school staff that kids learn by doing, and nothing helps make them aware of water-wise practices better than asking them to tag along while you look for toilet, faucet and showerhead leaks. Another good option is to perform a school water audit and later home water audit with them. And show your kids you mean business when it comes to good water management. 

In her vote of thanks Seema Rani, Principal shared that they always look for opportunities to train their students for the present day and future challenges. And water and waste both are becoming global challenges today, which we all can overcome by adopting the Gandhan mantra of this Wednesdays for Water & Waste Management i.e. ‘Why Use More Than You Need’.

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

Mayor & Commissioner review preparedness of Fire & Rescue Services during Diwali celebrations

For Detailed

*Chandigarh, November 2:-* In order to ensure minimum response time as well and prompt response of Fire & Rescue Vehicles during any kind of fire incident, the city Mayor Sh. Anup Gupta and Ms. Anindita Mitra, IAS, Municipal Commissioner reviewed the preparedness of Fire & Rescue Services during Diwali Celebrations.

The meeting was held at Fire Station, Sector 17, Chandigarh today, which was attended by Sh. Gurinder Singh Sodhi, Joint Commissioner-cum-Chief Fire Officer, all the Station Fire Officers, Sub Fire Officers, Leading Firemen and Firemen. During the meeting the Commissioner directed them to take necessary measures to ensure that fire-fighting vehicles and personnel reach the emergency spot within the shortest time and risk of loss and damage to life and property is minimized.

It was also directed that a WhatsApp group  be created for close coordination between officers and duty officials and update photographs and videos of duty during the period of deployment. First-aid kits of all fire stations as well as vehicles be checked to ensure that the mandatory medicinal articles are available and all water reservoirs and tenders be kept full round the clock.

As a large number of vehicles ply on the roads of city on Diwali  and a huge number of people visit market places and  candles/earthen lamps are lit and crackers burnt during celebrations, incidents of break out of fire is expected to be high, hence necessary measures/actions need to be taken including mobilization plan ensuring the maximum deployment of workforce, vehicle, equipments and machinery available with the department at various sites designated by the authorities, Vulnerable Points, Venue of Heavy Footfall, Patrolling Parties etc.

The Mayor directed that all the Station Fire Officers should ensure regular inspection of Busy Markets, Cracker Sites and Vulnerable Areas falling under their respective area jurisdiction to assure the proper implementation of fire-fighting and life safety measures to avoid any mishap in public interest.

The Commissioner further directed that in order to ensure sufficient availability of major fire extinguishing media i.e. Water, the various Water Boosters/Tanks/Refilling Points located across the City be checked from all aspects for their proper working/functioning so that the same may be optimally utilized in case of an emergency. The Chief Engineer, MCC was directed to order the officers concerned to inspect/check the Water Boosters/Tanks/Refilling Points located at various Fire Stations and other locations around the city as well as to take proactive measures to fix the faults (if any ascertained during the inspection) on top most priority.

She directed all the Station Fire Officers to keep the fire-fighting and rescue vehicles roadworthy and equipped with adequate appliances/resources to deal with any contingency around the City. The Station Fire Officers were further directed to get the faults in fire vehicles, if any, fixed through the Transport Branch, MCC on priority. The Station Fire Officers were also directed to put the staff under their respective control on high alert during festive season.

The Commissioner said that  in order to mitigate the loss and damage to life and property as well as to ensure the availability of maximum workforce, as per past practice of this department, all kind of leave/weekly rest of the fire officers/officials will be restricted for 04 consecutive days w.e.f 10.11.2023 to 13.11.2023 so that maximum workforce should be readily available to meet with any contingency around the city.

She further directed that in order to ensure free flow of traffic and pedestrian movement, a vigil action will be taken against unauthorized vendors who use to occupy the roads and parking of busy markets of the city. She directed that any sort of encroachment by the shop­keepers in the markets/roads/parking be removed immediately to avoid traffic congestion as well as to ensure free flow movement of Emergency Services/other vehicles/pedestrians etc.

In order to ensure that the fire-fighting as well as other emergency services vehicles e.g. Ambulance and Police etc. should reach the incident spot within shortest possible response time, the Commissioner directed the Chief Fire Officer to write to SSP (Traffic & Security), Chandigarh to earmark a dedicated road/lane for obstruction free movement of emergency response vehicles at following venues:-

1.     Patel Market, Sector-15, Chd.

2.     Plaza, Sector 17, Chd.

3.     Sadar/Palika Bazaar, Sector-19, Chd.

4.     Shastri Market, Scctor-22, Chd,

5.     Grain Market, Soctor-26, Chd.

6.     Elante Mall, Industrial Area Phase-I, Chd.

7.     Main Bazaar Manimajra, Chd.

8.     Densely populated, vulnerable and congested area of the city or any other market/places of heavy footfall located in the city.

The Mayor and Commissioner also extended Diwali wishes to all the firemen and distributed sweets to them.

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

जिला खजाना कार्यालय व अधीनस्थ उप-खजानों से पैंशन प्राप्त करने वाले पैंशनभोगी अपने जीवित होने का प्रमाण करवा सकते हैं दर्ज

For Detailed

पंचकूला, 1 नवंबर : जिला खजाना कार्यालय अधीनस्थ उप-खजानों से पैंशन प्राप्त करने वाले सभी पैंशनभोगी 2 नवम्बर से अपना जीवन प्रमाण-पत्र संबंधित खजाना कार्यालय के साथ-साथ अन्य माध्यम से भी अपने जीवित होने का प्रमाण दर्ज करवा सकते हैं।

यह सुविधा सभी डाकघरों द्वारा घर पर भी उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसके लिए निर्धारित शुल्क का प्रावधान रखा गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खजाना अधिकारी श्रीमती रेनू सिवाच ने बताया कि यह आॅन लाईन जीवन प्रमाण-पत्र सुविधा सभी काॅमन सर्विस सेन्टरों व अटल सेवा केन्द्रों पर भी उपलब्ध है। आॅन लाईन प्रमाण-पत्र स्मार्ट फोन के माध्यम से भी जमा करवाया जा सकता है। इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कोई फीस का प्रावधान नहीं है यह प्रक्रिया बिलकुल निःशुल्क है।

उन्होने बताया कि परिवार का कोई भी सदस्य अपने स्मार्ट फोन के माध्यम से उक्त कार्य को स्वयं कर सकता है। इसके लिए जीवन प्रमाण पत्र फेस एप तथा दूसरा आधार फेस आईडी दोनों साफटवेयर प्ले स्टारे से अपने स्मार्ट फोन पर इंस्टाल करने होंगे। इसके बाद किसी भी पैंशनर का जीवन प्रमाण-पत्र आॅन लाईन माध्यम से प्रस्तुत किया जा सकता है। खजाना कार्यालय में शुरूआती दिनों में ज्यादा भीड़ ना हो इसके लिए ज्यादा उम्रदराज सम्मानित बुजुर्ग 15 नवंबर के बाद ही अपने जीवन प्रमाण-पत्र के लिए सम्भवतय आने का विचार करें, ताकि शुरूआती दिनों में ज्यादा परेशानी से बचा जा सके।

उन्होने बताया कि पैंशनर अपने साथ आधार कार्ड (ओरिजनल), पेन कार्ड व पी0पी0ओ0 की फोटो प्रति तथा मोबाईल फोन ओ0टी0पी0 के लिए अपने साथ अवश्य लेकर आएं।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

राजकीय महाविद्यालय कालका के प्रांगण में विश्व ओजोन दिवस का हुआ आयोजन

पंचकुला, 19 सितंबर

For Detailed


राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के मार्गदर्शन में विश्व ओजोन दिवस मनाया गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।


प्राचार्या कामना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस दिन का मुख्य उद्देश्य पृथ्वी की ओजोन स्तर की सुरक्षा को जागरूकता दिलाना है। ओजोन परत धरती की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है क्योंकि यह विषयांकुशक गैस होती है जो हानिकारक अल्ट्रावायलेट  को रोकती हैं। ओजोन स्तर की सुरक्षा बनाए रखना हमारे और आने वाली पीढियों के लिए महत्वपूर्ण है ताकि हम और हमारी पृथ्वी स्वस्थ रह सके। विश्व ओजोन दिवस 2023  की थीम है मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल ओजोन परत को ठीक करना और जलवायु परिवर्तन को कम करना। प्रस्तुत कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका परिणाम इस प्रकार है प्रथम स्थान पर बीकॉम प्रथम वर्ष के पवन और बीकॉम द्वितीय वर्ष के कार्तिक रहे। द्वितीय स्थान पर बीकॉम प्रथम वर्ष की नेहा और बीकॉम ऑनर्स की सृष्टि शर्मा और बीकॉम प्रथम वर्ष के विकास रहे। तृतीय स्थान पर बीकॉम ऑनर्स की निष्ठा शर्मा, बीकॉम द्वितीय वर्ष की दृष्टि, बीकॉम ऑनर्स की प्रिया तथा बीकॉम ऑनर्स की कुमारी साक्षी रही। प्रस्तुत कार्यक्रम इको क्लब की प्रभारी डॉक्टर बिंदु रानी और क्लब के सदस्य डॉ सुमन और डॉक्टर चेतना के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

 बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों के नुकसान की भरपाई करते हुए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से मुआवजा देगी सरकार

– पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला , 16  अगस्त। हरियाणा सरकार द्वारा बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों के नुकसान की भरपाई को लेकर ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल बनाया गया है। बाढ़ से प्रभावित कोई भी नागरिक  https://ekshatipurtiharyana.gov.in पर अपनी संपत्ति के नुक़सान की जानकारी दर्ज करा सकता है। इस पोर्टल के माध्यम से मुआवजे की राशि सीधे तौर पर लाभार्थी के खाते में डाली जाएगी। पात्र व्यक्ति 18 अगस्त तक इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

इस बारे मे  जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित किसी भी व्यक्ति के नुकसान  की भरपाई के लिए इस पोर्टल की शुरूआत की गई है। इस पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के आकलन तथा सत्यापन के उपरांत राज्य सरकार द्वारा संपत्ति के नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला में बाढ़ के दौरान हुई व्यक्तिगत संपत्ति के नुकसान की भरपाई के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस पोर्टल का उद्देश्य बाढ़ में प्रभावित लोगों को हुए नुकसान का समयबद्ध तरीके से सत्यापन और मुआवजे के वितरण की प्रणाली में पारदर्शिता लाना है। 

-ये है ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर आवेदन की प्रकिया

उन्होंने बताया कि ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर बाढ़ के दौरान हुई संपत्ति के नुकसान की जानकारी देने के लिए सबसे पहले https://ekshatipurtiharyana.gov.in  (ई-क्षतिपूर्ति हरियाणा डाट जीओवी डाट इन) पर क्लिक करना होगा।  पोर्टल ओपन होने के बाद सबसे पहले नागरिकों को अपना परिवार पहचान पत्र का नंबर डालना होगा। पीपीपी डालने के बाद दिए गए आप्शन पर क्लिक करके अपनी संपत्ति के नुकसान की जानकारी भरनी होगी। इसके साथ ही संपत्ति के नुकसान की फोटो भी अपलोड करनी है। उन्होंने बताया कि नागरिक अपनी संपत्ति के नुकसान की जानकारी कॉमन सर्विस सेंटर अथवा सरल केंद्र पर जाकर भी अपलोड करवा सकते हैं।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

उपायुक्त ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय निगरानी समिति की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-गैर ऋणी किसान काॅमन सर्विस सैन्टर के माध्यम से 31 जुलाई तक अपनी फसलों का करवा सकते हैं बीमा
-डाॅ. सोनी ने फसल बीमा योजना की गाईडलाईन अनुसार अधिक से अधिक किसानों को लाभ देने के लिए बैनर लगाकर जागरूक करने के दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 27 जुलाई –   उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने आज जिला सचिवालय के सभागार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय निगरानी समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।


इस अवसर पर कृषि एंव किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डा. सुरेन्द्र सिंह यादव तथा जिला राजस्व अधिकारी श्री कुलदीप सिंह भी उपस्थित थे।
बैठक में उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि खरीफ 2022 में धान की फसल में आई बीमारी के कारण औसत पैदावार में जो कमी आई उस आधार पर इस स्कीम के तहत 1177 किसानों को 219.68 लाख रुपये तथा स्थानीय आपदाओं के अन्तर्गत 1 किसान को 27 हजार रुपये का मुआवजा भुगतान किया गया है। इसी प्रकार रबी 2022-23 में कुल 2841 किसान बीमित रहे व 62 किसानों का स्थानीय आपदाओं के अन्तर्गत आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें 57 किसानों का भुगतान बीमा कम्पनी द्वारा किया जाना है।


  डाॅ. प्रियंका सोनी ने 1 किसान, जिसका ब्यौरा आई0सी0आई0 बैंक, बरवाला द्वारा गलत दर्ज किया गया है, इस लम्बित क्लेम को 15 दिन के अन्दर-अन्दर भुगतान करने के निर्देश दिये।


  उन्होने एग्रीकल्चर इन्सोरेंस कम्पनी के प्रतिनिधि को आदेश दिए कि फसल बीमा योजना की गाईडलाईन अनुसार अधिक से अधिक किसानों को इस स्कीम का लाभ देने के लिए बैकों में, मंडियों में तथा कृषि विभाग के कार्यालयों में बैनर लगाकर जागरूक करें। बीमा कम्पनी के प्रतिनिधी कृषि विभाग के सभी खण्ड में अपना कार्यालय खोलें ताकि किसानों को इस स्कीम के लाभ बताये जा सकें तथा किसानों की स्कीम से सम्बन्धित समस्याओं का निपटान किया जा सकें। उन्होंने कहा कि बीमा कम्पनी किसानों को स्कीम के लाभ बताते हुए काॅमन सर्विस सैन्टर में जाकर विशेष कार्यक्रम करते हुए अधिक से अधिक गैर ऋणी किसानों को पंजीकृत करवाए।


  उपायुक्त ने बैक प्रतिनिधियांे को भी निर्देश दिए गए कि सभी बंैक शाखा इस स्कीम की विशेषताएं बताते हुए बैनर लगाए, सभी बैक सभी ऋणी किसानों के फसल का नाम, गांव का नाम, फसल का क्षेत्रफल, जमाबन्दी तथा भूमि का रिकार्ड की सूचना ध्यानपूर्वक पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होंने सभी बैकों को इन सभी कार्य के लिये अभी से ही अभ्यास करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ऋणी व गैर ऋणी किसानों के मामले में किसी प्रकार की गलती पाई जाती है तो उसके लिए सम्बन्धित बैक व काॅमन सर्विस सैन्टर स्वयं जिम्मेदार होगें। उन्होंने जिला अग्रणी बैक अधिकारी को इन सभी कार्यो के लिये जिले के सभी बैकों की शाखा मनैजर के साथ बैठक करने के निर्देश दिये।


  डाॅ. सोनी ने बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की नोटिफिकेशन व दिशा निर्देश की अनुपालना करने व किसानों के बीमित क्षेत्रफल की समय सीमा अनुसार जांच करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि किसान स्थानीय आपदाओं/फसल कटाई प्रयोग/फसल कटाई के बाद में हुए नुकसान के सर्वे उपरान्त 6 दिन के अन्दर-अन्दर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हंै। इसी तरह बीमा कम्पनी भी इस बारे में 4 दिन के अन्दर-अन्दर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है। उन्होनें बताया कि फसलों को जोखिम मुक्त बनाने के लिए फसलों का बीमा करवाना जरूरी है। किसानों की भलाई के लिये ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की गई है।


  कृषि एंव किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डा. सुरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों की फसलों को विभिन्न आपदाओं से सुरक्षा देकर किसानों को आर्थिक आजादी दी जा रही है। सरकार ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है और अधिक से अधिक किसान इस योजना से जुड़कर अपनी फसलों को बीमा रूपी सुरक्षा कवच पहनाऐं। उन्होने बताया कि खरीफ सीजन में धान, बाजरा, मक्का व कपास की फसलें अधिसूचित की गई है। ऋणी किसान बैकों में अपनी फसलों का सही ब्यौरा देकर अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं व गैर ऋणी किसान काॅमन सर्विस सैन्टर के माध्यम से 31 जुलाई तक अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं।


इस अवसर पर कृषि विभाग के जिला सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री उपेन्द्र सहरावत ने बताया कि किसानों को धान फसल के लिए 779.99 रुपये प्रति एकड़, बाजरा फसल के लिए 376 रुपये प्रति एकड़, मक्का फसल के लिए 399.99 रुपये प्रति एकड़ तथा कपास की फसल के लिए 1995 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से प्रीमियम देना होगा। जो ऋणी किसान इस स्कीम का लाभ नही लेना चाहते, वे इस स्कीम से आॅप्टआउट करने का आवेदन अपने बैक में जाकर कर दंे सकते हैं।


इस मौके पर श्री सुरेन्द्र कुमार, जिला अग्रणी प्रबन्धक, पंजाब नैशनल बैंक, श्री नवीन दहिया, सांख्यिकी सहायक, श्रीमति मेघा, सांख्यिकी सहायक, श्री जसवीर सिंह, परियोजना अधिकारी, श्री मुकेश शर्मा ए0बी0एम0 आई0सी0आई0 बैंक, पंचकूला व एग्रीकल्चर इन्सोरेंस कम्पनी के प्रतिनिधि श्री कपील मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबाला से सांसद और भूतपूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया के निधन पर जताया गहरा शोक

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सासंद स्वर्गीय श्री रतनलाल कटारिया को दी श्रद्धांजलि

श्री रतनलाल कटारिया ने आज प्रातः लगभग 3.30 बजे पीजीआई चंडीगढ में ली अंतिम सांस

श्री कटारिया के निधन पर एक दिन का किया गया राजकीय शोक घोषित-मुख्यमंत्री

For Detailed

पंचकूला, 18 मई – भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अंबाला से सांसद और भूतपूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और परिवार को यह दुख: सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ विरेंद्र कुमार के माध्यम से भेजे गए शोक संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री रतन लाल कटारिया को सार्वजनिक सेवा के लिए समृद्ध योगदान के लिए याद किया जाएगा। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं हैं।

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भी अंबाला से सासंद स्वर्गीय श्री रतनलाल कटारिया के निधन पर आज उनके पंचकूला आवास पंहुच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और इस दुख की घड़ी में परिवारजनों का ढांढस बंधाया। श्री रतनलाल कटारिया (72) ने आज प्रातः लगभग 3.30 बजे पीजीआई चंडीगढ में अंतिम सांस ली। वे काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे।

मुख्यमंत्री के साथ इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता भी उपस्थित थे।

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुये श्री मनोहर लाल ने कहा कि श्री रतनलाल कटारिया के निधन से हरियाणा की राजनीति में काफी रिक्तता आई है। उन्होंने कहा कि श्री रतनलाल कटारिया भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रहे हैं। इसके अलावा वे हरियाणा विधानसभा में रादौर से सदस्य और मुख्य संसदीय सचिव और केंद्र में मंत्री भी रहे हैं। श्री कटारिया ने तीन बार अंबाला लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके निधन से पार्टी को भारी क्षति हुई है। वे प्रभु से प्रार्थना करते है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार के सदस्यों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति दें।

एक दिन का राजकीय शोक घोषित

श्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से श्री रतनलाल कटारिया की अंत्येष्ठि राजकीय सम्मान के साथ की गई। उनके निधन पर एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।

अपनी मेहनत के बल पर श्री रतनलाल कटारिया ने केंद्रीय मंत्री तक का सफर तय किया

श्री रतनलाल कटारिया के साथ अपने अनुभव सांझा करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें पार्टी के संगठन महामंत्री होने के नाते श्री रतनलाल कटारिया के साथ तीन साल तक काम करने का अवसर मिला। श्री रतनलाल कटारिया हंसमुख प्रवृति के और मृदु भाषी थे। अपने राजनैतिक जीवन में उन्होंने किसी भी व्यक्ति को आहत नहीं किया। उनका अपने विचारों को गानों की तर्ज पर प्रस्तुत करने के अंदाज से विपक्ष के लोग भी कायल थे। उनका यह अदभुत गुण हम सबको बहुत पसंद आता था।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि श्री रतनलाल कटारिया गरीब परिवार से संबंध रखते थे और अपनी मेहनत के बल पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री तक का सफर तय किया। उनके प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ भी काफी अच्छे संबंध थे।  

इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल, उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी, पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह, और अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खंगवाल,  बीजेपी जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, कालका की पूर्व विधायिका लतिका शर्मा सहित पार्टी के अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

MCC to extend big relief to the 4 societies

*MCC to set up first of its kind decentralised waste processing plant*

*Mayor agrees to bring agenda in ensuing general house meeting*

For Detailed

Chandigarh, April 19:- Giving big relief to the four societies i.e. Pushpak Society, Progressive Society, BSNL Society and Kendriya Vihar Society, sector 49-50,  which had been  imposed with heavy penalty due to non compliance of the Municipal Solid Waste Rules 2016, the Municipal Corporation Chandigarh has decided to consider the request of local residents of these societies and place agenda in the ensuing General House meeting of MCC.

While sharing the development, Sh. Anup Gupta, Mayor, Chandigarh said that on the request of area councillor Sh. Rajinder Sharma, the agenda of these four societies namely Pushpak Society, Progressive Society, BSNL Society and Kendriya Vihar Society, sector 49-50 will be taken up in the ensuing general house meeting.

The Mayor said that the Municipal Corporation had imposed heavy penalty to these societies for non compliance of the MSW rules by virtue of bulk waste generators. He said that Defaulter boards had also been installed at entry points of these societies.

The Mayor said that the city’s first decentralised waste processing plant is being set up and these societies have agreed to process all their wet waste themselves, in the locality itself. Now, on the request of the local residents and area councillor, their issue of non compliance society will be brought into the general house for consideration.

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर से दो मोबाईल भंडारा वैन को विधिवत नारियल फोड़ कर व हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

-भंडारा समिति पिछले 50 वर्षों से गरीब व जरूरतमंद लोगों की कर रही है सेवा
-श्री गुप्ता ने श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में आये श्रद्धालुओं को स्वयं खाना किया वितरित

For Detailed

पंचकूला, 2 अक्तूबर- हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर से दो मोबाईल भंडारा वैन को विधिवत नारियल फोड़ कर व हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्री गुप्ता ने इन दो मोबाईल वैनों को अपने स्वैच्छिक कोष से माता मनसा देवी समिति को दान किया।


इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रदेशवासियों व जिलावासियों को नवरात्रे की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि माता रानी सभी पर अपनी कृप्या बनाये रखे।


श्री गुप्ता ने कहा कि किसी गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करना पुण्य का कार्य है और भंडारा समिति पिछले 50 वर्षों से गरीब व जरूरतमंद लोगों को खाना खिला कर उनकी सेवा कर रही है। इस समिति के सदस्यों पर माता रानी की पूरी कृप्या है। उन्होंने कहा कि इस समिति ने छोटे स्तर से गरीब व जरूरतमंद लोगो ंकी सेवा करनी शुरू की थी। आज इस समिति की 8 वैने पूरे ट्राईसिटी में 10 हजार गरीब व जरूरतमंद लोगों को प्रतिदिन ब्रेक फास्ट, लंच व डीनर करवाकर उनकी सेवा कर रही है। उन्होंने बताया कि ये ट्रस्ट माता मनसा देवी मंदिर में भंडारा लगाकर श्रीमाता मनसा देवी मदिर में आने वाले लगभग 8 हजार श्रद्धालुओं को खाना वितरित करती हैं। उन्होंने बताया कि इस समिति की वैन द्वारा पीजीआई चंडीगढ के गेट पर इलाज के लिये आये लगभग 1 हजार मरीजों व उनके साथ आये परिजनो व सहायको को प्रतिदिन खाना वितरित किया जाता हैं।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में आये श्रद्धालुओं को स्वयं खाना वितरित किया।


उन्होंने बताया कि आज समिति से जुडे़ दानी सज्जनों एवं सरकार की मदद से इस समिति का अपना एक एयर कंडीशन माॅर्डन सुविधाओं से लैस भंडारा भवन है। इस भवन में नवरात्रों के दौरान प्रतिदिन 25 हजार श्रद्धालुओं को लंच व डीनर दिया जाता हैं। उन्होंने आगे कहा कि वे इस समिति से स्वयं भी जुड़े हुये हैं और समय समय पर यहां आकर श्रद्धालुओं की सेवा करते है। पूरे ट्राई सिटी में इस समिति का खाना काफी अच्छी गुणवत्ता का है। खाने में चपाती, सब्जी, कडी चावल, मीठे में जलेबी खिलाई जाती है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस समिति के माध्यम से दान कर पंचकूला के किसी भी हिस्से में अपनी श्रद्धानुसार जरूरतमंद व्यक्ति को खाना खिला सकता है। इस समिति की अपनी पूरी टीम हैं जो खाना ले जाने से लेकर खाना सर्व करने तक पूरा कार्य करती है।


इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने 6 अक्तूबर को नशा, ट्रैफिक नियम व स्वच्छता पर आधारित एक बड़े कार्यक्रम में जिलावासियों से शामिल होेने की अपील की।
इस अवसर पर समिति के चेयरमैन विनोद मित्तल, प्रदेश युवामोर्चा महामंत्री योगेंद्र शर्मा, डीपी सोनी, डीपी सिंगल, पार्षद हरेंद्र मलिक, सोनिया सूद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

tps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बुलाई बैठक*

कालका और पिंजौर में डेंगू के बढते मामलों की रोकथाम के लिए एक कारगर रणनीति की गई तैयार*


*- कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा तथा नगर परिषद के चेयरमैन कृष्ण लाल लांबा भी रहे बैठक में मोजूद*


*-डेंगू की रोकथाम के लिए बैठक में लिये गए अहम निर्णय*


*-कालका अस्पताल में नई ब्लड टैस्टिंग लैब तथा डेंगू ऐलीसा रीडर किया गया है स्थापित*

For Detailed


पंचकूला, 10 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार उपायुक्त श्री महावीर कौशिक द्वारा कालका और पिंजौर में डेंगू के बढते मामलों की रोकथाम के लिए महानिदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं के सेक्टर 6 स्थित कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें डेंगू के मामलों की रोकथाम के लिए एक कारगर रणनीति तैयार की गई। इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, डीजीएचएस डाॅ. वीना सिंह, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, सिविल सर्जन पंचकूला डाॅ. मुक्ता कुमार, कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा तथा कालका नगर परिषद के चेयरमैन कृष्ण लाल लांबा भी मौजूद रहे। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद कालका के कर्मचारियों तथा स्वयंसेवकों की तीन सदस्यीय टीमों का गठन करने का निर्णय लिया गया जो कालका और पिंजौर में डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जाकर खड़े पानी में पनप रहे लारवा का पता लगा कर उसे नष्ट करेंगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अतिरिक्त मैन पाॅवर की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा घरों और खुले स्थानों पर फोगिंग बढाई जाएगी तथा नालियों में दवाई का छिड़काव किया जाएगा। लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ‘डूज एण्ड डांट्स’ के पंफलेट छपवा कर वितरित किए जाएंगे। डेंगू से निपटने के लिए सामुदायिक सहभागिता पर बल देते हुए निर्णय लिया गया कि नगर परिषद कालका के पार्षदों द्वारा भी घर-घर जाकर लोगों को इस बीमारी से बचाव के लिए उपायों के बारे में जागरूक किया जाएगा। बैठक बताया गया कि मरीजों के उपचार के लिए उपमण्डल अस्पताल कालका में डाॅक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ-साथ प्रयाप्त मात्रा में दवाईयों की की व्यवस्था की जा रही है। विभाग द्वारा कालका अस्पताल में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा जहां किसी भी आपात स्थिति में सहायता के लिए संपर्क स्थापित किया जा सकेगा। बैठक में बताया गया कि डेंगू व अन्य रक्त संबंधि जांच के लिए कालका अस्पताल में नई टैस्टिंग लैब स्थापित की गई है। यह लैब रविवार को दिन के समय भी खुली रहेगी। इसके अलावा डेंगू वायरस की पुष्टि के लिए अस्पताल में डेंगू ऐलीसा रीडर इंस्टाॅल किया गया है जिसने कार्य करना शुरू कर दिया है।  इस अवसर पर नगर परिषद पंचकूला के उप आयुक्त दीपक सूरा, नगर परिषद कालका की कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला, जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर, नगर निगम पंचकूला के सैनिटरी इंस्पैक्टर अविनाश सिंगला के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व नगर परिषद कालका के पार्षद भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/