पंचकूला 30 मई- महानिदेषक आयुष विभाग अतुल कुमार के निर्देशानुसार कोविड-ं19 के चलते जिला के लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए होम्योपैथिक औषधियों का वितरण किया जा रहा है।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि आयुष विभाग जिला पंचकूला में रोग प्रतिरोधक क्षमता को वृद्धि करने के लिए आर्सेनिक एल्बम-ं30 का वितरण करवाया जा रहा है। इसके अलावा विभाग के चिकित्सक लोगों को रोगों से लडने की क्षमता को बढाने के लिए आयुर्वेदिक काढों व गोल्डन मिल्क के सेवन करने तथा सोशल डिस्टेसिंग के बारे में लोगों को जागरूक करने का कार्य रहे है।
जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि होम्योपैथिक चिकित्सक, डाॅ0 अंजू गुप्ता, आयुष विंग ने मनसा देवी परिसर कें वरिष्ठ नागरिकों में आर्सेनिक एल्बम-ं30 होम्योपैथिक औषधियों की 708 वायल वितिरत की गई। वितरित वायल से लगभग 2000 व्यक्तियों को लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने होम्योपैथिक औषधियों के सेवन बारे में जानकारी दी और उन्हें घरेलू उपायों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि जब वे घर पर औषधियों का उपयोग करेंगें तो उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में सहायता करेगी। इसके अलावा उचित खान पान के महत्व के बारे में जागरूक किया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-30 15:59:222020-05-30 18:46:36आयुष विभाग के चिकित्सक लोगों को औषधियों का वितरण करते हुए।
पंचकूला 30 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर कालका के कैलाश हाईटस पर रहने रूद्रेश्वर झा व उनकी पत्नी लतिका बजाज के कोरोना पोजिटिव पाए जाने पर बस स्टेण्ड कालका के सामने नजदीक कालका नर्सिंग होम का क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है तथा इसके साथ लगता क्षेत्र बफर जोन में रहेगा।
आदेशानुसार एसडीएम कालका राकेश संधु इस क्षेत्र के ओवरआॅल इंचार्ज रहेंगें, तहसीलदार कालका वीरेन्द्र गिल उनका सहयोग करेंगें। नगर निगम आयुक्त इस पूरे क्षेत्र में सेनीटाईज करवाना तथा ठोस कचरा प्रबंधन का निस्पादन सुनिश्चित करेंगें। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त प्रवेश एवं निकासी द्वार पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती के साथ साथ नाका लगाकर वाहनों के आवागमन को नियंत्रण करेंगें।
उपायुक्त के आदेशानुसार सिविल सर्जन घर घर जाकर लोगों की सांस एवं फ्लू के लक्षणों की जांच हेतू स्वास्थ्य टीमों का गठन करेंगी। इसके अलावा पहले व अब रूद्रेश्वर झा व उनकी पत्नी के सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों की निगरानी का कार्य करेंगी। जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य पेयजल सप्लाई एवं कार्यकारी अभियंता बिजली निगम बिजली सप्लाई सुनिश्चित करेंगें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-30 15:15:222020-05-30 15:15:26बस स्टेण्ड कालका के सामने नजदीक कालका नर्सिंग होम का क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया
ट्रांस्क्यूटेनियस एरोटिक वाल्व रिप्लेसमैंट तकनीक देगी बुजुर्गों को नई जिंदगी: डा. बाली
पंचकूला, 30 मई : पंचकूला के पारस सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के कार्डियक साइंस विभाग के प्रमुख तथा प्रसिद्ध दिल के रोगों के माहिर डा. एच.के. बाली ने बंद (ब्लॉक) वाल्व में बिना आप्रेशन वाल्व फिट करने की नई तकनीक द्वारा एक 70 वर्षीय महिला को नई जिंदगी मुहैया करवाने में सफलता हासिल की है।
अस्पताल के कार्डियक साइंस विभाग के साथ जुड़े माहिर डाक्टरों की मौजूदगी में अपनी इस सफलता संबंधी जानकारी देते हुए डाक्टर बाली ने बताया कि ट्रांस्क्यूटेनियस एरोटिक वाल्व रिप्लेसमैंट नामक इस तकनीक ने विशेषकर बुजुर्ग दिल के रोगियों के लिए नई उम्मीद जगाई है। उन्होंने बताया कि इस विधि द्वारा ब्लाक हो चुके वाल्वों के अंदर बिना आप्रेशन वाल्व फिट करके रक्त की सप्लाई को दोबारा निर्विघ्न करने में सफलता हासिल हुई है। जिससे इंसान के शरीर को अनेकों बीमारियों से सुरक्षित किया जा सकता है।
दिल के रोगों के इलाज में 30 वर्ष से अधिक का सफल सफर निभा रहे तथा 15 हजार से अधिक आप्रेशन कर चुके डाक्टर बाली ने आज पारस सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के सीटीवीएस विभाग के प्रमुख डा. राणा संदीप सिंह, कार्डियोलॉजी विभाग के सीनियर कंस्लटेंट डा. कपिल चैटर्जी, कंस्लटेंट डाक्टर दीप सिंह तथा कार्डियक एनसीथीसिया के डाक्टर प्रिंयका गुप्ता की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि उन्होंने इस आप्रेशन को करने में 10 दिन पहले सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि ऐसा आप्रेशन करने वाला पारस अस्पताल ट्राईसिटी का ही नहीं, बल्कि इलाके का पहला निजी अस्पताल बन गया है।
वाल्व रिप्लेसमैंट तकनीक में डाक्टर बाली ने रचा नया इतिहास, 70 वर्षीय महिला के बंद वाल्व को बिना आप्रेशन किया कार्यशील
डाक्टर बाली ने आप्रेशन का जिक्र करते हुए बताया कि चंडीगढ़ की रहने वाले 70 वर्षीय इस महिला के दिल में तकरीबन 10 वर्ष पहले वाल्व डाला गया था, जिनको अब दोबारा से सांस लेने में दिक्कत होनी शुरू हो गई थी।
उन्होंने बताया कि माहिर टीम द्वारा की जांच दौरान यह बात सामने आई कि इस स्थिति में रैडो सर्जिकल वाल्व रिप्लेसमैंट तकनीक अपनाना काफी जोखिम भरा कार्य है। जिसके बाद इस नतीजे पर पहुंचे कि सर्जिकल ट्रांस्क्यूटेनियस एरोटिक वाल्व रिप्लेसमैंट तकनीक को अपनाया जाए। उन्होंने बताया कि विश्व भर में अनेकों लोगों को नई जिंदगी देने वाली यह विधि न सिर्फ किसी तरह की बड़ी तकलीफ से मुक्त है, बल्कि इससे मरीज भी जल्द चलने फिरने के योगय हो जाता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-30 15:08:512020-05-30 15:08:54ब्लाक हुए दिल के वाल्वों में वाल्व फिट करने की तकनीक ने जगाई नई उम्मीद: डा. एच.के. बाली
सहायक कृषि अभियंता इंजीनियर डॉ.डी.एस यादव ने बताया कि कोरोना की वैश्विक महामारी के चलते किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े और विभाग के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सरल व सीधे किसानों को मिले इसके लिए कृषि विभाग की कृषि इंजीनियर विंग ने कई अहम फैसले लिए है। विंग द्वारा पिछले एक माह के दौरान लिए कई निर्णयों से अनुदान प्रक्रिया का सरलीकरण हुआ है, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिली है।
सहायक कृषि अभियन्ता इंजीनियर डी0 एस0 यादव ने बताया कि समैम स्कीम में विभिन्न कृषि यंत्रों के अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमत्रिंत किए गए थे। लॉकडाउन चलते किसानों को परमिट लेने व बिल जमा करवाने के लिए कार्यालय में आने से होने वाली परेशानी को देखते हुए इंजीनियर विंग ने विभाग को ऑनलाइन बिल जमा करवाने का विकल्प दिया। इस पर संयुक्त निदेषक इंजीनियर जे0 एस0 नैन के अथक प्रयासों के उपरांत उक्त योजना को मूर्त रुप मिला। विभाग ने प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया, जिसके तहत किसान घर बैठे ही अपने यंत्र का बिल विभागीय वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडोटएग्रीहरियाणासीआरएमडोटकोम पर 15 जून 2020 तक ऑनलाइन अपलोड कर सकते है।
सभी आवेदकों को परमिट देने का लिया फैसला:-
इंजीनियर डी0 एस0 यादव ने बताया कि पहले लक्ष्य अनुसार ही ड्रा के आधार पर कृषि यंत्रों के लाभार्थियों का चयन किया जाता था। अब विभाग ने फैसला लिया है कि उन सभी किसानों को कृषि यंत्रों के परमिट दिए जाएंगे, जो विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार अनुदान पाने के योग्य है। योजना को कृषि इंजीनियरिंग विंग के संयुक्त निदेशक इंजीनियर जे0 एस0 नैन ने उच्चाधिकारियों से सामंजस्य स्थापित करके अंजाम तक पहुंचाया।
सीधी बिजाई मशीन व पैडी ट्रांसप्लांटर पर अनुदान देने का फैसला:
इंजीनियर डी0 एस0 यादव ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते किसानों को धान की बिजाई में कोई दिक्कत या परेशानी न आए इसके लिए कृषि इंजीनियरिंग विंग ने धान की सीधी बिजाई मषीन(डी0 एस0 आर0), पैडी ट्रांसप्लांटर, न्युमैटिक प्लांटर व मल्टी क्रोश प्लांटर पर अनुदान देने का त्वरित फैसला लिया। किसानों के लिए कृषि विभाग का यह कदम उक्त विपरीत परिस्थितियों में संजीवनी बूटी साबित हुआ। सीधी बिजाई मशीन के इस्तेमाल से न सिर्फ पानी की बचत होगी ब्लकि किसानों का समय व खर्च भी बचेगा।
मक्का बिजाई मशीन पर लिया सबसीडी देने का फैसला:
इंजीनियर डी0 एस0 यादव ने बताया कि किसानों को फसल विविधीकरण के प्रति उत्साहित करने के लिए कृषि इंजीनियरिंग विंग ने मक्का बिजाई मशीन व रेज्ड बैड प्लांटर पर भी क्रमश: 30000 व 40000 रुपये अनुदान देने का फैसला लिया। उन्होंने किसानों से आह्वान किया है कि किसान कृषि विभाग की इन स्कीमों का भरपूर फायदा उठाए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-30 14:53:292020-05-30 14:58:07कृषि इंजीनियर विंग के अहम फैसलों से किसानों को मिली बड़ी राहत : यादव
घटना के पांचों आरोपी हुए काबू लूटी गई 9 लाख रुपये गई समूची राशि बरामद
सिरसा,30 मई………..बीती 28 मई को पंजाब के मानसा निवासी एक व्यक्ति से 9 लाख रुपये की हुई डकैती की घटना के दो अन्य आरोपियों को भी काबू कर लिया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि सीआईए सिरसा व रोड़ी थाना की संयुक्त पुलिस टीमों ने पकड़े गए आरोपियों से लूटी गई राशि में से बाकी छः लाख रुपये और एक बोलेरो गाड़ी बरामद कर ली गई हैं । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान नछतर सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी नागोकी व शम्मी उर्फ समनदीप पुत्र बग्गर सिंह निवासी घुकांवाली के रुप में हुई है ।
गौरतलब है कि बीती 28 मई को अपनी कार में सवार होकर बलदेव सिंह पुत्र मान सिंह निवासी मानसा पंजाब सिरसा से अपनी जमीन की रजिस्ट्री करवाकर वापिस मानसा पंजाब में जा रहा था तो रास्ते में गांव अलीकां क्षेत्र में बोलेरो गाड़ी में सवार लोगों ने हथियारों की नोक पर बलदेव सिंह से 9 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए । उन्होंने बताया कि इस संबंध में बलदेव सिंह के शिकायत पर रोड़ी थाना में विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि तीन आरोपियों को पहले ही काबू कर उनके कब्जा से 3 लाख रूपये की राशि, एक बोलेरो गाड़ी व वारदात में प्रयुक्त दो कापे बरामद किए थे । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड हासिल किया जाएगा ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-30 14:34:002020-05-30 14:34:059 लाख रुपये की हुई डकैती की घटना के दो अन्य आरोपी काबू
सिरसा,30 मई………..बीते दिवस डिंग मण्डी निवासी एक महिला से डिंग मण्डी में हुई 99,500 रुपये की छिना-झपटी की घटना को जिला की सीआईए सिरसा व डिंग थाना की संयुक्त पुलिस टीमों ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए चंद ही घंटों में सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी दिनेश यादव ने बताया कि घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर छिनी गई राशी में से 67 हजार रुपये की राशि बरामद कर ली गई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी दिनेश यादव व सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार ने संयुक्त रुप से बताया कि इस वारदात को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के लिए सीआईए सिरसा व डिंग थाना की पुलिस टीमों का गठन किया गया था ।
पुलिस टीमों ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना के दो आरोपियों को काबू कर लिया । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुकेश पुत्र चिरंजीलाल व विक्रम पुत्र महेंद्र निवासियान पीली मंदौरी के रुप में हुई है । डीएसपी दिनेश यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर इस घटना के एक अन्य आरोपी की भी पहचान कर ली गई है । जिसको काबू करने के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं । डीएसपी दिनेश यादव व सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि बीते दिवस डिंग मंडी निवासी लिछमा देवी पत्नी मोहनलाल पीएनबी बैंक डिंग मंडी से 99,500 रुपये निकलवा कर पैदल जा रही थी कि अचानक पीछे से एक युवक आया और महिला के हाथ से पैसौं से भरा बैग छीन लिया और इतने में दो अन्य मोटरसाइकिल सवार युवक आए और युवक को मोटरसाइकिल पर बिठाकर मौके से फरार हो गए । उन्होंने बताया कि इस संबंध में लिछमा देवी पत्नी मोहनलाल निवासी डिंग मंडी की शिकायत पर डिंग थाना में विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । डीएसपी दिनेश यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड हासिल किया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान दोनों युवकों से उनके एक अन्य साथी का पता ठिकाना मालूम कर आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा और छिनी गई बाकी राशि भी बरामद की जाएगी ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-30 14:26:232020-05-30 14:26:28डिंग मण्डी में महिला से हुई 99,500 रूपये की छिना-झपटी की वारदात सुलझी ।
हरियाणा प्रदेश में आज रात 9:08 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर ऑफ़ सीस्मोलॉजी दवारा इस भूकंप का केंद्र हरियाणा का रोहतक जिला रहा। 4 पॉइंट 6 रिक्टर स्केल के इस भूकंप के आने के बाद काफी पैनिक देखा गया । लोग भूकंप के डर से अपने घरों से बाहर आ गए तथा लंबे समय तक घरों से दूरी बनाए रखी। हरियाणा प्रदेश के रोहतक ,बहादुरगढ़, सोनीपत, झज्जर, भिवानी, जींद ,पानीपत चरखी दादरी व गुड़गांव में भूकंप के इन झटकों को महसूस किया गया। रोहतक निवासी उमेद व सरिता ने बताया कि भूकंप के झटके महसूस करने के साथ ही वे घबराकर घरों से बाहर आ गए। गौरतलब है कि दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में पड़ने वाले हरियाणा के लगभग 8 जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हिमालय पर्वत को बलित पर्वत कहा जाता है जब जियोग्राफीकल हिसाब से बात करें तो बलित पर्वत क्षेत्र में भूकंप आना आम बात है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-29 17:49:392020-05-29 17:49:43हरियाणा प्रदेश में भूकंप के झटके किए गए महसूस
चंडीगढ़ के बापूधाम से कोरोना के चार मामले सामने आए हैं।जिसके बाद अब अकेले बापूधाम में 220 लोग अबतक कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं और अगर पूरे शहर का कोरोना ग्राफ देखें तो अबतक 293 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।हालांकि, 189 लोगों के ठीक हो जाने और चार लोगों की मौत हो जाने के बाद शहर में एक्टिव मरीज इस समय 100 हैं। बापूधाम कॉलोनी में शुक्रवार सुबह जो चार नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं उनमे 37 साल की महिला, 30 साल की महिला, 31 साल की महिला और 18 साल का युवक शामिल है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-29 17:39:362020-05-29 17:39:39चंडीगढ़ के बापूधाम से कोरोना के चार मामले सामने आए हैं।
हरियाणा पुलिस ने ज्वैलर्स, बैंक, गोल्ड लोन कंपनियों के साथ-साथ अन्य प्रतिष्ठान जहां नकद लेनदेन अधिक होता है, को महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी करते हुए अनुरोध किया है कि वे इन परिसरों में आने वाले लोगों का मास्क एक बार सीसीटीवी कैमरा के सामने उतरवाना सुनिश्चित करे ताकि फेस कवर की आड में कोई असामाजिक व अपरधिक तत्व अपराध करने उपरांत बच न सके।
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने सभी जिला पुलिस प्रमुखों (सीपी और एसपी) को आदेश जारी करते हुए कहा कि वे इसं संबंध में दिशानिर्देश जारी कर अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में ज्वैलर्स / बैंक / गोल्ड फाइनेंस कंपनियों आदि को उनके परिसरों के प्रवेश द्वार पर इसे लगाने के लिए कहें।
डीजीपी ने बताया कि सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी को देखते हुए सरकारी और सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। अब, लॉकडाउन के धीरे-धीरे खुलने के साथ, मास्क पहनकर आपराधिक तत्वों द्वारा स्थिति का लाभ उठाने की संभावना है। न केवल आदतन अपराधी, बल्कि नए अपराधी चोरी / डकैती जैसी असामाजिक गतिविधियों में भी लिप्त हो सकते हैं। अगर कोई भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटती है, तो सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई तस्वीर की मदद से अपराधियों को पकड़ा जा सकता है। इसके अलावा, उन्होंने लोगों को बाहर जाते समय बहुत अधिक नकदी साथ न लेकर चलने की भी सलाह दी है। साथ ही, सभी ज्वैलर्स और अन्य प्रतिष्ठानों को सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए क्योंकि असामाजिक तत्व या अपराधी की पहचान फेस कवर के कारण नहीं की जा सकती। जिन परिसरों में सीसीटीवी पहले से ही स्थापित हैं, उन्हें चलती अवस्था में रखना सुनिश्चित करे। जब भी आवश्यकता हो तो पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 100 पर तुरंत पुलिस सहायता के लिए संपर्क करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-29 17:31:492020-05-29 17:31:53मास्क एक बार सीसीटीवी कैमरा के सामने उतरवाना सुनिश्चित करे ताकि फेस कवर की आड में कोई असामाजिक व अपरधिक तत्व अपराध करने उपरांत बच न सके।
पेयजल संकट से जूझ रहे रानियां रोड स्थित कांडा कालोनी और श्याम कालोनी वासियों को जल्द ही इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। कालोनी में एक और नलकूप लगाया जाएगा। सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज गोबिंद कांडा के निर्देश पर शुक्रवार को कनष्ठि अभियंता भूमि का चयन करने कालोनी में पहुंचे। कांडा कालोनी में पीछे की ओर भूमि सबसे उपयुक्त पाया गया।
इसके प्रयास के लिए कालोनीवासियों ने विधायक का आभार व्यक्त किया है।गौरतलब हो कि गत दिनों रानियां रोड़ स्थित कांडा कालोनी और श्याम कालोनी वासियों ने सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज गोबिंद कांडा को ज्ञापन देकर कालोनी में पेयजल उपलब्ध करवाने और पाइन लाइन बिछवाने की मांग की है। कालोनी निवासी नरेंद्र कटारिया, केशव अरोडा, रोबिन अटवाल, राजेश अरोडा, कर्मजीत सिंह पन्नू, चंद्रशेखर प्रधान, दीपक कुमार, प्रिंस अरोडा, रोशन लाल, कृष्ण शर्मा, प्रेम कुमार, नरेश कुमार, बाबूराम आदि ने विधायक गोपाल कांडा और उनके अनुज गोबिंद कांडा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा था कि गर्मी शुरू हो चुकी हैे और दोनों कालोनी में पेयजल संकट गहराया हुआ है। इन कालोनियों में जलापूर्ति के लिए केवल एक ही नलकूप है जिससे लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा है। इतना ही नहीं इस क्षेत्र में पाइन लाइन भी नहीं है। ऐसे में उन्हें पानी के टेंकर मंगाकर गुजारा करना पड़ रहा है। उधर सिरसा के विधायक गोपाल कांडा और उनके अनुज गोबिंद कांडा ने इस ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए जनस्वास्थ्य एवं आभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता को लिखे पत्र में कहा है कि कांडा कालोनी और श्याम कालोनी में पेयजल संकट गहराया हुआ है। लोगों ने इस बारे में आकर उनके कार्यालय में शिकायत दी है। उन्होंने कहा है कि दोनों कालोनी में जलापूर्ति के लिए एक ही नलकूप है। ऐसे में एक और नलकूप लगाया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि रानियां रोड पर हनुमान मंदिर से लेकर केलनिया रोड़ तक आबादी बसी हुई है और इस क्षेत्र में कोई पाइन लाइन नहीं हैै। जिससे पेयजल संकट पैदा होता है। उन्होंने कहा कि हनुमान मंदिर से केलनिया रोड तक पाइन लाइन बिछवाई जाए ताकि क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल मिल सके।
विधायक गोपाल कांडा के पत्र पर संज्ञान लेते हुए जनस्वास्थ्य एवं आभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता ने कालोनी में नया नलकूप लगाने और रानियां रोड पर हनुमान मंदिर से लेकर केलनिया रोड़ तक पेयजल पाइन लाइन बिछाने के लिए भूमि का चयन करने और लोगों से इस संबंध में बातचीत करने के लिए कनिष्ठ अभियंता अशोक वर्मा को भेजा। मौके पर विधायक के अनुज गोबिंद कांडा पहुंचे और जेर्ई से इस सबंध में बातचीत की। गोबिंद कांडा ने जेई को कहा कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करवाया जाए। इसके बाद नलकूप के लिए भूमि का चयन किया गया। जिस पर सभी ने सहमति व्यक्त की। कनिष्ठ अभियंता अशोक वर्मा ने बताया कि जनस्वास्थ्य एवं आभियांत्रिकी विभाग की प्रक्रिया के बाद के बाद जल्द ही नलकूप लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए मौके पर मौजूद कालोनीवासियों ने विधायक गोपाल कांडा और हलोपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोबिंद कांडा का आभार व्यक्त किया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-29 17:17:032020-05-29 17:17:06गोबिंद कांडा के निर्देश पर शुक्रवार को कनष्ठि अभियंता भूमि का चयन करने कालोनी में पहुंचे।