पंचकूला 15 दिसम्बर- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली 18 साल से कम आयु की लड़कियों को राष्ट्रीय कन्या बाल पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए 20 दिसम्बर तक आवेदन मांगे हैं।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि जिला की ऐसी लड़कियां जिन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पौधारोपण आदि क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किया हो। इसके अलावा मीडिया एवं लिटरेचर के क्षेत्र में भी अग्रणीय कार्य करने वाली लड़कियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली एवं उदाहरण प्रस्तुत करने लड़कियों को राष्ट्रीय कन्या बाल दिवस समारोह पर सम्मानित किया जाएगा। इसलिए इन क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली जिला लड़कियां निर्धारित तिथि तक अपनी उपलब्धियों सहित बायोडाटा न्यू मिनी सचिवालय स्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में जमा करवा दें।
उपायुक्त ने बताया कि इच्छुक लड़कियां विभागीय मेल [email protected] पर भी अपलोड कर सकती है। निर्धारित तिथि तक आने वाल आवेदनों को जिला स्तरीय कमेटी की सिफारिश पर हरियाणा सरकार को भेजा जाएगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-15 17:07:052020-12-15 17:07:10कन्या बाल पुरस्कार के लिए आवेदन मांगे- उपायुक्त
एसडीएम अश्वनी कुमार ने मंगलवार को विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सक्षम, सरल केंद्र व कोविड-19 बचाव प्रबंधों की समीक्षा की।
उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत चल रही गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि लोगों को लड़कियों के हितार्थ प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाए। सबसे अधिक उस क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं जहां पर लिंगानुपात कम है। प्रदेश सरकार ने महिला सशक्तिकरण और उनको स्वावलंबी बनाने के लिए अनेक योजनाओं को क्रियान्वित किया है। सरकार ने आपकी बेटी हमारी बेटी, हमारी बेटी सब की बेटी ,सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना आदि योजनाओं को क्रियान्वित किया है। उन्होंने कहा है कि नागरिक बेटा -बेटी में कोई अंतर न समझे। महिला के शिक्षित होने से 2 परिवारों का भला होगा इसलिए बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करें। महिला एवं बाल विकास विभाग लिंग अनुपात बढ़ाने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता कैंप लगाकर भी जागरूक कर रहा है।
एसडीएम ने कहा कि सरल केंद्र के माध्यम से नागरिकों को विभिन्न योजनाओं व सेवाओं संबंधी सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। सरल केंद्र में आमजन को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। सरल केंद्र में कार्यरत कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि नागरिकों का कार्य निर्धारित अवधि में पूरा हो जाए। उन्होंने जिला में डबवाली सरल केंद्र के की प्रथम रैंकिंग के लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि सरल केंद्र को प्रदेश में पहले नंबर की रैंकिंग दिलाना है।
एसडीएम ने सक्षम योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि कोरोना समय में भी स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए संबंधित अधिकारी कोविड-19 से बचाव के पुख्ता प्रबंध रखें। इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि समीक्षा ऐप, दीक्षा ऐप के बारे खंड शिक्षा अधिकारी व उनकी टीम अच्छा प्रयास कर रही है। ऑनलाइन के माध्यम से भी बच्चों को और अधिक जागरूक करें । बच्चों के अध्ययन के अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों खेलों तथा अन्य गतिविधियों से भी भाग लेकर नए कीर्तिमान स्थापित करने हेतु भी बच्चों को प्रेरित करें। उन्होंने एबीआरसी ,बी आर सी द्वारा किए गए कार्यों की भी सराहना की और उन्होंने भविष्य में ऐसे ही कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। बैठक में सीएमजीजीए सुकन्या जर्नादन, एस.एचओ दर्शना रानी, खंड शिक्षा अधिकारी रानी देवी, सुभाष कुमार, लक्ष्मण दास प्रिंसीपल, सभी एबीआरसी, बीआरसी, सुपरवाइजर अनीता, सुशीला रानी, भूप सिंह, हेल्थ डिपार्टमेंट से सुदीप गोयल, एवं सरल केंद्र के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-15 17:02:072020-12-15 17:02:13एसडीएम ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 20 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक कुरूक्षेत्र में मनाया जाएगा। कोरोना के चलते इस बार धर्मनगरी कुरुक्षेत्र से आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ऑनलाइन देखा जा सकेगा। इस दौरान कुरूक्षेत्र में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम ऑनलाइन दिखाए जाएंगे। इंटरनेट के माध्यम से श्रद्धालु घर बैठे ही अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव से जुड़ सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा की ओर से जिला में प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग्स तथा हरियाणा राज्य परिवहन की बसों पर विनायल प्रिंट भी लगाए गए हैं तथा आमजन से ऑनलाइन जुडऩे के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
गीता महोत्वस के उपलक्ष्य में स्कूलों में प्रतियोगिताएं आयोजित :
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में शिक्षा विभाग की ओर से गीता पर आधारित ऑनलाइन स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा संवाद प्रतियोगिता, श£ोकाचारण, भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता व पेंटिंग आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्टï्रीय गीता जयंती महोत्वस के उपलक्ष्य में गीता मंत्रोचारण, गीता पर विचार चर्चा, प्रतियोगिताएं, सैमिनार / वैबीनार आदि कार्यक्रम आयोजित कर गीता का ज्ञान जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।
20 दिसंबर को शुरू होगा महोत्सव :
उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2020 इस बार 20 से 25 दिसंबर तक होगा। प्रतिदिन गीता की जन्मस्थली ज्योतिसर पर गीता पाठ होगा। ब्रह्मïासरोवर पर संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा गीता पर ग्लोबल चैटिंग का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान ब्रह्मïासरोवर व महाभारत से संबंधित 134 तीर्थों पर दीपोत्सव भी होगा।
घर पर बैठकर सोशल मीडिया पर देखें गीता महोत्सव कार्यक्रम :
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिलावासी घर पर बैठकर ही अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के कार्यक्रमों का आनंद उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इंटरनेट के माध्यम से फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब एवं टविट्र पर /केडीबीकुरुक्षेत्रा तथा कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की वैबसाइट 48कोसकुरुक्षेत्राडॉटकोम पर उपलब्ध है। इसके अलावा यूटयूब पर इंटरनेशनलगीतामहोत्सव, फेसबुक पर इंटरनेशलगीतामहोत्सव2020 तथा ट्वीटर आईजीएमकेकेआर2020 पर सीधा प्रसारण देख सकते हैं। साथ ही डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडोटइंटरनेशलगीतामहोत्सवडोटइन, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूकेयूआरयूयूकेएसएचइटीआरएडोटजीओवीडोटइन तथा डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडोट48केओएसकेयूआरयूकेएसएचइटीआरएडोटकोम वैबसाइट से जुड़कर गीता के संदेश को देख व सुन सकते हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-15 17:00:342020-12-15 17:00:3620 दिसंबर से ऑनलाइन देखी जा सकेगी अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के कार्यक्रमों की झलकियां : उपायुक्त प्रदीप कुमार
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा जिला को नशा मुक्त बनाने की दिशा में गंभीरता से कार्य किया जा रहा है और प्रशासन द्वारा सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से काफी हद तक नशे पर काबू पाया है। जिला से नशे को जड़मूल से समाप्त करने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा और अपना हर संभव योगदान देना होगा तभी हम अपनी युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त से बचा कर सभ्य समाज का निर्माण कर पाएंगे।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि नशे के खिलाफ इस मुहिम को हमें एक आंदोलन का रुप देकर लोगों को जागरुक और लोगों को नशा न करने के लिए प्रेरित करना होगा, क्योंकि नशा के खिलाफ लड़ाई सबकी सांझी है और एकजुटता से ही हम इस लड़ाई को जीतकर जिला को नशामुक्त बनाने में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी अंजाने में और लोग जागरुकता के आह्वïान में नशे की दलदल में फस जाते हैं जिस कारण युवा पथभ्रष्टï होकर दिशाहीन हो जाते हैं जिससे न केवल उनका भविष्य अंधकारमय हो जाता है बल्कि परिवार की स्थिति भी आर्थिक रुप से कमजोर होती जाती है।
अधिकारियों ने लिया 120 गांव को गोद :
नशामुक्त भारत अ िायान के तहत उपायुक्त प्रदीप कुमार के दिशा-निर्देश पर गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए अधिकारियों को गांव गोद दिए गए हैं। अधिकारी अब तक 120 गांव को गोद ले चुके हैं। संबंधित अधिकारी की जिम्मेवारी है कि योजनाबद्ध तरीके से विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरुक करें और नशा न करने के लिए प्रेरित करें। अधिकारी गांव में ग्रामीणों को समय-समय पर जाकर नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हैं व नशे के चुंगल से निकलने के लिए प्रेरित करते हैं।
जागरूता के लिए महिलाओं की 300 कमेटियां गठित :
नशे से पीडि़त परिवार में सबसे ज्यादा प्रभावित महिला होती है। महिलाएं नशे के खिलाफ जागरूकता में अहम भूमिका निभा सकती है। एक जागरुक महिला ही थोड़ी सी सजगता से अपने परिवार को नशे से दूर रख सकती है। इसलिए महिलाएं समय-समय पर अपने बच्चों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताए और उन्हें सकारात्मक संवाद के माध्यम से अपना भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए प्रेरित करें। नशामुक्त भारत अभियान के तहत महिला एवं बाल विभाग की ओर से प्रत्येक गांव में महिलाओं की कमेटी गठित की गई हैं। इस तरह की 300 कमेटियां गठित की जा चुकी है। कमेटी की सदस्य महिलाएं घर-घर जाकर लोगों को नशा न करने के लिए जागरूक कर रही हैं। कमेटी सदस्य महिलाओं का विशेष फोक्स नशे से पीडि़त परिवार है। ये कमेटियां ऐसे परिवारों को चिह्निïत कर उन्हें नशा छोडऩे के लिए प्रेरित करती हैं और प्रशासन द्वारा नागरिक अस्पताल सिरसा व कालांवाली में बने नशा मुक्ति केंद्रों में निशुल्क ईलाज व काउंसलिंग सुविधा के बारे में अवगत करवाती है।
हस्तियां सोशल मीडिया पर दे रही संदेश :
नशा व्यक्ति विशेष की समस्या नहीं है, अपितु यह एक सामाजिक बुराई है, जिसे समाज के हर वर्ग को मिलकर लडऩा होगा तभी जिला को नशा मुक्त बनाने की दिशा में मजबूती से आगे बढा जा सकेगा। इसी कड़ी में जिला की प्रमुख हस्तियां विशेषकर खेल क्षेत्र से लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो बनाकर नशा न करने का संदेश दे रहे हैं। इनमें भारतीय टीम गोलकीपर सविता पुनियां, राजकीय नेशनल कॉलेज प्रवक्ता रविंद्र पुरी, सिविल अस्पताल से डॉ. पंकज शर्मा आदि शामिल हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-15 16:53:562020-12-15 16:53:59नशे के खिलाफ सबकी सांझी लड़ाई, एकजुटता से ही होगा जिला नशामुक्त : उपायुक्त प्रदीप कुमार
On the second and third day of the 14 day online workshop on Yoga for Self Management organized by Centre for Swami Vivekananda Studies, Panjab University Chandigarh. Dr.Laxminarayan Joshi, Head and Dean Students Welfare, Uttarakhand Sanskrit University, Haridwar gave a live presentation on the yoga for healthy spine.
Prof.Renu Thakur welcomed the guests. Mr Mohit introduced the speaker to the participants. The session started with the chanting of Om and Gayatri Mantra for over all good health and positivity of one and all. Dr.Laxminarayan is a renowned yoga therapist. He stressed that health of our spine is a key to the health of our whole body , Thus one needs to take care of spine by doing regular yogic activity. The spinal cord connects brain to the rest of the body hence it is most important. He demonstrated that how different asanas can help us to have healthy spine. While doing asanas we need to be careful and front bending should totally be avoided by the people who have cervical or lumber spondylitis. The problems due to wrong postures can be corrected by performing yogic asanas. He highlighted the benefits of Suryanamaskar for keeping our spine healthy. He referred to important asanas such as Vakra, Bhadra, Katichakra, Bhujang,Shalbha, Setu etc for keeping our spine healthy. Live demonstrations of these asanas helped participants to practice the same and correct their postures.
The participants interacted with the expert .Series of questions related to healthy spine were answered by the eminent speaker. The live demonstration was given by Ms Akansha from the same University.
The formal vote of thanks was proposed by Prashant Verma.The sessions were attended by large number of participants belonging to different age groups from different parts of the country.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-14 16:30:312020-12-14 16:30:34Online workshop on Yoga at PU
The Department of Art History and Visual Arts Panjab University, Chandigarh unveiled the *Catalogue of Major Art Objects* in the Museum of Fine Arts today by Professor Tirthankar Bhattacharya Chairperson of Art History and Visual Arts department and Director Museum of Fine Arts.
The event was coordinated by Professor Rajeev Patnaik, the convener of the Panjab University Museum Aggredation Committee and Chairperson, Geology Department.
Professor Tirthankar Bhattacharya has compiled and edited the catalogue of the major art objects. The publication would be of immense help to the researchers . The catalogue would be available online and also at the departmental library archives and the Museum of Fine Arts .
Professor Tirthankar stressed the need to publish such catalogues as a part of the outreach program for the visibility of the University. He urged the other chairpersons to take up the challenge and also publish such catalogues of the museums of the University.
He thanked the Vice Chancellor Professor Raj Kumar for his motivation and support. The event was well received by the faculty and staff of the University.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-14 16:25:262020-12-14 16:25:29Catalogue of Major Art Objects unveiled by AHVA, PU
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि सिरसा जिला से संबंधित तहसीलों/उपतहसीलों के वर्ष 2021-22 के प्रस्तावित कलैक्टर रेट को वैब साइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडोटसिरसाडोटजीओडोटइन पर डाल दिया गया है। किसी भी प्रोपर्टी डीलर या अन्य किसी भी आमजन को इन कलैक्टर रेट से संबंधित कोई आपत्ति है तो वह 15 जनवरी तक अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है।
उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से जिला की तहसीलों व उपतहसीलों के वर्ष 2021-22 के प्रस्तावित कलैक्टर रेट निर्धारण हेतू प्राप्त हो चुके हैं, जिन्हें उक्त सरकारी वैबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन कलैक्टर रेटों से संबंधित आपत्ति 15 जनवरी तक जिला राजस्व अधिकारी के कार्यालय में दर्ज करवाई जा सकती है। निर्धारित अवधि के बाद किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा और कमेटी द्वारा प्रस्तावित कलैक्टर रेट वर्ष 2021-22 को नियमानुसार लागू कर दिया जाएगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-14 16:16:042020-12-14 16:16:08तहसील/उपतहसील के कलैक्टर रेट वेबसाइट पर अपलोड, 15 जनवरी तक करवा सकते हैं आपत्ति दर्ज : उपायुक्त प्रदीप कुमार
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में सभी को अपना सहयोग देना होगा और एकजुटता से ही हम इस चुनौती पर पार पा सकते हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम में दिया गया हर सहयोग इसके फैलाव को नियंत्रित करने का काम करेगा। प्रशासन की ओर से हर विभाग अपने स्तर पर कोरोना संक्रमण नियंत्रण के लिए पूरी तन्मयता के साथ कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में आयुष विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर कंटनमेंट जोन व आम लोगों को रोग प्रतिरोधक औषधि किट वितरित की जा रही हैं। आयुष विभाग सिरसा द्वारा अब तक जिला में बने कंटनमेंट जोन में 48 हजार 65 किट वितरित की जा चुकी है। आयुष विभाग द्वारा दी जा रही किट में आयुष क्वाथ (इम्यूनिटी बुस्टर) व गुडुची घन वटी नामक गोलियां शामिल है।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि एकजुटता व संकल्प से ही हम इस वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई को जीत सकते हैं। आयुष विभाग रोग प्रतिरोधक औषधि किट वितरित कर लोगों में इम्यूनिटी बूस्ट करने का काम कर रहा है। कोरोना महामारी की इस चुनौती का सामना करने के लिए स्वस्थ शरीर व व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर होना बहुत जरूरी है। आयुर्वेदिक औद्यधि का उपयोग व नियमित योग करने से शरीर के साथ-साथ व्यक्ति का बौद्धिक विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से सावधानी के साथ-साथ बचाव भी बहुत जरूरी है।
उन्होंने नागरिकों से आह्वïान किया है कि जिला में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में सभी सहयोग करें और प्रशासन की हिदायतों का पालन करें। मास्क का प्रयोग जरुर करें और दूसरे व्यक्ति से कम से कम छह फिट की दूरी बनाए रखें। इसके अलावा भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। उन्होंने कहा कि आमजन कोविड-19 के नियमों की पालना करें, खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरीश चौधरी ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा कंटनमेंट जोन में लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए औषधि किट वितरित की जा रही है। अब तक जिला में बने सभी कंटनेमेंट जोन में यह किट वितरित की गई है और अब भी यह किट कंटनमेंट क्षेत्र के लोगों को दी जा रही है। इसके अलावा आमजन के लिए भी रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक जिले में आयुर्वेदिक संस्थाओं के माध्यम से वितरित की जा रही है। उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार नागरिकों को सावधानी के साथ-साथ कोसा जल ताजा व सुपाचय भोजन, हल्दी, जीरा, लहसुन, धनिया का प्रयोग 150 ग्राम दूध में उबालकर उसमें तुलसी, सौंठ, दाल चीनी, काली मिर्च का काढा बनाकर प्रतिदिन लेना चाहिए। इसके अलावा प्रात:10 ग्राम च्वनप्राश, गिलो का काढा, आंवला, हल्का व्यायाम, प्राणायाम करना चाहिए। इसके साथ-साथ नागरिक सामाजिक दूरी बनाकर रखें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-14 16:13:012020-12-14 16:16:23आयुष विभाग कंटनमेंट जोन में बांट चुका 48 हजार 65 लोगों को रोग प्रतिरोधक औषधि किट
पंचकूला 14 दिसम्बर- लोक अदालत आम नागरिकों को किसी भी अतिरिक्त लागत या शुल्क के बिना बाध्यकारी मामलों को त्वरित और अंतिम सहमति से निपटान सुनिश्चित करने के लिए एक प्रभावी वैकल्पिक विवाद समाधान करने विधि है। लोक अदालतों के दौरान, न्यायिक अधिकारियों और सदस्यों की अध्यक्षता में अलग-अलग लोक अदालत की बेंच द्वारा सभी प्रकार के पूर्व-विचाराधीन और अदालत में लंबित मामलों को उठाया जाता है। एमएसीटी मामलों के संबंध में लोक अदालतें बहुत सफल ओर कारगर साबित हो रही है।
मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं प्राधिकरण की सचिव सम्प्रीत कौर ने बताया कि विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष महला के निर्देशानुसार राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में हरियाणा राज्य भर में 14 राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन प्रदेश के जिला एवं उमपण्डल स्तर के कार्यालयों में किया गया और इनमें सिविल, आपराधिक, वैवाहिक, बैंक वसूली, आदि से संबंधित विवादों का निपटारा कर लोगों को लाभान्वित किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित करने का उद्देश्य ही वादकारियों को एक बेहतर मंच प्रदान करना है ताकि वे पूर्व-वाद-विवाद वाले अपने विवादों का सरल ओर प्रभावी ढंग से निपटारा करवा सकें।
राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से फरवरी, 2020 के महीने में पहली राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। कोविड -19 के प्रकोप के कारण अदालतों के प्रतिबंधित हुए कार्य को गति प्रदान करने की गई। महामारी के दौरान, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने वैकल्पिक विवादों के प्रभावी तंत्र के माध्यम से पार्टियों के मामलों व विवादों को हल करने के उद्देश्य से हरियाणा राज्य भर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ई-लोक अदालत का आयोजन किया। ई-लोक अदालत के सफल आयोजन के बाद, एचएएलएसए ने हरियाणा में दैनिक ई-लोक अदालत की ओर अपना कदम बढ़ाया, जिसका उद्देश्य विवादों के सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए वादियों की मदद करना है।
प्रदेशभर में आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत में 30,210 मामलों को रखा गया और उनमें से 15,100 मामलों को पूर्व-मुकदमे के स्तर पर ही सुलझा लिया गया और 45,40,59,550 राशि की सैटलमेंट की गई।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-14 16:05:252020-12-14 16:05:28लोक अदालत आम नागरिकों को किसी भी अतिरिक्त लागत या शुल्क के बिना बाध्यकारी मामलों को त्वरित और अंतिम सहमति से निपटान सुनिश्चित करने के लिए एक प्रभावी वैकल्पिक विवाद समाधान करने विधि है।
अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि परिवार पहचान पत्र प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। योजना का उद्ेश्य पारदर्शी रूप से पात्र व्यक्ति को प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। सरकार के लिए यह योजना कितनी महत्वपूर्ण है, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि योजना की निगरानी स्वयं मुख्यमंत्री कर रहे हैं। अधिकारी परिवार पहचान के कार्य में तेजी लाएं और सरकार द्वारा रखे निर्धारित समय अवधि में योजना कार्य को पूरा करने की दिशा में गंभीरतापूर्वक कार्य करें।
अतिरिक्त उपायुक्त सोमवार को लघुसचिवालय स्थित बैठक कक्ष में परिवार पहचान पत्र कार्य की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में सीएमजीजीए सुकन्या जर्नादन, एनआईसी डीआईओ रमेश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, नगर परिषद सचिव ऋषिकेश चौधरी, कार्यकारी अभियंता केसी कंबोज सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहे कि परिवार पहचान पत्र कार्य में तेजी लाई जाए। अधिकारी इस दिशा में गंभीरता से कार्य करें, ताकि जल्द से जल्द जिला में परिवार पहचान पत्र कार्य को सौ प्रतिशत पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही या ढिलाई न बरती जाए। प्रत्येक अधिकारी परिवार पहचान पत्र कार्य को प्राथमिकता से पूरा करें। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र योजना प्रदेश सरकार की ई-गवर्नेंस से गुड गवर्नेंस की दिशा में बेहतर योजना है। इसका उद्ेश्य परिवार का डाटाबेस तैयार करने के साथ-साथ पात्र व्यक्ति को पारदर्शी रूप से योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र को अपडेट करवाते समय गलती की गुंजाइश न रहे, क्योंकि इसी आईडी के आधार पर लोगों को सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आमजन को परिवार पहचान पत्र के महत्व व योजनाओं के लाभ के लिए इसकी आवश्यकता के बारे में जानकारी दें, ताकि वे स्वयं आगे आकर अपना परिवार पहचान पत्र बनवाने या अपडेट में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि गांव में सरपंच व शहर में एमसी का सहयोग लिया जाए। इसी के साथ ग्राम सचिव गांव में सरपंच के माध्यम से ग्रामीणों के माध्यम से मुनादी करवाएं, ताकि लोग अपना परिवार पहचान बनवा सकें। उन्होंने कहा कि शहर में वार्ड वाइज व गांव में सक्षम युवाओं के माध्यम से लोगों से परिवार पहचान पत्र से संबंधित जानकारी एकत्रित कर फैमली आईडी अपडेट किया जाए। तेजी के साथ इस कार्य को किया जाए और इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि समय रहते अपना परिवार पहचान पत्र अपने नजदीकी सीएससी के माध्यम से अपडेट करवाकर समयावधि में कार्य को पूर्ण करनें में सहयोग करें ताकि सरकार द्वारा दी जा रही सरकारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़ें। उन्होंने बताया कि योजना का भविष्य में सरकार की योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही दिया जाएगा। बुढापा पैंशन, विधवा पैंशन आदि स्कीम को पहले ही इसे जोड़ा जा चुका है। आगामी समय में प्रदेश सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के साथ ही दिया जाएगा। इसलिए आमजन अपना परिवार पचान पत्र को अपडेट करवा लें और अभी तक किसी ने परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाया है, वो भी जरूर बनवा लें। परिवार पहचान पत्र का अपडेट करने का कार्य सभी सीएससी सैंटर पर नि:शुल्क किया जा रहा है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-14 15:56:342020-12-14 15:56:37परिवार पहचान पत्र बनाने के कार्य में लाएं तेजी : एडीसी उत्तम सिंह