55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

सर्वोत्तम कृषि प्रणाली अपनाने वाले प्रगतिशील किसान होंगे सम्मानित

– मुख्यमंत्री प्रगतिशील सम्मान योजना : राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार के तहत दिए जाएंगे पांच लाख रुपये


सिरसा, 24 दिसंबर।

For Detailed News-


राज्य सरकार ने प्रगतिशील किसानों को प्रेरित करने, प्रगतिशील किसानों की पहचान कर उन्हें सम्मानित करने तथा साथी किसानों को सर्वोत्तम कृषि प्रणालियों को अपनाने के लिए मुख्यमंत्री प्रगतिशील सम्मान योजना की शुरुआत की है। इसके लिए किसान आगामी 27 दिसंबर से 15 जनवरी 2022 तक कृषि विभाग की वेबसाइट डब्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटएग्रीहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


कृषि एवं कल्याण विभाग के उप निदेशक डा. बाबूलाल ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में योगदान के लिए कृषि तथा संबंधित क्षेत्र में बढ़ती आय से सर्वश्रेष्ठ कृषि प्रणालियों को अपनाने वाले प्रगतिशील किसानों की पहचान कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत चयनित किसानों को कृषि तथा संबंधित क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए नकद पुरस्कार प्रदान करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। किसानों को कृषि फसलों की उच्च उत्पादकता प्राप्त करने के साथ-साथ नई तकनीकी जैसे पानी की बचत, फसल अवशेष प्रबंधन, जैविक खेती, एकीकृत कृषि प्रणालियों व टिकाऊ कृषि आदि को अपनाने के लिए किसानों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार पांच लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार तीन-तीन लाख रुपये के दो किसानों को, तृतीय एक-एक लाख के पांच पुरस्कार और जिला स्तर पर 50-50 हजार रुपये के चार पुरस्कार किसानों को दिए जाएंगे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

नगराधीश गौरव गुप्ता ने जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल

सिरसा, 24 दिसंबर।

For Detailed News-


नगराधीश गौरव गुप्ता ने कहा कि ईश्वर ने जिन्हें सक्षम बनाया है, उन लोगों को समाज में सेवा के अपने दायित्वों की पूर्ति जरूर करनी चाहिए। जन सेवा को सदैव उत्तरदायित्व मानकर निभाना चाहिए।
उक्त विचार नगराधीश गौरव गुप्ता ने गत रात्रि जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा के सहयोग से बस स्टैंड, शनि देव मंदिर, रेलवे स्टेशन पर ठंड से ठिठुर रहे लोगों को कंबल वितरित किए। तत्पश्चात उन्होंने रैन बसेरा का निरीक्षण किया गया तथा वहां पर रहने के लिए आने वाले लोगों व दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जीवन में मनुष्य को हमेशा दूसरों की मदद करनी चाहिए। सर्दी के मौसम में प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए, गरीब, बेसहारा व जरूरतमंद लोगों की निष्काम भावना से सेवा करनी चाहिए। सेवा भावना का कार्य बहुत बड़ा कार्य होता है, प्रत्येक नागरिक को इसमें आगे आना चाहिए।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

एसडीएम जयवीर यादव ने किया जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन

सिरसा, 24 दिसंबर।

For Detailed News-


एसडीएम जयवीर यादव ने शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सरल केंद्र में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी के माध्यम से देश के स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा प्रदेश के वीर सेनानियों के योगदान के बारे में जानकारी दी जा रही है।

https://propertyliquid.com


एसडीएम ने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से देश के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को अभिलेखों के माध्यम से आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया है। इस डिजिटल प्रदर्शनी में देश की आजादी में योगदान देने वाले वीरों के जीवन से जुड़ी अहम जानकारी है। युवाओं को यह प्रदर्शनी जरूर देखनी चाहिए जिससे वे हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों व क्रांतिकारियों के बलिदान से परिचित हो। उन्होंने जिला वासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस प्रदर्शनी का अवलोकन करें और देश की आजादी में योगदान देने वाले वीरों के जीवन से जुड़ी अहम जानकारी प्राप्त करें।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

अंबाला मंडल की आयुक्त एवं मतदाता सूची पर्यवेक्षक श्रीमती रेनु एस फुलिया कल 24 दिसंबर को मतदाता सेचियों की चैक लिस्ट की करेंगी तीसरी जांच- जिला निर्वाचन अधिकारी

For Detailed News-

पंचकूला, 23 दिसंबर- अंबाला मंडल की आयुक्त एवं मतदाता सूची पर्यवेक्षक श्रीमती रेनु एस फुलिया कल 24 दिसंबर को प्रातः 11 बजे लघु सचिवालय के सभागार में मतदाता सेचियों की चैक लिस्ट की तीसरी जांच करेंगी।

https://propertyliquid.com


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 01-कालका तथा 02-पंचकूला की फोटोयुक्त मतदाता सूची में नये मतदाताओं को शामिल करने के लिए 1 जनवरी, 2022 को अर्हक तिथि मान कर मतदाता सूची का विशेष समरी संशोधन 1 नवंबर, 2021 से 30 नवंबर, 2021 तक किया गया है। इसी के दृष्टगत यह तीसरी विजिट आयोजित की जानी है।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

हरियाणा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने डिजीटल स्किल सर्टिफिकेट संस्था को जिला पंचकूला में खाद्य सुरक्षा एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के लिए किया अधिकृत

– आॅनलाइन ट्रेनिंग व अधिक जानकारी के लिए 9216283238 पर किया जा सकता है संपर्क  

For Detailed News-

पंचकूला, 23 दिसंबर- हरियाणा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा सरिता चहल-डिजीटल स्किल सर्टिफिकेट संस्था को जिला पंचकूला में खाद्य सुरक्षा एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के लिए अधिकृत किया गया है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डाॅ. गौरव शर्मा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 एवं नियम 2011 के तहत सभी खाद्य पदार्थ निर्माताओं व विक्रेताओं व खाद्य पदार्थ संचालकों को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा अधिकृत ट्रेनिंग पार्टनर से खाद्य सुरक्षा एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा अधिकृत डिजीटल स्किल सर्टिफिकेट संस्था द्वारा जिला पंचकूला के खाद्य कारोबारियों को आॅनलाईन ट्रेनिंग दी जा रही है। आॅनलाइन ट्रेनिंग व अधिक जानकारी के लिए डिजीटल स्किल सर्टिफिकेट संस्था के संस्थापक से उनके मोबाइल नंबर 9216283238 पर संपर्क किया जा सकता है।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

लघु सचिवालय के नये भवन मे स्थापित वन स्टाॅप सेंटर के माध्यम से 320 महिलाओं व बालिकाओं को दिलाया गया न्याय-पायल

For Detailed News-

पंचकूला, 23 दिसंबर- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित लघु सचिवालय के नये भवन मे स्थापित वन स्टाॅप सेंटर के माध्यम से अब तक 320 महिलाओं व बालिकाओं को न्याय दिलाया गया है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए वन स्टाॅप सेंटर संचालिका पायल ने बताया कि वन स्टाॅप सेंटर में घरेलू हिंसा, दुष्कर्म, शारीरिक व मानसिक शोषण, दहेज उत्पीड़न, यौन शोषण व गुमशुदगी जैसे मामलों से पीड़ित महिलाओं की समस्याओं का समाधान करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि पीड़ित महिलाओं को कई प्रकार की मुफ्त सुविधाएं प्रदान की जाती हैं जिनमें विधिक सहायता, पुलिस, कानूनी, मेडिकल सहायता इत्यादि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन सुविधाओं के बारे में समय-समय पर अभियान चलाकर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि 5 मार्च 2019 को वन स्टाॅप सेंटर की स्थापना की गई थी। वन स्टाॅप सेंटर जरूरतमंद महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करने का एक सहयोगी आसरा है।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

3 एच.पी. से 10 एच.पी. तक के सौर ऊर्जा पम्प 75 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाएँगे – परियोजना अधिकारी

– पूरे हरियाणा में लगभग 8,629 सौर ऊर्जा पंप देने का निर्णय

-सोलर वॉटर पम्पिंग सिस्टम लगवाने के इच्छुक किसान सरल हरियाणा पर 27 दिसंबर से कर सकते है आॅनलाईन आवेदन

For Detailed News-

पंचकूला, 23 दिसंबर- नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा द्वारा 3 एच.पी. से 10 एच.पी. तक के सौर ऊर्जा पम्प 75 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाने का निर्णय लिया गया है।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुये जिला परियोजना अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार ने बताया कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा द्वितीय चरण में 3 एच.पी., 5 एच.पी., 7.5 एच.पी. व 10 एच.पी. के पूरे हरियाणा में लगभग 8,629 सौर ऊर्जा पम्प 75 प्रतिशत अनुदान पर दिए जायेगें। उन्होंने बताया कि ये सिस्टम केवल उन्हीं किसानों को दिए जाऐंगे जो किसान सुक्ष्म सिंचाई जैसे टपका सिंचाई/फव्वारा सिंचाई योजना के तहत सिंचाई करते हों और अपने खेत में जमीनी पाईप लाईन दबाकर सिंचाई करते हों। जो किसान सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम लगवाना चाहता है, वह सरल हरियाणा पर 27 दिसंबर से आॅनलाईन आवेदन कर सकता है।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा उन सभी आॅन लाईन आवेदनों को रद्द कर दिया गया है, जिन्हांेने लाभार्थी हिस्सा जमा नहीं करवाया है। किसान जिस प्रकार का सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम लगवाना चाहता है, उन सभी सम्बन्धित कम्पनीयों की सूची आॅनलाईन आवेदन के समय ही दर्शाई जाऐगी, जिसमें से किसान जिस कम्पनी से सिस्टम लगवाना चाहता है, उस कम्पनी का चयन आॅनलाईन आवेदन के समय ही करना होगा। जिन किसानों को पहले अनुदान पर सौर ऊर्जा पम्प दिए जा चुके हैं वे इस योजना के तहत पात्र नहीं हैं। एक किसान को केवल एक ही पम्प दिया जाऐगा। चयनित किसानों को सौर ऊर्जा पम्प कम्पनी को वर्क आर्डर जारी होने के 03 माह के अन्दर-अंदर उपलब्ध करवा दिया जाऐगा।

https://propertyliquid.com

परियोजना अधिकारी ने बताया कि इस बार किसान को अपना लाभार्थी हिस्सा केवल चालान के माध्यम से नकद व ऐनईएफटी/आरटीजीएस  के द्वारा नजदीकी आइडीबीआइ बैंक में चालान की दो प्रतिया जमा करवाना होगा। आॅनलाईन आवेदन हरियाणा सरकार के सरल प्रोर्टल (saralharyana.gov.in) पर ही किए जाने हैं। आॅनलाईन आवेदन के समय परिवार पहचान पत्र मोबाईल से लिंक होना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि  किसान जिनके पास बिजली पम्प का कनैक्सन नहीं है, उन्हें कृषि भूमि की जमाबन्दी/फर्द, एक्स-सिजरा (जिस किले में सोलर पम्प स्थापित किया जाना है उसका नक्शा और खेत में सुक्षम सिंचाई प्रणाली जैसे टप्पका/फव्वारा/भूमिगत पाईप लाईन स्थापित हो, का शपथ पत्र जो आॅनलाईन आवेदन के समय ही निकलेगा, की आवश्यकता होगी। अधिक जानकारी के लिये विभाग की वैबसाईट www.hareda.gov.in  व किसी भी कार्य दिवस में अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है ।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह 29 दिसंबर को जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की करेंगे अध्यक्षता -उपायुक्त महावीर कौशिक

-अधिकतम शिकायतों का मौके पर ही किया जायेगा निपटान-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 23 दिसंबर- हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह 29 दिसंबर, 2021 को प्रातः 11.00 बजे सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग के लोगों की समस्याओं को सुन कर उनका समाधान करना है। उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर को होने वाली इस बैठक में श्री संदीप सिंह के साथ-साथ समिति के गैर सरकारी सदस्य तथा जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे। बैठक में अधिकतर समस्याओं का उपस्थित अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही निपटान किया जायेगा।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि इस बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों पर की जा रही कार्रवाई की समीक्षा करने के साथ साथ उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक आम लोगों को अपनी समस्याओं को रखने का एक मंच प्रदान करती है।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

प्रथम अश्विनी गुप्ता आॅल इंडिया सब जुनियर रेंकिंग नैशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2 से 9 जनवरी 2022 तक होगा आयोजित-ज्ञानचंद गुप्ता

-देशभर से लगभग 2 हजार खिलाड़ी लेंगे भाग-विधानसभा अध्यक्ष
– पंचकूला को फरवरी, 2022 में आयोजित होने वाले ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़’ की मेज़बानी करने का अवसर मिलना पंचकूलावासियों के लिए गर्व की बात-गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 23 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि प्रथम अश्विनी गुप्ता  आॅल इंडिया सब जुनियर रेंकिंग नैशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन ताउ देवी लाल स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स , सेक्टर 3  में 2 से 9 जनवरी 2022 तक किया जायेगा।


स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी द्वारा हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन के सहयोग से आयोजित किए जाने वाले इस टूर्नामेंट में देश भर से लगभग 2 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे।


उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता का आयोजन कोविड नियमों की पालना करते हुए किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पहली अश्वनी गुप्ता आॅल इंडिया सब जुनियर रेंकिंग नैशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए हाल ही में उन्होंने आयोजन समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रतियोगिता के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और उनका मार्गदर्शन किया।
उन्होंने बताया कि स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर और अन्य सामाजिक गतिविधियों के साथ-साथ युवाओं का खेलों के प्रति रूझान बढाने के लिए समय-समय पर विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा सोसायटी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाता है। श्री गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी द्वारा एक अनूठा प्रयास करते हुए जिला के सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों के लिए क्विज़ कंपीटीशन का आयोजन किया गया ताकि बच्चों का आत्मविश्वास बढे और उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा हो। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए इसी तरह की और अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जायेगा ताकि उन्हें एक बेहतर मंच उपलब्ध हो और वे प्राईवेट स्कूलों में पढने वाले बच्चों से किसी भी क्षेत्र में पीछे न रहें।

https://propertyliquid.com


श्री गुप्ता ने कहा कि यह पंचकूलावासियों के लिए गर्व की बात है कि पंचकूला को फरवरी, 2022 में आयोजित होने वाले ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़’ की मेज़बानी करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए  तैयारियां  अंतिम चरण में है जोकि शीघ्र ही पूरी कर ली जायेंगी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 25 प्रकार के विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें देश भर से लगभग 10 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

जिला परिषद के सीईओ सुशील कुमार ने जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल

सिरसा, 23 दिसंबर।

For Detailed News-


जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची जनसेवा है, जिस आदमी को अपने जीवन स्तर में ऊंचा उठना हो उसे गरीब, बेसहारा व जरूरतमंद लोगों की निष्काम भावना से सेवा करनी चाहिए।


उक्त विचार जिला परिषद के सीईओ सुशील कुमार ने गत रात्रि जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा के सहयोग से स्थानीय बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और सालासर मंदिर के नजदीक खुले में सो रहे लोगों को कंबल वितरित करने उपरांत व्यक्त किए।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि सेवा भावना का कार्य बहुत बड़ा कार्य होता है, प्रत्येक नागरिक को चाहिए कि वह किसी न किसी माध्यम से जरूरतमंदों की सेवा अवश्य करें। जरूरतमंद व्यक्ति को सर्दी के समय में अपना शरीर ढकने के लिए कुछ सहायता मिल जाए तो यह उनके जीवन मे कारगर सिद्ध होता है। उन्होंने कहा कि जीवन में मनुष्य को हमेशा दूसरों की मदद करनी चाहिए। जो व्यक्ति दूसरों की मदद करता है ईश्वर उसकी सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं।