*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

महिला कांस्टेबल परीक्षा के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों के समीप धारा 144 रहेगी लागू

सिरसा, 09 दिसंबर।

For Detailed News-


जिलाधीश अनीश यादव ने हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन पंचकूला द्वारा आगामी 12 दिसंबर को महिला कांस्टेबल (एचपीए दुर्गा-1) परीक्षा के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों के समीप धारा 144 लागू करने के आदेश पारित किए हैं।

https://propertyliquid.com


जिलाधीश ने आपराधिक प्रक्रिया 1973 की प्रदत्त: शक्तियों का प्रयोग करते हुए परीक्षा केंद्र की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू की है। आदेशों के अनुसार परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पांच या इससे अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं हो सकते। परीक्षा केंद्रों में केवल ड्यूटी करने वाले कर्मचारी व अधिकारी ही प्रवेश कर सकते है। परीक्षा केंद्रों के नजदीक फोटोस्टेट की दुकानें भी बंद रहेगी। इन आदेशों की अवहेलना करने वाले के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

गरीब परिवारों का आर्थिक उत्थान करना अंत्योदय परिवार उत्थान मेला का उद्देश्य : एपीसीएफ सुरेश दलाल

– ऐलनाबाद में बीडीपीओ कार्यालय परिसर में अंत्योदय परिवार उत्थान मेला का आयोजन, योजनाओं के लाभ के लिए पहुंच लाभार्थी


ऐलनाबाद, 08 दिसंबर।

For Detailed News-


खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ऐलनाबाद में अंत्योदय परिवार उत्थान मेला का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ एपीसीएफ सुरेश दलाल ने किया और विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का एक-एक कर निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों से विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद सुशील कुमार, उपमंडल अधिकारी (ना.) शंभू राठी, जिला मत्स्य अधिकारी जगदीश चंद्र, नायब तहसीलदार अजय कुमार, बीडीपीओ ओम प्रकाश, सचिव नगर पालिका गिरधारी लाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षण सुरेश दलाल ने कहा कि अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले चिन्हित परिवारों की आय के स्रोत बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत वो सभी परिवार जिनकी सालाना वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम हैं। उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ देते हुए मुख्यधारा में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा उन्हें विभिन्न कौशल विकास योजना के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। उत्थान मेला का उद्देश्य गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है। उन्होंने बताया कि मेला परिसर में विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा लाभार्थियों को पंजीकरण करवाने के बाद परामर्श केंद्र पर भेजा जाता है, जहां पर उनकी योग्यता एवं इच्छा अनुसार उन्हें अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए संबंधित विभाग के स्टॉल पर भेजा गया। बैंकों द्वारा मौके पर इन लाभार्थियों के ऋण स्वीकृत करने की कार्रवाई की गई। लाभार्थी द्वारा स्वयं योजना का चुनाव किया जाता है।

https://propertyliquid.com


आयोजित मेला में 19 विभागों ने स्टॉल लगाई तथा विभिन्न बैंकों ने भी मेले में स्टॉल लगाई। मेला परिसर में ग्रामीण आजीविका मिशन, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, एनआईसी, पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग, शहरी आजीविका मिशन, बागवानी विभाग, एमएसएमई, कौशल विकास मिशन, पिछड़े व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण विभाग, जिला रेडक्रास, महिला विकास निगम, डिजिटल इंडिया, रोजगार विभाग, बाल कल्याण परिषद, मनरेगा, मत्स्य विभाग तथा कौशल रोजगार निगम द्वारा स्टॉल लगाई गई।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

कोविड का नया वेरियंट आॅमिक्रोन ना फैले इसके लिये सभी इंसीडेंट कमांडर अपने क्षेत्रों में लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी की पालना करने के लिये करें प्रेरित-उपायुक्त श्री महावीर कौशिक

– सभी इंसीडेंट कमांडर्स अपने साथ मास्क रखें और बिना मास्क पाये गये व्यक्ति को मास्क बांटे-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 8 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि कोविड का नया वेरियंट आॅमिक्रोन ना फैले इसके लिये सभी इंसीडेंट कमांडर अपने अपने क्षेत्रों में लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी की पालना करने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सभी इंसीडेंट कमांडर्स अपने साथ मास्क रखें और बिना मास्क पाये जाने वाले लोगों को मास्क बाटें।


श्री महावीर कौशिक आज जिला सचिवालय के सभागार में कोविड के नियंत्रण को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा के लिये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व सभी इंसीडेंट कमांडर के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।


उपायुक्त ने निर्देश दिये कि इसीडेंट कमांडर अपने संबंधित क्षेत्रों में आयोजित किये जा रहे समारोह का निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि लोगों ने मास्क पहने हो और सामाजिक दूरी की पालना की जा रही हो। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो बार-बार आग्रह करने के पश्चात भी मास्क ना पहने, उनके चालान किये जाये। उन्होंने कहा कि इंडोर स्थानों पर अधिकतम 200 लोगों और खुले स्थानों में अधिकतम 500 लोगो के एकत्रित होने की अनुमति है।  उन्होंने कहा कि 500 लोगों से अधिक लोगों के सामरोह के लिये अग्रिम स्वीकृति लेनी होगी और इसके लिये पंचकूला एसडीएम व कालका एसडीएम को उनके अधिकार क्षेत्रों के लिये अधिकृत किया गया हैं।

https://propertyliquid.com


श्री महावीर कौशिक ने सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार को निर्देश दिये कि वे भीड भाड वाले क्षेत्रों जैसे बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन आदि पर स्टाॅल लगाकर सेंपलिंग बढ़ाये। उन्होंने कहा कि सेंपलिंग के साथ साथ वेक्सिनेशन के कार्य में तेजी लाई जाये और लोगों को तय समयानुसार दूसरी खुराक लगाई जाये। इस अवसर पर उन्होंने आॅक्सीजन, बैडस, आसीयू बैडस, बाईपैप आदि की उपलब्धता के बारे में भी चर्चा की।
बैठक में बताया गया कि सेक्टर-6 सिविल अस्पताल में पर्याप्त संख्या में बैडस, आसीयू बैडस, बाईपैप आदि उपलब्ध हैं। इसके अलावा आॅक्सीजन भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इसके अलावा अस्पताल में  प्रतिदिन 2500 आरटीपीसीआर टेस्ट की क्षमता है। संवेदनशील स्थानों पर सेंपल एकत्रित करने के लिये मोबाईल वैन की व्यवस्था भी की गई है।


इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, सीएमओ डाॅ मुक्ता कुमार, डाॅ राजीव नरवाल सहित सभी इंसीडेंट कमांडर उपस्थित थे।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव को लेकर जैनेंद्रा स्कूल सेक्टर-1 का किया दौरा

-महोत्सव के भव्य आयोजन को लेकर दिये दिशा निर्देश-उपायुक्त


– कार्यक्रम स्थल की भव्य ढंग से सजावट की जाये ताकि श्रीमद भगवद्गीता का दिव्य संदेश का दूर-दूर तक प्रचार प्रसार हो-उपायुक्त

पंचकूला, 8 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव को लेकर आज जैनेंद्रा स्कूल सेक्टर-1 का दौरा किया और वहां की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर गीता जयंती महोत्सव की नोडल अधिकारी एवं एसडीएम ऋचा राठी भी उपस्थित थी।


उपायुक्त ने स्कूल में स्थित साधना स्थल का निरीक्षण किया और वहां महोत्सव के प्रथम दिन सुबह किये जाने वाले यज्ञ व हवन के संबंध में उचित दिशा निर्देश दिये।
इसके उपरांत उन्होंने स्कूल के मुख्य हाॅल का निरीक्षण किया जहां 12 से 14 दिसंबर तक गीता जयंती महोत्सव के दौरान कार्यक्रम आयोजित किये जाने है। उन्होंने निर्देश दिये कि आयोजन स्थल की भव्य ढंग से सजावट की जाये ताकि भगवद्गीता का दिव्य संदेश का दूर-दूर तक प्रचार प्रसार हो।


उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में गीता सेमीनार, गीता हवन और पाठ, स्कूली बच्चों की चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिताएं, गीता पर आधारित प्रदर्शनी, नगर शोभा यात्रा, श्रीमद्भाग्वदगीता, महाभारत और भगवान श्री कृष्ण के बहुमुखी व्यक्तित्व पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। 14 दिसंबर को प्रातः 11.45 बजे हर जिला के 50 स्कूलों से 50-50 विद्याथिर्यों द्वारा आॅनलाइन माध्यम से गीता मंत्रोच्चारण किया जायेगा। इस प्रकार हर जिला से 2500 बच्चे आॅनलाइन माध्यम से गीता मंत्रोच्चारण में शािमल होंगे।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि श्रीमद् भगवदगीता तथा विभागों की योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जायेगी। इसके अलावा देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला में सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में अपना जीवन न्यौछावर करने वाले वीर जवानों के जीवन तथा 1966 के बाद से अब तक हरियाणा में हुए विकास पर आधारित प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा।


उन्होंने बताया कि पहले से तय गतिविधियों के अलावा महोत्सव के दौरान पंचकूला के सेक्टर 5, 6, 7 व 8 के मध्य स्थापित गीता चैंक पर 12 से 14 दिसंबर तक लगातार रिकार्डिड गीता मंत्रोच्चारण होगा तथा चैंक को रंग-बिरंगी लाईटों के साथ भव्य रूप से सजाया जायेगा जो कि महोत्सव के दौरान विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत 10 दिसंबर को मोरनी में किया जायेगा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन- उपायुक्त महावीर कौशिक

-एक लाख रुपये से कम सालाना आय वाले परिवारों को किया गया है आमंत्रित- उपायुक्त


– कौशल विकास, स्वरोजगार और रोजगार सृजन के माध्यम से अंत्योदय परिवारों की वार्षिक आय को कम से कम 1 लाख 80 रूपए तक बढ़ाना है मेलो का मुख्य उद्देश्य- उपायुक्त

For Detailed News-


पंचकूला, 8 दिसंबर- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत 10 दिसंबर को पाॅलीटेक्निक काॅलेज मोरनी में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया जायेगा। मेले में मोरनी क्षेत्र के एक लाख रुपये से कम सालाना आय वाले परिवारों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी।


इस  संबंध में जानकारी देते हुये उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना हरियाणा सरकार की एक अहम योजना है, जिसके तहत सबसे गरीब परिवारों की पहचान की गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का मुख्य उद्देश्य कौशल विकास, स्वरोजगार और रोजगार सृजन के माध्यम से अंत्योदय परिवारों की वार्षिक आय को कम से कम 1 लाख 80 रूपए तक बढ़ाना हैं।


उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में 18 विभागों द्वारा स्टाॅल लगाकर लाभार्थियों को उनकी पात्रता के अनुसार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभों की जानकारी दी जायेगी ताकि वे रोजगार व स्वंरोजगार के माध्यम से अपनी आय बढ़ा सके। उन्होनंे बताया कि ऐसे पात्र लाभार्थी जो विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ नहीं ले सकते, उन्हें फैक्ट्री या उद्यौगों में रोजगार दिलवाने के प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि इन मेलों के प्रति लोगों में काफी उत्साह है और अनेक गरीब परिवार इन मेलो से लाभांवित हुये है।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार प्रदान करने के लिए 10 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित-उपायुक्त श्री महावीर कौशिक

– विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को किया जायेगा सम्मानित


– 8 मार्च 2022 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदान किए जायेंगे राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला 8 दिसंबर- महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं से राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार हेतु 10 दिसंबर, 2021 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि यह पुरस्कार 8 मार्च 2022 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदान किए जायेंगे।


उन्होंने बताया कि इन राज्य स्तरीय पुरस्कारों में इन्दिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार, लाईफ-टाईम अचीवर्स अवार्ड तथा महिला उत्कृष्ट कार्योें के लिए पुरस्कार (सामाजिक कार्यकर्ता पुरस्कार) शामिल हैं। पात्र महिलाएं, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग पंचकूला के कार्यालय में 10 दिसंबर तक अपना आवेदन जमा करवा सकती हैं।


उन्होंने बताया कि आवेदन करने के लिए योग्यताएं व शर्तो के लिए विभाग की वैबसाईट www.wcdhry.gov.in पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए पात्र महिलाएं अपना आवेदन 10 दिसंबर तक जमा करवा दें ताकि सिफारिशों सहित इन्हें 17 दिसंबर, 2021 तक मुख्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग पंचकूला को भिजवाया जा सके।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

कोरोना के नये वेरियेंट ओमिक्रोन के मद्देनजर कोरोना के फैलाव को रोकने के लिये 14 अधिकारियों को किया नियुक्त इंसिडेंट कमांडर्स- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक

– प्रत्येक इंसीडेंटस कमांडर्स के साथ एक-एक पुलिस कर्मचारी की लगाई ड्यूटी-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 8 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कोरोना के नये वेरियेंट ओमिक्रोन के मद्देनजर कोरोना के फैलाव को रोकने के लिये 14 अधिकारियों को इंसिडेंट कमांडर्स नियुक्त किया है। इंसीडेंट कमांडर्स अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में कोविड के संक्रमण को रोकने के लिये सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करेंगे और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों के चालान करेंगे। इस कार्य में इंसीडेंटस कमांडर्स की सहायता के लिये प्रत्येक इंसीडेंटस कमांडर्स के साथ एक-एक पुलिस कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है।


जिन अधिकारियों को इंसीडेंट कमांडर लगाया गया है, उनमें श्री राजंेंद्र सिंह पीओ, जिला वन अधिकारी मोरनी भूपेंद्र सिंह राघव, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर) के कार्यकारी अभियंता श्री अरूण सिंहमार, पंचायती राज के एसडीई श्री रमेश वर्मा, रायपुररानी के एएससीओ श्री अजमेर सिंह, पंचकूला के एएससीओ श्री राहुल बारकोडिया, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता श्री जसवंत सिंह, जिला सांख्यिकीय अधिकारी श्री सुनील जाखर, डीसडब्ल्यूओ पंचकूला श्री विशाल सैनी, एचएसपीसीबी पंचकूला श्री वीरेंद्र पुनिया, डीसीडब्ल्यूओ पंचकूला श्री भगत सिंह, जिला बागवानी अधिकारी श्री अशोक कोशिक और सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री अनुराग गोयल शामिल है।


इंसीडेंट कमांडर श्री राजंेंद्र सिंह पीओ की इन क्षेत्रों में रहेगी जिम्मेदारी
नवन नागर, शाहपुर, खोकरा, गोरख नाथ, माधववाला, कोना, रामपुर जंगी, खोलमुला, खोल फतेहसिंह, नानकपुर, रामनगर, करनपुर, चरनिया, झोलूवाल, ग्रीडा, कीरतपुर, बसवाल, माजरी जाटन, धामाला, सुखो माजरी, वासुदेवपुरा, लोहगढ़ व प्रेमपुरा।

https://propertyliquid.com


इंसीडेंट कमांडर डीएफओ मोरनी श्री भूपेंद्र सिंह राघव की इन क्षेत्रों मे ंरहेगी जिम्मेदारी-
 बनोई खुदाबक्श, बाढ, नग्गल रूटल, खेड़ावाली, पपलोहा, माजरी, मेहताब, नग्गल, भागा, कंडायला, ओरियन, खेडा सीताराम


इंसीडेंट कमांडर एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता श्री एनके पायल की इन क्षेत्रों में रहेगी जिम्मेदारी-
टागरा कालीराम, टागरा साहू, टीपरा, एचएमटी पिंजौर, फिरोजपुर, मानकपुर नानकचंद, मानकपुर ठाकुरदास, मानकपुर देवीलाल, पिंजौर, सुरजपुर, धर्मपुर, रथपुर, बिटना और कालका।


इंसीडेंट कमांडर पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर) के कार्यकारी अभियंता श्री अरूण सिंहमार की इन क्षेत्रों में रहेगी जिम्मेदारी-
भागवाना, भोगपुर, इस्लाम नगर, गणेशपुर, भोरिया, जनौली, खोई, टकरोग मीरपुर, बक्शीवाला, जबरोट, मल्लाह, खोरकू, चिकन, फतेहपुर, दीवानवाला, फतेहपुर, दीवानवाला, नांदपुर, रामपुर सीयूडी, रज्जीपुर झाझरा, भगवानपुर, अमरावती, रायपुर, गुमथला।


इंसीडेंट कमांडर पंचायती राज के एसडीई श्री रमेश वर्मा की इन क्षेत्रों में रहेगी जिम्मेदारी-
 जल्लाह, कोटियां, मोरनी हील और सभी भुज मोरनी हिल।
इंसीडेंट कमांडर रायपुररानी के एएससीओ श्री अजमेर सिंह की इन क्षेत्रों में रहेगी जिम्मेदारी
 मानक टबरा, कजामपुर, त्रिलोकपुर, गणेशपुर, भुड, खेरीवाली, पारवाला, टेपरियां, फिरोजपुर, हंगोला, भारोली, रामपुर, रेहना, सुल्तानपुर, बधोर, गोविंदपुर, शाहपुर, रायपुररानी, गारही, टाबर, भूड, मंडलाय प्यारेवाला, हरयोली, हरीपुर व हंगोली।
इंसीडेंट कमांडर पंचकूला के एएससीओ श्री राहुल बारकोडिया की इन क्षेत्रों में रहेगी जिम्मेदारी-
 गांव बलदवाला, टूरो, थाथार, जोली, डांडलावार्ड, गनौली, समलेहरी, साहजानपुर, मीरपुर, माजरा, बडाना कलां, खेरी, भानवाली, थारवा, मौली, नटवाल, टोडा, ककराली, गोलपुरा, जसपुर, बागवाली और बागवाला।
 इंसीडेंट कमांडर नगर निगम के कार्यकारी अभियंता श्री जसवंत सिंह की इन क्षेत्रों में रहेगी जिम्मेदारी-
 गांव भैसा टिब्बा, सकेतड़ी, एमडीसी सेक्टर-4, 5, 6, 7, और 8
इंसीडेंट कमांडर जिला सांख्यिकीय अधिकारी श्री सुनील जाखर की इन क्षेत्रों में रहेगी जिम्मेदारी-
सेक्टर-23, 24, 25, 26, 27, 28, और 31, नग्गल मोंगीनंद, रामगढ, मानका, बना मदनपुर, बिला, जसवंतगढ और गांव नाडा
इंसीडेंट कमांडर डीसडब्ल्यूओ पंचकूला श्री विशाल सैनी की इन क्षेत्रों में रहेगी जिम्मेदारी-
 सेक्टर-2, 4, गांव हरीपुर, महेशपुर, सेक्टर-21, 20, फतेहपुर, कुंडी, चंडीकोटला, खडक मंगोली, बीरघग्गर, चैकी, माजरी और देवी नगर
इंसीडेंट कमांडर एचएसपीसीबी पंचकूला श्री वीरेंद्र पुनिया की इन क्षेत्रों में रहेगी जिम्मेदारी-
 सेक्टर-9, 10, 11, 12, 12ए, 16, 17 और सेक्टर-18
इंसीडेंट कमांडर डीसीडब्ल्यूओ पंचकूला श्री भगत सिंह की इन क्षेत्रों में रहेगी जिम्मेदारी-
 सेक्टर-14, 15, 19, ओद्योगिक क्षेत्र फेज-1 और 2 और गांव अभयपुर
इंसीडेंट कमांडर जिला बागवानी अधिकारी श्री अशोक कोशिक की इन क्षेत्रों में रहेगी जिम्मेदारी-
 गांव टिब्बी, खेतपराली, रतेवाली, बुंगा, आसरेवाली, डबकोरी, कोट, खंगेसरा, श्यामटू, टोका, खटोली और ढंडेरू
इंसीडेंट कमांडर सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री अनुराग गोयल की इन क्षेत्रों में रहेगी जिम्मेदारी-
 रेहावाड, अलीपुर, नागल, ज्लोली, कामी, सुल्तापुर, बरवाला, बटूर, भगवानपुर, भरेली और नवां गांव।


*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

आजादी के अमृत महोत्सव के श्रृंखला में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं की रहेगी विशेष भूमिका

सिरसा, 08 दिसंबर।

For Detailed News-


जिला स्तरीय गीता महोत्सव में सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं व प्रबुद्ध नागरिक भी विशेष तौर पर जिला प्रशासन को अपना सहयोग देकर महोत्सव को सफल बनाएं।


यह बात उपमंडलाधीश नागरिक जयवीर यादव ने बुधवार को उनके कार्यालय कक्ष में स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि इस बार जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव 12 से 14 दिसंबर तक स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गीता महोत्सव के पहले दिन 12 दिसंबर को हवन यज्ञ, प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम, दूसरे दिन 13 दिसंबर को प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम व सेमिनार तथा तीसरे दिन 14 दिसंबर को नगर शोभा यात्रा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विधिवत रूप से गीता महोत्सव का समापन सम्मान समारोह के साथ होगा। नगर शोभा यात्रा की शुरुआत स्थानीय नेहरू पार्क से की जाएगी जिसमें सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं अपना योगदान देंगी। 

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में गीता के जीवन से जुड़े पहलुओं पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इसके अलावा शहर के सभी धार्मिक, सामाजिक संगठन मिलकर शहर में 14 दिसंबर को शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को भव्य व साफ बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध पूरे किये जा रहे हैं। उन्होंने स्वयं सेवी संस्थाओं से आग्रह किया कि वे महोत्सव के दौरान झांकी, स्वागत द्वार, श्लोक व मंत्रो उच्चारण, आरती, सत्संग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रसाद वितरण, उद्बोधन, जलपान सेवा आदि कार्यों में विशेष रूप से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

ऊर्जा संरक्षण के लिए दिए जाएंगे पुरस्कार, 23 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन : अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा

सिरसा, 08 दिसंबर।

For Detailed News-


अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा ने बताया कि राज्य सरकार ने ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने तथा बिजली खपत को कम करने के उद्देश्य से वर्ष 2020-21 के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि पुरस्कार के लिए इच्छुक लाभार्थी 23 दिसंबर तक अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के नवीं एवं नवीनीकरण ऊर्जा विभाग के कमरा नंबर 54 में संपर्क कर सकते हैं।


उन्होंने बताया कि बिजली के नए-नए उपकरण के अस्तित्व में आने के कारण बिजली की मांग तेजी से बढ रही है, लेकिन बिजली बनाने के परम्परागत स्त्रोत भी उसी तेजी से घटते जा रहे है। ऐसे में ऊर्जा संरक्षण के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग ही उर्जा संरक्षण का साधन है। हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2020-21 ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने व बिजली की खपत को कम करने के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार के तौर पर 2 लाख रुपये तक का पुरस्कार दिए जाऐगें।


उन्होंने बताया कि बड़े औद्योगिक व व्यवसायिक संस्थानों (एक मेगावाट से अधिक लोड के उपभोक्ता को) पुरस्कार राशि के तौर पर सरकार द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। पंजीकृत एमएसएमई औद्योगिक संस्थान (बडे औद्योगिक व छोट औद्योगिक) जिनका कनेक्टेड लोड 100 किलोवाट से 500 किलोवाट तक है, उन्हें प्रथम पुरस्कार के तौर पर 50 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड सहित व द्वितीय पुरस्कार के तौर पर 25 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड तथा जिनका कनेक्टेड लोड 500 किलोवाट से एक मेगावाट तक है, उन्हें प्रथम पुरस्कार के तौर पर एक लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड व द्वितीय पुरस्कार के तौर पर 50 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड तथा जिनका कनेक्टेड लोड एक मेगावाट या इससे अधिक है, उन्हें प्रथम पुरस्कार के तौर पर 2 लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड व द्वितीय पुरस्कार के तौर पर एक लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड दी जाएगी।

https://propertyliquid.com


अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि किसी भी प्रकार के व्यावसायिक भवन जैसे शॉपिंग मॉल/प्लाजा/होटल/अस्पताल/कॉर्पोरेट/रिसॉर्ट इत्यादि में जिनका कनेक्टेड लोड एक मेगावाट या इससे अधिक है, उन्हें प्रथम पुरस्कार के तौर पर 2 लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड व द्वितीय पुरस्कार के तौर पर एक लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड तथा जिनका कनेक्टेड लोड 100 किलोवाट से एक मेगावाट तक है, उन्हें प्रथम पुरस्कार के तौर पर एक लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड व द्वितीय पुरस्कार के तौर पर 50 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड दी जाएगी।


उन्होंने बताया कि सरकारी भवन व ऑफिस जिन्होंने जीआरआईएचए/ईसी,बीसी/ग्रीन बिल्डिंग के मानकों पर बिल्डिंग बनाई है, जिनका कनेक्टेड 500 किलोवाट या इससे अधिक है, उन्हे प्रथम पुरस्कार के तौर पर 2 लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड व द्वितीय पुरस्कार के तौर पर एक लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड तथा जिनका लोड 30 किलोवाट से 500 किलोवाट तक है, उन्हें प्रथम पुरस्कार के तौर पर एक लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड व द्वितीय पुरस्कार के तौर पर 50 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड सहित दी जाऐगी। सरकारी सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, शैक्षणिक संस्थान इत्यादि, जिनका कनेक्टेड लोड 30 किलोवाट तक है, उन्हे प्रथम पुरस्कार के तौर पर एक लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड व द्वितीय पुरस्कार के तौर पर 50 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड तथा जिनका लोड 100 किलोवाट तक है, उन्हे प्रथम पुरस्कार के तौर पर 2 लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड व द्वितीय पुरस्कार के तौर पर एक लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड दी जाऐगी।
उन्होंने बताया कि उर्जा सरक्षंण, अक्षय ऊर्जा व ऊर्जा की बचत हेतु नई तकनीक व अविष्कारों में प्रथम पुरस्कार के तौर पर 2 लाख रुपये, प्रश्स्ति पत्र एवं शील्ड व द्वितीय पुरस्कार के तौर पर एक लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड सहित दी जाऐगी। सर्वश्रेष्ठ उर्जा लेखा परीक्षा/ग्रीन बिल्डिंग/ईसीबीसी कार्यान्वयन फर्म/एजेंसियों मे प्रथम व द्वितीया स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र के साथ शिल्ड दी जाऐगी। इच्छुक लाभार्थी अपने आवेदन 23 दिसंबर तक कार्यालय में जमा करवाए व इस स्कीम की अधिक जानकारी के लिए आप अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में नवीं एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, कमरा नंबर 54 में सम्पर्क कर सकते है।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

संभावित कोरोना लहर से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार : उपायुक्त अनीश यादव

– जिला के सभी सीएचसी में डीजी सेट व ऑक्सीजन पाइप लाइन का कार्य पूरा, सिलेंडर रिफिलिंग में जिला सक्षम : उपायुक्त


– हर रोज 10 हजार से अधिक किए जा रहे वैक्सीनेट, 80 प्रतिशत से अधिक को लग चुकी प्रथम डोज :


– कोरोना से बचाव के लिए पूर्ण टीकाकरण जरूरी, दूसरी डोज अवश्य लगवाएं लाभार्थी :


सिरसा, 08 दिसंबर।


उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। इससे निपटने के लिए सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में तमाम सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित की गई है। इसके साथ ही कोरोना से निपटने में महत्वपूर्ण ऑक्सीजन के मामले में भी जिला अब पूरी तरह से सक्षम है। जिला के सभी सीएचसी सैंटरों पर डीजी सेट व ऑक्सीजन पाइप लाइन का कार्य पूरा किया जा चुका है। इसके अलावा जिला में पर्याप्त मात्रा में डी-टाइप सिलेंडर उपलब्ध है। पहले ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग के लिए हमें दूसरे जिलों पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब सिलेंडर भरने की व्यवस्था जिला में ही की जा चुकी है।


उपायुक्त ने बताया कि जिला में कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है और हर रोज 10 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है। जिला में अबतक 80 प्रतिशत से अधिक लोगों को पहली तथा 40 प्रतिशत से अधिक लोगों को कोरोना रोधी दवा की दूसरी डोज दी जा चुकी है। जिला में अबतक 12 लाख 47 हजार 126 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए पूर्ण टीकाकरण जरूरी है, इसलिए हमारी प्राथमिकता भी यही है कि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेट किया जाए जिनमें दूसरी डोज अवश्य लगे, इस पर हमारा मुख्य फोकस है। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर कोविड टीकाकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि इस समय जिला में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 13 है तथा इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन भी बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा लगातार आमजन से कोविड उचित व्यवहार की पालना की अपील की जा रही है, साथ ही मास्क न पहनने वाले लोगों को चालान भी काटे जा रहे हैं।


उन्होंने जिलावासियों से आह्वïान किया कि संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 के उचित व्यवहार की पालना करें। नागरिक फेस मास्क का प्रयोग करें। समय-समय पर अपने हाथों को सेनेटाइज करें और जब तक जरूरी न हो घरों से बाहर न निकलें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक-दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर रखें। सभी लोग अपना व अपने परिवारजनों का कोविड टीकाकरण अवश्य करवाएं। उपायुक्त ने कहा कि वे कोविड अनुरूप व्यवहार को अपनाएं और कोविड-19 की रोकथाम के लिए जारी किए गए सभी हिदायतों की पालना करते रहें। हमें कोविड-19 से घबराना नहीं है, बल्कि सतर्क रहना है।