*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

The Symposium & Alumni Meet “Frontiers in Biochemistry”, 2019 was organized by the Department of Biochemistry, Panjab University, Chandigarh

Chandigarh November 30, 2019

The Symposium & Alumni Meet "Frontiers in Biochemistry", 2019 was organized by the Department of Biochemistry, Panjab University, Chandigarh

The Symposium & Alumni Meet “Frontiers in Biochemistry”, 2019 was organized by the Department of Biochemistry, Panjab University, Chandigarh on 29th -30th November, 2019 sponsored by UGC-SAP, UGC, New Delhi with Dr. Dipti Sareen and Dr. Nirmal Prabhakar as the Organizing Secretaries.

The Symposium & Alumni Meet "Frontiers in Biochemistry", 2019 was organized by the Department of Biochemistry, Panjab University, Chandigarh

            The symposium started with the inaugural session having Prof.  H.M. Dani an alumnus and Former Dean (Faculty of Sciences) & Head, Department of Biochemistry, P.U. , Chd  as the guest of honour and Prof. Sarit K Das, Director IIT Ropar  as the keynote speaker. The address entitled as “Micro fluidics devices in Chemical Biology”  was exciting, thought-provoking and stressed upon the need of interdisciplinary marriage of all kinds of Medical and Engineering Sciences. This was followed by the Young Scientists session comprising of six oral presentations and fourteen poster presentations judged by our eminent alumni from PGI and other CRICK institutes. The alumni interacted with the students and faculty of the department in the evening with musical games and dinner.

            The talks on next day  were on the mesmerizing work being carried out by  the eminent scientists,  Dr.  J. Agrewala (IIT- Ropar),  Dr. Charu Sharma (IMTECH, Chd) , Dr. P. Guptasarma ( IISER,Mohali) and Dr. Monika Garg  (NABI, Mohali). A special session on “Innovative Practices & Patents” was the highlight of the symposium with three talks delivered by faculty , Prof. Bishwajit Kundu ( IIT-Delhi), Dr. Divya Kaush (PSCST ), Dr. Indrani Ghosh (Intellectual Protective Unit, CSIR). The Symposium concluded with prize distribution and vote of thanks in the Valedictory Session.


Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

अंसगठित कामगारों के लिये प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन और लघु व्यापारियों के लिये प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना का लाभ पंहुचाने के लिये आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

अंसगठित कामगारों के लिये प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन और लघु व्यापारियों के लिये प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना का लाभ पंहुचाने के लिये आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला, 30 नवंबर- अंसगठित कामगारों के लिये प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन और लघु व्यापारियों के लिये प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक पात्र लोगों को योजना का लाभ पंहुचाने के लिये असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और लघु व्यापारियों के साथ जिला प्रशासन ने एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने की।

अंसगठित कामगारों के लिये प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन और लघु व्यापारियों के लिये प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना का लाभ पंहुचाने के लिये आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

बैठक में जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि असंगठित क्षेत्र के लिये इस सामाजिक पेंशन योजना में अभी तक पंचकूला जिला से 19 हजार लोगों को रजिस्ट्रड किया जा चुका है। इस वर्ष तक अभियान चलाकर हमें 40 हजार पात्रों को इस सामाजिक पेंशन योजना के अंतर्गत शामिल करना है। इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष की आयु वाले रिक्शा चालक, फेरीवाला, घरेलू कामगार, दर्जी, पानवाले, छोटी दुकानों वाले और 15 हजार रुपये प्रतिमाह से कम कमाने वाले इसी तरह के अन्य कामगार इसके लिये आवेदन कर सकते है। इसके लिये आधार कार्ड के साथ अपने जन-धन खाते के बैंक अकाउंट और बैंक अकाउंट के साथ रजिस्ट्रड मोबाईल नंबर लेकर निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर पर आवेदन किया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला जिले के सभी कॉमन सर्विस सेंटरों को इसके लिये हिदायतें जारी की जा चुकी है। इतना ही नहीं कॉमन सर्विस सेंटरों पर ऑपरेटरों को अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करने पर इनसेंटिव दिया जायेगा और जो ऑपरेटर इसमें ज्यादा रजिस्ट्रेशन करेंगा, उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि सरकार असंगठित क्षेत्र के मजदूरों और लघु व्यापारियों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिये कटिबद्ध है। इन्हीं मेहनती लोगों की वजह से देश और प्रदेश की आर्थिक दशा मजबूत होती हैं। अच्छे स्वास्थ्य और 60 साल की उम्र तक कमाने वाले इन लोगों को बुढ़ापें और बीमारियों के समय इस पेंशन से बहुत लाभ होगा। सामाजिक सुरक्षा की दिशा में यह एक बड़ा क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पात्र को 60 साल के बाद आजीवन 3 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि यदि पेेंशन धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसकी पत्नी को पेंशन का 50 प्रतिशत पारिवारिक पेंशन के रूप में मिलेगा। 

बैठक के दौरान केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने वैब कास्टिंग के माध्यम से श्रमिकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के इस अभियान के अंतर्गत अगले पांच वर्षों में दस करोड़ लोगों को इन योजनाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अभी तक 48 लाख लोग इस योजना से जुड़ चुके है और मार्च 2020 तक एक करोड़ का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारियों के लिये अगले छह वर्षों में 3 करोड़ लोगों को इस योजना से जोड़ा जायेगा। 2019-20 तक 50 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति 18 वर्ष की उम्र में आवेदन करता है तो उसे 55 रुपये प्रतिमाह देने पडेंगे। इतना ही पैसा सरकार भी उसकी स्कीम में डालेगी। यदि कोई व्यक्ति 29 वर्ष की आयु में जुड़ता है तो उसे हर माह 100 रुपये 60 वर्ष की उम्र तक जमा करवाने होगें। उन्होंने कहा कि इस पेंशन योजना का लाभ इतना है कि 60 वर्ष की आयु के बाद 30 वर्ष का अंशदान जोकि 36 हजार रुपये पड़ता है, वह एक वर्ष में लाभार्थी का प्राप्त हो जायेगा।  इस अवसर पर सहायक श्रम आयुक्त नवीन शर्मा ने विस्तार से इस योजना के बारे में बताया। बैठक में रेहड़ी फड़ी, पोल्ट्री फार्म, ईंट भट्ठों और लघु व्यापारी संघों के सदस्य भी उपस्थित थे।  

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

विश्वास फाउंडेशन व एचडीएफसी बैंक द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाते हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता।

विश्वास फाउंडेशन व एचडीएफसी बैंक द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाते हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता।

पंचकूला, 30 नवंबर- विश्वास फाउंडेशन व एचडीएफसी बैंक द्वारा सेक्टर-16 मार्किट, पंचकूला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने किया।

विश्वास फाउंडेशन व एचडीएफसी बैंक द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाते हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करने से हम किसी का जीवन बचा सकते है। ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रक्तदान शिविर में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान के द्वारा बनाई गई खून की एक एक बूंद महत्वपूर्ण हैं और इस एक एक बूंद से किसी का भी जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविरों में खास बात यह होती है कि इसमें दुर्लभ से दुर्लभ रक्त के फेक्टर की भी प्राप्ति हो जाती है, जिसे कि आवश्यकता के समय उपलब्ध करवा दिया जाता हैं। 

कई बार देखने में आता है कि मौके पर इसी तरह के रक्तदान शिविरों से एकत्रित हुए रक्त से बहुमूल्य जीवन बचाया जाता है। इसलिये रक्त की एक-एक बूंद कीमती मानवीय जीवन को नई जिंदगी दे सकती हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के जगत में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए है लेकिन प्राकृतिक तौर पर मानवीय रक्त का कोई विकल्प नहीं है। हां इतना जरूर है कि नई चिकित्सा तकनीकों द्वारा इस बहुमूल्य रक्त का उपयोग किया जाने लगा है। आधुनिकता के इस युग में बढ़ते हुये वाहनों की वजह से बहुत दुर्घटनायें होती है और सड़कों पर बड़ा खून बहता है। इस संकट के समय में इन रक्त शिविरों द्वारा एकत्रित खून का महत्व और बढ़ जाता हैं। आधुनिक जगत में मानवता को कई अनुवांशिक गंभीर बीमारियों जैसे थेलसेमिया, हिमोफिलिया और ब्लड केंसर ने आ घेरा है, जिनमें समय समय पर मरीज को अपना रक्त बदलवाना पड़ता हैं। उस समय भी यह रक्त बड़ा काम आता हैं। इसलिये रक्तदान महादान हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में रक्त की कोई कमी नहीं होती और कुछ ही दिनों में यह उतना ही शरीर में प्राकृतिक प्रक्रिया द्वारा बन जाता है। इसलिये भगवान की दी गई इस बहुमूल्य चीज से बिना किसी व्यक्तिगत हानि के हम बहुत बडा पूण्य कमा सकते है और मानवीय जीवन का बचा सकते है। 

इस शिविर में पीजीआई की 12 डॉक्टरों की टीम ने रक्तदान शिविर में अपना योगदान दिया। इस कैंप में 73 लोगों ने रक्तदान किया । विश्वास फाउंडेशन की प्रिंसीपल साध्वी नीलिमा ने सभी रक्तदाताओं को रिफ्रेसमैंट देकर व जूस पिलाकर उनकी हौंसला अफजाई की। साध्वी नीलिमा ने बताया कि इस रक्तदान शिविर का आयोजन परम पूज्य स्वामी विश्वास जी की प्रेरणा से किया गया। 

एचडीएफसी बैंक के वाईस प्रेजीडेंट हरीश गुप्ता ने बताया कि पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ में आज हम तीन रक्तदान शिविरों का आयोजन करेंगे। हमारा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविर लगाकर जरूरतमंद लोगों को रक्त देकर उनकी जान बचाना है। इस दौरान सभी रक्तदाताओं को रक्तदाता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। 

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

प्रधानमंत्री श्रम योगी योजना व नैशनल पैंशन स्कीम को लेकर कार्यक्रम का आयोजन

सिरसा, 30 नवंबर।

प्रधानमंत्री श्रम योगी योजना व नैशनल पैंशन स्कीम को लेकर कार्यक्रम का आयोजन


श्रम विभाग द्वारा आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में प्रधानमंत्री श्रम योगी योजना व नैशनल पैंशन स्कीम के सफल क्रियांवयन को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रम विभाग के सहायक निदेशक विवेक बत्रा भी मौजूद थे।


श्रम निरीक्षिका कमलेश देवी ने बताया कि इस योजना के तहत 18 से 40 वर्ष तक की आयु के असंगठित कामगार अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इसमें गृह आधारित श्रमिक, फेरी लगाने वाले, मिड-डे मील वर्कर, आशा वर्कर, भ_ा मजदूर इत्यादि अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इस योजना के तहत आवेदक को आयु के अनुसार अंशदान राशि देनी होगी तथा उतनी ही राशि केन्द्र सरकार द्वारा दी जाएगी। इस स्कीम के तहत 60 साल की आयु पूरी होने पर 3 हजार रुपये प्रतिमाह पैंशन दी जाएगी।


उन्होंने बताया कि योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए आवेदक का आधार कार्ड व बचत बैंक खाता होना अनिवार्य है तथा साथ ही सरकार ने लघु व्यापारियों के विकास के लिए लघु व्यापारी मानधन योजना शुरू की है। उन्होंने बताया कि दुकानदार, खुदरा व्यापारी, चावल मिल मालिक, तेल मिल मालिक, छोटे होटलों के मालिक आदि इस योजना के पात्र हैं। इस योजना के पात्र 18 से 40 वर्ष तक की आयु वाले ऐसे व्यापारी होंगे, जिनका वार्षिक कारोबार एक करोड़ 50 लाख रुपये से कम होगा। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष की आयु पूरी होने के पश्चात आवेदक को 3 हजार रुपये पैंशन प्रतिमाह दी जाएगी। उन्होंने बताया कि दोनों योजनाओं का लाभ वृद्धावस्था पैंशन लेने वालों को भी मिलेगा।

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

नशे से लडऩे के लिए हम सभी को एक होना होगा: डीएसपी जगदीश काजला

नाथूसरी चौपटा के गांव कैरावाली में नशे के खिलाफ किया जागरूक

नशे से लडऩे के लिए हम सभी को एक होना होगा: डीएसपी जगदीश काजला


सिरसा। नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लडने के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा तभी हम इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर सकते है। नशा शरीर के लिए जहां खतरनाक है, वहीं अपराध का भी मुख्य कारण है। यह बात डीएसपी ऐलनाबाद जगदीश काजला ने नाथूसरी चोपटा के गांव कैरावाली में ग्रामीणों को नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए कही। डीएसपी काजला ने कहा कि अनेक युवा नशे की गर्त में किसी कारणवश धंस जाते हैं और इस कारण से आपराधिक गतिविधियों में वृद्धि होती है। नशा मुक्त व अपराधमुक्त समाज के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे, तभी यह मुहिम सार्थक होगी। इस दौरान थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने जागरूकता अभियान के तहत युवाओ को कहा कि वह घर-घर जाकर नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करें ताकि नशे जैसी बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सके।  उन्होंने कहा कि लोगों में नशे के खिलाफ जागरूकता पैदा करने तथा इस अभियान की शत-प्रतिशत सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यकता है।

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

गर्भावस्था दौरान टीकाकरण से फ्लयू, खांसी व अन्य बीमारियों से बच्चे की सुरक्षा

मोहाली में गर्भ अवस्था दौरान टीकाकरण विषय पर चर्चा

गर्भावस्था दौरान टीकाकरण से फ्लयू, खांसी व अन्य बीमारियों से बच्चे की सुरक्षा


मोहाली, – गर्भवती महिला को अपने होने वाले बच्चे की तंदरूस्ती के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है, ताकि बच्चा खांसी, फ्लयू व अन्य बीमारियों से बच सके। मोहाली आब्सटैट्रिक्स एंड गाइनीकोलॉजी (प्रजनन व स्त्री रोग) सोसायटी की अध्यक्ष डा. प्रीती जिंदल ने यहां निरंतर मैडीकल शिक्षा (सीएमई) दौरान संबोधन करते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए लगातार टीकाकरण अनिवार्य है।

गर्भावस्था दौरान टीकाकरण से फ्लयू, खांसी व अन्य बीमारियों से बच्चे की सुरक्षा


सीएमई को पंजाब मैडीकल कौंसल द्वारा इसके टीकाकरण प्रोग्राम के लिए दो क्रैडिट प्वाइंट दिए गए हैं। इस प्रोग्राम में 100 से अधिक डाक्टरों व स्त्री रोग माहिरों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर पीजीआई तथा सरकारी मैडीकल कालेज चंडीगढ़ के स्त्री रोग विभाग के प्रोफैसर व प्रमुख भी शामिल हुए।
डा. प्रीती जिंदल ने बताया कि कई बार बकायदा टीकाकरण न होने से प्रेगनेंसी दौरान मां या नवजात बच्चे की मौत हो जाती है। इसको गर्भ अवस्था दौरान टीकाकरण करके रोका जा सकता है।


डा. सोम्या अग्रवाल ने कहा कि गर्भ दौरान टेटनस व इनफिलियूजा के टीकों के अलावा टी-डैप का टीका भी लगाना चाहिए। उन्होंने बताया कि अमूमन 27 से 36 सप्ताह के गर्भ के दौरान यह टीके लगाए जाते हैं। इस प्रोग्राम को सीएमई की चेयरपर्सन तथा पीजीआई के पूर्व प्रमुख डा. कला वशिष्ट, सरकारी कालेज की स्त्री रोग विभाग की एडिशनल प्रमुख डा. रीती मेहरा ने भी संबोधन किया। पेनल चर्चा में डा. रश्मी बगगा, डा. मधू गुप्ता व डा. सुनीता अग्रवाल ने हिस्सा लिया।

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

जिला स्तर पर भव्य तरीके से मनाया जाएगा गीता जयंती महोत्सव : उपायुक्त

सिरसा, 29 नवंबर।

जिला स्तर पर भव्य तरीके से मनाया जाएगा गीता जयंती महोत्सव : उपायुक्त

उपायुक्त ने समारोह के लिए विभिन्न विभागों की लगाई ड्यूटियां


उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि जिला सिरसा में जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव को भव्य बनाने के लिए अधिकारी व सामाजिक संगठन मिलकर व कर्तव्य निष्ठïा से कार्य करें। यह आयोजन केवल सरकारी स्तर तक सीमित न रहे बल्कि जिला के विभिन्न गैर सरकारी संगठन, सामाजिक-धार्मिक संस्थान तथा समाज के हर वर्ग की भागीदारी इसमें सुनिश्चित की जाए।

जिला स्तर पर भव्य तरीके से मनाया जाएगा गीता जयंती महोत्सव : उपायुक्त

उपायुक्त गत सांय स्थानीय पचंायत भवन में जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों व प्रबंधों के लिए संबंधित अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम से सफल संचालन के लिए उपायुक्त ने विभागों की ड्यूटियां निर्धारित की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। उपायुक्त ने कहा कि जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह के ओवरऑल इंचार्ज एसडीएम जयवीर यादव होंगे। समारोह से जुड़े अन्य कार्यों व प्रबंधों के लिए अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की कमेटियां भी गठित की गई।


उपायुक्त ने कहा कि गीता जयंती समारोह में गीता संबंधित ज्ञान के साथ-साथ नशे से व्यक्तिगत व सामाजिक नुकसान पर आधारित नाटक तथा स्किट का मंचन भी करवाया जाए ताकि युवा पीढी इस जहर से बच सके। इसके अलावा गीता जयंती समारोह को इनोवेटिव तरीके से आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि समारोह में समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करके गीता ज्ञान व इसके संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जाए।


उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जहां कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्टï्रीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है वहीं सभी जिलों में जिला स्तरीय गीता महोत्सव भी आयोजित किए जा रहे हैं। सिरसा में 6 से 8 दिसंबर तक गीता जयंती महोत्सव का आयोजन चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया जाएगा। इसके तहत प्रदर्शनी, सेमिनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नगर शोभा यात्रा, ग्लोबल चैंटिंग व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 8 दिसम्बर को नगर शोभा यात्रा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान प्रसिद्घ वक्ता व विद्वानजन आमजन को गीता ज्ञान के रहस्य व उपदेशों का मर्म समझाएंगे। उन्होंने कहा कि गीता जयंती महोत्सव में शैक्षणिक संस्थाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि समारोह में सांस्कृतिक व गीता पर आधारित प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम गुणवत्तापूर्ण हों और गीता की झलक दिखनी चाहिए। गीता जयंती महोत्सव में प्रस्तुत किए जाने वाला प्रत्येक कार्यक्रम भगवान श्रीकृष्ण के जीवन अथवा गीता के ज्ञान व उपदेश पर आधारित हो जिससे आमजन को सार्थक संदेश मिले।


उन्होंने कहा कि शोभायात्रा के लिए पुलिस विभाग की मदद से सुरक्षित व बाधारहित रूट निर्धारित किया जाए। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सीडीएलयू के मल्टीपर्पज हॉल में गीता जयंती समारोह स्थल पर अपनी-अपनी स्टॉल लगाएं और यह सुनिश्चित करें कि इन स्टॉलों के माध्यम से अधिक से अधिक नागरिक प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी हासिल करें। उन्होंने समारोह स्थल पर सफाई, रंगोली, मॉडल, प्रश्रोत्तरी, पार्किंग, बिजली, पानी व शौचालयों आदि की समुचित व्यवस्था के लिए संबंधित विभागों को पर्याप्त तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी व स्टाल में लोगों को अपने द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री करने का मौका मिलेगा वहीं इनकी गतिविधियों का प्रचार भी आमजन में हो सकेगा।


बैठक में डीएसपी राजेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान, सीएमजीजीए अनाहिता सागर, डीएफएससी अशोक बंसल, उप निदेशक उद्योग विभाग गुरप्रताप सिंह, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अमन ढांडा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चन्द्र गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे पंचकूला को उसके महत्व के अनुरूप विकास कार्याें को पूरा करवाने मे तेजी लाए

हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चन्द्र गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे पंचकूला को उसके महत्व के अनुरूप विकास कार्याें को पूरा करवाने मे तेजी लाए

पंचकूला, 29 नवंबर- हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चन्द्र गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे पंचकूला को उसके महत्व के अनुरूप विकास कार्याें को पूरा करवाने मे तेजी लाए क्योकि पंचकूला एक नया जिला है तथा राजधानी चंड़ीगढ़ के साथ जुडा होने के कारण इसका महत्व अन्य जिलो की तुलना मे ज्यादा है। और अधिकाशं विभागों के दफ्तर आने से इसे हरियाणा की मिनी कैपिटल भी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के जनता दरबार में सार्वजनिक एवं सामूहिक समस्याओं के समाधान पर ज्यादा जोर दिया जाएगा। 

हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चन्द्र गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे पंचकूला को उसके महत्व के अनुरूप विकास कार्याें को पूरा करवाने मे तेजी लाए

श्री गुप्ता आज यहां सैक्टर- 23 के सामुदायिक केन्द्र में लगाये गए खुला दरबार में लोगो की समस्याएं सुन रहे थे। खुले दरबार में जनता की कुल 88 शिकायते सुनवाई के लिए आई थी। जिनमें से कईयों का मौके पर ही शिकायतो का निपटारा किया गया। जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, एसडीएम सुशील कुमार, नगराधीश नवीन कुमार आहूजा व अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

श्री गुप्ता ने कहा कि घग्घर पार के सैक्टरों का विकास पंचकूला के अन्य सैक्टरों के तर्ज पर होना चाहिए। उन्होने कहा कि पीछले वर्ष सैक्टर-23 के डम्पिंग ग्राउड के कारण पंचकूला सर्माट सिटी के श्रेणी मे शामिल होने से रह गया था और अब मुख्यमंत्री से पुनः अनुरोध किया है   कि इस डम्पिंग ग्राउड को यहां हटाया जाए और अधिकारियों इस दिशा में गंभीरता से कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि सैक्टर- 23 डम्पिंग ग्राउड को शीघ्र यहां से हटा लिया जाएगा। 

सैक्टर 23, 25, 26, 27 व 28 के निवासियों के बस स्टैण्ड व पीजीआई चंडीगढ़ तक की बस मांग पर उन्होंने आश्वासन दिया कि इस दिशा में उच्च स्तरीय बातचीत चल रही है और शीघ्र ही यह बस सेवा चालु कर दी जाएगी। विभिन्न सैक्टरों में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रैहडी फडी लगाने की शिकायतों पर उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन, फुटपाथ व सड़को के किनारों पर रैहडी फडी लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।  उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को घग्घर पार के सैक्टरों में भी ई-सायकिल प्रदान करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने मदनपुरा गांव की विधवा बुजुर्गं महिला प्रवेश रानी की पानी के कनैक्श और बीपीएल कार्ड की समस्या सुनकर अधिकारियों को महिला के घर पर ही जाकर उसकी समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिए।    

कई लोगो की शिकायते थी कि हरियाणा शहरी विकास प्राधीकरण के सैक्टरों में बार-बार इनहासमेंट के नोटिस प्राधीकरण द्वारा दिए जा रहे है। जो गलत थे नयालय ने भी इस का स्थाई फाॅमूला दिया है फिर भी प्राधीकरण के अधिकारी बाज नहीं आ रहे। जलौली गांव के लोगों ने पंचायती जमीनों पर खैर की लकड़ी काटने का मामला भी उठाया इस पर श्री गुप्ता ने अधिकारियों को इस पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा सूचना जन संर्पक एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने कहा कि यह विभाग सरकार के अन्य विभागो की तुलना में एक अति महत्पूर्ण विभाग है

हरियाणा सूचना जन संर्पक एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने कहा कि यह विभाग सरकार के अन्य विभागो की तुलना में एक अति महत्पूर्ण विभाग है

पंचकूला, 29 नवंबर- हरियाणा सूचना जन संर्पक एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने कहा कि यह विभाग सरकार के अन्य विभागो की तुलना में एक अति महत्पूर्ण विभाग है तथा इसका मुख्य कार्य सरकार के विजन एवं कल्याणकारी योजनाओं को ‘‘शब्दसाधन‘‘ के माध्यम से लोगो तक पहंुचाना हैं। सूचना प्रौद्योगिकी के युग में नई-नई तक तकनिक आने के बाद भी शब्दसाधन का विभाग का कार्य निरतंर चलता रहेगा।

हरियाणा सूचना जन संर्पक एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने कहा कि यह विभाग सरकार के अन्य विभागो की तुलना में एक अति महत्पूर्ण विभाग है

श्री खुल्लर आज यहां सैक्टर- 1 स्थिर रेड बिशप मे विभाग के महा निदेशक श्री समीर पाल सरौ के सेवा निवृति के अवसर पर आयोजित समान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप  में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि श्री सरौ ने दो बार विभाग मे महा निदेशक के पद पर अपनी सेवाएं दी है। तथा इस दौरान उन्होंने एक टीम के रूप में कई बड़े कार्याक्रमों पर सफलतापूर्वक आयोजन करवा कर अपनी कार्य शैली सिद्ध की है, चाहे वह श्री गुरू गोबिंद सिंह का 350वां प्रकाशउत्सव का आयोजन हो या गुरू नानक देव जी का अभी हाल ही में सिरसा में 550वें प्रकाशउत्सव का आयोजन हो। 

उन्होंने कहा कि अच्छे व निष्ठा से कार्य करने वाले अधिकारियों की सेवानिवृति नहीं होनी चाहिए, बल्कि सेवावृति होनी चाहिए। हालाकि यह तो कुदरत का नियम है कि जब कोई सरकारी सेवा को ज्वाइन करता है तो सेवानिवृति की तिथि भी उसी दिन तैय हो जाती है परंतु श्री समीर पाल सरौ के मामले में ऐसा नहीं हुआ। पहले जब वे वर्ष 2002 में भारतीय प्रशानिक सेवा के लिए नामित हुए तो दो वर्ष का सेवा कार्याकाल अपने आप बढ़ गया उनके अच्छे कार्य को देखते हुए सरकार ने उसके बाद भी तीन महीने और बढ़ा दिये और लगता है कि उनकी आगे भी सेवावृति ही होगी।

श्री खुल्लर ने उनके सम्मान में कहा कि – 

एक चादर सांझ को सारे नगर पर डाल दी। 

फिर भी अंधेर की सड़क उस भौर तक जाती तो है।

 श्री समीर पाल सरौ ने सेवानिवृति पर उनके लिए सम्मान समारोह  के आयोजन के लिए मुख्यालय तथा फिल्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग के साथ उनके सुखद अनुभव रहे। उन्होंने कहा कि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजेश खुल्लर ने हमेशा उन्हें कार्य करने के लिए ऊर्जा दी है और उनकी प्रेरणा से ही बड़े-बड़े कार्यक्रमों का सफल आयोजन उनकी विजन ड्राफट से ही संभव हो पाया है। जब कभी भी चुनौतियां आई तो श्री खुल्लर ने हमेशा ही प्रेरणा देकर उन चुनौतियों का समाधान करवायां इसलिए वे उनका सदैव अभारी रहेगें। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष माॅरीशस में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के दौरे के कार्यक्रम का वहां से सीधा प्रसारण करवाने के पीछे की सोच भी श्री खुल्लर की ही रही उन्होंने कहा कि हमेशा ही हर कार्य सफलतापूर्वक करवाने के पीछे के कर्णधार श्री खुल्लर ही रहे हैं। श्री सरौ ने उपस्थित विभाग के अधिकारियों  व कर्मचारियों से आग्रह किया की अगर सेवा के दौरान कभी उनके साथ अच्छे, मिठे व कड़वे अनुभव के कारण कोई गिला-सिकवां रहा हो तो उन्हें मन से निकाल कर ही जाए।  अतिरिक्त निदेशक डाॅ. कुलदीप सैनी व श्रीमति राज पनू , सयुक्त निदेशक आर. एस. सांगवान, उप निदेशक डाॅ. साहिब राम गोदारा, राज सिंह कादियान  व जगदीप दुहन, एक ओर सुधार कार्यक्रम के परियोजना निदेशक राॅकी मितल ने भी श्री समीर पाल सरौ के सम्मान समारोह को संम्बोधित किया और उनके साथ कार्य अनुभव को सांझा किया । सभी ने कहा कि निचिश्त रूप  से श्री सरौ ने विभाग को एक नई दशा व दिशा दी है। कई नीतिगत फैसले तथा कर्मचारियों की पदोन्नित तथा कई नये पदों की सृजनता करवाना इसके उदाहरण हैं। 

समारोह को हरियाणा उर्दू अकादमी के निदेशक डाॅ. चन्द्र त्रिखा, पंजाबी साहित्य अकादमी के निदेशक सरदार गुरविन्द्र सिंह, हिन्दी साहित्य अकादमी के निदेशक डाॅ. पूर्णमल गौड़ ने भी संबोधित किया। संयुक्त निदेशक (प्रशासन )  गगनदीप सिंह ने धन्यवाद  प्रस्ताव पेश किया। सभी ने श्री सरौ के सेवानिवृति उपरांत उनके सुखद व स्वस्थ जीवन की प्रर्थाना की और उनको शुभ कामनाए दी। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक श्रीमति वंदना शर्मा, संयुक्त निदेशक (प्रैस), श्रीमति अनिता दत्ता सयुक्त निदेशक (प्रिन्ट मिडिया) श्रीमति निर्जा भल्ला, उप निदेशक उर्वशी रंगारा, उप निदेशक (फिल्म), नीरज टुटेजा के इलावा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

MCC to honour schools working towards different initiatives to recycle plastic waste

MCC to honour schools working towards different initiatives to recycle plastic waste

Chandigarh, November 29:- Keeping in mind the goals towards sustainable development and to do away with single use plastics from our homes, the Municipal Corporation Chandigarh planned to honour the schools, which collect plastic waste through school students generated at their households and incentivize the kids for this type of initiatives.

MCC to honour schools working towards different initiatives to recycle plastic waste

While sharing this development, Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh said that the local residents used to throw their plastic waste into dustbins, which further generates toxic fumes in surroundings and would waft into environment and loom over the city.

MCC to honour schools working towards different initiatives to recycle plastic waste

He was addressing school students in Strawberry Field School, sector 26 here today during Friday programme. He appreciated the efforts of student’s team for initiating attempt to curb plastic pollution and create awareness about the harmful effects of plastic waste. He said that this will also instill a sense of being eco-friendly in school students.

MCC to honour schools working towards different initiatives to recycle plastic waste

These students have kick started the campaign recently that is being followed religiously, every Friday. Single use plastic items, such as bags, bottles, jars and the like are brought to school and collected by the team. The items are then packed on the premises and the Municipal Corporation Authorities transported to the MCC storage at industrial area, Phase-I.

The Commissioner also distributed certificates to the team of students including Vaanya Gilhotra, Khushi Kapoor, Tishya Gupta, Arjun Mohunta and Jaiveer Bhlhaya.

Watch This Video Till End….