World Heart Day : Chandigarh to Mohali Bikeathon Spreads Message on Heart Safety, Clean Surroundings Shalby Mohali Bikeathon Unites 300 Riders for Heart Health, Cleaner City

रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर  श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड, विश्वास फाउंडेशन व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी डिस्ट्रिक्ट ब्रांच पंचकूला द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

-माता मनसा देवी परिसर में भैरों मंदिर के पास किया गया रक्त दान शिविर का आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला 22 अगस्त 2021: रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर  श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड, विश्वास फाउंडेशन इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी डिस्ट्रिक्ट ब्रांच पंचकूला द्वारा आज रविवार को माता मनसा देवी परिसर में भैरों मंदिर के पास रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 23 रक्तदानियों ने रक्तदान किया।


शिविर में मास्क, सोशल डिस्टैन्सिंग व सैनीटाईजेशन का खास ध्यान रखा गया। ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम से डॉक्टर अपलक गर्ग की देखरेख में रक्त एकत्रित किया।

https://propertyliquid.com


विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।
इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन, स्मृति चिन्ह व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।

World Heart Day : Chandigarh to Mohali Bikeathon Spreads Message on Heart Safety, Clean Surroundings Shalby Mohali Bikeathon Unites 300 Riders for Heart Health, Cleaner City

राष्ट्रीय बाल बहादुरी पुरस्कार-2021 के लिये आवेदन आमंत्रित- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

10 अक्टूबर 2021 तक भेजे जा सकते है आवेदन – उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 22 अगस्त- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद्, चण्डीगढ जिला बाल कल्याण परिषद्, पंचकूला के माध्यम से भारतीय बाल कल्याण परिषद्, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय बाल बहादुरी पुरस्कार-2021 प्रदान किया जायेगा।

https://propertyliquid.com


इस संदर्भ में जानकारी देते हुए उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जिस किसी भी बच्चे ने 01 जुलाई 2020 से 30 सितम्बर, 2021 के दौरान कोई भी साहसिक व बहादुरी का कार्य किया हो, विशेषकर किसी की जान अपनी जान पर खेल कर बचाई हो और जिसकी उम्र घटना के दिन 6 वर्ष से 18 वर्ष के बीच हो, अपना आवेदन जिला बाल कल्याण परिषद् के कार्यालय में जमा करवा सकता है।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र का प्रारुप www.iccw.co.in से प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आवेदन पत्र तथा अन्य शर्तों हेतू कार्यालय या ई-मेल [email protected] पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पात्र बच्चे अपना आवेदन पत्र भरकर 10 अक्टूबर 2021 तक जमा करवा सकते है।

World Heart Day : Chandigarh to Mohali Bikeathon Spreads Message on Heart Safety, Clean Surroundings Shalby Mohali Bikeathon Unites 300 Riders for Heart Health, Cleaner City

पंचकूला में कोरोना का ग्राफ घटकर हुआ ज़ीरो प्रतिशत: डीसी

For Detailed News-

पंचकूला, 22 अगस्त- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन व स्वास्थय विभाग के प्रयासों से व जनता के सहयोग से पंचकूला में कोविड-19 के केसो में भारी कमी आई है आज जिले में कोरोना का ग्राफ घटकर ज़ीरो दर्ज हुआ है और कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट भी बढ़कर 98.73 प्रतिशत हुआ है। कोरोना मरीजों का क्यूमुलेटिव पॉजिटिव रेट 7.62 प्रतिशत पाया है।
उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील कि कोरोना कम हुआ है खतम नहीं हुआ है। सभी नागरिक केंद्र व हरियाणा सरकार द्वारा कोविड.19 को लेकर दिये गये दिशानिर्देशों मास्क और दो गज की दूरी का गभीरता से पालन करें। उन्होंने बताया कि लोग भीड़भाड़ में जाने से बचें और कोविड.19 के नियमों का पालन जैसे दो गज की दूरी और अच्छी तरह से मास्क पहनकर घर से बाहर निकलें ऐसा करने से वे स्वंय और अपने परिवार को संक्रमण से बचा सकते हैं।

https://propertyliquid.com

World Heart Day : Chandigarh to Mohali Bikeathon Spreads Message on Heart Safety, Clean Surroundings Shalby Mohali Bikeathon Unites 300 Riders for Heart Health, Cleaner City

कोरोना हेल्थ बुलेटिन : संक्रमण के तीन नए मामले आए सामने, जिला का रिकवरी रेट 98.20 प्रतिशत

For Detailed News-

सिरसा, 22 अगस्त।सिविल सर्जन डा. मनीष बंसल ने बताया कि रविवार को जिला में कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं। जिला का रिकवरी रेट 98.20 प्रतिशत हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अबतक चार लाख 61 हजार 405 लोगों की सैंपलिंग भी की जा चुकी है। जिला में अब तक कुल 29 हजार 264 कोरोना संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जिनमें से 28 हजार 739 ठीक चुके हैं। जिला में इस समय 17 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं। उन्होंने बताया कि आज चौटाला में कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं।

https://propertyliquid.com

World Heart Day : Chandigarh to Mohali Bikeathon Spreads Message on Heart Safety, Clean Surroundings Shalby Mohali Bikeathon Unites 300 Riders for Heart Health, Cleaner City

25वें महावीर अवार्ड के लिए मांगे आवेदन : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 22 अगस्त।

For Detailed News-


भगवान महावीर फांउडेशन के लिए 25वें महावीर अवार्ड के लिए योग्य प्रार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए है, इसके लिए योग्य प्रार्थी 30 सितंबर, 2021 तक अपना आवेदन जमा करवा सकता है।
उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि भगवान महावीर फांउडेशन की तरफ से 25वें महावीर फांउडेशन अवार्ड के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इस अवार्ड के लिए गरीब तबके व समाज के लिए सेवाएं देने वाले संस्थान और लोग आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत नॉन वाईलेंस एंड वेजिटेरिनिजम, एजुकेशन, मेडिसन, समाज सेवा के अवार्ड दिए जाएंगे। प्रत्येक अवार्ड में 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र दिया जाएगा। इसके लिए योग्य प्रार्थी 30 सितंबर तक आवेदन कर सकता है। उपायुक्त ने बताया कि अवार्ड के लिए योग्य प्रार्थी निर्धारित आवेदन पत्र को भरकर डाक अथवा ई-मेल के माध्यम से भिजवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी भगवान महावीर फाउंडेशन की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएमएफअवार्डस डॉट ओआरजी (https://www.bmfawards.org/) पर लॉगिन कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

World Heart Day : Chandigarh to Mohali Bikeathon Spreads Message on Heart Safety, Clean Surroundings Shalby Mohali Bikeathon Unites 300 Riders for Heart Health, Cleaner City

कोविड-19 ड्राइव-इन टीकाकरण शिविर में 236 लोगों को लगाई गई वैक्सीन

सिरसा, 22 अगस्त।

For Detailed News-


स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिला रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में कोविड-19 ड्राइव-इन टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में कुल 236 व्यक्तियों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई।


जिला रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन एवं उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि जिला में अबतक छह लाख नौ हजार से भी अधिक लोगों को कोरोना रोधी दवा का वैक्सीन लगाया जा चुका है। नागरिक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोरोना रोधी वैक्सीन जरूर लगवाएं। कोरोना संक्रमण के जड़मूल से खात्मे के लिए वैक्सीनेशन अहम उपाय है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में टीकाकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है, इसलिए नागरिक वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं और निर्धारित अंतराल के बाद दूसरी डोज भी अवश्य लें। उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना महामारी का पूर्ण खात्मा नहीं हो जाता है, तब तक हमें मास्क, उचित दूरी बनाकर रहने तथा सेनेटाइज आदि बचाव उपायों की कड़ाई से पालना करनी है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा भी जागरूकता के साथ-साथ विभिन्न कैंपों के माध्यम से वैक्सीनेशन कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है, इसलिए नागरिक वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इसके साथ-साथ वैक्सीनेशन के उपरांत भी बचाव उपायों की गंभीरता से पालना करें।

World Heart Day : Chandigarh to Mohali Bikeathon Spreads Message on Heart Safety, Clean Surroundings Shalby Mohali Bikeathon Unites 300 Riders for Heart Health, Cleaner City

सीएम विंडो पर प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर करे निपटारा: उपायुक्त

For Detailed News-

ई-ऑफिस के क्रियान्वयन में तेजी लाये अधिकारी

पंचकूला, 21 अगस्त। उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा कि अधिकारी सीएम विंडो, सोशल मीडिया ग्रीवेंस ट्रैकर, पीजी पोर्टल, सरल पोर्टल तथा ई-ऑफिस को गंभीरता से ले।उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करने के निर्देश दिए तथा प्रतिदिन सीएम विंडो पोर्टल को देखें। सरकार द्वारा सीएम विंडो पोर्टल की नियमित रूप से निगरानी की जा रही है। सम्बंधित अधिकारी यथाशीघ्र ओवरडयू शिकायतों का निपटारा करें ताकि जिला का स्कोर बढ़ सके । डीसी ने आगे कहा कि जिलावासियों की समस्याओं को लेकर अधिकारी किसी प्रकार की कोताही न बरतें तुरंत प्रभाव से सभी शिकायतों का निपटारा करें।

https://propertyliquid.com

World Heart Day : Chandigarh to Mohali Bikeathon Spreads Message on Heart Safety, Clean Surroundings Shalby Mohali Bikeathon Unites 300 Riders for Heart Health, Cleaner City

सावधानी ही कोरोना से बचाव का उपाय : उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 21 अगस्त- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस अभी समाप्त नहीं हुआ है, इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है। कोरोना से बचने का मूल मंत्र सतर्कता है और सावधानी बरतते हुए इस महामारी को फैलने से रोका जा सकता है। सभी नागरिक वैक्सीनेशन सैंटर पर जाकर वैक्सीन जरूर लगवाएं, इससे शरीर में किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में ढिलाई किसी भी रूप से न बरती जाए।


उपायुक्त ने कहा कि चेहरा बार-बार छूने से कोविड-19 जल्दी फैलता है और यही वजह है कि आंख और मुंह में यह वायरस आराम से प्रवेश कर सकता है। इसलिए अपने चेहरे को छूने की आदत से बचें। अगर आप किसी बहुत जरूरी काम से घर से बाहर जाने की सोच रहे हैं तो यह जरूरी है कि मास्क पहनें और सही ढंग से पहनें। इसके अलावा यह भी ध्यान रखना है कि अगर आप कपड़े का मास्क इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे हर दिन धोएं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि अगर आप कहीं घर से बाहर जा रहे हैं तो दूसरे लोगों से सुरक्षित शारीरिक दूरी यानी कम से कम छह फीट की दूरी बनाकर रखें। साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकेंड तक अच्छी तरह से अपने हाथ धोएं, लेकिन अगर आप कहीं बाहर हैं और साबुन-पानी की व्यवस्था नहीं है तो ऐसी स्थिति में अल्कोहल वाले सैनिटाइजर का उपयोग करें। उन्होंने बताया कि यदि आपने मास्क पहना हुआ है और खांसी या छींक आती है तो मास्क को बिल्कुल न उतारें, बल्कि खांसने या छींकने के बाद मास्क को तुरंत बदल दें और हाथों से अच्छे से धो लें। साथ ही इस्तेमाल किए गए टिश्यू पेपर को डस्टबिन में डाल दें। सभी के सांझे प्रयास से ही मिलकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी और जीत हासिल करेंगे।

World Heart Day : Chandigarh to Mohali Bikeathon Spreads Message on Heart Safety, Clean Surroundings Shalby Mohali Bikeathon Unites 300 Riders for Heart Health, Cleaner City

रोड सेफ्टी वॉलिंटियर जिला में यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने व सड़क सुरक्षा में जिला व पुलिस प्रशासन का करे सहयोग- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

मानव जीवन अमूल्य है और लोग वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन अवश्य करे – उपायुक्त

पंचकूला अगस्त 21 : उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा है कि रोड सेफ्टी वॉलिंटियर जिला में यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने व सड़क सुरक्षा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने रोड सेफ्टी वॉलिंटियर से आग्रह किया कि वह इस कार्य मे जिला व पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

For Detailed News-

उन्होंने कहा की विभिन्न रोड एजेंसीज के साथ-साथ आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा रोड सेफ्टी वॉलिंटियर्स की सेवाएं लेने का निर्णय लिया गया है।

श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि रोड सेफ्टी वॉलिंटियर भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे स्कूल, कालेज व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ साथ लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करने में जिला व पुलिस प्रशासन का सहयोग कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य जिला में सड़क हादसों मे कमी ला कर इनसे होने वाले जानमाल के नुकसान को रोकना है । उन्होंने कहा कि मानव जीवन अमूल्य है और लोगों को वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। उन्होंने विशेषकर युवाओं से आग्रह किया कि वह वाहन चलाते समय संयम बरतें वह किसी भी हालत में यातायात के नियमों की अवहेलना ना करें । ऐसा करके वह पुलिस व जिला प्रशासन का सहयोग तो करेंगे ही साथ ही स्वयं सुरक्षित भी रहेंगे। उपायुक्त ने कहा की रोड सेफ्टी वॉलिंटियर्स जिला में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के दिशा में अपने सुझाव जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दे सकते हैं। उन्होंने कहा की इस संबंध में प्राप्त सुझावों पर विचार कर संबंधित विभागों को उन्हें लागू करने के निर्देश दिए जायेंगे।

https://propertyliquid.com

उन्होंने कहा कि सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न रोड एजेंसी के अधिकारियों को जिला में संभावित दुर्घटना वाले क्षेत्रों की पहचान करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि वहां आवश्यकता अनुसार स्पीड ब्रेकर, ट्रैफिक लाइट्स, कैट्स आई, व साइनेज आदि की व्यवस्था की जा सके।

World Heart Day : Chandigarh to Mohali Bikeathon Spreads Message on Heart Safety, Clean Surroundings Shalby Mohali Bikeathon Unites 300 Riders for Heart Health, Cleaner City

सिरसा नगर परिषद के सभी वार्डों की फाइनल मतदाता सूची जिला प्रशासन की वेबसाइट पर देख सकते हैं नागरिक

सिरसा, 21 अगस्त।

For Detailed News-


नगर परिषद सिरसा के रिवाइजिंग अथॉरिटी एवं एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि सिरसा नगर परिषद के सभी 31 वार्डों की बूथ वाइज फाइनल फोटोयुक्त मतदाता सूचि का प्रकाशन कर दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा मतदाता सूचि को वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सिरसा डॉट जीओवी डॉट इन पर अपलोड कर दिया गया है। आमजन इस वेबसाइट पर मतदाता सूचि देख सकते हैं।

https://propertyliquid.com