*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत मिलने वाली राशि में हुई बढ़ोतरी : उपायुक्त अनीश यादव

– योजना के तहत गरीब परिवार की कन्या की शादी को मिलेंगे 71 हजार रुपये


सिरसा, 20 सितंबर।


हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को दी जाने वाली शगुन की राशि में बढ़ोतरी की है। योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा टपरीवास समुदाय के परिवारों को लड़की के विवाह के अवसर पर कन्यादान के तौर पर अब 71 हजार रुपए की राशि दी जाएगी।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। विभाग द्वज्ञरा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति तथा टपरिवास समुदाय के लोग जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं, उनकी लड़कियों की शादी के अवसर पर दी जाने वाली शगुन की राशि को 51 हजार से बढ़ाकर 71 हजार रुपये कर दिया गया है। अब इस योजना के तहत शगुन के तौर 66 हजार रुपए की राशि शादी के अवसर पर या उससे पहले तथा 5 हजार रुपए की राशि शादी का रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र जमा करवाने के उपरांत 6 महीने के भीतर दी जाएगी।

https://propertyliquid.com


जिला कल्याण अधिकारी सुशील शर्मा ने बताया कि इस योजना में शादी से एक माह पहले आवेदन करने पर अनुदान राशि विवाह से पूर्व दी जाती है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत जिला के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को मिलने वाली शगुन की राशि को भी बढ़ाकर अब 31 हजार रुपए कर दिया गया है। इससे पहले ऐसे पात्र व्यक्तियों को 11 हजार रुपए राशि कन्यादान के तौर पर दी जाती थी। बीपीएल परिवारों की लड़कियों को उनकी शादी के अवसर पर या उससे पहले 28 हजार रुपये तथा तीन हजार रुपये की राशि शादी का पंजीकरण जमा करवाने के उपरांत दी जाएगी। इसी प्रकार राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के उन परिवारों जिनकी सालाना आमदनी एक लाख 80 हजार रुपये से कम है, उन्हें भी कन्यादान के तौर पर 31 हजार रुपये दिए जा रहे हैं।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

आजादी के अमृत महोत्सव : स्वच्छता रथ यात्रा गांव-गांव पहुंच कर बता रहा है स्वच्छता का महत्व : उपायुक्त अनीश यादव

– स्वच्छता रथ ने जिला के 100 से अधिक गांवों किया कवर


सिरसा, 20 सितंबर।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा जिला में स्वच्छता रथ यात्रा निकाली जा रही है। यह स्वच्छता रथ जिला के 100 से अधिक गांवों को कवर कर चुका है। सोमवार को स्वच्छता रथ ने जिला के खंड नाथूसरी चौपटा के गांव रंधावा, नेजियाखेड़ा, अलीमोहम्मद, चाढीवाल, ताजियाखेड़ा, शेरपुरा, साहुआला द्वितीय, दड़बा कलां, राजपुरा, कैरांवाली, माखुसरानी, अरनियांवाली, चौबुर्जा, मोडियाखेड़ा आदि में पहुंच कर ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया। जिला में 2 अक्टूबर तक सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह रथ यात्रा निकाली जा रही है और जिला के सभी गांवों को कवर किया जाएगा।


उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हम सभी के लिये बहुत जरूरी है। स्वच्छता शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से अच्छा होने का एहसास दिलाती है। स्वच्छता को बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जिला में स्वच्छता रथ यात्रा आगामी 2 अक्टूबर तक लोगों को स्वच्छता के संदेश को लोगों तक पहुंचाएगी। इसके दौरान ओडीएफ प्लस ग्राम पंचायतों में श्रमदान (सामुदायिक स्थानों की सफाई, सोखता गड्ढों का निर्माण, कम्पोस्ट पिट का निर्माण, प्लास्टिक कचरे को एकत्रित करना), स्वच्छता जागरूकता यात्रा, पंचायत स्तर पर घर-घर से कचरे एकत्रित करने का अभियान आदि गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

https://propertyliquid.com


जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय सिह ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत व स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत स्वच्छता रथ यात्रा ग्राम पंचायत स्तर पर ओडीएफ प्लस जैसे ठोस एवं तरल कचरे का उचित प्रबंधन एवं खुले में शौच मुक्त बनाये रखने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर, एएनएम, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं तथा गैर सरकारी संस्थाओं के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत स्तर पर अधिक से अधिक पौधारोपण, एक बार प्रयोग किए गये प्लास्टिक को इक_ा करवाना, पॉलिथीन की बजाय जूट व कपड़े के बने थैलों का प्रयोग करने के लिए आमजन को प्रेरित किया जाएगा।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

विशेष शिविरों में 160 से अधिक लोगों को रजिस्ट्रियां देकर दिया मालिकाना हक

सिरसा, 20 सितंबर।

For Detailed News-


जिला को लाल डोरा मुक्त करने करने के उद्देश्य से जिला विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत गांव-गांव शिविरों का आयोजन किया जा रहा है और मौके पर ही लोगों की भूमि की रजिस्ट्रियां सौंपी जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को जिला के गांव भंभूर व टीटूखेड़ा में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया और 160 से अधिक लोगों को उनकी भूमि की रजिस्ट्रियां सौंपी गई। इस अवसर पर तहसीलदार गुरदेव सिंह व समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी दिनेश कुमार मौजूद थे।

https://propertyliquid.com


जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी रवि कुमार ने बताया कि उपायुक्त अनीश यादव के निर्देशानुसार जिला में स्वामित्व योजना के तहत गांव स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि ग्रामीणों को जल्द से जल्द योजना का लाभ मिल सके। शिविरों में ग्रामीणों की आपत्तियों को भी सुना जा रहा है और ग्रामीणों की समस्याओं का निदान किया जा रहा है। ग्रामीणों की पूर्ण संतुष्टि के उपरांत ही उनकी जमीनों की रजिस्ट्रियां की जा रही है। इस योजना का मकसद संपत्ति का रिकॉर्ड बनाना और उसका मालिकाना हक तय करना है। इससे गांवों में संबंधित मालिक को उसके मकान या जमीन के मालिक होने का प्रमाण पत्र/रजिस्ट्री दी जा रही है। रजिस्ट्री से ग्रामीणों को खेत या अन्य किसी जगह वैध जमीन की तरह से लोन आदि मिलने में आसानी होगी।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

भाविक जिंदल ने पंचकुला में आयोजित दूसरे डिफेंस ताइक्वांडो कप 2021 में तीन पदक जीतकर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया

पंचकूला:

News7world Exclusive:

सेंट सोल्जर स्कूल, सेक्टर-16, पंचकूला के 8 वर्षीय भाविक जिंदल ने 19 सितंबर, 2021 को स्टेला मैरिस पब्लिक स्कूल, एमडीसी, सेक्टर-4, पंचकुला में आयोजित दूसरे डिफेंस ताइक्वांडो कप 2021 में तीन पदक जीतकर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिस्का आयोजन डिफेंस ताइक्वांडो क्लब, एमडीसी, पंचकूला द्वारा कराया गया ।

For Detailed News-

उन्होंने क्योरुगी – एक फाइट इवेंट (तायक्वोंडो का अनुशासन) में स्वर्ण पदक जीता, बोर्ड ब्रेकिंग इवेंट में एक और स्वर्ण पदक और पूमसे इवेंट में कांस्य पदक (रक्षा और हमले का एक पैटर्न) जीता।

मुख्य अतिथि श्री नरिंदर पाल सिंह लुबाना, पार्षद (वार्ड नंबर 1), पंचकूला और अध्यक्ष, भाजयुमो (भाजपा युवा), पंचकूला और सुश्री रेणु सिंह, महिला मोर्चा भाजपा पंचकूला की मंत्री और श्री सुरेश वर्मा, वार्ड नंबर 2 के पार्षद थे।

भाविक जिंदल अन्य खिलाड़ियों में एकमात्र ताइक्वांडो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 19 सितंबर, 2021 को एक ही दिन में 3 इवेंट्स में भाग लिया था।

उन्होंने तीन साल की अवधि में कुल 28 पदक जीते हैं जो खेल के प्रति उनके दृढ़ संकल्प और समर्पण को दर्शाता है।

https://propertyliquid.com
इस अवसर पर गांव के प्रगतिशील किसान गुलाब सिंह, मुलतान सिंह,पवन , वीरेन्द्र सिंह सहित लगभग 20 प्रगतिशील किसान उपस्थित थे |

भाविक 8 साल का है और दूसरी कक्षा में पढ़ता है। वह रोजाना 1.5 घंटे ताइक्वांडो की प्रैक्टिस करता है। वह ओनीक्स ताइक्वांडो अकादमी, बलटाना और पंचकूला के श्री सतिंदर सिंह से ताइक्वांडो कौशल सीख रहा है।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला ने गांव चपलाना मे किसान प्रशिक्षण व धान खेत दिवस का आयोजन किया

-धान फसल में बीमारियों की रोकथाम हेतु प्रयोग होने वाले रसायनों के बारे अवगत किया गया

पंचकूला सितंबर 19: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला ने गांव चपलाना मे किसान प्रशिक्षण व धान खेत दिवस का आयोजन किया तथा धान फसल में बीमारियों की रोकथाम हेतु प्रयोग होने वाले रसायनों के बारे अवगत किया ताकि इन दवाइयों के प्रभाव से रोगों की समुचित रोकथाम की जा सके |

For Detailed News-


आयोजन में शामिल डॉक्टर गजेनदर सिंह ने मछली पालन करने की सलाह दी । कृषि विज्ञान केंद्र दारा धान में रोगों की रोकथाम के लिए ओ.एफ.टी लगाने के लिए किसानों को जरूरी रसायनों का वितरण किया था।कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए पौध रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रविंद्र चौहान ने किसानों को धान में लगने वाले कीड़ों व बीमारियों के लक्षणों से अवगत करवाया | उन्होंने कहा कि अगर रोगों की बात करें तो धान मे शीथ बलाइट को शीथमार दवा की 450 मि.ली. दवा प्रति एकड़ काफी उचित है | उन्होंने यह भी बताया कि अब धान में अधिक पानी खड़े ना होने दें | इस समय धान में फाल्स स्मट ( पीली डोडि) नामक रोग के आने की संभावना है अतः टिल्ट ( प्रॉपिकॉनाजोल) की 200 मि.ली. दवा का प्रति एकड़ 150 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें | ब्राउन प्लांट हूपर की रोकथाम के लिए ओशीन नामक दवा की 150 -200 मि ली मात्रा को प्रति एकड़ 150 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। धान में गोभ की सुंडी का भी प्रकोप आने की संभावना है जिसकी रोकथाम के लिए टकूमी नामक दवा की 50 मि ली मात्रा प्रति एकड़ छिङकाव करें। टमाटर में रोगों की रोकथाम के लिए मैनकोजब या मेटालेक्सिल या कवच नामक दवा का प्रयोग कर सकते हैं। अदरक में भी रोगों की रोकथाम के लिए इहीं दवाओं की 2 ग्राम मात्रा प्रति लीटर पानी की दर से छिङकाव कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com
इस अवसर पर गांव के प्रगतिशील किसान गुलाब सिंह, मुलतान सिंह,पवन , वीरेन्द्र सिंह सहित लगभग 20 प्रगतिशील किसान उपस्थित थे |

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

उपायुक्त विनय प्रताप सिंह कल 20 सितंबर को करेंगे जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता

  • यातायात व सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न मुद्दों पर की जायेगी चर्चा-आरटीए
  • सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत स्कूली वाहनों का किया जा रहा है निरीक्षण-आरटीए

पंचकूला, 19 सितंबर- उपायुक्त एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष श्री विनय प्रताप सिंह कल 20 सितंबर 2021 को जिला सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

For Detailed News-

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परिवहन अधिकारी-कम-आरटीए श्री अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि बैठक में एजेंडा के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं, स्कूल बसों की चैकिंग व चालान, दुर्घटना संभावित स्थलों आदि से संबंधित लगभग 41 बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी। श्री अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत अगस्त माह में स्कूली बसों का निरीक्षण किया गया । उन्होंने बताया कि सितंबर माह के लिए भी स्कूली बसों के निरीक्षण के लिए शेडयूल जारी कर दिया गया है जिसके अनुसार परिवहन, शिक्षा, पुलिस व हरियाणा रोडवेज़ के अधिकारियों की टीमों द्वारा स्कूलों में जाकर बसों का निरीक्षण किया जा रहा है कि वे तय मानदण्डों को पूरा करती हैं या नहीं। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान स्कूली वाहनों की फिटनेस की जांच भी की जा रही है। श्री अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि बैठक में नये दुर्घटना संभावित प्वाइंटस के अलावा पिछली बैठक में चिन्हित किए गए इस तरह के प्वाइंटस को दुरूस्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा की जायेगी। इसके अलावा उक्त विभागों से संबंधित 5 किलोमीटर सड़क को मॉडल सड़क के रूप में विकसित करने के लिए अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा भी की जायेगी। उन्होंने बताया कि बैठक में सड़क निर्माण करने वाले विभाग जैसे लोक निर्माण, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, नगर निगम द्वारा अपने इंजिनियरिंग स्टाफ की ट्रेनिंग व श्रमता निर्माण के लिए की गई विभिन्न गतिविधियों पर भी चर्चा की जायेगी।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड, विश्वास फाउंडेशन व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी डिस्ट्रिक्ट ब्रांच पंचकूला द्वारा आज रविवार को माता मनसा देवी परिसर में भैरों मंदिर के सामने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

पंचकूला 19 सितंबर :   श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड, विश्वास फाउंडेशन व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी डिस्ट्रिक्ट ब्रांच पंचकूला द्वारा आज रविवार को माता मनसा देवी परिसर में भैरों मंदिर के सामने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 72  रक्तदानियों ने रक्तदान किया। शिविर में मास्क, सोशल डिस्टैन्सिंग व सैनीटाईजेशन का खास ध्यान रखा गया।

For Detailed News-

ब्लड बैंक पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट, मनसा देवी कॉम्प्लेक्स सेक्टर 4 पंचकूला की टीम ने डॉक्टर श्रुति सिंगला व एम केयर ब्लड सेंटर जीरकपुर की टीम ने डॉक्टर कार्तिक अगरवाल की देखरेख में रक्त एकत्रित किया।

शिविर में बताया गया की रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।

https://propertyliquid.com

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन, स्मृति चिन्ह, बैज व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला ने गांव चपलाना मे किसान प्रशिक्षण व धान खेत दिवस का आयोजन किया

-धान फसल में बीमारियों की रोकथाम हेतु प्रयोग होने वाले रसायनों के बारे अवगत किया गया

For Detailed News-

पंचकूला सितंबर 19: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला ने गांव चपलाना मे किसान प्रशिक्षण व धान खेत दिवस का आयोजन किया तथा धान फसल में बीमारियों की रोकथाम हेतु प्रयोग होने वाले रसायनों के बारे अवगत किया ताकि इन दवाइयों के प्रभाव से रोगों की समुचित रोकथाम की जा सके |


आयोजन में शामिल डॉक्टर गजेनदर सिंह ने मछली पालन करने की सलाह दी । कृषि विज्ञान केंद्र दारा धान में रोगों की रोकथाम के लिए ओ.एफ.टी लगाने के लिए किसानों को जरूरी रसायनों का वितरण किया था।कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए पौध रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रविंद्र चौहान ने किसानों को धान में लगने वाले कीड़ों व बीमारियों के लक्षणों से अवगत करवाया | उन्होंने कहा कि अगर रोगों की बात करें तो धान मे शीथ बलाइट को शीथमार दवा की 450 मि.ली. दवा प्रति एकड़ काफी उचित है | उन्होंने यह भी बताया कि अब धान में अधिक पानी खड़े ना होने दें | इस समय धान में फाल्स स्मट ( पीली डोडि) नामक रोग के आने की संभावना है अतः टिल्ट ( प्रॉपिकॉनाजोल) की 200 मि.ली. दवा का प्रति एकड़ 150 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें | ब्राउन प्लांट हूपर की रोकथाम के लिए ओशीन नामक दवा की 150 -200 मि ली मात्रा को प्रति एकड़ 150 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। धान में गोभ की सुंडी का भी प्रकोप आने की संभावना है जिसकी रोकथाम के लिए टकूमी नामक दवा की 50 मि ली मात्रा प्रति एकड़ छिङकाव करें। टमाटर में रोगों की रोकथाम के लिए मैनकोजब या मेटालेक्सिल या कवच नामक दवा का प्रयोग कर सकते हैं। अदरक में भी रोगों की रोकथाम के लिए इहीं दवाओं की 2 ग्राम मात्रा प्रति लीटर पानी की दर से छिङकाव कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर गांव के प्रगतिशील किसान गुलाब सिंह, मुलतान सिंह,पवन , वीरेन्द्र सिंह सहित लगभग 20 प्रगतिशील किसान उपस्थित थे |

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

उपायुक्त विनय प्रताप सिंह कल 20 सितंबर को करेंगे जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता

  • यातायात व सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न मुद्दों पर की जायेगी चर्चा-आरटीए
  • सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत स्कूली वाहनों का किया जा रहा है निरीक्षण-आरटीए

पंचकूला, 19 सितंबर- उपायुक्त एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष श्री विनय प्रताप सिंह कल 20 सितंबर 2021 को जिला सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

For Detailed News-

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परिवहन अधिकारी-कम-आरटीए श्री अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि बैठक में एजेंडा के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं, स्कूल बसों की चैकिंग व चालान, दुर्घटना संभावित स्थलों आदि से संबंधित लगभग 41 बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी। श्री अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत अगस्त माह में स्कूली बसों का निरीक्षण किया गया । उन्होंने बताया कि सितंबर माह के लिए भी स्कूली बसों के निरीक्षण के लिए शेडयूल जारी कर दिया गया है जिसके अनुसार परिवहन, शिक्षा, पुलिस व हरियाणा रोडवेज़ के अधिकारियों की टीमों द्वारा स्कूलों में जाकर बसों का निरीक्षण किया जा रहा है कि वे तय मानदण्डों को पूरा करती हैं या नहीं। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान स्कूली वाहनों की फिटनेस की जांच भी की जा रही है। श्री अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि बैठक में नये दुर्घटना संभावित प्वाइंटस के अलावा पिछली बैठक में चिन्हित किए गए इस तरह के प्वाइंटस को दुरूस्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा की जायेगी। इसके अलावा उक्त विभागों से संबंधित 5 किलोमीटर सड़क को मॉडल सड़क के रूप में विकसित करने के लिए अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा भी की जायेगी। उन्होंने बताया कि बैठक में सड़क निर्माण करने वाले विभाग जैसे लोक निर्माण, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, नगर निगम द्वारा अपने इंजिनियरिंग स्टाफ की ट्रेनिंग व श्रमता निर्माण के लिए की गई विभिन्न गतिविधियों पर भी चर्चा की जायेगी।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

आयुष्मान आपके द्वार 2.0 पखवाड़ा 15 अक्तूबर 2021 तक मनाया जा रहा है-सिविल सर्जन

-पखवाड़े के दौरान गर्भवाती महिलाएं, टीबी व एचआईवी के मरीजों पर दिया जायेगा विशेष ध्यान-डॉ. मुक्ता कुमार

  • आयुष्मान योजना के तहत अब तक 6360 लाभार्थियों ने प्राईवेट व सरकारी अस्पतालों में निशुल्क इलाज का उठाया लाभ-सीएमओ

पंचकूला, 19 सितंबर- सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार ने बताया कि आयुष्मान भारत स्कीम की तीसरी वर्षगांठ के उपलक्ष में 15 अक्तूबर 2021 तक आयुष्मान आपके द्वार 2.0 पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान विशेष तौर पर गर्भवाती महिलाएं, टीबी व एचआईवी के मरीजों पर खास ध्यान दिया जायेगा।

For Detailed News-

उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला में अभी तक 39 हजार लोगों ने अपने आयुष्मान कार्ड बनवाए हैं और अनुमानित 75 हजार लोगों द्वारा अपने आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने हैं जबकि 2100 के करीब ऐसे परिवार हैं जिन के घर में से अभी तक सिर्फ एक सदस्य ने ही अपना आयुष्मान कार्ड बनवाया है।

सिविल सर्जन ने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों ने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाए हैं वे इस पखवाड़े में नजदीकी आयुष्मान काउंटर व कॉमन सर्विस सेंटर पर निशुलक आयुष्मान कार्ड बनवाएं। इस कार्य के लिए आशा वर्कर की भी मदद ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए राशन कार्ड और आधार कार्ड से नजदीकी आयुष्मान काउंटर व कॉमन सर्विस सेंटर पर अपना नाम चेक करवा के निशुल्क कार्ड बनवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला में अब तक 6360 आयुष्मान लाभार्थियों ने इस योजना के तहत प्राईवेट व सरकारी अस्पतालों में निशुल्क इलाज का लाभ उठाया है।

https://propertyliquid.com