*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

उप-निदेशक श्री सुरेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार वाहन को झण्डी दिखाकर किया रवाना

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में किसानों को करेगा जागरूक -सुरेंद्र यादव

For Detailed News-

पंचकूला, 25 नवंबर- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप-निदेशक श्री सुरेंद्र यादव ने कार्यालय परिसर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार प्रसार के लिये शुरू किए गए वाहन को झण्डी दिखाकर रवाना किया।


 उन्होंने बताया कि इस वाहन के माध्यम से जिले के हर गांव में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में किसानों को बताया जाएगा। साथ ही किसानों को फसल बीमा करवाने से होने वाले लाभ की जानकारी दी जाएगी। रबी 2021-22 में जिला पंचकूला में एग्रीकलचर बीमा कम्पनी कार्यवाहिक कम्पनी है।


  उप कृषि निदेशक ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जिले के हर किसान को इस योजना का लाभ अवश्य लेना चाहिए ताकि फसल पर कोई भी आपदा आने पर किसान के नुकसान की भरपाई की जा सके। इस योजना के तहत किसान को गेहूँ फसल पर 409.50 रूपए  प्रति एकड प्रीमियम देने पर 27300.12 रूपए  प्रति एकड तक, चना फसल पर 204.75 रूपए प्रति एकड प्रीमियम देने पर 13650.06 रूपए प्रति एकड तक, सरसों फसल पर 275.63 रूपए  प्रति एकड प्रीमियम देने पर 18375.17 रूपए प्रति एकड तक, जौं फसल पर 267.75 रूपए  प्रति एकड प्रीमियम देने पर 17849.89 रूपए प्रति एकड तक और सुरजमुखी फसल पर 267.75 रूपए प्रति एकड प्रीमियम देने पर 17849.89 रूपए प्रति एकड की बीमित राशि तक दी जाती है। इससे किसान की फसल पर कोई भी आपदा आने पर बीमा कम्पनी ही किसान को उसके बीमा प्रीमियम के अनुसार फसल का भुगतान करती है। सरकार द्वारा इस योजना को सभी किसानों के लिए स्वैच्छित कर दिया गया है। यह वाहन कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ जिले भर में 28 दिनों तक प्रचार-प्रसार कर किसानों को जागृत करने का काम करेगा।

https://propertyliquid.com


  सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री उपेन्द्र सहरावत ने बताया कि बीमा करवाने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2021 है। इस मौके पर विषय विशेषज्ञ(पो0सं0) अधिकारी श्री अशोक कुमार राठी, सांख्यिकी सहायक श्रीमती मेघा गुप्ता, बीमा कम्पनी से क्षेत्रिय प्रबंधक श्री जसपाल खुर्मी, श्री सुधीर डोगरा व श्री आयुष जान्दु उपस्थित रहें।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिटना, कालका में निक्षय दिवस समारोह का किया गया आयोजन

– समारोह में निक्षय से सम्बंधित पोस्टर प्रतियोगिता करवाई गयी

For Detailed News-

पंचकूला, 25 नवंबर- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान   बिटना, कालका में सिविल सर्जन पंचकुला के सोजन्य से निक्षय दिवस समारोह का आयोजन प्रधानाचार्य श्रीमति सोनिका तक्षक की अध्यक्षता में किया गया।

 इस समारोह की जानकारी देते हुए वरिष्ठ वर्ग अनुदेशक सुरेंदर सिंह व शेष पाल ने बताया के इस दोरान निक्षय से सम्बंधित पोस्टर प्रतियोगिता करवाई गयी, जिसमें लगभग 20 प्रतियोगियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। सभी प्रतियोगियों द्वारा निक्षय सम्बंधित रंग-बिरंगे व आकर्षक पोस्टर बनाकर अपनी कला को प्रदर्शित किया।

https://propertyliquid.com

 प्रतियोगियों को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम अध्यक्ष ललिता ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे निक्षय से सम्बंधित कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। इस प्रतियोगिता में डीएमएम व्यवसाय की नेंशी ने पहला स्थान, वायर मैन के अमित ने दूसरा व के. पी. मिश्रा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अन्य प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
इस समारोह में स्वास्थ्य विभाग से वरिंद्र शर्मा के अतिरिक्त मीना शर्मा, सरिता, सुनील कुमार, सुमन शर्मा तथा अप्रिंटश अनुदेशक मुकेश चन्द्र भी शामिल हुए।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने गांव बुढनपुर में लगभग 35 लाख रुपये की लागत से बनने वाले ट्यूब्वैल का किया भूमि पूजन

 ट्यूब्वैल के निर्माण के बाद बुढनपुर और इंदिरा काॅलोनी में पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी-गुप्ता


– पंचकूला का विकास उनकी प्राथमिकता -गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 25 नवंबर- हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज गांव बुढनपुर में लगभग 35 लाख रुपये की लागत से बनने वाले ट्यूब्वैल का भूमि पूजन किया।
भूमि पूजन के बाद श्री गुप्ता ने बताया कि इस ट्यूब्वैल का कार्य लगभग 4 महीने में पूरा हो जायेगा, जिसके बाद बुढनपुर और इंदिरा काॅलोनी में पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी।
श्री गुप्ता ने कहा कि वे गांव बुढनपुर के विकास के लिये हमेशा तत्पर रहते है और गांव में सड़कों, गलियों और स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि इस ट्यूब्वैल के शुरू होने के पश्चात यहां के लोगों को विशेष लाभ होगा।


उन्होंने कहा कि पंचकूला का विकास उनकी प्राथमिकता है और इसे स्वच्छ, सुंदर और हरा भरा बनाने के लिये हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम व अन्य संबंधित विभागों के माध्यम से प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने पंचकूलावासियों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि सरकार के साथ-साथ पंचकूला के नागरिक भी शहर के विकास में बढ़चढ़कर अपना योगदान दें रहे है।


इस अवसर पर एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता एन के पायल और अमित राठी, बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री योगेन्द्र शर्मा व पार्षद हरेन्द्र मलिक भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com


इससे पूर्व श्री गुप्ता ने सेक्टर-20 में निक-बेकर्स के शोरूम का उद्घाटन किया। निक-बेकर्स का ये उत्तर भारत में 19वां शोरूम है। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने विनोद मित्तल व उनके पुत्र नितिन मित्तल व निखिल मित्तल को सेक्टर-20 में निक-बेकर्स का शोरूम खोलने पर बधाई व शुभकामनायें दी।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

भारत खाद्यानों के मामले में आत्म निर्भर होने के साथ-साथ दूसरे देशों की मांग को भी कर रहा है पूरा- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता

-सरकार ने गरीब कल्याण के लिए लागू की अनेक योजनायें- गुप्ता
-सूचना प्रोद्यौगिकी के माध्यम से योजनाओं का लाभ सीधा लाभार्थियों को पहुंचाया जा रहा है-गुप्ता
-एफसीआई गरीब व आम व्यक्ति को उचित दामों पर खाद्यानों की कर रहा आपूर्ति-गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 25 नवंबर- हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि आज भारत खाद्यानों के मामले में न केवल आत्म निर्भर है बल्कि दूसरे देशों की आवश्यकताओं को भी पूरा कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई गई हैं और सूचना प्रोद्यौगिकी के माध्यम से इन योजनाओ का लाभ  सीधा लाभार्थियों को पहुंचाया जा रहा है।


श्री गुप्ता आज सेक्टर 4 स्थित भारतीय खाद्य निगम (फूड कार्पोरेशन आॅफ इंडिया) के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा ’आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि भारत की आज़ादी का 75वां वर्ष चल रहा है और इसे हम आज़ादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं। आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत देशभर में विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हैं कि उन्होंने लोगों के अधिकारों और कर्तव्यों के साथ-साथ आत्मनिर्भता पर भी विशेष रूप से बल दिया है।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि एक समय था जब भारत को खाद्यानों की मांग पूरा करने के लिए दूसरे देशों से आयात करना पड़ता था लेकिन आज भारत खाद्यानों के मामले में न केवल आत्मनिर्भर है बल्कि अन्य देशों की मांग को भी पूरा कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय खाद्य निगम की स्थापना वर्ष 1965 में हुई थी और तब से निगम, गरीब व आम व्यक्ति को उचित दामों पर खाद्यानों की आपूर्ति करता आ रहा है जो कि एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि कोविड काल में भी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों को मुफ्त पांच किलो राशन वितरित किया गया।


श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिये विभिन्न योजनायें शुरू की गई है, जिनमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, अंत्योदय अन्न योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्राथमिक परिवारों एवं बीपीएल परिवारों को रियाती दरों पर आवश्यक वस्तुओं का वितरण करना प्रमुख है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों को पहुंचाया जा रहा है।


श्री गुप्ता ने देश में कोविड जैसी भयंकर बीमारी पर नियंत्रण पाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि लगभग 130 करोड़ जनसंख्या वाले देश में ऐसी भयंकर बीमारी पर इतने कम समय में नियंत्रण पाना कठिन था। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान अन्य विकसित देशों के मुकाबले भारत में मृत्यु दर कम रही है। भारत ने न केवल अपनी कोविड वैक्सीन तैयार की बल्कि पूरे देश में एक अभियान चला कर लोगों का टीकाकरण भी किया। उन्होंने कहा कि यह संतोष की बात है कि कोरोना पर काफी हद कर नियंत्रण पा लिया गया है लेकिन यह अभी पूर्ण रूप समाप्त नहीं हुआ है इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है।


श्री गुप्ता ने कहा कि कल 26 नवंबर को संविधान दिवस है, जो कि लोगों को उनके मौलिक व सवैधानिक अधिकारों के बारे में भी जागरूक करता है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया वे संविधान दिवस के अवसर पर अपने मौलिक अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों की पालना करने का भी संकल्प लें और देश-प्रदेश को आगे बढाने मे अपना योगदान दें।


इससे पूर्व भारतीय खाद्य निगम पंचकूला के उप-महाप्रबंधक प्रदीप सिंह ने संबोधित करते हुये कहा कि 1965 में अपनी स्थापना के बाद अब तक निगम किसानों के कल्याण और उपभोक्ताओं के हित में काम करती आ रही है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 के बाद डिजीटलाईजेशन पर विशेष बल दिया गया है और किसानों को विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाला लाभ डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि गेहूं और धान की खरीद के मामले में भी एफसीआई अग्रणी रहा है।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर एफसीआई पंचकूला के उप-महाप्रबंधक (लेखा) आशीष कुमार, बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री योगेन्द्र शर्मा, पार्षद हरेन्द्र मलिक सहित एफसीआई के सभी कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।  

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

वोटर हेल्पलाइन एप का लाभ उठाएं नागरिक : उपायुक्त अनीश यादव

-निर्वाचन कार्यालय से जुड़ी सभी सेवाएं अब मोबाइल एप्प पर उपलब्ध


सिरसा, 25 नवंबर।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि वोटर कार्ड व उससे संबंधित सेवाओं के लिए अब ब्लॉक लेवल ऑफिसर (बीएलओ) या जिला निर्वाचन कार्यालय में चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। निर्वाचन आयोग की नई पहल यानी वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से अब आप अपना वोटर कार्ड ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही वोटर कार्ड से जुड़ी अन्य सेवाओं के लिए इस एप का सहयोग लिया जा सकता है।


उपायुक्त ने बताया कि वोटर हेल्पलाइन एप ने वोटर कार्ड बनवाने अथवा उससे से जुड़ी अन्य सेवाओं के लाभ लेने की जटिल प्रक्रिया को काफी सरल कर दिया है। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में आम नागरिकों की उत्साहजनक सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य को ध्यान में रख कर इस एप्प की शुरुआत की गई है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक निर्वाचन से संबंधित विभिन्न जानकारियां, मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने अथवा संशोधन कराने के लिए फार्म-6, 7, 8 एवं 8 ए आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इसके अतिरिक्त अपने मतदान केंद्र की लोकेशन की जानकारी, चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों का विवरण,  मतगणना परिणाम से जुड़ी जानकारी इस एप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही निर्वाचन संबंधी कोई भी शिकायत ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त वोटर हेल्पलाइन एप्प सभी नागरिकों की शंकाओं व जिज्ञासाओं के समाधान में भी सहायक सिद्ध हो रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि कोई भी नागरिक अपने स्मार्टफोन में जाकर गूगल प्ले स्टोर से इस एप्प को डाउनलोड कर सकता है। डाउनलोड करने के उपरांत अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कर एप से जुड़ी सुविधाओं का लाभ ले सकता है।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

01-कालका तथा 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की फोटो युक्त मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 30 नवंबर तक किया जाएगा-जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक

For Detailed News-

पंचकूला, 24 नबम्बर-    भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01-कालका तथा 02-पंचकूला विधानसभा की फोटो युक्त मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण 1 जनवरी 2022 को अहरक तिथि मानकर 30 नवंबर तक किया जायेगा।  


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया की 30 नवंबर 2021 तक पुनरीक्षण के लिए दावे व आपत्तियां जमा करवाई जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि 5 जनवरी 2022 को इलेक्टोरल रोल का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष या इससे अधिक होगी तथा उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है वे फार्म नंबर से भरकर जमा करवा सकते हैं और अपात्र मतदाता का नाम सूची से काटने के लिए फार्म नंबर 7, मतदाता सूची में दर्ज प्रविष्टियों को शुद्ध करने के लिए फार्म नंबर 8 तथा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र पर नाम स्थानांतरित करने के लिए फार्म नंबर 8ए भर कर दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दावे के साथ उसकी पुष्टि से संबंधित कागजात जैसे उम्र, रिहायश का प्रमाण पत्र व राशन कार्ड आदि की फोटो प्रतियां साथ लगाएं। उन्होंने बताया कि यह सभी फार्म आम जनता के लिए मतदान केंद्रों व संबंधित कार्यालय पर निशुल्क उपलब्ध होंगे।


उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अवकाश वाले दिन 27 नवम्बर शनिवार व 28 नवंबर रविवार को विशेष अभियान के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर संबंधित बूथ लेवल अधिकारी मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए दावे तथा व आपत्तियां प्राप्त करने के लिए उपस्थित रहेंगे।

https://propertyliquid.com


उन्होंने जिला पंचकूला के अंतर्गत आने वाले दोनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदाताओं से अनुरोध किया कि वे अपना नाम मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट  www.ceoharyana.nic.in व किसी भी कार्य दिवस के दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय पंचकूला में चेक कर सकते हैं। यदि किसी मतदाता का नाम किसी कारणवश मतदाता सूची से हटा दिया गया है और मतदाता अपने स्थान पर मौजूद है तो वे 30 नवंबर तक फार्म नंबर 6 भर कर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवा सकते हैं।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

11 दिसंबर को न्यायिक परिसर पंचकूला में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया जाएगा आयोजन\

For Detailed News-

पंचकूला, 24 नवंबर- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री दीपक गुप्ता की देखरेख में 11 दिसंबर शनीवार  को न्यायिक परिसर पंचकूला में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

https://propertyliquid.com


श्री दानिष गुप्ता मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत प्री राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 1 दिसंबर, 3 दिसंबर 6 दिसंबर तथा 9 दिसंबर को पंचकूला की सभी अदालतों में किया जाएगा। इस लोक अदालत में विभिन्न अदालतों में लंबित मुकदमों अपराधिक, एन आई एक्ट, बैंक रिकवरी, मोटर वाहन, श्रम से संबंधित विवाद मामले, राजस्व मामले अन्य मामलों सहित प्री लिटिगेशन मामले तथा अन्य सिविल मामलों का निपटान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि संविधान के अनुसार गरीबों व समाज के कमजोर वर्गों के लिए निशुल्क कानूनी सहायता की व्यवस्था की गई है। राज्य का उत्तर दायित्व है कि सबके लिए समान अवसर सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की हैल्पलाईन नं0. 0172-2585566 पर किसी भी तरह की कानूनी या सामाजिक समस्या के बारें में भी बात की जा सकती है।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

पंचकूला के नये उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने संभाला कार्यभार

For Detailed News-

पंचकूला, 24 नवंबर- श्री महावीर कौशिक ने आज पंचकूला के नये उपायुक्त के रूप में कार्यभार संभाल लिया। इससे पूर्व वे फतेहाबाद में बतौर उपायुक्त अपनी सेवाएं दे रहे थे।


पदभार ग्रहण करने उपरांत उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि उनका मुख्य ध्येय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा शुरू किए गए प्रमुख कार्यक्रमों और योजनाओं जैसे- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, परिवार पहचान पत्र, सीएम विंडो, ई-आॅफिस आदि का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है ताकि अधिक से अधिक लोग इनसे लाभान्वित हो सकें।


श्री कौशिक ने कहा कि वे लगभग 2 वर्ष तक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पंचकूला में बतौर प्रशासक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसलिए वे पंचकूला वासियों की अधिकतर आवश्यकताओं से भलि-भांति परिचित हैं। उन्होंने कहा कि उनका यह अनुभव जिलावासियों की आवश्यकताओं को पूरा करने में मददगार साबित होगा।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने लोगों से आग्रह किया कि जिन लोगों ने अभी तक कोरोना की दूसरी डोज़ नहीं लगवाई है, वे समय पर डोज़ लगवाएं और कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में जिला प्रशासन व सरकार का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि यह सही है कि कोरोना के मामलों में भारी कमी आई है परंतु यह अभी पूर्ण रूप से समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के साथ-साथ लोग कोविड उपयुक्त व्यवहार जैसे-मास्क का प्रयोग व सामजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि सावधानियां बरतने और सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों की पालना करके हम कोविड को हरा सकते हैं।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

25 नवंबर को मनाया जायेगा झंडा दिवस

For Detailed News-

पंचकूला, 24 नवंबर- सांप्रदायिक सदभावना अभियान सप्ताह के तहत कल 25 नवंबर को झंडा दिवस मनाया जायेगा। झंडा दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों में सांप्रदायिक सदभावना और राष्ट्रीय एकता की भावना पैदा करना है।


यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि झंडा दिवस पर सांप्रदायिक सदभाव व राष्ट्रीय एकता का संदेश देने के साथ-साथ लोगों से स्वैच्छिक दान एकत्रित किया जाता है। एकत्रित राशि का प्रयोग विभिन्न सामाजिक कार्यों में किया जाता है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि उपमण्डल अधिकारी (ना0), पंचकूला व कालका, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में पत्र लिख कर लोगों को अधिक से अधिक दान करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिये गए हैं।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने श्री गुरू तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर पंचकूला के ऐतिहासिक गुरूद्वारा नाडा साहिब में नवाया शीश

-गुरू तेग बहादुर जी ने धर्म और समाज की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया -राज्यपाल


-युवाओं को गुरू तेग बहादुर जी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलते हुए नशामुक्ति, अहिंसा और सबको साथ लेकर चलने के लिए समाज में जागरूकता पैदा करने का किया आह्वान

For Detailed News-

पंचकूला, 24 नवंबर- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज सिखों के नौवें गुरू श्री गुरू तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर पंचकूला के ऐतिहासिक गुरूद्वारा नाडा साहिब में शीश नवाया तथा गुरू तेग बहादुर जी को नमन किया।


राज्यपाल ने कहा कि गुरू तेग बहादुर जी एक आध्यात्मिक और वीर देशभक्त थे।


उन्होंने कहा कि गुरू तेग बहादुर जी ने गुरू नानक देव जी के द्वारा सिख धर्म की स्थापना करने उपरांत धर्म को आगे बढाने के लिए उस समय की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अंध विश्वास, छूआ-छूत व जाति-पाति जैसी सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए समाज में जागृति पैदा की। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि मुगल साम्राज्य में धर्म परिवर्तन के विरूद्ध, वे जेल भी गए, जहां पर उन्हें इस्लाम धर्म अपनाने के लिए अनेक यातनाएं दी गई लेकिन वे अपनी बात पर अड़िग रहे और अपने धर्म की रक्षा के लिए प्राण तक न्यौछावर कर दिये।


राज्यपाल ने कहा कि गुरू तेग बहादुर जी ऐसे महापुरूष, तपस्वी और देशभक्त थे जिन्होंने धर्म और समाज के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। उन्होंने युवा पीढी को गुरू तेग बहादुर जी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलते हुए नशामुक्ति, अहिंसा और सबको साथ लेकर चलने के लिए समाज में जागरूकता पैदा करने का आह्वान किया।


श्री दत्तात्रेय ने कहा कि उन्हें खुशी है कि नाडा साहिब गुरूद्वारा द्वारा कोविड के दौरान समर्पण भाव से हजारों लोगों को लंगर खिलाया गया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह गुरूद्वारा इसी प्रकार से सेवा भाव से लोगों की मदद करता रहेगा।  

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा, एसडीएम ऋचा राठी, तहसीलदार पुन्यदीप शर्मा, नाडा साहिब गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंधक सरदार मलकीत सिंह, खजांची अमृतपाल सिंह, गुरूद्वारा नाडा साहिब के हैड ग्रंथी सरदार जगजीत सिंह भी उपस्थित थे।