सीईटी 2025

तकनीकी व यांत्रिक कार्य करने वाले व्यक्तियों के आने जाने पर दी गई छूट

सिरसा, 30 मार्च।


              कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी हो, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है।


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, लिफ्ट टेक्नीशियन, एयर कंडीशनर मैकेनिक, व्हीकल मैकेनिक, जेनरेटर मैकेनिक, टेलीविजन मैकेनिक, डिश टीवी / केबल / सीसीटीवी मैकेनिक, इंटरनेट सेवा, एलपीजी तकनीशियन, सैनिटेशन वर्कर, उपकरणों के रखरखाव / मुरम्मत  आदि अतिआवश्यक प्रकृति वाले कार्यों के लिए आमतौर पर विभिन्न आवासों, अपार्टमेंट्स, भवनों में मैकेनिक की आवश्यक रहती हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन अवधि के दौरान इन तकनीशियनों / यांत्रिकी व्यक्तियों को पैदल या वाहनों द्वारा आवाजाही की अनुमति दी जा सकती है ताकि नागरिकों को किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े। आदेशों के अनुसार केवल दो ही तकनीकी व्यक्ति आवासों, अपार्टमेंट्स, भवनों में प्रवेश कर सकेंगे और प्रवेश से पहले उन्हें स्वयं को व अपने औजारों को सैनिटाइज करना होगा ताकि कोरोना वायरस के बढने की किसी भी संभावना को खत्म किया जा सके। मुरम्मत कार्यों के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन सख्ती से करना होगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

सीईटी 2025

दुकानें खुलने के समय में हुआ बदलाव, अब 10 से 2 बजे तक ही खुलेंगी किरयाणा की दुकानें

सिरसा, 30 मार्च।

दुकानदार लॉकडाउन के दौरान दी गई गाइडलाइन की गंभीरता से करें अनुपालना : उपायुक्त


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम इसके फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन में सभी को अपनी भागीदारी निभानी होगी तभी इस दिशा में सफलता हासिल की जा सकती है। लॉकडाउन की दृढता से अनुपालना सुनिश्चित करने के उद्ेश्य से आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के खोलने के समय में बदलाव किया गया है।


              उन्होंने बताया कि अब किरयाणा की दुकानें प्रात: 10 से 2 बजे तक ही खुलेंगी। इसी प्रकार दूध या डेयरी उत्पादन की दुकानें प्रात: 6 से 8 बजे व सायं 6 से 8 बजे तक, वेंडर के लिए प्रात: 6 से 9 बजे व शाम को 6 से 8.30 बजे का समय रहेगा। उन्होंने बताया कि फल व सब्जियों की दुकान खुलने का समय प्रात: 9 से 4 बजे तक का समय रहेगा। मेडिकल हाल का समय प्रात: 10 से सायं 5 बजे तथा पैट्रोल पंप प्रात: 7 से सायं 7 बजे तक खुले रहेंगे।


              लॉकडाउन में आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई व आपूर्ति सुगमत से आमजन को हो इसके लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं। प्रशासन द्वारा दुकानदारों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। इनकी अनुपालना गंभीरता से करें, ताकि लॉकडाउन को सफल बनाया जा सके। दुकानदार ध्यान रखें कि ग्राहक बाहर खड़ा हो और 2 से ज्यादा व्यक्ति एक साथ उचित फासले के साथ रहेंगे । इसके लिए दुकान के बाहर 4 फुट की दूरी के साथ गोल सर्कल बनाये जाए ताकि ग्राहक उसमे खड रहे और बारी बारी से अपना सामान लेते रहे। ध्यान रहे कि दुकान पर ग्रहकों की संख्या 5 या 6 से ज्यादा ना हो। दुकानदार स्वयं व दुकान पर कार्य करने वाला व्यक्ति मास्क, दस्ताने व सैनिटाइजर के साथ रहे। दुकान के बाहर फिटकरी डेटोल का घोल पंप के साथ रखना जरूरी है । दुकानदार नाजायज रेट के साथ कालाबाजारी ना करे। निर्धारित मूल्य पर ही सामान बेचें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। कोई भी नियमों की उल्लंघना करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

सीईटी 2025

पंचकूला पुण्यदीप शर्मा व रायपुर रानी के तहसीलदार जोगेन्द्र शर्मा ने बेकर्स लाॅंज सैक्टर 9 द्वारा मुहैया करवाए गए 1200 पैकेट कोरोना के मद्देनजर जरूरतमंद लोगों को वितरित किए गए।

पंचकूला पुण्यदीप शर्मा व रायपुर रानी के तहसीलदार जोगेन्द्र शर्मा ने बेकर्स लाॅंज सैक्टर 9 द्वारा मुहैया करवाए गए 1200 पैकेट कोरोना के मद्देनजर जरूरतमंद लोगों को वितरित किए गए।

पंचकूला  29 मार्च- तहसीलदार पंचकूला पुण्यदीप शर्मा रायपुर रानी के तहसीलदार जोगेन्द्र शर्मा ने बेकर्स लाॅंज सैक्टर 9 द्वारा मुहैया करवाए गए 1200 पैकेट कोरोना के मद्देनजर जरूरतमंद लोगों को वितरित किए गए। 

तहसीलदार ने बताया कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए जिला की स्वंय सेवी संस्थाएं एवं सामाजिक व्यक्ति बढचढ कर भाग ले रहे है। इसी प्रकार बेकर्स लाॅंज ने भी पिछले तीन दिनों से पात्र व्यक्तियों को पैकेट वितरित करवाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि लाॅंज द्वारा प्रतिदन 1200 पैकेट वितरित करके अब तक 3600 से अधिक पैकेट वितरित करके जरूरतमंदों की मदद की है। लाॅंज के मालिक अमिताभ रोहंटा व अनुप जैसे व्यक्ति समाजसेवा से जुडे हुए और समय समय पर जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा के लिए तत्पर रहते है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

सीईटी 2025

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कोरोना को लेकर जिला में स्थिति पूर्ण नियत्रंण में है और जिला प्रशासन पूरी सजगता के साथ इस महामारी से निपटने के लिए तत्पर है ।

पंचकूला 29 मार्च- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कोरोना को लेकर जिला  में स्थिति पूर्ण नियत्रंण में है और जिला प्रशासन पूरी सजगता के साथ इस महामारी से निपटने के लिए तत्पर है ।

उपायुक्त ने कहा कि जिला में अब तक 408 लोगों को घरों में क्वारंटाईन में रखा गया है जिनमें से 100 व्यक्तियों ने क्वंारटाईन का समय पूरा कर लिया है जिन्हें घर भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि केवल खडक मंगौली में एक ही केस सकारात्मक पाया गया। जिला के 298 व्यक्ति ही क्वांरटाईन में रह गए है। इसके अलावा 4 व्यक्तियों को आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इन क्षेत्रों में रखे गए व्यक्तियों की पूरी निगरानी की जा रही है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

सीईटी 2025

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि जिला मंे कोविड -19 के दौरान लाॅक डाउन के चलते जिला में स्थित सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों,, ईंट भटठों, पोल्ट्री फार्म आदि व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के मालिकों को आदेश जारी किए कि वे कार्य करने वाले मजदूरों व कर्मचारियों को बाहर न निकालें।

पंचकूला  29 मार्च- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि जिला मंे कोविड -19 के दौरान लाॅक डाउन के चलते जिला में स्थित सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों,, ईंट भटठों, पोल्ट्री फार्म आदि व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के मालिकों को आदेश जारी किए कि वे कार्य करने वाले मजदूरों व कर्मचारियों को बाहर न निकालें। 

उपायुक्त ने कहा कि जिला के संयुक्त निदेशक उद्योग एवं सहायक श्रम आयुक्त को निर्देश दिए गए हैं कि वे आपदा के समय ऐसे व्यक्तियों की मदद करना ही अपना दायित्व समझें। इसके लिए वे मालिकों से लगातार सम्पर्क में रहें। 

उन्होंने कहा कि ऐसे मालिक अपने प्रतिष्ठानों मंे काम कर रहे मजदूरों को खाना, पीना, रहना आदि सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करें। यदि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कते आती है तो जिला प्रशासन का सहयोग ले सकते है। उन्होंने कहा कि ऐसे मालिकों अपने मजदूरों को क्वारंटाईन करें और उनके स्वास्थ्य संबधी जांच करवाने में प्रशासन की सेवांए लें।  उपायुक्त ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार ऐसे प्रतिष्ठानों के मालिकों को अपने मजदूरों की बिना कोई कटौती किए वितिय मदद करें। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

सीईटी 2025

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि विदेश से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति स्वंय अस्पतालों में जाकर अपनी जांच करवाकर सभ्य नागरिक की भूमिका निभाए।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि विदेश से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति स्वंय अस्पतालों में जाकर अपनी जांच करवाकर सभ्य नागरिक की भूमिका निभाए।

पंचकूला  29 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि विदेश से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति स्वंय अस्पतालों में जाकर अपनी जांच करवाकर सभ्य नागरिक की भूमिका निभाए। 

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान विदेशी पृष्ठ भूमि से आने वाले व्यक्तियों को भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए आगे आना चाहिए और उन्हें अपनी जांच अवश्य करवानी चाहिए। उन्हांेंने कहा कि इसके लिए वे स्वास्थ्य विभाग की हैल्पलाईन 108, 8054007102, 9779494643, 0172-2573907, 2583305, 2583508 पर भी चिकित्सकों की सेवाएं भी ली जा सकती है। उन्हांेने रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे ऐसे नागरिकों की पहचान करके उन्हें स्वास्थ्य जांच के लिए प्रोत्साहित करें।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जो व्यक्ति सामाजिक भाईचारे में रहते हुए सही जानकारी प्रशासन को मुहैया करवाएगा उसके साथ प्रशासन हर सहयोग के लिए तत्पर रहेगा। उन्हांेने कहा कि यदि कोई अन्य व्यक्ति भी इसकी सूचना देगा उसका नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपनी जानकारी छिपाएगा और उसमें कोरोना के लक्षण पाए जाएगें तो प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

सीईटी 2025

हरियाणा विद्यानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जिला में कोरोना के चलते लोगों को आवश्यक सेवाआंे की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

कालका /पंचकूला 29 मार्च- हरियाणा विद्यानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जिला में कोरोना के चलते लोगों को आवश्यक सेवाआंे की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि  जिला प्रशासन नागरिकों की सुविधाओं के लिए बेहतर कार्य कर रहा है। प्रशासन को अन्य समाजसेवी संस्थाओं एवं संगठनों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ बद्दी एवं परवाणु में कार्य करने वाले व्यक्ति पंजाब, हिमाचल बार्डर की ओर से आ रहे है। ऐेसे व्यक्तियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा 12 अस्थाई आश्रय स्थल बनाए गए है। इनमें सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखते हुए लोगों के खाने, पीने, ठहरने के साथ साथ स्वास्थ्य सेवाओं भी मुहैया करवाई जा रही है।

उन्होंने पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा को निर्देश दिए कि जो लोग पंचकूला की सड़कों पर चल रहे हैं उन्हें सीधे अस्थाई आश्रय स्थलों में ले जाकर छोड़ा जाए और उनके लिए सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। 

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला में इस तरह लोगांे का आवागमन चलता रहा हो इस महामारी के चक्र को सुरक्षित रखने से वंचित रह जाएगें। इसलिए लोगोें से अनुरोध है कि वे बीमारी के भय से न भागें। उनके लिए जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक सेवाओं की पूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन आश्रय स्थलों की निगरानी रखी जा रही है तथा समय समय पर अधिकारी निरीक्षण कर रहे है। 

उन्होंने आवश्यक सेवाओं की पूर्ति के साथ साथ एलपीजी गैस एवं  पशओं के लिए चारे की व्यवस्था बारे भी जानकारी ली। उन्हांेने कहा कि लोगों को खाने के पैकेट वितरित किए जाएं, आवश्यकता पडने पर सूखा राशन भी वितरित करवाएं। इसके लिए एसडीएम कालका राकेश संधु को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि आवश्यक सेवाओं की पूर्ति के लिए प्रशासन द्वारा रेट तय किए गए ताकि कोई भी दुकानदार ब्लेक मार्केटिंग न कर सकें। उन्होंने कहा कि अधिकारी पूरी जिम्मेवारी से निरीक्षण करें और ऐसे दुकानदारों को चिहिन्त कर इसकी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपंे।  

बैठक मंे विधायक प्रदीप चैधरी, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा, भाजपा जिला प्रधान दीपक शर्मा, अमित गुप्ता सहित कई अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

सीईटी 2025

कोरोना के चलते जिला में चल रहे लाॅक डाउन के दौरान लोगों को आवश्यक सेवाओं की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सब्जियों एवं फलों रेट तय किए है।

पंचकूला 29 मार्च- कोरोना के चलते जिला में चल रहे लाॅक डाउन के दौरान लोगों को आवश्यक सेवाओं की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सब्जियों एवं फलों रेट तय किए है। अब लोगों को जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित रेटों  में सब्जियां एवं फल मिलेंगें। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों से विचार विमर्श अनुसार रेट तय किए गए है। उन्होंने बताया कि चिप्सोना आलु, नया प्याज, नासिक प्याज, टमाटर, घीया, कद्दू हरा व पीला, फूल गोभी, बाथू, मेथी, पुदीना, धनिया 40 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार मटर, बैंगन, कटहल, शिमला मिर्च, खीरा, शैमफली 60 रुपए प्रति किलोग्राम,  गाजर, बैंगनी, शलगम, 50 रुपए किलोग्राम की दर से उपलब्ध होंगें। 

उन्होंने बताया कि जीमींकद 70 रुपऐ प्रति किलोग्राम, करेला फ्रासं बीन, कमाल ककड़ी, टिण्डा, हरी मिर्च, तोरी आॅरगेनिक 80 रुपए प्रति किलोग्राम, निम्बु 100 रुपए प्रति किलोग्राम, अदरक 120 रुपए, लहसून 250 रुपए, मूली, पत्ता गोभी, हरा साग पालक 30 रुपए, चकुन्दर 45 रुपए व पीली शिमला मिर्च 200 रुपए प्रति किलोग्राम तय किया है। इसी प्रकार तोरी 50 रुपए, बरोकली, लाल पीली शिमला मिर्च 200 रुपए अरबी 80 रुपए, शकरगंदी, घिया गोल, आंवला, 60 रुपए, भिंडी 90 रुपए  प्रतिकिलोग्राम मशरूम, 40 रुपए प्रति पैकेट, मुली, हरा प्याज 30 रुपए गुच्छी, मिलेगा। 

उपायुक्त ने बताया कि फलों में किन्नौर सेब 140 रुपए, सेब व हरा अंगूर, अनार, लोकाट 100 रुपए, काला अंगुर 140 रुपए, बेर, चीकू 70 रुपए, पपीता 60 रुपए, केला 70 रुपए दर्जन, अमरूद, मोसमी, संतरा 80 रुपए, स्ट्राबेरी, किन्नु 50 रुपए, गांधारी अनार 180 रुपए, कीवी, 25 रुपए एक पीस, नारियल पूजा व सूखा 40 रुपए एक पीस, तरबूज 40 रुपए प्रति किलोग्राम, शारदा व अनानास 80 रुपए प्रति किलोग्राम तय किया गया हैै।    

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

सीईटी 2025

भोजन की फ्री होम डिलिवरी के लिए ढाबे चिह्निïत

सिरसा, 29 मार्च।

किसी भी व्यक्ति को ढाबों पर जाने की नहीं होगी अनुमति


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए जिला में लगाए गए लॉकडाउन के चलते प्रशासन द्वारा शहर के ऐसे ढाबों को चिन्हित किया गया है, जो कम से कम दर में सीधे घर पर भोजन पहुंचाएंगे।  किसी भी व्यक्ति को इन ढाबों पर जाने की अनुमति नहीं होगी।


                      उपायुक्त ने बताया कि ये ढाबा मालिक मात्र 20 रुपये में सीधे घर पर ही भोजन मुहैया करवाएंगे। उन्होंने बताया कि आमजन भोजन की फ्री होम डिलिवरी के लिए जनता भवन रोड़ स्थित होटल शेरे पंजाब में कशिश (7015837143) व अमित (8059388666), डबवाली रोड़ स्थित होटल शेरे पंजाब पर सुमित (9050600690, 9466743667) व राजू (9416846923), पुराना बस स्टेंड नजदीक जाट धर्मशाला स्थित होटल शंटी पर शंटी (9992224075) व प्रिंस (9991120081) तथा हिसारिया बाजार स्थित शर्मा भोजनालय पर विकास (7988961980) व योगेश (9588371732) पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सिरसा शहर में कोई भी व्यक्ति उक्त नम्बर पर सम्पर्क करके सीधे अपने घर पर ही भोजन मंगवा सकता है। 


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

सीईटी 2025

सोशल डिस्टेंस अपनाएं, एकसाथ बैठकर ताश व हुक्का पीने से करें परहेज : डीसी बिढ़ान

सिरसा, 29 मार्च।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि कोरोना वायरस की इस महामारी की लड़ाई में आमजन सहयोग करें और लॉकडाउन में जारी हिदायतों का पालन करें। ग्रामीण एक साथ न बैठें और एक-दूसरे के संपर्क में आने से बचें। सामाजिक दूरी(सोशल डिस्टेंस) ही इस महामारी से बचाव का एकमात्र उपाय है। इसलिए ग्रामीण ताश खेलना, एकत्रित होकर बैठना आदि सामाजिक चीजों से दूरी बनाएं। साफ-सफाई का ध्यान रखें। हाथों का बार-बार धोएं और परिवर के सदस्यों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। गांव में बाहर से आए व्यक्ति की सूचना दें। उन्होंने कहा कि स्वयं की स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर कोरोना वायरस की महामारी से बचा जा सकता है और इसे फैलने से रोका जा सकता है।

लॉकडाउन में सभी को मिलकर सहयोग करना होगा, तभी इस दिशा में सफलता मिलेगी। लॉकडाउन की सफलता ही कोरोना वायरस के खात्मे का आधार बनेगी। इसलिए लॉकडाउन में आमजन संयम बरते और घरों में ही रहे। महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में घर में रहकर, सोशल डिस्टेंस बनाकर अपना सहयोग करें। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में रोजमर्रा की वस्तुओं की सप्लाई व आमजन तक इनकी पहुंच सुगमता से हो इसके लिए प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। जिलावासियों को उनकी रोजमर्रा की चीजों की उपलब्धता में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इसलिए नागरिक विचलित न हो और लॉकडाउन तक अपने घरों में ही रहकर इस वैश्विक महामारी की खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में अपना सहयोग करें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!