*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

’’विश्व स्वास्थ्य के लिए योग’’ विषय पर वैबिनार का आयोजन किया गया।

For Detailed News-

पंचकूला 19 जून- हरियाणा योग परिषद्, श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान मे अंर्तराष्ट्रीय संगोष्ठी ’’विश्व स्वास्थ्य के लिए योग’’ विषय पर वैबिनार का आयोजन किया गया।


हरियाणा योग परिषद् डा0 हरीश चन्द्र, रजिस्ट्रार ने बताया कि 21 जून को एक दिन के लिए ही नही बल्कि पूरे जीवन में योग करने का संकल्प लें। पूरा राष्ट्र व विश्व योगमय हो। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी मे हमें समय मिला है इसमें हम योग द्वारा शारीरिक व मानसिक रूप से अपने आप को मजबूत कर सकते है। योग करने से मानसिक क्षमताओं को सुदृढ़ करे और शारिरिक रूप से अपने आप को मजबूत बनाएं।

https://propertyliquid.com/


अंर्तराष्ट्रीय योग संगोष्ठी के छठें अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर 10 लाख परिवारों को जोड़कर योग करवाने का लक्ष्य है। इस दौरान आगामी 21 जून 2020 को गुजरात सरकार मे 5000 योग शिक्षकों को लगाया गया है वहीं इसी तर्ज पर हरियाणा मे भी जल्द ही योग फिजीकल फिटनेस वाॅलिन्टयर्स की नियुक्ति जल्द की जाए


अंर्तराष्ट्रीय योग संगोष्ठी ने कहा कि देश-विदेश से जुड़ने वाले सभी योग विषेशज्ञों, वैज्ञानिकों व अध्यात्मिक गुरूओं का संगोष्ठी से जुड़कर समस्त हरियाणावासियों को सेहतमंद और अच्छा स्वास्थ्य देने में भरपूर योगदान मिलेगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

उपायुक्त ने सभी उद्योगपतियों एवं व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों से आहवान् किया है कि जिला के उद्यमी गारंटिड एमरजेंसी के्रडिट लाईन स्कीम का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।

For Detailed News-

पंचकूला 19 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने सभी उद्योगपतियों एवं व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों से आहवान् किया है कि जिला के उद्यमी गारंटिड एमरजेंसी के्रडिट लाईन स्कीम का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि यह योजना एवं पोर्टल आर्थिक योजना एंव नीति बनाने के लिए सहायता करेगा। इसलिए इसमें पंजीकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि औद्योगिक एवं व्यवसायिक ईकाईयां प्रदेश सरकार द्वारा समय समय घोषित विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं का लाभ ले सकेंगें।


उपायुक्त औद्योगिक एवं व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जिला उद्योग केन्द्र उद्योगों एवं व्यापारी संगठनों की सहायता के पंजीकरण के लिए हैल्पडेस्क शुरू किया गया है।

https://propertyliquid.com/


मुख्य अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक ब्रिजेन्द्र ने वित मंत्रालय द्वारा घोषित आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत बैंकों के माध्यम से गारंटी एमरजैंसी क्रेडिट लाईन स्कीम के तहत उपलब्ध करवाई जा रही वितीय सहायता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक जिला के 552 लाभार्थियों को 14.68 करोड़ रुपए के ऋण की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। इस योजना में अब तक 211 लाभार्थियों को 3.68 करोड़ रुपए की वितरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यदि किसी औद्योगिक ईकाई व व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों को कोई दिक्कत आती है तो वे दूरभाष 0172-2577717 पर सम्पर्क करके अपना समाधान करवा सकते है।
संयुक्त निदेशक जिला उद्योग केन्द्र गौरव शर्मा ने ताया कि एमएसएमई की ऋण संबधी समस्याओं के समाधान हेतू हरियाणा उद्यम पोर्टल डब्लुडब्लूडब्लुडाट सरलहरियणा डाॅट जीओव डाॅट इन का प्रावधान किया गया है। इस पोर्टल पर कोई भी उद्यमी एवं व्यवसायी अपनी ऋण संबधी दिक्कतों को आॅनलाईन दर्ज करवा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश उद्योगों, दुकानों एवं सभी प्रकार के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के पंजीकरण के लिए हरियाणा उद्यम ममोरेंडम पोर्टल लांच किया गया है।


बैठक में पूर्व प्रधान हरियाणा चैम्बर्स आफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज सी बी गोयल, बीबी सिंगल व्यापारी संघ, मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान अमल गंभीर, दीप कृष्ण, व अन्य 6 औद्योगिक ईकाईयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

उपायुक्त ने जिले के बैंकरों से आह्वान् किया है की कोरोना काल के दौरान लम्बित पड़ी सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं को पुनः पटरी पा लाने के लिए पूरी उर्जा के साथ कार्य करें

For Detailed News-

उपायुक्त ने जिले के बैंकरों से आह्वान् किया है की कोरोना काल के दौरान लम्बित पड़ी सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं को पुनः पटरी पा लाने के लिए पूरी उर्जा के साथ कार्य करें

पंचकूला 19 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिले के बैंकरों से आह्वान् किया है की कोरोना काल के दौरान लम्बित पड़ी सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं को पुनः पटरी पा लाने के लिए पूरी उर्जा के साथ कार्य करें ताकि वास्तव में जरूरतमंद लोगों तक इनका लाभ पहंुचना सुनिश्चित हो।


उपायुक्त जिला जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स कमेटी की पहली तिमाही बैठक में समीक्षा कर रहे थे। जिले में कार्यरत बैंकों के समन्वयक विडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा मीटिंग में शामिल हुए।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने पशु केसीसी हेतु बैंक शाखाओं में लंबित लगभग 1000 ऋण आवेदनों का त्वरित निस्तारण करने हेतु बैंकर्स को निर्देश दिए। उपायुक्त ने भारत सरकार द्वारा दिए गये आर्थिक पैकेज के तहत जीइसीएल (गारंटीड इमरजेंसी क्रेडिट लाइन) योजना हेतु बैंकर्स को एम् एस एम ई यूनिटों को ऋण देने के भी निर्देश दिए।


इस योजना में 15 करोड़ तक बकाया ऋण धारी एम एस एम ई यूनिटों को बकाया ऋण का 20 प्रतिशत तक ऋण सहायता के रूप में देने का प्रावधान है। इस ऋण सहायता की शत प्रतिशत गारंटी केंद्र सरकार की ओर से ली गई है।


उपायुक्त ने बल देते हुए कहा कि बैंकों से गरीब आदमी के लिए ऋण लेना अत्यंत कठिन कार्य होता जा रहा है। सभी बैंक पीएमईजीपी हरयाणा अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम तथा हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा प्रेषित किए गए ़ऋण आवेदन पर शीघ्र कार्यवाई करें। उन्होंने कहा कि बैंक शाखाओं में लंबित आवेदनों का दो सप्ताह के भीतर निस्तारण अवश्य करें ताकि युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने में सहयोग मिल सके।


इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड दीपक जाखड, अग्रणी जिला प्रबंधक ब्रिजेश सिंह, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र गौरव शर्मा, उप निदेशक कृषि वजीर सिंह एवं अन्य सरकारी विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Joshi Foundation donates 14000 bottles of fruit drink for Bapu Dham containment zone

Chandigarh, June 19

Reaching out to the needy in times of corona virus, the NGO Joshi Foundation today handed over 14000 bottles of Fruit Drink, Apple Sparkle to Sh Sudhanshu Gautam, IAS, SDM East, Chandigarh Administration for distribution in the Containment Zone of Bapu Dham, Chandigarh.

For Detailed News-

Chairman of Foundation Vineet Joshi, president Saurabh Joshi  and Chairman Heart Foundation Dr HK Bali presented the donation.

The Coca-Cola Company franchise Khandhari Beverages Pvt Ltd  provided Joshi Foundation with 14000 Fruit Drink – Apple Sparkle. SDM Mr Sudhanshu Gautam thanked the Joshi Foundation team for extending this helping hand to people in need. He added that others should also emulate the same.

Chairman Vineet Joshi said that after the imposition of lockdown due to corona virus, since April 3 the Foundation has been helping people by distributing food packets under it Jan Jan Bhojan campaign. It has distributed 1,07,300 food packets distributed in 32 days wherein the UT SSP IPS Nilambari Jagadale distributed the food on last day. 

https://propertyliquid.com/

The Joshi Foundation and Heart Foundation on May 4 announced closing of their community kitchen, set up to cater the needy persons in the Covid-19 crisis, at the Sector 15 community kitchen today.

Free food packets were distributed at Sectors 14, 15, 16, 24, PGI, Panjab University and also at periphery areas including, Kachi Colony Dhanas, EWS Colony Dhanas, Small Flats Maloya and Nayagaon.

On daily basis, it provided 2000 food packets to the UT Administration and another 2000 food packets were distributed to the needy directly in various sectors and periphery areas of the city.

Saurabh Joshi, President Joshi Foundation, said that the volunteers in the community kitchen too have done a great service in giving food.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

26 जून को मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस

For Detailed News-

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों को किया जाएगा जागरूक

सिरसा, 19 जून………… जिला पुलिस द्वारा आगामी 20 जून से 26 जून तक नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जाएगा । इस अभियान के तहत प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए आमजन को जागरूक किया जाएगा । जिला पुलिस की तरफ से आमजन से भी अपील है कि नशे के खिलाफ इस मुहिम में सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा सूचनाएं सांझी करें और जिला पुलिस का नशे के खिलाफ इस अभियान में सहयोग करें । 26 जून को हर साल दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है । संयुक्त राष्ट्र ने इस दिवस की स्थापना वर्ष 1987 में की थी । जिसका उद्देश्य लोगों को नशे से मुक्त कराना व उन्हें जागरूक करना है । दुनिया भर में व्यक्तियों, समुदायों और विभिन्न संगठनों द्वारा समर्थित इस वैश्विक पर्यवेक्षण का उद्देश्य ड्रग जैसी बड़ी समस्या के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाना है । पूरे विश्व में इस दिन विभिन्न समुदायों व संगठनों द्वारा लोगों को नशीली दवाओं के बारे में जागरूक किया जाता है । इस दौरान उन्हें नशीलें पदार्थों से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जाता है । इसके अलावा नशे की चपेट में आने वाले लोगों को जागरूक कर उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित भी किया जाता है । इस संबंध में जिला पुलिस ने एंटी ड्रग्स हेल्पलाईन नम्बर 88140-11620 व 88140-11675 भी जारी किए हुए है जिस पर कोई भी नागरिक नशे के खिलाफ जागरुकता अभियान में अपने विचार, स्लोगन, पेटिंग, सुचना व नशें से सम्बंधित वीडियो बनाकर उपरोक्त नम्बरो पर भेज सकता है ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

15 ग्राम हेरोइन सहित कार सवार तीन लोग काबू

For Detailed News-

सिरसा, 19 जून ……… जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की कालांवाली थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान मंडी कालांवाली क्षेत्र से कार सवार तीन व्यक्तियों को 15 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए कालांवाली थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर राजाराम ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान बलकरन सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र गुरमीत सिंह निवासी चकेरियां हाल मंडी कालांवाली, राजेंद्र कुमार उर्फ राजू पुत्र मदन लाल व जॉली कुमार पुत्र बद्री प्रसाद निवासियान मंडी कालांवाली के रुप में हुई है । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर चार लोगों के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि कालांवाली थाना पुलिस के उप निरीक्षक जगदीश राज के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान मंडी कालांवाली क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे कार सवार व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त कार सवार व्यक्तियों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । पकड़े गए व्यक्तियों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जायेगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी  कार्यवाही की जाएगी ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

आयुष विभाग द्वारा कोविड-19 के चलते रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए जिला के सभी कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया जा रहा है।

For Detailed News-

पंचकूला 18 जून- आयुष विभाग द्वारा कोविड-19 के चलते रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए जिला के सभी कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में विभाग द्वारा जिला पंचकूला में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए गुडुची घनवटी का वितरण करवाया गया।


वर्तमान में जिला पंचकूला में बढ़ते रोगियों की संख्या को देखते हुए आयुष विभाग पंचकूला त्वरित गति से गुडुची घनवटी का वितरण करवा रहा है। डाॅ0 शषिकांत शर्मा एंव डाॅ ज्योति खर्ब डी. हंगोला द्वारा गँाव रायपुर रानी, कें कनटोनमैंट जोन एवं बफर जोन में 50 वरिष्ट नागरिकों को, डाॅ0 तरूणा प्रेमी द्वारा सैक्टर- 27 कें कनटोनमैंट जोन एवं बफर जोन में 42 वरिष्ट नागरिकों को, डाॅ0 नरेष सैनी, द्वारा गांव मारनवाला गाँव, कालका कें कनटोनमैंट जोन एवं बफर जोन में 27 वरिष्ट नागरिकों को डाॅ0 मोनिका माटा, होम्योपैथिक चिकित्सक, द्वारा टिपरा गाँव, हाउसिंग बोर्ड, शर्मा काॅलोनी व बंसत विहार, कालका कें कनटोनमैंट जोन एवं बफर जोन में 38 वरिष्ट नागरिकों को, डाॅ0 श्रुती, द्वारा औद्योगिक क्षेत्र प्लाट न0 88 फ़ेज 1 कें कनटोनमैंट जोन एवं बफर जोन में 24 वरिष्ट नागरिकों को गुडुची घनवटी का वितरण किया गया। नागरिकों एंव वरिष्ट नागरिकों को रोगों से लडने की क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ों व गोल्डन मिल्क के सेवन तथा सोषल डिस्टेसिंग एंव योेगाभ्यास करने के लिए जागरूक किया एंव इस औषधि के सेवन से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी। जिसके सेवन से वहाॅ के नागरिकों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी। जिसमें श्रीमति सुमन, थैरापिष्ट, श्रीमति विमल कुरेषा टेªड दाई, सन्दीप, थैरापिष्ट, हरीष थैरापिष्ट, दिनेष, होम्योपैथिक फार्मासिस्ट, आषीष, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, एवं विनू, थैरापिष्ट ने भी सहयोग किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

छठे अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को योगा एट होम थीम पर किया जा रहा है

पंचकूला 18 जून- छठे अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को योगा एट होम थीम पर किया जा रहा है आयुष विभाग के फेसबुक पेज पर लाईव अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकाल की ट्रेनिग दी जा रही है ।


उपायुक्त मुकेष कुमार अहुजा ने सभी पंचकूला वासियों, विभागाध्यक्षों अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए आयुष विभाग पंचकूला के फेस बुक लाईव पेज ीजजचरूध्ध्ूूूण्ंिबमइववाण्बवउध् 113644623718189 ध्चवेजे से जुडने और घर पर ही रहकर अपने परिवार के साथ योग करने तथा स्वस्थ रहने की अपील की है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा योग दिवस के उपलक्ष्य में पिछले महीने मन की बात क्रार्यक्रम में माई लाईफ माई योगा प्रतियोगिता केे आयोजन के बारे में बताया था जोकि आयुष मंत्रालय और भारतीय सास्कृतिक सम्बंध परिषद का संयुक्त प्रयास है ।


उपायुक्त महोदय, पंचकूला ने इस पर प्रकाश डालते हुए कहाॅं कि पिछले 5 वर्षो से प्रतिवर्ष 21 जून को अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस भव्य स्तर पर आयोजन किया जाता था परन्तु कोविड-19 महामारी के कारण इस वर्ष छठे अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगो के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ‘‘घर पर रहकर परिवार सहित योग करना‘‘ ही उचित बताया और लोगो को कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टैंसिंग रखने, फेस मास्क का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया ।


उपायुक्त महोदय, पंचकूला ने कोविड-19 महामारी के बढते मामलों पर कहाॅं कि लोगों में इससे भय, तनाव पैदा हो रहा है । ऐसे समय में योग से अच्छा कोई विकल्प नहीं है जो षारिरिक व मानसिक तनाव को दूर कर सकें। योगाभ्यास में करवाई जाने वाली क्रियाए जैसे अनुलोम-विलोम, कपालभाति व भ्रामरी प्राणायाम षारिरिक रोगों के अतिरिक्त मानसिक रोग जैसे चिंता, तनाव, अवसाद को भी दूर करने में सहायक है ।


डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा, जिला आयुर्वेद अधिकारी की अध्यक्षता में आयुष विभाग के लाईव फेस बुक पेज के माध्यम से अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकाल की ट्रेनिग प्रातः 6ः00 बजे से 6ः45 तक रितू मित्तल, योग विशेषज्ञ द्वारा करवाई जा रही है ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

एचईआरसी चेयरमैन दीपेंद्र सिंह ढेसी ने पिंजौर सब स्टेशन का किया निरीक्षण

For Detailed News-

एचईआरसी चेयरमैन दीपेंद्र सिंह ढेसी ने पिंजौर सब स्टेशन का किया निरीक्षण

बिजली वितरण एवं बिजली की सप्लाई के मॉनिटरिंग सिस्टम में सुधार लाने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की

पंचकूला, 18 जून() हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (एचईआरसी) के चेयरमैन दीपेंद्र सिंह ढेसी ने गुरुवार को पिंजौर स्थित हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम (एचवीपीएन) के 220 केवी सब स्टेशन का निरीक्षण किया, बिजली वितरण एवं बिजली की सप्लाई के मॉनिटरिंग सिस्टम में और अधिक सुधार लाने के लिए उन्होंने एचवीपीएन और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

https://propertyliquid.com/

सब स्टेशन को प्राप्त तथा सप्लाई होने वाली बिजली के पूरे ऑनलाइन डाटे का किया अध्ययन, संबंधित अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश


एचईआरसी चेयरमैन ढेसी ने पिंजौर सब स्टेशन को प्राप्त होने वाली बिजली और यहां से आगे सप्लाई होने वाली बिजली के पूरे ऑनलाइन डाटे का अध्ययन किया। उन्होंने एचवीपीएन के अधिकारियों से पूछा कि यहां से जो इंडिपेंडट फीडर निकलते हैं, उनकी रीडिंग कैसे ली जाती है, एचवीपीएन के एक्सईएन मनोज श्रीवास्तव और उनकी टीम ने विस्तार से इसकी जानकारी दी, बताया गया कि ऑटोमेटिक मीटर रीडिंग (एएमआर) से यह रीडिंग ली जाती है। यूएचबीवीएन के एक्सईएन संजीव सिवाच ने आगे बताया कि इस सब स्टेशन से डीएलएफ, एचएमटी, पिंजौर गार्डन, सीआरपीएफ और एग्रीकल्चर पावर के लिए नंदपुर के लिए अलग से फीडर निकलते हैं। चेयरमैन दीपेंद्र सिंह ढेसी ने बिजली वितरणध्सप्लाई के मॉनिटरिंग सिस्टम में और अधिक सुधार लाने पर जोर दिया। एचईआरसी के डायरेक्टर (टेक्रिकल) वीरेंद्र सिंह ने भी सब स्टेशन के अंदर लगे मीटरों की रीडिंग से संबंधित कई बिंदुओं पर गहनता से प्रकाश डाला। वहीं, चेयरमैन ढेसी ने पिंजौर क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने के बारे में भी जानकारी हासिल की तो एक्सईएन सिवाच ने बताया कि अभी पिंजौर में यह प्रोसेस अभी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन पंचकूला में अभी तक 10 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। एचईआरसी चेयरमैन दीपेंद्र सिंह ढेसी का यहां पहुंचने पर कालका के एसडीएम राकेश सिंधु, तहसीलदार वीरेंद्र गिल, एक्सईएन सुनील शर्मा ने स्वागत किया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया गया। इस मौके पर एचईआरसी के उप निदेशक (मीडिया) प्रदीप मलिक एवं एचवीपीएन तथा यूएचबीवीएन के अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Gaushala committee visits cattle ponds industrial area

For Detailed News-

Chandigarh, June 18:- The Gaushala Committee of Municipal Corporation Chandigarh today visited Municipal Corporation cattle ponds in industrial area phase I, Chandigarh.The visit led by Smt Heera Negi, Chairperson of the committee was accompanied by Sh Jagtar Singh,Sh Shakti Parkash Devshali & Dr M.S.Kamboj. The Committee members appreciated the sanitation, cleaning of cow dung, care and treatment of cattle by  Vets and other staff. The members also checked the registers and record of feed and fodder.The committee members also visited and reviewed the progress of under-construction big modern gaushala and ABC Centre for stray dogs spread in about 17 acres at Village Rai Pur Kalan. This new gaushala will accommodate approx 800 cattle and approx 350 stray dogs will be accommodated in dog pound for sterilisation. Dr. Kamboj apprised the committee members that it will have modern facilities like biogas plants, water treatment plant, product manufacturing from cow urine & dung and hospita & laboratoryl facilities. The committee members suggested the installation of solar system also there to fulfill lighting and other electrical needs.

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!