*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

होशियारपुर स्वास्थ्य अधिकारियों को सौंपा फस्र्ट रिस्पॉन्डर वाहन

होशियारपुर, 8 जनवरी-

मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आज होशियारपुर में हेल्थ अथॉरिटी को फस्र्ट रिस्पॉन्डर वाहन सौंपा। यह कदम कोविड-19 से लड़ाई के खिलाफ किए जा रहे राहत प्रयासों के लिए कंपनी की कॉरपोरेट सोशल रेस्पॉन्सबिलिटी (सीएसआर) की पहलों के एक हिस्से के रूप में उठाया गया है।

For Detailed News-


हीरो मोटोकॉर्प ने ये  एफआरवी डॉ रणजीत सिंह, सिविल सर्जन अफसर, होशियारपुर को पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री सुंदर शाम अरोड़ा की उपस्थिति में सौंपा।


ये अनोखा और बहुपयोगी वाहन ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों के मरीजों तक पहुंचने में काफी मददगार साबित होंगा इससे इन क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों को सुविधाजनक ढंग से नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा सकेगा। इन फस्र्ट रेस्पॉन्डर वाहन को हीरो मोटोकॉर्प की शक्तिशाली एक्सट्रीम 200आर मोटरसाइकिलों पर एक एक्सेसरी के रूप में विशिष्ट रूप से निर्मित किया गया है।


ये फस्र्ट रेस्पॉन्डर वाहन फुल स्ट्रेचर से लैस है, जिसमें एक किनारे पर फोल्ड किए जाने लायक सिर को कवर किए जाने वाले हुड होते हैं। इस वाहन में आवश्यक मेडिकल उपकरण होते हैं। यह वाहन  अलग की जानी वाली फस्र्ट-एड किट, ऑक्सीजन सिलिंडर, आग बुझाने वाले उपकरण और दूसरे सेफ्टी फीचर्स, जैसे एलईडी फ्लैशर लाइट्सए फोल्ड की जाने वाली बीकन लाइट्स, आपातकाल में इस्तेमाल किए जाने वाले पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम और सायरन आदि से लैस हैं।

https://propertyliquid.com


विजय सेठी, चीफ इंफॉर्मेशन ऑफिसर, , हेड कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलटी, हीरो मोटोकॉर्प ने कहा, कोविड-19 महामारी के खिलाफ अपने सहयोग को जारी रखते हुये, हीरो मोटाकॉर्प ने विभिन्न राज्यों के अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को फसर््ट-रेस्पॉन्डर व्हीकल प्रदान करने की एक बड़ी पहल शुरू की है। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मरीजों की मदद करना है। इन फसर््ट रेस्पॉन्डर व्हीकल को सभी जरूरी चिकित्सीय उपकरण के साथ की गई है, जो उन मरीजों को तत्काल सहयोग उपलब्ध कराते हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराये जाने की जरूरत होती है।


अब तक, हीरो मोटोकॉर्प ने 47 से अधिक एफआरवी को विभिन्न भारतीय राज्यों, जैसे हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश के राज्य अधिकारियों को सौंपा है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिले के 2 पोल्ट्री फार्म में बर्ड-फ्लू पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।

पंचकूला, 8 जनवरी- जिले के 2 पोल्ट्री फार्म में बर्ड-फ्लू पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने डिस्ट्रीक टाॅस्क फोर्स की टीम का गठन किया है।उपायुक्त की अध्यक्षता में डिस्ट्रीक टाॅस्क फोर्स टीम का गठन किया गया है।

For Detailed News-


टीम में स्वयं डीसी मुकेश कुमार आहूजा, एडीसी मोहम्मद इमरान रजा, नगर निगम कमीशनर आर के सिंह, एसडीएम पंचकूला एवं कालका, सचिव आरटीए, सीएमओ, डिप्टी डेरेक्टर एनिमल अस्बेंडरी एंड डायरी डिपार्टमेंट, पिंजौर और मोरनी के डिविजनल फोस्र्ट अधिकारी, महापं्रंधक रोडवेज, एक्ज्यूक्यूटिव इंजीनियर बी एंड आर प्रो डिविजनल, डिस्ट्रीक वाईल्ड लाईफ आॅफिसर, डीपीआरओ, तहसीलदार रायपुरानी, नायब तहसीलदार बरवाला और बीडीपीओ बरवाला और रायपुररानी पंचकूला की टीम का गठन किया गया है। ये टीम जिले में बर्ड-फ्लू से निपटने को सभी जरूरी दवाइयां के साथ युद्ध स्तर पर काम करेगी। बर्ड-फ्लू से ग्रसित इन पोल्ट्री फार्मों के बर्डस को  सीएमओ और पशु पालन एवं डेयरी विभाग की टीम मिलकर मिट्टी में दबाने का काम करेंगे।

https://propertyliquid.com


सिद्धार्थ खेड़ी रायपुररानी, नेचर फार्म खनोली रायपुररानी बर्ड फ्ल्यू  पॉजिटिव पाया गया ।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी हेमा शर्मा मतदाताओं के निवास स्थान पर जाकर जांचपड़ताल करते हुए।

पंचकूला, 8 जनवरी- मतदाता सूचियों के विशेष पुननिरीक्षण अभियान में प्राप्त दावें व आपत्तियों की सुपर चैकिंग आज हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी हेमा शर्मा ने मतदाताओं के निवास स्थान पर जाकर की। उन्होंने सेक्टर-14, 15, 10 और सेक्टर 18 के मतदाताओं की दावों व आपत्तियां व वोट के कैंसल होने बारे घर-घर जाकर चैकिंग व जांच पड़ताल की।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि प्रदेश के चुनाव विभाग का प्रयास है कि फोटोयुक्त मतदाता सूची बिल्कुल सही हो उनमें किसी प्रकार की त्रुटि न रहे। मतदाता सूचियों को अपडेट करने का काम 16 नंवबर 2020 से 15 दिसंबर 2020 तक किया गया। इस अभियान के तहत मतदान केंद्रों कीे रैशनललाईजैशन की गई और उसके बाद मतदाता सूचियों व फोटो पहचान पत्रों की कमियां दूर की गई। 16 नंवबर 2020 से 15 दिसंबर 2020 तक मतदाताओं से दावे व आपत्तियां मांगी गई। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस दौरान शनिवार व रविवार को भी विशेष अभियान चलाकर सभी बीएलओ प्रात 9 से 5 बजे तक अपने मतदाता केंद्रों पर उपस्थित रहे और उन्होंने दोनों छुट्टियों के दिनों में मतदाताओं की समस्याओं को दूर किया। शनिवार व रविवार के विशेष अभियान का उद्देश्य था नौकरी पेशा लोग छुट्टी वाले दिन अपने परिवार का वोटर कार्ड चैक करके उसे शनिवार व रविवार को मतदान केंद्र पर जाकर अपने फार्म बीएलओ को दें और कमियों को दूर करवाना था। इस सुपर चैकिंग के दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी संतलाल, नायब तहसीलदार अजय राठी भी साथ रहे।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया जी ने जल जीवन मिशन की प्रगति पर मंत्रालय के अधिकारियों की बैठक ली।

पंचकूला 8 जनवरी-   केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया जी ने केंद्र सरकार के फ्लैपशिप कार्यक्रम जल जीवन मिशन की प्रगति पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

For Detailed News-


श्री कटारिया ने कार्यक्रम के प्रगति पर संतोष जताते हुए बताया कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम की अगस्त 2019 में शुरूआत के समय पूरे देश में 18.93 करोड़ ग्रामीण घरों में से केवल 3.23 करोड़ ग्रामीण घरों में पेयजल के लिए नल के कनेक्शन थे। जबकि पिछले एक साल में ग्रामीण क्षेत्रों में 3.04 करोड़ नये नल कनेक्शन इस कार्यक्रम के तहत दे दिए गए है। जल जीवन मिशन का कार्यक्रम पूरे देश के हर एक ग्रामीण घर में श्कोई भी ना छूट जाएश् के लक्ष्य के साथ शुरू किया गया था।
श्री कटारिया ने मिशन को एक मूक क्रांति का नाम देते हुए बताया कि जल मिशन के अंतर्गत देश के प्रत्येक ग्रामीण घर में जातिए समुदायए धर्म तथा वर्ण के भेदभाव के बिना प्रतिदिन 55 लीटर प्रतिव्यक्ति पीने योग्य पानी नल कनेक्शन के द्वारा दिए जाने की योजना है। गरीब और समाज के पिछड़े तथा कमजोर वर्ग के लोगों के लिए लागू की गई यह योजना मोदी सरकार की मुख्य प्राथमिकता है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के लक्ष्य वर्ष 2024 तक पूरा होने के बाद ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को पीने व घरेलू उपयोग के पानी के लिए काफी दूर नहीं जाना पड़ेगा। मिशन द्वारा नल से हर घर जल पहुँचने से स्वच्छता और बेहतर स्वाथ्य पाने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि मिशन के अंतर्गत गाँवों में बनने वाली पानी समिति में महिलाओं को उचित भागीदारी दी जायेगी। इसके अतिरिक्त उन्हें थ्पमसक ज्मेजपदह ज्ञपज के द्वारा पानी की योग्यता जाँचने की भी ज्तंपदपदह दी जायेगी।


राज्य मंत्री ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में नल से जल के लक्ष्य को प्राप्त करने वाला गोवा देश का पहला राज्य बन गया है। अब तक देश में कुल 27 जिले, 458 ब्लॉक, 33516 ग्राम पंचायत तथा 66210 गाँवों में नल से जल पहुँचाने का लक्ष्य शत.प्रतिशत प्राप्त कर लिया गया है। इसके अलावा तेलांगनाए गुजरातए हरियाणा तथा संघशासित प्रदेश पांडुचेरी भी शत.प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने में बाकी राज्यों से आगे चल रहे है। हिमाचल प्रदेश, बिहार, मणिपुर, अरूणाचल प्रदेश, मिजोरम तथा अंडमान.निकोबार ने भी इस दिशा में अच्छी प्रगति की है।


शत.प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने वाले देश भर के 27 जिलों में से अंबाला, पँचकूला और कुरूक्षेत्र तीन जिले हरियाणा से है। इसके लिए जल शक्ति राज्य मंत्री ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर को बधाई दी तथा उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि श्री खट्टर के कुशल नेतृत्व में वर्ष 2022 तक हरियाणा राज्य शत.प्रतिशत ग्रामीण घरों में नल से जल पहुँचाने का लक्ष्य प्राप्त कर लेगा।


मंत्री जी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों को इस मिशन के लिए समुचित बजट का आवंटन किया गया है तथा इसके लिए केंद्र सरकार से बजट की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने पंजाब तथा पश्चिम बंगाल सरकारों द्वारा इस दिशा में केंद्र सरकार द्वारा जारी बजट का कम उपयोग करने पर भी चिंता जताई।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग सेक्टर-1 लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते हुए।

पंचकूला, 8 जनवरी- लघु सचिवालय के सभागार में गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने जिले के विभिन्न अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले से दो महीने के अंदर बेसहारा पशुओं को पकड़कर गउशाला को सौंपे।

For Detailed News-


उन्होंने अधिकारियों से बेसहारा गौवंश गउशाला में बायोगैस और सोलर प्लांट और पंचायती और शामलाती जमीनों के केस निपटाने और गायों की नस्लों में सुधार के लिये नई गउशाला खुलवाने के स्टेटस के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने निगम और पशुपालन के अधिकारियों को सर्वें कर जिले में बेसहारा गायों का सही आकड़ा देने के लिये भी कहा। प्रदेश में कोई भी गाय सड़क पर न हो, इसके लिये सरकार उचित कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री स्वयं गउशालाओं और घायल गउओं के इलाज में दिलचस्पी और नई गउशाला को खोलने और उनके विकास की बात कह रहे है।


उन्होंने अधिकारियों को समाज एवं एनजीओ का सहयोग लेने के लिये भी कहा। उन्होंने बताया कि कई जिलोें में गउशाला गाय के गोबर से दिये, मोमबती और गउ मोत्र से दवाइयां आदि बनाकर काफी कमाई करती है, जिसमें ये गउशाला आत्मनिर्भर होकर काम करती है। हमें भी पंचकूला की गउशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि गाय को हम माता मानते है। अगर हर घर से एक-एक रुपया भी लोग गउशाला में लगाये तो मेरा दावा है कि कोई भी गौवंश सड़क पर बेसहारा नहीं घुमेगा और आने वाली पीढी का भी गौमाता से सीधा जुड़ाव हो सकेगा। बेसहारा गउवंश के गउशाओं में जाने के बाद जिले में होने वाली दुर्घटनाओं में भी कमी आयेगी और खेतों में किसानों को अपनी जमीन पर बाड़, तार व पशुओं द्वारा फसलों के नुकसान में भी 90 प्रतिशत तक कमी आयेगी। उन्होंने एसीपी कालका मुकेश कुमार को भी दूसरे राज्य से आने वाले गौवंशों पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिये।


बैठक में एडीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम कालका राकेश संधु, डीडीपीओ कंवर दमन सिंह, डीआरओ, पीओ और एसीपी कालका, वेटरनी सर्जन, नगर निगम के अधिकारी, गउशाला आयोग के सचिव डाॅ कल्याण सिंह आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

ग्राम सचिव परीक्षा : पारदर्शिता, शांति पूर्ण व कड़ी सुरक्षा के बीच करवाया जाएगा परीक्षा का सफल आयोजन : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 08 जनवरी।

-परीक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारी – कर्मचारी रखें मधुर व्यवहार : उपायुक्त
-जिला में बनाए गए 78 परीक्षा केंद्र, 51 हजार 863 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा


          उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि 9 व 10 जनवरी को जिला में आयोजित होने वाली ग्राम सचिव की परीक्षाओं को नकल रहित, पारदर्शिता व शांति पूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सभी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे, जैमर तथा बॉयोमीट्रिक सिस्टम की व्यवस्था की गई। परीक्षा की ड्यूटी में लगे अधिकारी – कर्मचारी सजग व सावधान रहते हुए आपसी तालमेल व मधुर व्यवहार के साथ अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन करें तथा कोविड-19 के तहत नियमों की पालना की जाए।

For Detailed News-


          उपायुक्त प्रदीप कुमार शुक्रवार को स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित अधिकारियों व सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के प्रतिनिधियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर एचएसएससी के सदस्य प्रदीप जैन, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम जयवीर यादव उपस्थिति थे।


          उपायुक्त प्रदीप कुमार ने अधिकारियों से कहा कि जिस प्रकार पहले भी आप सभी ने आपसी तालमेल से परीक्षाएं सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाई हैं, उसी प्रकार ग्राम सचिव परीक्षा को भी पारदर्शिता व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाएं। उन्होंने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली ग्राम सचिव की लिखित परीक्षा के लिए संबंधित अधिकारी उचित व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए कोविड-19 का संक्रमण न हो, इसके लिए भी परीक्षा केंद्रों पर उचित प्रबंध हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा केंद्रों पर फेस मास्क, थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर इत्यादि का प्रबंध सुनिश्चित करें। परीक्षा केंद्र के कमरों व शौचालयों को सैनिटाइज जरुर किया जाए। उन्होंने स्कूल प्रतिनिधियों से कहा कि परीक्षा की तैयारियों के संदर्भ में कोई भी परेशानी या समस्या आने पर तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत करवाएं। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के दौरान बिजली की व्यवस्था सुचारु रुप से रहे। इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्र संचालक पीने के पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निशक्त व दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों में ग्राउंड फ्लोर पर ही बैठने की व्यवस्था हो और अगर किसी परीक्षार्थी को तेज बुखार या कोविड से संबंधित लक्षण है तो उसे कोविड-19 के बचाव उपायों को अपनाते हुए अलग कमरे में बिठा कर परीक्षा ली जाए।

https://propertyliquid.com


          उन्होंने कहा कि प्रात: कालीन की परीक्षा साढ़े 10 बजे से 12 बजे तक तथा सायंकालीन परीक्षा 3 बजे से साढ़े 4 बजे तक आयोजित करवाई जाएगी। सुबह की परीक्षा के लिए परीक्षार्थी सुबह साढ़े 8 बजे तथा सायंकालीन परीक्षा के लिए एक बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षार्थी को अपने साथ एडमिट कार्ड व अपना पहचान पत्र साथ लेकर आना होगा। उन्होंने कहा कि जिला में बनाए गए 78 परीक्षा केंद्रों के माध्यम से 51 हजार 863 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इन परीक्षा केंद्रों में आगामी 9 व 10 जनवरी को होने वाली परीक्षा के प्रत्येक सत्र में 15 हजार से अधिक परीक्षार्थी पहुंचेंगे, इसलिए परीक्षा केंद्रों के पास सुरक्षा के कड़े प्रबंध करें और यह भी सुनिश्चित करें कि यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो।

          पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम सचिव परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि परीक्षा के मद्देनजर केंद्रों के आसपाल जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू की गई है, कोई भी व्यक्ति आदेशों की अवहेलता करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

मनोहर लाल का सपना वनाच्छादित हरियाणा को साकार करने की पहल

पंचकूला,

For Detailed News-

हरियाणा के प्राथमिक विद्यालय से लेकर विश्व विद्यालय तक के विद्यार्थियों के लिए प्रकृति शिक्षा के अध्याय को साकार करने के लिए वन विभाग हरियाणा विशेष कार्य योजना तैयार किया है। इस अभियान के तहत शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण शिविर, विद्यार्थियों के लिए शैक्षिणिक भ्रमण कार्यक्रम नागरिकों के लिए वृक्ष खेती से आत्मनिर्भर भारत की और, जन संचार के विद्यार्थियों के लिए पर्यावरण पत्रकारिता विषय पर कार्यशाला जैसी गतिविधियों के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को प्रकृति रक्षा का सहयात्री बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल जी की प्रेरणा से वन-वन्यप्राणी एवं शिक्षा मंत्री हरियाणा श्री कंवरपाल जी के मार्गदर्शन में वनाच्छादित हरियाणा का मार्ग शिक्षा के मंदिरों से ही निकलेगा। इसलिए विद्यार्थियों को वृक्षदूत बनने की शिक्षा प्रदान करनी होगी। प्रधान मुख्य वनसंरक्षक हरियाणा  श्री वी. एस. तंवर ने कहा की हरियाणा के समस्त विभागों की संयुक्त कार्यसंस्कृति विकसित करते हुए पौधारोपण ही नहीं पूर्व में लगाये गये पौधों को वृक्ष बनने तक के नैतिक दायित्व के संस्कार से जोड़ा जाएगा। उन्होने कहा कि सर्दी कम होते ही फरवरी माह में खाली पड़ी ज़मीनो पर सामुदायिक हिस्सेदारी से पौध संस्कृति को जीवन जीने का आधार बनाया जाएगा। बागवानी संस्कृति हर घर आंगन में नज़र आये इसके लिए विशेष कार्य योजना तैयार की जाएगी।

https://propertyliquid.com

नेश्नल पार्क कलेसर यमुनानगर हर्बल पार्क चुहड़पूर नेचर कैंप थापली पंचकुला, पक्षी बिहार भिंडावास झज्जर, पक्षी बिहार सुल्तानपुर गुरूग्राम को समाज के लिए प्रकृति दर्शन केन्द्र के रूप में विकसित किया गया है। इसके अतिरिक्त सभी चिड़िया घरों एवं प्रकृति संर्वर्द्धन केन्द्रों को भी रचनात्मक स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। फरवरी माह में हमारी नदियां जीवन धारा है अभियान के तहत यमुना नदी के किनारे सभी पंचायतों में विशेष अभियान आयोजित किया जाएगा। सभी हर्बल पार्क में औषधीय पौधों के महत्व को बताने के लिए पर्यावरण मडंप स्थापित किया जाएगा। एन.जी.टी. की गाईड लाईन को पत्येक विद्यार्थियों तक पहुँचाने के लिए पर्यावरण साहित्य वितरित किया जाएगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

सीएम विंडो व सोशल मीडिया पर आई शिकायतों का प्राथमिकता से करें निपटान : नगराधीश गौरव गुप्ता

सिरसा, 07 जनवरी।

For Detailed News-


           नगराधीश गौरव गुप्ता ने कहा कि सोशल मीडिया व सीएम विंडों पर कोई भी शिकायत लंबित नहीं रहनी चाहिए। सभी विभाग पोर्टल पर लंबित शिकायतों का निपटारा कर पेंडेंसी को जीरो करने की दिशा में कार्य करें। इसके लिए विभागाध्यक्ष स्वयं रूचि लेकर पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को नियमित रूप से चैक करें।

            नगराधीश गौरव गुप्ता वीरवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में सीएम विंडो व सोशल मीडिया पर आने वाली शिकायतों की पेंडेंसी को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सीएम विंडों व सोशल मीडिया पर आई शिकायतों के निपटान कार्य में तेजी लाई जाए। इसके लिए विभागाध्यक्ष स्वयं रूचि लें और व्यक्तिगत तौर पर इस दिशा में कार्य करे। उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग की सीएम विंडों व सोशल मीडिया पर पेंडेंसी नहीं रहनी चाहिए। इसके लिए गंभीरता के साथ कार्य करते हुए पेेंडेंसी को जीरो किया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

https://propertyliquid.com


            उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नागरिकों को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सीएम विंडो की सुविधा उन्हें अधिकार के रूप में उपलब्ध करवाई गई है। इसलिए सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना हर विभाग की नैतिक कर्तव्य के साथ-साथ जिम्मेवारी भी है। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो की मोनिट्रिंग स्वयं मुख्यमंत्री हरियाणा करते हैं, इसलिए अधिकारी विंडो पर आई शिकायतों को गंभीरता से लें और इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अतिरिक्त उपायुक्त एवं ई-आॅफिस के नोडल अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने ई-आॅफिस की रिव्यू बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए।

For Detailed News-

पंचकूला, 7 जनवरी- अतिरिक्त उपायुक्त एवं ई-आॅफिस के नोडल अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने ई-आॅफिस की रिव्यू मीटिंग को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में जिले के विभिन्न विभागों की बैठक की। बैठक में उन्होंने बताया कि ई-आॅफिस मुख्यमंत्री जी का ड्रीम प्रोजैक्ट है, और मुख्यमंत्री स्वयं इस प्रोजैक्ट की मोनेटरिंग कर रहे है। इस काम को सभी विभागों के अधिकारी गंभीरता से लेते हुए काम में तेजी लाये और सभी विभाग ई-आॅफिस से जल्दी से जल्दी जुड़े।

https://propertyliquid.com


उन्होंने आगे कहा कि सरकार का उद्देश्य है, सभी विभागों को ई-आॅफिस से जोड़कर कागजी कार्य को खत्म करना है और पर्यावरण को बचाना है। कई बार देखा गया है कि जरूरी फाईल एक अधिकारी व कर्मचारी के पास लंबे समय तक पड़ी रहती है और जरूरतमंद व्यक्ति को इसकी वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ई-आॅफिस से प्रत्येक अधिकारी की जिम्मेदारी तय होगी और किस अधिकारी ने कितने लंबे समय तक फाईल को रोका है, ये प्रथा भी खत्म हो जायेगी और काम समय पर तेजी से हो सकेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि ई-आॅफिस के काम में लापरवाही बर्दाशत नहीं जायेगी। उन्होंने बैठक में कई विभागों के हैड नहीं आने पर भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अगली मीटिंग में सभी विभागों के हैड आॅफ दी डिपार्टमैंट जरूर ई-आॅफिस की मीटिंग अटेंड करें और ई-आॅफिस को लेकर अपने अपने विभागों की प्रोग्रेस रिपोर्ट बताये।


बैठक में एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, नगराधीश सिमरनजीत कौर, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सैलेट, टाउन कंट्री प्लानिंग विभाग, स्पोर्टस, हैल्थ, एजुकेशन, डीपीआरओ, पुलिस ट्रांसपोर्ट, लेबर, एनिमल हजबेंडरी, माईंस एवं जियोलाॅजी, काॅपरेशन डिपार्टमेंट, होर्टिकल्चर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

नगर निगम पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल का पदग्रहण करने पर बड़ी गरमजोशी के साथ किया गया भव्य स्वागत

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता सेक्टर-14 स्थित निगम कार्यालय में नवनिर्वाचित मेयर श्री कुलभूषण गोयल को पदग्रहण करने के मौके पर फुलों का गुलदस्ता देकर स्वागत करते हुए।

पंचकूला, 7 जनवरी- नगर निगम पंचकूला के नवनिर्वाचित मेयर श्री कुलभूषण गोयल ने सेक्टर-14 स्थित नगर निगम कार्यालय में मेयर का पद संभाल लिया है। इस अवसर पर श्री कुलभूषण गोयल के पद संभालने पर उनका गरमजोशी के साथ स्वागत किया गया।

For Detailed News-


 हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मेयर को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। नगर निगम की ओर से आयुक्त श्री आर. के. सिंह ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। इसके साथ साथ निगम के पार्षदों ने भी उन्हें पुष्प देकर उनका स्वागत किया। बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, जिला भाजपा प्रधान अजय शर्मा, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, जिला महामंत्री परमजीत कौर, ओमप्रकाश देवी नगर सहित नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, उप नगर आयुक्त दीपक सूरा, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह ने भी पुष्प देकर मेयर का स्वागत किया।

https://propertyliquid.com


इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि मेयर कुलभूषण गोयल द्वारा मेयर का पद संभालने से नगर निगम की कार्यशैली में बेहतर परिवर्तन आयेगा और विकास की गति तेज होगी। उन्होंने कहा कि चार पहलूओं पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। शहरवासियों को आवारा पशुओं व आवारा कुतों की समस्या से निजात दिलवाने, पंचकूला को प्लास्टिक फ्री करने के साथ-साथ अवैध कब्जों को प्राथमिकता के आधार पर हटवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में शीघ्र ही उपायुक्त, नगर निगम के आयुक्त व जिला पुलिस उपायुक्त के साथ बैठक आयोजित कर रूप रेखा तैयार की जायेगी। उन्होंने कहा कि शहरवासियों के सहयोग से शहर को सुंदर, स्वच्छ व हराभरा बनाने की दिशा में भी विशेष प्राथमिकता दी जायेगी। वैकेटहाॅल मालिकों को पंचकूला में निवेश करने के लिये आमंत्रित किया जायेगा ताकि विवाह-शादियों के माध्यम से राजस्व में बढ़ौतरी हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि रेहड़ी-फड़ी वालों को एक जगह स्थान उपलब्ध करवाकर उन्हें सभी मूलभूत सुविधायें देने की दिशा मंे भी जोरशोर से तैयारी चल रही है।


इस मौके पर पत्रकारों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर में बोलते हुए निगम के मेयर श्री कुलभूषण गोयल ने कहा कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष के आशीर्वाद से सबसे पहले 14 जनवरी को सुखदर्शनपुर में गऊशाला का उद्घाटन किया जायेगा। इसके साथ साथ शहरवासियों को आवारा पशुओं व आवारा कुतो से निजात दिलवाने को प्राथमिकता दी जायेगी। शहर को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की दिशा में भी हरसंभव प्रयास किया जायेगा। शहर को हराभरा बनाने के लिये बागवानी को भी बढ़ावा दिया जायेगा। इसके साथ-साथ मौहाली व जीरकपुर के उघोगपतियों को निवेश करने की दिशा में भी विशेषतौर पर आग्रह किया जायेगा ताकि वे यहां पर वेकेटहाॅल जैसी सुविधायें उपलब्ध करवा सके। पंचकूला में जीरकपुर और मौहाली से जमीन के रेट भी कम है।