MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने 12 दिसंबर से आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों की प्रगति की समीक्षा के लिए विभिन्न विभागों के साथ की बैठक

– कुरूक्षेत्र की तर्ज पर पंचकूला में होगा भव्य गीता जयंती महोत्सव का आयोजन-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 9 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक  ने आज लघु सचिवालय के सभागार में आगामी 12 दिसंबर से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों की प्रगति की समीक्षा के लिए विभिन्न विभागों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।


उन्होंने कहा कि कुरूक्षेत्र में आयोजित हो रहे अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव की तर्ज पर पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित जैनेन्द्र गुरूकुल में तीन दिवसीय भव्य गीता जयंती महोत्सव आयोजित किया जायेगा। इसके लिए अधिकारी पूर्ण निष्ठा और लग्न से कार्य करें और कार्यक्रम से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर लें।


उन्होंने बताया कि गीता जयंती महोत्सव के दौरान प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गीत, भजनं, नृत्य इत्यादि में हरियाणा की समृद्ध संस्कृति तथा विरासत को भलि-भांति प्रदर्शित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि महोत्सव के तीनों दिन हवन, यज्ञ एवं महांआरती की जायेगी। इसके साथ-साथ गीता तथा आजादी का अमृत महोत्सव के थीम पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन भी तीनों दिन किया जायेगा। इस प्रदर्शनी मे श्रीमद् भगवदगीता तथा विभागों की योजनाओं के साथ-साथ स्वतंत्रता संग्राम में अपना जीवन न्यौछावर करने वाले वीर जवानों के जीवन तथा 1966 के बाद से अब तक हरियाणा में हुए विकास को भी प्रदर्शित किया जायेगा।


उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान 13 दिसंबर को दोपहर 12 से 2 बजे तक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 1 में श्रीमदभागवद्गीता की शिक्षाओं पर आधारित सेमिनार का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विशेष रूप से हिन्दी व संस्कृत के प्राध्यापकों को आमंत्रित किया गया है। सैमीनार में जिला के सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा जैनेन्द्र पब्लिक स्कूल के सभागार में बच्चों की प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को महोत्सव के अंतिम दिन प्रातः 11.45 बजे ग्लोबल गीता मंत्रोच्चारण किया जायगा। इसके पश्चात दोपहर 1 बजे सेक्टर 2 से सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम तक श्रीमदभागवद्गीता तथा भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित शोभा यात्रा निकाली जोयगी जो शहर के विभिन्न सेक्टरों से होते हुए इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम में समाप्त होगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि गीता चौंक के अलावा शहर के विभिन्न चौंकों को रंग-बिरंगी लाईटों से सजाया जायेगा तथा महोत्सव के तीनो दिन रिर्काडिड गीता मंत्रोच्चारण चलाया जायेगा। इसके अलावा शहर में विभिन्न चौंक चौराहों पर लगे झंडे महोत्सव को और आकर्षक रूप प्रदान करेंगे।


इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका ममता शर्मा तथा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी राकेश संधु सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

फल उत्कृष्टता केन्द्र मांगेआना में 14 दिसंबर को होगी फलों की नीलामी : उप निदेशक डा. सुभाष चंद

सिरसा, 09 दिसंबर।

For Detailed News-


फल उत्कृष्टता केंद्र द्वारा मांगेआना में आगामी 14 दिसंबर को प्रात: 11 बजे पपीते के बाग के फलों की नीलामी की जानी है।


फल उत्कृष्टता केंद्र मांगेआना के उपनिदेशक डा. सुभाष चंद्र ने बताया कि केंद्र द्वारा पपीते के बाग के 81 पौधों के फलों की नीलामी की जाएगी, पौधों की आयु लगभग एक वर्ष है। उन्होंने बताया कि नीलामी से पहले पौधे देखने के इच्छुक ठेकेदार किसी भी कार्य दिवस में आकर पौधों का निरीक्षण कर सकते है। नीलामी प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी बोलीदाता सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखेंगे व मास्क का भी प्रयोग करेंगे। इच्छुक ठेकेदार को अपना आधार कार्ड अपने साथ लाना अनिवार्य है। बोली में भाग लेने के इच्छुक बोलीदाता / ठेकेदार केंद्र में निर्धारित समय पर पहुंचे। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 93548-01351 पर संपर्क कर सकते है।

https://propertyliquid.com


उपनिदेशक ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रत्येक ठेकेदार को दो हजार रुपये की राशि जमा करवानी होगी, जो कि सफल बोलीदाता के अतिरिक्त सभी को नीलामी के पश्चात वापिस कर दी जाएगी। सफल बोलीदाता को नीलामी की पूरी राशि मौके पर ही जमा करवानी होगी तथा नीलामी के नियम व शर्ते मौके पर बता दी जाएगी।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

13 से 20 दिसंबर तक कस्टम हायरिंग सेंटर के कृषि यंत्रो का ब्लॉक वाइज किया जाएगा भौतिक सत्यापन

सिरसा, 09 दिसंबर।

For Detailed News-

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा 13 से 20 दिसंबर 2021 तक कस्टम हायरिंग सेंटर के कृषि यंत्रों का ब्लॉक वाइज भौतिक सत्यापन किया जाएगा।


सहायक कृषि अभियंता इंजीनियर गोपी राम सांगवान ने बताया कि जिला में फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत जिन कस्टम हायरिंग सेंटरों ने अपने कृषि यंत्र खरीद कर उनके बिल विभागीय पोर्टल पर गत 10 नवंबर 2021 तक अपलोड कर दिए थे। उन कस्टम हायरिंग सेंटरों के कृषि यंत्रों/मशीनों / भौतिक सत्यापन उपायुक्त द्वारा गठित कमेटी द्वारा उनकी साइट पर जाकर किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि शेष बचे हुए कस्टम हायरिंग सेंटर के कृषि यंत्रो के भौतिक सत्यापन के लिए विभाग द्वारा कार्यक्रम तय कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि खंड रानियां व ऐलनाबाद के कृषि यंत्रों का सत्यापन 13 दिसंबर को, सिरसा व बड़ागुढा के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन 14 व 15 दिसंबर को किया जाएगा। इसी प्रकार खंड डबवाली व ओढां के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन 16 व 17 दिसंबर को तथा खंड नाथूसरी चौपटा के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन 20 दिसंबर को किया जाएगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि कृषि यंत्रों के भौतिक सत्यापन के लिए कस्टम हायरिंग सेंटर अपने शैड के बोर्ड पर नाम व पूरा पता, डिस्पले बोर्ड, कृषि यंत्र के मैन फ्रेम पर कस्टम हायरिंग सेंटर का नाम, स्कीम का नाम, गांव का नाम लिखा होना चाहिए। मशीन सीरियल नंबर मैन फ्रेम पर सही तरीके खुदा होना चाहिए। सीएचसी का पैन कार्ड, बैंक खाता की प्रति, सभी का आधार कार्ड, सदस्यों का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा की प्रति, सदस्यों की जमीन की पटवारी रिपोर्ट, कृषि यंत्र के बिल की तीन प्रतियां, स्वयं घोषणा पत्र, कृषि यंत्र के साथ जीपीएस कैमरा द्वारा ली गई फोटो आदि अन्य दस्तावेज होने चाहिए।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

महिला कांस्टेबल परीक्षा के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों के समीप धारा 144 रहेगी लागू

सिरसा, 09 दिसंबर।

For Detailed News-


जिलाधीश अनीश यादव ने हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन पंचकूला द्वारा आगामी 12 दिसंबर को महिला कांस्टेबल (एचपीए दुर्गा-1) परीक्षा के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों के समीप धारा 144 लागू करने के आदेश पारित किए हैं।

https://propertyliquid.com


जिलाधीश ने आपराधिक प्रक्रिया 1973 की प्रदत्त: शक्तियों का प्रयोग करते हुए परीक्षा केंद्र की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू की है। आदेशों के अनुसार परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पांच या इससे अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं हो सकते। परीक्षा केंद्रों में केवल ड्यूटी करने वाले कर्मचारी व अधिकारी ही प्रवेश कर सकते है। परीक्षा केंद्रों के नजदीक फोटोस्टेट की दुकानें भी बंद रहेगी। इन आदेशों की अवहेलना करने वाले के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

गरीब परिवारों का आर्थिक उत्थान करना अंत्योदय परिवार उत्थान मेला का उद्देश्य : एपीसीएफ सुरेश दलाल

– ऐलनाबाद में बीडीपीओ कार्यालय परिसर में अंत्योदय परिवार उत्थान मेला का आयोजन, योजनाओं के लाभ के लिए पहुंच लाभार्थी


ऐलनाबाद, 08 दिसंबर।

For Detailed News-


खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ऐलनाबाद में अंत्योदय परिवार उत्थान मेला का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ एपीसीएफ सुरेश दलाल ने किया और विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का एक-एक कर निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों से विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद सुशील कुमार, उपमंडल अधिकारी (ना.) शंभू राठी, जिला मत्स्य अधिकारी जगदीश चंद्र, नायब तहसीलदार अजय कुमार, बीडीपीओ ओम प्रकाश, सचिव नगर पालिका गिरधारी लाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षण सुरेश दलाल ने कहा कि अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले चिन्हित परिवारों की आय के स्रोत बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत वो सभी परिवार जिनकी सालाना वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम हैं। उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ देते हुए मुख्यधारा में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा उन्हें विभिन्न कौशल विकास योजना के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। उत्थान मेला का उद्देश्य गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है। उन्होंने बताया कि मेला परिसर में विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा लाभार्थियों को पंजीकरण करवाने के बाद परामर्श केंद्र पर भेजा जाता है, जहां पर उनकी योग्यता एवं इच्छा अनुसार उन्हें अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए संबंधित विभाग के स्टॉल पर भेजा गया। बैंकों द्वारा मौके पर इन लाभार्थियों के ऋण स्वीकृत करने की कार्रवाई की गई। लाभार्थी द्वारा स्वयं योजना का चुनाव किया जाता है।

https://propertyliquid.com


आयोजित मेला में 19 विभागों ने स्टॉल लगाई तथा विभिन्न बैंकों ने भी मेले में स्टॉल लगाई। मेला परिसर में ग्रामीण आजीविका मिशन, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, एनआईसी, पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग, शहरी आजीविका मिशन, बागवानी विभाग, एमएसएमई, कौशल विकास मिशन, पिछड़े व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण विभाग, जिला रेडक्रास, महिला विकास निगम, डिजिटल इंडिया, रोजगार विभाग, बाल कल्याण परिषद, मनरेगा, मत्स्य विभाग तथा कौशल रोजगार निगम द्वारा स्टॉल लगाई गई।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

कोविड का नया वेरियंट आॅमिक्रोन ना फैले इसके लिये सभी इंसीडेंट कमांडर अपने क्षेत्रों में लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी की पालना करने के लिये करें प्रेरित-उपायुक्त श्री महावीर कौशिक

– सभी इंसीडेंट कमांडर्स अपने साथ मास्क रखें और बिना मास्क पाये गये व्यक्ति को मास्क बांटे-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 8 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि कोविड का नया वेरियंट आॅमिक्रोन ना फैले इसके लिये सभी इंसीडेंट कमांडर अपने अपने क्षेत्रों में लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी की पालना करने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सभी इंसीडेंट कमांडर्स अपने साथ मास्क रखें और बिना मास्क पाये जाने वाले लोगों को मास्क बाटें।


श्री महावीर कौशिक आज जिला सचिवालय के सभागार में कोविड के नियंत्रण को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा के लिये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व सभी इंसीडेंट कमांडर के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।


उपायुक्त ने निर्देश दिये कि इसीडेंट कमांडर अपने संबंधित क्षेत्रों में आयोजित किये जा रहे समारोह का निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि लोगों ने मास्क पहने हो और सामाजिक दूरी की पालना की जा रही हो। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो बार-बार आग्रह करने के पश्चात भी मास्क ना पहने, उनके चालान किये जाये। उन्होंने कहा कि इंडोर स्थानों पर अधिकतम 200 लोगों और खुले स्थानों में अधिकतम 500 लोगो के एकत्रित होने की अनुमति है।  उन्होंने कहा कि 500 लोगों से अधिक लोगों के सामरोह के लिये अग्रिम स्वीकृति लेनी होगी और इसके लिये पंचकूला एसडीएम व कालका एसडीएम को उनके अधिकार क्षेत्रों के लिये अधिकृत किया गया हैं।

https://propertyliquid.com


श्री महावीर कौशिक ने सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार को निर्देश दिये कि वे भीड भाड वाले क्षेत्रों जैसे बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन आदि पर स्टाॅल लगाकर सेंपलिंग बढ़ाये। उन्होंने कहा कि सेंपलिंग के साथ साथ वेक्सिनेशन के कार्य में तेजी लाई जाये और लोगों को तय समयानुसार दूसरी खुराक लगाई जाये। इस अवसर पर उन्होंने आॅक्सीजन, बैडस, आसीयू बैडस, बाईपैप आदि की उपलब्धता के बारे में भी चर्चा की।
बैठक में बताया गया कि सेक्टर-6 सिविल अस्पताल में पर्याप्त संख्या में बैडस, आसीयू बैडस, बाईपैप आदि उपलब्ध हैं। इसके अलावा आॅक्सीजन भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इसके अलावा अस्पताल में  प्रतिदिन 2500 आरटीपीसीआर टेस्ट की क्षमता है। संवेदनशील स्थानों पर सेंपल एकत्रित करने के लिये मोबाईल वैन की व्यवस्था भी की गई है।


इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, सीएमओ डाॅ मुक्ता कुमार, डाॅ राजीव नरवाल सहित सभी इंसीडेंट कमांडर उपस्थित थे।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव को लेकर जैनेंद्रा स्कूल सेक्टर-1 का किया दौरा

-महोत्सव के भव्य आयोजन को लेकर दिये दिशा निर्देश-उपायुक्त


– कार्यक्रम स्थल की भव्य ढंग से सजावट की जाये ताकि श्रीमद भगवद्गीता का दिव्य संदेश का दूर-दूर तक प्रचार प्रसार हो-उपायुक्त

पंचकूला, 8 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव को लेकर आज जैनेंद्रा स्कूल सेक्टर-1 का दौरा किया और वहां की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर गीता जयंती महोत्सव की नोडल अधिकारी एवं एसडीएम ऋचा राठी भी उपस्थित थी।


उपायुक्त ने स्कूल में स्थित साधना स्थल का निरीक्षण किया और वहां महोत्सव के प्रथम दिन सुबह किये जाने वाले यज्ञ व हवन के संबंध में उचित दिशा निर्देश दिये।
इसके उपरांत उन्होंने स्कूल के मुख्य हाॅल का निरीक्षण किया जहां 12 से 14 दिसंबर तक गीता जयंती महोत्सव के दौरान कार्यक्रम आयोजित किये जाने है। उन्होंने निर्देश दिये कि आयोजन स्थल की भव्य ढंग से सजावट की जाये ताकि भगवद्गीता का दिव्य संदेश का दूर-दूर तक प्रचार प्रसार हो।


उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में गीता सेमीनार, गीता हवन और पाठ, स्कूली बच्चों की चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिताएं, गीता पर आधारित प्रदर्शनी, नगर शोभा यात्रा, श्रीमद्भाग्वदगीता, महाभारत और भगवान श्री कृष्ण के बहुमुखी व्यक्तित्व पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। 14 दिसंबर को प्रातः 11.45 बजे हर जिला के 50 स्कूलों से 50-50 विद्याथिर्यों द्वारा आॅनलाइन माध्यम से गीता मंत्रोच्चारण किया जायेगा। इस प्रकार हर जिला से 2500 बच्चे आॅनलाइन माध्यम से गीता मंत्रोच्चारण में शािमल होंगे।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि श्रीमद् भगवदगीता तथा विभागों की योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जायेगी। इसके अलावा देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला में सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में अपना जीवन न्यौछावर करने वाले वीर जवानों के जीवन तथा 1966 के बाद से अब तक हरियाणा में हुए विकास पर आधारित प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा।


उन्होंने बताया कि पहले से तय गतिविधियों के अलावा महोत्सव के दौरान पंचकूला के सेक्टर 5, 6, 7 व 8 के मध्य स्थापित गीता चैंक पर 12 से 14 दिसंबर तक लगातार रिकार्डिड गीता मंत्रोच्चारण होगा तथा चैंक को रंग-बिरंगी लाईटों के साथ भव्य रूप से सजाया जायेगा जो कि महोत्सव के दौरान विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत 10 दिसंबर को मोरनी में किया जायेगा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन- उपायुक्त महावीर कौशिक

-एक लाख रुपये से कम सालाना आय वाले परिवारों को किया गया है आमंत्रित- उपायुक्त


– कौशल विकास, स्वरोजगार और रोजगार सृजन के माध्यम से अंत्योदय परिवारों की वार्षिक आय को कम से कम 1 लाख 80 रूपए तक बढ़ाना है मेलो का मुख्य उद्देश्य- उपायुक्त

For Detailed News-


पंचकूला, 8 दिसंबर- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत 10 दिसंबर को पाॅलीटेक्निक काॅलेज मोरनी में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया जायेगा। मेले में मोरनी क्षेत्र के एक लाख रुपये से कम सालाना आय वाले परिवारों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी।


इस  संबंध में जानकारी देते हुये उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना हरियाणा सरकार की एक अहम योजना है, जिसके तहत सबसे गरीब परिवारों की पहचान की गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का मुख्य उद्देश्य कौशल विकास, स्वरोजगार और रोजगार सृजन के माध्यम से अंत्योदय परिवारों की वार्षिक आय को कम से कम 1 लाख 80 रूपए तक बढ़ाना हैं।


उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में 18 विभागों द्वारा स्टाॅल लगाकर लाभार्थियों को उनकी पात्रता के अनुसार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभों की जानकारी दी जायेगी ताकि वे रोजगार व स्वंरोजगार के माध्यम से अपनी आय बढ़ा सके। उन्होनंे बताया कि ऐसे पात्र लाभार्थी जो विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ नहीं ले सकते, उन्हें फैक्ट्री या उद्यौगों में रोजगार दिलवाने के प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि इन मेलों के प्रति लोगों में काफी उत्साह है और अनेक गरीब परिवार इन मेलो से लाभांवित हुये है।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार प्रदान करने के लिए 10 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित-उपायुक्त श्री महावीर कौशिक

– विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को किया जायेगा सम्मानित


– 8 मार्च 2022 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदान किए जायेंगे राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला 8 दिसंबर- महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं से राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार हेतु 10 दिसंबर, 2021 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि यह पुरस्कार 8 मार्च 2022 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदान किए जायेंगे।


उन्होंने बताया कि इन राज्य स्तरीय पुरस्कारों में इन्दिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार, लाईफ-टाईम अचीवर्स अवार्ड तथा महिला उत्कृष्ट कार्योें के लिए पुरस्कार (सामाजिक कार्यकर्ता पुरस्कार) शामिल हैं। पात्र महिलाएं, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग पंचकूला के कार्यालय में 10 दिसंबर तक अपना आवेदन जमा करवा सकती हैं।


उन्होंने बताया कि आवेदन करने के लिए योग्यताएं व शर्तो के लिए विभाग की वैबसाईट www.wcdhry.gov.in पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए पात्र महिलाएं अपना आवेदन 10 दिसंबर तक जमा करवा दें ताकि सिफारिशों सहित इन्हें 17 दिसंबर, 2021 तक मुख्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग पंचकूला को भिजवाया जा सके।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

कोरोना के नये वेरियेंट ओमिक्रोन के मद्देनजर कोरोना के फैलाव को रोकने के लिये 14 अधिकारियों को किया नियुक्त इंसिडेंट कमांडर्स- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक

– प्रत्येक इंसीडेंटस कमांडर्स के साथ एक-एक पुलिस कर्मचारी की लगाई ड्यूटी-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 8 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कोरोना के नये वेरियेंट ओमिक्रोन के मद्देनजर कोरोना के फैलाव को रोकने के लिये 14 अधिकारियों को इंसिडेंट कमांडर्स नियुक्त किया है। इंसीडेंट कमांडर्स अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में कोविड के संक्रमण को रोकने के लिये सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करेंगे और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों के चालान करेंगे। इस कार्य में इंसीडेंटस कमांडर्स की सहायता के लिये प्रत्येक इंसीडेंटस कमांडर्स के साथ एक-एक पुलिस कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है।


जिन अधिकारियों को इंसीडेंट कमांडर लगाया गया है, उनमें श्री राजंेंद्र सिंह पीओ, जिला वन अधिकारी मोरनी भूपेंद्र सिंह राघव, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर) के कार्यकारी अभियंता श्री अरूण सिंहमार, पंचायती राज के एसडीई श्री रमेश वर्मा, रायपुररानी के एएससीओ श्री अजमेर सिंह, पंचकूला के एएससीओ श्री राहुल बारकोडिया, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता श्री जसवंत सिंह, जिला सांख्यिकीय अधिकारी श्री सुनील जाखर, डीसडब्ल्यूओ पंचकूला श्री विशाल सैनी, एचएसपीसीबी पंचकूला श्री वीरेंद्र पुनिया, डीसीडब्ल्यूओ पंचकूला श्री भगत सिंह, जिला बागवानी अधिकारी श्री अशोक कोशिक और सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री अनुराग गोयल शामिल है।


इंसीडेंट कमांडर श्री राजंेंद्र सिंह पीओ की इन क्षेत्रों में रहेगी जिम्मेदारी
नवन नागर, शाहपुर, खोकरा, गोरख नाथ, माधववाला, कोना, रामपुर जंगी, खोलमुला, खोल फतेहसिंह, नानकपुर, रामनगर, करनपुर, चरनिया, झोलूवाल, ग्रीडा, कीरतपुर, बसवाल, माजरी जाटन, धामाला, सुखो माजरी, वासुदेवपुरा, लोहगढ़ व प्रेमपुरा।

https://propertyliquid.com


इंसीडेंट कमांडर डीएफओ मोरनी श्री भूपेंद्र सिंह राघव की इन क्षेत्रों मे ंरहेगी जिम्मेदारी-
 बनोई खुदाबक्श, बाढ, नग्गल रूटल, खेड़ावाली, पपलोहा, माजरी, मेहताब, नग्गल, भागा, कंडायला, ओरियन, खेडा सीताराम


इंसीडेंट कमांडर एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता श्री एनके पायल की इन क्षेत्रों में रहेगी जिम्मेदारी-
टागरा कालीराम, टागरा साहू, टीपरा, एचएमटी पिंजौर, फिरोजपुर, मानकपुर नानकचंद, मानकपुर ठाकुरदास, मानकपुर देवीलाल, पिंजौर, सुरजपुर, धर्मपुर, रथपुर, बिटना और कालका।


इंसीडेंट कमांडर पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर) के कार्यकारी अभियंता श्री अरूण सिंहमार की इन क्षेत्रों में रहेगी जिम्मेदारी-
भागवाना, भोगपुर, इस्लाम नगर, गणेशपुर, भोरिया, जनौली, खोई, टकरोग मीरपुर, बक्शीवाला, जबरोट, मल्लाह, खोरकू, चिकन, फतेहपुर, दीवानवाला, फतेहपुर, दीवानवाला, नांदपुर, रामपुर सीयूडी, रज्जीपुर झाझरा, भगवानपुर, अमरावती, रायपुर, गुमथला।


इंसीडेंट कमांडर पंचायती राज के एसडीई श्री रमेश वर्मा की इन क्षेत्रों में रहेगी जिम्मेदारी-
 जल्लाह, कोटियां, मोरनी हील और सभी भुज मोरनी हिल।
इंसीडेंट कमांडर रायपुररानी के एएससीओ श्री अजमेर सिंह की इन क्षेत्रों में रहेगी जिम्मेदारी
 मानक टबरा, कजामपुर, त्रिलोकपुर, गणेशपुर, भुड, खेरीवाली, पारवाला, टेपरियां, फिरोजपुर, हंगोला, भारोली, रामपुर, रेहना, सुल्तानपुर, बधोर, गोविंदपुर, शाहपुर, रायपुररानी, गारही, टाबर, भूड, मंडलाय प्यारेवाला, हरयोली, हरीपुर व हंगोली।
इंसीडेंट कमांडर पंचकूला के एएससीओ श्री राहुल बारकोडिया की इन क्षेत्रों में रहेगी जिम्मेदारी-
 गांव बलदवाला, टूरो, थाथार, जोली, डांडलावार्ड, गनौली, समलेहरी, साहजानपुर, मीरपुर, माजरा, बडाना कलां, खेरी, भानवाली, थारवा, मौली, नटवाल, टोडा, ककराली, गोलपुरा, जसपुर, बागवाली और बागवाला।
 इंसीडेंट कमांडर नगर निगम के कार्यकारी अभियंता श्री जसवंत सिंह की इन क्षेत्रों में रहेगी जिम्मेदारी-
 गांव भैसा टिब्बा, सकेतड़ी, एमडीसी सेक्टर-4, 5, 6, 7, और 8
इंसीडेंट कमांडर जिला सांख्यिकीय अधिकारी श्री सुनील जाखर की इन क्षेत्रों में रहेगी जिम्मेदारी-
सेक्टर-23, 24, 25, 26, 27, 28, और 31, नग्गल मोंगीनंद, रामगढ, मानका, बना मदनपुर, बिला, जसवंतगढ और गांव नाडा
इंसीडेंट कमांडर डीसडब्ल्यूओ पंचकूला श्री विशाल सैनी की इन क्षेत्रों में रहेगी जिम्मेदारी-
 सेक्टर-2, 4, गांव हरीपुर, महेशपुर, सेक्टर-21, 20, फतेहपुर, कुंडी, चंडीकोटला, खडक मंगोली, बीरघग्गर, चैकी, माजरी और देवी नगर
इंसीडेंट कमांडर एचएसपीसीबी पंचकूला श्री वीरेंद्र पुनिया की इन क्षेत्रों में रहेगी जिम्मेदारी-
 सेक्टर-9, 10, 11, 12, 12ए, 16, 17 और सेक्टर-18
इंसीडेंट कमांडर डीसीडब्ल्यूओ पंचकूला श्री भगत सिंह की इन क्षेत्रों में रहेगी जिम्मेदारी-
 सेक्टर-14, 15, 19, ओद्योगिक क्षेत्र फेज-1 और 2 और गांव अभयपुर
इंसीडेंट कमांडर जिला बागवानी अधिकारी श्री अशोक कोशिक की इन क्षेत्रों में रहेगी जिम्मेदारी-
 गांव टिब्बी, खेतपराली, रतेवाली, बुंगा, आसरेवाली, डबकोरी, कोट, खंगेसरा, श्यामटू, टोका, खटोली और ढंडेरू
इंसीडेंट कमांडर सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री अनुराग गोयल की इन क्षेत्रों में रहेगी जिम्मेदारी-
 रेहावाड, अलीपुर, नागल, ज्लोली, कामी, सुल्तापुर, बरवाला, बटूर, भगवानपुर, भरेली और नवां गांव।