*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

आबकारी कराधान विभाग द्वारा जिला में देशी व अग्रंेजी शराब की खुदरा दुकानों के लाईसैंस जारी करने के लिए 13 मार्च को सायं 5 बजे जिला सचिवालय के सभागार में ड्रा निकाला जाएगा।

आबकारी कराधान विभाग द्वारा जिला में देशी व अग्रंेजी शराब की खुदरा दुकानों के लाईसैंस जारी करने के लिए 13 मार्च को सायं 5 बजे जिला सचिवालय के सभागार में ड्रा निकाला जाएगा।

पंचकूला,11 मार्च- आबकारी कराधान विभाग द्वारा जिला में देशीअग्रंेजी शराब की खुदरा दुकानों के लाईसैंस जारी करने के लिए 13 मार्च को सायं 5 बजे जिला सचिवालय के सभागार में ड्रा निकाला जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा करेगें।


उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त प्रदीप यादव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2020-2021 के लिए देश में निर्मित एल-14ए व आईएमएफएल एल-2 की दुकानों के लिए ई-टेंडर आंमत्रित किए गए है। जिन उम्मीदवारों ने आॅनलाईन आवेदन किया हुआ है। वे ड्रा में भाग ले सकते हंै। ई-टेंडर के माध्यम से 13 मार्च को सायं 4 बजे तक भरे गए आवेदनों को शामिल किया जाएगा।

अपने क्षेत्र में होने वाली घटनाओं, कार्यक्रमों की वीडियो को “News7World” यूट्यूब चैनल व बुलेटन में प्रसारित करवाने के लिए भेजें आपके नाम व फोटो के साथ प्रसारित की जा सकती है| Email–[email protected]


उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा शहरी क्षेत्रों में 27 व ग्रामीण क्षेत्रों के 7 जाॅन सहित 34 जाॅन में 68 दुकानों के लिए ई-टेंडर से आवेदन मांगे गए हैं। प्रत्येक जाॅन में 2 दुकानें खोली जाएगीं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

जिला रेडक्राॅस सोसाईटी द्वारा 16 मार्च को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर में जांच एवं मापतोल शिविर आयोजित किया जाएगा।

जिला रेडक्राॅस सोसाईटी द्वारा 16 मार्च को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर में जांच एवं मापतोल शिविर आयोजित किया जाएगा।

पंचकूला,11 मार्च- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय व भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एल्मिको के सहयोग से जिला रेडक्राॅस सोसाईटी द्वारा 16 मार्च को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर में जांच एवं मापतोल शिविर आयोजित किया जाएगा।


उपायुक्त एवं जिला रेडक्राॅस सोसाईटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि पंचकूला के सभी खण्डों में 16 से 20 मार्च तक जांच एवं मापतोल शिविर आयोजित किए जाएगें। खण्ड स्तर पर आयोजित इन शिविरों में दिव्यांग व्यक्तियों तथा वरिष्ठ नागरिकों की जांच की जाएगी और उन्हें आवश्यकता अनुसार कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए पंजीकृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 17 मार्च को राजकीय बहुतकनीकी संस्थान मोरनी तथा 18 मार्च को सामुदायक केन्द्र बरवाला में जांच शिविर लगाए जाएगें।


उपायुक्त ने बताया कि सोसाईटी द्वारा 19 मार्च को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय रायपुररानी तथा 20 मार्च को जिला रेडक्राॅस वृद्ध आश्रम सैक्टर-15 पंचकूला में जांच एवं मापतोल शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, सुनने की मशीन, कृत्रिम अंग, बैसाखी एवं सहायक उपकरण, कृत्रिम दांत एवं जबड़ा, तिपाई एवं चैपाई पौड़, चश्मा, चलने हेतु हाथ की छड़ी, कोहनी वाली बैसाखी आदि उपकरण प्रदान करने के लिए दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों का चयन किया जाएगा।

अपने क्षेत्र में होने वाली घटनाओं, कार्यक्रमों की वीडियो को “News7World” यूट्यूब चैनल व बुलेटन में प्रसारित करवाने के लिए भेजें आपके नाम व फोटो के साथ प्रसारित की जा सकती है| Email–[email protected]


उन्होंने बताया कि शिविर में भाग लेने के लिए 2 पासपोट साईज की फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र व आधार कार्ड की फोटो, बीपीएल कार्ड, वरिष्ठ नागरिक कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र तथा तहसीलदार व सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र की प्रतियां साथ लेकर आना अनिवार्य है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

आध्यात्मिक पर्व होली अर्थात रंगोत्सव एवम आनन्दोत्सव के पवित्र और पावन अवसर पर सेक्टर 42 बी, पब्लिक पार्क, चंडीगढ़ में हवन-यज्ञ किया गया

चंडीगढ़:

आध्यात्मिक पर्व होली अर्थात रंगोत्सव एवम आनन्दोत्सव के पवित्र और पावन अवसर पर सेक्टर 42 बी, पब्लिक पार्क, चंडीगढ़ में हवन-यज्ञ किया गया

परम श्रद्धेय गुरुदेव स्वामी रामदेव जी महाराज के संकल्प और निर्देशानुसार योग-यज्ञ संस्कृति के कार्य को मूर्तरूप देने हेतु पतंजलि योग समिति चंडीगढ़ की ओर से योग के साथ-साथ यज्ञ के कार्यक्रमों को भी समाज में पुन:स्थापित करने के पावन उद्देश्य के अन्तर्गत ऋतुराज बसंत के आगमन और प्रकृति के नवश्रृंगार के उपरांत — आत्मिक आनंद की असीम अनुभूति के आध्यात्मिक पर्व होली अर्थात रंगोत्सव एवम आनन्दोत्सव के पवित्र और पावन अवसर पर सेक्टर 42 बी, पब्लिक पार्क, चंडीगढ़ में सुबह 8:00 बजे हवन-यज्ञ किया गया और साथ में तिलक होली बड़े हर्ष के साथ खेली गई |  इस कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करते हुए मीडिया राज्य प्रभारी तेजपाल सिंघल जी ने बताया कि पतंजलि योग समिति के पदाधिकारियों ने संकल्प लिया है कि हम इस वैदिक संस्कृति को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे | इस श्रृंखला में महीने में कम से कम दो हवन-यज्ञ के कार्यक्रम पतंजलि समिति के माध्यम से किये जाएगे |

इस उपलक्ष्य में  पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी श्री विनोद भरद्वाज तथा जनक मंढोत्रा, राज्य प्रभारी युवा भारत तथा अंजना सोनी, राजेश कुमारी राज्य कार्यकारणी सदस्य, सुश्री सुधा राणा, जिला महिला प्रभारी चंडीगढ़ (वैस्ट), पांडेय जी  एवं सुधीर कटारिया  जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान तथा सुनीता सिंघल, प्रोमिला कुमारी, मीनू सचेदवा, अंजना चौहान, सरोज, ईश्वर, विजय, सुरेंदर आदि सदस्य उपलब्ध रहे |

अपने क्षेत्र में होने वाली घटनाओं, कार्यक्रमों की वीडियो को “News7World” यूट्यूब चैनल व बुलेटन में प्रसारित करवाने के लिए भेजें आपके नाम व फोटो के साथ प्रसारित की जा सकती है| Email–[email protected]

    

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

मई माह में विभिन्न चोरियों के आरोप में 465 पर केस

सिरसा, 11 मार्च।


                पुलिस विभाग की ओर से मई माह में जिला में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत 465 विभिन्न अभियोग दर्ज किए गए हैं। विभिन्न चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए 13 लाख 71 हजार 650 रुपये की चोरीशुदा संपति भी बरामद करने में पुलिस विभाग ने सफलता हासिल की है।


                पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज चार अभियोग में 1567 बोतल शराब ठेका देसी, 89.75 बोतल बीयर, 100 किलोग्राम लाहण व 12 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। जिला में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी की और नारकोटिक अधिनियम के तहत 86 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें लगभग 185 किलो 300 ग्राम चूरापोस्त, एक किलो 480 ग्राम अफीम, 914 ग्राम 039 मिली ग्राम हिरोईन बरामद की गई।


                पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शस्त्र अधिनियम के तहत एक अभियोग दर्ज किया गया जिसमें एक पिस्तोल बरामद की गई। जुआ अधिनियम के तहत 32 अभियोग दर्ज किए गए जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर सट्टे खाईवाली करते हुए व जुआ खेलते लोगों से 5 लाख 39 हजार 225 रुपये की राशि बरामद की गई है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

पंजीकृत एजेंटों के माध्यम से ही करें विदेश यात्रा

सिरसा, 11 मार्च।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति केवल पंजीकृत एजेंटों के माध्यम से ही विदेश जाएं। अनाधिकृत एजेंटों के माध्यम से अगर कोई व्यक्ति विदेश जाने के लिए आवेदन करता है तो उसकी सम्पत्ति / धन / आभूषण का नुकसान भी हो सकता है।


                उपायुक्त ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा सरकार गृह विभाग के पत्र क्रमांक 2/(14)/2019-आईपीई दिनांक 30.10.2019 के पारित निर्देशानुसार विदेश जाने वाले लोग केवल पंजीकृत एजेंटों के माध्यम से ही विदेशों में जाए। उन्होंने बताया कि जिला सिरसा में राज ग्लोबल ओवरसीज कंसलटेंट नजदीक गुलाब नर्सिंग होम हिसार रोड़ सिरसा अधिकृत एजेंट है। पंजीकृत एजेंटों की सूची वैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ईमिगरेट डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है। किसी भी प्रकार की समस्या के लिए वैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट हैल्पडेस्ट एट ईमिगरेट डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है।


                उपायुक्त ने बताया कि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने सभी अनाधिकृत एजेंटों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि विदेश में जाने के लिए इच्छुक व्यक्ति अनाधिकृत एजेंटों के बहकावे में न आए तथा केवल पंजीकृत एजेंटों के माध्यम से ही विदेशों में जाए। उन्होंने हाईकोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए कहा कि शिक्षा व अन्य उद्देश्यों के लिए विदेश भेजने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी किए जाने के अनेक मामले सामने आते रहते हैं। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है कि विदेश भेजने के नाम पर लोगों से पैसे ठगने वाले एजेंट पंजीकृत नहीं होते हैं। इसलिए ऐसे एजेंटों से आमजन को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

कोरोना एक वायरस, सावधानी जरूरी : डीसी रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 11 मार्च।

कोरोना एक वायरस, सावधानी जरूरी : डीसी रमेश चंद्र बिढ़ान


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखकर ग्लोबल हैल्थ एमरजैंसी घोषित कर रखी है। कोरोना वायरस एक लू जैसी बीमारी है जिसके लक्षण बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ होना है। जिला सिरसा में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की बजाय सतर्कता बरतने की जरूरत है।


                उपायुक्त बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में मॉडल डिस्ट्रिक्ट कन्टेंम्बेंट प्लान नॉवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के तहत आयोजित अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रह थे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, जीएम रोडवेज खुबी राम, उप सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण, पीओ आईसीडीएस डा. दर्शना सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पीओ आईसीडीएस, खाद्य सुरक्षा विभाग, पर्यटन विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।


                उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि स्कूली बच्चों को हाथों की स्वच्छता के बारे में जानकारी दें। प्रार्थना सभाओं के दौरान कोरोना के संबंध में फैली भ्रांतियां दूर करें तथा जागरूक करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए महिला एवं बाल विभाग विभाग की आंगनवाड़ी वर्कर व आशा वर्कर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा स्कूलों, परिवहन विभाग, होटलों, मेडीकल स्टोर, अस्पतालों में कोरोना से बचाव व सावधानियों के बैनर अवश्य चस्पा करवाएं। उन्होंने बताया कि यदि कहीं भी कोई कोरोना का मरीज पाया जाता है तो उस क्षेत्र के तीन किलोमीटर के दायरे में कंटामिनटेड जोन घोषित किया जाएगा। बिना पूर्ण जांच उस स्थान से कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं आ सकेगा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग ऐसी स्थिति से निपटने के लिए अपनी-अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन करने के लिए तैयार रहें। कोरोना वायरस के घबराने की आवश्यकता नहीं है, केवल आईसोलेशन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में मेडीकल एसोसिएशन, नर्सिंग एसोसिएशन का भी सहयोग लिया जाएगा।


                उप सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति में विदेश से वापिस आने पर सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार या फिर निमोनिया के लक्षण से मिलते जुलते लक्षण पाए जाते हैं तो तुरंत जिला स्वास्थ्य विभाग के दूरभाष नम्बर 01666-241155 पर सूचित करे। उन्होंने कहा कि मरीजों को ईलाज के लिए अलग से आईसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा। उन्होने बताया कि जिला सिरसा में अब तक 61 यात्री विदेश से आए है, इनमें से 10 यात्री चीन के विभन्न शहरों से आए है। शेष 51 यात्री ऐसे है जो न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, कैनेडा देशों से वाया चीन होकर आए है, सभी यात्री पूर्ण रूप से स्वस्थ है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाने के लिए हाथों को बार-बार धोए, खांसते व छीकते समय अपने मुंह को ढककर रखे, संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखे, पौष्टिक आहार का सेवन करे तथा भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाते हुए मास्क का प्रयोग करे। उन्होंने कहा कि घबराए नहीं सतर्क रहे और स्वच्छ रहे।


बैठक में जिला निगरानी अधिकारी डा. दीप, तहसीलदार संजय चौधरी सहित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

घबराए नहीं, अफवाओं से बचें तथा बचाव के करें उपाय : डीसी


                उपायुक्त ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए व्यक्ति को अपनी स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। खांसते, छींकते समय टिशू व रुमाल का प्रयोग करें और प्रयोग किए गए टिशू पेपर को कूड़ेदान में फेंके। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के बचाव के लिए हाथों को साबुन से धोना चाहिए और व्यक्ति को अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल ही करना चाहिए। उन्होंने बताया कि सभी व्यक्ति मास्क का प्रयोग करें और लोगों से दूरी बनाए रखें तथा घर से बाहर भ्रमण ना करें। स्वयं उपचार नहीं करें, डॉक्टर की सलाह से उपचार लें। उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों में कोल्ड और लू के लक्षण हो उनसे दूरी बनाए रखें। अंडे और मांस के सेवन करने और जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचे। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक दूसरे से हाथ व गले ना मिलें और अपने आसपास हमेशा सफाई रखें। उन्होंने बताया कि अगर किसी व्यक्ति में विदेश से वापिस आने पर सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार या फिर निमोनिया के लक्षण से मिलते जुलते लक्षण पाए जाते हैं तो तुरंत जिला स्वास्थ्य विभाग के दूरभाष नम्बर 01666-241155 पर सूचित करे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

एक करोड़ रुपये की 500 ग्राम हेरोइन सहित दो युवक काबू

एक करोड़ रुपये की 500 ग्राम हेरोइन सहित दो युवक काबू

सिरसा। डीआईजी श्री डॉ. अरुण सिंह के नेतृत्व में जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए महत्त्वपूर्ण सूचना के आधार पर जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान बस स्टैंड डिंग मोड़ क्षेत्र से कार सवार दो युवकों को करीब एक करोड़ रुपये की 500 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है।  इस सिलसिले में सीआईए सिरसा में पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए आर्यन चौधरी ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान रमनदीप सिंह उर्फ सोना पुत्र जगतार सिंह निवासी साहुवाला प्रथम व प्रगट उर्फ काका पुत्र राज सिंह निवासी रघुआना के रूप में हुई है। पकड़े गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूूम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना डिंग में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार को गुप्त सुचना मिली कि दो हेरोइन तस्कर दिल्ली से हेरोइन लेकर सिरसा की तरफ आ रहे है।

इस सुचना को पाकर सीआईए प्रभारी ने सीआईए स्टाफ के उप निरीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित कर आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग शुरु कर दी। इसी दौरान फतेहाबाद की तरफ से आ रही आई-20 कार को रोकने का इशारा किया तो कार में सवार दो नौजवान युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर कार को वापिस मोड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनाह पर उक्त कार सवार युवकों को काबू  कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। डीएसपी चौधरी ने यह भी बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि हेरोइन दिल्ली से लाकर ओढ़ा, कालांवाली व पंजाब क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी। गिरफ्तार किए गए आरोपी प्रगट सिंह के खिलाफ पंजाब के थाना लंबी जिला मुक्तसर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज है । डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि पकड़े गए युवकों का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड़ पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस से इस्तीफा,कमलनाथ सरकार पर संकट

भोपाल:

मध्यप्रदेश की राजनीति में बड़ी उलटफेर हुआ है। कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद भाजपा का दामन थाम लिया है।

कांग्रेस के अब तक राष्ट्रीय स्तर पर अहम पदों पर रहे और खास तौर पर मध्य प्रदेश के लिए बड़े नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के भारतीय जनता पार्टी में आने पर सबसे ज्यादा खुशी आज उनके परिवार के लोगों को हुई ऐसा नजर आ रहा है।

पिछले सात दिनों से प्रदेश की राजनीति में रात-दिन से चल रहे राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच जैसे ही सिंधिया का लिखा हुआ सोनिया के नाम इस्तीफे का पत्र बाहर आया लगा कि खुशी का माहौल सिर्फ भाजपा खेमे में ही नहीं है बल्कि उनके परिवार जनों में भी ज्योतिरादित्य के इस निर्णय से प्रसन्नता है। 

उनके इस निर्णय पर सबसे पहले प्रतिक्रिया उनकी छोटी बुआ के माध्यम से सोशल मीडिया के जरिए सामने आई। पूर्व मंत्री एवं सांसद रहीं यशोधरा राजे ने इस मौके पर कहा कि राजमाता के रक्त ने लिया राष्ट्रहित में फैसला साथ चलेंगे, नया देश गढ़ेंगे, अब मिट गया हर फासला।

ज्योतिरादित्य महाराजा सिंधिया द्वारा कांग्रेस छोड़ने के साहसिक कदम का मैं आत्मीय स्वागत करती हूँ।

वहीं, उन्होंने मीडिया के बीच अपनी मां और जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में रहीं अम्मा महाराज यानी कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया और अपने बड़े भाई स्वर्गीय माधवराव सिंधिया का जिक्र करते हुए कहा कि अम्मा और दादा दोनों ही एक सिक्के के दो पहलू थे । जब दादा विदेश से पढ़ाई कर भारत आए तो सबसे पहले उन्होंने जनसंघ को ही ज्वाइन किया था। राजमाता साहब की आखिरी ख्वाहिश थी कि भाई महाराज भी वापसी जनसंघ में हो और इसीलिए जब महाराज माधवराव सिंधिया गुना संसदीय सीट से लड़े उगते हुए सूरज से तब अम्मा एवं बीजेपी ने उनके सामने समर्पित ढंग से अपना कोई कैंडिडेट खड़ा नहीं किया था, इस उम्मीद से शायद वह वापस हमारे पास आ जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ ।

उन्होंने कहा कि लेकिन आज जिस तरह से सिंधिया जी ने भाजपा में वापसी की है निश्चित तौर पर इस एक कदम से अम्मा महाराज की आत्मा को आज खुशी हुई होगी । आज उनकी घर वापसी हुई है, यह हमारे लिए खुशी की बात है। कांग्रेस छोड़कर अचानक भाजपा में आने को लेकर बुआ यशोधरा राजे का साफ कहना था कि आत्मसम्मान से बढ़कर कुछ नहीं होता , वहां कुछ ना कुछ आत्मसम्मान से जुड़ा बुरा मामला हुआ होगा और कहीं ना कहीं ज्योतिरादित्य जी के आत्मसम्मान को कांग्रेस में रहते हुए ठेस पहुंचाई गई होगी, तभी उन्होंने इतना बड़ा निर्णय लिया। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करवाना लक्ष्य : उप मुख्यमंत्री

सिरसा, 9 मार्च।

युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करवाना लक्ष्य : उप मुख्यमंत्री

उप मुख्यमंत्री ने पन्नीवाला मोटा में हरियाणा का पहला मॉडल स्किल सैंटर का किया उद्घाटन


            युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास परंपरागत हुनर के अनुरूप रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। इसी दिशा में कदम बढाते हुए जिला सिरसा के गांव पन्नीवाला मोटा में हरियाणा का पहला मॉडल स्किल सैंटर स्थापित किया गया है। युवाओं को कोर्स पूरा होते ही रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे और भविष्य में इस दिशा में ओर तेजी से काम किया जाएगा।


                यह बात उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को गांव पन्नीवाला मोटा स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में स्थापित मॉडल स्किल सैंटर का उद्घाटन उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। इससे पहले उप मुख्यमंत्री ने सैंटर में चलाए जाने वाले सभी कोर्स के क्लास रुम लैब का गहनता से निरीक्षण करते हुए सैंटर संचालक से जानकारी ली।


            उप मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ युवाओं का कौशल विकास होना जरूरी है। कौशल विकास से ही रोजगार तक का सफर तय होगा। प्रदेश सरकार का भी यही लक्ष्य है कि युवाओं का कौशल विकास कर उन्हें रोजगारपरक बनाया जाए। इसी कड़ी में पन्नीवाला मोटा गांव के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रदेश का पहला मॉडल स्किल सैंटर है और यह केंद्र विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त है। इस सैंटर में मुख्यत: चार कोर्सों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ-साथ खाने की सुविधा भी निशुल्क दी जाएगी। इस मॉडल स्किल सैंटर में शुरुआत में विभिन्न टे्रडों में 240 बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस सैंटर से सिरसा जिला के युवाओं को ही नहीं बल्कि प्रदेश के युवाओं को भी इसका लाभ मिलेगा। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने स्किल सैंटर की टीम को सैंटर स्थापना में तेजी से काम करने पर बधाई देते हुए कहा इस सैंटर से तीन महीने का कोर्स पूरा करने उपरांत अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिलने का अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि शुरुआत में इस सैंटर में 240 बच्चों को चार विभिन्न ट्रेड में ट्रैनिंग दी जा रही है और आगामी दो सालों में प्रदेश के सभी 22 जिलों में इस प्रकार के मॉडल स्किल सेंटर स्थापित किया जायेंगे।


उन्होंने कहा कि मॉडल स्किल सैंटर में चार कोर्स करवाए जाएंगे, जिनमें क्राफ्ट बेकर, वेयर हाउस पैकर, सैंपलिंग टेलर व सहायक इलैक्ट्रशियन शामिल हैं। इन सभी कोर्स में तीन से चार महीने के अवधि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यहां से कोर्स पूरा करने उपरांत युवाओं को विभिन्न कंपनियों में रोजगार उपलब्ध होगा। कोर्स करने के बाद स्वयं का रोजगार भी स्थापित कर सकता है, इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कौशल विकास मिशन का लक्ष्य युवाओं को उनकी दक्षता के अनुसार कौशल बना कर रोजगार के अवसर सृजित करना है। किसी भी देश व प्रदेश का आर्थिक विकास रोजगार गति से जुड़ा होता है। आने वाले समय में परंपरागत कौशल विकास के माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में काम किया जाएगा।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि आज के समय में शिक्षा के साथ-साथ युवाओं को रोजगार परक ज्ञान होना भी जरुरी है। मॉडल कौशल विकास सैंटर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की ओर से जिला को एक सौगात है। यह सैंटर युवाओं को हुनर देने का काम करेगा जिससे उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि इस कौशल केंद्र के माध्यम से युवाओं को हमारी लुप्त हो रही कला व हुनर को फिर से जिंदा करने का अवसर मिलेगा औैर रोजगार के माध्यम से अपने परिवार का पालन पोषण भी आसान से कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि बेकरी, वेल्डिंग तथा टैलरिंग आदि में दक्ष होने पर युवा गांव में ही अपना रोजगार स्थापित कर सकते हैं। इसके साथ-साथ दूसरों को भी रोजगार देने में सहायक साबित हो सकते हैं।


                श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के उप कुलपति तथा हरियाणा कौशल विकास मिशन के निदेशक राज नेहरु ने कहा कि प्रदेश में यह एक ऐतिहासिक शुरुआत की गई है जिस से हरियाणा के युवाओं को न केवल रोजगार मिल सकेगा बल्कि वे अपने कौशल बलबूते से देश के किसी भी कोने में आयोजित रोजगार प्रतिस्पर्धा में अपना हुनर दिखा सकेंगे। उन्होंने कहा कि मिशन का उद्देश्य युवाओं को सही तरीके से कुशल बना कर उद्योगों में रोजगार उपलब्ध करवाना है ताकि युवा अपने परंपरागत हुनर की बदौलत न केवल नौकरी हासिल कर सकें बल्कि स्वरोजगार अपना कर दूसरों को भी रोजगार देने में सक्षम बनें। उन्होंने कहा कि मॉडल स्किल सैंटर को श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय से प्रमाणित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोर्स उपरांत युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध हो इस उद्देश्य से सैंटर के साथ विभिन्न 12 उद्योगों को जोड़ा गया है।


                इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं जिलाध्यक्ष जेजेपी कृष्ण कंबोज, एसडीएम जयवीर यादव, सीपीआईटी निदेशक गौरव सुखीजा, अमन सेतिया, डा. विरेंद्र सिवाच, डा. हरी सिंह भारी, सुरेंद्र बेनीवाल, सुखमंदर सिंह ओढां, रानियां हलका के हलका अध्यक्ष जयपाल नैन, कुलदीप करिवाला, गुरमंगत सिंह, निर्मल सिंह मलड़ी व अन्य जननायक जनता पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

Himachal Pradesh Govt. awarded with a laptop to Ms. Palak Sood

Chandigarh March 9, 2020

Himachal Pradesh Govt. awarded with a laptop to Ms. Palak Sood

Himachal Pradesh Govt. awarded with a laptop to Ms. Palak Sood for receiving highest C.G.P. in graduation (B.A.), in the year 2018. Presently Ms. Palak Sood is doing M.A. in Vocal music, Panjab University Chandigarh.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!