*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

विदेश से लोटने पर नागरिक करवाएं स्वास्थ्य जांच, सूचना न देने पर होगी कानूनी कार्रवाई

सिरसा, 31 मार्च।


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि प्रशासन के यह संज्ञान में आया है कि काफी संख्या में लोग विदेश से लोटने परतो प्रशासन को सूचना दे रहे हैं और न ही स्वास्थ्य अधिकारियों से स्वयं की चिकित्सीय जांच करवा रहे हैैं। यह न केवल उनके स्वयं के लिए जानलेवा साबित होगा बल्कि दूसरों के लिए भी घातक साबित हो सकता है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की सामुदायिक सम्मेलनों के माध्यम से बढऩे की संभावना अधिक रहती है।

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/


              उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन पहले ही कोविड-19 को महामारी घोषित कर चुका है। कोविड-19 के प्रसार को रोकने और नियंत्रित करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में महामारी रोग अधिनियम, 1897 की धारा 2 के तहत लॉकडाउन घोषित किया गया है। उन्होंने जिलवासियों से आह्वïान किया है कि जो भी व्यक्ति विदेश से लौटा है और प्रशासन को सूचना नहीं दी है तथा स्वास्थ्य अधिकारियों से अपनी चिकित्सीय जांच नहीं करवाई है। ऐसे लोग अपने निकटतम स्वास्थ्य संस्थान / क्लिनिक, टोल फ्री नम्बर 108, हैल्प लाईन नम्बर 01666-241155, 90530-13967 पर भी सूचित करें। यदि ऐसा नहीं करते हैं तो उसके खिलाफ कानूनी प्रावधानों के तहत आपराधिक कार्यवाही शुरू की जाएगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

बंसल कालोनी कंटनमेंट जोन, तो कोर्ट कालोनी को किया बफर जोन घोषित

सिरसा 31 मार्च।

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने अधिकारियों को दिए कालोनी के हर घर को सैनिटाइज करने के निर्देश


              शहर की बंसल कालोनी में कोरोना वायरस का एक पोजिटीव मामला सामने आया है। कोरोना वायरस के फैलाव इसकी रोकथाम के दृष्टिगत बंसल कालोनी क्षेत्र को कंटनमेंट जोन घोषित किया गया है, वहीं कालोनी के साथ लगती कोर्ट कालोनी को बफर जोन घोषित किया गया है। कालोनी के पूरे क्षेत्र के साथ-साथ प्रत्येक मकान को सैनेटाइज किया जाएगा। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने जानकारी देते हुए बताया कि गत सायं पीजीआई रोहतक की लैबोरेट्री से शहर की बंसल कालोनी निवासी की कोरोना वायरस की पोजिटीव रिपोर्ट मिली है। मामला सामने आते ही प्रशासन ने तत्परता के साथ कालोनी व इसके अंतर्गत आने वाले क्षेत्र को कंटनमेंट जोन घोषित कर दिया और पूरी कालोनी को सैनेटाइज करने के निर्देश जारी किए गए हैं। कालोनी के साथ लगती कोर्ट कालोनी को बफर जोन घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

कालोनी व इसके अंतर्गत आने वाले एरिया में आवगमन पर रहेगा प्रतिबंध, घर द्वार पर ही पहुंचेंगे आवश्यक खाद्य पदार्थ


              उन्होंने बताया कि आशा वर्कर व एएनएम की 25 टीमें तैयार की गई हैं, जोकि कन्टेनमेंट ज़ोन में आने वाले हर घर को सैनेटाइज करने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की डोर टू डोर स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग करेंगी। प्रत्येक टीम को 50 घरों की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इस कार्य की निगरानी के लिए पांच आंगनवाड़ी सुपरवाइजर और दो महिला एवं बाल विकास अधिकारी को तैनात किया गया है। ये टीमें सिविल सर्जन के दिशा-निर्देशों अनुसार कार्य करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग आदि सभी आवश्यक उपकरण प्रदान किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक और हर घर के गेट्स / दरवाजे को अच्छी तरह से साफ किया जाए।

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/


              उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कन्टेनमेंट ज़ोन और बफऱ ज़ोन के पूरे क्षेत्रों को पूरी तरह से सैनेटाइज करवाना सुनिश्चित करें। कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण अर्थात चेहरे के मुखौटे, दस्ताने, टोपी, सैनिटाइजऱ, जूते उपलब्लध करवाने के साथ सोशल डिस्टेंस की अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कंटेन जोन के निवासियों के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए पर्याप्त संख्या में नाकों आदि की स्थापना करेगा। इसके साथ-साथ बफर जोन की आवश्यक बैरिकेडिंग की लाएगी, इसकी जिम्मेवारी कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी की रहेगी।


              उपायुक्त ने बताया कि कंटेन ज़ोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम हैफेड संदीप पुनिया व डीईटीसी आलोक पास्सी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज अधीक्षण् अभियंता सिंचाई विभाग होंगे। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस के बचाव के सभी आवश्यक व्यक्तिगत उपकरण व दवाइर्यों की उपलब्धता सुनिश्चित हो। उन्होंने बताया कि कंटनमेंट व बफर जोन क्षेत्र में आने वाले संजीवनी अस्पताल को कंटनमेंट अस्पताल घोषित किया गया है। सिविल सर्जन यह सुनिश्चित करेंगे कि इस क्षेत्र में 24 घंटे सभी आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इसी प्रकार परिवार विभाग की जिम्मेवारी रहेगी कि वो बसों के माध्यम से आशा वर्कर व एएनएम को अस्पताल से क्षेत्र में लाने व वापिस ले जाने की व्यवस्था करेगा।


              उन्होंने बताया कि कंटनमेंट जोन में खाद्य पदार्थों की आपूर्ति जिला विपणन एवं प्रवर्तन अधिकारी द्वारा तैयार की जाएगी। सब्जियों, राशन / किराने की वस्तुओं, दूध आदि को बंद पैकेट में घर द्वार तक भिजवाना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने निर्देश कि डिलवरी के समय ध्यान रखा जाए कि डिलवरी बॉय पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण पहनें हों और वह किसी भी घर के अंदर नहीं जाएगा और न ही  किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आएगा। उन्होंने कहा कि कंटनमेंट जोन में बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से रहेगी, इसके लिए बिजली विभाग की जिम्मेवारी रहेगी। इसी प्रकार स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति एसई पब्लिक हेल्थ द्वारा नियमित रूप से सुनिश्चित की जाएगी। कंटनेमेंट जोन में एंबूलेंस व पेरा मैडिकल स्टाफ की तैनाती रहेगी। उन्होंने बताया कि एसडीएम सिरसा कंटनमेंट व बफर जोन के ऑल ऑवर इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन कुशलतापूर्वक व जिम्मेवारी के साथ करेंगे। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी कोताही बरतता पाया जाता है, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

2020 सत्र के विधार्थियों हेतु ऑनलाइन परिचय बैठक का आयोजन फेसबुक पेज माध्यम से किया |

चंडीगढ़:

IGNOU extends Admission up to 28th February, 2020

सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन की स्थिति में इग्नू, क्षेत्रीय चंडीगढ़ ने यह निर्णय लिया है कि ऑनलाइन माध्यमों से परिचय बैठके आयोजित की जाये |इग्नू में जनवरी 2020 के विधार्थियों की परिचय बैठक का आयोजन होना था | लेकिन लॉक डाउन के कारण इसमें देरी हो रही थी अत: इग्नू, अध्ययन केंद्र (0601) यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ़ ओपन लर्निंग के जनवरी -2020 सत्र के विधार्थियों की परिचय बैठक फेसबुक पेज के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित की गई| जिसमे लगभग 118 विधार्थियों ने ऑनलाइन भाग लिया|  डॉ अनिल कुमार डिमरी, क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू, क्षेत्रीय केंद्र, चंडीगढ़ ने  अध्ययन केंद्र (0601) के विधार्थियों को  संबोधित किया और इग्नू एवं अध्ययन केन्द्रो की कार्यप्रणाली से विधार्थियों को अवगत करवा और विधार्थियों को इस कठिन दौर में समय का सद-उपयोग करते हुए अपनी असाइनमेंट हैंड रिटेन तैयार करें और इन असाइनमेंट्स की PDF फाइल तैयार कर [email protected] आई डी पर विधार्थी विवरण के साथ भेजें | सामान्य स्थिति में, इग्नू अपने विधार्थियों को अध्ययन सामग्री डाक के माध्यम से भेजता है परन्तु  कोरोना लॉक डाउन को मध्यनजर ये संभव नहीं हो पा रहा है अत: इस विपरीत स्थिति में उन्होंने अनेकों डिजिटल प्लेटफॉर्म की जानकारी प्रदान की जैसे:  इग्नू की अध्ययन सामग्री http://egyankosh.ac.in/ वेबसाइट पर उपलब्ध है या विधार्थी इग्नू की अप्प भी डाउनलोड कर अध्ययन सामग्री का प्रयोग अध्ययन हेतु कर सकते  है | 

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/

इसके इलावा इग्नू यह भी प्रयास कर रहा है कि विधार्थियों के कुछ विषयों की काउंसलिंग ऑनलाइन माध्यमो से की जाये | इस विषय पर अध्ययन केन्द्रो के समन्वयको से सम्पर्क बनाकर और अधिक सुगम बनाने का प्रयास किया जा रहा है | अंत में डॉ डिमरी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इग्नू ने असाइनमेंट्स और परीक्षा फॉर्म जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है और उन्होंने विधार्थियों के प्रशनों के उतर प्रदान किये | विधार्थियों को नये शैक्षणिक सत्र को सफलतापूर्वक पूर्ण करने की शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए कोरोना से बचने हेतु सोशल डिस्टेंस का पालन करने का अनुरोध भी किया |  घर पर रहे |  सुरक्षित रहे ||  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

4 ग्राम 85 मिलीग्राम हेरोइन सहित युवक काबू

सिरसा, 31 मार्च ……… जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस ने गश्त चैकिंग के दौरान परमार्थ कालोनी सिरसा क्षेत्र से एक युवक को 4 ग्राम 85 मिलीग्राम  हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान जगतपाल उर्फ कालू पुत्र ओंकार वासी ढाणी मेहूवाला हाल परमार्थ कालोनी सिरसा के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सैल के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर दो लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि एंटी नारोकटिक्स सैल सिरसा  पुलिस की एक टीम गस्त व चैकिंग के दौरान परमार्थ  कालोनी सिरसा क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबू  कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 4 ग्राम 85 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई है । पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जावेगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालुम कर उनके खिलाफ भी  कार्यवाही की जाएगी

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

कोरोना वायरस : जिला में अभी तक एक भी पॉजिटिव केस नहीं : सीएमओ

सिरसा, 30 मार्च।


सीएमओ सुरेंद्र नैन ने कहा कि जिला में कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है। जिला में अब तक कुल 363 व्यक्ति बाहर से आए और सभी को टे्रस कर लिया गया है। इनमें से 136 ने अपना 28 दिन का क्वारंनटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। इस दौरान बाहर से आए 13 लोगों के सैंपल लिए गए, इनकी सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसी प्रकार 15 लोकल ट्रांसमिशन के माध्यम से आए लोगों के सैंपल भी लिए गए जिनमें से 12 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 3 की रिपोर्ट लंबित है। 


उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोरोना वायरस से संबंधी कोई जानकारी या सूचना के लिए स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 108 व फोन नम्बर 01666-241155 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा संबंधित जानकारी के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रुम के दूरभाष नम्बर 01666-248882, 98123-00947 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

UBS Conducting Online Teaching

Chandigarh March 30, 2020

PU-PGI Comic on Coronavirus Awareness released in multiple languages

Keeping in mind the situation developed as a result of COVID-19, Dr
Tejinder Pal Singh, Associate Professor,University Busines School,
Panjab University Chandigarh  has scheduled  PhD-2(Econometric
Methods-PhD 9204) classes online .

Similarly, Dr Neha Gulati , Assistant Professor is also ensuring that
students are engaged academically during the lock down period.

She is conducting online classes, Quiz Test , Descriptive Test through
following options:

1. Google Classroom :
It has been used to send study material including pdf, ppt, web
resources, to answer student queries, to conduct online synchronous
test both Quiz and Descriptive.
Till date 2 Quiz and 1 Descriptive test has been conducted with 100%
student participation.

Test 1 conducted on 17 March,2020
Test 2 conducted on 24 March,2020
Test 3 scheduled on 31 March, 2020

2. Online videos and Study Material:
Study material has been also been shared amongst students through
personal online videos created using OBS TOOL.

3. Assignments submitted Online :
Students have submitted assignments online and these have been
evaluated online using Rubrics in Google Classroom.

4. Students have been encouraged to create their own videos for topics
assigned so that it becomes easy for others to understand the concept.
These are regularly being shared amongst the class.

5. Open Book Test are being conducted to keep them connected academically.

It is ensured  that in this period of hardship,  UBS students would make all  proud by their achievements.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

PU-PGI Comic on Coronavirus Awareness released in multiple languages

Chandigarh March 30, 2020

PU-PGI Comic on Coronavirus Awareness released in multiple languages

A comic titled “Kids Vaayu and Corona: who wins the fight?” by Dr. Suman Mor, Associate Professor, and Chairperson, Department of Environment Studies, Panjab University, Chandigarh and Dr. Ravindra Khaiwal, Additional Professor of Environment Health, Department of Community Medicine and School of Public Health, PGIMER, Chandigarh has
been converted into various languages including Hindi ,Punjabi English, Gujarati, Spanish, and Dutch version. Very soon it will be available in French and other languages.

The comic  helps to resolve queries of children related to Coronavirus and shares healthy tips to defeat #COVID19” for COVID-19 awareness

Download corona comic for awareness of children, clearing their doubts and making them Corona Warriors at-
https://www.care4cleanair.com/media

Very soon comics with Chota Bheem and Google will be available to make children aware and be the hero of prevention by defeating coronavirus spread in India and abroad.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

जागरूकता वाहनों ने दर्जनों गांवों में पहुंच कर की लॉकडाउन में सहयोग की अपील

सिरसा, 30 मार्च।

जागरूकता वाहनों ने दर्जनों गांवों में पहुंच कर की लॉकडाउन में सहयोग की अपील


                कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के प्रति जिलावासियों को जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता वाहन गांव-गांव व शहरों के सार्वजनिक स्थलों पर जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बता रहे हैं तथा आमजन से लॉकडाउन का पालन करने का आह्वïान कर रहे हैं।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रचार वाहनों के माध्यम से चलाए गए जागरूकता वाहनों जिला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पहुंच कर लोगों से घरों में रह कर लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि  प्रचार वाहनों के माध्यम से आमजन को कोरोना वायरस से घबराने और डरने की बजाए सतर्क रहने के बारे में जागरूक किया जा रहा है। ये जागरूकता वाहन जिला के गांवों व शहर इलाकों में पहुंच कर आमजन को लॉकडाउन का पालन करने तथा कोरोना से बचाव व सावधानियों की जानकारी दे रहे हैं। इसके अलावा सिरसा शहर के वार्डों में गुरूड़ ई-रिक्शा के माध्यमों से आमजन को जागरूक किया जा रहा है, ये ई-रिक्शा गली-गली में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे है। उन्होंने बताया कि जागरूकता वाहनों द्वारा लोगों से आपसे में दूरी बनाए रखने, छींकने अथवा खांसते समय टिशू पेपर का इस्तेमाल करने, सार्वजनिक और भीड़भाड़ इलाके में जाने से बचने की अपील की जा रही है। जागरूकता वाहन द्वारा लोगों को लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर न निकलने, समय-समय पर अच्छी प्रकार से साबुन से हाथ धोने तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करने व सतर्कता बरतने बारे जागरूक किया जा रहा है।


                सोमवार को सिरसा शहरी क्षेत्र, नेजाडेला, फरवाई खुर्द, फरवाई कलां, बुर्जकर्मगढ, पनीहारी, मुसाहिबवाला, रंगा, लहंगेवाला, मत्तड़, रोड़ी, सुरतिया, मीरपुर, खैरेकां, साहरणी, बुर्ज, नेजाडेला कलां, बप्पां, ढाबां, बुर्ज भंगु, पंजुआना, शाहपुर बेगु, नेजियाखेड़ा, अरनियांवाली, धिंगतानियां, चौबुर्जा, मोडिया, मंगाला, शहीदांवाली, बाजेकां, फुलकां, माधोसिंघाणा, मीरपुर कॉलोनी, शमशाबाद पट्टïी, रामनगरिया, भंभुर, सलारपुर आदि गांवों में पहुंच कर लोगों को जागरूक किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

भवन स्वामी किसी भी स्थिति में मजदूर कर्मचारी से आगामी एक माह तक न मांगे किराया : डीसी बिढ़ान

सिरसा, 30  मार्च।


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 30 के तहत आदेश पारित किए हैं कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी भवन स्वामी किसी भी स्थिति में किसी मजदूर कर्मचारी या जिले की विभिन्न इकाइयों, कंपनियों, कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों से आवासीय भवन किराए की मांग आगामी एक माह तक न करें। उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण जिला की वर्तमान परिस्थिति के दृष्टिगत यह आवश्यक है कि सभी लोगों को पूरी आवासीय सुरक्षा मिलनी चाहिए।


             आदेशों के अनुसार जो प्रवासी लोग अपने गृह राज्य या शहर में पहुंचने के लिए निकले हैं, उन्हें मानक स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुसार न्यूनतम 14 दिनों की उचित जांच के लिए निकटतम आश्रय में क्वारंटाइन के लिए रखा जाए। इस दौरान संस्थान के मालिक को ही गरीब मजूदर, कर्मचारियों के लिए ठहरने व भोजन की व्यवस्था करनी होगी। इसके अलावा इन संस्थानों में कार्य कर रहे कर्मचारियों को संस्थान मालिक द्वारा प्रतिष्ठान को बंद करने के दौरान का वेतन निर्धारित तिथि पर व बिना किसी कटौती के देना होगा। विभिन्न इकाइयों, कंपनियों, कार्यालयों में काम करने वाले मजदूर, कर्मचारियों के लिए संस्थानों के मालिक अस्थाई आश्रय व भोजन की व्यवस्था करेंगे। साथ ही कोई भी मकान मालिक अपने परिसर को खाली करने के लिए मजदूरों को विवश नहीं कर सकता, ऐसा करने पर अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा सकती है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

लॉकडाउन : आमजन के सहयोग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं स्वयंसेवी व दुकानदार

सिरसा, 30  मार्च।


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि नागरिकों की भलाई, सुरक्षा और स्वास्थ्य की रक्षा करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे है और नागरिकों को लॉकडाउन के दौरान किसी प्रकार की आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता में परेशानी न हो इसके लिए भी योजनाबद्ध तरीके से वार्ड वाइज व मोहल्ला वाइज सब्जी व फल की सप्लाई रेहडिय़ों के माध्यम से करवाई जा रही है।


              उपायुक्त ने बताया कि इस संकट की घड़ी में प्रशासन के साथ-साथ कई सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के साथ-साथ अन्य स्वयं सेवक भी नागरिक हित में सहयोग कर रहे हैं, जो सराहनीय है। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति जो कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में योगदान देकर लोगों की मदद करना चाहता है। वह इस वेबसाइट सीओवीआइडीएसएसहरियाणाडॉटइन पर जाकर अपना पर पंजीकरण कर सकता है। स्वयं सेवकों को हरियाणा सरकार ने कोविड-19 संघर्ष सेनानी का नाम दिया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार कोई भी इच्छुक दुकान / स्टोर मालिक (किराना / सब्जी / दूध / केमिस्ट, आदि) आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने के लिए अपना पंजीकरण करवा सकता है एवं कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में योगदान दे सकता है। उन्होंने बताया कि नागरिक कोरोना के खिलाफ जंग में अपना योगदान दें और बहुत अधिक जरूरी होने पर ही अपने घर से बाहर न निकलें। आमजन को लॉकडाउन के दौरान जरूरत की हर चीज उनके घर पर ही मुहैया कराएगी। इसके लिए सरकार की तरफ से घरों में खाद्य सामग्री की आपूर्ति करने वाले स्वयंसेवकों सहित दुकानदारों का भी पंजीकरण किया जा रहा है।

आपात स्थिति में यात्रा करने को दी गई ई-पास की सुविधा, ऑनलाइन करें आवेदन


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान चिकित्सा संबंधी गंभीर स्थिति जैसी हालत में नागरिक ऑनलाइन ई-पास बनवा सकते हैं। नागरिकों को वेबसाइट सरलहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन (https://saralharyana.gov.in) से ई-पास जारी किए जाएंगे। ई-पास बनवाने के लिए सबसे पहले दी गई वेबसाइट के लिंक को ओपन करना होगा। इसके कॉविड-19 पास लिंक पर क्लिक करना होगा, फिर एक फारमेट खुलेगा। जिसमें मांगी गई सभी जरूरी सूचनाएं भरनी होंगी व जरूरी कारण भरना होगा। अगर आपकी समस्या जायज है तो आपको आपका ई-पास जारी करके आपके पास एसएमएस द्वारा या ई-मेल के माध्यम से आपके पास भेज दिया जाएगा। अगर समस्या इमरजेंसी नहीं है तो आपको ई-पास जारी नहीं किए जाएंगे। इस संबंध में डीआइजी एवं पुलिस अधीक्षक सिरसा द्वारा भी सभी पुलिस अफसरों व कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि अगर कोई भी व्यक्ति अपना ई-पास दिखाता है तो उसको रोका न जाए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!