*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

सिरसा के वार्ड नम्बर 24, 16 व कीर्ति नगर में एक-एक तथा गांव नटार में मिले दो कोरोना पॉजिटिव

सिरसा, 3 जुलाई।

For Detailed News-


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नंबर 24, 16 व कीर्ति नगर में एक-एक तथा गांव नटार में दो कोरोना पॉजिटीव केस मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट व बफर जोन बनाया गया हैं। एसडीएम सिरसा संबंधित क्षेत्रों में कंटनमेंट व बफर जोन के ऑल ऑवर इंचार्ज रहेंगे, जो कोविड-19 के फैलाव को रोकने आदि के सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे।

सिरसा के वार्ड नंबर 24 में महावीर दल स्कूल में कंट्रोल रुम स्थापित:


उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर सिरसा के वार्ड नंबर 24 में गली उधम सिंह वाली में इंद्रपाल के घर से गली में अंत तक वेद प्रकाश के घर तक (एक तरफ) व दर्शन लाल के घर से गली के अंत तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व वार्ड नंबर 24 के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी दर्शन सिंह (94162-57609) व पीटीजी विशाल बागड़ी (94168-22238) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए महावीर दल स्कूल में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर अमित (98122-75988) होंगे। इसके अलावा एपिडेमोलॉजिस्ट सुखदेव व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा भी सहयोग करेंगी।

https://propertyliquid.com/


सिरसा के वार्ड नंबर 16 में अमनदीप हाई स्कूल में कंट्रोल रुम स्थापित:


उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के सिरसा के वार्ड नंबर 16 में गली होटल चावला वाली में नरेंद्र के घर तक (एक तरफ), मै. वधवा बुक स्टोर से मै. गुप्ता ग्लास – प्लाइवुड स्टोर गोदाम तक (दूसरी तरफ) शिव चौक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व वार्ड नंबर 16 के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लैक्चरर संजय कुमार (94166-43777) व पीटीजी दिनेश कुमार (94671-33344) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए होटल अतिथि सर्कुलर रोड़ सिरसा में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज प्रिंसिपल गौरी शंकर (94162-16303) होंगे। इसके अलावा एपिडेमोलॉजिस्ट डा. संजय व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा भी सहयोग करेंगी।

सिरसा के कीर्ति नगर में चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में कंट्रोल रुम स्थापित (94666-97348):


उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के सिरसा के कीर्ति नगर की राम गली वार्ड नंबर 9-10 में मै. गुरुकृपा प्रोपर्टी से मनीष गोयल (एक तरफ) व मै. टेलर प्वाइंट से मै. पीयूष प्रोविजनल स्टोर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व कीर्ति नगर के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लैक्चरर संजय शर्मा (90503-66161) व अध्यापक प्रदीप कुमार (70826-05004) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल (94666-97348) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज पीजीटी देवेंद्र कुमार (98121-65035) होंगे। इसके अलावा एपिडेमोलॉजिस्ट डा. संजय व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा भी सहयोग करेंगी।


खंड सिरसा के गांव नटार के सब हैल्थ सैंटर में कंट्रोल रुम स्थापित (सरपंच 94666-14266, ग्राम सचिव 86859-00019):


उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के खंड सिरसा के गांव नटार में दो कोरोना पॉजिटीव केस सामने आने पर वार्ड न बर 6 में देश राज नंबरदार के घर से गुरुद्वारा सहिब (एक तरफ) व कृष्ण कुमार के घर से गुरुद्वारा साहिब के सामने (दुसरी तरफ) तक के क्षेत्र व वार्ड न बर 8 में गली केअंत में वाटर वर्कस (एक तरफ) व मु तयार चंद्र के घर से दर्जे राम के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व वार्ड न बर 6 व 8 के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी मनोज कुमार (98131-22483) व अध्यापक भीम सैन (94161-17551) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए सब हैल्थ सैंटर (सरपंच 94666-14266, ग्राम सचिव 86859-00019) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज प्रिंसिपल साहिब राम (94164-13623) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. नितिन व डब्ल्यूसीडीपीओमाधोसिंघाना भी सहयोग करेंगी।

कंटेनमेंट जोन व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आशा वर्कर व एएनएम की टीमें तैयार की गई हैं, जोकि कंटेनमेंट जोन में आने वाले हर घर को सैनेटाइज करने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की डोर टू डोर स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग करेंगी। इस कार्य की निगरानी के लिए लेडी हैल्थ विजिटर की ड्यूटी रहेगी। ये टीमें सिविल सर्जन के दिशा-निर्देशों अनुसार कार्य करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग आदि सभी आवश्यक उपकरण प्रदान किए जाएं।उन्होंने सिरसा के लिए कार्यकारीअ धिकारी नगर परिषद व गांव नटार के लिए बीडीपीओ सिरसा को निर्देश दिए हैं कि वे कंटेनमेंट जोन और बफर जोन के पूरे क्षेत्रों को पूरी तरह से सैनेटाइज करवाना सुनिश्चित करें। कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण अर्थात चेहरे के मुखौटे, दस्ताने, टोपी, सैनिटाइजर, जूते उपलब्ध करवाने के साथ सोशल डिस्टेंस की अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन के निवासियों के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए पर्याप्त सं या में नाकों आदि की स्थापना करेगा। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह सील कर दिया गया है तथा पुलिस बल द्वारा नाके लगा कर आमजन के आने वाले पर पूर्णत: पाबंदी लगाई गई है। इसके अलावा आपातकालीन सेवाओं को छोड़ कर उक्त क्षेत्र में दी गई सभी प्रकार की छूट को तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है तथा आवागमन पर भी रोक लगाई गई है। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस के बचाव के सभी आवश्यक व्यक्तिगत उपकरण व दवाइर्यों व ए बुलेंस सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित हो।


उन्होंने बताया कि कंटनमेंट जोन में खाद्य पदार्थों राशन, दूध, ग्रोसरी, दवाइयां व सब्जियों की आपूर्ति संबंधित क्षेत्र के एएफएसओ द्वारा तैयार की जाएगी। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को घर द्वार पर ही सब्जियों, राशन/किरयाणा की वस्तुओं, दूध आदि पहुंचे। उन्होंने निर्देश कि डिलिवरी के समय ध्यान रखा जाए कि डिलिवरी ब्वाय पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण पहनें हो और वह किसी भी घर के अंदर नहीं जाएगा और न ही किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आएगा। उन्होंने कंटेनमेंट जोन में पशुओं के लिए हरे / सूखे चारे व पशुओं के लिए दवाइयों की व्यवस्था के लिए उप निदेशक पशुपालन विभाग, बिजली की आपूर्ति सुचारू के लिए बिजली विभाग तथा स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति एसई पब्लिक हेल्थ द्वारा नियमित रूप से सुनिश्चित करने तथा सिविल सर्जन को कंटेनेमेंट जोन में एंबुलेंस व पेरा मैडिकल स्टाफ की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि साथ ही कंटेनमेंट जोन निवासियों का शत प्रतिशत आरोग्य सेतू एप पर अपलोड करवाया जाएगा। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन कुशलतापूर्वक व जि मेवारी के साथ करें। यदि कोईअधिकारी या कर्मचारी कोताही बरतता पाया जाता है, उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

ऑफ ग्रिड सोलर वाटर पंप पर मिलेगा 75 प्रतिशत अनुदान : एडीसी उत्तम सिंह

सिरसा, 3 जुलाई।

For Detailed News-

अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा सौर ऊर्जा को प्रोत्साहन देने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। विभाग द्वारा किसानों के लिए विशेष योजना प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाअभियान (पीएम कुसुम) योजना चलायी जा रही है जिसमे 3 एचपी से लेकर 10 एचपी तक के सौर पंप 75 प्रतिशत अनुदान पर दिए जा रहे है।
उन्होंने बताया कि नवीन एवं नवीकरण ऊर्जा मंत्रालय द्वारा किसानों के लिए इस योजना की शुरूआत की गई है। इसके तहत पूरे प्रदेश में प्रथम फेज में 15 हजार ऑफ ग्रिड सोलर वाटर पंप लगाए जाने का लक्ष्य दिया गया है। सौर ऊर्जा से चलने वाले इस पंप पर 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरल पोर्टल हरियाणा के माध्यम से सोलर पंप के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसमें आवेदन के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं है। विभाग द्वारा अधिकृत सौर कंपनी के द्वारा किसानों के खेतों एवं टयूबवैल इत्यादि का सर्वे के पश्चात किसान अनुदान के बाद की राशि एडीसी कार्यालय में डिमांड ड्राफ्ट जमा कराएं। उन्होंने बताया कि जो किसान पम्प की राशि कार्यालय में जमा करवा चुके है, उनके पंप स्थापन कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने 31 मार्च 2020 तक आवेदन किया है उन किसानों के पंप प्रथम चरण में लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि किसान किसी सामुदायिक सेवा केंद्र / अटल सेवा केंद्र से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना आधार कार्ड और जमीन की फर्द दिखानी होगी।

https://propertyliquid.com/


किसान फर्जी वेबसाइट से रहें सावधान :


एडीसी ने बताया कि कुछ फर्जी वेबसाइट भी किसानों को धोखा देने के लिए बनाई गई हैं। ऐसे में किसान इन फर्जी वेबसाइट से सावधान रहें। फर्जी वेबसाइट से पीएम किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाअभियान में पंजीकरण के नाम पर किसानों से खर्चा मांग रही हैं। किसान सतर्क रहें और इन वैबसाइटों पर आवेदन न करें। उन्होंने बताया कि किसान ऊर्जा मंत्रालय की वेबसाइट एमएनआरवीडॉटजीओवीडॉअन (द्वठ्ठह्म्द्ग.द्दश1.द्बठ्ठ) तथा डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट हरेड़ा डॉट जीओवी डॉट (222.द्धड्डह्म्द्गस्रड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ) पर योजना का पूरा विवरण देख सकते हैं।
तीन, पांच व साढे सात हॉर्स पावर में दिया जा रहा सोलर वाटर पंप : अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि सोलर वाटर पंप तीन, पांच व साढे सात हॉर्स पावर में दिया जा रहा है। इसमें किसान को तीन हॉर्स पावर पंप डीसी के लिए 42 हजार 342 रुपये, डीसी सरफेस के लिए 40 हजार 779 व एसी सबमर्सीबल पंप लेने के इच्छुक आवेदक को 41 हजार 390 रुपये जमा करवाने होंगे। पांच हॉर्स पावर डीसी के लिए 59 हजार 491, एसी के लिए 57 हजार 826 रुपये देने होंगे। साढे सात हॉर्स पावर का पंप एसी 83 हजार 860 रुपये एवं डीसी पंप 88 हजार 52 रुपये में दिया जाएगा। इसका ड्राफ्ट एडीसी कम सीपीओ सिरसा के नाम से बनवाया जाएगा। उन्होंने जिला के किसानों से आह्वïान किया है कि वे योजना काअधिक से अधिक लाभ उठाएं।

Watch This Video Till End….

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

दिन के साथ-साथ अब रात्रि में भी होगी शहर की सफाई : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 3 जुलाई।

राष्टï्रीय हरित प्राधिकरण के तहत घग्घर एक्शन प्लान व कचरा प्रबंधन के संबंधित में अधिकारियों को दिए जरुरी दिशा निर्देश


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने निर्देश दिए कि शहर में स्वच्छता अभियान को और गति प्रदान करते हुए दिन के साथ-साथ रात्रि में भी सफाई कार्य करवाया जाएगा। इसके अलावा जिला में कूड़ा एकत्रित करने के लिए वाहनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। राष्टï्रीय हरित प्राधिकरण के तहत घग्घर एक्शन प्लान व कचरा प्रबंधन के संबंध में कार्य करने वाले सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि जिला में स्वच्छता के लिए संबंधित सभी विभाग आपसी तालमेल और गंभीरता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। ड्यूटी में किसी प्रकार की कोताही या लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

For Detailed News-


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष में राष्टï्रीय हरित प्राधिकरण के तहत अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इससे पूर्व एनजीटी के चेयरमैन जस्टिस प्रीतम पाल ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से जिला में राष्टï्रीय हरित प्राधिकरण के तहत कार्यों की समीक्षा की और जरुरी दिशा निर्देश दिए। वीडियो कॉफ्रेंस में  हरियाणा की पूर्व मुख्य सचिव एवं एनजीटी द्वारा गठित एग्जीक्यूटिव कमेटी की सदस्य ऊर्वशी गुलाटी व टेक्रिकल एक्सपर्ट बाबू राम ने भी अधिकारियों को एनजीटी को लेकर जरुरी दिशा निर्देश दिए।

https://propertyliquid.com/


            वीडियो कॉफ्रेंस के उपरांत उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्यावरण में स्वच्छता बनाए रखने के दृष्टिïगत नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से सोलिड वेस्ट, प्लास्टिक वेस्ट, बॉयो मैडिकल वेस्ट, ई-वेस्ट तथा कंस्ट्रक्शन आदि के प्रबंधन के लिए जो नियम बनाए गए है उनका सफल तरीके से क्रियांवयन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत डोर टू डोर कचरा एकत्रित योजना पर विशेष ध्यान दें और जिन डंपिंग साइटों पर चार दीवारी नहीं है, वहां पर चार दीवारी बनाई जाए और कूड़ा कर्कट पर दवा का छिड़काव भी करवाएं। उपायुक्त ने कहा कि डंपिंग प्वाइंटों से लगते 2 किलोमीटर के दायरे में पानी की सैंपलिंग की जाए और पाइपलाइन लीकेज हो तो उसे तुरंत दुरुस्थ किया जाए।


            उपायुक्त ने नगर पालिका व नगर परिषद के अधिकारियों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि दुकानदार पॉलिथीन का उपयोग न करें और दूसरों को भी पॉलिथीन का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित करें। आदेशों की उल्लंघना करने वालों के चालान काटे जाएं। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीवरेज की सफाई व्यवस्था समय-समय पर अवश्य करवाएं। यदि कहीं भी सीवर व्यवस्था बंद हो रही है तो उसे सुचारु करवाएं तथा सीवरेज से निकलने वाले अवरोधकों को तुरंत उठवाएं ताकि सड़कों पर गंदगी न फैले और सफाई व्यवस्था कायम रहे।


            बैठक में क्षेत्रिय अधिकारी हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आरके भौसले, कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग आरएस मलिक, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद सुमित मलिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

उपायुक्त ने आदेश जारी कर विश्वकर्मा कालोनी पिंजौर, हाउसिंग बोर्ड कालका व गांव मारनवाला में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

पंचकूला 2 जुलाई – उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी र विश्वकर्मा कालोनी पिंजौर, हाउसिंग बोर्ड कालका व गांव मारनवाला में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके साथ लगता बफर जोन में रहेगा।

For Detailed News-


उपायुक्त के आदेशानुसार इन कंटेनमेंट जोन के एसडीएम राकेश संधु ओवर आल इंचार्ज होंगें व तहसीलदार वीरेन्द्र गिल उनकी सहायता करेंगे। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंटेनमंेट क्षेत्र को सेनीटाईज करने के अलावा गांव के सरंपच कूड़े का निस्पादन करना सुनिश्चित करेंगें। पशुपालन विभाग के उपनिदेश इस क्षेत्र में चारे का प्रबंध करेंगें। इसके अलावा सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।

https://propertyliquid.com/


जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवम् नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

चण्डीगढ ट्राईसिटी ट्रंांसपोर्ट डायरेक्ट्री का विमोचन हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने उनके कार्यालय में किया।

For Detailed News-

पंचकूला 2 जुलाई- ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन चण्डीगढ व सम्पर्क मीडिया सोल्युशंस द्वारा तैयार की गई चण्डीगढ ट्राईसिटी ट्रंांसपोर्ट डायरेक्ट्री का विमोचन हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने उनके कार्यालय में किया। यह डायरेक्ट्री का दूसरा अंक है।

https://propertyliquid.com/


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस डायरेक्ट्री में ट्रांसपोर्टस का विवरण तथा उनके सभी सदस्यों की विस्तृत जानकारी दी गई है। इसके अतिरिक्त इसमे ट्रांसपोर्टस से सबंधित चण्डीगढ, पंजाब, हरियाणा तथा हिमाचल प्रदेश के सरकारी कार्यालयों व अधिकारियों का विवरण दिया गया है।


उन्होंने कहा कि यह डायरेक्ट्री ट्रांसपोर्ट व उद्योगों के बीच एक कड़ी का कार्य करेगी। इस डायरेक्ट्री को प्रकाशित करने में भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया, हिन्दुस्तान पैट्रोलियम, इंडियन आयल, तथा नेशनल इंश्योरेंस का सहयोग रहा है। विमोचन समारोह के अवसर पर एसोसिएशन के जरनल सैक्रेटरी बजंरगलाल शर्मा, रामकुमार शर्मा, मीडिया सोल्युशंस के डायरेक्टर राकेश शर्मा व सीईओ भागलाल यादव, एसबीआई के चीफ मैनेजर हर्षद व शिवानी रजत शर्मा तथा नेशनल इंश्योरेंस के एसडीएम परनाब सेन भी उपस्थित रहे।

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर इंदिरा कालोनी सैक्टर 17 एमसी वाली गली में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

पंचकूला 2 जुलाई – उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर इंदिरा कालोनी सैक्टर 17 एमसी वाली गली में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके साथ लगता बफर जोन में रहेगा।

For Detailed News-


उपायुक्त के आदेशानुसार इस कंटेनमेंट जोन के शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा ओवर आल इंचार्ज व एसडीई एम पी शर्मा उनकी सहायता करेंगे। इसके अलावा सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।

https://propertyliquid.com/


जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त इस कंटेनमेंट क्षेत्र को सेनीटाईज करवाने के ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवम् नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 10055 व्यक्तियों के नमने लिए गए है।

पंचकूला 2 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 10055 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 9820 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 30 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। वीरवार को जिला में 10 मामले पोजिटीव पाये गये है जिनमें 4 मामले अन्य जिलों से संबधित है। इनमें तीन चण्डीगढ तथा एक पंजाब से सबंधित है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि सैक्टर 17 में दो, प्रीतम कालेनी गांव मारनवाला में एक, न्यू विश्वकर्मा कालोनी पिंजौर में एक, हाउसिंग बोर्ड कालका में एक, इंदिरा कालोनी पंचकूला में एक मामला पाया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 119 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए गए जिनमें से 91 कोरोना पोजिटीव ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है। इसके अलावा 59 अन्य जिलों व राज्यों के व्यक्तियों के मामले भी पॉजिटिव है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि जिला के 1106 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया हैं। इसके अलावा विदेश से आने वाले 33 व्यक्तियों को होटलों में कावर्टाइन किया गया है। इनमे 7 पल्लवी, 12 पार्क रॉयल, 2 सूद भवन, 1 आॅस्कार रीजेंसी, 7 सिराज होटल सैक्टर 10 व एक सिराज होटल सैक्टर 5 तथा एक लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में रखा गया है।

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरीपुर में कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित-सम्प्रीत कौर

पंचकूला 1 जुलाई – जिला विधिक सेवाए प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संप्रीत कौर ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश व प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष मेहला के निर्देशानुसार पैनल अधिवक्ताओं एवं पैरावाॅलिंटियर्स ने गांव हरीपुर में जागरूकता शिविर का आयोजन लोगों को कानूनी जानकारी देने के साथ साथ जरूरतमंद लोगों को हाथ से बनाए हुए बेहतर किस्म के मास्क बांटे।

For Detailed News-


मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी व सचिव ने बताया कि शिविर मंे जल सरंक्षण, वृक्षरोपण, मौलिक कर्तव्यों, नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और कोविड 19 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए न्यूनतम एक्शन प्लान के अनुसार ही कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन करना लाभदायी होगा।

https://propertyliquid.com/


उन्हेोंने बताया कि नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिये बार-बार साबुन से हाथ धोने तथा आरोग्य सेतू एप को डाउनलोड करने के प्रति प्रेरित किया। कोरोना के चलते लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क पहनने एवं अन्य गतिविधियों के बारे में पैनल अधिवक्ताओं के माध्यम से निरंतर जागरूक करने का कार्य कर रहा है।


उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा पैनल अधिवक्ता एवं पीएलवी ने स्टूडेंट्स को जागरुक किया और हैंड मैड मास्क वितरित किये। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर से हैल्प लाईन नंबर 0172-2585566 भी संचालित किया जा रहा है। इस हैल्प लाईन नंबर पर कोई भी व्यक्ति जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ जानकारी व मदद ले सकता है।

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा, पंचकूला की अध्यक्षता में आयुष विभाग द्वारा जिला में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए आयुष क्वाथ का वितरण करवाया जा रहा है।

For Detailed News-

पंचकूला 2 जुलाई- जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा, पंचकूला की अध्यक्षता में आयुष विभाग द्वारा जिला में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए आयुष क्वाथ का वितरण करवाया जा रहा है। वर्तमान में जिला पंचकूला में बढ़ते रोगियों की संख्या को देखते हुए आयुष विभाग त्वरित गति से कार्य करते हुए डाॅ नमिता घई ने सैक्टर-9,पंचकूला और डाॅ श्रुति ने नटवाल रेल विहार एमडीसी, डाॅ पूजा देवी ने सूरजपुर, महादेव काॅलोनी , सूरजपुर में वरिष्ठ नागरिकों को आयुष क्वाथ का वितरण किया गया।

https://propertyliquid.com/


उन्हांेने बताया कि नागरिकों एंव वरिष्ठ नागरिकों की रोगों से लडने की क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ों एवं हल्दी मिला हुआ गोल्डन मिल्क के सेवन तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एंव योेगाभ्यास करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस औषधी के सेवन से वहाॅ के नागरिकों एंव वरिष्ट नागरिकों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी।

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

किशोंरों को घरों मे जाकर खिलाई जायेगी आयरन की गोली

किशोंरों को घरों मे जाकर खिलाई जायेगी आयरन की गोली

पंचकूला, 2 जुलाई- स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले में सभी सरकारी स्कूलो के छठी से 12वी कक्षा तक के विद्यार्थियों को साप्ताहिक आयरन व फोलिक एसिड की गोली खिलाई जाती है, जिससे उनमे खून की कमी न हो। परन्तु कोरोना महामारी के चलते जिला के सभी स्कूल बन्द है तो यह गोली बच्चो तक नही पहुँच पा रही

For Detailed News-


सिविल सर्जन डाॅ0 जसजीत कौर ने बताया की जिले के ए0 एन0 एम0 और आशावर्करों के माध्यम से यह गोली किशोरो के घर- घर जाकर वितरित की जा रही है। गोली को घर-घर जाकर बांटने की प्रकिया मई माह से शुरू की गई ा इसका सेवन सप्ताह मे एक बार खाना खाने के बाद एक गिलास पानी के साथ करना है ा इससे बच्चे अनिमिया से मुक्त होंगे और उनका शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहता है ा

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि आयरन की आवष्यकता विभिन्न वर्गों में इस प्रकार से लेने के लिए सलाह दी जा रही है ा


6 माह -5 साल के बच्चों में आयरन सीरप 1 हफ्तें में 2 बार
5-9 साल के बच्चों में आयरन की गुलाबी गोली 1 गोली हफ्तें में 1 बार
10-19 साल के बच्चों मे आयरन की नीली गोली 1 गोली हफ्तें मे 1 बार
20-24 साल की महिलाओं के लिए आयरन की लाल गोली 1 गोली हफ्तें में 1 बार
गर्भवती महिलाओं के लिए आयरन की लाल गोली गर्भ के चैथे माह से षुरू
दूध पीलाने वाली महिलायें आयरन की लाल गोली 1 गोली हर रोज 180 दिनों तक


इसलिए किशोंरों से अनुरोध है कि वे विभाग के दिशा निर्देशानुसार ही गोलियों का सेवन करें और वे अनिमिया से मुक्त होकर अपना शारीरिक एवं मानसिक विकास करें।

Watch This Video Till End….