*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

मोबाईल सेतू एप अपलोड करने हेतू किया जागरूक- सीजेएम

पंचकूला 18 जुलाई- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर कोरोना महामारी के चलते लाॅक डाउन के दौरान जिला के लोगों को कानूनी जानकारी देने हेतू जिला सचिवालय एवम् न्यायिक परिसर की पार्किंग पंचकूला में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन कर जागरूक करने के साथ साथ गरीब, जरूरतमंद लोगों को हैडमेट मास्क बांटे।

For Detailed News-


इस संबध में जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव संप्रीत कौर ने बताया कि पार्किंग में कार्य करने वाले लोगों को व्यक्तिगत दूरी बनाए रखने एवं बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया गया। इसके अलावा घर से निकलते ही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का प्रयोग करने तथा सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर प्रतिबंध बारे भी जानकारी दी गई । यदि कोई व्यक्ति मास्क का प्रयोग न करते पाया जाता है तो उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है।


सचिव ने बताया कि इन शिविरों में लोगों को हरियाणा सरकार द्वारा क्रियान्वित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जाता है ताकि जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं द्वारा लोगों को मोबाईल सेतू अपलोड करने के लिए भी प्रेरित किया जाता है ओर उसे समय समय अपडेट करने के लिए भी अवगत करवाया जाता है ताकि कोविड की जानकारी उन्हें समय पर मिल सके।

https://propertyliquid.com/


उन्होेंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद लोगों के लिए 0172-2585566 तथा 1800-180-2057 हैल्पलाईन भी 24 घण्टें क्रियान्वित की जा रही है। इन पर कोई भी नागरिक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले सकता है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद्व लोगों के मामलों की पैरवी करने के लिए निशुल्क अधिवक्ताओं की भी नियुक्ति की जाती है।

Watch This Video Till End….

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

कंटेनमेंट जोन में आयुर्वेदिक औषधियां बांटी- मिश्रा

पंचकूला 18 जुलाई- जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयुष विभाग कंटेंनमेंट जोन में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए अभयपुर स्थित कंटनेमंेट जोन में आयुष क्वाथ एवं गुडुची घनवटी का वितरण करवाया गया।

For Detailed News-


जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जिला पंचकूला में बढ़ते रोगियों की संख्या को देखते हुए त्वरित गति से आयुष क्वाथ का वितरण करने के लिए टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें जिला के कंटेनमेंट क्षेत्रों में विशेषकर बुजुर्गो को आयुष क्वाथ आयुर्वेदिक औषधियों का वितरिण कर रहे है।

https://propertyliquid.com/


जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि डाॅ तरुण प्रेमी , डा. शिल्पा चावला व जतिंदर की टीमों ने कनटेंन्मैंट जोन में नागरिकों व नागरिकों को आयुष कवाथ एवं गुडुची घनवटी का वितरण किया गया। नागरिकों एंव वरिष्ठ नागरिकों की रोगों से लडने की क्षमता को बढाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ों व हलदी मिले हुए गोल्डन मिल्क के सेवन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एंव योेगाभ्यास के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। इन औषधियों के सेवन से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी।

Watch This Video Till End….

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

6 ग्राम 5 मिलीग्राम हेरोइन सहित युवक काबू

For Detailed News-

सिरसा, 18 जुलाई ……… जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान मंडी कालांवाली क्षेत्र से एक युवक को 6 ग्राम 5 मिलीग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी सहायक उप निरीक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान रवि कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी वार्ड नं. 5, कालांवाली के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि सीआईए कालांवाली की एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान मंडी कालांवाली क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को रोक कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 6 ग्राम 5 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई । पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जायेगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह 20 को सीडीएलयू में पौधारोपण कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

सिरसा, 18 जुलाई।

For Detailed News-


हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह 20 जुलाई को चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे अपने हाथों से पौधा भी लगाएंगे।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि बिजली मंत्री 20 जुलाई को प्रात: 11.00 बजे सीडीएलयू में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में पहुंचेगे। उन्होंने बताया कि बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह इस दिन पौधारोपण कार्यक्रम के माध्यम से जिलावासियों के साथ-साथ प्रदेशवासियों को पेड़ों के महत्व बारे संदेश देंगे और पौधा लगाने के लिए प्रेरित करेंगे। 

Watch This Video Till End….

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

महाशिवरात्री पर्व 17 ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त, एसडीएम होंगे ऑल ऑवर इंचार्ज : उपायुक्त

सिरसा,18 जुलाई।


गृह विभाग हरियाणा सरकार के निर्णय अनुसार महाशिवरात्रि पर्व पर रविवार को प्रात: 5 से रात 10 बजे तक मंदिर खुले रहेंगे। जिलाधीश रमेश चंद्र बिढान ने मंदिरों में कोविड-19 संबंधी नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए 17 ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। नियमों की अनुपालना के साथ डयूटी मजिस्ट्रेट पर कानून व्यवस्था को बनाए रखने की भी जिम्मेवारी रहेगी।

For Detailed News-


जिलाधीश ने बताया कि श्रीनिवास तहसीलदार सिरसा को थाना शहर क्षेत्र सिरसा, विशंभर सिंह एजीएम मिल्क प्लांट को थाना सदर क्षेत्र सिरसा, अनिल कुमार जिला मछली पालन अधिकारी को थाना सिविल लाइन सिरसा क्षेत्र, सीडीपीओ शुचि बजाज अर्बन सिरसा को पुलिस महिला थाना सिरसा, तरुण गर्ग कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को थाना शहर डबवाली, डीआर वर्मा कार्यकारी अभियंता डीएचबीवीएन को थाना सदर डबवाली,  सीडीपीओ कविता रानी डबवाली को थाना महिला डबवाली, बीडीपीओ ओढा बलराज सिंह को थाना ओढा, ओम प्रकाश बीडीपीओ बडा गुडा को थाना बड़ागुढ़ा क्षेत्र के लिए ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।


उन्होंने बताया कि भुवनेश कुमार तहसीलदार कालावाली को थाना कालावाली, भरत सिंह कार्यकारी अभियंता पंचायती राज को थाना ऐलनाबाद, रामनिवास तहसीलदार कालावाली को थाना रोड़ी क्षेत्र,  अनिल कुमार बीडीपीओ रानियां को थाना रानियां, महेंद्र कुमार नायब तहसीलदार चोपटा को थाना चौपटा तथा संदीप कुमार जिला प्रबंधक हैफेड सिरसा को थाना डींग क्षेत्र के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इन सभी ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट के साथ संबंधित थाना एसएचओ की ड्ïयूटी रहेगी। उन्होंने बताया कि पशु पालन विभाग के उप निदेशक डा. सुखविंद्र सिंह व आईटीआई सिरसा के प्रिंसिपल लालचंद को रिजर्व रखा गया है।

https://propertyliquid.com/


जिलाधीश ने सभी ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट को निर्देश जारी किए हैं कि गृह विभाग की हिदायतों के अनुसार मंदिर परिसर में मास्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग आदि सभी संक्रमण बचाव संबंधी उपायों की पालना सुनिश्चित करवाई जाए। इसके साथ ही एमएचए द्वारा जारी कोविड-19 की हिदायतों की पालना करवाना भी सुनिश्चित किया जाए।  उन्होंने बताया कि मंदिर परिसरों में लंगर, प्रसाद, पुष्प, चढ़ावे व पवित्र जल का छिड़काव मना है। जनता रसोई जो पहले से चालू है उसको सामाजिक दूरी का पालन करते हुए चलाने की अनुमति है। मंदिर परिसर का सेनेटाईजेशन मंदिर प्रबंधन द्वारा समय-समय पर किया जाएगा। मंदिरों में किसी भी सूरत में भीड़ को एकत्र न होने दिया जाए। इसके लिए मंदिर प्रबंधन को सलाह दी जाती है कि वह श्रद्धालुओं को इस तरह के टोकन वितरित करे कि किसी भी समय पांच से ज्यादा व्यक्ति पूजा अर्चना के लिए मंदिर में जमा न हो सकें।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला में होगा साढे पांच लाख से अधिक पौधों का रोपण : रमेश चंद्र विढ़ान

सिरसा, 18 जुलाई।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि वन विभाग द्वारा चालू वित्त वर्ष में जिला में  5 लाख 79 हजार 527 पौधों का रोपण किया जाएगा। पौधों के निर्धारित लक्ष्य को जिला के सभी खंडों में पौधा रोपण कर पूरा किया जाएगा।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि अब पौधारोपण के लिए अनुकूल समय है। जिला को हरा-भरा बनाने के उद्ïेश्य से पौधा रोपण किया जाएगा। विभिन्न स्कीमों व अभियान के तहत सभी खंडों में पौधा रोपण होगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित लक्ष्य में से 3 लाख 15 हजार 780 पौधों को  जिला के सभी खंडों में रोपित किए जाएगा। इनमें खंड सिरसा में 20 हजार 250, खंड डबवाली में 74 हजार 530, खंड रानियां में 46 हजार 900, खंड बड़ागुढा में 57 हजार 150, खंड ऐलनाबाद में 33 हजार 150, खंड नाथूसरी चौपटा में 49 हजार तथा खंड ओढ़ां में 34 हजार 800 पौधे रोपित किए जाएंगे।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि इस पौधा रोपण अभियान के दौरान वर्ष 2018-19 व 2019-20 में लगाए गए पौधों में अनुमानित आधार पर नष्टï हुए पौधों के स्थान पर दोबारा पौधों का रोपण किया जाएगा। इसके लिए 33 हजार 747 नए पौधे भी रोपित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि जल शक्ति अभियान /पौधगिरी अभियान के तहत जिला में 2 लाख 30 हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है जिनमें से एक लाख 10 हजार पौधे स्कूलों व एक लाख 20 हजार पौधे ग्राम पंचायतों के माध्यम से लगवाए जाएंगे। ये पौधे निशुल्क मुहैया करवाए जाएंगे।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे एक-एक पौधा जरूर लगाएं। पेड़ों का सरंक्षण भी आज की सबसे बड़ी जरूरत है। जितने अधिक पेड़-पौधे होंगे उतना ही वातावरण शुद्घ होगा। स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ जीवन का आधार है। इसलिए पौधा रोपण अभियान से जुड़कर पौधे लगाएं और जिला को हरा-भरा बनाने में सहयोग करें।


जिला सिरसा में वन विभाग की 11 नर्सरियां हैं जिनमें गांव नाथूसरी, नहराणा, भावदीन, डबवाली, खुईयां, ओटू, जीवन नगर, उमेदपुरा, कालांवाली, खैरेकां व दौलतपुर खेड़ाकी नर्सरियां शामिल हैं। इन नर्सरियों से पौधे प्राप्त किये जा सकते हैं। वन विभाग द्वारा सड़कों, राजमार्गों, स्कूलों, ग्राम पंचायतों में भी मॉनसून सीजन के दौरान पौधारोपण करवाया जा रहा है।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

महाशिवरात्रि पर प्रात: 5 से रात 10 बजे तक खुलेंगे मंदिर : डीसी

सिरसा 18 जुलाई।

कोविड-19 हिदायतों की अनुपालना के तहत कर सकेंगे प्रार्थना व जलाभिषेक


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि महाशिवरात्रि पर मंदिरों को प्रात: 5 से रात 10 बजे हिदायतों के साथ खोले जाने की अनुमति दी गई है। इस दौरान मंदिरों में प्रार्थना व जलाभिषेक के दौरान सोशल डिस्टेसिंग, मॉस्क आदि नियमों की अनुपालना करनी होगी। हिदायतों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए संबंधित एसडीएम व पुलिस विभाग को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि गृह विभाग हरियाणा सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार 19 जुलाई को महाशिवरात्री पर्व के अवसर पर जिला के सभी शिव मंदिरों को प्रात : 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि यह अनुमति कुछ हिदायतों के साथ दी गई है। इनमें मंदिर परिसर में उपस्थित सभी द्वारा अनिवार्य रूप से मास्क पहना जाए व दो गज की दूरी का पालन किया जाए।


उन्होंने बताया कि मंदिर परिसरों में लंगर, प्रसाद, पुष्प, चढ़ावे व पवित्र जल का छिड़काव मना है। जनता रसोई जो पहले से चालू है उसको सामाजिक दूरी का पालन करते हुए चलाने की अनुमति है। मंदिर परिसर का सेनेटाईजेशन मंदिर प्रबंधन द्वारा समय-समय पर किया जाएगा। मंदिरों में किसी भी सूरत में भीड़ को एकत्र न होने दिया जाए। इसके लिए मंदिर प्रबंधन को सलाह दी जाती है कि वह श्रद्धालुओं को इस तरह के टोकन वितरित करे कि किसी भी समय पांच से ज्यादा व्यक्ति पूजा अर्चना के लिए मंदिर में जमा न हो सकें। संबंधित एसडीएम व पुलिस विभाग इन आदेशों व हिदायतों की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करेंगे। 

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

चंडीगढ़: सेक्टर 46 मार्किट में हरियाणा डिपार्टमेंटल स्टोर में लगी भीषण आग

चंडीगढ़: सेक्टर 46 मार्किट में हरियाणा डिपार्टमेंटल स्टोर में लगी भीषण आग

चंडीगढ़:

चंडीगढ़: सेक्टर 46 मार्किट में हरियाणा डिपार्टमेंटल स्टोर में लगी भीषण आग

For Detailed News-

सेक्टर 46 मार्किट में स्तिथ हरियाणा डिपार्टमेंटल स्टोर में शार्ट सर्किट के वजह से अचानक भीषण आग लग गयी। आग इतनी भीषण थी की दुकान में रखा काफी सामान जल के राख हो गया। तुरंत आग लगने की सुचना पुलिस कण्ट्रोल रूम और दमकल विभाग को दी गयी जिससे मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंची और कुछ समय पश्चात आग पर काबू पाया गया। शहर चंडीगढ़ के सेक्टर 46 की मार्केट में स्थित एक दुकान अचानक आग की चपेट में आ गई है।

https://propertyliquid.com/

हालांकि सूचना पाकर मौके पे पहंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है लेकिन आग लगने के चलते उठे धुएं पर पार पाना अभी जरा मुश्किल हो रहा है। दुकान में जिस तरह से धुंआ भरा हुआ है उसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग तेज ही लगी होगी। फिलहाल कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन माली नुकसान जरूर हुआ है और कितना हुआ है अभी इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। धुंआ छटने के बाद ही नुकसान का आकलन हो सकेगा।

बता दें कि सेक्टर 46 की मार्किट स्थित हरियाणा नाम की दुकान पर आग लगी।दमकल विभाग के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद विभाग के कर्मी फायर वैन के साथ फौरन मौके के लिए रवाना हो गए और वहां पहुचंकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।गनीमत यह रही कि, आग अगल-बगल की दुकानों में नहीं फैली नहीं तो दृश्य भयावह हो सकता था। फिलहाल पुलिस दुकान में लगी आग के कारणों की जांच कर रही है। प्रथम दृश्यता से आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में आज शुक्रवार को कोरोना वायरस के 88 नए मामले सामने आए हैं।

चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में आज शुक्रवार को कोरोना वायरस के 88 नए मामले सामने आए हैं।

चंडीगढ़:

चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में आज शुक्रवार को कोरोना वायरस के 88 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 43 केस पंचकूला से 25 केस चंडीगढ़ और 20 केस मोहाली से हैं। वहीं चंडीगढ़ में चार लोगों को वायरस के मुक्ति मिलने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। चंडीगढ़ में अभी तक 660 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। जिनमें 480 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। इस समय 169 केस एक्टिव हैं।

For Detailed News-

चंडीगढ़ में शुक्रवार को सामने आए 25 मामलों में धनास में एक ही परिवार के सात लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके अलावा शुक्रवार को सेक्टर-45, सेक्टर-46, सेक्टर-26 बापूधाम कॉलोनी, सेक्टर-29, रामदरबार, सेक्टर-44, सेक्टर-35, सेक्टर-63, बुड़ैल, सेक्टर-30 और सेक्टर-20 से नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। शहर में अभी तक 660 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 480 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इस समय शहर में 169 कोरोना एक्टिव मरीज हैं। जिनका इलाज चल रहा है। शुक्रवार को शहर के चार कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए। ये चारों मरीज धनवंतरी आयुर्वेदिक कॉलेज से डिस्चार्ज हुए। इनमें सेक्टर-43 के 57 साल की महिला और 29 साल का युवक। जबकि सेक्टर-45 की 28 साल की युवती और 31 साल का पुरुष ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुआ।

https://propertyliquid.com/

उधर, पंचकूला में आईटीबीपी और सीआरपीएफ के 11 जवानों सहित कुल 43 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा पंचकूला सेक्टर 16 स्थित डीजीएमईआर कार्यालय के 2 कर्मचारियों कर परिवार के 12 सदस्यों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पंचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने की पुष्टि। उन्होंने बताया कि ज्यादातर कोरोना संक्रमित मामले वह सामने आ रहे हैं जो कोरोनाग्रस्त मरीजों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही पंचकूला में कुल कोरोना संक्रमित  इसके साथ ही पंचकूला में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हुआ 320, जिनमें से पंचकूला जिले के कोरोना संक्रमित मरीज़ कुल 224 है वहीं 93 ऐसे कोरोना संक्रमित मरीज़ है जो सक्रिय हैं।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त ने बताया कि जिला में कोरोना के बढते मामलों को ध्यान में रखते हुए महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जिला के बड़े मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क का प्रयोग सुनिश्चित करने के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।

पंचकूला 17 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में कोरोना के बढते मामलों को ध्यान में रखते हुए महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जिला के बड़े मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क का प्रयोग सुनिश्चित करने के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि रविवार को महाशिव रात्रि होने के कारण शिव मंदिर सकेतड़ी, माता मनसा देवी जैसे पुराने मंदिरों में जल चढाने के लिए लोगोे की भीड हो जाती है। कोराना का सक्रमण अधिक न फैले, इसलिए लोगों को उचित दूरी बनाए रखने एवं मास्क का प्रयोग सुनिश्चित करने के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। प्राचीन शिव मंदिर सकेतडी में लम्बे समय तक लोगांे के आने को ध्यान में रखते हुए दो डयूटी मैजिस्टेªट लगाए गए है। इसके अलावा शहर के अन्य मंदिरों के लिए भी डयूटी मैजिस्ट्रेट तैनात किए गए है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने सभी डयूटी मैजिस्ट्रेट को आदेश दिए हैं कि वे संबधित मंदिरों में उचित दूरी, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग तथा सार्वजनिक स्थल पर न थूकने जैसे नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।


उपायुक्त ने कहा कि यदि कोई भी नागरिक नियमों का उल्लंघन करते पाया जाता है उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई अमल में लाई जाएगी। मास्क का प्रयोग न करने पर 500 रुपए का चालान किया जाएगा। इसके अलावा सार्वजनिक स्थल पर थूकने पर प्रतिबंध लगाया गया है। यदि कोई व्यक्ति थूकते पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी जुमार्ने के साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा लोगों को मंदिरों में उचित दूरी का पालन करना है। उन्होंने मंदिरों के पूजारियों को भी उचित दूरी का पालन करने ओर मंदिरों को सेनेटाइज करने को कहा गया है।


उपायुक्त ने जिला के नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे शिवरात्रि के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क एवं सेनीटाईजर का प्रयोग करें। इसके साथ ही स्वंय भी सुरक्षित रहें और अन्य लोगों को भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने में सहयोग करें।

Watch This Video Till End….