*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवर्ण कुमार गर्ग ने पत्रकार वार्ता को किया संबोधित

-गांय के गोबर से बनी राखी करी प्रदर्शित

– गांय के गोबर से बनी राखी से रेडिएशन से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव 99.99 प्रतिशत होगा कम

पंचकूला, 9 अगस्त- हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवर्ण कुमार गर्ग ने आज आईटी पार्क स्थित अपने कार्यालय पर पत्रकार वार्ता की। उन्होंने रक्षाबंधन पर्व की सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी और गाय के गोबर से बनी हुई राखी भी प्रदर्शित की।


इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के सचिव चिरंतन कादियान भी उपस्थित थे।


उन्होंने बताया कि यह राखी अगर कलाई में बंधी हो तो रेडिएशन से शरीर पर पड़ने वाला दुष्प्रभाव 99.99 प्रतिशत कम होगा। उन्होंने बताया कि यह राखी आईआईटी रूड़की से टैस्टिड है। उन्होंने आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के हर घर तिरंगा अभियान को लेकर सभी प्रदेशवासियों से 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लहराने की अपील की। उन्होंने बताया कि सरकार हर घर तिरंगा अभियान को लेकर छोटे-बड़े सम्मेलन और तिरंगा यात्राएं निकाल रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का विजन है कि भारत सारे संसार का नेतृत्व करे।


  श्री गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गोपाष्टमी के पावन अवसर पर सुखदर्शनपुर में गौ अनुसंधान केन्द्र स्थापित करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि इस अनुसंधान केन्द्र में गौवंश नस्ल सुधार के साथ-साथ गांय के गोबर व मूत्र पर अनुसंधान करके विभिन्न उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं जिससे हरियाणा की कई गौशालाएं स्वावलंबी बन रही हैं।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा में गौ सेवा आयोग को एक नया जीवन दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों के कार्यकाल में गौ सेवा आयोग का गठन तो हुआ परंतु गौवंश के संवर्धन और संरक्षण पर कोई कार्य नहीं किया गया। पूर्व की सरकारों में 175 गौशालाएं थी। वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही राज्य सरकार द्वारा हरियाणा गौ वंश संरक्षण एवं संवर्धन अधिनियम 2015 लागू किया गया, जिसके सकारात्मक परिणाम दिखाई दे रहे हैं। आज प्रदेश में 621 पंजीकृत गौशलाएं हैं, जिनमें लगभग लगभग 4.50 लाख गौवंश की देखरेख की जा रही है। लगभग 1 लाख गौवंश की निजी गौशालाओं में सेवा की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसी अधिनियम के आधार पर राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय ‘काओ टास्क फोर्स’ का गठन किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गौवंश के संरक्षण व संवर्धन की दिशा में किए गए कार्यों के परिणामस्वरूप गौ हत्या पर अंकुश लगा है वहीं सड़कों पर लावारिस घूमने वाली गांयों की संख्या में भारी कमी आई है। हरियाणा गौ सेवा आयोग का उद्देश्य है कि एक भी गाय सड़क पर न घूमे, इसके लिए हरियाणा गौ सेवा आयोग दिन-रात मेहनत कर रहा है। उन्होंने हरियाणा प्रदेश के लोगों, गौभक्तों व टास्क फोर्स के कर्मचारियों व अधिकारियों से अपील की कि इस अभियान में बढ-चढ कर भाग लें ताकि कोई भी गौवंश सड़कों पर न रहे।


इस अवसर पर उन्होंने गांय के गोबर से निर्मित पेंट और गमले को भी प्रदर्शित किया। उन्होंने कहा कि गोबर से बनाया गया पेंट पूरी तरह प्राकृतिक है और इसमें किसी भी प्रकार के कैमिकल का प्रयोग नहीं किया गया है। उन्होंने गांय के गोबर से बनी फिनाइल का भी जिक्र किया जो 99 प्रतिशत बैक्टिरिया को खतम कर देती है। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से आहवान किया कि रक्षाबंधन पर गउशालाओं में गोबर से बनी राखी का प्रयोग करें।


उन्होंने बताया कि जिला के गांव बूंगा में एक नंदीशाला बनने जा रही है जिसके बनने से कोई भी नंदी सड़क पर नहीं रहेगा। उन सभी नंदियों को लाकर नंदीशाला में रखा जाएगा।

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव  की  अध्यक्षता में शिशु गृह, सेक्टर 15, पंचकूला में वर्चुअल क्लास का किया आयोजन

-हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्र्स के माध्यम से किया शुभारंभ

For Detailed

पंचकूला, 9 अगस्त –हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव  श्रीमती रंजीता मेहता की अध्यक्षता में शिशु गृह, सेक्टर 15, पंचकूला में वर्चुअल क्लास का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्र्स के माध्यम से शुभारंभ किया।


इस वर्चुअल क्लास के माध्यम से पंचकूला के सरकारी स्कूलों की लड़कियों को फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी इंग्लिश, गणित विषयों पर ऑनलाइन माध्यम से निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी।
 आज इस कक्षा में सेक्टर 6, 7, 12ए, 15, 20,  के सरकारी स्कूलों की लड़कियों द्वारा जीव विज्ञान विषय पर ऑनलाइन क्लास लगाई गई।


 इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी श्री भगत सिंह ने बताया की वर्चुअल क्लास से कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं की छात्राओं को अपने पाठ्यक्रम में सहयता मिलेगी। उन्होने बताया कि यह वर्चुअल क्लास जिला गुरुग्राम,  करनाल और पंचकूला में शुरू जा रही है।


इस अवसर पर श्री ओपी मेहरा सीनियर बाल कल्याण अधिकारी, श्रीमती मिनल पण्डित मंडल अधिकारी, श्रीमती मंजू चौधरी कार्यक्रम अधिकारी, बाल भवन पंचकूला वह शिशु गृह का स्टाफ उपस्थित था।

ttps://propertyliquid.com/

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

राजकीय महाविद्यालय कालका में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का किया गया सफल आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 9 अगस्त- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती कामना की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने काव्य पाठ प्रतियोगिता में भाग लिया।


 प्राचार्या श्रीमती कामना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की शान है हमारा राष्ट्रीय ध्वज। हमारे देश के  गौरव का प्रतीक है तिरंगा। यह अभियान हमारे दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करता है। प्राचार्या ने प्रत्येक विद्यार्थी और महाविद्यालय के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को अपने घर में तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया। उन्होंने देशभक्ति से परिपूर्ण कविताएं सुनाई। हर मन में हो तिरंगा, यह स्वाभिमान, शोर्य ज्ञान का प्रतीक है। प्रस्तुत कार्यक्रम सेलिब्रेशन ऑफ डेस कमेटी की प्रभारी प्रो नीना शर्मा और सदस्या प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु और एन. एस. एस. की इंचार्ज  प्रोफेसर डॉ इंदु  के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

ttps://propertyliquid.com/

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

अवैध लिंग जांच पर अंकुश लगाने के लिए क्लीनिकों की निरंतर जांच करें अधिकारी-उपायुक्त

-उपायुक्त ने पीसी-पीएनडीटी ऐक्ट के तहत संबंधित अधिकारियों की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता
-लिंग जांच संबंधि जानकारी देने वाले को ईनाम स्वरूप दी जाती है एक लाख रूपए की राशि-डीसी

For Detailed

पंचकूला, 9 अगस्त- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध लिंग जांच पर अंकुश लगाने के लिए जिला के क्लीनिकों की निरंतर छापेमारी करें। इसके अलावा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के तहत लोगों को लिंग जांच न करवाने के लिए जागरू किया जाए।


उपायुक्त ने आज जिला सचिवालय के सभागार में पीसी-पीएनडीटी ऐक्ट के तहत संबंधित अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा उन्हें इस दिशा में आवश्यकत दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के शुरू होने के बाद प्रदेश में लिंगानुपात में काफी सुधार हुआ है परंतु इसमें और सुधार लाने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वयं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत प्रदेश में लिंगानुपात की गहनता से समीक्षा करते हैं। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जिला के जिन गांवों में लिंगानुपात कम है, वहां लोगों को विभिन्न माध्यमों से लिंग जांच न करवाने के लिए प्रेरित करें और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का संदेश दें।


उन्होंने बताया कि लिंग जांच और गर्भपात जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में लिंग जांच और गर्भपात करवाने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है और यदि कोई मेडीकल क्लीनिक ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ 10 साल की सजा तथा क्लीनिक सील करने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को कहीं किसी क्लीनिक या अस्पताल में ऐसा कुछ होने का पता चलता है तो वह इस बारे में प्रशासन को जाानकारी दें ताकि इस प्रकार की गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल लोगो पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि लिंग जांच संबंधि जानकारी देने वाले को एक लाख रूपए की राशि ईनाम स्वरूप दी जाती है तथा संबंधित व्यक्ति का नाम भी गुप्त रखा जाता है।


बैठक में उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि इस वर्ष जुलाई माह तक जिला का लिंगानुपात 934-1000 रहा है। जिला में अधिकतम प्रसव, अस्पतालों के माध्यम से ही किये जाते हैं, जिनका स्वास्थ्य विभाग के अधीन एएनएम द्वारा रिकार्ड रखा जाता है तथा इस संबंध में मासिक रिपोर्ट दी जाती है।
इस अवसर पर एसडीएम कालका रुचि सिंह बेदी, एसीपी ममता सौदा व किशोरी लाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, नगराधीश गौरव चौहान, महिला एवं बाल विकास विभाग की बाल देखभाल अधिकारी आरू वशिष्ट तथा स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

अपराधिक मुकदमों के आरोपियों को दोषमुक्त करने के न्यायालयों के निर्णयों की उपायुक्त की ने की समीक्षा

-बैठक में चार मामलों पर हुई चर्चा

For Detailed

पंचकूला, 9 अगस्त- अपराधिक मुकदमों के आरोपियों को दोषमुक्त करने के न्यायालयों के निर्णयों की उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में चार केसो पर चर्चा हुई।
जिला न्यायवादी पंकज कुमार ने चारों केसो के बारे में विस्तार से उपायुक्त को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि दो केसों में दोषमुक्त हुये लोग तकनीकी कारणों से उनको बरी किया गया। एक मर्डर केस पर कमेटी में चर्चा हुई। कमेटी ने अपील करने पर सहमति जताई। इसके उपरांत अपील माननीय उच्च न्यायालय में डाली जायेगी और एक केस में संबंधित अनुसंधानकर्ता से स्पष्टीकरण मांगा गया है।


पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र पाल सिंह ने उपायुक्त को अवगत कराया कि एक मामलें में संबंधित अनुसंधानकर्ता से स्पष्टीकरण मांगा गया है और जवाब आने के बाद मामलें में उचित कार्रवाही की जायेगी।
इस अवसर पर एसीपी विजय नेहरा, एसीपी राजकुमार, अतिरिक्त सरकारी वकील सुरेंद्र वैरागी भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर में दाखिले  की तिथियों को किया संशोधित

For Detailed

पंचकूला अगस्त 8- हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग ने प्रशासनिक कारणों से डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश से संबंधित प्रमुख तिथियों को संशोधित किया है।


इस संबंध में जानकारी देते हुये राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर के प्रवक्ता ने बताया कि डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिला लेने के सभी इच्छुक अभियार्थी संशोधित तिथियों के अनुसार अब 3 साल के डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्सेज  के लिए 24 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । इसी तरह लेटरल एंट्री के द्वारा डिप्लोमा कोर्सेज के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त कर दी गई है। सभी इच्छुक अभ्यार्थियों से अनुरोध है कि वह डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिला लेने से संबंधित नवीनतम जानकारी और मुख्य तिथियों के लिए नियमित तौर पर वेबसाइट http://www.hstes.org.in  को चेक करते रहें ।
उन्होंने बताया कि राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर में दाखिले के लिए दस्तावेज सत्यापन का काम जोरों पर है। 5 डिप्लोमा कोर्स की 300 सीटों पर दाखिला लेने के लिए अब तक 250 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से 230 आवेदनों को एडमिशन ब्रांच द्वारा सत्यापित किया जा चुका है। दस्तावेज सत्यापन के दौरान किसी भी तरह की त्रुटि पाए जाने पर संबंधित अभ्यर्थी को उसके द्वारा पंजीकृत किए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जाता है और जरूरी दस्तावेज उसी समय व्हाट्सएप द्वारा मंगवाए जाते हैं।

ttps://propertyliquid.com/

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

पिंजौर के ऐतिहासिक यादविन्द्रा गार्डन में हर घर तिरंगा अभियान के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया आयोजित

-एसडीएम कालका ने सभी बच्चों के साथ तिरंगा लहराकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

-सभी नागरिकों द्वारा झंडा फहराना गर्व की बात-एसडीएम

For Detailed

पंचकूला, 8 अगस्त- आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मनाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज पिंजौर के ऐतिहासिक यादविन्द्रा गार्डन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के कलाकारों द्वारा देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को हर घर तिरंगा अभियान में बढ़चढ़कर भाग लेने के लिये प्रेरित किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।


एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी ने स्कूली बच्चों के साथ तिरंगा लहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


इस अवसर पर संबोधित करते हुये रूचि सिंह बेदी ने बताया कि केंद्र व हरियाणा सरकार की मंशा है कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा फहराया जाये। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को अपने घरों पर तिरंगा लहराने की अपील की। उन्होंने कहा कि तिरंगा भारत की आन, बान और शान है और हम सभी को इसका सम्मान करना चाहिये। किसी भी अभियान की सफलता के लिये जन भागीदारी आवश्यक है। इसलिये सभी लोग अपने घरों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा जरूर फहराये। भारत के किसी भी नागरिक द्वारा झंडा फहराना गर्व की बात है।


इस अवसर पर कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के प्रधान सचिव श्री डी सुरेश तथा निदेशक श्री महावीर कौशिक के मार्गदर्शन में कलाकारों द्वारा डांस, म्यूजिक, हरियाणवी रागनी, देश भक्ति गीत, शिव स्तुति, बंम लहरी, सोलो डांस व स्कूल के बच्चों द्वारा हर घर तिरंगा पर प्रस्तुति दी गई। पूजा भाटिया एंड ग्रुप ने हरियाणवी डांस प्रस्तुत किया वहीं ओम प्रकाश ग्रुप ने हरियाणवी रागनी से सबका मन मोहा। राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पिंजौर के विद्यार्थियों ने देशभक्ति और हर घर तिरंगा पर प्रस्तुति दी। अनमोल भोला, विनोद कमल एंड ग्रुप ने शानदार म्यूजिक की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को तिरंगामयी बना दिया।
हर घर तिरंगा कार्यक्रम में कला एवं संास्कृतिक कार्य विभाग की आर्ट एंड कल्चर आॅफिसर, थियेटर तान्या जीएस चैहान ने मंच संचालन किया।


इस अवसर पर नगर निगम की कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा, बीडीपीओ पिंजौर विशाल पराशर, राजकीय स्कूल के प्रिंसीपल अनिल कुमार, कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के समन्वयक तुषार, सह समन्वयक उमा, लता, सीमा शर्मा, अनिता, अमित मित्तल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने का अभियान लगातार जारी

-उपायुक्त ने तिरंगा लगे लगभग 300 आॅटो रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

For Detailed

पंचकूला, 8 अगस्त- 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है।उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज सेक्टर 5 स्थित हेफेड कर्यालय के  पीछे स्थित मैदान से तिरंगा लगे लगभग 300 आॅटो रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लहराया जाना है। उन्होंने सभी आॅटो रिक्शा चालको का इस अभियान से जुड़ने के लिए धन्यवाद किया । उन्होंने  अपील की कि वे अपने ऑटो के साथ साथ अपने घरों पर भी तिरंगा लगाये और और दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें । उन्होंने कहा कि ज़िला में सभी सरकारी राशन की  दुकानो पर तिरंगे की व्यवस्था की गयी है  और कोई भी व्यक्ति 20 रुपए में तिरंगा प्राप्त कर सकता है । उन्होंने कहा की हर घर झंडा लहराने के साथ साथ हमारा उद्देश्य राष्ट्र ध्वज का सम्मान व उसकी रक्षा करना भी है।


नगर निगम के हर घर तिरंगा के नोडल अधिकारी विकास कौशिक ने बताया कि ऑटो रैली शहर के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरी और लोगों को हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने  के लिए प्रेरित किया ।
इस अवसर पर आॅटो यूनियन पंचकूला के प्रधान राजकुमार चावला तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

ttps://propertyliquid.com/

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला पर्यावरण योजना की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-जिला में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में की जा रही गतिविधियों की करी समीक्षा

-संबंधित विभागों को लंबित कार्यों को तय समय सीमा में पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 8 अगस्त- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला पर्यावरण योजना के तहत जिला में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में की जा रही गतिविधियों की समीक्षा की और संबंधित विभागों को लंबित कार्यों को तय समय सीमा में पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से तत्काल आवश्यकता वाले कार्यों में विलंब के लिये संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होगे।
श्री महावीर कौशिक आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला पर्यावरण योजना की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।


श्री कौशिक ने कहा कि जिला पर्यावरण योजना में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत जज एवं एनजीटी एग्जीक्यूटिव कमेटी के अध्यक्ष जस्टिस प्रीतम पाल की अध्यक्षता में गठित कमेटी के दिशा निर्देशों व सुझावों को भी शामिल किया जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिला पर्यावरण योजना के तहत अपने अपने विभाग से संबंधित कार्यों को तत्परता से पूरा करें ताकि उक्त कमेटी को कार्यों की प्रगति के बारे में अवगत करवाया जा सके।


  बैठक में उपायुक्त ने डोर टू डोर गारबेज क्लैक्शन, पौधारोपण, सेक्टर-23 डंपिंग ग्राउंड के चारों ओर चारदीवारी, प्लाॅस्टिक, ई-वेस्ट तथा सीएनडी वेस्ट के निस्तारण, नालों की साफ सफाई, वायु गुणवत्ता, ध्वनि प्रदूषण, स्क्रीनिंग प्लांट इत्यादि के संबंध में चलाई जा रही गतिविधियों की समीक्षा की।


इस अवसर पर जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र पूनिया, पशु पालन विभाग के उपनिदेशक अनिल बनवाला, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर, जिला वन मंडल अधिकारी बीएस राघव, जिला खेल अधिकारी सुधा भसीन सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

शहीद मेजर संदीप सांकला के 31वें शहीदी दिवस के अवसर पर शहीद मेजर संदीप सांकला स्मारक पर आयोजित किया गया श्रद्धांजलि समारोह

-मेजर संदीप सांकला 8 अगस्त 1991 को जम्मू कशमीर में उग्रवादियों के साथ लौहा लेते हुये थे शहीद

-भारत सरकार द्वारा शहीद मेजर संदीप सांकला को मरणोपरांत उनकी बहादुरी के लिये पीस टाईम अशोक चक्र सर्वोच्च अवार्ड से नवाजा गया

For Detailed

पंचकूला, 8 अगस्त- शहीद मेजर संदीप सांकला के 31वें शहीदी दिवस के अवसर पर आज सेक्टर-2 स्थित शहीद मेजर संदीप सांकला स्मारक पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया, जहां शहीद के पिता सेवानिवृत कर्नल जे.एस. कंवर और माता श्रीमती मंजू कंवर ने स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद मेजर संदीप सांकला को श्रद्धांजलि दी।


इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनिता मलिक और जिला सैनिक बोर्ड पंचकूला के सचिव कर्नल नरेश (सेवानिवृत) ने भी स्मारक पर शहीद को नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।  
मेजर संदीप सांकला 8 अगस्त 1991 की रात को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में अपने जवानों के साथ ड्यूटी पर तैनात थे और उसी दिन उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में कई उग्रवादियों को ढेर करते हुये अपने जीवन की कुर्बानी दी। भारत सरकार द्वारा शहीद मेजर संदीप सांकला को मरणोपरांत उनकी बहादुरी के लिये पीस टाईम अशोक चक्र सर्वोच्च अवार्ड से नवाजा गया। हर साल मेजर संदीप सांकला के शहीदी दिवस 8 अगस्त को उनके स्मारक पर उनकी याद में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
शहीद मेजर संदीप सांकला को ब्रिगेडियर सेवानिवृत आरपीएस मान, कर्नल रविचंद्र, कर्नल कुलदीप सिंह, कर्नल सेवानिवृत बी महाजन, कर्नल पीपी सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल एचएस धनोवा, सूबेदार उत्तम सिंह, सूबेदार मेजर ओमप्रकाश, सूबेदार मेजर दीनानाथ, सूबेदार विजय, लेफ्टिनेंट अमन, नायक रविंद्र, नायक राजकुमार, सीएचएम गुरुदेव, श्री डीएम कपूर ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

ttps://propertyliquid.com/