जिला में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए ग्रामीण अपने स्तर पर आगे आ रहे हैं। अपनी व अपनों की सुरक्षा के लिए ग्रामीण सजगता का परिचय देते हुए ठीकरी पहरों के माध्यम से न केवल आने-जाने वालों पर नजर रख रहे हैं बल्कि बचाव संबंधी सावधानियां भी बरतने का आह्वïान कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं लेकिन हमारा भी दायित्व है कि हम जिला प्रशासन का सहयोग करें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जी जान से जुटते हुए न केवल खुद सुरक्षित रहें बल्कि समाज को भी सुरक्षित रखें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-07 15:06:132020-04-07 15:06:16पहल : ठीकरी पहरे लगा कर कर रहे हैं अपनों की सुरक्षा
मनोचिकित्सक डा. रविंद्र पुरी व डा. दलजीत सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के फैलाव व इसकी रोकथाम के मद्देनजर लॉकडाउन किया हुआ है और आमजन को घरों में रहने की हिदायत दी गई है, प्रशासन द्वारा लोगों की दैनिक सुविधाओं व खाद्य वस्तुओं की उपलब्धता के लिए व्यापक स्तर पर प्रबंध किए गए हैं। मनोचिकित्सक ने बताया कि दिनभर घर में रहने व वायरस संबंधी खबरों से विचलित होना स्वाभाविक है जिससे कई बार व्यक्ति के स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ जाता है। उन्होंने कहा कि नागरिक कोरोना वायरस के संबंध में भयभीत न हो और संयम रखते हुए लॉकडाउन की पालना में सहयोग करें। अफवाहों व भ्रामक प्रचार से बचते हुए घर में परिजनों व बच्चों का मनोबल बढ़ाएं। विशेषकर बच्चों को बार-बार हाथ धोने के लिए कहते हुए कोरोना वायरस का हवाला न दें और प्यार से बच्चों को हाथ साफ करने के लिए करें। डा. पुरी व डा. दलजीत सिंह ने कहा कि इस संकट की घड़ी में हम सब साथ हैं, लॉकडाउन के दौरान मानसिक परेशानी होने पर वे मनोचिकित्सक डॉ. रविंद्र पुरी (9416091610) व मनोवैज्ञानिक डॉ. दलजीत सिंह (9416289087) से फोन के माध्यम से नि:शुल्क परामर्श ले सकते हैं। कोई भी व्यक्ति प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक उनके मोबाइल नम्बर पर अपनी परेशानी के बारे में बात कर सकतेे हैं।
अखबार व सब्जी से तो नहीं फैलता कोरोना, की आ रही हैं ज्यादा कॉल
मनोवैज्ञानिक डॉ. रविंद्र पुरी ने बताया कि उनके पास कोरोना वायरस के बारे में रोजाना 10 से 12 कॉल आ रही हैं। इनमें ज्यादातर कॉल ये होती है कि कोरोना वायरस सब्जी या अखबार के माध्यम से तो नहीं फैलता है। कई कॉल लोगों के कोरोना वायरस को लेकर मानसिक रूप से परेशानी को लेकर होती हैं। उन्होंने बताया कि जहां तक सब्जी या अखबार के माध्यम से कोरोना वायरस के फैलने की बात है, तो उसमें लोगों को यही सुझाव दिया जाता है कि बाहर से आने वाली कोई भी वस्तु या सामान उसमें सब्जी व अखबार भी शामिल है। इसमें सबसे पहले तो बाहर से आई वस्तु या सामान को थोड़ी देर तक रखें और उसके इस्तेमाल से पहले व बाद में हाथों को सैनेटाइजर या साबुन से अच्छी तरह सैनेटाइज जरूर करें। वैसे अभी तक अखबार या सब्जी के माध्यम से कोरोना के फैलने के कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिले हैं। इसलिए लोग घबराएं नहीं और सावधानी बरतें। उन्होंने मानसिक परेशानी को दूर करने बारे सुझाव देते हुए बताया कि लोग अपना नजरिया बदलकर तनाव को दूर कर सकते हैं। लॉकडाउन के वक्त को छुट्टी की तरह इस्तेमाल करें। परिवार के साथ सकारात्मक संवाद करते हुए समय बिताएं और बच्चों के साथ खेलें। इसके अलावा धारावाहिक फिल्में देखें तथा भविष्य की प्लानिंग करें।
शुभचिंतकों से फोन पर बातें कर करें पुरानी यादें ताजा और सोशल डिस्टेंस का रखें ध्यान
दलजीत सिंह डा. दलजीत सिंह ने बताया कि उनके पास ज्यादातर कॉल कोरोना वायरस कोविड-19 को लेकर मानसिक परेशानी को दूर करने बारे आ रही हैं। उन्होंने कहा कि वे लोगों को यही सलाह देते हैं कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि कुछ सावधानियां बरतने और अपने परिवार का ध्यान रखने की आवश्यकता है। शुभचिंतकों से फोन के जरिये जुड़कर भी पुरानी यादों को ताजा करने के साथ ही संबंधों को फिर से एक ताजगी दे सकते हैं। उन्होंने कहा, अखबार-टीवी में और आस-पड़ोस में लोग सिर्फ कोरोना के बारे में बातें करते रहते हैं, जिसे सुन-सुन कर हम ऊब जाते हैं, इसलिए कुछ समय के लिए इससे हटकर बात करने की जरूरत है। मनोचिकित्सक ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का मूलमंत्र जरूरी सावधानी बरतने के साथ ही सोशल डिस्टेनशिंग (सामाजिक दूरी) को बरकरार रखना है। इसके लिए जरूरी है कि जब तक वायरस का खतरा बरकरार है, तब तक न तो किसी के घर जाएं और न ही किसी को अपने घर पर बुलाएं। अगर आस-पड़ोस में किसी से बात करना बहुत ही जरूरी हो तो एक मीटर की दूरी बनाए रखें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-07 14:56:432020-04-07 18:53:48कोरोना वायरस : मानसिक परेशानी दूर करने के लिए मनोचिकित्सक फोन पर बता रहे हैं उपाय
निर्धारित रेट से अधिक दर से बिक्री करने वालों पर होगी कार्रवार्ई
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि जिला में खाद्य पदार्थों के रेट निर्धारित किए गए हैं। सभी दुकानदार तय रेटों से ही बिक्री करेंगे। यदि कोई आदेशों की उल्लंघना करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि लोकडाउन में आमजन को खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सहज रूप से इसके लिए प्रशासन द्वारा अनेकों कदम उठाए गए हैं। अब इसी कड़ी में सिरसा जिला में खाद्य पदार्थों के रेट निर्धारित कर दिए गए हैं, ताकि किसी प्रकार की कालाबाजारी न हो और आमजन को तय रेट पर ही खाद्य पदार्थ उपलब्ध हों।
इस प्रकार होंगे खाद्य पदार्थो के रेट : हरी मुंगदाल 115 रूपये, तूर दाल 95 रूपये, मंूगदाल साबूत 110 रुपये, मंूगदाल धूली 120 रुपये, उड़द दाल धूली 100 रुपये, मसूर दाल 80 रुपये, चना दाल 65 रुपये, चीनी गे्रड एल. 4े0 रुपये, चीरी गे्रड एम 40 रुपये, परमल चावल 30 रुपये, बासमती चावल 75 रुपये, गेहूं आटा खुला 28 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से रेट निर्धारित किए गए हैं।
इसी प्रकार रिफाईंड व सोया ऑयल 103 रुपये, सनफलावर ऑयल 105 रुपये, सरसों का तेल 105 रुपये, नारियल ऑयल 119 रुपये, पालम ऑयल 85 रुपये, ग्रांउडनट 103 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से, गुड़ 40 रुपये, नमक 20 रुपये, हल्दी 165 रुपये, लाल मिर्च 205 रुपये, जीरा 196 रुपये, राजमा 105 रुपये, काला चना 68 रुपये, बेसन 65 रुपये, मेदा 30 रुपये, वनस्पति घी 94 रुपये, चाय पत्ती 215 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से रेट निर्धारित किए गए हैं।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि कोरोना वायरस की चुनौती तथा इसके फैलाव को रोकने के लिए सभी नागरिकों को एकजुटता के साथ लॉकडाउन की पालना करते हुए सहयोग करना होगा। लॉकडाउन की सफलता से ही कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को जीता जा सकता है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान दिहाड़ीदार, श्रमिक, जरूरतमंदों की मदद के लिए समाजसेवी संस्थाएं व धार्मिक संस्थाएं योगदान कर रही है, जो सराहनीय है। इस संकट की घड़ी में हम सबको अपने सामर्थय अनुसार योगदान देना व मदद के लिए आगे आना चाहिए।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा कोरोना पीडि़त लोगों की मदद के लिए हरियाणा कोरोना राहत कोष बनाया गया है। इस रिलीफ फंड की राशि से कोरोना पीडि़त और प्रभावित लोगों के परिजनों की मदद की जाएगी। उपायुक्त ने जिला के उद्योगपतियों, समाजसेवियों और साधन संपन्न लोगों से भी इस कोरोना रिलीफ फंड में आर्थिक सहयोग देने का आह्वान किया है। उपायुक्त ने बताया कि कोरोना रिलीफ फंड में दी जाने वाली राशि इनकम टैक्स के दायरे से बाहर रहेगी। उन्होंने बताया कि इस रिलीफ फंड का बैंक खाता नंबर 39234755902 (आइएफएससी कोड 0013180) है, जो पंचकूला के सेक्टर दस में है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-07 14:31:312020-04-07 14:31:33उपायुक्त ने किया कोरोना रिलीफ फंड में आर्थिक सहयोग देने का आह्वान
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि लॉकडाउन की पालना के मद्देनजर हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार कोई भी आढती जिला प्रशासन की अनुमति के बिना किसानों से फसलों को मंडी में न मंगवाएं।
डीसी बिढ़ान ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार गेहूं, सरसों व अन्य फसलों को बिना बोर्ड के आदेशों के कोई भी आढती किसान से फसल मंडी में न मंगवाए। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन की पालना के मद्देनजर यह सुनिश्चित किया जाए कि मंडियों में बिना अनुमति के किसान अपनी फसल लेकर न पहुंचे और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि मंडियोंqq में ज्यादा भीड़ एकत्रित न हो। आढती किसानों को भी इस बारे सूचित करें और लॉकडाउन की हिदायतों का उल्लंघन न हो। यदि कोई भी आढती आदेशों की अवहेलना नहीं करता तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी तथा खर्च का जिम्मेवार आढती स्वयं होगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-07 14:21:122020-04-07 14:21:15लॉकडाउन – आढती बिना अनुमति के न मंगवाए फसल
पंचकूला 6 अप्रैल- स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में 848 व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है। इनमें से 281 व्यक्ति घरों में क्वांरटीन किए गए हैं।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि एक व्यक्ति को दिल्ली तथा एक व्यक्ति को गुरूग्राम में क्वांरटीन किया गया है। इनमें से 153 व्यक्तियों ने होम क्वंारटीन की 28 दिन की अवधि पूरी कर ली है। उन्होंने बताया कि गुज्जर भवन पंचकूला में 27 व्यक्तियों व सूद भवन में 3 व्यक्तियों को क्वांरटीन किया गया है तथा 66 व्यक्तियों को नागरिक अस्पताल सैक्टर 6 में दाखिल किया गया। इसी प्रकार 3 व्यक्तियों को कमाण्ड अस्पताल व 1 व्यक्ति को ओजस अस्पताल में दाखिल किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि नाडा साहेब गुरूद्वारे में 25 तथा मौली में 46 व्यक्तियों को क्वांरटीन किया गया है। अब तक भेजे गए 166 नमूनों में से 48 व्यक्तियों के जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। अभी तक जिला में केवल दो व्यक्ति ही कोरोना पोजिटिव है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-06 17:44:162020-04-06 17:44:18स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में 848 व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है।
पंचकूला 6 अप्रैल- उपायुक्त मुुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा 12 शैल्टर होम में अब तक 395 लोगों को रखा जा रहा है। इन्हें मानसिक रूप से सशक्त एवं मजबूत बनाने के लिए प्रातःकाल के समय योगा अभ्यास करवाए जा रहे है।
उपायुक्त ने बताया कि इन शैल्टर होम में करवाए जा रहे योगाभ्यास से नागरिक की दिनचर्या बनी हुई है और स्वयं को स्वस्थ्य महसूस कर रहे है। उन्होंने कहा कि इन शैल्टर हेाम में खाने, पीने के अलावा रहने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं भी मुहैया करवाई जा रही है और अब तक इन केन्द्रों पर रह रहे नागरिकों का स्वास्थ्य निरीक्षण किया जा चुका है। इसके अलावा चाय नाश्ता का भी प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी स्थलों को समय समय पर सेनीटाईज किया जा रहा है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-06 17:35:532020-04-06 17:35:56उपायुक्त मुुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा 12 शैल्टर होम में अब तक 395 लोगों को रखा जा रहा है।
पंचकूला 6 अप्रैल- इससे पूर्व प्रधान सचिव ने सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर नागरिकों को दी जा रही आवश्यक सेवाओं बारे विस्तार से समीक्षा की। इसीलिए उन्हें किसी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है। वे हिम्मत से काम लें ओर फिर से स्वस्थ्य होकर दूसरों की सेवा के लिए तत्पर रहें। इस मौके पर उनके साथ पुलिस आयुक्त पंचकूला सौरभ सिंह, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस आयुक्त मोहित हांडा, सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग डा. आदित्य कौशिक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
प्रधान सचिव श्री शरण ने सैक्टर 10 स्थित गुज्जर भवन व सूद भवन का दौरा कर क्वारंटीन किए गए लोगों से बातचीत की। उन्होंने ऐसे लोगों को दी जा रही सुविधाओं की विस्तार से जानकारी ली और उनका मनोबल बढाया। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में लोगों को विचलित नहीं होना चाहिए और अपनी ईच्छा शक्ति को सुदृढ बनाए रखते हुए सरकार व प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। उन्हांेने कहा कि यदि उन्हें किसी तरह की कोई असुविधा है तो वे तुरन्त प्रशासन के संज्ञान में लाए जिससे कि समय रहते उसका निदान किया जा सके।
प्रधान सचिव ने कहा कि जिला प्रशासन ऐसे लोगो की सेवा के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने सभी क्वारंटीन किए गए लोगों से उनके परिवार के बारे में विस्तार से जानकारी ली। गुज्जर भवन में क्वारंटीन नर्सिंग स्टाफ ने प्रधान सचिव को यह आश्वासन दिया कि जैसे ही वे ठीक हो जाएगंे, तो तुरन्त वे अपनी सेवाओं पर 24 घण्टें पुनः आने के लिए कृतसंकल्प है। इस पर प्रशासन ने उनके जज्बे एवं हौसलें की सराहना करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में उनका यह संकल्प देखकर प्रशासन में विश्वास की नई किरण उत्पन्न हुई है। उन्हें आशा है कि शीघ्र ही वे स्वस्थ होकर नई ऊर्जा के साथ आगे आएगें और इससे अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा स़्त्रोत बनेगें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार लोगों के दृढ संकल्प से इस भयंकर बीमारी पर विजय पा लेंगे। इसलिए लोगों से यह अनुरोध है कि सोशल डिस्टेंस बनाकर इस बीमारी से बचने का प्रयास करें।
तत्पश्चात् प्रधान सचिव ने शहर के विभिन्न मार्गो पर लगाए गए पुलिस नाकों का भी अवलोकन किया और पुलिस कर्मियों की निरंतर डयूटी देने पर सराहना की। उन्होंने सभी कर्मियों को दी जा रही सुविधाओं के साथ साथ उनका कुशलक्षेम भी पूछा। उन्हांेने पुलिस कर्मियों को विश्वास दिलवाया कि प्रशासन हर समय उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और उम्मीद करते हैं कि जब तक यह आपदा की स्थिति है हम सब मिलकर अपने नागरिकों को सुरक्षित रखने में योगदान देंगे।
इससे पूर्व प्रधान सचिव ने सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर नागरिकों को दी जा रही आवश्यक सेवाओं बारे विस्तार से समीक्षा की।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-06 17:28:182020-04-06 17:28:20पूर्व प्रधान सचिव ने सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर नागरिकों को दी जा रही आवश्यक सेवाओं बारे विस्तार से समीक्षा की।
पंचकूला 6 अप्रैल- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने सभी सचिव मार्केट कमेटी व खाद्व एवं पूर्ति नियंत्रक को निर्देश दिए है कि वे जिला में आवश्यक खाद्य सामग्री की बिक्री एवं डिलिवरी के समय मास्क, ग्लबज एवं हैडकवर का उपयोग करवाना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने कहा कि पंचकूला में कोविड -19 के दौरान लोकडाउन के चलते विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी हिदायतों की पालना करना अनिवार्य है। उन्होंने व्यक्तिगत स्वच्छता एवं सेनीटाइज पर बल देते हुए कहा कि सभी स्ट्रीट वेण्डर्स जो आवश्यक सेवाओं की घर द्वार पर डिलीवरी कर रहे हैं उन्हें मास्क, ग्लबज एवं हैडकवर का उपयोग अवश्य करना चाहिए। इसके अलावा सब्जी, फल एवं अन्य खाद्य सामग्री बेचने वालों को भी बिना मास्क, ग्लबज एवं हैडकवर आदि सुरक्षित उपकरण के उपयोग आवश्यक खाद्य सामग्री की बिक्री नहीं करनी चाहिए।
उपायुक्त ने सचिव मार्केट कमेटी, पंचकूला, रायपुररानी, बरवाला एवं जिला खाद्य एवं पूर्ति नियत्रंक एवं सभी इंसीडेंट कमाण्डर को इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-06 17:16:572020-04-06 17:17:00उपायुक्त ने सभी सचिव मार्केट कमेटी व खाद्व एवं पूर्ति नियंत्रक को निर्देश दिए है कि वे जिला में आवश्यक खाद्य सामग्री की बिक्री एवं डिलिवरी के समय मास्क, ग्लबज एवं हैडकवर का उपयोग करवाना सुनिश्चित करें।
पंचकूला 6 अप्रैल- भारतीय जनता पार्टी के 40वां स्थापना दिवस सैक्टर 2 स्थित पार्टी कार्यालय में केन्द्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया ने ध्वजारोहण कर मनाया।
इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पार्टी के प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला महामंत्री हरेन्द्र मलिक भी मौजूद रहे।
केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी स्थापना दिवस पर प्रत्येक कार्यकर्ता को कार्य करने का आहवान किया है। इनमें 40 घरों में सम्पर्क स्थापित करना और खाना पहुंचाना, प्रत्येक कार्यकर्ता से 100-100 रुपए एकत्र कर प्रधानमंत्री कोरोना रिलीफ फण्ड में जमा करवाना तथा सभी कार्यकर्ताओं को अपने अपने घरों से 5-5 व्यक्तियों का खाना बनाकर जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित करने जैसे कार्य करने है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिशा निर्देशों की अनुपालना में कार्य करने के लिए जुटे हुए है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोना बीमारी को भारत से हराने के लिए दृढ संकल्पित हैं। इसके लिए राज्य सरकारों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि कोरोना के लिए सभी राज्यों में आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाने के साथ साथ जनता को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही भारत के प्रधानमंत्री व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर नियमित रूप से फीड बैक लेकर आगामी कार्यप्रणाली बना रहे है।
श्री कटारिया ने कहा कि भारत कोरोना मुक्त होने की ओर जा रहा था, उसी समय निजामुद्वीन जैसी अप्रिय घटना हो गई जिससे कोरोना संक्रमण में 30 प्रतिशत वृद्वि हुई। उन्होंने कहा कि तबलीगी मंे शामिल लोगों की पहचान करके क्वारंटीन किया गया है और उन्हें आईसोलेशन में रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद्व लोगों की सेवा करने में स्वंयसेवी संस्थाओं एवं संगठनों का भरपूर सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आहवान् पर 5 अप्रैल को सायं 9 बजे सभी देशवासियों ने राष्ट्रीय एकता का जो जज्बा दिखाया है, उसकी मिसाल कहीं नहीं देखने को मिलती।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि 40 साल के कार्यकाल में पार्टी ने लम्बा सफर तय किया है। इस दौरान अनेक उतार चढाव आए, लेकिन आज उन्हें प्रसन्नता है कि भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है और देश के 17 राज्यों मंें सरकारें चला रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने प्रत्येक व्यक्ति के लिए आगे बढकर कार्य किया है तभी यह सफलता मिली है।
श्री गुप्ता ने प्रदेश के प्रत्येक कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे कोरोना को भगाने और गरीब लोगों का सहयोग करने के लिए आगे आएं ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के अनुरोध पर प्रदेश के लोगों ने 9 मिनट तक दीपक, मोमबती, टाॅर्च, मोबाईल की लाईट से अंधेरे को प्रकाश में तबदील कर प्रदेश में एकता और अखण्डता का अनोखा सबूत पेश किया। इसके लिए सभी प्रदेशवासी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को लोकडाउन के दौरान दिशा निर्देशों की पालना करनी है तभी इस भयानक बीमारी पर विजय पाई जा सकती है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-06 17:08:002020-04-06 17:08:03भारतीय जनता पार्टी के 40वां स्थापना दिवस सैक्टर 2 स्थित पार्टी कार्यालय में केन्द्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया ने ध्वजारोहण कर मनाया।