https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-08 12:18:092020-05-03 18:01:50हनुमान जी के सभी भक्तों को हनुमान जयंती के अवसर पर ढेर सारी शुभकामनाएँ।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने जूम एप पर अधिकारियों के साथ की वीडियो कांफ्रेस, कोरोना वायरस को लेकर किए प्रबंधों व तैयारियों की समीक्षा
कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए 11 व्यक्तियों की भेजी गई रिपोर्ट नेगिटीव आई है। इनमें 8 तबलीगी जमाती शामिल हैं। जिला में बाहर से आए 544 लोगों में से 350 ने अपना क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। वहीं दूसरी ओर बफर जोन घोषित गांव चाहरवाला व रूपाणा बिश्नोईयां के 1466 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है।
यह जानकारी सीएमओ सुरेंन्द्र नैन ने बुधवार को उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान की अध्यक्षता में जूम एप पर वीडियो कॉफे्रंस के दौरान दी। उपायुक्त ने अधिकारियों से कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर किए प्रबंधों व तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जूम एप वीडियो कॉफ्रेंस में क्राइसिस कोर्डिनेशन कमेटी के सभी सदस्यों ने भाग लिया।
वीडियो कॉफ्रेंस में सीएमओ सुरेंद्र नैन ने उपायुक्त को जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस की लंबित रही 11 लोगों की रिपोर्ट नेगिटीव आई है। इनमें 8 तबलीगी लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला में बाहर से आए 544 लोगों में से 350 ने अपना क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। इसी प्रकार बफर जोन घोषित गांवों के 1466 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई है। जांच में सभी स्वस्थ पाए गए हैं, लेकिन ऐहतियात के तौर पर इन सभी को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(एएमआई) की ओर से सामान्य मरीजों की ऑनलाइन ओपीडी की जा रही है। उपायुक्त ने सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी निजी एम्बूलेंस का गलत प्रयोग न हो। इसके लिए विशेष निगरानी रखी जाए और उल्लंघना करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
उपायुक्त ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे लॉकडाउन में यह सुनिश्चित करें कि आमजन को पशुचारा की उपलब्धता में कोई दिक्कत न हो। यह सुनिश्ति किया जाए पशुओं का चारे की कमी न आए। इसी प्रकार उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसानों को गेंहूं की फसल के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि पंजीकरण किसान की ही फसल को मंडियों में खरीदा जाएगा। इसलिए अधिकारी सुनिश्चित करें कि सभी किसानों का पोर्टल पर पंजीकरण हो, ताकि किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने किसानों से भी आह्वान किया कि वे अपनी गेहूं की फसल का पंजीकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गेहूं खरीद के लिए उपयुक्त स्थानों को चिन्हित कर सूची तैयार की जाए। उपायुक्त कमेटी के सभी सदस्यों से कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने तथा लॉकडाउन में किए गए प्रबंधों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-08 12:02:052020-04-08 12:03:01तबलीगी जमात के 8 लोगों की रिपोर्ट नेगिटीव, बफर जोन के 1466 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच कर 14 दिन के लिए किया क्वारंटाइन
सरसों की 15 व गेहूं की फसल की 20 अप्रैल से होगी खरीद
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला में 15 अप्रैल से सरसों व 20 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरु की जाएगी। किसान अपनी गेंहूं की फसल का पंजीकरण ऑनलाइन अवश्य करवा लें ताकि उन्हें अपनी फसल बेचने मेें किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। फसल लेकर मंडी में आने वाले वाहन चालक व किसान प्रशासन की गाइडलाइन की अनुपालन करें तथा मुंह को मास्क या कपड़े से ढक कर रखें। किसान मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखें।
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए गेंहूं की फसल का पंजीकरण किया जा रहा है, ताकि उन्हें अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार परेशानी न हो। उन्हेंने सरसों खरीद के संबंध में जानकारी देते हुए बताया की पंजीकृत किसानों के मोबाइल नम्बर पर सरसों खरीद से संबंधित मैसेज भेजा जाएगा जिसमें सरसों बेचने हेतू संबंधित मंडी में दिन व समय दिया जाएगा तथा किसान निर्धारित दिन व समय पर मंडी में अपनी सरसों की फसल ला सकेगा।
उन्होंने बताया कि गेहूं की खरीद केवल पंजीकृत किसानों से की जाएगी, इसलिए किसान 19 अप्रैल तक अपना पंजीकरण फसलएचआरवाईडॉटइन (द्घड्डह्यड्डद्यद्धह्म्4.द्बठ्ठ) पोर्टल पर स्वयं या संबंधित सीएससी सैंटर से अवश्य करवा लें। उन्होंने बताया कि पहले से बनाए गए खरीद केंद्रों के अतिरिक्त सरकार द्वारा अन्य जगह भी चिह्निïत की जा रही है। पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर गेहूं खरीद का मैसेज भेजा जाएगा जिसमें गेहूं बेचने हेतू संबंधित मंडी, दिनांक व समय का ब्यौरा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसान उसी निर्धारित दिन व समय पर निर्धारित मंडी में अपने फसल लेकर जा सकता है।
प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक तौर पर त्यौहारों के आयोजन पर लगाया प्रतिबंद
कोविड-19 महामारी के चलते प्रदेश सरकार ने नागरिकों द्वारा त्यौहारों को सोशल दूरी बनाए रखते हुए अपने-अपने घर पर मनाने का निर्णय लिया है। लॉकडाउन की अवधि के दौरान त्यौहारों पर सार्वजनिक तौर पर किसी प्रकार से जलसा, जुलूस व धार्मिक आयोजन नहीं होगा।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने ये जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते 14 अप्रैल तक लॉक डाउन है। ऐसे में नागरिकों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के दौरान सार्वजनिक तौर पर धार्मिक या अन्य पर्व का आयोजन नहीं किया जा सकता ताकि भीड़ एकत्रित न हो। ऐसे में सरकार द्वारा लॉक डाउन की अवधि के दौरान अपने-अपने घर पर त्यौहार मनाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि दस अप्रैल को गुड फ्राइडे, 12 अप्रैल को गुरु तेग बहादुर जयंती, 13 अप्रैल को बैशाखी का पर्व और 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंति है। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इन त्यौहारों को अपनी आस्था के अनुरूप सार्वजनिक स्थान की बजाय अपने घर पर मनाएं, लेकिन इस दौरान भी सोशल दूरी बनाएं रखें ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार इस अवधि के दौरान किसी प्रकार का जलसा, जुलूस, प्रदर्शन या धार्मिक आयोजन नहीं किया जा सकता। उपायुक्त ने नागरिकों से त्यौहारों को अपने घर पर भी बड़े ही सावधानी पूर्वक मनाने का अनुरोध किया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-08 11:46:242020-04-08 11:46:27सोशल डिस्टेंस के साथ घर पर ही मनाएं त्यौहार : डीसी
कोरोना वायरस कोविड-19 को फैलने से रोकने व इसकी रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। लॉकडाउन मे विद्यार्थियों को घर बैठे विषयों की जानकारी देने के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सभी अनुदेशकों ई लर्निंग के माध्यम से पढ़ाई करवा रहे हैं। इसके लिए ने अनुदेशकों ने अपनी-अपनी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं का वॉट्सएप ग्रुप बनाया हुआ है।
प्रिंसिपल लालचंद रिवाडिय़ा ने बताया कि सिरसा आईटीआई के सभी अनुदेशकों ने अपनी-अपनी कक्षाओं के वॉट्सएप ग्रुप बनाए हैं और इन्हीं ग्रुप के माध्यम से सभी बच्चों तक स्टडी मैटेरियल भेजा जा रहा है। महत्वपूर्ण लिंक जो उनके सिलेबस के हिसाब से मैच करते हैं वह उनके वॉट्सएप ग्रुप पर अपलोड किए जा रहे हैं ताकि छात्र, छत्राएं अपने घर बैठे-बैठे इन लिंक को ओपन करके ई-लर्निंग के माध्यम से अपने ट्रेड से संबंधित सभी जानकारियां हासिल कर सकें।
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते आजकल संस्थान के प्रांगण में कक्षाएं नहीं चल पा रही हैं। इस कारण से हमारे विभाग ने ई-लर्निंग क्लासेस बच्चों के लिए शुरू की हुई हैं। इन्हीं के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। अनुदेशक मोहिंद्र, राकेश कुमार, सुखविंद्र, अनुप, जितेंद्र, रमन ने बताया कि संस्थान के अनुदेशक छात्र/छात्राओं की ऑनलाइन कक्षाएं भी ले रहे हैं। सिरसा आईटीआई में ड्राइंग व मैथ अनुदेशक ग्रुप में अपना अपना पूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि ट्रेड अनुदेशकों के माध्यम से और संबंधित वॉट्सएप ग्रुप पर अपने मैथ, ड्राइंग और ईएस से संबंधित सिलेबस समय अनुसार प्रति दिन के हिसाब से उपलब्ध करवा रहे हैं। सभी कर्मचारियों ने अपने वेतन का 1 से 10 प्रतिशत अंश कोरोना रिलीफ फंड हरियाणा में दान किया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-08 11:36:562020-04-08 11:37:46लॉकडाउन : विद्यार्थी घर बैठे ई-लर्निंग से ले रहें अपने विषयों की जानकारी
जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा कालाबाजारी रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा उपमंडलवार निगरानी के लिए विभिन्न विभागों की टीमों का गठन किया गया है, ये टीमें संयुक्त रुप से संबंधित क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखेगी।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सार्वजनिक वितरण सामग्री जैसे मास्क, फ्लोर क्लीनर, हैंड सैनिटाइजर, दस्ताने अन्य स्वच्छता उत्पाद, खाद्य पदार्थ, ड्रग्स इत्यादि जैसे आवश्यक वस्तुओं की लगातार आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा कालाबाजारी रोकने के लिए टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक टीम में चिकित्सा अधिकारी, ड्रग्स नियंत्रण अधिकारी, एएफएसओ या इंस्पेक्टर (खाद्य एवं आपूर्ति विभाग), कानूनी मेट्रोलॉजी इंस्पेक्टर (वजन या माप) या उनके प्रतिनिधि, खाद्य सुरक्षा अधिकारी या उसका प्रतिनिधि तथा संबंधित एस.एच.ओ. शामिल है। उन्होंने बताया कि ये टीमें जिला के उपमंडल सिरसा, डबवाली, ऐलनाबाद व कालांवाली में संयुक्त रुप से नजर रखेगी और कालाबाजारी रोकने के लिए कड़े कदम उठाएगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि इस बारे सख्त कार्रवाई करे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-08 11:29:222020-04-08 11:29:25लॉकडाउन : आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी रोकने बारे टीमों का गठन
Medical devices-Design Innovation Centre(DIC) group at University Institute of Engg &Technology, Panjab University, Chandigarh has been providing 3D printed face shield head supports to cater urgent PPE requirements for doctors across the region. It is expected in the forthcoming weeks, that this region will be falling short by nearly 10,000 such pieces with further spread of Covid-19.
This group led by Dr. Rakesh Tuli, Dr. Prashant Jindal and Dr. Mamta Juneja had already developed an indigenous FDM 3D printing machine which is now being extensively used to produce these pieces. This centre has a well established facility of 3 such printers to produce more pieces. Undergraduate students(Vijay and Sahil) have been working in multiple shifts to alleviate this shortage and so far a commitment of 50 such pieces has been made.
Further assistance in collaboration with TBRL, Chandigarh during this crisis period is being explored for producing other PPE and intricate ventilator connectors.
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने जारी किए आदेश, उल्लंघना करने वालों के खिलाफ की जाएगी कानूनी कार्रवाई
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के मद्देनजर जिला में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए किरयाणा, दूध, फल, सब्जी, मेडिकल हॉल व पैट्राल पंपों के खोलने व बंद करने के समय में बदलाव किया गया है। अब किरयाणा की दुकानें व मेडिकल हॉल सप्ताह में तीन दिन ही खोले जा सकेंगे। आदेशों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि किरयाणा की दुकानें व मेडिकल हॉल सप्ताह में तीन दिन क्रमश: सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को ही खोले जा सकेंगे। इन दिनों में किरयाणा की दुकाने खोलने का समय प्रात: 10 से दोपहर 2 बजे तथा मेडिकल हॉल का प्रात: 10 से सांय 5 बजे तक रहेगा। अन्य दिनों में किरयाणा दुकानदार सामान व दवा विक्रेता दवाईयां शटर डाउन कर सीधे घरों पर सप्लाई कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि दूध या डेयरी उत्पाद की दुकानें प्रति दिन प्रात: 6 से 8 बजे व सायं 6 से 8 बजे तक खुली रहेंगी, जबकि घर-घर जाकर दूध सप्लाई करने का समय प्रात: 6 से 9 बजे व शाम को 6 से 8.30 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि रेहड़ी के माध्यम से प्रतिदिन फल व सब्जी बेचने का समय प्रात: 9 से सांय 4 बजे तक तथा पैट्रोल पंप प्रात: 7 से सायं 7 बजे तक खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि दुकानदार व अन्य सभी प्रशासन की सभी गाइडलाइन की कड़ाई से अनुपालना करें। लॉकडाउन में आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई व आपूर्ति सुगमत से आमजन को हो इसके लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं। प्रशासन द्वारा दुकानदारों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है।
इनकी अनुपालना गंभीरता से करें, ताकि लॉकडाउन को सफल बनाया जा सके। दुकानदार ध्यान रखें कि ग्राहक बाहर खड़ा हो और 2 से ज्यादा व्यक्ति एक साथ उचित फासले के साथ रहेंगे। कोई भी नियमों की उल्लंघना करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-07 17:25:372020-04-07 17:29:17दुकानें खुलने के समय में हुआ बदलाव, अब सप्ताह में तीन दिन ही खुलेंगी किरयाणा की दुकानें व मेडिकल हॉल
पंचकूला 7 अप्रैल- रैडक्रास कोविड-19 में जिला की स्वंय सेवी संस्थाएं आगे आ रही है। गुरू रविदास सभा सैक्टर 15 एवं भारत रत्न डा. बी आर अम्बेडकर महासभा सैक्टर 12 ए पंचकूला ने एक लाख रुपए की राशि का सहयोग दिया है।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस संबध मंें जानकारी देते हुए बताया कि सभा के प्रधान राजकपूर अहलावत एवं सुरेश मोरकां ने संयुक्त रूप से एक लाख रुपए की राशि रैडक्रास खाते में जमा करवाकर पावति उन्हें सौंपी।
उपायुक्त ने पंचकूला के नागरिकों सेे अनुरोध किया है कि वे हर जरूरतमंद परिवार को एक सप्ताह के राशन के लिए 500 रुपए की आर्थिक सहायता जिला रैडक्रास सोसायटी के खाता सख्यां 39238781086 आईएफएससी CODE SBIN0051505 में आरटीजीए, नेफ्ट के माध्यम से सीधे जमा करवाएं। इसके अलावा रैडक्रास भवन में रसीद कटवाई जा सकती है।
उन्होनें बताया कि रैडक्रास कोविड 19 खाता में जिला के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को भी स्वैच्छा से सहयोग करना शुरू कर दिया गया है। इसमें कई विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रैडक्रास कोविड खाते में राशि जमा करवाई जा रही है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-07 17:14:302020-04-07 17:14:32रैडक्रास कोविड-19 में जिला की स्वंय सेवी संस्थाएं आगे आ रही है।
पंचकूला 7 अप्रैल- कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला के सभी गांवों एवं शहरों को प्रथम चरण में सेनीटाईज किया जा चुका है तथा सेनीटाईजेशन का दूसरा दौर शुरू कर दिया गया है।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम स्तर पर सेनीटाईजेशन की व्यवस्था सरपंचों के माध्यम से की जा रही है। इसमें ग्राम सचिवों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि सेनीटाईजेशन के लिए ग्राम स्तर पर स्प्रे टंकियां उपलब्ध करवाई गई तथा सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि ग्राम स्तर पर ठीकरी पहरा लगाने के लिए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह को नोेडल अधिकारी नियुक्त कर सभी गांवों में सेनीटाईज करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा गांवों में ठीकरी पहरे लगाए जाने के भी निर्देश जारी किए गए ताकि प्रत्येक गांव में ठीकरी पहरा सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने बताया कि ठीकरी पहरा में ग्रामीणों द्वारा स्वंय बाहर से आने जाने वाले व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों को ठीकरी पहरा के माध्यम से ग्रामीणों भी अपने स्तर पर जागरूक करके इस भयकंर बीमारी से दूर रहने के लिए सचेत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगर निगम की ओर भी विशेष स्प्रे अभियान चलाकर निगम क्षेत्र. को सेनीटाईज किया गया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा ट्रैक्टर एवं अन्य गाड़ियों के माध्यम से सेनीटाईज किया गया है। इसके साथ ही सफाई की भी व्यवस्था की जा रही है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-07 15:16:382020-04-07 15:16:41कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला के सभी गांवों एवं शहरों को प्रथम चरण में सेनीटाईज किया जा चुका है तथा सेनीटाईजेशन का दूसरा दौर शुरू कर दिया गया है।