*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

पत्रकारों से बातचीत करते हुए केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री रतन लाल कटारिया।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री रतन लाल कटारिया।

पंचकूला 25 मई- केन्द्रीय जल शक्ति एवं समाज कल्याण राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शुरूआत में ही आवश्यक एवं अहम कदम उठाए। इसलिए देश में रिकवरी रेट ज्यादा और मृत्यु दर अन्य देशों की तुलना में बहुत कम है।

For Detailed News-

केन्द्रीय मंत्री भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने देश एवं प्रदेशवासियों को ईद की मुबारकवाद दी और केन्द्र सरकार के दूसरे कार्यकाल केे एक वर्ष पूरा होने की भी शुभकामनांए एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि मार्च में किए लाॅकडाउन के समय पुना में ही केवल एक डायाग्नोस्टिक लैब होती थी, लेकिन कड़ी मेहनत के बाद अब देश में 200 से अधिक लैबों में कोरोना टैस्टिंग की जा रही है। इसके अलावा प्रतिदिन 28000 से अधिक पीपीई किट तथा करोड़ों की संख्या में मास्क बनाए जा रहे है। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की जनता को लगातार 5 आर्थिक पैकेज जारी किए है। हाॅल ही में जारी 20 लाख 97 हजार 53 करोड़ के पैकेज की घोषणा की है। इससे पहले पैकेज में 5 लाख 94 हजार 500 करोड़, दूसरे पैकेज में 3 लाख 10 हजार करोड़, तीसरे पैकेज मे एक लाख 50 हजार करोड़ तथा चतुर्थ पैकेज में 11 लाख 2 हजार करोड़ रुपए की घोषणा कर कोरोना के चलते जनता को लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना से पहले पीएम गरीब कल्याण कोष के तहत एक लाख 92 हजार करोड़ रुपए की घोषणा करके सीधे गरीब परिवारों लाभ पहंुचाया। इसके अलावा गरीब परिवारों के लिए गेहं, चावल एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए 20 लाख 97 हजार 53 करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की गई है। उन्हांेने कहा कि प्रवासी मजदूरों के लिए 2050 ट्रैन चलाने की घोषणा की है जिनसे वे देश के दूसरे हिस्सों से अपने घरों को भेजे जा रहे है। इन ट्रेनों के चलाने से प्रवासी मजदूरों की समस्या भी हल हो गई है। अब कालका, अम्बाला, यमुनानगर से भी लगातार ट्रेनें प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही है। श्री कटारिया ने कहा कि सरकार ने एक साल में तीन तलाक का कानून, धारा 35 ए एवं 370 को समाप्त किया। इसके अलावा देश की आर्थिक स्थित को सुधारने एवं मजबूत करने के लिए आवश्यक कदम उठाए है जिनके कारण देश तेजी से आगे बढ रहा था लेकिन अचानक कोरोना महामारी आ गई। कोरोना की इस जंग में देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि हम अवश्य ही होंगे कामयाब और सारे मिलकर इस महामारी का मुकाबला करेंगें और इसे  अवश्य ही हराएगें।  

https://propertyliquid.com/

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अब अम्बाला लोकसभा क्षेत्र के लिए अढाई करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है। इस राशि से अम्बाला, यमुनानगर व पंचकूला में 50 विकास कार्य करवाए जाएगें। उन्होंने कहा कि सबसे पहले 5 करोड़ रुपए की राशि कोरोना फण्ड के डोनेट कर दी थी। 

एक सवाल के जवाब में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने नल से जल योजना क्रियान्वित की है। इस योजना के तहत प्रदेश के सभी घरों में नल से जल  पहुंचाया जाएगा। इसके लिए सरकार की ओर से पहली ग्रांट जारी कर दी है। एक अन्य जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मेरा पानी मेरी विरासत नामक योजना के तहत अढाई लाख एकड़ भूमि में धान की फसल के स्थान मक्का की फसल उगाने का निर्णय लिया है। फसल विविधिकरण योजना के तहत यह योजना बहुत ही कारगर है और इससे पानी की बचत एवं सरंक्षण होगा जो हमारी आने वाली पीढियों का भविष्य सुरक्षित करने में सहायक होगा। अन्य जवाब में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार को केन्द्र ने 46 हजार करोड़ रुपए की राहत दी ताकि राज्य सरकार आत्मनिर्भर हो सके। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्वि करने के एि 11 हजार 92 करोड़ रुपए की राशि अलग से प्रदान की गई है।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, बाल कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष कृष्ण ढुल, विशाल सेठ, संजय आहूजा, हरेन्द्र मलिक, योगेन्द्र शर्मा, नवीन गर्ग भी उपस्थित रहे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने संबंधित एसडीएम व अन्य अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश

सिरसा, 25 मई।

टिड्डी दल के फसलों पर हमले की आशंका से जिला प्रशासन स्तर्क

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने संबंधित एसडीएम व अन्य अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश

For Detailed News-


                    टिड्डी दल के फसलों पर हमले की आशंका के मद्देनजर सोमवार को उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अपने कैंप कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली और जरूरी दिशा निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सिंह, डीएसपी आर्यन, जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज, उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि जिला में टिड्डïी दल के बारे में सूचना मिलने पर संबंधित एसडीएम व तहसीलदार तुरंत मौके पर पहुंचे और टिड्डïी दल पर दवा का छिड़काव करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा संबंधित बीडीपीओ, ग्राम सचिव, पटवारी किसानों को टिड्डïी दल से बचाव व दवा के छिड़काव के बारे में जागरूक करें। कृषि विभाग टिड्डïी दल के हमले के संभावित क्षेत्रों में समुचित मात्रा में दवा उपलब्ध करवाएं और गांव स्तर पर किसानों को दवा के छिड़काव की मात्रा की जानकारी बारीकी से दें।

https://propertyliquid.com/


                    उपायुक्त ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने अधीन क्षेत्रों में तहसीलदार व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी व गांवों में ग्राम सचिव व पटवारियों के माध्यम से सम्बन्धित सभी गांवों में पम्फलेट बांटकर प्रचार-प्रसार करके किसानों को जागृत करेगें व टिड्डी दल आने की स्थिति में सभी सम्बन्धित अधिकारी मौका पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि टिड्डी दल आने की स्थिति में कानून व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के पास टिड्डी दल पर छिड़काव के लिए विभाग के पास समुचित मात्रा में दवाई है। उन्होंने कहा कि किसान टिड्डी दल के प्रकोप से किसी प्रकार से घबराए नहीं बल्कि जहां भी टिड्डी दल नजर आएं, उसके बारे में संबंधित कृषि विभाग के अधिकारियों को सूचित करें ताकि समय रहते उसके प्रकोप को रोका जा सके और अपने स्तर पर भी समुचित मात्रा में टिड्डïी दल पर तुरंत कीटनाशक दवा का छिड़काव करें। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से भी टिड्डी दल से बचाव के बारे में जागरूकता व इसे निपटने में अपना पूरा सहयोग देने की अपील की है।


                    उपायुक्त ने कहा कि जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सरपंचों व नंबरदारों के सहयोग से गांव स्तर पर टिड्डी चेतावनी सूचना पंपलेट वितरित करवाएं और किसानों को जागरूक करें। इसे अलावा उपायुक्त ने दमकल विभाग को निर्देश दिए कि वे फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों को तैयार रखें तथा कोई भी चालक मुख्यालय न छोड़ें। साथ ही चालक अपने मोबाइल को ऑन रखें और छुट्टी पर न जाए इसके साथ-साथ उप निदेशक कृषि को निर्देश दिए कि वे सरकारी एजेंसियों एचएलआरडीसी व एचएसडीसी के पास पेस्टीसाइड क्लोरोफाईरीफोर्स दवा की समुचित व्यवस्था करवाऐं।


                    इस बारे में उप निदेशक कृषि डॉ. बाबूलाल ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार जिला के सभी कृषि अधिकारियों की अलग-अलग ड्यूटी लगाई जा चुकी है तथा अधिकारियों गांवों में जाकर किसानों को जागरूक करने का काम रहे हैं। किसानों को दवाई के प्रयोग के बारे में भी बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसान 2 एकड़ क्षेत्र के लिए 400 लीटर पानी में एक लीटर कीटनाशक दवा मिला कर टिड्डïी दल से बचाव बारे छिड़काव कर सकते हैं।

कंट्रोल रुम स्थापित 01666-222371


                    उप निदेशक कृषि डॉ. बाबूलाल ने बताया कि विभाग द्वारा किसानों की सहायता के लिए जिला में कंट्रोल रुम भी स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 01666-222371 है। किसान टिड्डी के संबंध में कोई भी सूचना इस नम्बर पर दे सकते हैं। इसके अलावा सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी विजेंद्र पाल (94666-12403) को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

टिड्डïी दल को दिन में फसल पर न बैठने दें और पीपे-ढोल आदि बजा कर फसल पर बैठने से रोकें


                    किसान टिड्डी दल से अपने स्तर पर निपटने के लिए आपस में सहयोग करें और टिड्डी को फसल पर बैठने न दें। इसके लिए वे पीपे, नंगाड़े, ढोल आदि बजाकर टिड्डी दल को बैठने से रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि टिड्डी दल को दिन में न बैठने दें और जब रात को जब यह बैठे तो उस पर कीटनाशक दवाई का छिड़काव करें। उन्होंने कहा किसी को कहीं पर भी टिड्डी दल दिखाई दें उसके सूचना तुरंत प्रशासन को दें। सूचना उप मंडल कृषि अधिकारी सिरसा के 94162-51690,उप मंडल कृषि अधिकारी डबवाली के 94167-63366 तथा सहायक पौधा सरंक्षण अधिकारी सिरसा के मोबाइल नम्बर 94666-12403 पर दें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 4126 व्यक्तियों के नमने लिए गए है।

For Detailed News-

पंचकूला 24 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 4126 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 3959 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 119 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है । उन्होंने बताया कि जिला में केवल 25 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए, इनमें से 23 व्यक्ति ठीक हो गए हैं। जिला में केवल एक कोरोना पोजिटिव मामला ही रह गया हैं जिसका ईलाज किया जा रहा है। 

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने बताया कि जिला के 691 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है। इसके अलावा जिला के विदेश से आने 36 व्यक्तियों को जिला के विभिन्न होटलों मंे क्वारंटीन किया गया है इनमें 10 व्यक्तियों को पल्लवी होटल, 17 होटल पार्क प्लाजा, 4 गोल्डन टयूलिप तथा एक माउंट वीयूू में क्वारंटीन किया गया है। इसके अलावा  2 फरीदाबाद, तथा एक एक गुरूग्राम व दिल्ली में क्वारंटीन किया गया है। विभाग द्वारा अब तक जिला की 109617 आबादी का घर घर जाकर सर्वे किया गया तथा आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे राउण्ड में एक लाख 54 हजार 515 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का कार्य किया गया। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

पंचकूला से प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग बसों में भेजते हुए।

पंचकूला से प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग बसों में भेजते हुए।

पंचकूला 23 मई- पंचकूला,  जिला सेे प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थल तक भेजने की प्रक्रिया लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से पंचकूला, कालका, मंढावाला एवं सकेतड़ी से लगभग 66 से अधिक बसों में प्रवासी मजदूरों को भेजा गया है। इन बसों को युपी सरकार से विचार विमर्श अनुसार बरेली, मुरादाबाद, ईटावा व अलीगढ सहित चार क्लस्टरों में बांटकर प्रवासी मजदूरों को युपी भेजा गया है। इसके अलावा एक बस को उतराखण्ड में भी भेजा गया है। 

For Detailed News-

हरदोई निवासी बिश्म्भर, ज्वाला की खीरामणि, गोंडा के देवराज, अलीगढ के अनिल नान्दौर ने मैडिकल चिकित्सा करवाने के बार जब वे बस में चढने लगे तो उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों का बार बार हाथ जोड़कर आभार जताया। उनके मन में खुशी का कोई ठिकाना नहीं था ओर वे स्टेडियम को नमन कर हरियाणा के लोगों का भी तहदिल से सुकराना कर रहे थे। बिशम्भर का कहना था कि अच्छा भला बढिया गुजारा चल रहा था, लेकिन लाॅकडाउन ने हमारा विदेश सुना जैसा कर दिया। अगर सब कुछ ठीक रहा तो वे दोबारा इस धरा पर अपने बच्चों सहित आएगें ओर हरा भरा हरियाणा के गौरव को बढाकर हमरा भी गुजारा करेंगें।   

https://propertyliquid.com/

बसों में प्रवासी मजदूरों के लिए राधा स्वामी सत्संग कामधेनी गौशाला की ओर से प्रर्याप्त मात्रा में खाने का पं्रबध किया गया। इसके अलावा उनके लिए पानी का भी उचित प्रबंध किया गया। प्रवासी मजदूर खाना लेकर उसे चूम रहे थे तो उनके मन से सत्संग भवन एवं गौशाला प्रभारी के प्रति स्नेह एवं प्यार झलक रहा था। प्रवासी अनिल ने तो खाने देने वाले को अन्नदाता कहते हुए उनके पैर छूए। इस पर राधा स्वामी सत्संग के व्यक्ति ने उन्हें गले लगा लिया। इस प्रकार उस समय यह दृश्य बड़ा ही भाव विभोर करने वाला था। सभी आंखें प्यार में गमगीन हो गई थी। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि बसों में उचित दूरी का पालन करते हुए लगभग 30 व्यक्तियों को बैठाया गया। इनमें 8-10 साल से ऊपर के बच्चों को गणना में शामिल नहीं किया गया है। इस प्रकार जिला से लगभग 2437 से अधिक प्रवासी मजदूरों को उनके गतंव्य स्थल तक बसों में भेजने का कार्य किया गया है।

 उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थल तक जाने के लिये किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिये प्रशासन द्वारा आवश्यक प्रबंध किये गये। प्रत्येक बस में ड्राईवर, कण्डक्टर के अलावा पुलिस व होम गार्ड की भी तैनाती की गई। बरेली के लिए 32 बसों में 1247 प्रवासी मजदूर, मुरादाबाद के लिए 7 बसोें मंे 245 प्रवासी मजदूर, ईटावा के लिए 10 बसों में 343 प्रवासी मजदूर, अलीगढ के लिए 13 बसों में 402 प्रवासी मजदूर तथा 4 बसों में 150 प्रवासी मजदूरों को सहारनपुर के लिए भेजा गया है।    उपायुक्त ने बताया कि आज रवाना किए जाने सेे पूर्व सभी बसों को पूर्ण रूप से सेनिटाईज किया गया। जिला के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात इन्सिडेंट कमांडरो। के माध्यम से इन प्रवासी मजदूरों को सूचित कर स्क्रेनिंग एवं मेडिकल जांच करवाने का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि पंचकूला के आस पास के प्रवासी मजदूरों का ताऊ देवीलाल स्टेडियम में स्क्रेेनिंग एवं मेडिकल की गई। इसी प्रकार कालका, पिजौर, सकेतड़ी क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों की स्क्रेनिंग एवं मेडिकल का कार्य उनके नजदीक स्वास्थ्य केंद्रों में किया गया।    

इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, एसडीएम धीरज चहल, एसडीएम राकेश संधु, सुनील जाखड, एएलसी नवीन शर्मा, वीरेन्द्र पुनिया, विशाल सैनी, तहसीलदार वीरेन्द्र गिल सहित कई इंसीडेंट कमाण्डर एवं प्रशासिनक अधिकारी मौजूद रहे। फोटो कैप्शन 6 से 7 पंचकूला से प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग बसों में भेजते हुए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

डीएलएस के पैनल अधिवक्ता सब्जी एवं फल विक्रेताओं एवं प्रवासी मजदूरों को सेनीटाईजर बांटते हुए।

पंचकूला  24 मई- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सम्प्रीत कौर ने बताया कि प्राधिकरण की ओर से पैनल अधिवक्ताओं ने सब्जी एवं फल बेचने वाले रेहड़ी फड़ी व्यक्तियों को सेनीटाईजर एवं साबुन वितरित किए गए। इसके डबल लेयर के हाथ से बनाए हुए मास्क भी सब्जी विके्रताओं को दो दो बांटे गए ताकि वे एक उपयोग करने के बाद आसानी से धो सकें और दूसरे का उपयोग कर सकें। 

For Detailed News-

प्राधिकरण की सचिव ने बताया कि प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एंव सत्र न्यायाधीश सुभाष मेहला के निर्देशानुसार प्राधिकरण द्वारा कोरोना के चलते लाॅकडाउन के दौरान हर रोज जिला के किसी न किसी क्षेत्र में कोई न कोई कार्यक्रम अवश्य आयोजित किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के अलावा कोरोना को लेकर सचेत किया जा रहा है। इसके अलावा उन्हें मास्क, सेनीटाईजर, ग्लब्स आदि वितरित किए जा रहे है। इसी कड़ी में फल एवं सब्जी बेचने वालों को माजरी चैक एवं आश्रय स्थल, मन्सा देवी में रह रहे प्रवासी मजदूरों को भी सेनीटाईजर, मास्क व साबुन बांटे गए है। 

मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने बताया कि पैनल अधिवक्ता राजेश त्यागी, प्रदीप गुप्ता, एवं पीलएवी वी एन शुक्ला लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने बारे जानकारी दे रहे है। इसके अलावा लोगों को मास्क पहनने तथा बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार इन सावधानियों को अपनाकर ही कोरोना से बचा जा सकता है। इसलिए हमें अपने जीवन में धारण करना चाहिए। 

https://propertyliquid.com/

उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा लोगों को उनके घर द्वार पर ही कानूनी जानकारी देने एवं उन्हें अधिकारों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा लोगों को अपने मोबाईल एप में आरोग्य सेतू अपलोड करने एवं उसके माध्यम से अपनी स्थिति नियमित रूप से अपडेट करने की भी जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर से हैल्प लाईन 0172-2585566 भी संचालित की जा रही है। कोई भी नागरिक इस हैल्प लाईन पर जानकारी हासिल कर सकता है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

रैडक्रास कार्यकर्ता युपी जाने वाले प्रवासी मजदूरों को मास्क बांटते हुए।

रैडक्रास कार्यकर्ता युपी जाने वाले प्रवासी मजदूरों को मास्क बांटते हुए।

पंचकूला 24 मई- जिला  रेडक्रास समिति जिला शाखा पंचकूला द्वारा उपायुक्त एवं अध्यक्ष मुकेश कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश जाने वाले परिवारों को लगातार तीन दिनों से मास्क बांटने का कार्य किया गया। 

For Detailed News-

इस संबध में जानकारी देते हुए रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि रैडक्रास के कार्यकर्ता स्वैच्छा से कोरोना के चलते लाॅकडाउन के दौरान बड़ी मुस्तैदी से कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि उतर  प्रदेश भेजने के लिए ताऊ देवी लाल स्टेडियम में जब तक यूपी बसों को भेजने का निर्णय लिया गया तब से लेकर लगातार रैडक्रास वॅालिंटियर बड़ी ही तन्मयता के साथ लोगों को सहायता करने में आतुर दिखाई दे रहे है। 

https://propertyliquid.com/

उन्होंने बताया कि रैडक्रास वाॅलिंटियर ने मास्क बांटने के साथ साथ लोगों को करोना से बचने के लिए भी जागरूक भी किया गया। इसके अलावा उचित दूरी का पालन करते हुए कार्यकर्ताओं ने गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन बांटने का भी कार्य किया। इस अवसर पर सचिव सविता अग्रवाल , रमेश चैधरी जिला प्रशिक्षण अधिकारी, स्टाफ व स्वयंसेवक चन्दरपाल , नीलम कौशिक व अन्य भी उपस्थित थे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

किसान बाजार में पड़ा सामान आज अवश्य उठा लें किसान- सचिव

For Detailed News-

पंचकूला 24 मई- किसान बाजार पंचकूला से जुड़े हुए किसानों का सामान कोविड-19 के चलते किसान बाजार सैक्टर 20 मे कई दिनों से बंद पड़ा हुआ है। किसान बाजार को सेनीटाईज करवाया जाना है। इसलिए 25 मई सांय 5 बजे तक किसान अपना सामान अवश्य उठा लंे।

https://propertyliquid.com/

मार्केट कमेटी के सचिव ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस किसान बाजार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसान बाजार को सेनीटाईजेशन करने के निर्देश दिए है। इसलिए जिला के सभी किसानों को अवगत करवाया जाता है कि जिन किसानों का सामान किसान बाजार मंे बंद पड़ा है उसे निर्धारित तिथि तक अवश्य उठा लें। उन्होंने कहा कि यदि कोई किसान 25 मई सांय 5 बजे तक इस सामान को उठाने के लिए नहीं आएगें तो यह मान लिया जाएगा कि यह सामान किसानों के किसी काम का नहीं है और इसे किसान बाजार से बाहर डलवा दिया जाएगा। इसके नुकसान के लिए किसान स्वंय जिम्मेवार होगें। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

पंचकूला में आयोजित आॅनलाईन सेमिनार में भाग लेते हुए प्रख्यात शिक्षक।

पंचकूला में आयोजित आॅनलाईन सेमिनार में भाग लेते हुए प्रख्यात शिक्षक।

For Detailed News-

पंचकूला 24 मई- उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के दूसरे दिन की शुरुआत में प्रथम टेक्निकल सेशन में डॉक्टर रितु सिंह चैहान नेशनल प्रोफेशनल ऑफिसर डब्ल्यूएचओ नई दिल्ली ने कोविड-19 से संबंधित संवेदनशील मैसेजिंग व उससे जुड़े पहलुओं पर विस्तार से अवगत करवाया।   उन्होंने कहा कि आज के समय में जागरूक होना आवश्यक है मगर उस जागरूकता का सही इस्तेमाल करना उससे भी ज्यादा आवश्यक है। इसलिए हमें इनसे ज्ञान अर्जित कर स्कूल स्तर पर भी शिक्षकों को अवगत करवाया जाना चाहिए। 

https://propertyliquid.com/

डिप्टी डायरेक्टर उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा डॉ हेमंत वर्मा ने सभी का स्वागत किया। द्वितीय टेक्निकल सेशन में सीडीएलयू सिरसा की  प्रोफेसर दीप्ति धर्मानी ने उच्चतर शिक्षा संस्थान भगवत गीता की मदद से किस तरह कोविड-19 को हरा सकते हैं। इन पहलूओं पर बारीकि से प्रकाश डाला। प्रोफेसर डिप्ती ने कहा की गीता में कई सारे मूल मंत्र है जिनसे की इस आपदा की घड़ी में हर पहलू पर नियंत्रण रखा जा सकता है।

तीसरे टेक्निकल सेशन में रिटायर्ड आईएएस विवेक अत्रे ने कहा कि यह मोटिवेशनल स्पीकर की प्रेरणा ही सफलता की कुंजी है। इस पर विस्तार अपने विचार व्यक्त किए।  उन्होंने कई सारे व्यक्तिगत उदाहरण देकर प्रतिभागियों को सफल बनने की प्रेरणा दी। प्रैक्टिकल सेक्शन 4 में लेडी इरविन कॉलेज नई दिल्ली डॉ अपर्णा खन्ना ने गेम बाइ गेम, इस विषय पर प्रकाश डालकर उन्होंने विस्तार से दिखाया कि कैसे हम छात्रों को कोविड-19 की घड़ी में गेम्स के द्वारा व्यस्त रख सकते हैं। उन्होंने कई विस्तार से उदाहरण भी देकर समझाया। इसके उपरांत डॉक्टर बलदेव कुमार, प्रोफेसर प्रोमिला बतरा, डॉ आभा खेतरपाल, डॉ रीता कालरा इन सभी ने कोविड-19 से जुड़े तथ्य एवं सत्य पर पैनल डिस्कशन की जिसे डॉ अंजू मनोचा ने मॉडरेट किया।  डिप्टी डायरेक्टर डॉ हेमंत वर्मा ने सभी प्रतिभागी व अतिथि गणों का आभार जताया। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

उपायुक्त ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में फ्रंट लाइन की भूमिका व चुनौतीपूर्ण ड्यूटी के दौरान अपना दायित्व निभा रहे से आह्ïवान किया कि संक्रमण से सावधानी के साथ-साथ बचाव व गर्म हवाएं / लू से भी खुद को सुरक्षित रखें।

सिरसा, 24 मई।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में फ्रंट लाइन की भूमिका चुनौतीपूर्ण ड्यूटी के दौरान अपना दायित्व निभा रहे अधिकारियों, कामगारों, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी, स्वास्थ्य कर्मियों, महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मियों तथा अन्य कर्मचारियों से आह्ïवान किया कि संक्रमण से सावधानी के साथ-साथ बचाव व गर्म हवाएं / लू से भी खुद को सुरक्षित रखें।

For Detailed News-


नियोक्ता व कर्मचारियों के लिए सुझाव :


                नियोक्ताओं ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों को कार्यस्थल पर स्वच्छ और ठंडा पेयजल उपलब्ध करवाएं। साथ ही कार्य स्थल पर सीधी धूप से बचने के लिए सावधानी बरतें। यदि कर्मियों को खुले में काम करना पड़ता है (कृषि मजदूर, मनरेगा मजदूर आदि), तो सुनिश्चित करें कि वे हर समय अपना सिर और चेहरा ढकें, दिन के ठंडे समय में कार्य करें। गर्भवती महिला कामगारों व मेडिकल कंडिशन के तहत कार्य का रहे श्रमिकों का विशेष ध्यान रखें।


                कार्य स्थल पर सभी कामगार फेस मास्क पहने तथा एक से 1.5 मीटर की शारीरिक दूरी बनाए रखें। कर्मियों के बार-बार हाथ धोने के लिए साबुन और पानी की व्यवस्था करें तथा यह भी समझाएं कि कर्मी अपने हाथों को धोए बिना चेहरे को न छूएं। दोपहर / रात के भोजन के दौरान खाने के स्थान पर दो व्यक्तियों के बीच 1-1.5 मीटर की दूरी अवश्य हो। सफाई कर्मचारियों को कार्य के दौरान सिर को ढंकना, मास्क लगाना और दस्ताने पहनना जरूरी है। उन्हें अपने हाथों को अच्छी तरह और बार-बार धोना चाहिए। काम के बाद घर जाने पर नहाना व अच्छी प्रकार से कपड़ों को जरूरी है। हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। यदि कोई भी व्यक्ति बीमार है, तो उसकी सूचना तुरंत ड्यूटी सुपरवाइजर को दें। इसके अलावा कार्यस्थल पर तंबाकू का सेवन न करें और न ही धूम्रपान करें। न ही किसी से हाथ मिलाएं और न ही गले लगे।


पुलिस / यातायात पुलिस कार्मियों के लिए सुझाव :


                पुलिस / यातायात पुलिस कर्मी दिन में ड्यूटी के दौरान ठंडी जैकेट पहनें। लोगों व वाहनों को रोकते समय उनसे उचित दूरी बनाए रखें। जांचे के दौरान दस्तावेजों को न छुएं। इसके अलावा जहां तक संभव हो किसी भी सतह को छूने से बचें। अपने हाथ को नियमित और अच्छी तरह से धोएं। यदि साबुन और पानी आसानी से उपलब्ध नहीं है तो सैनिटाइजर का उपयोग करें। साबुन या सैनिटाइजर से साफ करने के उपरांत ही अपने चेहरे को छुएं। ड्यूटी के दौरान फेस मास्क पहनें तथा मास्क को समय-समय पर बदले और उपयोग किए गए मास्क को सुरक्षित रूप से नष्टï करें। इसके अलावा थोड़ी-थोड़ी देर बाद पानी जरूर पीएं। सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए शैड, धूप का चश्मा व सनस्क्रीन का उपयोग करें। काम के बाद घर जाने पर स्नान करें और इस्तेमाल किए हुए कपड़ों को अच्छी तरह से धोएं।

https://propertyliquid.com/


वरिष्ठ नागरिक के लिए सुझाव :

                वरिष्ठï नागरिक घर में रहें और भीड़ भरे स्थान जैसे पार्कों, बाजारों और धार्मिक स्थानों पर न जाएं। अपने घर को ठंडा रखें, पर्दे और पंखे या कूलर का उपयोग करें। नियमित रूप से हाथ धोएं, खासकर भोजन करने से पहले स्वच्छता बनाए रखें। किसी भी प्रकार की बीमारी तेज सिरदर्द, शरीर के दर्द के साथ या उसके बिना उच्च तापमान, चक्कर आना, मितली या भटकाव, खांसी या सांस की तकलीफ की स्थिति में तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। वरिष्ठï नागरिकों की देखभाल करने वाले व्यक्ति नियमित तौर पर उनके हाथ धुलवाएं और समय पर भोजन व स्वच्छ पेयजल दें। जिनको बुखार / खांसी / सांस लेने में परेशानी हैं, तो ऐसे व्यक्ति वरिष्ठï नागरिकों के पास न जाएं। वरिष्ठï नागरिकों की देखभाल करते समय अपने मुंह व नाक को मास्क से कवर करें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

पहल : शिक्षित बंदी अब अनपढ़ बंदियों को देंगे अक्षर ज्ञान

सिरसा, 24 मई।

For Detailed News-


               बंदियों के उत्थान व उन्हे समाज की मुख्यधारा से जोडऩे के उद्देश्य मानवतावादी दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए बिजली, अक्षय उर्जा व जेल मंत्री रणजीत सिंह के निर्देशानुसार अब सिरसा जेल में ‘अच्छे बनो और बाहर जाओÓ योजना की शुरूआत होगी। इसके अंतर्गत शीघ्र ही शिक्षा व संस्कार केंद्र की जेल में स्थापना होगी। इस योजना के प्रथम चरण में जेल में बंद अनपढ बंदियों को साक्षर बनाया जाएगा।


                नवनियुक्त जेल अधीक्षक शेर सिंह ने बताया कि सिरसा जेल में आने वाले बंदी अधिकतर ग्रामीण पृष्ठभूमि से होने के कारण अनपढ या कम पढे-लिखे या संस्कारों के अभाव के कारण नशे की अंधेरी दुनिया में लिप्त हो जाते है। इस सामाजिक बुराई को दूर करने के लिए शिक्षा अच्छे संस्कारों का होना अति-आवश्यक है। सिरसा जेल में पढ़े लिखे बंदी अशिक्षित 200 बंदियों को अक्षर ज्ञान देंगे।


                जेल अधीक्षक ने बताया कि सिरसा जेल में बंदियों को नशा व अपराध की दुनिया से दूर करने लिए बंदियों को शिक्षा के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी भविष्य में प्रयास किए जाएंगे। जिसके तहत सब्जी उत्पादन, मधुमक्खी पालन, साबुन निर्माण, सिलाई प्रशिक्षण व महिला बंदियों के लिए ब्यूटी पार्लर के तकनीकी प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा, जिससे उनमें सकारात्मक व्यवहार परिवर्तन आएगा और आत्मनिर्भर बनने व अपराध से दूर रहने में सहायक सिद्ध होगें। जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल में मूलभूत सुविधाओं को अधिक बेहतर करने के अलावा उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान, डीआईजी डा.ï अरूण सिंह व सिविल सर्जन के माध्यम से जेेल मे नशा मुक्ति केन्द्र स्थापित करने के प्रयास किया जाएगा।


                जेल अधीक्षक शेर सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को एकजुटता व संयम से ही जीता जा सकता है। मास्क व सोशल डिस्टेंस की पालना अतिमहत्वपूर्ण है। सिरसा जेल में बंदियों ने कपड़े के मास्क व कोरोना से जागरूक करने बारे पेंटिंग व होर्डिंग बनाकर, समाज में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।  


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!