मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

किसान बाजार में पड़ा सामान आज अवश्य उठा लें किसान- सचिव

For Detailed News-

पंचकूला 24 मई- किसान बाजार पंचकूला से जुड़े हुए किसानों का सामान कोविड-19 के चलते किसान बाजार सैक्टर 20 मे कई दिनों से बंद पड़ा हुआ है। किसान बाजार को सेनीटाईज करवाया जाना है। इसलिए 25 मई सांय 5 बजे तक किसान अपना सामान अवश्य उठा लंे।

https://propertyliquid.com/

मार्केट कमेटी के सचिव ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस किसान बाजार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसान बाजार को सेनीटाईजेशन करने के निर्देश दिए है। इसलिए जिला के सभी किसानों को अवगत करवाया जाता है कि जिन किसानों का सामान किसान बाजार मंे बंद पड़ा है उसे निर्धारित तिथि तक अवश्य उठा लें। उन्होंने कहा कि यदि कोई किसान 25 मई सांय 5 बजे तक इस सामान को उठाने के लिए नहीं आएगें तो यह मान लिया जाएगा कि यह सामान किसानों के किसी काम का नहीं है और इसे किसान बाजार से बाहर डलवा दिया जाएगा। इसके नुकसान के लिए किसान स्वंय जिम्मेवार होगें। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!