सीईटी 2025

PU Urges Shopkeepers of Campus Market to follow Covid Protocols

Chandigarh March 18, 2021

For Detailed News-

In lieu of rising cases of Covid-19 in the city, Prof. V.R. Sinha, Dean University Instructions and officiating Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh instructed Sh. Vikram Singh, Chief of University Security (CUS), PU to check and pass on instructions to various shopkeepers of Sector 14 PU Campus Market to strictly follow the Covid 19 protocols. 

https://propertyliquid.com

            The CUS after taking round of the market urged the shop owners to make the customers aware for wearing masks and maintain social distance while shopping in the market.

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

नागरिक कोरोना से बचाव उपायों में न बरतें ढिलाई, मॉस्क का अनिवार्य रूप से करें इस्तेमाल : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 18 मार्च।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने जिला के नागरिकों से आह्वान किया है कि वे कोरोना को लेकर लापरवाही न बरतें। अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है, इसलिए कोरोना से बचाव उपायों में थोड़ी सी चूक भी घातक हो सकती है। मॉस्क का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करें और कोरोना वैक्सीन लगवाकर जिला में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने तथा इससे बचाव में सहयोग करें।


उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। आमजन द्वारा बरती गई थोड़ी सी ढिलाई भी संक्रमण फैलाव के दृष्टिगत घातक हो सकती है। इसलिए मॉस्क लगाने में कोताही न बरतें और अनिवार्य रूप से इसका इस्तेमाल करें। घर से बाहर निकलने, सार्वजनिक स्थान, भीड़ वाली जगह पर आवश्यक रूप से मॉस्क लगाएं। उन्होंने कहा कि जिलावासियों की जागरूकता व कोरोना से बचाव उपायों की अनुपालना से ही हम कोरोना मुक्त की ओर बढे थे। लेकिन अब देखने में आ रहा है कि लोग पहले की भांति मॉस्क नहीं लगा रहे हैं और इसके प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। लोगों की यही चूक व लापरवाही एक बार फिर संक्रमण के मामले की बढोतरी की संभावना को बल दे रही है। उन्होंने जिला के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे मॉस्क को नियमित रूप से अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं, ताकि इस माहामारी को फैलने से पूर्ण रूप से रोका जा सके।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। कोरोना वैक्सीन का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और इसका शरीर पर किसी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। वैक्सीन को लेकर किसी प्रकार की भ्रांति या अफवाह पर ध्यान न दें और बेझिझक होकर वैक्सीन का टीका लगवाएं। जिला के सभी सरकारी अस्पतालोंं में नि:शुल्क टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वयं टीका लगवाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। मॉस्क का इस्तेमाल व टीकाकरण करवाकर स्वयं भी कोरोना से बचें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी को हमें मिलकर हराना है और जिला को कोरोनामुक्त बनाना है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

स्वच्छ जीवनशैली व उचित खान-पान ही स्वस्थ जीवन का आधार : सुनीता चौधरी

सिरसा, 18 मार्च।

For Detailed News-


               जिला रैडक्रॉस की शाखा अस्पताल कल्याण अनुभाग सिरसा की अध्यक्षा एवं उपायुक्त प्रदीप कुमार की धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता चौधरी ने कहा कि बदलते मौसम व बदलती जीवन शैली के चलते व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए और नियमित रूप से अपनी स्वास्थ्य जांच करवानी चाहिए। स्वच्छ जीवन शैली व उचित खान-पान से ही हम एक स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।


                श्रीमती चौधरी माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय औढ़ां में एनएसएस शिविर के समापन के अवसर पर आयोजित हेल्थ चेकअप कैंप में बतौर मुख्यअतिथि महाविद्यालय की छात्राओं व स्टॉफ सदस्यों को संबोधित कर रही थी। हेल्थ चेकअप कैंप में 31 छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की गई और जांच उपरांत उन्हें दवाइयां भी प्रदान की गई। इसके साथ ही छात्राओं को उचित खान-पान व स्वच्छ जीवन शैली के बारे में भी जरूरी टिप्स व नियमों की जानकारी दी गर्ई ताकि वे इन्हें अपने जीवन में अपना कर स्वस्थ रह सके।

https://propertyliquid.com


                उन्होंने कहा कि हम अपनी जीवनशैली व खान-पान पर ध्यान दें तो काफी हद तक बीमारियों से बच सकते हैं। प्रत्येक व्यक्ति के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच बहुत जरूरी है। साथ ही अपनी सेहत को तंदुरस्त रखने तथा बीमारियों से बचाव के लिए अपनी व्यस्त दिनचर्या में से शारीरिक गतिविधियों जैसे योग, व्यायाम व खेल आदि के लिए समय अवश्य निकालें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी है। आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में स्वास्थ्य पर ध्यान देना बहुत ही जरूरी है, एक स्वस्थ शरीर से ही सकारात्मक सोच विकसित होती है तथा स्वस्थ समाज का निर्माण भी होता है।


                शिविर में जिला रैडक्रॉस सोसायटी सिरसा के सचिव लाल बहादुर बैनिवाल, एमओ डा. पीयूष व कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी शर्मा व महाविद्यालय की छात्राएं व स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

मुख्यमंत्री की घोषणा से छंटे अनिश्चितता के बादल कॉलोनियों से हटाया अवैध का ठप्पा

पंचकूला 17 मार्च-

सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पोर्टल तैयार, भविष्य में नहीं बन सकेंगे अवैध कॉलोनियां


विधान सभा अध्यक्ष का आभार प्रकट कर रहे लोग गुप्ता बोले-यह सीएम की दरियादिली

For Detailed News-


खून.पसीने की कमाई से आशियाना बनाने वाले लोगों की आखिरकार सरकार ने भी सुध ले ली है। शहर के आसपास बनी कॉलोनियों पर लगा अवैध का ठप्पा प्रदेश की मनोहर सरकार ने हटा दिया है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अभी तक अवैध मानी जानी वाली अनेक पुरानी कॉलोनियों के लिए मूलभूत सुविधाएं देने का भी ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री की इस घोषणा की जानकारी पंचकूला में तेजी से फैली और विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता को आभार प्रकट करने वालों के फोन आने शुरू हो गए। ज्ञान चंद गुप्ता ने इस घोषणा के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इससे पंचकूला में हजारों परिवारों के भविष्य से अनिश्चितता के बादल छंटेंगे। इसके साथ ही प्रशासन भविष्य में अवैध कॉलोनियों के निर्माण पर सख्ती से रोक भी लगाएगा।


ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार आम आदमी के हितों से सीधे सरोकार रखती है। मध्यम वर्ग के लोग जीवन भर की कमाई का पाई-पाई जोड़कर अपना घर बनाते हैं। इनमें से अनेक लोग शहर में पॉश इलाकों में घर नहीं ले पाते तो आसपास की कॉलोनियों में परिवार के लिए छत का प्रबंध करते हैं। जिले में अनेक कॉलोनियों को अवैध घोषित कर उन्होंने मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों की पीड़ा और जरूरत को समझते हुए यहां मूलभूत सुविधाएं देने का ऐलान किया है। अब यहां किसी भी परिवार को बिजलीए पानीए सड़क और सीवरलाइन जैसी सुविधाओं के लिए तरसना नहीं पड़ेगा। गुप्ता ने लोगों से आह्वान भी किया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की अवैध कॉलोनियों के निर्माण को प्रोत्साहन न दें। इससे शहर का विकास प्रभावित होता है।


मुख्यमंत्री की घोषणा के तुरंत बाद विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि इन घोषणाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार का विलंब न किया जाए। इसके बाद जिला प्रशासन विशेषकर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग भी सक्रिय हो गया और वेब पॉर्टल तैयार कर लोगों से उनकी जरूरत पूछनी शुरू दी। पंचकूला में इतनी तेजी से कार्रवाई होती देख लोगों की खुशी दोगुना बढ़ गई।

https://propertyliquid.com

प्रशासन ने तुरंत निर्धारित मापदडों के अनुसार विकसित हो चुकी कालोनियों में बिजली पानी सड़क सीवरलाइन आदि मूलभूत सविधाओं का डाटा तैयार करने का निर्णय लिया। शहर की रैजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन, स्थानीय बिल्डर या कालोनाइजर्स से शहर में बसी ऐसी कॉलोनियों में बुनियादी सविधाओं की कमी के बारे में जानकारी मांगी जा रही है। उपायुक्त ने लोगों से वेबसाइट पर अपना डाटा अपलोड करने का आह्वान किया ताकि उन्हें जल्द से जल्द सुविधाएं पहुंचाई जा सके।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने आज अपने कार्यालय में संभावित कालका उपचुनाव के मद्देनजर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

For Detailed News-

पंचकूला 17 मार्च –                          भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने आज अपने कार्यालय में संभावित कालका उपचुनाव के मद्देनजर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।बैठक में कोविड-19  के चलते  एक हजार से ज्यादा मतदाता वाले 81 मतदान केंद्रों पर  सहायक मतदान केंद्र बनाने और 11 मतदान केंद्रों के परिवर्तन करने को लेकर चर्चा हुई।


बैठक में बीजेपी कांग्रेस जे जे पी, सी पी एम्, बी एस पी और आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 81 सहायक मतदान केंद, 11 मतदान केंद्रों के परिवर्तन पर सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने अपनी सहमति जताई।

https://propertyliquid.com


बैठक में एसडीएम कालका राकेश संधू, सीटीएम शरणजीत कौर, तहसीलदार  विक्रम सिंह, डीडीपीओ विकास और विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

19 व 20 मार्चं को होगा व्यक्तिगत श्रेणी के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन : वीर सिंह

सिरसा 17 मार्च।

For Detailed News-


सहायक कृषि अभियन्ता कार्यालय के कनिष्ठ अभियंता वीर सिहं ने बताया कि व्यक्तिगत श्रेणी के कृषि यंत्रों के भौतिक सत्यापन 19 व 20 मार्च को किया जाएगा। भौतिक सत्यापन प्रक्रिया में वो किसान भाग लेंगे जिन्होंने समैम स्कीम के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए विभागीय पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन किया था तथा 15 मार्च तक अपने बिल पोर्टल पर ऑनलाईन अपलोड कर दिए थे।


उन्होंने बताया कि कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन खण्ड अनुसार 19 मार्च को ड़बवाली व औढ़ा खण्ड़ के किसानों के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन अनाज मण्डी ड़बवाली और रानियां में, ऐलनाबाद खण्ड़ के किसानों के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन अनाज मण्डी जीवननगर में किया जाएगा। इसी प्रकार सिरसा, नाथुसरी चैपटा व बड़ागुढ़ा खण्ड़ के किसानों के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन 20 मार्च को कपास मण्डी सिरसा में किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि भौतिक सत्यापन से पहले सभी किसान अपने कृषि यंत्रों पर पेंट द्वारा अपना नाम तथा पिता का नाम गांव सहित लिखवा ले तथा मशीन का सीरियल नम्बर पंच मशीन द्वारा खुदवा लें। भौतिक सत्यापन के दौरान किसान के कृषि यंत्र के बिल, ई-वे बिल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्वयं घोषणा पत्र, मशीन के साथ किसान की फोटो जी.पी.एस. लॉकेशन के साथ, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, परिवार पहचान पत्र, बैंक खाते की प्रति, पटवारी रिपोर्ट तथा ट्रैक्टर की वैद्य आर.सी. इत्यादि कागजातों की मूल कॉपी एंव एक-एक फोटो कॉपी पर हस्ताक्षर करके साथ लाएं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि बिल व ई-वे बिल तिहरी प्रति में लाएं तथा अपने मूल दस्तावेज भी साथ लाएं। किसान अपने कृषि यंत्र के साथ फोटो, कृषि यंत्र पर नंबर वाली प्लेट की फोटो व पंच किए गए सीरियल नंबर की फोटो साथ लाएं। यदि किसान के दस्तावेजों में कोई कमी या त्रुटि पाई गई तो उसे अनुदान का लाभ नही दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति सिरसा द्वारा गठित कमेटी के सदस्यों द्वारा, जिसमें उप कृषि निदेशक के प्रतिनिधि, सहायक कृषि अभियन्ता के प्रतिनिधि द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

वीर शहीदों के त्याग व बलिदान से प्रेरणा लें विद्यार्थी : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 17 मार्च।


              आजादी की 75वीं वर्ष गांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार स्कूलों में आजादी अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इस कड़ी में जिला सिरसा के सरकारी स्कूलों में कॉफरस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कॉफेेे्रंस में 132 स्कूलों के 2735 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला के सभी सरकारी स्कूलों में आजादी का महत्व विषय पर 20 मार्च तक निबंध लेखन, कॉफ्रेंस, संभाषण, वाद विवाद तथा वेबिनार आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को जिला के स्कूलों में आजादी के महत्व, आत्मनिर्भर भारत आदि विषयों पर कॉफ्रेंस करवाई गई, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के आयोजन का उद्देश्य बच्चों में आजादी का महत्व तथा सकारात्मक सोच विकसित करना है।


                  उपायुक्त ने बताया कि हर विद्यार्थी को देश की आजादी व इसके महत्व के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी है, ताकि वीर शहीदों के त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेकर वे अपनी ऊर्जा समाज व देश हित में लगाएं। इसके साथ-साथ सभ्य नागरिक बनकर सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दे सकें। इसी उद्ेश्य के तहत देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में आजादी अमृत महोत्सव का आयोजन कर स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com


जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा पवन सुधार ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार तथा उपायुक्त प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला के विभिन्न स्कूलों में 20 मार्च तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 18 मार्च को 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की वाद विवाद प्रतियोगिता, 19 मार्च को 11वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की विभिन्न मुद्दों पर टॉक तथा 20 मार्च को 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए वेबिनार का आयोजन किया जाएगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पंचकूला के उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार ने अवैध व पुरानी कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की कवायत शुरू

पंचकूला, 17 मार्च- पंचकूला के उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने अवैध पुरानी कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की कवायत शुरू कर दी है और निर्धारित मापदडों के अनुसार विकसित हो चुकी कालोनियों में लोगों को बिजली, पानी, सड़क, सीवरलाईन आदि मूलभूत सुविधाओं को देने के लिए  डाटा तैयार करने का निर्णय लिया गया है । 

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए सरकार व नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग द्वारा http://tcpharyana.gov.in/uac पोर्टल तैयार किया गया है ताकि ऐसी कॉलोनियों में लोगों की क्या – क्या जरूरतें है या उन्हें क्या – क्या सूविधाएं चाहिए, उसका विवरण पोर्टल पर अपलोड किया जा सकें । शहर की रैजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन, स्थानीय बिल्डर या कालोनाईजर शहर में बसी ऐसी कॉलोनियों में बुनियादी सविधाओं की कमी के बारे में जानकारी इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके अपलोड कर सकते है । 


उपायुक्त ने सर्व साधारण से अनुरोध करते हुए कहा  कि शीघ्र अति शीघ्र उपरोक्त वैबसाईट पर अपना डाटा अपलोड करें ताकि सकरार द्वारा इस पर उचित निर्णय लिया जा सकें । नई अवैध कॉलोनियों में बन रहें निर्माण के खिलाफ तोड़ – फोड़ की कार्यवाही जारी रहेगी । 

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने आम जन से अपील करते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों में प्लाट खरीदकर अपनी मेहनत की कमाई को बर्बाद न करे और कॉलोनाइजर भी अवैध कॉलोनियों में प्लाट न बेचे, क्योकि अवैध कॉलोनियों को विकसित करने के कारण अर्बन एरिया एक्ट 1975 की धारा 7 ( i ) की उल्लंघना बनती है, जिसमें कम से कम तीन साल की सजा व जुर्माने का प्रवधान है । इसके अलावा, विभाग द्वारा तोड़ – फोड की कार्यवाही का खर्चा अवैध निर्माण करने वाले से वसूल किया जाऐगा । इस सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला नगर योजनाकार, दूसरी मंजिल, लघु सचिवालय सैक्टर -1 पंचकूला में सम्पर्क करें ।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कोरोना वैक्सीन को लेकर आमजन में बढ़ रही जागरूकता, पांच हजार से अधिक ले चुके वैक्सीन की डोज

ऐलनाबाद, 17 मार्च।

For Detailed News-


कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में जागरूकता बढ रही है और इसी का परिणाम है कि लाभार्थी वैक्सीन लगवाने को लिए स्वयं आगे आ रहे हैं। अब तक उप मंडल ऐलनाबाद में पांच हजार से अधिक व्यक्ति कोरोना वैक्सीन की डोज ले चुके हैं। वैक्सीन लगवाकर आमजन क्षेत्र को कोरोमुक्त बनाने में सहयोग कर रहे हैं। ऐलनाबाद के सामान्य अस्पताल में सोमवार, मंगलवार, वीरवार व शुक्रवार को नि:शुल्क रूप से कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। चरबद्ध तरीके से 60 से अधिक व 45 से 60 वर्ष आयु के गंभीर बीमारी से पीडि़त लोगों को इस चरण में वैक्सीन दी जा रही है।


एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और इसका कोई भी साइड इफैक्ट नहीं है। सभी बिना किसी भय व झिझक के कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के साथ ही कोरोना से बचाव के प्रमुख सावधानियों विशेषकर मॉस्क व सोशल डिस्टेसिंग की पालना भी करना आवश्यक है। क्षेत्र को कोरोना मुक्त बनाने में सभी नागरिक अपना सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कोरोना बीमारी से बचाव व इसके खात्मे के लिए कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन बहुत जरूरी है। इसके लिए सभी उप मंडलवासियों का सहयोग जरूरी है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे कोरोना को लेकर लापरवाही न बरतें और मॉस्क का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करें। वैक्सीन लगवाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेसिंग, मॉस्क आदि बचाव उपायों की गंभीरता से पालना करें।


सामान्य अस्पताल में नि:शुल्क दी जा रही है कोरोना वैक्सीन :


एसएमओ डॉ. हरप्रीत कौर ने बताया कि कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में जागरूकता बढी है, जिसके कारण लोग स्वयं टीकाकरण करवा रहे हैं। अब तक उप मंडल में पांच हजार से अधिक व्यक्ति कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं।


उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन के इस चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु व 45 से 50 वर्ष आयु के गंभीर बीमारी के नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। ऐलनाबाद के सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पात्र लाभार्थियों को सोमवार, मंगलवार, वीरवार व शुक्रवार को नि:शुल्क कोरोना के टीके लगाए जा रहे हैं। लाभार्थी अपने साथ कोई भी एक पहचान का प्रमाण पत्र साथ लेकर जरूर आएं, ताकि टीकाकरण में किसी प्रकार की असुविधा न हो। 

सीईटी 2025

हरियाणा को एयरोस्पेस व डिफेंस क्षेत्र के उद्योगों का भी हब बनाया जाएगा, इसके लिए एयरोस्पेस एंड डिफेंस पॉलिसी बनाई जा रही है।

पंचकूला 16  मार्च-                         हरियाणा को एयरोस्पेस व डिफेंस क्षेत्र के उद्योगों का भी हब बनाया जाएगा, इसके लिए एयरोस्पेस एंड डिफेंस पॉलिसी बनाई जा रही है। यह जानकारी आज हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने आज शाम हरियाणा नागरिक उड्डायन विभाग तथा पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा संयुक्त रूप से पंचकुला के लोक निर्माण विभाग के रैस्ट हाऊस में स्टेकहोल्डर्स की कान्फ्रैंस के बाद दी। उन्होंने बताया कि पॉलिसी बनाने के लिए हरियाणा के नागरिक उड्डायन विभाग के महानिदेशक डॉ साकेत कुमार की अध्यक्षता में नागरिक उड्डायन विभाग एमएसएमई विभाग उद्योग विभाग के निदेशक तथा पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों की एक कमेटी बनाई जाएगी जो अगले 15-20 दिन में स्टेकहोल्डर्स से सुझाव लेकर पॉलिसी का ड्रॉफ्ट तैयार करेगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की कोशिश रहेगी कि एक मई 2021 को एयरोस्पेस एंड डिफेंस पॉलिसी बनकर तैयार हो जाए।

For Detailed News-


डिप्टी सीएम जिनके पास नागरिक उड्डायन विभाग का प्रभार भी है, ने इससे पूर्व एयरोस्पेस एंड डिफेंस पॉलिसी गठित करने के लिए सुझाव लेने हेतु स्टेकहोल्डर्स की आयोजित की गई कान्फ्रैंस की अध्यक्षता की। देशभर से एयरोस्पेस एंड डिफेंस के क्षेत्र में नामी कंपनियों से आए प्रतिनिधियों के सुझाव लेने व चर्चा करने के बाद श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने स्टेकहोल्डर्स से कई राऊंड की चर्चा करके एक ऐसी अद्वितीय नीति हरियाणा उद्योग एवं रोजगार नीति-2020 बनाई है जिसकी पूरे देश में प्रशंसा हो रही है, यही नहीं कई राज्यों ने तो हरियाणा सरकार की इस नीति का अनुकरण भी किया है।
श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ऑटो सैक्टर में तो हरियाणा राज्य पहले से ही अग्रणी है,अब एयरोस्पेस एंड डिफेंस पॉलिसी बनाकर राज्य में एयरोस्पेस तथा डिफेंस से जुड़े अधिक से अधिक उद्योगों को आमंत्रित करना चाहते हैं ताकि हरियाणा इन क्षेत्रों में भी हब बन सके। उन्होंने बताया कि हिसार में जो एविएशन.हब तैयार हो रहा है उससे एयरोस्पेस तथा डिफेंस क्षेत्र के अन्य उद्योगों को भी आने का अवसर मिलेगा।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर विशिष्ट  अतिथि के तौर पर नागरिक उड्डायन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल ने स्टेकहोल्डर्स द्वारा दिए गए सुझावों को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि राज्य सरकार इन सुझावों को शामिल करके एक डाइनेमिक व कंप्रीहैंसिव पॉलिसी बनाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में एयरोस्पेस तथा डिफेंस के क्षेत्र में निवेश करने वाले उद्योगों को विशेष रियायतें दी जाएंगी।
नागरिक उड्डड्ढयन  विभाग के महानिदेशक डॉ साकेत कुमार ने विभाग के प्रदेश में चल रहे प्रोजेक्टस की विस्तार से जानकारी देते हुए स्टेकहोल्डर्स का स्वागत किया।
इस अवसर पर कान्फ्रैंस में जहां नामी उद्योगों के प्रतिनिधि आज पंचकुला में जुटे वहीं विदेशों से भी कई बड़ी कंपनियों के चेयरमैन व सीईओ भी वचुअली तौर पर जुड़े।