जम्मू कश्मीर के जम्मू बस स्टेड के पास एक बस के अंदर धमाका हुआ है। धमाके की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी हैं। फिलहाल अभी घटना की वजह सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू के मुख्य बस स्टैंड पर यह हादसा हुआ है। जहां एक शख्स ने बस स्टैंड के अंदर घुसकर हथगोला फेंक दिया। इस धमाके में 18 स्थानीय लोगों घायल हो गए हैं।
प्रत्यक्षदशिर्यों के अनुसार, सामान्य दिनों की तरह भीडभाड़ थी। सुबह लगभग 11.30 बजे एक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी और लोग इधरउधर भागते नजर आए। लोगों ने बताया कि कोई चीज ऊपर से एक बस के पास आकर गिरी। धमाके से बस क व्यापक नुकसान पहुंचा और उसके कांच टूट गई। जिस बस के पास यह धमाका हुआ उसमें छह से सात लोग सवार थे।इनके अलावा धमाके से आसपास के दुकानदार व कुछ यात्री घायल हो गए।
सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। बता दें कि ये दूसरा ऐसा हमला है। फिलहाल घटना होने के बाद पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और पुलिस जांच में जुट गई है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled2.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-03-07 08:37:452019-03-07 08:37:48जम्मू बस स्टैंड के अंदर बस पर फेंका ग्रेनेड
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि देश की रक्षा सुरक्षा हम सब का दायित्व है और सभी को मिलकर चिंता करनी चाहिए। देश की सुरक्षा को लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए।
मुख्यमंत्री गुरुवार को भिवानी के गांव मिठी के शहीद सोमबीर के अंतिम संस्कार स्थल पर उसके चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद पत्रकारों से से बातचीत कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें वीर शहीद नायब सूबेदार सोमबीर की शहादत पर गर्व है और देश के जवानों की शहादत पर नाज करते है।
देश की सुरक्षा में प्रदेश की भागीदारी दस प्रतिशत है जो हमारे लिए गौरव की बात है।
मुख्यमंत्री मनोहर गांव मिठी में पहुंच शहीद नायब सूबेदार सोमबीर को श्रद्धांजलि दी और उसके घर पहुंच कर धर्मपत्नी सुमन, माता राजेंद्री देवी व परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि सोमबीर की शहादत का राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा।
ऐसे वीर सपूत पर हमें नाज है और उनका बलिदान युवाओं के लिए प्रेरणा का काम करेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की तरफ से शहीद परिवार को 50 लाख रुपये और सोमबीर की धर्मपत्नी सुमन को शैक्षणिक योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी दी जाएगी।
इसके अलावा शहीद सोमबीर के नाम को अमर रखने के लिए पंचायत की मांग के अनुसार मिठी में सरकारी संस्था या पार्क का नामकरण किया जाएगा।
इस दौरान वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु, सांसद धर्मबीर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी दलाल, भाजपा जिला अध्यक्ष नंदराम धानिया, उपायुक्त अशंज सिंह, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया, एसडीएम सिवानी पृथ्वी सिंह, चेयरमैन मार्केट कमेटी अनिल झाझडिय़ा, सरपंच रोहताश सांगवान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled2.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-03-07 08:08:372019-03-07 08:08:40मनोहर लाल – देश की सुरक्षा को लेकर नहीं होनी चाहिए राजनीति
7 मार्च 2019 को गूगल ने रूस के महान गणितज्ञ ओल्गा लैडिज़ेनस्काया के 97वें जन्मदिन पर डूडल बनाकर श्रद्धांजलि दी है।
एक बार फिर दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन ने महाशख्सियत की याद में डूडल बनाकर याद किया है।
गणितज्ञ ओल्गा लैडिज़ेनस्काया एक महान गणितज्ञ थे।
जिन्होंने डिफरेंशियल इक्वेशन्स और फ्लूड डायनैमिक्स के क्षेत्र में महान उपलब्धि हासिल की।
लेडीशेंजकिया का जन्म सोवियत यूनियन में हुआ जो अब रूस के कोलोग्रीव शहर है।
बता दें कि इस महान गणितज्ञ का जन्म 7 मार्च 1922 को सोबियत के कोलोग्रिव में हुआ।
उनके पिता गणित के शिक्षक थे।
लेडी शेंजकिया का जीवन संघर्षों से भरा रहा।
बचपन में ही उनकी शादी हो गई। उनका निधन 2004 में हुआ।
इन्होंने मौसम पूर्वानुमान, समुद्र विज्ञान, वायुगतिकी और हृदय विज्ञान के क्षेत्र के काफी महान योगदान दिया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled2.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-03-07 04:26:422019-03-07 04:26:45गूगल ने डूडल बनाकर रूस के महान गणितज्ञ ओल्गा लैडिजेनस्काया को किया याद
सुप्रीम कोर्ट में राफेल विमान सौदे को लेकर सुनवाई अब 14 मार्च तक के लिए स्थगित हो गई है।
इससे पहले राफेल मामले पर सुनवाई के दौरान सरकार ने कहा कि रक्षा मंत्रालय से दस्तावेज चोरी हो गए हैं।
अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि रक्षा मंत्रालय से दस्तावेज किसी कर्मचारी द्वारा चुराए गए हैं।
इसकी जांच चल रही है। हम रक्षा खरीद, जिसमें राज्य की सुरक्षा शामिल है, उससे निपट रहे हैं। यह बेहद संवेदनशील मामला है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled2.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-03-07 04:12:472019-03-07 04:12:49राफेल सौदा – सरकार ने कहा-मंत्रालय से चोरी हुए गोपनीय दस्तावेज
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा इलाके के हंदवाड़ा सेक्टर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच बीत रात से ही मुठभेड़ चल रही है।
इस दौरान सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हासिल हो गई है।
मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है। वहीं एक और आतंकी के छिपे होने की खबर है।
ऑपरेशन अभी जारी है और इलाके को खाली करा के तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
बता दें कि लगभग एक हफ्ते से रह-रहकर भारतीय सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर चल रहा है जिसमें पिछले दिनों दो आतंकियों को ढेर किया गया
https://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled2.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-03-07 03:33:162019-03-07 03:33:18कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर
जबलपुर: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे के पिता पूर्व परिवहन मंत्री स्व.लिखीराम कांवरे की 20 साल पहले 16 दिसंबर 1999 को हत्या के 7 आरोपितों को दोषमुक्त कर दिया है।
हाईकोर्ट ने अपने फैसले में साफ किया कि परिस्थितिजन्य साक्ष्य की कड़ी टूटने के बावजूद सेशन कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुना दी, जो कि अनुचित थी।
मदनलाल बरकड़े, संतोष उर्फ जगदीश, रुकमा बाई, भैयालाल सिंह, चेतराम गोंड व माखन गोंड नामक सातों आरोपितों को कांवरे की हत्या के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया था
सेशन कोर्ट बालाघाट से सातों आरोपितों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, जिसके खिलाफ उनकी ओर से हाईकोर्ट में अपील दायर की गई।
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति जेपी गुप्ता व जस्टिस सुबोध अभ्यंकर की युगलपीठ ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद पाया कि साक्षियों के कथन विश्वास योग्य नहीं थे, इसके बावजूद सेशन कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुना दी।
सीबीआई ने की थी जांच, एक की सजा पूरी- उल्लेखनीय है कि लिखीराम कांवरे हत्याकांड के बाद काफी हल्ला मचा लिहाजा, मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी।
हाईकोर्ट ने जिन आरोपितों को दोषमुक्त किया, उनमें से एक आरोपित की सजा पूरी भी हो चुकी है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled2.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-03-06 17:19:062019-03-06 17:19:13विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे के पिता की हत्या के मामले में आरोपित दोषमुक्त : मध्यप्रदेश
केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने बुधवार को कहा कि लोग चाहते हैं कि आतंकवादियों को निशाना बनाने में भारत, इजराइल के अनुरूप व्यवहार करें लेकिन ऐसा नहीं हो सकता क्योंकि वहां का विपक्ष भारत जैसा नहीं है और आपरेशन म्यूनिख जैसे कार्यो के संबंध में अपनी सेना पर सवाल नहीं उठाता, अपमानित नहीं करता।वी के सिंह ने अपने फेसबुक पोस्ट में सरकार के आलोचकों पर निशाना साधा जिसमें विपक्षी नेता, छात्र नेता, कार्यकर्ता, मीडिया आदि शामिल हैं ।
उन्होंने भारत के भीतर एक ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ का आह्वान करते हुए दावा किया कि अगर ऐसा नहीं होता है तो डकैत, लूटने को तैयार हैं ।
‘‘हिन्दुस्तान इजराइल क्यों नहीं बनता…’ शीर्षक से फेसबुक पोस्ट में वी के सिंह ने लिखा कि लोगों को आज प्रतिशोध चाहिए। बस मोदी टैंक लेकर घुसें, और सब पाकिस्तानियों को ख़त्म कर दें।
हम चाहते हैं, रातों रात इजराइल मोड में आ जायें। उन्होंने आगे लिखा कि मोदी है, तो उन्हें पूरी अपेक्षा और विश्वास है कि बदला होगा, भीषण होगा, सौ गुना हाहाकारी होगा।
पर भारत, इजराइल नहीं बन सकता और ना ही बन पाएगा।
विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि छोटे से इजराइल पर आस पास के 10 देश हमला कर दें, पर तब भी वह छः दिन के अंदर उन्हें धूल चटा कर वापस उन्हीं के घर में बिठा देता है।
इजराइल में कोई सरकार चुने जाने के दो महीने के अंदर किसी गंभीर आरोपों में घिरे किसी नक्सली को क्लीन चिट नहीं देती ।
‘ पाकिस्तान में आतंकी शिविरों में वायु सेना के हमलों का सबूत मांगने वालों पर तंज कसते हुए सिंह ने कहा कि क्योंकि इजराइल जब ऑपेरशन म्यूनिख करता है तो वहां का विपक्ष सबूत मांग कर देश एवं सेना को अपमानित नहीं करता ।
क्योंकि इजराइल के कोई जाट, गुर्जर, मराठा वहां की किसी सार्वजनिक सम्पत्ति को नहीं जलाते।
वहां देश सर्वोपरि होता है, जाति या धर्म नहीं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि क्योंकि वहां के नेता, सेनाध्यक्ष को कुत्ता, गुंडा नहीं कहते।
वहां करदाताओं के पैसों पर पढ़ने वाले शेहला रशीद या कन्हैया कुमार जैसे जोंक नहीं है ।
वहां के अभिनेता अपनी धरती पर जहां वो पैदा हुए हैं, जहां वो सफल हुए हैं, उस पर शर्मिंदा नहीं होते। असहिष्णुता का नाटक नहीं करते।
विपक्षी दलों पर परोक्ष तंज कसते हुए सिंह ने कहा कि वहां लोग नेतन्याहू या उसकी पार्टी का विरोध करते करते इजराइल विरोधी नहीं हो जाते।
यहाँ आपको सैकड़ो मिलेंगे जिनके मन में एक अजीब सी खुशी है कि बस इसी बहाने मोदी, भाजपा पर कीचड़ उछालेंगे, कि बहुत कूद रहे थे कि कोई आतंकवादी हमला नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि क्योंकि वहां के नेता देश विरोधी नारे लगाने वाले छात्रों के पीछे नहीं खड़े होते, और ना ही वहां की जनता किसी बात के लालच में आकर ऐसे नेताओं के पीछे खड़ी होती है। उन्होंने कहा कि वहां का विपक्ष अपने धुर विरोधी ईरान में जाकर ये नहीं कहता कि आप नेतन्याहू को हटाने में हमारी मदद करो ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled2.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-03-06 13:58:252019-03-06 13:58:27वीके सिंह : भारत, इजराइल नहीं हो सकता ? क्योंकि वहां विपक्ष सेना पर सवाल नहीं उठाता
अंबाला सांसद रतनलाल कटारिया ने कहा कि देश के सभी वर्गों किसान, मजदूर एवं मध्यम वर्ग को प्रधानमंत्री से जो अपेक्षाएं थी, वह सभी पूरी की गई हैं। भाजपा सरकार गरीब किसान और युवाओं के सपने एवं आकांक्षाओं को समर्पित सरकार है।
उन्होंने प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि आजादी के बाद 70 सालों तक जिन वर्गों के बारे में सोचा नहीं था, अब उन्ही वर्गों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई गई हैं, जिसमें सभी वर्गों का वर्ष 2022 तक नए भारत के विजन को साकार करने की दिशा में कदम रख चुके हैं, जिसमें सभी वर्गों को शौचालय, जल और बिजली आदि कमी को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा। वर्ष 2030 के भारत के लिए विजन कायम है भारत एक आधुनिक, प्रोद्यौगिक से सम्मिलित एवं उच्च विकास दर, के साथ एक समान और पारदर्शी समाज होगा
प्रथम आयाम के अंतर्गत भारत की अर्थव्यवस्था और जीवन सहज .सुखद जीवन की सरंचना का निर्माण करेगा। उन्होंने कहा कि 2000-2010 में पैदा हुए बच्चे के 8 करोड 1लाख नए वोटर बनाए गए जो 2019 के चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
कटारिया ने कहा कि हर लोकसभा क्षेत्र से 2019 के चुनाव में 1.5 लाख नए वोटर होंगे। 2014 के चुनाव में भी इन 15 करोड़ वोटर ने क्रांतिकारी भूमिका निभाई थी !
भारतीय जनता पार्टी इन योवाआंे को रोजगार देने व उनके स्किल को और बढ़ावा देने के लिए दृढ़ संकल्पित है
https://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled2.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-03-06 12:45:522019-03-06 12:45:54देश के समग्र विकास एवं हर वर्ग के कल्याण के प्रति समर्पित है भाजपा सरकार – कटारिया
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती नवराज संधु सेक्टर-20 में कृषि निदेशालय से मुख्य मार्ग तक बागवानी के बीच से गुजरने वाली संपर्क सड़क का शिलान्यास करते हुए व पौधे लगाते हुए।
पंचकूला, 6 मार्च-
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती नवराज संधु ने आज सेक्टर-20 में कृषि निदेशालय से मुख्य मार्ग तक बागवानी के बीच से गुजरने वाली संपर्क सड़क का शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के लिये विभाग के महानिदेशक अजीत बाला जोशी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। श्रीमती संधु ने निदेशालय में स्थापित किये गये पुस्तकालय के सौंदर्यकरण कार्य का भी शिलान्यास किया।
श्रीमती संधु ने कहा कि इस मार्ग के बनने से किसानों व आम नागरिक को कृषि विभाग के कार्यालय में पंहुचने में सुविधा होगी। उन्होंने अधिकारियों को बागवानी परिसर में छायादार व सजावटी पौधों के साथ साथ फलदान पौधे लगाने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों के लिये चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन में विशेष रूचि लेने के लिये उनकी सराहना की। अतिरिक्त मुख्य सचिव और महानिदेशक ने कार्यक्रम के अवसर पर सेब, लिची, आलू बुखारा, चिकू, आडू, नाशपाती व अन्य फलदार पौधे भी लगाये।
इस मौके पर बागवानी विभाग के अतिरिक्त निदेशक डाॅ0 अर्जुन सिंह सैनी, कुलबीर सिंह, डाॅ0 विजेंद्र सिंह रापड़िया, डाॅ0 अनिल राणा, डाॅ0 आर0एस0 सोलंकी, डाॅ0 एस0एस0 दहिया, आर0एस0 चहल, राकेश कुमार, जगराज डांडी, डाॅ0 कुलदीप गौतम सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled2.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-03-06 12:38:262019-03-06 12:38:29नवराज संधु – कृषि निदेशालय से मुख्य मार्ग तक बागवानी के बीच से गुजरने वाली संपर्क सड़क का शिलान्यास
विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा जिला के तीन विकास खंडों की 14 ग्राम पंचायतों में पंच पदो ंके उपचुनाव के लिये मतदाता सूचियों का संशोधन किया जा रहा है। यह मतदाता सूचियां 15 मार्च तक तैयार करके 16 मार्च को इनका प्रारंभिक प्रकाशन किया जायेगा और ड्राफ्ट मतदाता सूची पर 25 मार्च तक दावें और आपत्तियां आमंत्रित की जायेंगी।
यह जानकारी देते हुए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवर दमन सिंह ने बताया कि प्राप्त होने वाले दावें एवं आपत्तियों को निपटान 25 मार्च तक किया जायेगा और 20 अप्रैल तक उन सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों में पंच पद रिक्त है, उनमें मोरनी ब्लाॅक की भोज कुदाना व भोज पोंटा, पिंजौर ब्लाॅक की बार, रायपुररानी ब्लाॅक की बहबलपुर, भूड़, देबर, गनौंली, हंगौला, मंडापा और ठारवा ग्राम पंचायत शामिल है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled2.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-03-06 12:27:332019-03-06 12:27:36ग्राम पंचायतों में पंच पदो ंके उपचुनाव के लिये मतदाता सूचियों का संशोधन किया जा रहा – कवर दमन सिंह