शिमला जिले में रविवार को शून्य से पांच वर्ष की आयु वर्ग के 68 हजार 969 बच्चों को पल्स पोलियो प्रतिरक्षण की खुराक पिलाई गई।
इस कार्य के लिए जिले भर में 711 बूथ स्थापित किए गए थे।
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला के जाखू स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से शिशुओं को पोलियो ड्राप पिलाकर जिला स्तरीय सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का शुभारम्भ किया।
उन्होंने कहा कि जिले में चिन्हित आयु वर्ग के सभी बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों तथा पुलिस बैरियर इत्यादि पर 21 ट्रांसिट बूथ स्थापित किए गए।
जिले में 15 सचल टीमें भी बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए तैनात की गई हैं।
इस कार्य के लिए 1422 टीमें तैनात की गई हैं। कुल 2824 टीम सदस्य तैनात किए गए हैं।
शिक्षा मंत्री भारद्वाज ने कहा कि इस अभियान के अन्तर्गत शिमला शहरी क्षेत्र में 5689 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी।
इस कार्य के लिए शिमला शहरी क्षेत्र में 41 बूथ, 05 ट्रासिंट बूथ स्थापित किए गए हैं तथा 03 मोबाइल टीमें भी कार्यरत हैं।
उन्होंने कहा कि देश में सफल पोलियो उन्मूलन अभियान आरम्भ करने में वर्तमान केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॅा. हर्षवर्द्धन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
डाॅ. हषवर्द्धन ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पद पर रहते हुए पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम को दिशा प्रदान करने में उल्लेखनीय कार्य किया था।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-03-10 12:43:112019-03-10 12:43:14शिमला में बच्चों को पिलाई पल्स पोलियो की खुराक
प्रदेश के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. अशोक तंवर पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को नॉन एजेंडे को एजेंडा बनाना छोड़ देना चाहिए।
तंवर के बयान-पर-धनखड़-का पलटवार, कहा तंवर की बौखलाहट में उल जुलूल बयानबाजी कर रही है।
नहीं तो जल्द ही पूरे देश मेें कांग्रेस का नाश हो जाएगा। धनखड़ रविवार को नागरिक अस्पताल में मीडिया के रूबरू हो रहे थे।
धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस के ऐसे ही नॉन एजेंडे ने साल 2016 में रोहतक व झज्जर को आग के हवाले कर दिया था।
उन्होंने यह भी कहा कि तंवर की बौखलाहट बताती है कि कांग्रेस का दिवालिया निकल चुका है।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संस्था है और उस संस्था पर किसी तरह की टिप्पणी करना शर्मनाक है। उन्होंने तंवर को नसीहत भी दे डाली कि वह अपना ध्यान रखें और चुनाव की तैयारी कर अपना दल संभालें ।
धनखड़ ने इस माके पर मौजूदा लोकसभा चुनावों में भाजपा के दस की दस सीटें जीतने का दावा किया।
मौके पर कृषि मंत्री ने झज्जर नागरिक अस्पताल में पांच नई एंबुलेंस को हरी झंडी भी दिखाई और स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किए गए पोलियो अभियान की शुरुआत भी एक बच्चे को पोलियो का ड्राप्स पिलाकर की। उनके साथ इस मौके पर आनन्द सागर, भाजपा के जिला सचिव मनीष बंसल, पालिका उपाध्यक्ष प्रवीण गर्ग सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-03-10 12:20:272019-03-10 12:20:30तंवर के बयान पर धनखड़ का पलटवार
इथियोपिया एयरलाइंस का विमान बोइंग 737 पैसेंजर जेट क्रैश हो गया है।
इस विमान में 149 यात्री और चालक दल के 8 सदस्य सवार थे।
बताया जा रहा है कि यह विमान कीनिया जा रहा था।
एयरलाइंस कंपनी ने विमान के क्रैश होने की पुष्टि की है।
विमान आदीस अबाबा से नैरोबी की उड़ान भर रहा था।
विमान कंपनी के मुताबिक हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह 8.44 बजे हुआ।
एयलाइंस ने फिलहाल चालक दल के बारे में कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।
एयरलाइंस कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक, ‘इथियोपियन एयरलाइंस के कर्मचारियों को दुर्घटना स्थल पर भेजा जा रहा है और आपातकालीन सेवाओं की सहायता के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं’।
बताया डजा रहा है कि विमान बीशोफ्तू शहर के करीब हुआ और वहां पर बचाव कार्य जारी है।
इथियोपियन एयरलाइन का जो बोइंग 737 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है वो बिलकुल नया था।
ये विमान एयरलाइन को चार महीने पहले ही मिला था।
हादसे को लेकर इथियोपिया के प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके शोक जताया। सुरक्षा के लिहाज से एयरलाइंस काफी प्रतिष्ठित है।
लेकिन साल 2010 में एयरलाइन्स का एक विमान बेरूत से उड़ान भरने के बाद क्रैश हो गया था। जिसमें 90 यात्री मारे गए थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-03-10 12:04:242019-03-10 12:04:27इथियोपिया एयरलाइंस का विमान क्रैश
पंचूकला विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता पंचकूला प्रवेश द्वार, बस क्यू शैल्टर, रेहड़ी मार्केंट, गांवों में बनने वाले प्रवेश द्वार, तालाब रिटेनिंग वाॅल आदि परियोजनाओं की आधारशिला रखते हुए व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए।
पंचकूला, 10 मार्च-
पंचूकला विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने आज लगभग 14.6 करोड़ रुपये की राशि की 12 परियोजनाओं की आधारशिलायें रखी, जिसमें 4 करोड़ 16 लाख 42 हजार रुपये की राशि से बनाने वाली 3 परियोजनाओं की आधारशिला शहरी क्षेत्र में तथा करीब 10 करोड़ रुपये की राशि से बनने वाली 9 परियोजनाओं की ग्रामीण क्षेत्र में आधारशिला रखी। उन्होंने हाउसिंग बोर्ड चैक के नजदीक 22.42 लाख रुपये की राशि से बनने वाले पंचकूला सिटी एंट्री गेट, सेक्टर 7/8 डिवाडिंग के पास 2 करोड़ 49 लाख रुपये की राशि से शहर में बनने वाले 53 बस क्यू शैल्टर तथा सेक्टर-19 में 1 करोड़ 45 लाख रुपये की राशि से बनने वाली रेहड़ी मार्किट की आधारशिला रखी।
विधायक ने गांव रामगढ़ में 1 करोड़ 81 लाख रुपये की राशि से 21 गांवों में बनने वाले प्रवेश द्वार के निर्माण, गांव रामगढ़ में 35 लाख रुपये की राशि से श्मशानघाट के नवीनीकरण तथा 47 लाख रुपये की राशि से देवी तालाब के रिटेनिंग वाॅल की आधारशिला गांव मान्क्या व निचला भानू में 42-42 लाख रुपये की राशि से नदी पर बनने वाले पुलों की आधारशिला रखी। इसी प्रकार गांव दबकौरी में 90 लाख रुपये की राशि से बनने वाले सामुदायिक केंद्र व 20 लाख रुपये की राशि से बनने वाले तालाब की रिटेनिंग वाॅल, आसरे वाली में 1 करोड़ 9 लाख रुपये की राशि से नाले पर काजवे तथा गांव बरवाला में 4 करोड़ 23 लाख रुपये की राशि से पानी की निकासी के लिये बनाई जाने वाली ड्रेन्स की आधारशिला रखी।
इस अवसर पर उन्होंने जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों के लिए आर्थिक मदद की घोषणा करके किसानांें को भी लाभान्वित करने का कार्य किया है। इसके साथ ही आयुष्मान भारत जैसी अनुठी योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ दिया है। इस प्रकार केन्द्र व हरियाणा सरकार ने जनहितैषी निर्णय लेकर किसानों के लिये खुशहाली एवं समृद्धि के द्वार खोलने का कार्य किया है। इसके अतिरिक्त असंगठित कर्मकार श्रमिकों को वृद्धावस्था सुरक्षा प्रदान करने के लिये प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन योजना शुरू की है।
उन्हांेने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के लिए वरदान साबित होगी। इसके तहत पहली किश्त किसानों के खाते में भेजने का कार्य प्रधानमंत्री ने उतर प्रदेश के गोररखपुर से कर दिया है। इसके तहत प्रदेश के लगभग पौने दो लाख से अधिक किसानों को लाभान्वित किया है। इस राशि से किसान खाद, बीज व अन्य कीटनाशक दवाईयां आसानी से खरीद सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिन किसानों का ब्यौरा पीएम वैबपोर्टल पर किया गया है उसकी सूची गावं के सार्वजनिक स्थलों पर भी चस्पा की गई है। यदि कोई किसान इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह गया है तो वे संबधित खण्ड कृषि अधिकारी व उपायुक्त कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर आवेदन कर सकता है। उन किसानों को भी शीघ्र ही इस योजना की पहली किश्त की राशि भेजने का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों की भलाई के कार्य किए है। इसीलिए सरकार की नित्य लोकप्रियता में इजाफा हो रहा है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में धन की कोई कमी नहीं है तथा सरकार ने पंचकूला के हर गावों में लाखों रुपए के विकास कार्य करवाए है।
मुख्य सचेतक ने कहा कि इस क्षेत्र में शिक्षा हेतू स्कूलांे को अपग्रेड करने के अलावा पीएचसी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ौतरी करने का कार्य किया है। इसके अलावा सड़कों का जाल बिछाकर पहाडी क्षेत्रों में भी सीधे आवागमन को सुगम बनाने का कार्य किया है। उन्होने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र के अधिकांश गांवों को पुल के माध्यम से जोडने दिया गया है। अब शायद ही कोई गांव होगा जिसमें नदी व नालों को पुलों से नहीं जोड़ा गया है। इस दौरे के दौरान ग्रामीणों द्वारा विधायक का फूल मालाओं के साथ जोरदार एवं भव्य स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त राजेश जोगपाल, भाजपा के जिला महामंत्री हरेंद्र मलिक, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन उमेश सूद ने भी जनसभाओं को संबोधित किया। इस मौके पर भाजपा जिला प्रधान दीपक शर्मा, युवा प्रधान योगेंद्र शर्मा, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, जेई राजेश चैहान, महामंत्री वीरेंद्र राणा, मार्किट कमेटी पंचकूला के चेयरमैन अशोक शर्मा , बरवाला के बलसिंह राणा, मण्डल अध्यक्ष सुशील सिंगला, महामंत्री अमरीक सिंह, रामपाल राणा, रतेवाली के सरपंच रोकी राम, सरंपच बरवाला बलजिन्द्र सिंह, राजबीर राणा, परमजीत राणा, बलबीर शर्मा, रवि भूषण, बलवीर, कमल, राजेश, मुकेश, राजकुमार सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-03-10 11:33:132019-03-10 11:33:1514.6 करोड़ रुपये की राशि की 12 परियोजनाओं की आधारशिलायें रखी – ज्ञानचंद गुप्ता
पंचकूला विधायक एवं मुख्य सचेतक श्री ज्ञानचंद गुप्ता राजीव काॅलोनी वाल्मिकी मंदिर में बनाये गये बूथ पर बच्चों को पोलियो दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ करते हुए।
पंचकूला विधायक एवं मुख्य सचेतक श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने जिला में चलने वाले तीन दिवसीय पोलियो अभियान का शुभारंभ राजीव काॅलोनी वाल्मिकी मंदिर में बनाये गये बूथ से बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर किया। यह राष्ट्रीय प्रतिरक्षण अभियान स्वास्थ्य विभाग पंचकूला रोटरी क्लब चंडीगढ़ मिडटाउन के सहयोग से 12 मार्च तक चलाया जायेगा।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि भारतवर्ष पोलियोमुक्त घोषित किया जा चुका है परंतु कुछ पड़ोसी देशों में पोलियो की बीमारी रहने से संक्रमण का अंदेशा बना रहता है। बच्चों को पोलियो की दवा बार-बार पिलाना आवश्यक है। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि इस राष्ट्रीय व्यापी अभियान को सफल बनाने के लिये मिलकर काम करें ताकि शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा सके।
इस मौके पर सिविल सर्जन डाॅ0 योगेश शर्मा ने बताया कि इस अभियान के दौरान शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को तय बूथ पर व घर-घर जाकर लगभग 73938 बच्चों, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के 44674 तथा 29264 शहरी क्षेत्र के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिये जिला में 462 बूथ स्थापित किये गये है, जिसमें 332 ग्रामीण क्षेत्र तथा 130 शहरी क्षेत्र में है। उन्होंने बताया कि 22 मोबाईल टीमें तथा 24 ट्रांजिट टीमों का गठन किया गया है। मोबाईल टीमों में 16 ग्रामीण तथा 6 शहरी क्षेत्र में बनाई गई है। इसी प्रकार 24 ट्रांजिट टीमों में 13 ग्रामीण क्षेत्र के लिये तथा 11 शहरी क्षेत्र के लिये गठित की गई है। इसमें लगभग 1420 स्वास्थ्य कर्मीयों, स्वयंसेविको, आंगनवाॅडी श्रमिकों और स्वास्थ्य कार्यकर्ता के अलावा 71 सुपरवाईजर लगाये गये हैं। उन्होंने बताया कि जिला में 0 से 5 उम्र के बच्चों को विशेष रूप से स्थापित बूथों पर जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सरकारी औषधालयों, उपकेंद्रों और आंगनवाॅड़ी केंद्र पर प्लस पोलियो की बूंद पिलाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालका में निगरानी समिति के संयोजक श्री संजीव कौशल तथा रायपुररानी सामुदायिक केंद्र में सरपंच रायपुररानी मुकेश ने बनाये गये बूथ से बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरूआत की
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की डाॅ0 सरोज अग्रवाल, डाॅ0 नीरू कपूर, डाॅ0 रीटा कालरा, डाॅ0 मीनू सहित कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-03-10 11:16:062019-03-10 11:16:50पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ
बिहार में कांग्रेस के प्रवक्ता विनोद शर्मा ने पार्टी पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.
विनोद शर्मा ने कहा है कि उन्हें देशहित को देखते हुए यह फैसला लिया है.
क्योंकि कांग्रेस पार्टी आतंकियों के खिलाफ एयर स्ट्राइक का सबूत मांग रही है.
जो कभी देशहित से जुड़ा नहीं हो सकता है. उन्हें अब कांग्रेसी कहलाने में शर्म आती है. इसलिए पार्टी से पहले देश को मानते हुए उन्होंने अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.
विनोद शर्मा ने पद और पार्टी से इस्तीफा देते हुए कहा कि कांग्रेस लगातार बालाकोट में हुए आतंकियों के खिलाफ एयर स्ट्राइक के सबूत मांग रही है.
जो की गलत है. इतना ही नहीं विनोद शर्मा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को भी इस बारे में चिट्ठी लिखी. जिसमें उन्होंने एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगने की बात को गलत ठहराया था.
उन्होंने चिट्ठी में लिखा था कि उन्हें कांग्रेसी कहलाने में शर्म आ रही है.
उन्होंने एयर स्ट्राइक का सबूत मांगना शर्मनाक बताया. और एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने को सेना का मनोबल तोड़ने वाला बताया.
विनोद शर्मा ने कहा कि ऐसी ही कारणों से आज कांग्रेस की स्थिती बुरी हो रही है. लोग अब कांग्रेस को पाकिस्तानी एजेंट समझने लगे हैं.
विनोद शर्मा ने कहा कि वह पिछले 30 सालों से कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ हूं.
उन्होंने पार्टी के लिए बहुत कुछ किया है. लेकिन देशहित को देखते हुए उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है.
आपको बता दें कि कांग्रेस ने विनोद शर्मा को हाल ही में जम्बो कमिटी में प्रवक्ता नियुक्त किया था.
विनोद शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी को चिट्ठी लिखने के बाद भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. इससे मुझे काफी दुख भी महसूस हुआ.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कार्यकर्ता भी चाहते थे कि पार्टी ऐसे बयान नहीं दे. उन्हें पहले भी चिट्ठी लिखी थी लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया.
उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भी इस बारे में बात की. वह खुलकर नहीं कहते हैं लेकिन वह भी चाहते थे कि पार्टी की ओर से इस तरह के बयान नहीं आए.
वहीं, उन्होंने आगे की राह को लेकर कहा कि मुझे जो भी पार्टी राष्ट्रहित से जुड़ा दिखेगा उससे मैं जुड़ जाऊंगा.
लेकिन ऐसा हो सकता है कि मैं सामाजिक कार्यकर्ता की तरह भी रह सकता हूं. अभी किसी तरह का फैसला नहीं किया है.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-03-09 17:18:232019-03-09 17:18:26विनोद शर्मा : कांग्रेसी कहलाने में शर्म आती है इसलिए पार्टी से पहले देश को मानते हुए इस्तीफा दे दिया
बच्चों, गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं के स्वास्थ्य को पोषण के माध्यम से बेहतर करने के उद्देश्य से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेशभर में 8 से 22 मार्च तक मार्च तक पोषण अभियान पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
इस पखवाड़े के अन्तर्गत शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की गतिविधियों में गभर्वती महिलाओं की एनीमिया नि:शुल्क जांच की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि अभियान के तहत शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान के अवसर पर जिले के करीब 135 सरकारी चिकित्सा संस्थानों पर गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, परामर्श देकर विशेष स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि अभियान के तहत शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान के अवसर पर जिले के करीब 135 सरकारी चिकित्सा संस्थानों पर गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, परामर्श देकर विशेष स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई।
डॉ. मण्डा ने बताया कि पखवाड़े के दौरान 11 मार्च को विद्यालयों में किशोर बालक-बालिकाओं से पोषण व स्वच्छता के बारे में चर्चाएं, 12 मार्च को विद्यालयों में एनिमिया कैम्प, 14 मार्च को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर किशोरी बालिका युवा समूह बैठकें, 15 मार्च को आंगनबाड़ी केन्द्रों व विद्यालयों में किशोरी बालिकाओं के लिये जागरूकता अभियान, 20 मार्च को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर एनिमिया कैम्प एवं 21 मार्च को टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी सलाह जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
अमृतसर स्थित अकाल तख्त साहिब में शनिवार को हुई पांच सिंह साहिबान की बैठक में तख्त श्री पटना साहिब के नये जत्थेदार के चयन हेतु एक पांच सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया गया है।
इस कमेटी में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष, तख्त श्री पटना साहिब गुरुद्वारा बोर्ड के अध्यक्ष, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष,चीफ खालसा दीवान के अध्यक्ष के अलावा तख्त श्री हजूर साहिब बोर्ड के एक सदस्य को शामिल किया गया है।
अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के नेतृत्व में हुई इस बैठक में ज्ञानी इकबाल सिंह के मामले पर अकाल तख्त ने 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट तलब की है।
इस मौके शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को निर्देश दिए गये कि गत दिवस नवांशहर में धार्मिक मामले में दोष सिद्ध होने पर उम्रकैद की सजा काट रहे युवाओं को कानूनी और आर्थिक सहायता दी जाए।
बैठक में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को एक साथ पंजाब सरकार से राबता कायम करके एक ही स्टेज पर गुरमीत समारोह करने का प्रयास किया जाए।
तख्त श्री हरिमंदिर साहिब जी पटना साहिब के नये जत्थेदार के चयन हेतु बनाई गई समिति में एसजीपीसी अध्यक्ष, पटना साहिब के अलावा तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधकीय बोर्ड के अध्यक्ष, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष, चीफ खालसा दीवान चेरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष, श्री अबचल नगर हजूर साहिब नांदेड प्रबंधकीय बोर्ड के सदस्य इकबाल सिंह को शामिल किया गया है।
इस समिति के समन्वयक सुरिंदर सिंह रुमालियां श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधकीय बोर्ड के सदस्य होंगे।
यह समिति सिख संप्रदायों और सिख संगठनों के साथ सलाह-मशवरा लेकर तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब की मर्यादा के अनुसार देखरेख करने की योग्यता रखने वाले कोई दो गुरुसिखों का चयन करके श्री अकाल तख्त साहिब भेजेगी।
आज की इस बैठक में ज्ञानी इकबाल सिंह पर लगे आरोपों की पड़ताल हेतु बनी सब-कमेटी को 15 दिन के भीतर रिपोर्ट अकाल तख्त साहिब के समक्ष पेश करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-03-09 14:19:272019-03-09 14:19:29पटना साहिब के नये जत्थेदार की नियुक्ति के लिए बनी कमेटी
पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने के लिए आयकर विभाग ने 31 मार्च की समय सीमा को जारी किया था। अभी भी 19 करोड़ लोगों ने अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया है।
ऐसे में आयकर रिटर्न भरने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
अब पैन कार्ड को आधार से लिंक करना जरूरी हो गया है। इस बारे में सुप्रीम कोर्ट ने भी समयसीमा तय कर दी है।
अभी तक आयकर विभाग देश में 42 करोड़ लोगों को पैन कार्ड जारी कर चुका है।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने बताया कि 23 करोड़ लोगों ने ही पैन से आधार जोड़ा है।
सुप्रीम कोर्ट ने आधार पर सुनवाई करते हुए आयकर रिटर्न दायर करते समय आधार को अनिवार्य कर दिया था। शीर्ष न्यायालय ने पैन और आधार को जोड़ने की समयसीमा 31 मार्च तय किया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-03-09 14:00:462019-03-09 14:00:48आधार को पैन से लिंक करें 31 मार्च से पहले
ब्रिटेन के गृहमंत्री ने बैंक कर्ज धोखाधड़ी के आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू करने के लिए उसे प्रत्यर्पित करने के भारत के अनुरोध को हाल ही में एक अदालत को भेजा है।
प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को यह बात कही।
ईडी ने एक बयान में कहा कि नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पित करने का अनुरोध जुलाई 2018 में ब्रिटेन भेजा गया था।
ब्रिटेन के गृह कार्यालय के केंद्रीय प्राधिकरण ने पुष्टि की है कि प्रत्यर्पण के अनुरोध को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत को भेज दिया गया है, ताकि डिस्ट्रिक्ट जज आगे की कार्यवाही करें।
ब्रिटेन के एक अखबार की खबर के अनुसार दो अरब डॉलर के पीएनबी कर्ज घोटाले में आरोपी नीरव मोदी लंदन के वेस्ट एंड में 80 लाख पाउंड के आलीशान घर में रह रहा है और नये हीरा कारोबार में लगा है।
प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों ने कहा कि उन्हें दो दिन पहले मामले को लंदन की एक अदालत में भेजने के ब्रिटेन के गृहमंत्री साजिद जाविद के कदम के बारे में आधिकारिक रूप से सूचित किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक यह कदम नीरव के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने और उसे भारत में कानून का सामना करने के लिए वापस लाने से जुड़ा है।
उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई का एक संयुक्त दल ब्रिटेन जाएगा तथा वकीलों को भारत के पक्ष और नीरव के खिलाफ साक्ष्यों से अवगत कराएगा।
बैंक धोखाधड़ी के एक और फरार आरोपी विजय माल्या के मामले में भी ऐसा ही किया गया था।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-03-09 13:39:222019-03-09 13:39:25लंदन के आलीशान घर में रह रहा है नीरव मोदी