*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

Special lecture on the development of Urdu Language at PU

Chandigarh November 21, 2019

Special lecture on the development of Urdu Language at PU

“Urdu is a language of Hindus and Sikhs and this fact should be given adequate space is the history of Urdu language and its literature”, said Prof. Zia-ur-Rehman Siddiqui from Aligarh Muslim University while delivering a special lecture on the development of Urdu language organized by Department of Urdu, Panjab University Chandigarh Dr. Siddiqui said that Guru Nanak Dev Ji preached his holy message in a language of the people which included a number of words from Arabic and Persian languages.He added that Bhartendu Harish Chander, Munshi Harsukh lal, Munshi Prem Chand, Munshi Naval Kishore, Kanwar Rajinder Singh Bedi and many others had contributed immensely for the promotion
of Urdu in India. He laid stress on the promotion of translation work from Panjabi and Hindi and vice-versa.

Special lecture on the development of Urdu Language at PU


 

On this occasion three books written by Dr. Ali Abbas, Coordinator of the department of Urdu were also released. Dr. Ali Abbas lauded the creative activities of Dr. Siddiqui, who started his teaching career from the Department of Urdu, Panjab
University, some 20 years back, Among others Dr, Zarreen Fatima  from Department of Urdu and Mr  Jatinder Parvaz from  the Haryana Urdu Academy  were also present.

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

युवाओं को रोजगार के बारे में जानकारी देती हुई जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती ममता बूरा।

युवाओं को रोजगार के बारे में जानकारी देती हुई जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती ममता बूरा।

पंचकूला, 21नवंबर-   जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला तथा वितीय साक्षरता केन्द्र पंचकूला ने समन्वित रूप से आज गांव टिब्बी माजरा में रोजगार जागृति कैंप आयोजन किया गया।  जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती ममता बूरा ने उपस्थित युवाओं को रोजगार कार्यालय की वैबसाईट ूूूण्ीतमगण्हवअण्पद पर अपना नाम दर्ज करवाकर रोजगार विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने के लिये कहा। उन्होंने बताया कि सक्षम योजना में 12वीं तथा उच्चतर शिक्षा प्राप्त बेरोजगार युवा मास में 100 घंटे का मानद कार्य करके मानदेय प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि रोजगार कार्यालय द्वारा 10 दिसम्बर को रोजगार मेले का भी आयोजन किया जाएगा, जिसके माध्यम से युवा योग्यतानुसार निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। वितीय साक्षरता सलाहकार अरूण शर्मा ने युवाओं को शिक्षा लोन के बारे में जानकारी दी। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र द्वारा दिए जा रहे निशुल्क प्रशिक्षण के बारे में युवाओं को जागृत किया गया। जीवन बीमा, बैंकिंग फ्राॅड के विषय में जानकारी दी गई।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

राहगिरी के माध्यम से पूरे वर्ष किए जाएं जागरूकता कार्यक्रम- ओपी सिंह

राहगिरी के माध्यम से पूरे वर्ष किए जाएं जागरूकता कार्यक्रम- ओपी सिंह

मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी एवं एडीजीपी ओपी सिंह ने वीसी के जरिए दिए अधिकारियों को निर्देश

पंचकूला, 21 नवंबर- जिला स्तर पर आयोजित की जाने वाले राहगिरी कार्यक्रम के माध्यम से अब वर्ष भर समसामयिक व सामाजिक विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राहगिरी कार्यक्रम में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए और इसका सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार किया जाए।

यह निर्देश मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी एवं एडीजीपी ओपी सिंह ने आज सभी जिलों के अधिकारियों के साथ आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान दिए। उन्होंने राहगिरी कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बनाने तथा इसमें आयोजित की जाने गतिविधियों की संख्या को बढ़ाने के संबंध में व्यापक दिशा.निर्देश दिए। 

एडीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि प्रत्येक राहगिरी को अच्छा संदेश देने वाले थीम पर आधारित किया जाए। इसके लिए प्रत्येक जिला को महत्वपूर्ण दिवसों की सूची भी भेजी गई है। उन्होंने कहा कि थीम के विषय से संबंधित विभाग को भी राहगिरी कार्यक्रम में जरूर शामिल किया जाए। एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राहगिरी कार्यक्रम में एड्स के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएं और इसमें स्वास्थ्य विभाग का सक्रिय सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि राहगिरी कार्यक्रम में आर्ट एंड कल्चर गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाए। इसमें प्रतिभागियों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता आदि का आयोजन करवाया जाए। उन्होंने राहगिरी में योग गतिविधियों को भी शामिल करने के संबंध में दिशा.निर्देश दिए। इसके साथ ही राहगिरी कार्यक्रम में शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की भी हिदायतें दी गईं। 

राहगिरी के माध्यम से पूरे वर्ष किए जाएं जागरूकता कार्यक्रम- ओपी सिंह

एडीजीपी ने कहा कि राहगिरी कार्यक्रम की पूर्व सूचना व कार्यक्रम उपरांत के समाचार व फोटो आदि सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जाएं ताकि राहगिरी का संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि फेसबुक, ट्वीटर व वट्सअप आदि के माध्यम से राहगिरी के फॉलोअर्स की संख्या को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समय हरियाणा में राहगिरी कार्यक्रम साकारात्मक दिशा में जा रहा है। इसमें प्रतियोगिता के साथ.साथ सहयोग की भावना को बढ़ाना भी जरूरी है। जब आपसी सहयोग से लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में प्रयास किए जाते हैं तो नागरिक समाज के उपयोगी अंग बनते हैं। उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान की प्रवृति जीवन में सफलताओं के द्वार खोलती है।

एसडीएम सुशील कुमार ने बताया कि पंचकूला में रविवार, 24 नवंबर को राहगिरी कार्यक्रम पूरे जोश व उल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा और इसमें अधिक से अधिक शहरवासियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर पंचकूला मुख्यालय एसीपी विजय देसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी हरविंद्र सिंह सैनी,  सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

एनएपीएस कार्यक्रम के तहत 10 प्रतिशत प्रशिक्षु लगाएं सभी विभाग : डीसी अशोक गर्ग

सिरसा, 21 नवंबर।

एनएपीएस कार्यक्रम के तहत 10 प्रतिशत प्रशिक्षु लगाएं सभी विभाग : डीसी अशोक गर्ग

डीसी ने राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के तहत की जिला में प्रगति की समीक्षा


                उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग की अध्यक्षता में गुरूवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला शिक्षुता कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने शिक्षुता अधिनियम के बारे में जरूरी निर्देश दिए तथा प्रगति की समीक्षा की।


                उपायुक्त ने बताया कि शिक्षुता अधिनियम-1961 की हिदायतों अनुसार सरकारी संस्थानों में कुल कर्मचारियों का 10 प्रतिशत व निजी प्रतिष्ठïानों में 2.5 प्रतिशत प्रशिक्षु लगाना अनिवार्य है। नए नियमों के अनुसार विभाग व निजी प्रतिष्ठïान 15 प्रतिशत तक प्रशिक्षु लगा सकते हैं, जिसमें 5 प्रशिक्षण सीटें फ्रेशर व स्किल सर्टिफिकेट होल्डर प्रशिक्षुओं के लिए रिजर्व रखी जा सकती है। उन्होंने बताया कि जिन प्रतिष्ठानों द्वारा अभी तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया है उन्हें पोर्टल तुरंत पंजीकृत करवाने बारे निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की प्रोफाईल लॉगइन की समस्या आ रही है वे तुरंत आईटीआई से सम्पर्क करके अपना अकाउंट पुन: शुरु करवाएं। उन्होंने कहा कि एनएपीएस कार्यक्रम के तहत लंबित रिइंबर्समेंट क्लेम फार्म भरकर सहायक शिक्षुता सलाहकार को भिजवाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्राईवेट प्रतिष्ठïानों से सम्पर्क कर लक्ष्य को पूरा करवाएं। उन्होंने बताया कि हाल ही में आईटीआई पास आउट बच्चे विभिन्न विभागों में ऑनलाइन के माध्यम से प्रशिक्षु प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एनएपीएस कार्यक्रम के तहत 10 प्रतिशत प्रशिक्षु लगाएं सभी विभाग : डीसी अशोक गर्ग


                प्लेस्मेंट ऑफिसर प्रदीप कुमार भुक्कर ने सभी उपस्थित विभागाध्यक्षों को शिक्षुता अधिनियम 1961 व एनएपीएस योजना के बारे में पीपीटी के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 110वीं ऑल इंडिया ट्रेड टैस्ट का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि वे एक्टिविटी शैड्यूल के अनुसार परीक्षा संबंधित कार्रवाई समय रहते पूर्ण करवाएं। उन्होंने कहा कि प्रायोगिक परीक्षा व इंजीनियरिंग ड्राईंग की परीक्षा अपने स्तर पर 30 नवंबर 2019 से पहले पूर्ण करवाएं। इसके अलावा प्रशिक्षु लगे प्रशिक्षार्थियों को स्टाईफंड राशि प्रशिक्षु अधिनियम 1961 व नियम 1992 में किए गए संशोधन अनुसार दिया जाए।


                बैठक में अधीक्षण अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग आरके शर्मा, प्राचार्य आईटीआई लालचंद रिवाडिय़ा सहित अन्य विभागों के नोडल अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

पोषण अभियान के तहत डिस्ट्रिक रिर्सोस ग्रुप को इनकरिमंटल लर्निंग अप्रोच प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

सिरसा 21 नवंबर।

पोषण अभियान के तहत डिस्ट्रिक रिर्सोस ग्रुप को इनकरिमंटल लर्निंग अप्रोच प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित


                   महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गुरूवार को स्थानीय जिला कार्यालय में पोषण अभियान के तहत डिस्ट्रिक रिर्सोस ग्रुप को इनकरिमंटल लर्निंग अप्रोच विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने की।

पोषण अभियान के तहत डिस्ट्रिक रिर्सोस ग्रुप को इनकरिमंटल लर्निंग अप्रोच प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित


                   डा. दर्शना सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव स्तर पर आंगनवाडी वर्कर व आगनवाड़ी हैल्पर द्वारा लोगों को जागरूक करना है। पोषण अभियान का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं, माताओं, बच्चों के पोषण की आवश्यकताओं को पूरा करना तथा मातृृ मृृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है। उन्होंने दो दिवसीय डीआरजी प्रशिक्षण के दौरान पोषण अभियान के तहत पोषण की कमी को दूर करने के लिए संतुलित आहार लेने पर बल दिया गया। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को हमारी रसोई घर में मौजूद पोष्टिïक आहारों के बारे में बताया गया।


                   प्रशिक्षण कार्यक्रम में डा. बालेश ने 108 नम्बर पर कोलिंग की सुविधा के बारे में बताया गया। इस सुविधा के अंतर्गत किसी भी गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए अथवा 0 से 5 वर्ष के बच्चे के बीमार होने पर 108 नम्बर पर एम्बुलेस सेवा का लाभ लिया जा सकता है। इस ट्रेनिंग में सभी खण्डों की महिला एवं बाल विकास परियेाजना अधिकारी व सुपरवाईजर, स्वास्थ्य विभाग से शांति देवी, आंगनवाडी ट्रेनिंग सेंटर की प्रशिक्षिका शांति देवी, जिला समन्वयक पोषण अभियान व डिस्ट्रिकट प्रोजक्ट असिस्टेंट व खंड समन्वयक व खंडों के सहायक भी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

जिला स्तरीय यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

सिरसा 21 नवम्बर।

जिला स्तरीय यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

युवा समाज के बीच में रहकर दूसरों की सेवा कर रख सकते हैं मानवता को बरकरार : डा. विजय कायत


               भारतीय रैडक्रॉस सोसायटी की जिला शाखा द्वारा गुरूवार को नैशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में जिला स्तरीय यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विजय कायत ने किया।


                   कुलपति प्रो. विजय कायत ने रैडक्रॉस के जन्मदाता ‘सर जीन् हैनरी ड्यूनाÓ को माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने उपस्थित काउंसलरों तथा युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का निर्माता युवा वर्ग ही है तथा युवा वर्ग को तराशने के लिए इस शिविर का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है तथा युवा समाज के बीच में रहकर दूसरों की सेवा कर इस मानवता को बरकरार रखते हुए अपनी एक अहम भूमिका निभा सकते हैं। युवा वर्ग इस शिविर के द्वारा सामाजिक कुरीतियों को दूर करके अपना कर्तव्य निर्वहन करके एक अच्छे स्वयंसेवी की भूमिका निभाएं।


                   यूथ रैडक्रॉस विंग के युवा समन्वयक डा. विष्णु भगवान ने शिविर में उपस्थित प्रतिभागियों से कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य, सेवा व मित्रता को परस्पर बढ़ावा देना है जिससे युवा वर्ग प्रेरित होकर अपने गांव, कस्बे, शहर को साफ सुथरा रखकर एक अच्छे स्वयंसेवी का फर्ज निभा सकता है। जिला रैडक्रॉस सोसायटी के जिला प्रशिक्षण अधिकारी गुरमीत सिंह सैनी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि इस पंाच दिवसीय शिविर में भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताएं जैसे भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता आदि आयोजित करवाई जाएंगी तथा विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। प्रतिभागियों के लिए हैल्थ चैकअप शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने प्रतिभागियों को रैडक्रॉस के इतिहास के बारे में भी जानकारी प्रदान की।

जिला स्तरीय यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन


                   जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर ने बताया कि ‘यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविरÓ 21 नवम्बर से 25 नवम्बर, 2019 तक आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में जिला सिरसा के 16 महाविद्यालयों से आए हुए 120 छात्र/छात्राएं व काउंसलर उपस्थित हुए। शिविर का मंच संचालन नैशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सिरसा के सहायक प्रोफैसर संदीप शर्मा ने किया।


                   इस अवसर पर सिरसा एजुकेशन सोसायटी सिरसा के प्रधान अरविंद बांसल, सचिव नौरंग सिंह एडवोकेट, सिरसा एजुकेशन सोंसायटी के सदस्य सुरेश गोयल व ठाकुर रघुबीर सिंह नैशनल कॉलज ऑफ एजुकेशन, सिरसा की प्रिंसीपल पूनम मिगलानी, रैडक्रॉस के कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी शर्मा, सहायक पवन कुमार व राहुल अरोड़ा भी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

राहगीरी का मुख्य उद्देश्य प्रशासन का आमजन के साथ तालमेल बनाना : ओपी सिंह

सिरसा 21 नवंबर।

राहगीरी का मुख्य उद्देश्य प्रशासन का आमजन के साथ तालमेल बनाना : ओपी सिंह


            मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी एडीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि राहगीरी का मुख्य मकसद सरकार और प्रशासन का आमजन के साथ अच्छा तालमेल व लोगों के बीच रिश्तों को मधुर बनाना है। राहगीरी के माध्यम से ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया जाता है जहां आकर युवा, खिलाड़ी, बच्चे व आमजन विविध गतिविधियों में भागीदारी करके खुशी का अनुभव करें और आपस में परिचय प्राप्त कर सकें। वे वीरवार को सभी जिलों के अधिकारियों के साथ आयोजित वीडियो कॉफ्रेंस में राहगीरी कार्यक्रम को लेकर तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।


            उन्होंने सभी जिलों में राहगीरी को नए तरीके से आयोजित करके इसके उद्देश्य को पूरा करने के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मिलकर व आपसी तालमेल बना कर सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से राहगीरी में जनभागीदारी को बढ़ाएं। लोगों को ज्यादा से ज्यादा इस कार्यक्रम में जोड़ें। इसके अलावा राहगीरी कार्यक्रम में आमजन में सड़क सुरक्षा उपायों, नशा, खेल जैसे विषयों के प्रति जागरूकता पैदा करने में भी प्रयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि खराब जीवन शैली के कारण जीवन में अनेक प्रकार की गंभीर बीमारियां व एक-दूसरे से तालमेल के अभाव में आपराधिक गतिविधियों में वृद्घि हो रही है।

राहगीरी का मुख्य उद्देश्य प्रशासन का आमजन के साथ तालमेल बनाना : ओपी सिंह


राहगीरी को सफल बनाने में जिम्मेदारी निभाएं अधिकारी


            एडीजीपी ने कहा कि सभी अधिकारी व्यक्तिगत रुचि के साथ राहगीरी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि राहगीरी में प्रतिभागियों की संख्या को बढ़ाने के लिए क्लब, योगा, खेल, चित्रकला, कलाकार, डांस एकेडमी, जिम व अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी भागीदार बनाया जाए। उन्होंने जिला खेल अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी को अपने कोच, पीटीआई व डीपीई के माध्यम से खिलाडिय़ों व विद्यार्थियों की भागीदारी बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले से संबंधित ट्वीटर अकाउंट बना कर राहगिरी बारे अपडेट करें। उन्होंने बताया कि लगभग 65 प्रकार के थीम पर राहगिरी कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिस भी थीम पर राहगिरी कार्यक्रम आयोजित किए जाए, उस थिम से संबंधित विभाग की भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हर कार्यक्रम में नशे के प्रति जागृति की झलकियां अवश्य दिखाएं।


                इस मौके पर उप पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि राहगीरी कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करवाते रहे हैं और भविष्य में भी इस कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी एक दिसंबर को एड्स दिवस पर प्रात: 7 से 9 बजे तक राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर डीएसओ कृष्ण कुमार बेनीवाल, पुलिस प्रवक्ता सुरजीत सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

पंजीकृत एजेंटों के माध्यम से ही करें विदेश यात्रा

सिरसा 21 नवंबर।


                  उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति केवल पंजीकृत एजेंटों के माध्यम से ही विदेश जाएं। अनाधिकृत एजेंटों के माध्यम से अगर कोई व्यक्ति विदेश जाने के लिए आवेदन करता है तो उसकी सम्पत्ति / धन / आभूषण का नुकसान भी हो सकता है।

पंजीकृत एजेंटों के माध्यम से ही करें विदेश यात्रा


                  उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा सरकार गृह विभाग के पत्र क्रमांक 2/(14)/2019-आईपीई दिनांक 30.10.2019 के पारित निर्देशानुसार विदेश जाने वाले लोग केवल पंजीकृत एजेंटों के माध्यम से ही विदेशों में जाए। उन्होंने बताया कि जिला सिरसा में राज ग्लोबल ओवरसीज कंसलटेंट नजदीक गुलाब नर्सिंग होम हिसार रोड़ सिरसा अधिकृत एजेंट है। पंजीकृत एजेंटों की सूची वैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ईमिगरेट डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है। किसी भी प्रकार की समस्या के लिए वैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट हैल्पडेस्ट एट ईमिगरेट डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है।


                  उपायुक्त ने बताया कि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने सभी अनाधिकृत एजेंटों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि विदेश में जाने के लिए इच्छुक व्यक्ति अनाधिकृत एजेंटों के बहकावे में न आए तथा केवल पंजीकृत एजेंटों के माध्यम से ही विदेशों में जाए। उन्होंने हाईकोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए कहा कि शिक्षा व अन्य उद्देश्यों के लिए विदेश भेजने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी किए जाने के अनेक मामले सामने आते रहते हैं। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है कि विदेश भेजने के नाम पर लोगों से पैसे ठगने वाले एजेंट पंजीकृत नहीं होते हैं। इसलिए ऐसे एजेंटों से आमजन को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है।


Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Recarpetting of phirni road started at village Badheri

Chandigarh:

Recarpetting of phirni road started at village Badheri

Sh. Hardeep Singh, Senior Deputy Mayor and area councilor of ward No. 10 has formally started the recarpetting of road work at village Badheri here today. Sh. Surjit Singh, Sh. Kala Fantu, Sh. Avtar Singh, Sh. Sonu and other prominent persons of the area were present during the event. Sh. Hardeep Singh said that the work of recarpetting of approximately 1.5 Kilometer phirni road has been started with the village development funds at amounting to Rs. 11.00 lacs.

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

सरल केन्द्रोे की स्थापना – एसडीएम

पंचकूला, 20 नवम्बर- एसडीएम पंचकूला सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहनो की खरीद और बिक्री करने वाले चार वाहन डीलरो- पंचकूला गोल्ड वीहलस प्राइवेट लिमिटेड देवी नगर, जोशी आटो सकैन्स प्राइवेट लिमिटेड सैक्टर-8 पंचकूला, रिजैन्ट आटो मोबाईलस 148 इंड्रीयल एरिया पंचकूला, मार्डन आटो मोबाईलस एससीओ 411 पंचकूला की आईडी को ठीक समय पर फाईले जमा न करवाने व ट्रान्सपोर्ट विभाग के लो-सरल स्कोर यानि काम-काज के दौरान सरल केन्द्रों पर फाईलो की पैन्डेनसी के कारण अस्थाई तौर पर ब्लाक कर दिया गया है।

सरल केन्द्रोे की स्थापना - एसडीएम

उन्होंने कहा कि सरल केन्द्रोे की स्थापना  लोगों के कार्य जल्दी व निर्बाध रूप  से करने की कारण की गई है। यदि वाहनों की बिक्री व खरीद करने वाले डीलर समय पर फाईले जमा नहीं करवाएगें तो इससे उपभोगताओ को काफी समस्यओं का सामना करना पडता है। इससे कागजात बनने में अनावश्यक देरी होती है।  इस बारे में लापरवाही करने वाली फर्मो को किसी भी सूरत मे सहन नही किया जायेगा। सरल केन्द्रों का उदेश्य नागरिकों को त्वरित व बिना रूकावट के सुविधा प्रदान करना है।  इसके बीच में यदि कोई रूकावट उत्पन्न करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। 

Watch This Video Till End….