Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

TVC given final chance to defaulters to pay dues upto 29th February

Chandigarh, January 22:- A meeting of Town Vending Committee, Chandigarh was held in MCC today under the chairmanship of Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh. Other members of TVC including Sh. V.N. Sharma, Mrs. Sangita Vardhan, Sh. Sita Ram, Sh. Ram Pal, representatives from traffic police, SSP, SDM’s and other officials of MCC were present during the meeting.

During the meeting, it was decided that the defaulters who had not paid their dues as of 31st January shall be given final chance to pay all their dues till 29th of February, 2020.

The other points discussed during the meeting were including:

1.     Umbrellas and coverings which are foldable, temporary/removable are allowed to be used by the vendors after approval from MCC to provide uniformity according to their trades.

2.     The Committee also accorded approval for providing 10 new mobile washrooms for the sector 15 vending site.

3.     The Committee also considered the following vendors including  Tandoor vendors, Parantha makers and Chhole Bhature makers in the ESP category.

4.     The Committee decided to explore possibilities to rehabilitate vendors in the Mauli Jagran Thada Market site.

5.     The committee will visit to see the proper rehabilitation of pottery makers in Manimajra.

6.     For sincere vendors that have been rehabilitated too far from their areas, TVC has decided they may be allowed to pay the vending fee of December, January and February in installments within a period of 6 months from March till August.

7.     The motor mechanics will be considered as ‘vendors’ but before the next survey, changes might be made and they might be considered a separate category.

8.     TVC also stressed about controlling the unregistered vendors and appeal the Traffic and Law & Order departments to coordinate along with the MCC since, it is a collective responsibility.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

लिंगानुपात सुधार कार्यक्रमों में पंचायतों का भी सहयोग लें अधिकारी : उपायुक्त अशोक गर्ग

सिरसा, 22 जनवरी।


             उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने निर्देश दिए कि बेटी बचाओ-बेटी पढाओ कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग तथा संबंधित विभाग औपारिकता न निभाए और अपनी ड्यूटी को गंभीरता से करें। जिन गांवों में लिंगानुपात में अधिक सुधार की जरुरत है वहां पर जागरूकता अभियान चलाया जाए और स्थानीय लोगों के साथ – साथ पंचायतों का भी सहयोग लें।


              उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय टास्क फोर्स की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में टॉस्क फोर्स द्वारा की जा रही गतिविधियों व अन्य क्रियाकलापों की प्रगति की समीक्षा की गई और इस सम्बन्ध में अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम डबवाली डा. विनेश कुमार, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, पीओ आईसीडीएस डा. दर्शना सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।


              उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा व महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे जिला में लिंगानुपात को बढावा देने के लिए अपना पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में खंड स्तर पर ग्रामीण महिलाओं की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाए जिसमें अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें। इसके अलावा खेलकूद प्रतियोगिता से पूर्व प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिलाओं की प्रभात फेरी निकाली जाए जिसमें बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, महिला सशक्तिकरण के नारों से लोगों को जागरूकता का संदेश दिया जाए। उपायुक्त ने कहा कि महिलाओं व बालिकाओं को सरकार की योजनाओं व अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बालिका मंच नाम से अखबार निकाला जाए।


              उपायुक्त गर्ग ने कहा कि सभी सीडीपीओ कार्य योजना बना कर एसडीएम के मार्गदर्शन में अभियान चलाएं और यह सुनिश्चित करें कि महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला सशक्तिकरण से संबंधित व छात्र परिवहन योजना के अलावा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी गांव स्तर पर ली जाए। इसके लिए विशेष शिविर व बैठकों का आयोजन करें। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि सभी स्कूलों में शौचालयों की सुविधा उपलब्ध हो और जिन स्कूलों में शौचालय नहीं है उनकी सूचि तैयार की जाए।


              इस अवसर पर आईसीडीएस विभाग की पीओ डा. दर्शना सिंह ने मीटिंग का एजेंडा पेश किया। उन्होंने जिला टास्क फोर्स द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने गत तिमाही के दौरान विभाग द्वारा किए गए विभिन्न क्रियाकलापों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा समय समय पर जागरूकता कैम्प व अन्य नुक्कड़ नाटकों द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए जागरूक किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही योजनओं के बारे में भी बताया जा रहा है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

पंचकूला में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में राज्यपाल होंगें मुख्य अतिथिः उपायुक्त

पंचकूला,21 जनवरी- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी 25 जनवरी को पंचकूला में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य समारोह के मुख्यतिथि होंगें। 25 जनवरी के दिन को भारतीय निर्वाचन आयोग की स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। समारोह का आयोजन पंचकूला के सैक्टर 1 स्थित रेड बिशप में आयोजित किया जाएगा। इस बार के समारोह की थीम ‘इलेक्टोराल लिटरेसी फार स्ट्रान्टंगर डैमोक्रेसी‘ होगी। उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतं़त्र सब की भागेदारी पर ही निर्भर करता है। समारोह में हरियाणा सीईओ के लौगो की लांचिग व मतदाताओं को मतदान में भाग लेने की शपथ भी दिलवाई जाएगी। इस दौरान लोकसभा आम चुनाव व हरियाणा विधान सभा चुनाव -2019 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

उपायुक्त ने कहा कि मृत देह के अंगदान से अनेकों मरणासन्न व्यक्तियों को नया जीवन मिल सकता है

पंचकूला, 21 जनवरी- उपायुक्त कुमार आहूजा ने कहा कि मृत देह के अंगदान से अनेकों मरणासन्न व्यक्तियों को नया जीवन मिल सकता है और अनेकों को विकलांगता के दर्द से बाहर निकाल कर उन्हें और उनके परिवारों को असहनीय कष्टों से मुक्ति दिलवाई जा सकती है। श्री आहूजा आज लघु सचिवालय के समिति कक्ष में अंगदान को लेकर एक बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। बैठक में नगाराधीश सुशील कुमार, सिविल सर्जन डा0 योगेश शर्मा, सिविल अस्पताल सैक्टर 6 की सलाहकार डा0 सरोज अग्रवाल , उप जिला शिक्षा अधिकारी इंदू दहिया व अंग प्रत्यारोपण से संबधित विशेषज्ञ डाक्टरों एवं समाज सेवकों ने भाग लिया।


उपायुक्त ने कहा कि अंग दान आज के दौर की बहुत बड़ी जरूरत है। चिकित्सा जगत में आधुनिक तकनीकों के द्वारा काफी प्रगति हुई है। इन तकनीकों के द्वारा दुर्घटनाओं व अन्य बीमारियों के कारण अपना महत्वपूर्ण अंग गंवानें वाले व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है। उन्हें विकलांगता के कारण आने वाली कठिनाईयों से बचाकर उनके जीवन में नई उमंग भरी जा सकती है। उन्होंने कहा कि अनेंकों अंगों को सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित किया जा सकता है , परन्तु समाज में अंगदान करने वाले बहुत ही कम हैं। इसी चेतना के अभाव में कई लोगों को घुट-घुट कर जीना पड़ता है। सड़कों की दुर्घटनाओं, कैंसर व अन्य बीमारियों एवं देश के लिए जोखिम लेने वाले सैनिकों को कई बार अंग की जरूरत होती है।


उन्होंने कहा कि आज रक्तदान करने वालों की काफी तादाद है। समाज इस बारे में पूर्णतया जागरूक है। सभी धार्मिक एवं सामाजिक संगठन रक्तदान के लिए शिविरों का आयोजन कर रहे हैं। नेत्रदान को भी समाज ने पूरी तरह से स्वीकार कर लिया है। परन्तु अभी भी लोग अन्य अंगों को दान करने में हिचकिचाते हैं। उन्होंनंे कहा कि इस बारे में वर्षो से ब्रैन डेड यानि जिनके दिमाग ने बिल्कुल काम करना बंद कर दिया है और जिन्हें विशेषज्ञों द्वारा रिकवरी की कोई उम्मीद नहीं का सर्टीटिफिकेट जारी कर दिया गया है, ऐसे मरीजों के परिवार वालों की आपसी सहमति से पूर्णतया कानूनी कार्रवाही करते हुए उन्हें अंगदान के बारे में काउंसलिंग देने के कार्यक्रम तैयार किए गए हैं। इसके लिए डा0 सरोज अग्रवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।


डा. सरोज अपनी टीम के साथ पंचकूला के विभिन्न मुख्य अस्पतालों में जाकर दुर्घटना के कारण ब्रैन डैड मरीज के परिवार वालों एवं अस्पतालों की काउंसलिंग करेंगी और उन्हें अंग दान के लिए प्रेरित करेंगी। उपायुक्त ने बताया कि रक्तदान और नेत्रदान की तरह ही कालेजों में युवा विद्यार्थियों को अंगदान के प्रति प्रेरित किया जाएगा। अंगदान के फार्म भरवाए जांएगें और अंगदान की शपथ दिलवाई जाएगी। उन्होंने इस बारे मंे सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि वे अंगदान की कानूनी एवं अन्य प्रक्रियाओं और अंगदान की जरूरतों को लेकर सरल भाषा में जागरूकता साहित्य प्रचार के लिए तैयार करें और इस साहित्य के माध्यम से ग्राम सभाओं, नगर निकायों और जन प्रतिनिधियों की बैठकें कर उन्हें जागरूक करें। इस अभियान में सामाजिक, धार्मिक संगठनों को भी शामिल करें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

सैक्टर-5 के परेड ग्राउड़ में आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह पर प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां करते हुए स्कूली बच्चे।

पंचकूला, 21 जनवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि अंगदान से अनेकों मरणासन्न व्यक्तियों को नया जीवन मिल सकता है और अनेकों को विकलांगता के दर्द से बाहर निकाल कर उन्हें और उनके परिवारों को असहनीय कष्टों से मुक्ति दिलवाई जा सकती है। श्री आहूजा आज लघु सचिवालय के समिति कक्ष में अंगदान को लेकर एक बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। बैठक में नगराधीश सुशील कुमार, सिविल सर्जन डा0 योगेश शर्मा, सिविल अस्पताल सैक्टर 6 की सलाहकार डा0 सरोज अग्रवाल , उप जिला शिक्षा अधिकारी इंदू दहिया व अंग प्रत्यारोपण से संबधित विशेषज्ञ डाक्टरों एवं समाज सेवकों ने भाग लिया।


उपायुक्त ने कहा कि अंग दान आज के दौर की बहुत बड़ी जरूरत है। चिकित्सा जगत में आधुनिक तकनीकों के द्वारा काफी प्रगति हुई है। इन तकनीकों के द्वारा दुर्घटनाओं व अन्य बीमारियों के कारण अपना महत्वपूर्ण अंग गंवानें वाले व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है। उन्हें विकलांगता के कारण आने वाली कठिनाईयों से बचाकर उनके जीवन में नई उमंग भरी जा सकती है। उन्होंने कहा कि अनेंकों अंगों को सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित किया जा सकता है , परन्तु समाज में अंगदान करने वाले बहुत ही कम हैं। इसी चेतना के अभाव में कई लोगों को घुट-घुट कर जीना पड़ता है। सड़कों की दुर्घटनाओं, कैंसर व अन्य बीमारियों एवं देश के लिए जोखिम लेने वाले सैनिकों को कई बार अंग की जरूरत होती है।


उन्होंने कहा कि आज रक्तदान करने वालों की काफी तादाद है। समाज इस बारे में पूर्णतया जागरूक है। सभी धार्मिक एवं सामाजिक संगठन रक्तदान के लिए शिविरों का आयोजन कर रहे हैं। नेत्रदान को भी समाज ने पूरी तरह से स्वीकार कर लिया है। परन्तु अभी भी लोग अन्य अंगों को दान करने में हिचकिचाते हैं। उन्होंनंे कहा कि इस बारे में वर्षो से ब्रैन डेड यानि जिनके दिमाग ने बिल्कुल काम करना बंद कर दिया है और जिन्हें विशेषज्ञों द्वारा रिकवरी की कोई उम्मीद नहीं का सर्टीटिफिकेट जारी कर दिया गया है, ऐसे मरीजों के परिवार वालों की आपसी सहमति से पूर्णतया कानूनी कार्रवाही करते हुए उन्हें अंगदान के बारे में काउंसलिंग देने के कार्यक्रम तैयार किए गए हैं। इसके लिए डा0 सरोज अग्रवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।


डा. सरोज अपनी टीम के साथ पंचकूला के विभिन्न मुख्य अस्पतालों में जाकर दुर्घटना के कारण ब्रैन डैड मरीज के परिवार वालों एवं अस्पतालों की काउंसलिंग करेंगी और उन्हें अंग दान के लिए प्रेरित करेंगी। उपायुक्त ने बताया कि रक्तदान और नेत्रदान की तरह ही कालेजों में युवा विद्यार्थियों को अंगदान के प्रति प्रेरित किया जाएगा। अंगदान के फार्म भरवाए जांएगें और अंगदान की शपथ दिलवाई जाएगी। उन्होंने इस बारे मंे सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि वे अंगदान की कानूनी एवं अन्य प्रक्रियाओं और अंगदान की जरूरतों को लेकर सरल भाषा में जागरूकता साहित्य प्रचार के लिए तैयार करें और इस साहित्य के माध्यम से ग्राम सभाओं, नगर निकायों और जन प्रतिनिधियों की बैठकें कर उन्हें जागरूक करें। इस अभियान में सामाजिक, धार्मिक संगठनों को भी शामिल करें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

डीसी अशोक गर्ग ने किया ऑटो मार्केट का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

सिरसा, 21 जनवरी।       उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने आज स्थानीय ऑटो मार्केट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम जयवीर यादव, ईओ एमसी अमन ढांडा, एक्सईएन सुमित कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को ऑटो मार्केट में साफ सफाई व्यवस्था को ठीक करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उपायुक्त ने खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को भी ठीक करवाने के निर्देश दिए।   

  इस दौरान उपायुक्त ने सब्जी मंडी में बने ट्रेड टावर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रेड टावर में सफाई व्यवस्था व शौचालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में बने सभी सार्वजनिक शौचालय की नियमित सफाई करवाना होना सुनिश्चित करें। इस कार्य में जरा भी कौताही सहन नहीं की जाएगी।     

उन्होंने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को पानी की पाईपों की लीकेज से हो रही पानी की बर्बादी रोकने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ऑटो मार्केट में स्वच्छ पेयजल व्यवस्था उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उपायुक्त ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ऑटो मार्केट में ट्रेड टावर में सीवरेज सिस्टम की ब्लॉकेज को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को ऑटो मार्केट की दुकानों के सामने बने बरामदे में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को तुरंत प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए। 

   निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने ऑटो मार्केट में दुकानदारों से भी बातचीत की। साथ ही उन्होंने दुकानदारों से ऑटो मार्केट की आय बढ़ाने बारे भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने दुकानदारों की समस्याएं भी जानी और हर संभव समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व ऑटो मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

Road Closed

Chandigarh, January 21: – The Municipal Corporation Chandigarh is going to start urgent repair of sewer line Sector 38-A, Chandigarh. Due to this repair work during the period from 22nd January to 10th February, 2020, the dividing road of Sector 38-A/Shahpur Colony, Chandigarh will remain closed and general public is requested to take alternate route and bear with Municipal Corporation.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में मौलिक कर्तव्य विषय पर प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन

सिरसा, 21 जनवरी।


            जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मंगलवार को स्थानीय एडीआर भवन के बैठक कक्ष में मौलिक कर्तव्य विषय पर प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सिरसा के विभिन्न स्कूली बच्चों ने भाग लिया।


            जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरपर्सन व जिला एवं सत्र न्यायधीश डा. आरएन भारती ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खैरपुर, सतलुज पब्लिक स्कूल, डीएवी सैंटेंरी पब्लिक स्कूल, सैट जेवियर सीनियर सैकेंडरी स्कूल, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, महाराजा अग्रसैन स्कूल की एक-एक टीम ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में बच्चों से संविधान में उल्लेखित मौलिक कर्तव्यों संबंधी सवाल पूछे गये, जिनका मेधावी बच्चों ने त्वरित उत्तर दिया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में सतलुज पब्लिक स्कूल प्रथम, डीएवी सैंटेंरी पब्लिक स्कूल द्वितीय व सैट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। डा. भारती ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह जिंदगी का आखिरी पड़ाव नहीं है और हार-जीत जिंदगी का एक हिस्सा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनमोल सिंह नयर ने प्रतियोगिता में स्कूलों से आये हुए आध्यापकों व सभी बच्चों का आभार व्यक्त किया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

Kidney Diseases on the Rise: Lifestyle to blame

Patiala, January 21

Kidney diseases are the seventh common cause of death in India and its prevalence has increased by nearly 30 percent in last 15 years. This is mainly due to lifestyle diseases such as Diabetes and high blood pressure said, Dr. Sunil Kumar, Senior Consultant and Kidney Transplant Surgeon from Fortis Hospital, Mohali while interacting with media here today.

He said, apart from change of lifestyle certain foods/ habits also contribute to development of kidney diseases. These are believed to be consuming too much salt (slow poison/ pinch by pinch killer), pain medications / self-medication, too much sweet, less of water, high protein diet, meat in excess (red meat), processed foods, alcohol, smoking, lack of sleep, lack of exercise, chronic sitting and holding pee for too long. Dr Sunil Kumar has got his training in kidney transplant at PGI Chandigarh and Oxford, England. He has been doing kidney transplants since 11 years and moved from PGI Chandigarh to Fortis Hospital, Mohali three years back.

He said, people are now a days fond of self-medication and consume them for long time without realizing the harmful effects on kidney. Processed foods involve modification of the food from its original form and are now believed to be harmful for our body. Few examples of processed foods are breakfast cereals (like corn flakes), processed cheese, tinned vegetables, savoury snacks, meat products, such as bacon, sausage, ham, salami and “convenience foods”, such as microwave meals or ready meals.

Prevalence of kidney diseases like stones, infection, chronic kidney disease (CKD), drugs related kidney injury, cancer etc have increased manifolds in the last few decades. Also, the fact is that younger individuals between 30-50 years are now more often reporting to doctors with underlying kidney diseases, he said.

CKD is defined as abnormalities of kidney structure or function, present for more than 3 months, with implications on health. Diabetes, hypertension and Glomerulonephritis are the three primary causes for CKD and affects nearly 10 percent of world population and is associated with approx 735,000 deaths annually. Every year 1 lakh new CKD patients are detected and at any given time nearly 130000 patients are receiving hemodialysis. Unfortunately, CKD usually does not cause any symptom in early stages and hence it is difficult to diagnose it early.

If diagnosed with CKD the patients may require hemodialysis or kidney transplant and patients usually do well and can go home within one week of surgery. He stressed that it was important for all of us to follow healthy lifestyle and food habits, so we can avoid developing any kidney disease.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

जिला आयोजना समिति का गठन 25 को

सिरसा, 21 जनवरी।


            आगामी 28 जनवरी को दोपहर 3 बजे स्थानीय पंचायत भवन में जिला आयोजना समिति के सदस्यों का चुनाव किया जाएगा।


                अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य योजना तथा विकास अधिकारी मनदीप कौर ने बताया कि जिला के लिए 25 सदस्यीय जिला आयोजना समिति का गठन किया जाना है। इन 25 सदस्यों में से 5 सदस्य प्रदेश सरकार द्वारा मनोनीत किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सरकार की हिदायतों के अनुसार इन 5 सदस्यों में जिला उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त, अर्थशास्त्री व दो अन्य सदस्य शामिल होंगे जिनको योजना का अनुभव होगा। उन्होंने बताया कि शेष 20 सदस्यों में से 15 सदस्य जिला परिषद एवं 5 सदस्य नगर परिषद / नगर पालिका के चुने गए सदस्यों में से लिए जाएंगे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!