*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

लॉकडाउन : प्रवासी मजदूरों के लिए जिला में 10 शैल्टर हाउस बनाए : डीसी बिढ़ान

सिरसा, 1 अप्रैल।

लॉकडाउन : प्रवासी मजदूरों के लिए जिला में 10 शैल्टर हाउस बनाए : डीसी बिढ़ान

शैल्टर हाउस में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध, सरकार की हिदायतों की करें पालना


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के लिए जिला में 10 शैल्टर हाउस बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव और रोकने के लिए खुद सुरक्षित रहना व दूसरों को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है। आमजन लॉकडाउन में सरकार की हिदायतों का पालन करते हुए अनावश्यक घर से न निकलें। उन्होंने प्रवासी मजदूरों से कहा कि वे जब तक लॉकडाउन की स्थिति है, वे यहीं पर रहें, कहीं बाहर न जाएं। जिला प्रशासन द्वारा उनके लिये शैल्टर हाउस में सभी सुविधाएं उपलब्ध मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि वे यहां से अपने गांव में जाते हैं तो रास्ते में उन्हें वहीं पर रोक लिया जायेगा और जो उनके लिए परेशानी बन सकती है, इसलिये वे यहीं पर रहें। पूरे भारत में लॉकडाउन के तहत कड़ी हिदायतें जारी की गई हैं, इसलिये वे इन हिदायतों की पालना करते हुए प्रशासन का सहयोग करें।


उपायुक्त ने शैल्टर हाउस में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी व प्रवासी मजदूरों से कहा कि वे सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि सिरसा शहर में स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में एक शैल्टर हाउस बनाया गया है जिसमें 100 व्यक्तियों को एक साथ रखा जा सकता है, इस समय इस शैल्टर में 53 प्रवासी व्यक्ति रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद में तीन शैल्टर हाउस बनाए गए हैं जिनमें जैन धर्मशाला में 50, सतनाम धर्मशाला में 70 तथा नगर पालिका में 4 व्यक्ति रह सकते हैं। इसके अलावा रानियां में हिम्मतपुरा मौहल्ला के शैल्टर हाउस 20 तथा गांव धोलपालियों की हरिजन चौपाल में 12 व्यक्ति रह सकते हैं। उन्होंने बताया कि गांव चकेरियां के राजकीय प्राइमरी स्कूल में बनाए गए शैल्टर हाउस में 10, कालांवाली की सालासर धर्मशाला में 50, कांलावाली की महाजन धर्मशाला में 50 तथा मंडी डबवाली के नगर परिषद के सामुदायिक भवन 60 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इन शैल्टर हाउस में कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई है, जो ठहरने के लिए आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध करवाएंगे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

लॉकडाउन : नागरिक सरकार व प्रशासन की एडवाइजरी की करें अनुपालना : सांसद दुग्गल

सिरसा, 1 अप्रैल।

कहा कि लॉकडाउन में घरों में रहकर महामारी के खिलाफ लड़ाई में करें सहयोग

लॉकडाउन : नागरिक सरकार व प्रशासन की एडवाइजरी की करें अनुपालना : सांसद दुग्गल


                          सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि कोरोना वायरस की इस वैश्विक महामारी की रोकथाम व इसके फैलाव को रोकने के लिए सरकार गंभीरता के साथ कार्य में जुटी हुई है। लॉकडाउन के दौरान आमजन को कोई परेशानी हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं। नागरिक संयम से काम लें और सरकार व प्रशासन की समय-समय पर जारी एडवाइजरी व हिदायतों का दृढता से अनुपालन करें और लॉकडाउन को सफल बनाने में सहयोग करें।


                          सांसद ने कहा कि लॉकडाउन में आमजन को सभी आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं होने दी जाएगी और आमजन भी दुकानों पर भीड़ न करें, इसके लिए आवश्यक खाद्य पदार्थों की दुकानों के खुलने का समय निर्धारित किया है। नागरिक निर्धारित समय अनुसार ही परिवार का एक ही सदस्य आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी करने के लिए बाहर निकलें। अनावश्यक रूप से घर से बाहर न आएं। लॉकडाउन में सभी को सहयोग करना होगा, तभी इस दिशा में सफलता मिलेगी। लॉकडाउन की सफलता ही कोरोना वायरस के खात्मे का आधार बनेंगी। इसलिए आमजन सरकार व प्रशासन का सहयोग करें और जारी एडवाजरी व हिदायतों का अनुसरण करें।

लॉकडाउन में आमजन को नहीं आने दी जाएगी कोई दिक्कत, सरकार व प्रशासन ने की हैं पूरी तैयारी


उन्होंने कहा कि वे इस कठिन घड़ी में जनता के साथ हैं और गरीब व जरूरतमंद लोगों को लॉकडाउन में कोई परेशानी व दिक्कत नहीं आने दी जाएगी तथा हर संभव उनके पास मदद पहुंचाई जाएगी। सरकार व प्रशासन पूरी तन्मयता के साथ इस कार्य में जुटी हुई है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे गांव में एक साथ न बैठकर ताश खेलने व हुक्का इत्यादि सामाजिक चीजों से दूरी बनाएं। इस बीमारी की रोकथाम व इसके फैलाव को रोकने का एक मात्र उपाय सोशल डिस्टेंस यानि की सामाजिक दूरी है। उन्होंने कहा कि नागरिक साफ-सफाई का ध्यान रखें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। समय-समय पर साबुन से हाथ धोएं। प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के बचाव इसके संबंध में बरती जाने वाली सावधानियों का अनुसरण करें। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

लॉकडाउन : सहयोग के लिए करवा सकते हैं ऑनलाइन पंजीकरण

सिरसा, 1 अप्रैल।


                          उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। ऐसी किसी भी स्थिति में स्वयंसेवक डॉक्टरों, नर्सों, शिक्षाविदों, होम डिलीवरी की उपलब्धता की आवश्यकता होगी। इसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा एक वैबपोर्टल सीओवीआइडीएसएसहरियाणाडॉटइन बनाया गया है, जिस पर इच्छुक स्वयंसेवी व्यक्ति अपनी ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। आपदा की स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा इन स्वयंसेवियों की सेवाओं का उपयोग किया जा सके। इसके अलावा पोर्टल पर आने वाने आवेदनों को जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान अधिकारी, सिरसा को नोडल ऑफिसर बनाया गया है, उनकी ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों को स्वीकार या अस्वीकार करने की जिम्मेवारी रहेगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

लॉकडाउन : ग्रामीण इलाकों में लगाए जाएंगे ठीकरी पहरे

सिरसा, 1 अप्रैल।


                         कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा देशभर में लॉकडाउन लगाया गया है। इसके दृष्टिïगत विशेष परिस्थितियों को छोड़कर किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/


                          जिलाधीश रमेश चंद्र बिढ़ान ने द पंजाब विलेज एंड स्मॉल टाऊन एंड पेट्रोल एक्ट 1918 की धारा 3(1) के अधीन निहित शक्तियों के तहत जिला की सभी ग्राम पंचायतों / स्थानीय निकायों को ठीकरी पहरा लगाने के आदेश पारित किए हैं। जिला के सभी थाना प्रबंधक भी इस मामले में संबंधित नगर परिषद/ नगर पालिका/ गा्रम पंचायत से सम्पर्क बनाए रखेंगे। इन आदेशेां की उल्लंघना करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध दि पंजाब विलेज एंड स्माल टाऊन पैट्रोल एक्ट 1918 की धारा 9 व 11 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि एक – दूसरे व्यक्ति के सम्पर्क में आने से इस महामारी के फैलने का अंदेशा बना रहता है। इसी के मद्देनजर गांवों/स्थानीय निकाय में तुरंत प्रभाव से ठीकरी पहरा लगाने के आदेश जारी किए है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

4 किलो 600 ग्राम अफीम के हरे पौंधों व 24 बोतल शराब सहित व्यक्ति काबू

सिरसा, 1 अप्रैल………..जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सी.आई.ए. कालांवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव सालमखेड़ा क्षेत्र से एक व्यक्ति को 4 किलो 600 ग्राम अफीम के हरे पौधों व 24 बोतल शराब ठेका देशी के साथ काबू किया है । पकड़े गए व्यक्ति की पहचान जीता सिंह पुत्र कालूराम वासी सालम खेड़ा के रुप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सी.आई.ए. कालांवाली प्रभारी सब इंस्पैक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ थाना औढा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। सीआईए कालांवाली प्रभारी ने बताया कि सी.आई.ए. कालांवाली पुलिस के सहायक उप निरीक्षक सोमित कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव सालम खेड़ा क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सूचना मिली कि गांव का एक व्यक्ति जीता सिंह अपने  घर  के सामने अफीम के हरे पौधे व शराब ठेका देसी लिए बैठा है। इस सूचना को पाकर पुलिस पार्टी ने दबिश देकर व्यक्ति  को  काबू कर उसके कब्जा से 4 किलो 600 ग्राम अफीम के हरे पौधे  व 24 बोतल ठेका शराब देसी बरामद कि है । पकड़े गए व्यक्ति को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पर लिया जाएगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान अफीम  के  पौधों  की खेती  के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

मुख्यमंत्री राहत कोष में कर्मीें एक दिन का वेतन देंगे

चंडीगढ़ 31 मार्च 2020


हरियाणा गर्वनमैंन्ट पी.डब्ल्यू.डी. मैकेनिकल वर्करज यूनियन सम्बन्धित हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संघ ने कोरोना आपदा के तहत मुख्यमंत्री राहत कोष में कर्मियों का एक दिन का वेतन देने का फैसला किया। यह जानकारीआज यूनियन के मुख्य प्रैस प्रवक्ता संदल सिंह राणा प्रैस विज्ञप्ति में दी।

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/


उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री से जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारियों पर भी कोरोना वायरस आपदा बीमा पॉलिसी व सेवानिवृति विस्तार की सुविधाएं लागू करने की अपील की। उन्होने ने बताया कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर प्रदेशभर में जल आपूर्ति व सीवरेज सिस्टम को पूर्णतया सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं। इसलिए जिन विभागों के कर्मचारियों पर कोरोना वायरस आपदा के तहत आवश्यक सेवा अधिनियम के तहत तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों पर 20 लाख रूपये आपदा बीमा व एक महीने का सेवानिवृति में विस्तार किया गया है। उसी प्रकार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारियों को भी यह सुविधाएं लागू की जाएं क्योंकि ये कर्मचारी भी हरियाणा सरकार के कर्मचारी है। सरकार द्वारा सौतेला व्यवहार न्याय संगत नहीं है

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

सिरसा मेंं बाहर से आने वालों की संख्या हुई 425, 186 लोगों ने किया अपना क्वारंटाइन पीरियड पूरा

सिरसा 31 मार्च।

लोकल ट्रांसमिशन के 31 सैंपल में 27 नेगिटीव, 3 की रिपोर्ट आई पोजिटीव, एक की रिपोर्ट लंबित


सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि सिरसा में बाहर से आने वाले लोगों की संख्या 425 हो गई है। विदेश से आये इन सभी लोगों की पहचान कर विशेष रूप से क्वारंटाईन में रखा गया है। बाहर से आए सभी लोगों को ट्रेस कर लिया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि इनमें से 186 लोगों की 28 दिन की क्वारंटाईन की अवधि पूर्ण हो चुकी है। बाहर से आए लोगों में से 13 के सैंपल लिए गए, जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगिटीव रही।

विदेश से आए 13 लोगों के सैंपल लिए गए, सभी की रिपोर्ट नेगिटीव रही


उन्होंने बताया कि लोकल ट्रासमिशन के 31 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 3 की रिपोर्ट पोजिटीव आई है, जबकि एक की रिपोर्ट लंबित है। इस प्रकार से सिरसा में कोरोना वायरस के पोजिटीव केसों की संख्या तीन हो गई है। उन्होंने बताया कि इन तीन मामलों में एक महिला व दो उसके बच्चे शामिल हैं। महिला पहले ही रोहतक पीजीआई में दाखिल हैं, वहीं उनके दोनों बच्चों को भी पीजीआई रोहतक भेज दिया गया है। महिला के संपर्क आए उसके 15 परिचितों को आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

पंचकूला रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल को गुर्जर परिषद की ओर से एक लाख रुपए की राशि का चैक भेंट करते हुए।

पंचकूला रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल को गुर्जर परिषद की ओर से एक लाख रुपए की राशि का चैक भेंट करते हुए।

पंचकूला 31 मार्च- जिला प्रशासन द्वारा रैडक्रास सोसायटी के सहयोग से लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद के लिए भण्डारण गृह  में सहयोग देने के लिए स्वंयेसवी संस्थाएं एवं समाजसेवी बढचढ कर भाग ले रहे है। 

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/

उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैडक्रास सोसायटी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि गुर्जर भवन की गुर्जर समाज कल्याण परिषद ओर से जरूरतमंद एवं पी़िड़तों की सहायता के लिए एक लाख रुपए की राशि का चैक एवं 400 आटा बैग भेंट किए गए है। इसी प्रकार यादव सभा पचंकूला व चण्डीगढ की ओर से भी कोरोना रिलिफ फण्ड के लिए एक लाख रुपए की राशि का चैक भेंट किया है। सचिव जगमाल सिंह व रामफल छोकर ने परिषद की ओर से जिला रैडक्रास सचिव को चैक भेंट किया।

 Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

जिला में एक और पॉजिटिव मामला संज्ञान में आया हैं जिसके बाद जिला में अब दो केस पोजिटिव हो गए है।

पंचकूला 31 मार्च- जिला में एक और पॉजिटिव  मामला संज्ञान में आया हैं जिसके बाद जिला में अब दो केस पोजिटिव हो गए है।। सामान्य अस्पताल सैक्टर 6 में पाॅजिटिव मरीज की तीमारदारी में लगी 32 वर्षीय नर्स कोविड-19 से प्रभावित हुई। नर्स ने पाॅजिटिव पाई गई महिला का मोबाइल फोन प्रयोग किया था।

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/

   इस संबध में  जानकारी देते हुए पंचकूला के उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि  कोविड-19 के मामले में पंचकूला जिले के 63 नमूने जांच के लिए भेजे गए थे उसमें से 42 नमूने नैगेटिव आए हैं और जिला मेें 326 लोगों को निगरानी में रखा गया जिनमें से 300 व्यक्तियों कों घरों में क्वारंटाईन किया गया है जिनमें से 104 लोग होम क्वारनटाईन के 28 दिन की अवधि पूरी कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि 14 व्यक्तियों को सामान्य अस्पताल एवं 5 व्यक्तियों को कमाण्ड अस्पताल में दाखिल किया गया है। उन्होंने बताया कि 4 लोगों को नाडा साहेब में क्वांरटाईन किया गया है। उन्होंने बताया कि 11 लोगों के नमूने प्रतिक्षा मंें है तथा 8 नमूने नार्म अनुसार सही नहीं पाए गए जिन्हंे पीजीआई प्रशासन ने रिजेक्ट कर दिया। लाॅकडाउन के कारण शैल्टर होम में रह रहे लोगों को 14 दिन के लिए क्वारटाईन में रखा गया है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

नगर निगम द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर सफाई एवं सेनीटाईज स्प्रे अभियान चलाया जा रहा है।

नगर निगम द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर सफाई एवं सेनीटाईज स्प्रे अभियान चलाया जा रहा है।
पंचकूला सैक्टर 20 के शैल्टर होम में चिकित्सक लोगों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए एवं क्वंारटाईन किए गए व्यक्ति।  

पंचकूला  31 मार्च- नगर निगम द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर सफाई एवं सेनीटाईज स्प्रे अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 5 वाहनों से निगम क्षेत्र में स्प्रे करवाया जा रहा है। 

निगम आयुक्त सुमेधा कटारिया ने बताया कि निगम के दो वाहनों के अलावा एक फायर गाड़ी तथा दो ट्रैक्टर टैंकरों के माध्यम से सेनीटाईज स्प्रे करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 31 मार्च को सैक्टर 1 से 4 तथा एमडीसी के सैक्टर 4 व 5 एवं  सैक्टर 17, राजीव कालोनी क्षेत्र में स्प्रे करवाया गया। इसके अलावा कालका क्षेत्र में भी स्प्रे किया गया। 

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/

उन्होंने बताया कि एक अप्रैल को सैक्टर 4 से 7 तथा एमडीस सैक्टर 6, एवं सैक्अर 8 व 18 तथा पिंजौर क्षेत्र सेनीटाईज स्प्रे करवाया जाएगा। इसी प्रकार 2 अप्रैल को सैटर 9, 10, 11, 14, 19, 20 तथा 21 और 3 अप्रैल को सैक्टर 15, 16, 24 व 25 तथा औद्योगिक क्षेत्र फेस -1, 11 एवं खड़क मंगौली क्षेत्र में सेनीटाईज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 4 अप्रैल को सैक्टर 12, 12 ए, सैक्टर 26, 27, एमडीसी सैक्अर 6 सकेत़ड़ी तथा मदनपुर एवं 5 अप्रैल को सेक्अर 22, 28, 29 , अमरावती एंक्लेव, नाडा साहेब क्षेत्र तथा सुरजपुर व चण्डीमंदिर क्षेत्र को सेनीटाईज किया जाएगा। इसी प्रकार 6 अप्रैल को सैक्टर 20, फतेहपुर, सैक्टर 23 महेशपुर, अभयपुर तथा सैक्टर 30 व 31 में सफाई एवं सेनीटाईज अभियान चलाकर निगम क्षेत्र को स्वच्छ एवं कोरोना से बचाव के स्प्रे किया जाएगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!