*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

*Chandigarh, August 1:*

For Detailed

In a heartfelt and vibrant celebration of Zero Waste Teej, the Municipal Corporation Chandigarh organized a special event today at Rani Laxmi Bai Mahila Bhawan, Sector 38, dedicated to honoring its women workforce, especially the Safaimitras (women sanitation workers). The celebration was graced by city Mayor Smt. Harpreet Kaur Babla, who attended the event as the Chief Guest.

The Mayor joined the lady staff of MCC, particularly the Safaimitras, in celebrating the festival with great enthusiasm and cultural fervor. She applauded their dedication and tireless efforts in maintaining the city’s cleanliness, emphasizing their crucial role in building a healthier and more beautiful Chandigarh.

MC councillors and the Chairperson of the Art and Culture Committee, Smt. Anju Katyal also supported and encouraged the lively participation of the women staff of MCC.

The event featured colorful cultural performances including traditional Giddha, dance routines, and fun-filled games. The joyous atmosphere reflected the spirit of Teej and provided a platform for women employees to relax, express themselves, and be recognized for their service.

Prizes were awarded to winners of various competitions and games, further adding to the excitement and camaraderie of the event.

The celebration of Teej with Safaimitras not only highlighted the significance of the festival but also served as a gesture of gratitude and empowerment for the women sanitation workers who are the unsung heroes of the city.

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

खेल महाकुंभ में हरियाणा के खिलाडी दिखाएंगे अपने जौहर

हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा ख्ेाल महाकुभं का उदघाटन करना  प्रस्तावित

प्रदेशभर से 3200 खिलाडी लेंगे राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला 1 अगस्त- तीन दिवसीय खेल महाकुंभ का ताऊ देवीलील स्टेडियम, सैक्टर-3 में 2 अगस्त से 4 अगस्त 2025 तक आयोजन किया जाएगा, राज्यभर के खिलाडियों को अपनी  श्रेष्ठ प्रतिभा का  प्रर्दशन करने का अवसर मिलेगा।

उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि एथलैटिक, बैडमिंटन, बास्केटबाल और हैंडबाल में पुरूष और महिला खिलाडी राज्यभर से भाग लेंगे। इसके अलावा हाॅकी खेल में सिर्फ महिला खिलाडी अपना प्रतिभा का जौहर दिखाएंगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी खेल महाकुंभ के उदघाटन समारोह में आना प्रस्तावित है।

उन्होने बताया कि हरियाणा के खिलाडियों ने अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है और इस तरह के खेलों के माध्यम से खिलाडियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बडा प्लेटफार्म मिलता है।

उन्होने बताया कि एथलैटिक, बैडमिंटन, बास्केटबाल, हाॅकी और हैंडबाल में पूरे हरियाणा से 3200 खिलाडी इन खेलों में भाग लेंगे और इनमें से ही मैडल जीतकर खिलाडी राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा का नाम रोशन करेंगे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने भेजी ग्रामीण क्षेत्रों और गांवों में कानूनी साक्षरता और जागरूकता शिविर आयोजित करने के लिए मोबाइल कानूनी साक्षरता वैन

अगस्त पूरे माह चलेगा कानूनी जागरूकता कार्यक्रम

For Detailed

पंचकूला, 1 अगस्त सुश्री अपर्णा भारद्वाज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), पंचकूला ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (एचएएलएसए) कार्य योजना-2025 के अंतर्गत, पंचकूला जिले के ग्रामीण क्षेत्रों और गांवों में कानूनी साक्षरता और जागरूकता शिविर आयोजित करने के लिए एचएएलएसए द्वारा एक मोबाइल कानूनी साक्षरता वैन (स्वराज माजदा) भेजी गई है। ये शिविर डीएलएसए द्वारा तैयार कार्यक्रम के अनुसार अगस्त 2025 के पूरे महीने में आयोजित किए जाएंगे।
यह पहल श्री सूर्य प्रताप सिंह, सदस्य सचिव, एचएएलएसए के निर्देशों और श्री वेद प्रकाश सिरोही, जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, डीएलएसए पंचकूला के कुशल मार्गदर्शन में कार्यान्वित की जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य जमीनी स्तर तक पहुँचना और महत्वपूर्ण कानूनी जानकारी के प्रसार के माध्यम से ग्रामीण आबादी का कानूनी सशक्तिकरण सुनिश्चित करना है।
इस अभियान के तहत, आज पंचकूला की सिविल जज (सीनियर डिवीजन)-सह-अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सुश्री कीर्ति वशिष्ठ ने जिला न्यायालय परिसर से मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता, अर्ध-विधिक स्वयंसेवक (पीएलवी) और डीएलएसए के कर्मचारी उपस्थित थे।
मोबाइल वैन शिविरों के लिए नियुक्त अधिवक्ताओं और पीएलवी की टीम के साथ बातचीत करते हुए, माननीय सुश्री कीर्ति वशिष्ठ ने उन्हें कानूनी जागरूकता का सक्रिय प्रसार करने के लिए प्रेरित किया और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) द्वारा शुरू किए गए ष्राष्ट्र के लिएष् शीर्षक से चल रहे 90 दिवसीय मध्यस्थता अभियान के महत्व पर भी जोर दिया। इस अभियान का उद्देश्य मध्यस्थता के माध्यम से लंबित मामलों के निपटारे में तेजी लाना है।
सुश्री वशिष्ठ ने कहा कि योग्य मामलों की पहचान करने और मध्यस्थता के लाभों के बारे में पक्षों को जागरूक करने में कानूनी बिरादरी का सक्रिय सहयोग और भागीदारी महत्वपूर्ण है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि इस अभियान के तहत निम्नलिखित श्रेणियों के मामलों को मध्यस्थता के लिए उपयुक्त माना जा रहा हैरू
’ वैवाहिक विवाद
’ मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण (एमएसीटी) मामले
’ एनआई अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत चेक बाउंस मामले
’ वाणिज्यिक विवाद
’ सेवा संबंधी मामले
’ समझौता योग्य आपराधिक अपराध
’ ऋण वसूली मामले
’ बेदखली विवाद
’ भूमि अधिग्रहण संबंधी मामले
’ अन्य संबंधित दीवानी मामले
सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने आगे बताया कि मोबाइल वैन शिविरों के दौरान, आम जनता को हालसा और नालसा द्वारा संचालित विभिन्न कानूनी सहायता योजनाओं और कल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। 1 अगस्त से 30 अगस्त, 2025 तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण आबादी के दरवाजे तक सीधे कानूनी जागरूकता लाना और वैकल्पिक विवाद समाधान तंत्र को बढ़ावा देना है, जिससे एक अधिक समावेशी और सुलभ न्याय वितरण प्रणाली को बढ़ावा मिलेगा।
सुश्री भारद्वाज ने कहा कि डीएलएसए, पंचकूला अनुसूचित गांवों के सभी निवासियों से इन शिविरों में सक्रिय रूप से भाग लेने और उनके घर-द्वार पर उपलब्ध कराई जा रही कानूनी सहायता और सेवाओं का लाभ उठाने की अपील करता है।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  ने सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ समाधान शिविर में लंबित शिकायतों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की

रि ओपन शिकायतों के साथ साथ लंबित पडी शिकायतों का भी त्वरित गति से निवारण करें अधिकारी – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 1 अगस्त- उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनित गर्ग ने  आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों के साथ समाधान शिविरों में लंबित शिकायतों की समीक्षा की व प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों को लंबित शिकायतों का तुरंत निपटान करने के निर्देश दिए।  

इसके उपरांत उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, यूएचबीवीएन, एचएसवीपी तथा पुलिस विभाग को 60 दिन से लंबित पडी शिकायतों और रि ओपन हुई शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाले लोगो की समस्याओं का समाधान तुरंत होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, डीडीपीओ विशाल पराशर, एलडीएम, आरटीए पंचकूला, तहसीलदार, डीएसडब्लयूओ, एआरसी, डिवलेपमेंट एवं पंचायत, एक्सईन पंचायती राज, जिला परिषद, डीआरडीए, एलिमेंट्री एजुकेशन, फोरेस्ट, एचएसवीपी, हाउसिंग बोर्ड, यूएचबीवीएन, हेल्थ, ट्रांसपोर्ट, आरटीए, एचएसआईआईडीसी, डीईओ सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

इग्नू ने दाखिलों की 15 अगस्त तक फिर बढ़ाई: डॉ धर्म पाल

इग्नू के शैक्षिक कार्यक्रमों के माध्यम से कृषि क्षेत्र में बनाएं करियर

पंचकूला, 1 अगस्त

For Detailed


इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों में शिक्षार्थियों को प्रवेश दे रहा है। कृषि नीति पर एक पीजी प्रमाणपत्र कार्यक्रम भी ऑनलाइन मोड में पेश किया जाता है। डिप्लोमा कार्यक्रम उद्यमशील हैं और कृषि सम्बंधित क्षेत्रों में रोजगारपरक कौशल विकसित करने में सक्षम हैं। शैक्षिक कार्यक्रम डेयरी फार्मिंग, जैविक खेती, मधुमक्खी पालन, पोल्ट्री उत्पादन, रेशम उत्पादन, कृषि नीति, कृषि लागत प्रबंधन, जल और वाटरशेड प्रबंधन, डेयरी प्रौद्योगिकी, मांस प्रौद्योगिकी, फलों और सब्जियों से मूल्य वर्धित उत्पाद, बागवानी के उभरते क्षेत्रों में पेश किए जाते हैं।

कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के कार्यक्रमों ने नौकरी के व्यापक अवसरों और निरंतर सीखने और विकास की क्षमता के साथ एक आशाजनक कैरियर मार्ग की पेशकश की। यह व्यक्तियों को मूल्यवान कौशल से सुसज्जित करता है जिनकी कृषि-खाद्य उद्योग में उच्च मांग है। कृषि विद्यालय के शैक्षणिक कार्यक्रम कृषि आधारित उद्योगों जैसे उर्वरक, कीटनाशक, बीज, खाद्य प्रसंस्करण, कृषि मशीनरी आदि में पेशेवर बनने के लिए बेहद उपयोगी हैं। ये कार्यक्रम जैविक खेती जैसी कृषि स्टार्ट-अप गतिविधियों को शुरू करने में मदद करते हैं। वर्मीकम्पोस्ट, अनुबंध खेती, किसानों की उत्पादक कंपनियां, कृषि-इनपुट, प्रसंस्करण, कृषि-विपणन आदि। स्कूल मल्टीमीडिया सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) का उपयोग करके विभिन्न माध्यमों से अपने शिक्षार्थियों तक पहुंचता है। पाठ्यक्रम में डोमेन क्षेत्रों में ज्ञान और कौशल का आदान-प्रदान करने के लिए मुद्रित स्व-शिक्षण सामग्री और ऑडियो/वीडियो शामिल हैं। परामर्श सत्र नामित अध्ययन केंद्रों पर ऑफ़लाइन और रेडियो/टीवी/वेब परामर्श के माध्यम से ऑनलाइन भी आयोजित किए जाते हैं। इग्नू के सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, युजी और पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिलों की तिथि 15 अगस्त तक बढ़ा दी गयी है

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

For Detailed

Panchkula, 30th July 2025: As part of Sarcoma Awareness Month, Paras Health Panchkula is stepping up efforts to raise awareness about sarcomas—rare but aggressive cancers that affect the bones and soft tissues. Known for their subtle onset and rapid progression, sarcomas require early detection and a specialized, multidisciplinary treatment approach to improve patient outcomes and preserve quality of life.

Sarcomas are among the rarest forms of cancer. Despite their rarity, they pose serious challenges due to their painless symptoms and highly variable presentation. These cancers can originate in bones, muscles, fat, nerves, or connective tissues and typically present as persistent swelling, unexplained pain, or limited mobility. In India, the average time between symptom onset and diagnosis of sarcoma is estimated to range from four to six months—often leading to advanced-stage detection, when treatment becomes significantly more complex and outcomes less favorable.

According to the Indian Council of Medical Research’s National Cancer Registry Programme (ICMR-NCRP), India is projected to record 1.57 million new cancer cases in 2025, marking a sharp rise from 1.39 million in 2020.  This increasing cancer load—paired with diagnostic delays in rare conditions like sarcoma—highlights the urgent need for stronger early detection systems. The country’s overall cancer burden is also expected to cross 29.8 million DALYs (Disability-Adjusted Life Years) by 2025, further underscoring the clinical and socioeconomic impact of delayed diagnoses.

Commenting on the criticality of early diagnosis, Dr. Jagandeep Singh Virk, Senior Consultant, Ortho Oncology and Orthopedics and Joint Replacement Surgery , Paras Health Panchkula, said, “Sarcoma is rare, but when missed, the consequences can be life-altering. A delay of even ten days can mean the difference between saving a limb or requiring amputation. That’s why we are actively training orthopedists, physiotherapists, and family doctors to consider sarcoma when pain lingers despite normal imaging. Early detection not only increases survival chances but also preserves mobility and reduces the physical and emotional toll on patients.”

Dr. Pankaj Mittal, Facility Director, Paras Health Panchkula added, At Paras Health Panchkula, we acknowledge that managing a plethora of rare cancers like sarcoma is more than just clinical care; it, in fact, entails a strategic multidisciplinary approach. We, as a health care institution, are constantly building upon the best diagnostic processes, multidisciplinary expertise, and care pathways for the delivery of well-timed and effective treatment. Alongside that, community awareness also holds great importance, for which we are engaged in educating patients and primary care providers about the early signs of sarcoma. Bridging clinical excellence with outreach and accessibility would, we hope, help cut down the time of diagnosis and enhance results for the largely rare but life-changing cancers.

Paras Health Panchkula’s Orthopaedic Oncology team plays a central role in diagnosing and treating these complex cases. The hospital offers a comprehensive model of care, including advanced imaging, image-guided biopsies, limb-sparing surgeries, and structured post-operative rehabilitation. This multidisciplinary approach ensures minimal surgical trauma and promotes faster, more complete recovery.

To mark Sarcoma Awareness Month, the hospital is conducting awareness drives, patient education sessions, and outreach initiatives encouraging timely consultations for persistent joint pain, unexplained lumps, or chronic bone discomfort—symptoms that are too often ignored.

Paras Health Panchkula remains committed to advancing rare cancer care through specialized clinical services, early diagnosis, and sustained community awareness—ensuring that no sarcoma case is overlooked simply because it did not appear urgent at first glance.

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

*MC Chandigarh seized 450 Kg banned plastic bags from residential units in sector 56; takes strict action against violators

For Detailed

*Chandigarh, July 30:-* In a major crackdown against the illegal storage of banned plastic items, the Municipal Corporation Chandigarh, in collaboration has recovered a massive 450 kilograms of banned plastic from residential premises in Sector 56.

Following the directions of MC Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS, the operation, conducted by a team of Sanitary Inspectors namely Sh. Jagjit Singh (CSI), Sh. Ashish Malik (S.I), Sh. Lokesh Meena (S.I), and Sh. Gurinder Singh (S.I), resulted in the recovery of plastic waste from House No. 817 and 794, Sector 56. A challan has been issued in the name of Vijay, c/o Usha Devi w/o Hari Ram, resident of House No. 817, Sector 56.

This decisive action aligns with the Municipal Corporation’s ongoing efforts to curb the use and storage of prohibited plastic materials within city limits, and to promote eco-friendly waste management practices. The recovered plastic was safely transported and disposed of at the designated dry waste processing plant.

The Commissioner reiterated the zero-tolerance policy of MC Chandigarh towards the violation of plastic ban norms and has warned that further violations will attract stringent penalties and legal action. He urged citizens to cooperate and contribute to keeping Chandigarh clean and sustainable.

The Municipal Corporation remains committed to enforcing environmental regulations and encourages public participation in reporting any such violations to ensure a plastic-free Chandigarh.

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

मदर्स एब्सोल्यूट अफेक्शन (एमएए) कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय संवेदीकरण प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा के निदेशक डॉ. वीरेंद्र यादव ने प्रशिक्षण सत्र का किया उद्घाटन

For Detailed

पंचकूला, 30 जुलाई,   राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने बाल स्वास्थ्य के अंतर्गत मदर्स एब्सोल्यूट अफेक्शन (एमएए) कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय संवेदीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया। यह प्रशिक्षण 1-7 अगस्त, 2025 तक चलने वाले विश्व स्तनपान सप्ताह के प्रारंभ होने से पहले आयोजित किया गया था। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा के निदेशक डॉ. वीरेंद्र यादव ने प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन किया। प्रशिक्षण सत्र में उप निदेशकों, कार्यक्रम अधिकारियों, जिला टीकाकरण अधिकारियों/शहरी नोडल अधिकारियों (यूएनओ) ने भाग लिया।  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार (जीओआई) के डॉ. मंजीर अली और पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ के डॉ. जोगेंद्र यादव प्रमुख वक्ताओं में शामिल थे।


डॉ. वीरेंद्र यादव ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा, एमओएचएफडब्ल्यू, भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एमएए कार्यक्रम, जागरूकता, प्रशिक्षण और संस्थागत समर्थन के माध्यम से पूरे भारत में स्तनपान को बढ़ावा देने और शिशु एवं छोटे बच्चों के आहार संबंधी प्रथाओं में सुधार लाने के लिए एक राष्ट्रीय पहल है। स्तनपान मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सुनिश्चित करने का एक शक्तिशाली साधन है। स्तनपान कराने वाली माताओं का समर्थन एक स्वस्थ भविष्य की नींव रखता है। 1-7 अगस्त तक मनाए जाने वाले विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर, मदर्स एब्सोल्यूट अफेक्शन (एमएए) कार्यक्रम स्वास्थ्य सेवा केंद्रों पर एक दिवसीय संवेदीकरण प्रशिक्षण आयोजित करेगा ताकि स्तनपान के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं में क्षमता निर्माण किया जा सके। इस पहल का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं, माताओं और समुदायों को स्तनपान के महत्व के बारे में शिक्षित करना और ऐसा सहायक वातावरण तैयार करना है जो माताओं को आत्मविश्वास से स्तनपान कराने के लिए सशक्त बनाए। डॉ. यादव ने आगे कहा, एमएए कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य माँ और बच्चे दोनों के लिए स्तनपान के स्वास्थ्य लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। स्वास्थ्य पेशेवरों को स्तनपान प्रबंधन और प्रभावी परामर्श पर प्रशिक्षित करना। अस्पतालों, कार्यस्थलों और समुदायों में स्तनपान के अनुकूल प्रथाओं को बढ़ावा देना। ये संवेदीकरण कार्यशालाएँ स्तनपान समर्थन और परामर्श कौशल पर तकनीकी सत्र आयोजित करने और आम चुनौतियों का समाधान करने के लिए स्तनपान कराने वाली माताओं के साथ इंटरैक्टिव चर्चा करने में सक्षम होंगी।


डॉ. यादव ने आगे कहा, स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए सूचना शिक्षा संचार (आईईसी) सामग्री का वितरण सुनिश्चित करना। ओपीडी और लेबर रूम में एलईडी डिस्प्ले पर शैक्षिक वीडियो चलाए जाएंगे। लेबर रूम और बीमार नवजात शिशु देखभाल इकाइयों (एसएनसीयू) में सार्वजनिक घोषणाएँ की जाएंगी।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

31 जुलाई तक किए जा सकेंगे आवेदन

For Detailed

 पंचकूला 30 जुलाई      उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2026 के लिए आवेदन/नामांकन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन/नामांकन राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल (https://awards.gov.in) पर किए जा सकेंगे।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31.07.2025 है।
उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार वीरता, सामाजिक सेवा, पर्यावरण, खेल, कला और संस्कृति, विज्ञान और प्रौ‌द्योगिकी, क्षेत्र में असाधारण योगदान करने वाले योग्य  उम्मीदवारों को प्रदान किया जाता है।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

2 अगस्त से होगा ताऊ देवीलील स्टेडियम में खेल महाकुंभ का आगाज

प्रदेशभर से 3200 खिलाडी लेंगे राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला 30 जुलाई- तीन दिवसीय खेल महाकुंभ का ताऊ देवीलील स्टेडियम, सैक्टर-3 में 2 अगस्त से 4 अगस्त 2025 तक आयोजन किया जाएगा, राज्यभर के खिलाडियों को अपनी  श्रेष्ठ प्रतिभा का  प्रर्दशन करने का अवसर मिलेगा।

उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि एथलैटिक, बैडमिंटन, बास्केटबाल और हैंडबाल में पुरूष और महिला खिलाडी राज्यभर से भाग लेंगे। इसके अलावा हाॅकी खेल में सिर्फ महिला खिलाडी अपना प्रतिभा का जौहर दिखाएंगी। उन्होने बताया कि हरियाणा के खिलाडियों ने अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है और इस तरह के खेलों के माध्यम से खिलाडियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बडा प्लेटफार्म मिलता है।

उन्होने बताया कि एथलैटिक, बैडमिंटन, बास्केटबाल, हाॅकी और हैंडबाल में पूरे हरियाणा से 3200 खिलाडी इन खेलों में भाग लेंगे और इनमें से ही मैडल जीतकर खिलाडी राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा का नाम रोशन करेंगे।

https://propertyliquid.com