*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

माता मनसा देवी मंदिर परिसर में तैयार होंगी 20 मूर्तियां-15 दिन के मूर्तिकार शिविर में राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर के मूर्तिकार करेंगे मूर्तियों का निर्माण

पंचकूला 27 अगस्त 

कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के सहयोग से मन्दिर परिसर में 15 दिवसीय मूर्तिकला शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर का उदघाटन उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के मुख्य प्रशासक मुकेश कुमार आहुजा ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना करके और नारियल तोड़कर किया। कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के महानिदेशक महेश्वर शर्मा और श्राईन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एस यादव ने भी पूजा अर्चना की और मूर्तिकारों को सफलता की शुभकामनाएं दी। 

उपायुक्त ने इस मौके पर कहा कि मूर्तिकला न केवल एक प्रतिभा है बल्कि इस कला के माध्यम से वर्तमान और प्राचीन संस्कृति को हजारों वर्ष तक भावी पिढियों तक पहुचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की प्राचीन संस्कृतियों की खोज खुदाई के दौरान मिली उस समय की मूर्तियों से हुई है। उन्होंने मूर्तिकला जैसी विशेष कला को भावी पिढ़ियों तक पहुचाने के लिये कला व सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा किये जा रहें प्रयासों की सराहना की और कहा कि श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड इस कार्य में कलाकारों का हर संभव सहयोग करेगा। 

कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के महानिदेशक महेश्वर शर्मा ने कहा कि माता मनसा देवी परिसर में मूर्तिकार शिविर आयोजित करने और मंदिर परिसर में मूर्तिया स्थापित करने की प्रेरणा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि इस 15 दिन के शिविर में राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय स्तर के 16 मूर्तिकार अलग-अलग कला पर आधारित मूर्तियों का निर्माण करेंगे।

यह कार्य विभाग के कला अधिकारी एवं अन्राष्ट्रीय स्तर के मूर्तिकार ह्रदय कौशल की देखरेख में किया जा रहा है। प्रत्येक मूर्ति एक बड़े पत्थर से बिना किसी जोड़ के तैयार की जायेगी और यहां पत्थर भी कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा विशेष रूप से राजस्थान से मंगवाया गया है। तैयार की गई मूर्तियां स्थाई तौर पर मंदिर परिसर में ही स्थापित रहेंगी।

इस शिविर के मेंटर व समन्वयक ह्रदय कौशल ने बताया कि इस शिविर में 10 मूर्तिकार दिनेश कुमार, संजीव कुमार, अमित कुमार, कुलदीप कुमार, अनुप, स्वीप, सुनील, रेणूका गुलाटी, तुलसी और शैलेन्द्र हरियाणा राज्य से है। उपायुक्त ने इन सभी कलाकारों को विभाग की ओर से टूल किट भी प्रदान की। इस शिविर ने तेलगांना से डाॅ. स्नेह लता प्रसाद, उदयपुर से राकेश कुमार महाराष्ट्र से पी.जोगदान, चण्डीगढ से विशाल और बडौदा से संगम नामक मूर्तिकार इस शिविर में भाग ले रहें है। 

इस मौके पर श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के सचिव  व सदस्य तथा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के अधिकारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहें।

Watch This Video Till End….

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

PU Dental Professor Delivers Key Inaugural Note at Joint National Dental Speciality Conference at Puducherry

Chandigarh August 27, 2019 

  Indian Society of Periodontology and Indian Prosthodontics Society , a 44 year old and 38 year old organizations respectively, for the first time have joined hands to do a collaborative event ‘PROS-PER’ at Puducherry which concluded on Sunday. Dr Ashish Jain, Professor at PU Dental Institute and Director, Internal Quality Assurance 
Cell, Panjab University delivered key inaugural talk at the event. He spoke about the current trends and future perspectives on the technologies in Implant Dentistry. Dr Jain spoke on the latest technology available for the maintenance of oral health with special emphasis on ‘Dual Zinc-Arginine technology’ and the role of Zinc in the daily 
routine of oral hygiene for the general population. He shared with the audience about an indigenously developed technology wherein patient’s own tooth can be converted into Bone-graft and placed in the same patient during placement of immediate implants. The event was attended by over 400 delegates from across the country which was held at picturesque MAHE Dental Institute’s auditorium. 

Watch This Video Till End….

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

Induction Programme concludes at PU

Chandigarh August 26, 2019 

University Institute of Engineering and Technology(UIET), Panjab University(PU) organized a three week Induction Programme for the newly admitted students of first year in which students were sensitized  towards exploring their 
academic interests and activities. Several activities like Yoga, meditation, marathon are being organised for their physical, mental and spiritual growth.


        Valedictory function was organized, here today which was graced  by Shri Siddhartha Bhattacharya, Honourable Cabinet Minister of Education, Government of Assam. He encouraged the students to live their lives to the fullest, focus on co-curricular activities along with their studies. 


        Prof Raj Kumar, Vice Chancellor, PU motivated and shared his valuable thoughts with the students. Shri. Maninder Singh, IAS, Additional Chief Secretary, Government of Assam was also present on the occasion. 
     

  The event started with a welcome address by Prof. Savita Gupta, Director UIET. The Director, UIET briefed about various activities organized during the induction programme.      

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

Mayor & Commissioner allocates 52 cycle carts to safaikarmacharis

Chandigarh, August 26:- Sh. Rajesh Kumar, Mayor & Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh today allocated 52 cycle carts to the Safaikarmacharis for lifting small heaps of garbage from streets.

The cycle carts were handed over to safaikarmacharis under the concerned four chief sanitary inspectors i.e. 13 to each for street sweeping purposes. The Mayor and Commissioner also issued Identity cards to the newly joined outsourced staff from the compassionate grounds in the motor garage, industrial area Ph-I.

Watch This Video Till End….

In addition to that brooms, bamboo sticks, panja and scrapers have been distributed amongst the Safaikarmacharis for lifting garbage etc. from the road sides.

During the occasion the Mayor instructed the concerned officials of sanitation wing for issuing required items on priority basis to the safaikarmacharis from time to time. He asked them to arrange regular health checkup camps keeping in view proper health & hygiene of the safaikarmacharis.

Watch This Video Till End….

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

PU Result

Chandigarh August 26, 2019 

 It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:-


1.      M.Sc(Home Science) HD & FR -2nd Semester,May-19
2.      M.Sc(Home Science) Clothing & Textile-2nd Semester,May-19
3.      B.Sc(Home Science) 2nd Semester,May-19
4.      MBA(General)-2nd Semester,April-19
5.      M.Com (Hons.)-2nd Semester,April-19
6.      B.Voc –Logistic Management-2nd Semester,May-19
7.      M.Com (IB)-2nd Semester,May-19
8.      ME(Mechanical) 4th Semester,May-19

        The students are advised to see their result in their respective Departments/Colleges/University website.

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला द्वारा 27 अगस्त को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।

पंचकूला, 25 अगस्त-

जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला द्वारा 27 अगस्त को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। 

रोजगार विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस रोजगार मेले मे पंचकूला व नजदीकी क्षेत्र की कंपनियों को आमंत्रित किया गया है ताकि वे मौके पर ही युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा सके। इन कंपनियों में मारुति लिमिटिड, बैकओन सर्विसिज, एनबिट, अरविंद केयर, जोमैटो, एक्सेस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक इत्यादि शामिल है। उन्होंने बताया कि इन रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं, स्नातक और आईटीआई पास युवक युवतियां रोजगार के अवसरों का लाभ हासिल कर सकते है। ये कंपनियां चयनित युवाओं को कम से कम 10 हजार रुपये मासिक का शुरुआती वेतन और नियमित रोजगार प्रदान करेंगी। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में शामिल होने के लिये इच्छुक युवा वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाॅटएचआरईएक्सडाॅटजीओवीडाॅटइन पर अपना पंजीकरण अवश्य करवा लें। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में युवाओं को अपने साथ शिक्षा व अनुभव के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार विभाग का पंजीकरण कार्ड, दो फोटो और बायोडाटा लेकर आना होगा।

  इस मौके पर विभिन्न बैंकों के अधिकारियों द्वारा युवाओं को स्वरोजगार आरंभ करने के लिये उपलब्ध ऋण व प्रशिक्षण सुविधाओं की जानकारी दी जायेंगी और मौके पर ही ऋण स्वीकृत भी किये जायेंगे। 

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

उपायुक्त मुकेष कुमार आहुजा ने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक परिवार को परिवार पहचान पत्र जारी किया जा रहा है।

पंचकूला, 24 अगस्त


उपायुक्त मुकेष कुमार आहुजा ने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक परिवार को परिवार पहचान पत्र जारी किया जा रहा है। इस पहचान पत्र से प्रत्येक परिवार की अलग पहचान होगी और यह पहचान पत्र सरकार की विभिन्न परियोजनाओं को योग्य परिवारों तक पारदर्षी तरीके से पहुंचाने का माध्यम भी बनेगा। 


श्री आहुजा आज जिला सचिवालय के कान्फ्रेंस हाॅल के परिवार पहचान पत्र विषय पर आयोजित वीडियो कान्फ्रेंस के बाद अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला में कोई भी व्यक्ति गांव स्तर पर अटल सेवा केन्द्रों में, उपमण्डल और तहसील स्तर पर सरल केन्द्रों पर परिवार पहचान पत्र के लिए फार्म भर सकते हैं। इसके लिए परिवार के सभी सदस्यों का ब्यौरा देना होगा। अटल सेवा केन्द्रों और सरल केन्द्रों पर यह फार्म भरने का कार्य निषुल्क किया जाएगा और इन केन्द्रों पर कार्य करने वाले आॅपे्रटरों को इस कार्य की फीस सरकार द्वारा अदा की जाएगी। 

For Sale


उन्होंने बताया कि सरकार शीघ्र ही परिवार समृद्धि योजना लागू करने जा रही हैं। जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सरकार की ओर से विषेष लाभ दिए जाएगें। यह योजना भी परिवार पहचान पत्र के तहत जारी किए गए विषेष यूनिक नम्बर के माध्यम से क्रियान्वित होगी। उन्होनंे बताया कि जिला में सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के परिवार पहचान पत्र के फार्म सम्बध्ंिात कार्यालयों द्वारा पहले ही भरे जा चूके हैं। जिला प्रषासन द्वारा बीपीएल राषन कार्ड नए लाभपात्रों के फार्म भी भरवाए जा चूके हैं। उन्होंने शेष नागरिको से यह कार्य विषेष प्राथमिक तौर पर करने को कहा। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम ंिसंह, एसडीएम ममता शर्मा सहित अन्य सम्बधिंत अधिकारी उपस्थित रहे।

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

स्पोटर्स प्रमोषन सोसायटी की स्मारिका का विमोचन करते हुए विधायक व उपायुक्त।

बरवाला, 24 अगस्त


स्पोटर्स प्रमोषन सोसायटी पंचकूला द्वारा आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला में 2 दिवसीय कबडडी और रस्साकसी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। इन खेल प्रतियोगिताओ का उदघाटन विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चन्द गुप्ता तथा उपायुक्त मुकेष कुमार आहुजा ने किया। स्पोटर्स प्रमोषन सोसायटी द्वारा बरवाला में आयोजित की जा रही 10वीं कबडडी और रस्साकसी प्रतियोगिता हैं। जिसमें कबडडी की 24 और रस्साकसी की 6 टीमें भाग ले रही हैं।


विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता ने इस मौके पर उपस्थित गांववासियों और खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्पोटर्स प्रमोषन सोसायटी युवाओं को नषे जैसी लत से बचाने के लिए प्रति वर्ष शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाती हैं। उन्होनंे कहा कि इन प्रतियोगिताओं से जहां खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्षित करने का अवसर मिलता हैं, वहीं युवा वर्ग नषें जैसी आदतों से दूर रहकर खेल के मैदान के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित होता हैं। उन्होंने कहा कि कबडडी की प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाली टीमों को क्रमषः 51 हजार, 31 हजार और 15 हजार रूपए ईनाम दिए जाएगें। इसी प्रकार बेस्ट रेडर, बेस्ट कैचर और आॅल राउंडर खिलाड़ी के लिए 31 सौ रूपए विषेष प्रोत्साहन ईनाम रखा गया हैं। उन्होंने बताया कि रस्साकसी में प्रथम पुरस्कार विजेता टीम को 7100 रूपए और द्वितीय स्थान हासिल करने वाली टीम को 5100 रूपए का ईनाम दिया जाएगा। विजेता टीमों को 25 अगस्त को पंचकूला के पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह पुरस्कार देकर सम्मानित करेगंे।

For Sale


उपायुक्त मुकेष कुमार आहुजा ने स्पोटर्स प्रमोषन सोसायटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जहां युवाओं को खेलों से जुड़ने का अवसर मिलता हैं, वहीं कबडडी और रस्साकसी जैसे ग्रामीण खेलों को प्रोत्साहन मिलता हैं। उन्होनंे कहा कि सरकार द्वारा नई खेल नीति के तहत अन्तर्राष्टीय प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों के आकर्षक ईनाम की व्यवस्था की गई हैं, वहीं प्रतिभावान खिलाड़ियों को नौकरियों में भी अवसर दिया जा रहा हैं। उन्होनंे कहा कि गांव स्तर पर व्यायामषालाएं स्थापित की जा रही हैं और प्रत्येक जिला में स्कूल स्तर पर 20-20 खेल नर्सरिया स्थापित की जा रही हैं। उन्होनंे गांववासियांे का आहवान किया कि वे बच्चों की षिक्षा के साथ-साथ उन्हें खेंलों में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित करें क्यांेकि वर्तमान समय में खेलों में भी बच्चों का बेहतर केरियर हैं। इस मौके पर विधायक और उपायुक्त ने स्पोटर्स प्रमोषन सोसायटी की स्मारिका का विमोचन भी किया।


इस अवसर पर स्पोटर्स प्रमोषन सोसायटी के प्रधान डीपी सोनी, मार्किट कमेटी के चेयरमेन अषोक शर्मा, गांव के सरपंच बलजिन्द्र गोयल, तेजपाल गुप्ता, कैलाष मिततल, सुषील सिंगला, बलसिंह राणा, अमरजीत रैली, ओम प्रकाष सिंगला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

सालासर धाम मंदिर सिरसा

सिरसा:

जय बाला जी

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

श्री पारस मणि मन्दिर में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में बच्चों ने बहुत ही सुंदर नृत्य किए जिसको देखने से बच्चों के एवम् भक्तजनों के मन में बहुत है प्रसन्नता दिखाए दी गई

पंचकुला :

News7World Exclusive:

श्री पारस मणि मन्दिर, सेक्टर 10 में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में बच्चों ने बहुत ही सुंदर नृत्य किए जिसको देखने से बच्चों के एवम् भक्तजनों के मन में बहुत है प्रसन्नता दिखाए दी गई ,जिसे देखने भक्त जन दूर दूर से दर्शन करने और पूजन अर्चन करके आंनद की अनुभूति की जिसे न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) के माध्यम से जिसे देश ओर विदेश मे देखा जा रहा है।