परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

PU Declared results

Chandigarh September 6, 2019

 It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:-
        1. M.Sc (Industrial Chemistry)-2nd Semester, May-19
        2. B.Voc (Food Processing & Preservation)-2nd Semester, May-19
        3. B.Voc (Agri-Business & Agrarian Entrepreneurship)-2nd Semester, May-19
        4. Certificate Course in French, May-19
        5. BA/B.Com LLB (Hons.)-4th Semester, May-19
        6. B.Sc(Hons.) Botany-4th Semester, May-19
        7. M.Sc (Hons.) Botany-2nd Semester, May-19
        8. Master of Physical Education-2nd Semester, May-19
       

The students are advised to see their result in their respective Departments/Colleges/University website.

Watch This Video Till End….

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

रतेवाली व सार्थक स्कूल की टीम राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुनी गईं

पंचकूला:

एससीईआरटी गुड़गांव के पापुलेशन सेल की और से रोलप्ले व लोक नृत्य की ज़िले स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन सेक्टर 2 स्थित डाइट संस्थान में किया गया। डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स यूनिट के दिशानिर्देश में विद्यालय स्तर , फिर खण्ड स्तर पर प्रतियोगिताएं करवाई गई। खंड स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्तर पर आने वाली टीमों ने ज़िला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया।


डाइट में हुई लोक नृत्य प्रतियोगिता में चारों खंडों से बआई 7 टीमों ने भाग लिया। इसमें प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रतेवाली, द्वितीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मांधना व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बरवाला ने तृतीय स्थान अर्जित किया।


रोले प्ले में 7 टीमों ने भाग लिया। सार्थक गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 12 ए ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मांधना ने द्वितीय व संस्कृति गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-20 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


इस अवसर डाइट की प्रिंसिपल उर्मिल देवी ने सभी विद्यार्थियों को जिला स्तर पर पहुंचने पर बधाई देते हुए कहा कि जो प्रथम आये हैं वो राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन देकर पंचकूला ज़िले का नाम रोशन करें। वहीं बाकी की टीमें अगले वर्ष बेहतर प्रस्तुति देने की तैयारी करें।


वरिष्ठ लेक्चरार सुशीला खोखर जो कि इस पूरे आयोजन की नोडल अधिकारी हैं ने सभी टीमों को बधाई दी और आशा की पंचकूला के छात्र प्रदेश स्तर पर भी ज़िले का नाम रोशन करेंगे।


इस अवसर डाइट की वरिष्ठ प्राध्यापिका सुदेश शर्मा , वरिष्ठ प्राध्यापिका तेजिंदर कौर व हिंदी प्राध्यापक जसवंत सिंह उपस्थितरहे । निर्णायक मंडल में अंग्रेजी की प्राध्यापिका रजनी खोखर व गृह विज्ञान की प्राध्यापिका मोनिका ने परिणाम सुनाए।


सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय टीमों को कॅश प्राइज दिए जाएंगे।

Watch This Video Till End….

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

MCC to act tough against illegal meat sellers

Chandigarh, September 4:- Following the directions of Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh, a surprise joint drive was carried out on meat sellers selling chicken and pork by the meat hygiene wing, MOH and enforcement wing of MCC at Janta & Kumhar colony, sector 25, here today.

During the drive about 60 Kg pork unfit for human consumption was seized and destroyed. The meat cutting equipments and three poultry cages were also removed by the team. Total 8 challans were issued to the offenders/violators under Solid Waste Management Rules and enforcement regulations.

The Commissioner directed the team of meat hygiene and enforcement, MCC to conduct similar drives throughout Chandigarh and take strict action against the violators. He directed that legal action will also be initiated against the regular offenders and illegal meat & poultry shops be removed from the colonies and road sides on regular basis.

Watch This Video Till End….

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

PU Results

Chandigarh:

 It is for the information of the general public and students of Panjab 
University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following 
examinations have been declared:-
1.      Post Graduate Diploma in Cyber Crime-2nd Semester,May-19
2.      B.Sc (Hons.) Chemistry- 4th Semester,May-19
3.      M.E(Information Technology)-2nd Semester,May-19
4.      M.Com (Business Economics)-4th Semester,May-19
5.      L.L.B-Ist Semester,May-19
6.      Bachelor of Tourism and Travel Management-2nd Semester,May-19 
7.      M.Phil English Ist Semester,January-19
8.      Bachelor of Law’s-Ist Semester,May-19

        The students are advised to see their result in their respective Departments/Colleges/University website.

Watch This Video Till End….

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

Admission Date extended up to September 10, 2019

Chandigarh:

The last date for admission to all courses in the Panjab University teaching  Departments/Regional Centres and all affiliated Colleges up to September 10, 2019 (with late fee) has been extended.

Watch This Video Till End….

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

Weekly Ward Level Meeting of MCC held

Chandigarh, September 03:- The Weekly Ward Level meeting of Municipal Corporation Chandigarh was held under the chairmanship of Sh. Rajesh Kumar, Mayor of Chandigarh which was attended by councilors namely Sh. Mahesh Inder Singh, Smt. Raj Bala Malik, Sh. Ravi Kant Sharma and Smt. Suntia Dhawan Ward no. 1, 2, 3 and 4 respectively.

       Sh. Shailender Singh, SE, Public Health, Sr. Sanjay Arora, SE (B&R), Executive Engineers and other concerned officers were present during the meeting. In the meeting following issues of ward wise discussed in details:

Ward-01

·        Remove the garbage from the Road berms.

·        Recarpeting of Roads in the ward.

·        Patch work at the road of Sector 8.

·        Provision of paver block in V-6 road side at Sector 8-C.

Ward – 02

·        Recarpeting of Roads.

·        Road berms be cleaned on regular basis.

·        Pruning of trees along road side.

·        Dustbins in parks be cleaned regularly.

·        Illegal encroachments be removed from Market area.

Ward – 03

·        Garbage point be redesignated at Sector 22.

·        Underground dustbin in sector 22 be repaired and maintained properly.

·        Cutting the Grass on V-5 Road berms.

·        Repair the paver block on V-5 road.

·        Renovation the community centre sector 22.

·        Check the status of Community Centre sector 16 & 22 in regard to major/minor repairs required.

·        The area of old SSK be leveled near Nehru park.

·         Light points in roads at sector 22 B&C be checked and repaired immediately.

·        Repair the Street light at the Moonlight Park, sector 22.

·        Maintenance/Repair of Public Toilets in Sector 16 & 22 Market.

Ward – 04

·        Check the leakage of the roof  in  Janj Ghar and repair immediately.  

·        Additional toilet blocks be provided in Fragrance garden, sector 36.

·        Fountain in Bamboo garden, sector 23 be maintained properly.

·        Toilet block in Bamboo garden, sector 23 be dismantled immediately.

·        Leveling of tiles of booth market, sector 23.

·        Strengthening of water supply line in sector 23-C.

·        Proper cleaning of the toilet block in market sector 23 –C.

·        Repair the lights on V-6 road, Sector 36-A.

Watch This Video Till End….

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज रेड बिशप पंचकूला में खसरा रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

पंचकूला, 3 सितंबर-

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज रेड बिशप पंचकूला में खसरा रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता नैशनल हैल्थ मिशन के निदेशक डॉ0 वीके बंसल ने की और प्रदेश के सभी 22 जिलों को प्रतिरक्षण अधिकारी, टीकारण नोडल अधिकारी और विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डॉ0 श्री निवासन ने भाग लिया। 

डॉ वीके बंसल ने इस अवसर पर बताया कि अप्रैल 2018 में खसरा नियंत्रण टीकाकरण कार्यक्रम आरंभ करके इसमें 90 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किये गये है। उन्होंने कहा कि खसरा और रूबेला के नियंत्रण के लिये विभागीय कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी तरीके से धरातल पर लागू करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में इन बीमारियों से संबंधित आने वाले केसों की रिपोर्टिंग को भी और अधिक प्रभावी बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिरक्षण अधिकारी खसरा और रूबेला टीकाकरण की साप्ताहिक रिपोर्ट तैयार करें और संबंधित सिविल सर्जन इसकी समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि अधिक बल दिये जाने वाले क्षेत्रों की पहचान करके वहां पर नियमित टीकारण प्रभावी तरीके से सुनिश्चित किया जाये। 

For Sale

आज की इस कार्यशाला में पल्स पोलियो अभियान पर भी चर्चा की गई। हैल्थ मिशन के निदेशक डॉ असरूदीन ने बताया कि भारत वर्ष 2014 में पोलियो फ्री देशों की सूची में शामिल हो चुका है और हरियाणा में पोलियों का अंतिम केस वर्ष 2010 में रिपोर्ट हुआ था। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मार्च में चलाये गये पल्स पोलियो अभियान के तहत 3851743 बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई गई थी और जून मास में चलाये गये सब नेशनल पोलियो अभियान में 257337 बच्चों को यह खुराक पिलाई गई। आज की इस कार्यशााला में पल्स पोलियों से जुड़े 13 जिलों के नोडल अधिकारियों ने भाग लिया। 

उन्होंने कहा कि भविष्य में चलाये जाने वाले पल्स पोलियो अभियानों में स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, स्थानीय निकाय, पंचायती राज संस्थान, परिवहन, रेलवे, जनसंपर्क, श्रम विभागों के साथ साथ गैर सरकारी संगठनों का भी सहयोग और अधिक प्रभावी तररीके से लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि हाईरिस्क एरिया, जिनमें स्लम बस्तियां, ईंट भट्ठे, प्रवासी मजदूर, स्टोन क्रेशर, निर्माण स्थल इत्यादि शामिल है पर टीकाकरण गतिविधियों के लिये और प्रभावी प्रयास किये जाने चाहिए। उन्होंनंे कहा कि विशेष अभियानों के साथ साथ नियमित टीकाकरण पर भी विशेष बल दिये जाने की आवश्यकता है। 

Watch This Video Till End….

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

सेक्टर 3 पंचकूला में आयोजित क्षेत्रीय कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय जलशक्ति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया।

पंचकूला, 3 सितंबर-

केंद्रीय जलशक्ति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश में हर घर तक नल से जल पंहुचाने के लिये जल जीवन मिशन आरंभ किया गया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिये केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय द्वारा देश के अलग अलग हिस्सों में क्षेत्रीय कार्यशालायें आयोजित करके राज्य सरकारों को जल जीवन मिशन के तहत किये जाने वाले कार्यों के लिये प्रेरित किया जा रहा है। 

श्री कटारिया आज सेक्टर-3 होटल होलिडे इन में केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय द्वारा उतरी राज्यों के लिये आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के शुभारंभ के उपरांत मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इन राज्यों में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उतर प्रदेश, उतराखंड, दिल्ली और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ शामिल है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में इस तरह की पांच क्षेत्रीय कार्यशालायें आयोजित की जायेंगी। 

उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश के लगभग साढे 3 करोड़ घरों में नल से जल की आपूर्ति हो रही है और अभी लगभग साढ़े 13 करोड़ घरों में नल से जल की आपूर्ति की व्यवस्था की जानी है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को पंाच वर्षों में चरणबद्ध तरीके से हासिल किया जायेगा। चालू वित वर्ष में जल जीवन मिशन के लिये 36 हजार करोड़ के बजट की व्यवस्था की गई है, जिसमें से 20768 करोड केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया जायेगा और शेष राशि राज्य सरकारें अपने स्तर पर खर्च करेंगी।  उन्होंने कहा कि जल की उपलब्धता को लेकर अलग अलग राज्यों की अपनी चुनौतियां है और उन चुनौतियों के मुताबिक ही राज्य सरकारें कार्य योजना तैयार कर रही है। उन्होंने बताया कि पंजाब और हरियाणा में जहां गिरते भू जल स्तर की समस्या हैं वहीं पहाड़ी राज्यों में दुर्गंम स्थानों तक पानी की आपूर्ति पंहुचाने जैसी चुनौतियां है। इसी प्रकार उतर प्रदेश जैसे बड़े राज्यों में अलग तरह की चुनौतियां है और इसीलिये क्षेत्रीय कार्यशाला आयोजित करके वहां के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जल जीवन मिशन के प्रभावी कार्य योजनाओं पर चर्चाएं की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मिशन के प्रभावी क्रियांवयन के लिये पांच स्तर पर कार्य किया जायेगा, जिसमें केंद्रीय स्तरीय समिति, राज्य स्तरीय जल समिति, जिला और स्थानीय निकाय व ग्राम पंचायत स्तर की समितियां बनाने के साथ साथ गैर सरकारी संगठनों और समाज के लोगों को साथ जोड़ने की गतिविधियां चलाई जायेंगी।

  केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री ने कहा कि हर घर तक नल से जल पंहुचाने की योजना के साथ साथ जल को उपलब्ध स्त्रोतों के प्रभावी प्रबंधन और भूजल स्तर की उपलब्धता की जानकारियां जुटाने के लिये शोध कार्य भी किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि देश के 1500 विकास खंड गिरते भू स्तर के कारण डार्क जोन में आ चुके है और कई ऐसे विकास खंड है जो डार्क जोन की ओर बढ़ रहे है। उन्होंने कहा कि  इन सभी समस्याओं के समाधान के लिये भी केंद्रीय स्तर पर और राज्य सरकारों के स्तर पर कार्य किया जा रहा है। मीडिया द्वारा पूछे गये प्रश्न के उतर पर श्री कटारिया ने कहा कि देश में प्राकृतिक जल स्त्रोतों के बेहतर प्रबंधन के लिये नदियों को जोड़ने की योजना पर भी गहनता से विचार किया जा रहा है। एसवाईएल से संबंधित एक अन्य प्रश्न पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने न्यायालय में अपना पक्ष बजबूती से रखा है और अब तक के निर्णय हरियाणा के पक्ष में रहे है। उन्होंने कहा कि अब न्यायालय द्वारा दोनों राज्य सरकारों व केंद्र सरकार को मामले का हल निकालने और हल न निकलने की स्थिति में न्यायालय द्वारा फैसला देने की बात कहीं गई है और ऐसी स्थिति में कोई भी अन्य टिप्पणी करना उचित नहीं है। 

इस दो दिवसीय कार्यशाला में प्रथम दिन विभिन्न राज्यों द्वारा अपनाई जा रही पेयजल योजनाओं पर चर्चा की गई। इसके अलावा विशेषज्ञों द्वारा गुजरात में पेयजल आपूर्ति, सिवरेज और प्रयोग किये गये पानी के वैज्ञानिक प्रबंधन मॉडल पर चर्चा की गई। इसके अलावा हरियाणा और पंजाब सरकारों द्वारा जल प्रबंधन के लिये किये जा रहे कार्य पर चचा्र हुई। इसी प्रकार 4 सितंबर को जल जीवन मिशन के लिये सभी प्रतिभागी राज्यों द्वारा अपनाई जाने वाली नीतियों पर चर्चा होगी और केंद्र सरकार के अधिकारियों द्वारा इस मिशन की सफलता के लिये विशेषज्ञों द्वारा सुझायें गये विभिन्न उपायों पर जानकारी उपलब्ध करवाई जायेगी। 

इस अवसर पर जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा, इंजीनियर एंड चीफ मनपाल सिंह और केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय तथा विभिन्न राज्यों से आये अधिकारी उपस्थित थे।  

Watch This Video Till End….

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

भारतीय वायुसेना के बेड़े में आज 8 अपाचे हेलिकॉप्टर शामिल होंगे। अपाचे हेलिकॉप्टर दुनिया के सबसे बेहतरीन लड़ाकू विमानों में से एक माने जाते हैं।

खबरों के मुताबिक आज वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर इन हेलिकॉप्टरों को शामिल कराएंगे।

दुश्मन के दांत खट्टे करने के लिए भारतीय वायुसेना के बेड़े में आज 8 अपाचे हेलिकॉप्टर शामिल होंगे। अपाचे हेलिकॉप्टर दुनिया के सबसे बेहतरीन लड़ाकू विमानों में से एक माने जाते हैं।

खबरों के मुताबिक आज वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर इन हेलिकॉप्टरों को शामिल कराएंगे। दो पायलट का होना है जरूरी जानकारी के लिए आपको बता दें कि अपाचे हेलिकॉप्टर को उड़ाने के लिए 2 पायलट होने जरूरी हैं।

इस हेलिकॉप्टर में दो इंजन हैं साथ ही दो सीटें हैं। दो इंजन होने की वहज से इसकी रफ्तार बहुत तेज है। हेलिकॉप्टर की अधिकतम स्पीड 280 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस हेलिकॉप्टर में एक खास बात यह भी है कि इसमें सेंसर भी लगा है, इस वजह से रात में भी ऑपरेशन को अंजाम दे सकता है और इसे रडार पर पकड़ना मुश्किल होता है।

गौरतलब है कि अपाचे हेलिकॉप्टर अमेरिका में बनाए गए हैं। अपाचे हेलिकॉप्टर AH-64E दुनिया का सबसे एडवांस मल्टी रोल कॉम्बेट हेलिकॉप्टर है।

AH-64E अपाचे दुनिया के सबसे उन्नत बहु-भूमिका लड़ाकू हेलिकॉप्टरों में से एक है। इसे अमेरिकी सेना भी इस्तेमाल करती है है। भारतीय वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अपाचे अटैक के आठ हेलिकॉप्टरों को पठानकोट एयरबेस पर तैनाती तय है। इससे वायुसेना के लड़ाकू क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी।

सितंबर 2015 में भारत-अमेरिका के बीच अपाचे हेलिकॉप्टरों की बड़ी डील हुई थी। जिसमें 22 अपाचे हेलिकॉप्टरों भारत को मिलने वाले हैं। इससे जुलाई को 4 हेलिकॉप्टर मिल चुके हैं, अब 8 हेलिकॉप्टर मंगलवार को मिल रहे हैं।

Watch This Video Till End….

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

PU Results

Chandigarh:

 It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in
particular that result of the following examinations have been declared:-

                  1. M.Phil Guru Granth Sahib Studies Ist Semester, Feb-19

                  2. M.Phil Punjabi Ist Semester, Feb-19

                  3. Diploma in French, May-19

                  4. Certificate Course in Vivekanand Studies, May-19

                  5. BFA-4th Semester, May-19

                  6. Advanced Diploma Course in French, May-19

                  7. Bachelor of Dental Surgery-Ist Semester, May-19

                  8. MA (Public Administration)-Ist Semester, May-19

                  9. MA (Public Administration)-3rd Semester, May-19

                  10.B.Voc(Hospital & Tourism Management )2nd Semester,May-19

For Sale

               The students are advised to see their result in their respective Departments/Colleges/University website.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….