*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

सेक्टर 17 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लोकल ऑफिस के पीछे साइकिल ट्रैक पर मिला लड़की का कटा हुआ पैर मिलने से सनसनी फैल गई है।

चंडीगढ़।

For Detailed News-

सेक्टर 17 थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बैंक स्क्वायर के पास मौजूद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लोकल हेड ऑफिस के पीछे सड़क पर एक लड़की के कटे हुए पैर मिलने से सनसनी फैल गई है। लड़की के दोनों पैर के टुकड़े सेक्टर-17 से प्रेस लाइट प्वाइंट की तरफ आने वाली सड़क के पास मौजूद साइकिल ट्रैक के पास झाड़ियों के पास से मिले है। सूचना मिलते ही मौके पर सेक्टर 17 थाना पुलिस समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी।

https://propertyliquid.com/

घटनास्थल पर बुलाई गई सीएफएसएल टीम ने लड़की के कटे हुए शहर को कब्जे में लेकर घटनास्थल से कुछ और सैंपल लिए हैं। अधिकारी सूत्रों की माने तो लड़की के कटे हुए पैरों को देखने से मामला हत्या का ही लग रहा है। हालांकि पुलिस यह भी पता लगाने में लगी है कि कहीं पैर का एक टुकड़ा मेडिकल स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए तो नहीं ले जाया जा रहा था। दरअसल मेडिकल स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए भी इस तरह से शरीर के टुकड़े डोनेट की हुई बॉडीज से निकाल कर रखे जाते हैं।जिस हिसाब से लड़की का पैर मिला है उसे देखते हुए लग रहा है कि वारदात को एक-दो दिन के भीतर ही अंजाम दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

PU VC Interacts with Research Scholars

Chandigarh June 23, 2020

Panjab University Vice Chancellor, Prof. Raj Kumar interacted with PhD
scholars of Law & Education and Arts ,Languages & Others today.

For Detailed News-

  He shared with the researchers that the deadline for synopsis and
thesis submission has been extended up to 31st Dec. 2020.

Researchers can write their concerns/queries directly to the office of
Dean Research. PU will facilitate them in the best possible manner. They
were informed that online meeting is being allowed for conduct of PhD
viva, meeting of Research Degree Committee for synopsis approval.
Showing his worry for Research to start at the earliest, he responded to
queries of scholars and assured them that PU will facilitate in every
possible manner for research activities .

https://propertyliquid.com/

This was part of series initiated by Panjab University in partnership
with Research for Resurgence Foundation organised Knowledge Forum:
Interactive Sessions with PhD Research
Scholars through online mode in order to create the Best Research
environment.

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

पैनल अधिवक्ताओं ने नाडा में लगाया कानूनी जागरूकता शिविर-सम्प्रीत कौर

पंचकूला 22 जून – जिला विधिक सेवाए प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संप्रीत कौर ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश व प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष मेहला के निर्देशानुसार पैनल अधिवक्ताओं एवं पैरावाॅलिंटियर्स ने गांव नाडा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

For Detailed News-


मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी व सचिव ने बताया कि शिविर मंे जल सरंक्षण, वृक्षरोपण, मौलिक कर्तव्यों, नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और कोविड 19 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए न्यूनतम एक्शन प्लान के अनुसार ही कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन करना लाभदायी होगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि पैनल अधिवक्ता पियुष मित्तल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेतपराली, बरवाला कानूनी जागरूकता शिविर में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को चार व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से पैनल अधिवक्ताओं एवं पीएलवी ने नौंवी से 12वीं के विद्यार्थियों को नालसा 2015 योजना, एसिड हमले के पीड़ितों को कानूनी सेवाएं, भारत के संविधान के बारे में विस्तार से शिविर में जानकारी दी गई। इसके अलावा लोगों को बरसात के दिनों में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर स्वच्छ वातावरण एवं हराभरा बनाने के लिए पेड़ोें को लगाना के लिए भी प्रेरित किया।


उन्हेोंने बताया कि नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिये बार-बार साबुन से हाथ धोने तथा आरोग्य सेतू एप को डाउनलोड करने के प्रति प्रेरित किया। कोरोना के चलते लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क पहनने एवं अन्य गतिविधियों के बारे में पैनल अधिवक्ताओं के माध्यम से निरंतर जागरूक करने का कार्य कर रहा है।


उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा पैनल अधिवक्ताओं एवं पीएलवी ने पैनल अधिवक्ता ने स्टूडेंट्स को जागरुक किया और हैंड मैड मास्क वितरित किये। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर से हैल्प लाईन नंबर 0172-2585566 भी संचालित किया जा रहा है। इस हैल्प लाईन नंबर पर कोई भी व्यक्ति जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ जानकारी व मदद ले सकता है।

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

PU Results

Chandigarh June 22, 2020

For Detailed News-

 It is for the information of the general public and students of
Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the
following examinations have been declared:-

https://propertyliquid.com/


1.      Bachelor of Hotel Management & Catering Technology-7th Semester,Dec-19
2.      MA-Women Studies-Ist Semester,Dec-19
3.      MA-Diploma in Professional Counselling and Psychotherapy(Semester System)-Ist
Semester,Dec-19

The students are advised to see their result in their respective
Departments/Colleges/University website.

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

Yoga Day celebrated at PU through Cisco Webex

Chandigarh June 21, 2020

For Detailed News-

Yoga Day celebrated at PU through Cisco Webex

Panjab University, Chandigarh organized Yoga Day today through Cisco
Webex on the theme of the International Yoga Day 2020 – “Yoga at Home
and Yoga with Family” to observe social distancing measures adopted due
to Covid 19 pandemic.

https://propertyliquid.com/

Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, PU  along with his wife Ms Kusum Singh
practised Yoga at home. PU VC while inaugurating the same, said that
practicing Yoga builds immunity and brings harmony between body and
mind. He added that in the current scenario of Covid 19, Yoga is being
adopted all over to ease out stress.

Earlier, the programme started with a welcome address by Prof. R.K.
Singla, Dean University Instructions.  Prof. Karamjeet Singh, Registrar,
Prof. Parvinder Singh, Controller of Examinations,Prof Parminder
Singh,Director Sports , Dr Neeru Malik,PU fellow, Dr Rakesh Malik, Prof
S K Tomar ,DSW,Prof. Sukhbir Kaur, Dean Student Welfare(W) and around 90
faculty members attended.

Similarly, Department of Art, History and Visual Arts presented Yoga
Sutra, celebrating Yoga day with Guru Raman Kumar.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने किया सुसाइड, मुंबई में अपने घर में लगाई फांसी

मुंबई:

14 June, 2020

For Detailed News-


बॉलीवुड से एक बहुत ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है।

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने किया सुसाइड, मुंबई में अपने घर में लगाई फांसी।

बॉलीवुड से एक बहुत ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है।

https://propertyliquid.com/

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है। सुशांत सिंह बिहार के पटना जिले के रहने वाले थे। उनका जन्म पटना में ही हुआ था। एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी, छिछोरे जैसी कई अच्छी फिल्मों में अभिनय कर चुके सुशांत शुरूआती पढ़ाई सेंट कैरेंस हाईस्कूल से हुई थी। इसके बाद वह दिल्ली के कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल में पढ़ने चले आए थे। दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से उन्होंने मैकेनिल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की।सुशांत की 4 बहनें भी हैं जिसमें से एक मीतू सिंह राज्य स्तर की क्रिकेट खिलाड़ी हैं।

सुशांत सिंह का पैतृक आवास पूर्णिया जिले के बड़हरा कोठी में है। पटना के राजीवनगर में रहकर पढ़ाई की थी। सुशांत ने अपने कॅरियर की शुरुआत टीवी एक्टर के तौर पर की थी। उन्होंने सबसे पहले किस देश में है मेरा दिल नाम के धारावाहिक में काम किया था। लेकिन उनकी पहचान पवित्र रिश्ता से मिली।

बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत के नौकर ने पुलिस को फोन कर एक्टर के सुसाइड की जानकारी दी थी। मुंबई पुलिस सुशांत की खुदकुशी मामले में जांच पड़ताल कर रही है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान ने आत्महत्या की थी। सुशांत ने अपनी इंस्टा स्टोरी में दिशा को लेकर लिखा था, ‘ये बहुत दुखद खबर है। दिशा के परिवार और दोस्तों को मेरी सांत्वना। ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

महाविद्यालयों तथा तकनीकी शिक्षा से जुड़े संस्थानों में अंतिम वर्ष की कक्षा में पढऩे वाले विद्यार्थियों की परीक्षाएं पारंपरिक तरीके से 1 जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक आयोजित करने का निर्णय लिया है।

For Detailed News-

चंडीगढ़, 13 जून-हरियाणा सरकार ने राज्य के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों तथा तकनीकी शिक्षा से जुड़े संस्थानों में अंतिम वर्ष की कक्षा में पढऩे वाले विद्यार्थियों की परीक्षाएं पारंपरिक तरीके से 1 जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक आयोजित करने का निर्णय लिया है। इन परीक्षाओं के परिणाम 7 अगस्त 2020 तक घोषित किए जाएंगे।


एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों के हितों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने उच्चतर शिक्षा विभाग तथा तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले संस्थानों के अंतिम वर्ष की कक्षा में पढऩे वाले विद्यार्थियों की परीक्षाएं पहले की तरह करवाने का निर्णय लिया है, लेकिन इस दौरान भारत सरकार के गृह मंत्रालय एवं हरियाणा सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग, सैनेटाइजिंग आदि का पूर्ण रूप से अनुपालन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि परीक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों के लिए छात्रावास नहीं खोले जाएंगे, लेकिन सामाजिक दूरियों के मानदंडों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा से बाहर के जो विद्यार्थी इस दौरान कोई परीक्षा नहीं दे सकते हैं तो उनके लिए पिछली सभी परीक्षाओं का औसत लिया जा सकता है या वे बाद में खुद परीक्षा में शामिल होकर परीक्षा देने या ग्रेड में सुधार के लिए विकल्प चुन सकते हैं।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि इंटरमीडिएट समैस्टर के सभी विद्यार्थी अगली कक्षा में प्रमोट कर दिए जाएंगे, जिसमें उनके पिछली कक्षा में प्राप्त अंकों का 50 प्रतिशत को वर्तमान समैस्टर के आंतरिक मूल्यांकन या असाइनमेंट के 50 प्रतिशत अंकों के साथ जोड़ा जाएगा। सरकार ने यह भी कहा कि यदि कोई विश्वविद्यालय कैंपस डिपार्टमैंटस के ऐसे विद्यार्थियों की परीक्षा लेने का इरादा रखता है, तो वह ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जिन विद्यार्थियों का कोई पेपरबकाया है तो उन्हें परीक्षा से छूट देकर अगले समैस्टर में प्रमोट किया जा सकता है और रि-अपीयर आगे ले जा सकते हैं।


प्रवक्ता के अनुसार प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को केवल आंतरिक मूल्यांकन की गणना के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जहां पर प्रैक्टिकल परीक्षाएं अभी तक संचालित नहीं हो पाई हैं वहां पर विद्यार्थियों की पिछली सभी प्रैक्टिकल परीक्षाओं के औसत आधार पर या पिछली समैस्टर में थ्योरी की परीक्षाओं के औसत 80 प्रतिशत अंकों का आधार माना जा सकता है, इनमें जिसमें भी अधिक अंक बनते हैं उसको आधार मान सकते हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालयों द्वारा अपने ‘यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमैंटस’ में एडमिशन व्यक्तिगत स्तर पर आयोजित किए जाएंगे, जबकि उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा स्नातक स्तर और स्नातकोत्तर स्तर के कॉलेजों के लिए पहले की तरह केंद्रीकृत ऑनलाइन एडमिशन किए जाएंगे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय जल शक्ति व सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता राज्य मंत्री रत्तन लाल कटारिया के साथ प्राचीन काली माता मंदिर में पूजा अर्चना की और मत्था टेका।

For Detailed News-

कालका/पंचकूला 12 जून हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय जल शक्ति व सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता राज्य मंत्री रत्तन लाल कटारिया के साथ प्राचीन काली माता मंदिर में पूजा अर्चना की और मत्था टेका। इसके बाद मुख्यमंत्री कालका के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहेब भी गए । वहां पर ग्रंथि ने उन्हें सरोपा भेंट किया।


इससे पहले मुख्यममंत्री ने मोरनी खण्ड के चंडी का बास गांव के चंडिबास मंदिर में भी मत्था टेका और कालका में ही बाला जी के मंदिर में भी मत्था टेका।

https://propertyliquid.com/


इस मौके पर उनके साथ उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, भाजपा के जिला प्रधान दीपक शर्मा सहित कई अधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

पंचकूला में 2 और नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने।

पंचकूला:

For Detailed News-

पंचकूला में 2 और कोरोना संक्रमित मरीज़ों की हुई पुष्टि।

पंचकूला सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल के CMO डॉ जसजीत कौर ने की पुष्टि।

पंचकूला के सेक्टर 8 में 55 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

वहीं पंचकूला के निजी अस्पताल में भर्ती 30 वर्षीय महिला में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

निजी अस्पताल में 8 जून को महिला ने बच्चे को दिया है जन्म।

https://propertyliquid.com/

स्वास्थ्य विभाग ने अब इन दोनों कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है।

इन दोनों कोरोना संक्रमित मरीज़ों के परिजनों को भी आइसोलेट कर दिया गया है।

साथ ही इन दोनों कोरोना संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है।

ताकि उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके व उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

Water supply shut down

Chandigarh, June 10:- Due to replacement of old CI water supply pipe line with M.S. pipe line at roundabout of sector 14/15/24/25, Chandigarh, there will be no water supply on 12th June 2020 on afternoon and evening. Therefore, the timings of water supply for sector 14, 15, 16, 17, 18, 21-A, 22 A & B, 23 A & B, 24 A & B and 25 shall be as under:

For Detailed News-

12th June, 2020 (Friday)

Morning:     Normal pressure

Noon:         No water supply

Evening:     No water supply

13th June, 2020 (Saturday)

Morning:     Normal pressure 

The residents are advised to store adequate water in the mornings on 12th June and to bear with MC Chandigarh.

https://propertyliquid.com/

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!