*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

राहत : शुक्रवार को नहीं आया कोरोना का नया केस, तीन को किया डिस्जार्च

सिरसा, 24 जुलाई।


           जिला प्रशासन के लिए शुक्रवार राहतभरा रहा। इस दिन कोई भी नया केस कोरोना का नहीं मिला। इसके साथ ही तीन को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। यह जानकारी सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन दी।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सिरसा में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला, जबकि आज ही स्वस्थ होने पर 3 को डिस्चार्ज कर दिया गया। जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 281 हो गई है। इनमें से 195 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिला में कोरोना संक्रमण के 84 मामले एक्टिव हैं। जिला में अभी तक कोरोना संक्रमण से दो व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।

https://propertyliquid.com/


            उन्होंने बताया कि 13 हजार 496 के सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 12 हजार 824 की रिपोर्ट नेगिटीव आई है, जबकि 258 की रिपोर्ट लंबित है। उन्होंने बताया कि 51 सैंपल रिजेक्ट भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि 4614 ने अपने क्वारंटाइन की 28 दिन की अवधि को पूरा कर लिया है। बाहर से आए अभी तक सभी 7890 को ट्रेस कर लिया गया है। 

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पीएमजीकेवाई के तहत अब गुलाबी, पीले व खाकी राशन कार्ड धारकों को नवंबर 2020 तक दिया जाएगा निशुल्क राशन

सिरसा, 24 जुलाई।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि भारत सरकार द्वारा कोरोना महामारी के चलते गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेवाई) के माध्यम से अब नवम्बर 2020 तक निशुल्क राशन उपलब्ध करवाया जाएगा। लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा अप्रैल से जून 2020 तक निशुल्क राशन देने की घोषणा की गई थी, जिसे अब बढ़ा कर जुलाई से नवम्बर 2020 कर दिया गया है। सरकार द्वारा गुलाबी, पीले व खाकी राशन कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम प्रति सदस्य गेहूं तथा एक किलोग्राम दाल प्रतिमाह प्रति परिवार दिया जाता है।

For Detailed News-

                उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि केवल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जुलाई से नवंबर 2020 तक गेहूं व दाल का वितरण निशुल्क किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्टï्रीय सुरक्षा खाद्य अधिनियम 2013 के तहत गुलाबी, पीले व खाकी राशन कार्डधारकों को वितरित किए जाने वाले गेहूं 2 रुपये प्रतिकिलो, चीनी 13.50 रुपये प्रति किलो, सरसों का तेल 20 रुपये प्रति लीटर इत्यादि के वितरण पर निर्धारित मूल्य लाभार्थियों से लिया जाएगा, जोकि पहले की भांति रियायती दरों पर ही लाभार्थियों को उपलब्ध होगा।

https://propertyliquid.com/


                उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गुलाबी रंग के राशन कार्ड धारक 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य व एक किलोग्राम निशुल्क दाल प्रति परिवार के पात्र होंगे। इसके अतिरिक्त इन्हें 35 किलोग्राम गेहूं 2 रुपये प्रति किलो, एक किलो चीनी 13.50 रुपये प्रति किलो व 2 लीटर सरसों का तेल प्रति परिवार 20 रुपये प्रति लीटर शुल्क पर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पीले रंग के राशन कार्ड धारक 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य व एक किलोग्राम निशुल्क दाल प्रति परिवार के पात्र होंगे। इसके अतिरिक्त इन्हें 5 किलोग्राम गेहूं 2 रुपये प्रति किलो, एक किलो चीनी 13.50 रुपये प्रति किलो व 2 लीटर सरसों का तेल प्रति परिवार 20 रुपये प्रति लीटर शुल्क पर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि खाकी रंग के राशन कार्ड धारक 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य व एक किलोग्राम निशुल्क दाल प्रति परिवार के पात्र होंगे। इसके अतिरिक्त राष्टï्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत वितरित किए जाने वाला गेहूं 5 किलोग्राम प्रति सदस्य 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दिया जाएगा।


राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत पर डिपूधारक के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई : उपायुक्त बिढ़ान


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि यदि डिपूधारक इस योजना के तहत वितरित किए जाने वाले राशन पर लाभार्थियों से कोई राशि लेगा तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा यदि किसी लाभार्थी को राशन वितरण के संबंध में कोई शिकायत है तो वे संबंधित जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक के कार्यालय में या मुख्यालय पर स्थित राज्य उपभोक्ता सहायता केंद्र के टोल फ्री नम्बर 1800-180-2087, 1967 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

Philosophy of Swami Vivekananda for the Youth discussed at PU webinar

Chandigarh July 23, 2020

The Interdisciplinary Center for Swami Vivekananda Studies organised a web lecture on the topic Thought and Philosophy of Swami Vivekananda for the Youth by Prof.A. Palainswamy, Chairperson of the department of Physical Education and Coordinator Center for Vivekananda Studies, Bharathidasan University Tiruchirappalli,Tamil Nadu.

For Detailed News-

Prof.Palaniswamy  through the illustrated talk threw light on the relevance of thought and philosophy of Swami ji  for the youth of today. Through different quotes of Swamiji he emphasized the importance of positive energy in life which help us to transcend impermanence. The  fourfold mantra of  Swami ji physical, social, intellectual and spiritual quest will elevate   us  to lead ideal life. He said  young population  of India  will help India emerge as a global  leader.The youth of the country is it’s strength and the success of the nation depends on the success of youth.Youth should follow the philosophy of this great Saint to excel in life and have faith in themselves.They should strive to be  good  human beings and do good to others in society.

https://propertyliquid.com/

Prof.Nandita Singh Dean International Students presided over the lecture and said that Swamiji  had a magnetic personality and commanding intellect.His teachings are relevant for all of us in the present times.

Prof.RenuThakur Coordinator ICSVS introduced the speaker and Dr Monika Aggarwal conducted the proceedings of today’s Web lecture.

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

कंटेनमेंट जोन में आयुर्वेदिक औषधियां बांटी- मिश्रा

पंचकूला 23 जुलाई- जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयुष विभाग द्वारा कंटेंनमेंट जोन में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए चिकत्सकों की टीम के माध्यम से जिला के कंटनेमंेट जोन में आयुष क्वाथ एवं गुडुची घनवटी का वितरण करवाया गया।

For Detailed News-


जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जिला पंचकूला में बढ़ते रोगियों की संख्या को देखते हुए त्वरित गति से आयुष क्वाथ का वितरण करने के लिए टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें जिला के कंटेनमेंट क्षेत्रों में विशेषकर बुजुर्गो को आयुष क्वाथ आयुर्वेदिक औषधियों का वितरिण कर रहे है। इन टीमों ने शिव कॉलोनी, विश्वकर्मा कॉलोनी पिंजौर, जसपुर, मौली, बरवाला, रथपुर कॉलोनी पिंजौर,सेक्टर 10, 9, 16 सहित अन्य स्थानों के कंटोनमेंट जॉन में आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण किया।

https://propertyliquid.com/


जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि डाॅ तरुण प्रेमी , वसुधा, मोनिका, रिधी, अमृत, डा. शिल्पा चावला, सुमन,आशीष व जतिंदर की टीमों ने कनटेंन्मैंट जोन में नागरिकों व नागरिकों को आयुष कवाथ एवं गुडुची घनवटी का वितरण किया गया। नागरिकों एंव वरिष्ठ नागरिकों की रोगों से लडने की क्षमता को बढाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ों व हलदी मिले हुए गोल्डन मिल्क के सेवन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एंव योेगाभ्यास के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। इन औषधियों के सेवन से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी।

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए नमूनों के आधार पर जिला में अब तक 489 पॉजिटिव मामले आए

पंचकूला 23 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए नमूनों के आधार पर जिला में अब तक 489 पॉजिटिव मामले आए है जिनमें पंचकूला के 369 तथा 92 बाहरी जिलों व राज्यों के है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि जिला में आज कुल 25 पॉजिटिव मामले पाए गए है जिनमे 12 बाहर से संबंधित है। इनमे सेक्टर 25, 7, 21, सकेतड़ी में एक एक मामला तथा सेक्टर 20 में 2 पॉजिटिव व पिंजौर में 6 पॉजिटिव आए है तथा एक मामले के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। बाहर से आए मामलों में डेराबसी, जीरकपुर, ढकोली, चंडीगढ़ से एक एक तथा खरर व गुरदासपुर से 4-4 पॉजिटिव आए है। अब जिला में 222 एक्टिव मामले है ।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि जिला में अब तक आए पॉजिटिव में से 147 कोरोना पोजिटीव ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है।

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

आपदा पीड़ितो हेतु जागरूक किया- सीजेएम

पंचकूला 23 जुलाई- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर कोरोना महामारी के चलते लाॅक डाउन के दौरान जिला के लोगों को कानूनी जानकारी देने हेतू जिला के गांव नाडा में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन कर जागरूक करने के साथ साथ गरीब, जरूरतमंद लोगों को हैडमेट मास्क बांटे। इसके साथ ही रेडक्रॉस व शिक्षा विभाग के सहयोग से डी ए वी स्कूल सेक्टर 11 में वर्चुअल कानूनी शिवर का आयोजन कर शिक्षकों व विधार्थियो को जागरुक किया गया।

For Detailed News-


इस संबध में जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव सम्प्रीत कौर ने बताया कि डीएलएसए द्वारा कार्य करने वाले लोगों को व्यक्तिगत दूरी बनाए रखने एवं बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया गया। इसके अलावा घर से निकलते ही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का प्रयोग करने तथा सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर प्रतिबंध बारे भी जानकारी दी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति मास्क का प्रयोग न करते पाया जाता है तो उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है। इस बारे भी लोगो को सचेत किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


सचिव ने बताया कि इन शिविरों में लोगों को हरियाणा सरकार द्वारा क्रियान्वित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जाता है ताकि जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं द्वारा लोगों को मोबाईल सेतू अपलोड करने के लिए भी प्रेरित किया जाता है ओर उसे समय समय अपडेट करने के लिए भी अवगत करवाया जाता है ताकि कोविड की जानकारी उन्हें समय पर मिल सके।


उन्होेंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद लोगों के लिए 0172-2585566 तथा 1800-180-2057 हैल्पलाईन भी 24 घण्टें क्रियान्वित की जा रही है। इन पर कोई भी नागरिक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले सकता है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद्व लोगों के मामलों की पैरवी करने के लिए निशुल्क अधिवक्ताओं की भी नियुक्ति की जाती है। उन्होंने बताया कि स्कूल में विधार्थियो को आपदा पीड़ितो की मदद करने के लिए भी अवगत करवाया गया। इस शिविर में 94 स्टूडेंट व 20 शिक्षकों ने भाग लिया।

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

Mayor greets citizens on Teej

Chandigarh, July 23:- Smt. Raj Bala Malik, Mayor, Chandigarh today extended her greetings to the citizens of Chandigarh on Hariyali Teej.

For Detailed News-

While extending warm wishes to all the women of the city, the Mayor said the life of all women be full of happiness and surroundings be full of positivity. May Lord Shiva and Goddess Parvati bless all with health and prosperity and protect from the evil.

https://propertyliquid.com/

The Mayor took part in a ceremonial “Peengh” in a neighbourhood park in the city accompanied by Ms. Shipra Bansal, Chairperson, Art & Culture committee, MCC.

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Plantation Drive at PU

Chandigarh July 21, 2020

For Detailed News-

A Plantation Drive was undertaken  today by the Department of Ancient Indian History, Culture and Archaeology, Panjab University. Total number of 30 saplings of ficus plants were planted in a row outside the Departmental Museum,informed  Dr. Paru Bal Sidhu, Chairperson . The Horticulture staff and JE Mr. Singla provided  all necessary help and support for this endeavour undertaken by the department.  

https://propertyliquid.com/

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 15854 व्यक्तियों के नमने लिए गए

पंचकूला 21 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 15854 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 15337 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 102 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि आज जिला में 47 पोजिटिव मामले आए है इनमे 13 पंचकूला, 16 आई टी बी पी व 18 सी आर पी एफ के मामले पोजिटिव आए है। पिंजौर के 7, खेरावली के 2, महेशपुर 3 व सेक्टर 15 का एक मामला आया है।

For Detailed News-


इन स्थानों को कंटेनमेंट किया गया है। अब तक 327 पोजिटिव आए इनमे 80 बाहर के राज्यो व जिलों के है तथा कुल एक्टिव मामले 189 है ।
उन्होंने बताया कि जिला में अब तक आए नमूनों में से 138 कोरोना पोजिटीव ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि जिला के 954 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया हैं। इसके अलावा विदेश से आने वाले 13 व्यक्तियों में से 7 पार्क रॉयल, 3 सिराज होटल सैक्टर 10 व 3 व्यक्तियों को सूद भवन में कावर्टाइन किया गया है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

माजरी गाँव में कानूनी जागरूकता शिविर सम्पन्न – सीजेएम

पंचकूला 21, जुलाई- जिला एवं सत्र न्यायधीश और अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला सुभाष मेहला के दिशा-निर्देशानुसार कोरोना महामारी के चलते लाॅक डाउन के दौरान लोगों को कानूनी जानकारी देने हेतू माजरी गाँव, पंचकूला में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन करने के साथ साथ गरीब, जरूरतमंद लोगों को हाथ से बनाये गए मास्क बांटे।

For Detailed News-


इस संबध में जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव सम्प्रीत कौर ने बताया कि माजरी गाँव में कार्य करने वाले लोगों को व्यक्तिगत दूरी बनाए रखने एवं बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया गया। इसके अलावा घर से निकलते ही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का प्रयोग करने तथा सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर प्रतिबंध बारे भी जानकारी दी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति मास्क का प्रयोग न करते पाया जाता है तो उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है।

https://propertyliquid.com/


उन्होेंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद लोगों के लिए 0172-2585566 तथा 1800-180-2057 हैल्पलाईन भी 24 घण्टें क्रियान्वित की जा रही है। इन पर कोई भी नागरिक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले सकता है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद्व लोगों के मामलों की पैरवी करने के लिए निशुल्क अधिवक्ताओं की भी नियुक्ति की जाती है।