उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा है कि पार्टी ने अजय शर्मा को जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे।

पंचकूला 16 सितम्बर – हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा है कि पार्टी ने अजय शर्मा को जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष सेक्टर 2 के कार्यालय में भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को पदभार ग्रहण करवाने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होनें जिला प्रधान को माता की चुनरी ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया। इससे पूर्व भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता का करोना को हरा कर कार्यलय पहुंचने पर स्वागत किया।

For Detailed News-


विधानसभा अध्यक्ष ने नए जिला अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि अजय शर्मा पर पार्टी ने विश्वास किया है उस पर वे खरा उतरेंगे और हर कार्यकर्ता के साथ मिलकर कार्य करेंगे जिससे पार्टी संगठन और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि भारत दोबारा से विश्व गुरु बने और अन्य देश इसका अनुसरण करे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिला अध्यक्ष को पद नहीं अहम जिम्मेवारी सौंपी है। लगभग 25 साल से पार्टी में रहते हुए अजय शर्मा ने जिला स्तर पर महामंत्री, उपाध्यक्ष आदि कई पदो पर कार्य किया है इसलिए यह दायित्व दिया है। उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष बहुत ही मिलनसार और संस्कारवान एवम् मेहनती है इससे पार्टी संगठन में और अधिक मजबूती आयेगी।

https://propertyliquid.com


नवनियुक्त जिला प्रधान अजय शर्मा ने कहा कि पार्टी ने विश्वास के साथ जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे एक परिवार समझ के रूप में लेकर पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने नए पदभार के लिए संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया।

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

प्राकृतिक चिकित्सा से हर प्रकार के रोगों का निदान सम्भव

पंचकूला 16 सितम्बर – हरियाणा योग परिषद के चेयरमैन डा0 जयदीप आर्य ने कहा कि आज के दौर में कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए हमें प्राकृतिक चिकित्सा का सहारा लेना चाहिए। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल योग एवं आयुर्वेद को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे है।

For Detailed News-


योग परिषद के चेयरमैन प्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाईन वेबिनार एवं संगोष्ठी का उद्घाटन कर रहे थे। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से ही योग को अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर दर्जा मिल पाया है ओर प्राकृतिक चिकित्सा को अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले, इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज प्रयासरत है। प्राकृतिक चिकित्सा हमारे लिए बहुत ही कारगर है इसलिए हमें इसका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर प्रकार की बिमारी का ईलाज प्राकृतिक चिकित्सा में मौजूद है। इसके लिए हमें अपनी आहार-विहार चर्या अर्थात् खान-पान का विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा।


उन्होंने बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा का अपने जीवन में प्रयोग करने पर बहुत फायदे होगें साथ ही साथ प्राकृतिक चिकित्सा के प्रयोग के कोई दुष्प्रभाव नहीं है। प्राकृतिक चिकित्सा के निरंतर उपयोग करने से व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जो वर्तमान समय में बहुत ही महत्वपूर्ण है।

https://propertyliquid.com


हरियाणा योग परिषद के रजिस्ट्रार डा0 हरीश चन्द्र ने चेयरमैन महोदय डा0 जयदीप आर्य, कार्यक्रम संयोजक डा0 मदन मानव व प्राकृतिक चिकित्सा के वक्ताओं का अभिनंदन किया।


इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डा0 मदन मानव वेबिनार में पूर्व निदेशक सीसीआरवाईएन भारत सरकार डा0 बी0टी0सी0 मूर्ति, मुख्य चिकित्सा अधिकारी योग ग्राम हरिद्वार डा0 नागेंन्द्र नीरज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरोग्य मंदिर गोरखपुर डा0 बिमल कुमार मोदी ने भाग लिया और अपना अनुभव हरियाणा प्रांत की जनता के साथ सांझा किए।

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में बुधवार को 147 मामले पोजिटिव आए।

पंचकूला 16 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में बुधवार को 147 मामले पोजिटिव आए। इनमें 110 पंचकूला के है। अब तक जिला में कुल 5924 मामले आए हैं जिनमें से 4496 पंचकूला के हैं। इनमें से 3171 कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब जिला में 1272 मामले एक्टिव रह गए है और 55793 व्यक्तियों के आरटी, पीसीआर, रेपिड एंटीजन नमूने लिए गए।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि अभयपुर, औद्योगिक क्षेत्र, मदनपुर, कालका, रामगढ, टिब्बी माजरा, सैक्टर 8, 9, 10, 18, 24, व 25 में एक एक मामले पोजिटिव आए है। इसके अलावा बरवाला, भगवानपुर, सैक्टर 15, 17, 19 व 28 में दो दो मामले, सैक्टर 6, 7 व 26 में तीन तीन मामले, सबिलपुर व सैक्टर 12 में चार चार, सैक्टर 21 में 5, सैक्टर 4 में 6, एमडीसी सैक्टर 5 में सात, सैक्टर 11, 20 व रायपुर रानी में 8-8 तथा पिंजौर में 13 और गांव मंढावाला में 14 मामले पोजिटिव आए है।ं इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

Commissioner visits Petrol Pump sites; reviews progress

Chandigarh, September 16:- Sh. K. K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh today visited the newly allotted Petrol pump sites to the MCC at Industrial area Phase-II and at sector 51-A, Chandigarh. He was accompanied by Sh. S.K. Jain, Additional Commissioner, Sh. Shailender Singh, Chief Engineer, Sh. Sanjay Arora, SE B&R and concerned officers of IOC.

For Detailed News-

During the visit, the Commissioner reviewed the ground level status of the construction activities for early opening and starting of these petrol pumps. The IOC officers and engineers of MCC assures for commissioning and opening of the petrol pump site at sector 51 A by 2nd October, 2020.

https://propertyliquid.com

The Commissioner asked the IOC officers and engineers concerned for early commissioning and starting of Petrol pump site at Industrial area Phase-II.

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

आयुष विभाग की टीम ने 20 से अधिक कन्टेनमेन्ट जोन में सक्रमंण्.ा को रोकने के लिए त्वरित गति से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली 287 आयुष क्वाथ दवाईयों का वितरण करवा जा रहा है।

पंचकूला 15 सितम्बर – कोरोना वैश्विक महामारी के चलते पंचकूला में कोरोना के बढते हुए प्रभाव को देखते हुए, आयुष विभाग की टीम ने 20 से अधिक कन्टेनमेन्ट जोन में सक्रमंण्.ा को रोकने के लिए त्वरित गति से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली 287 आयुष क्वाथ दवाईयों का वितरण करवा जा रहा है।


जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. दलीप मिश्रा ने बताया कि चिकित्सकों की टीम ने सैक्टर 2, 4, एमडीसी 2, 4, 6, सैक्टर 14, 19 से 28, चण्डीमंदिर, नाडा साहेब, कालका, रामगढ, अभयपुर सहित कंटेनमेंट जोन में आयुष क्वाथ एवं गुडुची घनवटी का वितरण किया गया।


उन्होंने बताया कि कोविड केयर सैन्टर में कोरोना मरीजों को आनलाइन योगा तथा आनलाइन काउन्सलिंग आयुष चिकित्सकों के माध्यम से करवाई जा रहा है ताकि रोगी मानसिक रूप से सशक्त एवं मजबूत रह सके। उन्होंने बताया कि आयुष क्वाथ जिसमें दालचीनी, सोठ, कालीमीर्च तथा तुलसी हैं, लोगो को काढ़ा बनाकर पीने के लिए प्रेरित जा रहा है। इसके अलावा गिलोय की टेबलेट भी बांटी जा रही है। इसी क्रम में कोरोना से बचाव हेतु चिकित्सकों द्वारा गरम पानी का सेवन तथा पुदीने का भाप लेने को भी बताया जा रहा है। घर से बाहर जाने पर मास्क लगाने तथा दो गज की दूरी बना, रखने हेतू जागरूक किया जा रहा है।


डाॅ0 मिश्रा ने बताया कि रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए आयुष क्वाथ व घुडुची घनवटी का वितरण आयुष विभाग की टीमों के द्वारा केनटेंन्मैंट जोन मे किया जा रहा है।

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

प्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 16 व 17 सितम्बर को हरियाणा योग परिषद की ओर से ’’प्राकृतिक चिकित्सा’’ पर दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन वेबिनार के माध्यम से किया जा रहा है।

प्ंाचकूला 15 सितम्बर – प्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 16 व 17 सितम्बर को हरियाणा योग परिषद की ओर से ’’प्राकृतिक चिकित्सा’’ पर दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन वेबिनार के माध्यम से किया जा रहा है। संगोष्ठी वेबिनार का उद्घाटन हरियाणा योग परिषद के चेयरमैन डा0 जयदीप आर्य करंेगे।

For Detailed News-


इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए हरियाणा योग परिषद के रजिस्ट्रार डा0 हरीश चन्द्र ने बताया कि इस वेबिनार में देशभर के प्रतिष्ठित प्राकृतिक चिकित्सक विशेषज्ञ भाग लेगें। जिसमें पूर्व निदेशक, सीसीआरवाईएन भारत सरकार डा0 बी0टी0सी0 मूर्ति,, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, योग ग्राम हरिद्वार, डा0 नागेंन्द्र नीरज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आरोग्य मंदिर गोरखपुर, डा0 बिमल कुमार मोदी, वरिष्ठ प्राकृतिक चिकित्सक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आई0एन0ओ0, डा0 डी0एन0 शर्मा, वरिष्ठ प्राकृतिक चिकित्सक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी पुणे डा0 जितेंद्र आर्य व, वरिष्ठ प्राकृतिक चिकित्सक, नई दिल्ली डा0 सलिला तिवारी मुख्य रूप से भाग लेगें।

https://propertyliquid.com


डा0 हरीश चन्द्र ने बताया कि कोरोना काॅल में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हम सभी को प्राकृतिक साधनों का प्रयोग करना चाहिए। कोरोना महामारी से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता की आवश्यकता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता को निरंतर बनाए रखने के लिए उचित खानपान का बहुत अधिक महत्व है। उन्होंने बताया कि शरीर के संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए उचित और प्राकृतिक भोजन उतम है जिसमें सभी पोषक तत्व उचित मात्रा में हो।


रजिस्ट्रार ने बताया कि हरियाणा योग परिषद का मिशन यह है कि हरियाणा प्रांत में हर व्यक्ति स्वस्थ रहें और आनंदमय जीवन व्यतीत करें। इस सम्बन्ध में अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर भी हरियाणा योग परिषद ने श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय व केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा के साथ संयुक्त रूप से ’’अंर्तराष्ट्रीय योग संगोष्ठी’’ का आयोजन वेबिनार के माध्यम से किया था। जिसमें देश -विदेश के योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा से जुड़े विद्वानों ने अपने विचार जनता के साथ सांझा किए थे। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर दो दिवसीय ’’प्राकृतिक चिकित्सा’’ पर आॅनलाइन वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने हरियाणा प्रांत के लोगों व बच्चों से हरियाणा योग परिषद के आॅनलाइन फेसबुक पेज व यू-ट्यूब एकाउंट से जुड़कर प्राकृतिक चिकित्सकों के विचार सुनने की अपील की।

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

Water Supply at Low Pressure on 17th to 22nd September

Chandigarh, September 15:- This is for the information of the general public that due to urgent cleaning work of UGR No II at Water Works-II, Manimajra, Sector 13, Chandigarh shall be carried out from 17.09.2020 to 22.09.2020. Due to this shut down, the timings of water supply for Modern Housing Complex, Mariwala Town, Gobindpura Town, Pipliwala Town, Bank Colony, Old Abadi etc of Manimajra, Sector 13, Chandigarh shall be as under:-

For Detailed News-

17.09.2020

Morning:                                          Normal Water Supply

Evening:                                  Water Supply at low Pressure

18.09.2020 to 22.09.2020

Morning & Evening                 Water Supply at low Pressure

23.09.2020

Morning:                                 Normal Water Supply

The public is requested to store adequate water in the morning of 17.09.2020 to 22.09.2020 as per their requirement as there will be low pressure water supply to bear with the Municipal Corporation for inconvenience.

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

Commissioner visits grievance control call centre at Rose Club; reviews progress

Chandigarh, September 15:- Sh. K. K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh today visited the newly set up Grievance control call centre at Rose Club, Sector 16, here today. He was accompanied by Sh. Tilak Raj, Additional Commissioner and Sh. N.P. Sharma, Chief General Manager, Chandigarh Smart City Ltd.

For Detailed News-

During the visit, the Commissioner reviewed the progress of the grievance control call centre and asked the concerned officers to ensure its full operation within three to four days so that the same may be launched shortly to facilitate the citizens.

https://propertyliquid.com

He said that this grievance control call centre will operate 24×7 and a dedicated team will work in this call centre to monitor the grievances of citizens in very prompt manner. He asked the concerned officers to ensure proper helping tools be provided to the officials in the team at call centre.

He said that this Grievance control call centre is being set up by the Chandigarh Smart City Ltd. and Municipal Corporation Chandigarh to provide smart and dedicated grievance redressal system to the citizens of Chandigarh at 24×7 operational timing to all Municipal related services.

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

VIRTUAL GRANDPARENTS DAY CELEBRATION

Chandigarh, September 15

Virtual Grandparents Day Celebration at Banyan Tree School, Chandigarh



Banyan Tree School Chandigarh celebrated a virtual Grandparents day for the Grandangels.

For Detailed News-


The theme of the celebration was Shades of blue, the Grandparents attended the celebrations dressed in shades of blue.


The games were planned around the Golden Era and the grandparents enjoyed singing the songs and we salute their enthusiasm and active participation in the games. They were indeed the most gracious audience we have seen.

https://propertyliquid.com


We feel blessed and fortunate to be instrumental in being able to host a special evening for them as their blessings mean everything to us. ‘Never lose touch with old people because everything is not found on Google’, Principal Sudeshna Sharma.     

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

IGNOU June, Term End Examination 2020 is going to commence from 17th September, 2020 and will conclude on 16th October, 2020 in the region.

The students may download the Hall Tickets from the University website (http://www.ignou.ac.in/ & https://ignouhall.ignou.ac.in/HallTickets/HALL0620/Hall0620.asp ) and appear in the examination.

Dr. Anil Kumar Dimri, Regional Director, IGNOU, Regional Center, Chandigarh informed that students are advised to be in possession of the valid Identity Card issued by the University at the time of admission during the examination. Under Regional Centre Chandigarh 5702 eligible students have been issued Hall Tickets for this examination who will be appearing in different Programmes.  IGNOU RC Chandigarh has deputed Observers for monitoring examination activities and monitoring team has also been deputed by IGNOU headquarter, New Delhi for the smooth conduct of Term End Examination in the region. IGNOU Regional Center Chandigarh has established 07 Examination Centers for TEE June, 2020 including 01 Exam Centers in Jail at Chandigarh for jail inmates.

For Detailed News-

Hall Ticket (Examination Intimation Slips) have been issued to Final Year/End Semester Masters, Bachelors, Diploma and Certificate Programmes (as per 22nd July, 2020 notification issued by the University) and who have applied and are found eligible for appearing in the Term-end Examination. 

The Examination Centres have been instructed to allow students to appear in examination, even if they do not possess the Hall Ticket (Examination Intimation Slips), but their names exist in the list of examinees for that centre.

https://propertyliquid.com

During the entire period of examinations the examination centres will implement the social Distancing and other measures as per Government of India guidelines in current scenario of COVID-19 to ensure health and safety of the students.

Students are also required to adhere to the guidelines and maintain the social distancing and hygiene to ensure safety and health of their own and fellow students.

Students are advised to be in possession of the valid Identity Card issued by the University/Govt. during the Examination.   Mobile phones are not permitted inside the examination hall.