*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं जिनके सार्थक परिणाम आने शुरू हो गए है और शिक्षा के ग्राफ में बहुत सुधार हुआ है।

पंचकूला 5 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं जिनके सार्थक परिणाम आने शुरू हो गए है और शिक्षा के ग्राफ में बहुत सुधार हुआ है।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हलकेे के गांव बतोड़ में आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित खण्ड का लोकार्पण करने के बाद ग्रामीणों से रूबरू हो रहे थे। श्री गुप्ता ने कहा कि उनका प्रयास है कि शिक्षा के क्षेत्र में पंचकूला के विद्यार्थी जिला ही नहीं, बल्कि राज्य स्तर पर अव्वल आएं। इसके लिए वे निरंतर प्रयास कर रहे है। उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध है कि वे इन स्कूलों को केवल शिक्षा तक ही सीमित रखें ओर इन्हें शिक्षा केन्द्र के रूप में विकसित करने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में एक हजार नए माॅडल संस्कृति खोले हंै इनमें से 38 पंचकूला में खोले गए है। जिला में 15 माॅडल संस्कृति स्कूल पहले से संचालित है।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हलके के विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों की ईच्छानुसार अंगे्रजी माध्यम की बेहतर शिक्षा मिले। जो विद्यार्थी प्राईवेट स्कूलों में हजारों की फीस खर्च करके प्राप्त कर रहे हैं, वही शिक्षा सरकारी स्कूलों में पढने वाले बच्चों को भी मिले। उन्होंने कहा कि इन माॅडल संस्कृति स्कूलों में ओर ज्यादा बेहतर परिणाम आएं। इसके अलावा जिला के विद्यार्थी सुपर 100 में भी अग्रणीय रहे है।

For Detailed News-


उन्हांेने गांव के शमशान घाट के नवीनीकरण एवं तालाब के सौन्दर्यकरण का भी उदघाटन किया। तालाब के किनारें श्री गुप्ता ने पौधारोपण कियां। उन्होंने कहा कि चार नए माॅडल संस्कृति बनाए गए है। बतौड के विद्यार्थियों के लिए प्राईमरी स्तर का भी संस्कृति मिला है। इसमें अंग्रेजी की शिक्षा प्राईमरी कक्षाओं में ही मिलेगी। एक ही गांव में प्राईमरी व वरिष्ठ माध्यमिक दोनों संस्कृति स्कूलों का होना ग्रामीणों के लिए गौरव की बात है।


श्री गुप्ता ने गांव के सौन्दर्यकरण को लेकर किए गए कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि गांवों मेें सुन्दर शमशान घाट एवं तालाब को बहुत ही भव्य रूप दिया गया है। इसमें नागरिकों को बेहतर स्थल सुलभ होगा वहीं तालाब के गंदे पानी से भी लोगों को निजात मिलेगी। अलग अलग भागों में बंाटकर तालाब का सौन्दर्यकरण किया गया है तथा इसके चारों ओर घूमने के लिए शानदार पगडण्डी बनाई गई है। इसके अलावा तालाब के चारों ओर पेड़ लगाए गए हैं तथा लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां भी लगाई गई है। इसके लिए गांव के सरपंच बधाई के पात्र हैं जिन्होंने जिम्मेदारी के साथ ऐसा शानदार कार्य किया है।

https://propertyliquid.com


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गांवों के विकास में पैसे की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। पंचकूला के गांवों में 10 करोड़ रुपए तक की राशि विकास कार्यो पर खर्च की गई है। उन्होंने कहा कि हलके के गांवों में सामुदायिक केन्द्र, गलियां, नालियां, फिरनी आदि के अलावा अन्य कई विकास कार्यो पर राशि खर्च की गई है।

गांव में पहंुचने पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का ढोल नगाड़ों ओर फूलों की वर्षा के साथ ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया और गांव हुए कार्यो से ग्रामीणों में भारी खुशी का आलम रहा। इसके अलावा गांव बतौड़ में दो संस्कृति स्कूल मिलने से बच्चों की शिक्षा को लेकर ग्रामीण ओर भी उत्साहित नजर आ रहे थे।

कई बुजुर्गो ने कार्यक्रम के दौरान खड़े होकर जोरदार नारे लगाए।


इस अवसर पर भाजपा के जिला प्रधान अजय शर्मा, उमेश सूद,, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निरूपमा कुश, प्राचार्य सुनीता नैन, इन्दू बाला, बलसिंह राणा, रविन्द्र राणा, हेमसिंह राणा, सरंपच लक्ष्मण दास, एचएस सेनी, पूर्व चेयरमैन अशोक कुमार, प्रवीन गुप्ता सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पंचकूला मोरनी के दपाना गांव में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने दी मोबाइल नेटवर्किंग की सौगात।

पंचकूला:

पंचकूला के मोरनी इलाके में फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने छात्रों को पढ़ने के लिए मोबाइल दिये थे, लेकिन इसके कुछ समय बाद ही पता चला कि वहां पर मोबाइल का नेटवर्क ही नहीं है जिसके चलते छात्रों को पेड़ों पर चढ़कर नेटवर्क आने का इंतजार करना पड़ता था। लेकिन अब सोनू सूद ने ये भी समाधान करवा दिया है और छात्रों के लिए मोबाइल टावर लगवा दिया है।

For Detailed News-

इसके बाद एक्टर सोनू सूद और उनके दोस्त करण गिलहोत्रा के प्रयासों से गांव में मोबाइल का टावर स्थापित कर दिया गया है। इसके बाद गांव में पूरा नेटवर्क आ रहा है और बच्चों की पढ़ाई सही होने लगी है।

इसको लेकर अब गांव के लोगों और बच्चों ने सोनू सूद और करण गिलहोत्रा का आभार प्रकट किया है। बच्चों ने वीडियो कॉलिंग के जरिये सोनू सूद से बातचीत भी की।

इस खबर को प्रमुखता से दिखाया जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए शिक्षा मंत्री ने जहां DEO से जवाब तलब किया था वहीं पंचकूला विधायक व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने भी मामले के संज्ञान में आते ही इस समस्या का जल्द समाधान करवाने की बात कही थी।

https://propertyliquid.com

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपने दोस्त करण गिलहोत्रा को इस गांव के बच्चों व गांववासियों से संपर्क साधने की बात कही और बच्चों की समस्या को समाधान करने के लिए मोबाइल टावर इंस्टॉल करने का फैसला लिया।

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने मोरनी इलाके में मोबाइल टावर इंस्टॉल कर ये सौगात बच्चों व गाँव वासियों को सौंपी। इस मौके पर बच्चों और गांववासियों ने खुशी जाहिर करते हुए एक्टर सोनू सूद और उनके दोस्त करण गिल्होत्रा का धन्यवाद किया।

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

राहुल गांधी बोले-सरकार बनी तो काले कानून कचरे में फेंक देंगे

राहुल गांधी बोले-सरकार बनी तो काले कानून कचरे में फेंक देंगे अरबपतियों की नजर किसानों की जमीन और फसल पर

मोगा।

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों के साथ धोखा करार दिया है। कहा कि इन कानूनों की मदद से 23 अरबपतियों की नजर किसानों की जमीन और फसल पर है। राहुल गांधी ने कहा कि वर्तमान सिस्टम में कुछ खामियां हैं। इन्हें बदलने की आवश्यकता है, लेकिन इसे नष्ट करने की जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे नष्ट करना चाहते हैं। इससे पूर्व,नए कृषि कानूनों खिलाफ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ट्रैक्टर मार्च के लिए चॉपर से मोगा पहुंचे। रैली स्थल पर पंजाब के कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत पहले से मौजूद थे। खास बात यह है कि राहुल के मंच पर नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद रहे। इसके अलावा मंच पर कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़, वित्त मंत्री मनप्रीत बादल, हरियाणा के राज्यसभा सदस्य दीपेंदर हुड्डा भी मौजूद रहे। राहुल गांधी ने कहा कि अंग्रेजों ने हिंदुस्तान के किसानों को खत्म कर देश को गुलाम बनाया। यही हाल केंद्र सरकार का है। मैं ये नहीं कर रहा हूं कि इस सिस्टम में कमी नहीं है। जरूर सिस्टम में कमी है। सिस्टम को बदलने की जरूरत है। मगर सिस्टम को नष्ट करने की जरूरत नहीं है। अगर आप ने सिस्टम को नष्ट कर दिया तो किसान की रक्षा के लिए कुछ नहीं बचेगा। किसान मारा जाएगा। मैं और कांग्रेस पार्टी किसान आंदोलन के साथ खड़ी है। जिस दिन हमारी सरकार आएगी उस दिन हम इन काले कानून को रद्द कर फेंक देंगे।

For Detailed News-

पंजाब-हरियाणा और पूरे हिंदुस्तान का किसान पीछे नहीं हटेगा 

सरकार किसानों को खत्म करना चाहती: गांधी

राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि पुराने जमाने में कठपुतली होती थी। जिन्हें पीछे से धागे के सहारे से चलाया जाता था। यह सरकार भी कुछ लोग चला रहे हैं।

https://propertyliquid.com

पंजाब-हरियाणा के किसानों ने हिंदुस्तान को खाद्य सुरक्षा दी। केंद्र सरकार ने एमएसपी,फसल खरीद और मंडी का ढांचा बनाया था। मोदी सरकार इन्हें खत्म करना चाहती है। लक्ष्य इनका फसल खरीद और एमएसपी को खत्म करने का है।इनको पता है कि जैसे ही एमएसपी और फसल खरीद खत्म होगी,वैसे ही पंजाब-हरियाणा के किसान खत्म हो जाएंगे। लेकिन कांग्रेस पार्टी ये करने नहीं देगी। अपने संबोधन में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कृषि कानून किसानों पर मार है। केंद्र सरकार के इन कानूनों से किसान बुरी तरह प्रभावित होगा। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राहुल से कहा कि वह पूरे देश के किसानों को केंद्र के इस काले कानून के खिलाफ एकजुट करें। पूरा पंजाब उनके साथ है। रैली को संबोधित करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं। किसानों के खिलाफ कोई भी कदम कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस पर भी निशाना साधा। सिद्धू ने कहा कि जब हिमाचल की सरकार सेब पर एमएसपी दे सकती है, तो पंजाब सरकार अपनी एमएसपी क्यों नहीं दे सकती है। सिद्धू ने कहा कि पंजाब दाल और तिलहन को इंपोर्ट करता है। किसान उसे क्यों नहीं उपजा सकता। मंच से सिद्धू ने सबसे पहले राहुल, फिर जाखड़ और हरीश रावत के बाद कैप्टन का नाम लिया। सिद्धू ने इस बात पर जोर दिया कि हमे स्वाबलंबी बनना पड़ेगा। सिद्दू जब बोल रहे थे तो कांग्रेस थोड़ी असहज हो गई। जिस पर हरीश रावत अपनी सीट से उठ चुके थे। बाद में सिद्धू ने अपना भाषण खत्म किया, तब रावत अपनी सीट पर बैठे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

एक जनवरी 2020 को पात्रता तिथि मानकर किए गए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के तहत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाश 25 सितंबर को कर दिया गया है।

पंचकूला 4 अक्तूबर- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने कि एक जनवरी 2020 को पात्रता तिथि मानकर किए गए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के तहत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाश 25 सितंबर को कर दिया गया है। पात्र नागरिक बीएलओ के पास संबंधित बूथ पर नई मतदाता सूची और पहचान पत्र संबंधित मतदाता सूची का अवलोकन कर सकते हैं।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि मतदाता सूची में मतदाता अपना नाम अपने बीएलओं के पास उपलब्ध मतदाता सूची में देख कर मतदाता सूची में शामिल किए गये नए मतदाता अपना मतदाता पहचान पत्र भी संबंधित बीएलओ से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची सुपरवाइजर के माध्यम से सभी बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को उपलब्ध करवा दी गई है। उपायुक्त ने बताया कि इसके अलावा निर्धारित अन्य स्थानों पर भी प्रकाशन किया गया है। जो व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाना चाहते हैं उन्हें फॉर्म-6 भरकर संबंधित बीएलओ के पास जमा करवाना होगा।

nbf


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में एक जनवरी 2021 को आधार तिथि मानकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। इसके तहत 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक नये वोट बनवाएं जा सकते हैं। जिन युवाओं की आयु एक जनवरी 2021 तक 18 साल या इससे अधिक हो जाएगी वे लोग अपने वोट बनवाने के लिए आवेदन जमा कर सकेंगे। मतदाता सूची वर्ष 2021 का अंतिम प्रकाशन आगामी 15 जनवरी 2021 को किया जाएगा। उपायुक्त ने आम जनता से अपील की हैं कि जिनके नाम मतदाता सूची में दर्ज नही हैं वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करने हेतू फॉर्म नंबर 6 भरकर उसके साथ रंगीन फोटो, जन्म तिथि व रिहायश के दस्तावेज साथ लगाकर अपने बीएलओ के पास जमा करवा सकते हैं।

https://propertyliquid.com


पात्र व्यक्ति एनवीएसपी पोर्टल से भी कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन-


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पात्र व्यक्ति अपना फॉर्म राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन भी भर सकता हैं। नागरिक अधिक जानकारी के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा की वेबसाइटwww-ceoharyana.gov.in www.nvsp.in पर अपना नाम ऑनलाइन चैक कर सकते हैं।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।

पंचकूला 4 अक्टूबर- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व् स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने की शपथ लें और स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए सरकार के साथ सहयोग करें ।

For Detailed News-


हरियाणा योग परिषद के अध्यक्ष डॉ जयदीप आर्य के मार्गदर्शन में पतंजलि समूह की भारत स्वाभिमान ट्रस्ट ने विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत व्यवहार में बदलाव को बढ़ावा देने, स्वच्छता और स्वच्छता प्रथाओं में सुधार और स्वच्छता के संदेश को फैलाने पर विशेष ध्यान देते हुए स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की गई जिसमंे योग परिषद व पंतजलि ने वर्तमान समय में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।

https://propertyliquid.com


पंचकूला के सेक्टर-3 में योग पिरामिड के बाहर ओपन एयर थिएटर में स्वच्छता पखवाडे़ में सफाई अभियान चलाया गया। पंचकूला के अलग-अलग हिस्सों में इस तरह के और कार्यक्रम 15 अक्टूबर तक जारी रहेंगे। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योग समिति, युवा भारत, महिला पतंजलि योग समिति, किसान सेवा समिति, भारत स्वाभिमान लीगल सेल और सोशल मीडिया सेल के सभी संगठनों ने अपने प्रमुखों और स्वयंसेवकों ने बढचढ कर भाग लिया। राज्य प्रभारी भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, नवीन चंद, , स्टेट कोऑर्डिनेटर भारत स्वाभिमान लीगल सेल, एडवोकेट उमेश नारंग ,जिला समन्वयक सूरत वालिया, रमेश चंदर शारदा, जनार्दन मौर्य, मुकेश अग्रवाल, उमेश मित्तल, रितेश बंसल और श्रीमती पूनम सिन्हा के साथ 50 से अधिक स्वयंसेवकों ने स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया। पारिजात के फूलों से बनी विशेष चाय का वितरण भी किया गया।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

खिलाड़ियों के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ाई-उपायुक्त

पंचकूला, 4 अक्तूबर। राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक विजेता प्रतिभागी खिलाडियों को नकद ईनाम देने के लिए आवेदन करने की तिथि 15 अक्तूबर तक बढा दी गई है। अब पात्र खिलाड़ी निश्चित तिथि तक किसी भी कार्य दिवस में अपने आवेदन पत्र ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम स्थित जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि ने बताया कि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से एक जनवरी 2019 से 31 मार्च, 2020 तक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक विजेता प्रतिभागी खिलाडियों को नकद ईनाम व भीम अवार्ड देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। उन्होंने बताया कि विभाग के संज्ञान में आया है कि बहुत से खिलाड़ी इस निर्धारित अवधि में आवेदन नहीं कर पाए। ऐसे खिलाडियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवेदन की तिथि को 15 अक्तूबर तक बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि आवेदन करने से वंचित रहे खिलाड़ी अब किसी भी कार्य दिवस में सुबह 9 से सायं 5 बजे के जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय में अपने आवेदन पत्र जमा करवा सकते हैं।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कृषि विधेयकों से किसानों की चार गुणा बढेगी आमदनी-कटारिया

पंचकूला 4 अक्तूबर- केंद्रीय जल शक्ति व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रत्नलाल कटारिया ने कहा कि कृषि सुधारों से  विधेयकों व श्रम सुधारों से संबधित विधेयकों के परिणामस्वरूप देश में आगामी दस वर्षों में प्रति व्यक्ति आय में चार गुणा वृद्धि होगी।

For Detailed News-


         केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र को आर्थिक रूप से सुदृढ किए जाने की दिशा में कृषि क्षेत्र से संदर्भित तीन विधेयक पारित किए गए। इसी क्रम में श्रम सुधारों की दिशा में  भी तीन विधेयक पारित किए गए। किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने तथा संगठित व असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की दिशा में पारित किए गए उक्त विधेयकों से स्पष्ट संदेश है कि केंद्र सरकार विशेषकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकताओं में किसान वर्ग व श्रमिक वर्ग का उत्थान, कल्याण व विकास प्रमुख रूप से शामिल है।

https://propertyliquid.com


        केंद्रीय राज्य मंत्री श्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि किसान व श्रमिक देश के आर्थिक तंत्र की रीढ़ हैं। किसान वर्ग व श्रमिक वर्ग के आर्थिक रूप से सुदृढ होने के परिणामस्वरूप देश की आर्थिक स्थिति में अभूतपूर्व परिवर्तन होगा। कृषि सुधारों व श्रमिक सुधारों से संदर्भित पारित किए गए तीन-तीन विधेयकों के परिणामस्वरूप प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से देश में वर्तमान की 2500 डालर प्रति व्यक्ति आय बढकर आगामी पांच वर्षों में 10,000 हजार डाॅलर प्रति व्यक्ति हो जाएगी।


       केंद्रीय राज्य मंत्री ने आश्चर्य वयक्त किया है कि कृषि क्षेत्र से संदर्भित पारित किए गए तीन विधेयकों का  विरोध कर रही कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में यह तीनों विधेयक शामिल रहे हैं। कृषि  सुधारों  से संदर्भित इन तीनों  विधेयकों के विरोध से कांग्रेस की किसानों को लेकर अपनाई जा रही दोहरी नीति जनता के बीच में नकारी जा चुकी है। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार इन विधायको  के संदर्भ में कुछ नहीं कर सकी थी। आज जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने कृषि सुधारों के विधेयक पारित कर दिए तो कांग्रेस व उसके सहयोगी दलों द्वारा किया जा रहा विरोध पूर्णतया आधारहीन व अर्थहीन है।

nbf


       केंद्रीय राज्य मंत्री श्री रत्नलाल कटारिया ने कहा कि कांग्रेस व उनके सहयोगियों ने जनधन योजना, राफेल, सर्जिकल स्ट्राइक, वस्तु एवं सेवाकर, नजरबंदी, डीजीटल भुगतान प्रणाली आदि सभी का विरोध किया।स्पष्ट है कि जनता द्वारा नकार दिए जाने के उपरांत  कांग्रेस व उसके सहयोगी दलों का कार्य  मात्र विरोध करना ही रह गया है।         

        सदनों द्वारा कोई काम नहीं करने  के कांग्रेस के वक्तव्य पर केंद्रीत मंत्री ने  कहा कि लोकसभा द्वारा 168 प्रतिशत व राजसभा द्वारा 100.16 प्रतिशत कार्य किए जाने के उपरांत कांग्रेस के पास क्या आधार है कि सदनों द्वारा काम नहीं किया जाता। यदि कांग्रेस लोकतांत्रिक मर्यादाओं व परंपराओं का पालन करती तो सदनों में बहस करती। इसके विपरीत किसानों को भ्रमित कर रही है। परंतु किसानों को स्पष्ट हो गया है कांग्रेस की ही नीतियों के कारण कृषि क्षेत्र बेहद कमजोर हुआ है और आज जब कृषि क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि के लिए विधेयक पारित हुए तो उनका विरोध कर स्पष्ट कर कर दिया वे प्रारंभ से ही किसान विरोधी हैं।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

किसान का एक बाजार का सपना होगा पूरा-केन्द्रीय मंत्री

पंचकूला 4 अक्तूबर – केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि राहुल गांधी सोनिया गांधी नौटंकी करने से बाज नही आते ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी किसानों की आमदनी दुगुना करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं और उनकी आमदनी दुगुना करने पर ही दम लेंगे किसानों के हितों की रक्षा करने में प्रधानमंत्री पूरी तरह से सक्षम है !
श्री कटारिया ने कहा कि तीनों नए कानूनों से भारत के किसान आत्मनिर्भर बनेंगे, किसानों की आमदनी दुगनी होगी और किसानों के पास विकल्प होगा कि वे चाहे अपनी फसल मंडी में बेचे या मंडी से बाहर ! उन्होंने कहा कि इन नए कृषि कानूनों से कृषि क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन आएगा। खेती किसानों में निजी निवेश होने से तेज विकास होगा तथा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे! कृषि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होने से देश की आर्थिक स्थिति और सुदृढ़ होगी ! किसानों का एक देश -एक बाजार का सपना भी पूरा होगा ! उन्होंने कहा कि एमएसपी की व्यवस्था जारी रहेगी तथा सरकारी खरीद की पहले की तरह जारी रहेगी !

For Detailed News-


श्री कटारिया ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर साल में हरियाणा के किसानों को गेहूं धान, बाजरा के मूल्य के अतिरिक्त अन्य कृषि योजनाओं के अंतर्गत लाभ 81000 करोड रुपए प्रदान करा रहे हैं केंद्र व राज्य सरकार हरियाणा प्रदेश के किसानों की सबसे बड़ी मददगार है हमने पिछली बार किसानों को 5300 करोड रुपए मुआवजे के रूप में दिया था !

https://propertyliquid.com


श्री कटारिया ने बताया कि कांग्रेस ने जहां 10 साल में कृषि बजट में 8.5 बढ़त की हमने 38.5 की बढ़त की है हमने किसानों को 16.38 लाख रुपए का ऋण उपलब्ध कराया है !

nbf


उन्होंने हाथरस की दुखद घटना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी द्वारा सीबी,आई जांच सिफारिश करने डीएम, एसपी, डीएसपी को सस्पेंड करने का वह सीट बिठाए जाने के बाद भी सोनिया गांधी, राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी राजनीतिक रोटियां सेकने चाहती हैं लेकिन देश की जनता ने पहले उनके नापाक इरादों पर पानी फेरा है और इस बार भी मुंहतोड़ जवाब देगी ! देश की जनता चट्टान की तरह मोदी जी के साथ खड़ी है !

2 kms Plog Run organised by NSS, University Institute Of Legal Studies,PU

Chandigarh October 3, 2020

For Detailed News-

National Service Scheme, University Institute Of Legal Studies, Panjab University organized a plog run of 2 kms on 2nd October, 2020 to mark 151th birth anniversary of the Father of our nation- Shri Mahatma Gandhi. The run was a part of fit India freedom run, organised with the objective of making India fitter.

People were requested to share videos or photographs of their run or walk of 2 kms with us. The event ended on a happy note since NSS volunteers and students of UILS participated in it in large number and also encouraged the people living in their local vicinity to take part in the run. 

The event was organized and coordinated by Dr Amita Verma, Dr Karan Jawanda and Dr Anupam Bahri under the able guidance of Prof (Dr) Rajinder Kaur (Director, University Institute of Legal Studies)

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में शनिवार को 70 मामले पोजिटिव आए।

पंचकूला 3 अक्तूबर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में शनिवार को 70 मामले पोजिटिव आए। इनमें 21 अन्य ट्रैस किए हुए मामले भी शामिल है। अब तक जिला में कुल 8197 मामले आए हैं जिनमें से 6189 पंचकूला के हैं। इनमें से 5308 कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब जिला में 790 मामले एक्टिव रह गए है और 68549 व्यक्तियों के आरटी, पीसीआर, रेपिड एंटीजन नमूने लिए गए।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि बुढनपुर, खंगेसरा, खेड़ी, एमडीसी सैक्टर 5, नगल, पुराना पंचकूला, प्यारेवाला, रायपुररानी, रामपरु थाडयान, शाहपुर, सुलतानपुर, सुरजपुर, सैक्टर 6, 10, 12ए, 16, 17, व 27 में एक-एक मामले पोजिटिव आए है। इसके अलावा खड़क मंगोली, पुलिस लाईन, सैक्टर 12, 14, 21, 25 व 26 में दो-दो, सैक्टर 4, 9, 11 व 20 में 3-3, औद्योगिक क्षेत्र व सैक्टर 7 में चार-चार, पिंजौर व कालका में 5-5, सैक्टर 15 में 8 मामले पोजिटिव आए है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com