पंचकूला 4 नवम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक लिए गए नमूनों अनुसार बुधवार को 63 नए पोजिटिव मामले सामने आए है। इनमंें 33 पंचकूला से सबंधित है।
उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जिला में 9570 नमूने लिए गए हैं इनमें से पंचकूला के 7264 मामले पोजिटिव पाए गए है। जिला में अब तक स्वास्थ्य विभाग के सार्थक प्रयासों सें 6896 रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब केवल जिला में 252 एक्टिव मामले षेष रह गए है। उन्हांेने बताया कि विभाग द्वारा जिला में 93194 से अधिक आरटीपीसी नमूने लिए है।
उपायुक्त ने बताया कि कालका, एमडीसी-5, मंढावला, रैली, सुरजपुर, सैक्टर 4, 7, 11, 12 व 27 में एक एक मामले पोजिटिव पाए गए है। इसी प्रकार सैक्टर 8, व 19 में दो दो, एंव पिंजौर, सैक्टर 21, व 25, तथा 15, में चार एवं सैक्टर 20 में 6 ममाले पोजिटिव पाए गए है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-11-04 17:02:212020-11-04 17:02:25उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक लिए गए नमूनों अनुसार बुधवार को 63 नए पोजिटिव मामले सामने आए है।
सन्त निरंकारी मिशन की सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने आज सन्त निरंकारी सत्संग भवन भंखरपुर में निरंकारी सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आर्शीवाद से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ समगोली के मुखी श्री गुरनाम जी ने किया। इस शिविर में कुल 74 निरंकारी श्रद्वालुओं ने रक्तदान किया।
समगोली के मुखी श्री गुरनाम जी ने कहा कि निरंकारी मिशन का ध्येय ही मानवता की सेवा करना है। कोरोना महामारी के दौरान व अन्य प्राकृतिक आपदाओं में मिशन द्वारा मानवता की सेवा ही सर्वोपरि रही है। इसी कड़ी में रक्तदान शिविरों द्वारा निरंतर योगदान दिया जा रहा है।
इस अवसर पर चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज श्री के0के0 कश्यप ने रक्तदाताओं द्वारा कोरोना जैसी महामारी के दौरान दिए जा रहे सहयोग के लिए अभिवादन किया। उन्होंने बताया कि निरंकारी मिशन द्वारा लाॅकडाउन की अवधि के दौरान व तत्पश्चात् निरंतर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैै। अब तक कुल 21 रक्तदान शिविरों का आयोजन चंडीगढ़ जोन में किया जा चुका है जिसमें लगभग 2200 यूनिट रक्त एकत्रित करके मानवमात्र की सेवा के लिए दिया गया है।भंखरपुर के मुखी श्री गुरदास मल व संचालक जसविन्द्र सिंह ने चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज व समगोली के मुखी श्री गुरनाम जी व आस पास के क्षेत्र से आए सभी श्रद्वालुओं का रक्तदान शिविर में पहुंचने पर धन्यावाद किया। उन्होंने कहा कि निरंकारी श्रद्वालु सदैव बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के उन कथनों “मानव रक्त नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहना चाहिए” . को सही मायनों में रक्तदान शिविर लगाकर चरितार्थ कर रहे हैं। गर्वनमैंट मल्टीस्पैशलटी अस्पताल सैक्टर.16 की डाॅ सिमरजीत कौर के नेतृत्व में 12 सदसीय टीम ने रक्त एकत्रित किया।
This is to inform that the result / evaluation sheet of examination May /September, 2020 of the following courses have been declared/made public today.
The Department of Life Long Learning and Extension, Panjab University organized a Tree Plantation and Cleanliness Drive around Emerging Area Building. Fresh Winter Annuals and Flowering Plants were planted in the Old Flowering Beds and some New Flowering Beds were created. Besides this, a number of plants were replanted where there were causality of old Plants. Dr. Parmjit Singh Kang, Chairperson, Department of Life Long Learning & Extension, conveyed that Plantation Drive was organized with the help of Horticulture Wing of Panjab University and cleaned the surroundings of Emerging Area Building. All corona protocols were observed by wearing masks and maintaining social distancing.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-11-03 16:40:502020-11-03 16:40:54Tree Plantation at PU
The SAIF/CIL Panjab University Chandigarh organised a webinar on New National Education Policy-2020 with special reference to the necessary elements of transformational change in the policy. Director SAIF/CIL, Prof. Ganga Ram Chaudhary delivered a welcome address and appraised the participants regarding the SAIF/CIL facilities and of online Seminars/Workshops/Training Program on sophisticated analytical instrumentation.
The Vice Chancellor Panjab University Prof. Raj Kumar in his opening remarks, appreciated and acknowledged the topic on new education policy-2020. He emphasized on conducting such webinars on burning topics of national interest that play an important role in nation building. He congratulated the panelist & speaker for selecting the right time during pandemic times for dispensing the knowledge on new education policy-2020 reforms. The Vice Chancellor talked about providing access to the meaningful resources available with Panjab University to the students and researchers of far reaching places of India like North East, Leh & Ladakh. He said these are the right steps for augmentation of new national education policy 2020 reforms.
Shri. Rudy Warjri, former Ambassador of India to various countries and consultant to ministry of external affairs India was the distinguished speaker of today’s webinar. In his special talk on new educational policy-2020, the necessary elements of transformational change, he mentioned that the framework of the new education policy-2020 is very well thought of process. He shared his experiences during his tenure as Ambassador to different countries, where he had seen very closely the educational policy reforms taking place in various countries having different schools of thoughts. His starting remarks were the challenges faced during the framework of the new national education policy-2020. He shared data related to policy reforms that will be helpful for achieving the desired goals of the new national education policy-2020 reforms. The participants were from various places where faculty and students of Panjab University, North East region and other parts of India, with diverse fields of education.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-11-03 16:36:112020-11-03 16:36:14SAIF/CIL, PU holds webinar on New Education Policy-2020
पंचकूला 3 नवम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि दीपावली के पर्व पर दुकानदारों व रेहड़ी फड़ी वालों द्वारा टैंट तथा स्टाॅल लगाए जाने हैं उनकी बुकिंग नगर निगम द्वारा 7 नवम्बर से आरम्भ कर दी जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि इसके लिए दुकानदारों व रेहड़ी फड़ी वालों को निगम की वेबसाईट डब्लू डब्लू डब्लू डाॅट एमसी पंचकूला डाॅट ओआरजी से ऐप बुंिकंग स्टाल को डाउनलोड करना होगा। इसमें अलग अलग सैक्टरों में फीस जमा करवाने के उपरांत आॅनलाईन बुकिंग करवा सकते है। उन्होंने बताया कि कोविड के चलते दुकानदारों व रेहड़ी फड़ी वालों को यह सुविधा आॅनलाईन मुहैया करवाई गई है। बुकिंग के बाद दूकानदारों को अपने टैंट व स्टाल पर रसीद चस्पा करनी अवष्य होगी ताकि नगर निगम की टीम द्वारा हर टैंट व स्टाल की स्वीकृति व बुकिंग निरीक्षण के दौरान आसानी से जांच की जा सके।
उन्होंने बताया कि यदि निरीक्षण के दौरान कोई अनाधिकृत टैंट या स्टाल पाया जाता है तो निगम द्वारा निर्धारित दर से दोगुनी राषि संबधित व्यक्ति से वसूल की जाएगी। टैंट व स्टाल का क्षेत्र रेट, नियम एवं षर्तो की विस्तृत जानकारी भी एमसीपंचकूला की वेबसाईट पर उपलब्ध है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-11-03 16:22:142020-11-03 16:22:16उपायुक्त ने बताया कि दीपावली के पर्व पर दुकानदारों व रेहड़ी फड़ी वालों द्वारा टैंट तथा स्टाॅल लगाए जाने हैं उनकी बुकिंग नगर निगम द्वारा 7 नवम्बर से आरम्भ कर दी जाएगी।
पंचकूला 2 नवम्बर- महिला एवं बाल विकास बेटी बचाओ बेटी पढाओं अभियान के तहत जिला के गांव खड़कुआ में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी आरू वशिष्ठ ने की। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण पूजा रही जिसने बच्ची को गोद लिया है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि बेटियां प्रकृति का अनमोल उपहार है। यदि बेटी शिक्षित होगी तो दो परिवारों को रोशन करेगी तथा समाज के ;व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने में अग्रणीय भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि बेंटिया सारे जंहा को रोशन करती है। कभी मां, पत्नी व कभी बहन के रूप में अपने परिवार के प्रति समर्पित रहती है। उन्होंने बताया कि बेटियांे के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। अभिभावकों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने मौके पर गर्भवती महिला की गोद भराई की ओर उसकी मंगल कामना की।
कार्यक्रम में महिलाओं ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर कविता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। छोटी बच्ची तन्वी का जन्म दिन मनाया ओर उसे उपहार दिए। सर्कल सुपरवाईजर संतोष नैन, दर्शना, सलामती, हीरा, नीलम चन्द्र, सुशीला, कांता, कमलेश, पुष्पा, दीपक सहित कई आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-11-02 17:15:482020-11-02 17:17:07महिला एवं बाल विकास बेटी बचाओ बेटी पढाओं अभियान के तहत जिला के गांव खड़कुआ में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
The Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has extended the last date of submission of online Fresh admission of all Masters, Bachelor & Diplomas programmes up to 15th December, 2020 for the July-2020 session. This extension of last date shall not apply to Certificate and Semester-based programmes, i.e., MP, MPB, PGDMM, PGDFM, PGDHRM, PGDOM, PGDFMP, DBPOFA, PGDIS, MCA, BCA, and all Certificate and Awareness programmes of 6 months duration or less. Details of the IGNOU academic programmes for the July, 2020 session can be accessed from the link https://ignouadmission.samarth.edu.in/. The prospective learners can apply for Masters/Bachelor/Diploma programmes of the University on the official website, informed The Regional Director of IGNOU Regional centre Chandigarh Dr. A.K.Dimri. Last date of submission of ‘online’ admission form for the July session was earlier fixed for October 31.
For all those candidates, who have been planning to get admission in any of the IGNOU courses can apply for the same online. Firstly the candidate has to register themselves (if not registered) on the official website i.e https://ignouadmission.samarth.edu.in/. Whereas those who have already registered can simply login with the id- password and fill up the application form for the admission in the July session at Indira Gandhi National Open University for 2020. Also, before filling up the IGNOU admission form, candidates must go through the general instructions, eligibility criteria, fee details, duration, etc. on the official website. Applicants can also download the complete details of the programmes from the IGNOU website.
Learners can also take provisional admission in Bachelor and Master Degree Programmes pending due to declaration of their final year result. However such learners will have to submit their completed certificate/degree/marksheet by 31st December 2020. In case it is not submitted their admission will be cancelled and fee will be refunded as per University norms.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-11-02 06:59:262020-11-02 06:59:29IGNOU extends Admission up to 15th December, 2020
पंचकूला, 1 नवंबर- स्वास्थ्य विभाग पंचकूला की सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने रविवार को जिले में पोलियो अभियान की शुरुआत सैक्टर 20 आशियाना, पंचकूला में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र से शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो निरोधी दवा पिलाकर की और बताया कि जिले में यह अभियान 1 नवम्बर से 3 नवम्बर तक चलाया जायेगा और वर्तमान कोविड.19 संक्रमण के बढऩे के जोखिम को देखते हुए पोलियो अभियान केवल जिले में पड़ने वाले उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों जैसे कि ईंटो के भट्टेए मुर्गी फार्मए फैक्टरियांए कन्सट्रक्शन साईटसए स्टोन क्रेशरए माईनिंग एरियाए नो.मेड साईटसए झुग्गी.झोपडिय़ां व अर्बन स्लम क्षेत्र इत्यादि में ही किया जाएगा क्योंकि ऐसी जगह पर माईग्रेटरी पोपुलेशन होती हैए जहां पर पोलियो फैलने का खतरा सबसे अधिक होता है और सभी पोलियो वैक्सिन पिलाने वाली टीमें सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार मुँह व नाक पर मास्कए सोशल डिस्टैन्सिंग व अन्य सुरक्षा नियमों की पालना करना सुनिश्चित करेंगी । पोलियो के खिलाफ इस लड़ाई को स्वास्थय विभाग के साथ.साथ सभी लाइन विभागों के प्रभावी समन्वय और समर्थन से जीता गया है। जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि शून्य से पांच वर्ष के सभी बच्चों को हर चरण में पोलियो की वैक्सिन की डोज़ मिले और वह इस गंभीर बीमारी से सुरक्षित रहें ।
इस अभियान के बारे में और जानकारी देते हुए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मीनू शासन ने बताया कि कोविड महामारी के दौरान इसके संक्रमण को देखते हुए अब कि बार भारत सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार ही जिले में उच्च जोखिम क्षेत्रों में रह रहे कुल 22421,ग्रामीण.16436, शहरी 5985 बच्चों को पोलियो की दो बुंदे पिलाई जाएगीं । स्वास्थय विभाग द्वारा इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में 14 तय बूथ व 26 मोबाईल हैल्थ टीमों का गठन किया है जिसको चिकित्सा अधिकारीयों द्वारा सुपरवाईज़ किया जायेगा और यह अभियान और दो दिनों के लिए डोर टू डोर के माध्यम से जारी रहेगा । इस प्रकार उच्च अधिकरियों की देख रेख में अभियान के पहले दिन जिले में कुल बच्चों को पोलियो 13158 ग्रामीण .9527, शहरी.3631 की दवा पिलाई जा चुकी है इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मीनू शासनए डॉ शिवानी, एसएमओ डब्ल्यूएचओ व डॉ रोहिनी अर्बन नोडल अधिकारी मौजूद रही ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-11-01 18:37:222020-11-01 18:37:24स्वास्थ्य विभाग पंचकूला की सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने रविवार को जिले में पोलियो अभियान की
पंचकूला, 1 नवंबर- हरियाणा के स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने मौजूद खिलाड़ियों, अधिकारियों व कर्मचारियों व जिला के नागरिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई और खिलाड़ियों द्वारा किये गये मार्च पास्ट की स्लामी ली।
हरियाणा दिवस के पावन अवसर और राष्ट्रीय एकता दिवस पर खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन सभी प्रदेशवासियों के लिये गौरव का दिन है। हरियाणा के 55वें स्थापना दिवस पर पंचकूलावासियों को मेरी शुभकामनायें है। हरियाणा विकास एवं कल्याण के नित नये आयाम स्थापित करते हुए दुनिया का अग्रणीय राज्य बने। हरियाणा प्रदेश भारत के मानचित्र पर 17वें राज्य के रूप में 1 नवंबर 1966 को अस्तित्व में आया। हरियाणा भारतीय सभ्यता और संस्कृति की जन्म स्थली है। इसकी समृद्धि व खुशहाली इतिहास के पन्नों पर स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। भारत माता को स्वाधीन करने, भारत को आत्मनिर्भर बनाने एवं गौरवशाली रखने में यहां के वीर एवं कर्मठ लोगों का योगदान है। आज हरियाणा की गिनती देश के सर्वांधिक विकसित राज्यों में होती है। हरियाणा ने न केवल आर्थिक तरक्की की है, बल्कि खेलों में भी यहां के युवाओं ने व खासकर यहां की बेटियों ने देश दुनिया में अपने माता पिता व भारत का नाम रोशन किया है। सरकार का एजेंडा है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बेटी को खिलाओ।
हरियाणा के सीएम मनोहरलाल जी की अगवाई में वर्तमान सरकार का पहला वर्ष पूरा हुआ है। इस एक साल में हरियाणा सरकार की अनेकों उपलब्धियां रही है। गत दिनों मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला व उद्घाटन कर राज्य की जनता को समर्पित किया है। खेल विभाग की पांच परियोजनायें जींद जिले के नरवाना में स्निथैटिक एथलैटिक ट्रेक और एस्ट्रोट्रफ हाॅकी ग्राउंड, फतेहाबाद जिले के दमखोड़ा में खेल परिसर, फरीदाबाद जिले में स्पोर्टस फैस्टिलेशन सेंटर और इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया है। मुख्यमंत्री की अगवाई हरियाणा दिन दुगुनी रात चैगुनी उन्नति कर रहा है। बड़े हर्ष का विषय है कि मुख्यमंत्री जी के प्रयास से हमारा हरियाणा खेलों इंडिया खेलों 2021 की मेजबानी करेगा। खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने ओलंपिक व पैरा ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई करते ही खिलाड़ी को खेल की तैयारी के लिये 5 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि एडवांस देने का निर्णय किया है। लघु खेल योजना के तहत मैदानों के रख रखाव, खेल उपकरण व खेल कीट आदि के लिये खेल केंद्र को एक मुस्त 5 लाख रुपये की राशि देने का प्रावधान किया गया है। प्रदेश के 6500 गांवों में योग एवं व्यायामशालाएं खोलने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा, विश्व की 10 उंची चोटियों पर चढ़ने वाले प्रदेश के पर्वतारोहियों को 5 लाख नकद देने का काम वर्तमान सरकार ने किया है। हमारी सरकार खेलों के विकास एवं उत्थान के लिये सदैव तत्पर रहेगी और कोई कसर नहीं छोड़ेगी। खेल के क्षेत्र में यथासंभव अधिक से अधिक ढांचागत सुविधायें व खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जायेंगी जिससे वो विश्व में अपने देश व प्रदेश की ख्याति के लिये अधिक से अधिक मैडल लाने के लिये योगदान दे सके।
हरियाणा दिवस के पावन अवसर और राष्ट्रीय एकता दिवस पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने देश ही नहीं दुनिया में भी खेलों में नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि खेल मंत्री संदीप सिंह से उनकी बात हुई हैं, वो भी अपने मन के अंदर एक सपना संजोयेे है। हरियाणा के खिलाड़ियों को और ज्यादा सुविधायें मिले ताकि वे विश्व स्तर पर ज्यादा मैडल लाकर हरियाणा का नाम आगे लेकर जाये। खेल मंत्री ने मुझसे चर्चा की खेलो इंडिया खेलो हमारे लिये एक चैलेंज है और एक मौका भी है। इस तरह के बड़े गेम पहले फरीदाबाद और गुडगांव में होते रहे है अब की बार पंचकूला जिले को इस खेल महाकुंभ की मेजबानी करने का अवसर मिला है। इसमें पंचकूला की तरक्की होगी हरियाणा सरकार पंचकूला के लिये ज्यादा ग्रांट देकर जिले का विकास करेंगी।
श्री गुप्ता ने हाॅकी, कबड्डी, हैण्डबाल, फुटबाल, एथलैटिक्स, कुश्ती, बाॅक्सिंग, जैंवलिंन, हाई जम्प, लोंग जम्प व शाॅटपुट, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर, लड़के व लड़कियें की दौड़ में प्रथम, द्वितीय आये लड़के व लड़कियों को स्वर्ण व रजत पदक देकर सम्मानित किया। लड़कों की 400 मीटर दौड़ में राहुल प्रथम, जश्न द्वितीय रहे। शाॅट पुट में मनप्रीत प्रथम, आशिष द्वितीय, जैवलिंन में प्रथम तुषार, द्वितीय मनोज रहा। लाॅग जंप में प्रथम छोटु, द्वितीय राज्यवर्द्धना, इसी तरह लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में रूबी प्रथम व मुस्कान द्वितीय रही। 800 मीटर में प्रथम ज्योति, द्वितीय वंदिता चैधरी रही। शाॅटपुट में प्रथम जैसिका, द्वितीय निष्ठा रही। इसी तरह हाई जंप में प्रथम साक्षी व द्वितीय मुस्कान, 1500 मीटर दौड़ मंें वंदना प्रथम व गरिमा द्वितीय रही। हाॅकी की टीम और कबड्डी की टीमों को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया। इन खिलाड़ियों में प्रथम आने पर स्वर्ण पदक व द्वितीय आने पर रजत पदक देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस अवसर पर मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर मैं सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। साथ ही कामना करता हूं कि विकासात्मक रूप से निरंतर आगे बढ़ रहे हरियाणा प्रदेश में पंचकुला जिला भी अपनी उल्लेखनीय भागीदारी लगातार निभाएगा। हरियाणा दिवस के जिलास्तरीय समारोह में आज हम लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस भी मना रहे हैं।
उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा ने विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता का समारोह में पंहुचने पर स्वागत किया। उन्होनंे बताया की समारोह में सुबह से सायं तक 8 अलग अलग खेलों का आयोजन किया गया है, जिसमें 625 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इन खेलों में प्रथम व द्वितीय खिलाड़ियों को सम्मानित करने पर व हरियाणा दिवस व एकता दिवस के समापन अवसर पर माननीय विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का धन्यवाद किया और खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने में उनके दिये सहयोग के लिये उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला प्रधान अजय शर्मा, चैधरी ओमप्रकाश देवी नगर, महामंत्री वीरेंद्र राणा, मंडाध्यक्ष जय कौशिक आदि उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-11-01 18:27:062020-11-01 18:27:09हरियाणा दिवस के पावन अवसर और राष्ट्रीय एकता दिवस पर खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे।