*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Result May /September-2020

Chandigarh December 1, 2020

For Detailed News-

 This is to inform that the result / evaluation sheet of examination May /September, 2020 of the following courses have been declared/made public today.

1.       Bachelor of Hotel Management & Catering Technology-2nd Semester,May-2020

2.       M.Sc(H.S)-Maths-4th Semester,September-2020

3.       Bachelor of Science-2nd Semester,May-2020

4.       P.G.Diploma in Disaster Management & Corporate Security-2nd Semester,September-2020

5.       MCA-4th Semester,May-2020

6.       B.Voc-Food Processing & Quality Management-6th Semester,September-2020

The same can be seen at the respective Departments/Colleges or Panjab University website.

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Sahir Ludhianvi was a Revolutionary Poet and a Voice of Oppressed

Chandigarh December 1, 2020

Department of Urdu, Panjab University, Chandigarh organized a National Webinar on Legendary Poet Sahir Ludhianvi, who was a National Poet of Revolution and Romance combined in one and who raised his voice in support of oppressed and exploited sections of the society.

For Detailed News-

            Dr. Abid Husain Haideri, Principal, M.G.M Post Graduate College, Sambhal, U.P. in his special lecture, said that Sahir had not only enriched the glorious traditions of Urdu Literature through his lyricism but also injected an art to use the medium of literature to serve as an eye opener of human society as a whole. He added that his poetic note presents a fine portrait gallery of emotional and philosophical illustrations of human life.

            Dr. Haideri said that Sahir was a champion of Nationalism, Secularism, Socialism and the torch bearer of “Taraquee Pasand Tehreek.”

https://propertyliquid.com

            Dr. Ali Abbas, Coordinator of the Department of Urdu while presenting vote of thanks said that Sahir was blessed with the courage of conviction and his evergreen poetry, highlighted the miserable and pitiable plight of peasants and labourers, women and children through his lyrics, ghazals and nazams.

            He added that ow is the time to spread Sahir’s message of Love and Compassion in every mind and heart for the benefit of human beings.

.

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

World AIDS Day celebrated at PU

Chandigarh December 1, 2020

The Department of Life Long Learning and Extension, Panjab University, Chandigarh organized a webinar to celebrate World AIDS Day, today. 

For Detailed News-

            Dr. Parmjit Singh Kang, Chairperson, conveyed to the participants that World AIDS Day was first time celebrated on 01.12.1988.  On this day, awareness is spread about HIV/AIDS and demonstrate international solidarity in the face of the pandemic. He added that with Covid 19 pandemic, everyone has to remain vigilant since about 2.1 million people are affected by this disease world over. Dr. Kang while explaining about AIDS, gave details of each word as:

https://propertyliquid.com

                        Acquired:                   It means that you can get infected with it.

                        Immune Deficiency: It specifies the weakness of body’s immune system.

                        Syndrome:                  It is a group symptoms that make up a disease.

                        Dr. Kang emphasized that the day is an opportunity for public and private partners to spread awareness about the status of the pandemic and encourage progress in HIV/AIDS prevention, treatment and care around the world. It has become one of the most widely recognized international health days and a key opportunity to raise awareness, commemorate those who have died, and celebrate victories such as increased access to treatment and prevention services. 

            The faculty members, students, alumni members and staff members of Life Long Learning attended the webinar. 

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

नवोदय विद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 दिसंबर – उपायुक्त

पंचकूला, 1 दिसंबर- मानव संसाधन विकास मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग एवं भारत सरकार ने जवाहर नवोदय विद्यालयों का आरम्भ गांव के बच्चों की शिक्षा को लेकर इनकी शुरूआत की। मानव संसाधन विकास मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग एवं भारत सरकार का एक स्वायत्त संगठन हैं। इन विद्यालयों का संचालन नवोदय विद्यालय समिति द्वारा किया जाता है।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि  नवोदय विद्यालय में छठी व नौंवी कक्षा में प्रवेश एवं चयन परीक्षा के लिये आवेदन भरें जा रहे है। जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिये आवेदन आॅन लाईन ही किये जा सकते है। आॅन लाईन आवेदन भरने की तिथि 15.12.2020 है। विद्यालय में प्रवेश लेने के लिये प्रवेश परीक्षा 10.04.2021 को होगी। आॅन लाईन आवेदन के लिये आवेदन विभाग की वेबसाईट दंअवकंलंण्हवअण्पद पर जाकर भरें जा सकते है। अधिक जानकारी के लिये स्कूल के नंबर 01734-258450 पर संपर्क किया जा सकता है। प्रवेश संबंधी किसी प्रकार की जानकारी हेतू विभाग की वेबसाईट और जवाहर नवोदय विद्यालय में संपर्क कर सकते है।

https://propertyliquid.com


जिला के मौली गांव में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रिंसीपल संजु जोशी ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग एवं भारत सरकार का एक स्वायत्त संगठन हैं। विद्यालय में अनुभवी व योग्य अध्यापक है। लड़के एवं लड़कियों के लिये अलग अलग छात्रावास की व्यवस्था है। कक्षा दसवीं एवं बाहरवीं का सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम आता है। विद्यार्थियों के सर्वांगाीण विकास के लिये खेल कूद, व्यायाम, नेशनल कैडिट काॅट, स्काउट एंड गाईड, योग, जिम एवं सहशैक्षिणक गतिविधियों की सामूहिक व्यवस्था है। नई शिक्षा नीति के तहत त्रिमासीय अध्ययन, इंटनेट एवं बा्रॅडबैंड की सुविधा,  विद्यालय पूरी तरह रेजिडेंसियल है। इसमें भारत सरकार द्वारा बच्चों के लिये शिक्षा, सभी विद्यार्थियों के लिये वर्दीयां और किताबें, भोजन, आवास  निशुल्क दी जाती है। विद्यालय में 75 प्रतिशत सीटें गा्रमीण आंचल के विद्यार्थियों के लिये रिजर्व है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग हेतू भारत सरकार के नियमानुसार 1/3 स्थान आरक्षित है। 

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

कलगीधर मानव सेवा मिशन संस्था ने पिंजौर टोल प्लाजा पर गुरु नानक जी के 551वे पर्व पर बड़े लंगर का आयोजन किया।

पंचकूला, 30 नवम्बर- कलगीधर मानव सेवा मिशन संस्था ने पिंजौर टोल प्लाजा पर गुरु नानक जी के 551वे पर्व पर बड़े लंगर का आयोजन किया। महानिदेशक, जनसम्पर्क विभाग, हरियाणा में चेयरमैन पब्लिसिटी राॅकी मित्तल ने भी वाहन रुकवाकर लोगों को लंगर खिलाया ने थे। श्री मित्तल ने कहा हमें गुरुनानक जी के दिखाए रास्ते पर चल कर मानवता की सेवा करनी चाहिए, गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद को आगे आना चाहिए।

For Detailed News-


श्री रॉकी जी ने कहा वहीं कलगीधर मानव सेवा मिशन संस्थापक हरनेक सिंह के मार्गदर्शन में पिछले कई सालों से राष्ट्रीय स्तर पर समाजसेवा कर रहा है।भारत सरकार, होम विभाग की कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए दो गज की दूरी व मास्क जरूर लगाए तभी कॉरोना से बच सकते हैं।

https://propertyliquid.com

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

पीठासीन अधिकारियों ने देखी विकास की नई मिसाल

पंचकूला, 30 नवंबर।

गुजरात में आधे समय में पूरी हुई करोड़ों की परियोजना, हरियाणा में भी दोहराए जा सकते हैं अभिनव प्रयोग

गुजरात के केवड़िया में आयोजित देश के विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों का 80वां सम्‍मेलन विधायी कार्यों पर व्‍यापक विमर्श के साथ-साथ विकास के अभिनव प्रयोगों के लिए भी याद किया जाएगा। इस सम्‍मेलन के निमित्‍त पीठासीन अधिकारी विकास की गति दोगुनी करने के तौर तरीकों से भी रूबरू हुए। सम्‍मेलन से लौटे हरियाणा विधान सभा के अध्‍यक्ष ज्ञान चंद गुप्‍ता ने अपने अनुभव सोमवार को मीडिया के साथ साझा किए। पंचकूला के सेक्‍टर-1 स्‍थित पीडब्‍ल्‍यूडी गेस्‍ट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्‍होंने बताया इस सम्‍मेलन में लोकतंत्र के तीनों स्‍तंभों के बीच सामंजस्‍य और अधिकार क्षेत्र को लेकर विस्‍तृत विचार विमर्श हुआ।

For Detailed News-

ज्ञान चंद गुप्‍ता ने बताया कि इस सम्‍मेलन में देश के राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री की उपस्‍थिति पर अनेक महत्‍वपूर्ण संवैधानिक विषयों पर मंथन हुआ। ‘सशक्‍त लोकतंत्र के लिए विधायिका, कार्यपालिका और न्‍यायपालिका में आदर्श समन्‍वय’ विषय पर दो दिन गहन विमर्श हुआ। इस विमर्श में देश भर के विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों ने भागीदारी की। ज्ञान चंद गुप्‍ता ने कहा कि इस सम्‍मेलन के साथ ही विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों के लिए केवड़िया भ्रमण की भी व्‍यवस्‍था की गई थी। इस भ्रमण के दौरान केवड़ियां में विकास के लिए हो रहे अभिनव प्रयोगों से परिचित करवाया गया। उन्‍होंने बताया कि केवड़िया में 17 एकड़ में स्‍थापित ‘आरोग्‍य वन’ आधुनिक विकास और प्राचीन ज्ञान की जीती जागती मिसाल है। इस आयोग्‍य वन में 5 लाख जीवन उपयोगी औषधियां विकसित की गई हैं, जो हमारे पारंपरिक स्‍वास्‍थ्‍य विज्ञान पर आधारित है। इस वन की सबसे बड़ी विशेषता, जिसे पीठासीन अधिकारियों को सबसे ज्‍यादा प्रभावित किया, वह थी उसकी निर्माण अवधि। ज्ञान चंद गुप्‍ता ने बताया इस विशाल आरोग्‍य वन के निर्माण के लिए छह माह की समयावधि तय की गई थी, जबकि इसे मात्र 89 दिन में पूरा कर दिया गया। उन्‍होंने कहा कि विकास की गति को दोगुना करने का यह अभिनव प्रयोग है। पीठासीन अधिकारियों ने गुजरात के अधिकारियों से उन तौर तरीकों पर भी विमर्श किया, जिनके कारण इतना भव्‍य पार्क आधे समय में बनाया जा सका। गुप्‍ता ने पत्रकारों को बताया कि ऐसे प्रयोग हरियाणा में भी किए जा सकते हैं। ऐसा होने से विकास की बड़ी परियोजनाएं आधे समय में पूरी की जा सकेंगी।

https://propertyliquid.com

इसके साथ ही पीठासीन अधिकारियों के सम्‍मेलन में लोकतंत्रिक मूल्‍यों के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के लिए देश के चार भागों में लोकतंत्र उत्‍सव आयोजित किए जाएंगे। इन उत्‍सवों में सभी विधान सभा और विधान परिषदों के सदस्‍यों के साथ-साथ आम जन को सम्‍मिलित किया जाएगा। केवड़िया सम्‍मेलन में विधान मंडलों को वित्‍तीय अधिकार देने का मसला भी उठा। अनेक विधानसभा अध्‍यक्षों ने कहा कि प्रदेश के सभी वित्‍त विधेयक विधायी निकायों द्वारा की पारित किए जाते हैं, इसके बावजूद उन्‍हें अपने खर्चों के लिए कार्यपालिका की ओर देखना पड़ता है। इसलिए विधान मंडलों को वित्‍तीय शक्‍तियां देने की मांग उठी। इसके साथ ही सम्‍मेलन में संविधान और मौलिक कर्तव्‍यों पर भी संकल्‍प पारित किया गया। इसमें इस बात पर जोर दिया गया कि हम सभी अपने अधिकारों का लाभ उठाते हुए अपने कर्तव्‍यों का भी ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। देश में उत्‍कृष्‍ट सांसद की तर्ज पर उत्‍कृष्‍ट  विधान मंडल पुरस्‍कार स्‍थापित किए जाने पर भी सहमति बनी।

नाडा साहिब में टेका माथा, प्रदेश की खुशहाली के लिए की कामना

इससे पूर्व विधान सभा अध्‍यक्ष ज्ञान चंद गुप्‍ता नाडा साहिब गुरुद्वारा पहुंचे, जहां उन्‍होंने गुरु के चरणों में शीश नवाया। उन्‍होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने अंधविश्‍वास और कुरीतियों के खिलाफ समाज जागरण करते हुए निर्गुण परमात्‍मा का नाम जपने पर जोर दिया। उन्‍होंने कहा कि विदेशी आक्रांताओं के दौर में गुरु नानक देव जी ने भक्‍ति आंदोलन को तेज किया, जिससे समाज में चेतना का विकास हुआ। उन्‍होंने कहा कि गुरु नानक का जन्‍म सही अर्थों में समाज के पथ को प्रकाशित करने वाला और अंधकार को मिटाने वाला था। गुरु नानक जी की ओर से दिया ज्ञान रूपी प्रकाश आज भी हम सभी का मार्ग प्रशस्‍त कर रहा है। उन्‍होंने लोगों से गुरु नानक जी के दिखाए मार्ग का अनुसरण करने का आह्वान किया।

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता जी नाड्डा साहब गुरुद्वारा में गुरु नानक देवजी के 551वे पर्व पर संबोधित करते हुए

पंचकूला 30 नवंबर-     हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने आज गुरुनानकजी के 551वे गुरुपर्व पर जिले के गुरुद्वारा नाडा साहिब में माथा टेका और जिलावासियों को गुरुपर्व की लख लख बधाई दी। उन्होंने कहा कि गुरुनानकजी ने हजारों साल पहले जो शिक्षा आदर्श हमें दिए थे वो आज भी सार्थक है और हमें गुरुनानकजी के आदर्शो पर चलना चाहिए और उनके द्वारा दी गई शिक्षा का ज्यादा से ज्यादा लोगो में प्रचार करना चाहिए।  गुरुनानकजी ने ही लंगर प्रथा शुरू की थी वो भारत में ही है विश्व में भी लंगर लगाया जाता जिससे जरूरतमंद लोगो की भी मदद हो जाती है। गुरुनानकजी ने सनातन मत की मूर्तिपूजा की शैली के विपरीत एक परमात्मा की उपासना का अलग मार्ग मानवता को दिया, उन्होंने हिन्दू धर्म में फ़ैली कुरीतियों का सदा विरोध किया।   

For Detailed News-

        उन्होंने कहा कि कोरोना के इस गंभीर समय में जहा विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को  महामारी घोषित किया और भारत सरकार, गृह मंत्रालय और एमएचए की गाईडलाईन है दो गज की दूरी मास्क जरूरी सभी को इसकी पालना करनी चाहिए। कोरोना का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है अभी तो मास्क ही वैक्सीन है का पालना करनी चाहिए।     

          इस अवसर पर उनके साथ बीजेपी के पूर्व जिला प्रधान दीपक शर्मा,उपाध्यक्ष उमेश सूद, बीजेपी युवा मोर्चा के नरेंदर लवाना,यूथ अकाली दल के प्रधान मलविंदर सिंह बेदी, हेड ग्रंथि जगजीत सिंह, जागीर सिंह आदि मौजूद थे।  

 https://propertyliquid.com    


  इसके बाद हरियाणा  विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने सेक्टर -7 के गुरुद्वारा में शीश नवाजा वहा मौजूद सभी संगतो  को गुरुपर्व की बधाई दी।       

      इस अवसर पर उनके साथ बीजेपी के पूर्व जिला प्रधान दीपक शर्मा, गुरुद्वारा के प्रधान कंवरपाल सिंह उपप्रधान प्रोफेसर गुरेंदर सिंह, जनरल सचिव पी एस सांगा, सचिव सतेंदर पाल आदि मौजूद थे।

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

एम.के.साहित्य अकादमी पंचकुला द्वारा अवार्ड समारोह व कवि सम्मेलन का आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 30 नवंबर।  एम.के.साहित्य अकादमी पंचकुला द्वारा  वेबिनार के जरिये कवि सम्मेलन व अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया।  इस दौरान शहर के कवियों के अलावा दूसरे शहर के कवियों ने  एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी तथा गायिकाओं ने अपनी मधुर आवाज से सभी का दिल मोह लिया , इससे समारोह में चार चाँद लग गये, ऑनलाइन वेबिनार में जुड़े सभी श्रोताओं ने पूर्ण आनन्द लिया और संपूर्ण समारोह को सराहा। ऑनलाइन किया गया यह समारोह पूर्णरूप से सफल रहा।   इस दौरान  प्रख्यात व प्रबुद्ध अतिथिगण कवि, शायर, गायक व  कलाकारों को एम०के० साहित्य अकादमी पंचकुला द्वारा अवार्ड व सम्मान से नवाज़ा गया।  एम०के० साहित्य अकादमी पंचकुला की  फाउंडर व अध्यक्ष डॉ.प्रतिभा ‘माही’ ने केदार नाथ ‘केदार’ (पंचकूला) को गोल्डन स्टार अवार्ड एम.के.एस.ए 2020, विजय कपूर  (चंडीगढ़) को सिल्वर स्टार अवार्ड एम.के.एस.ए 2020,सुश्री मोहिता जैन (गुरुग्राम) को सिल्वर स्टार अवार्ड एम.के.एस.ए 2020,  सागर सूद (पटियाला) को ग्रेट आइकॉन अवार्ड  एम.के.एस.ए 2020, तथा मीता खन्ना (कनाडा), गणेश दत्त (पंचकूला) ,  सुनीता नैन (पंचकूला),  सीमा गुप्ता (पंचकूला),  सुदेश नूर (पंचकूला),  सविता गर्ग ‘सावी'(पंचकूला) को ग्रेट मेमोरी अवार्ड  एम.के.एस.ए 2020  से नवाज़ा गया।   श्रो गणेश दत्त ने मंच संचालन करते समय बताया कि  डॉ.प्रतिभा ‘माही’ , जोकि ‘ *एम०के० साहित्य अकादमी पंचकुला (रजि० )* की फाउंडर व अध्यक्ष हैं तथा एक गज़लकार के रूप में  अपनी पहचान बना चुकी हैं और आज के दौर में अनेकों उपलब्धियाँ प्राप्त कर लगभग 17 वर्षों से साहित्य सेवा में संलग्न हैं और यह भी बताया कि ” उनके पति डॉ.मनोज कुमार गुप्ता , जो कि पशु पालन एवं डेरिंग विभाग , हरियाणा  में वेटरनरी सर्जन थे। उनका 2 नवम्बर 1998 में (ऑन ड्यूटी ) एक सड़क दुर्घटना में स्वर्गवास हो गया था। आज उनको 22 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं।”  साहित्यिक क्षेत्र में डॉ.प्रतिभा ‘माही’ का पूरी दुनियां में नाम हो ये सपना उनके पति डॉ.मनोज कुमार गुप्ता का ही था , जो आज अपनी मंजिल की ओर दिन प्रति दिन अग्रसर है।  डॉ.प्रतिभा ‘माही’ वर्ष 2005 से अब तक डॉ.मनोज कुमार गुप्ता की पुण्य तिथि पर उनकी स्मृति में सम्मान समरोह व कवि सम्मेलन का आयोजन प्रतिवर्ष कराती आ रही हैं।  इस वर्ष यह 16वां अंतरराष्ट्रीय वार्षिक अवार्ड समारोह है।  

https://propertyliquid.com

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

Power Packed Online Fresher’s Party by English Deptt, PU

Chandigarh November 30, 2020

Miss Fresher and Mr Fresher Chosen Online

Department of English and Cultural Studies, Panjab University Chandigarh under the stewardship of chairperson, Prof. Deepti Gupta, organized an online “Fresher’s Party” , an initiative taken by the students of MA English Final Year to welcome and celebrate the newly joined batch.

For Detailed News-

Prakhar Sinha, Class Representative, MA Final Year welcomed everyone and introduced the fellow anchors of the event, Bazila Javid and Udbhawana Abeer. 

The event started with a warm welcome by the MA II students and an inspirational speech by Ms. Jasmine Grover urging the new students to enjoy their days as students of Department of English and Cultural Studies, Panjab University.

 This was followed by a song by Jasnoor of MA II and a poem by Priyanka of MA I. A quiz on ‘popular culture’ was organized by Ms. Parul Ahlawat where questions from Bollywood and English TV shows were asked in a rapid-fire round, and the winners were rewarded with e- certificates.

Melodious song performances were given by students of both the years, which kept everyone entertained. New students were highly enthusiastic about the event and actively participated in every party game that was organised. 

https://propertyliquid.com

The highlight of the event was a funny dance performance by Prakhar, which left everyone laughing uncontrollably. Prakhar, Tanya, Poorva and Vandana also presented a peppy Bollywood number which set everyone grooving. 

New students recited their own poems, and some delivered speeches on social issues like women oppression, excessive academic pressure and no access to quality education in remote areas.

 Final year students highly appreciated these speeches and rewarded them with thunderous rounds of applauses. Mehak Ayaz and Roohie won titles for best speech and poetry respectively.

This was followed by the online Fashion Show. The participants were asked to record their ramp-walks at home, which were streamed during the meeting. The show was judged by senior students who specialized in modelling and fashion. Mr. Fresher was awarded to Shivanta Vashishth and Miss Fresher was awarded to Anshika Mehta, who stole the fashion show with their performances. They were given e- certificates.

The event ended with the new students thanking their seniors for working hard and for organizing an event that brought smiles to their faces in these extraordinary and challenging times. 

Professor Harpreet Pruthi and Professor Pratibha Nagpal joined in to welcome new students and congratulated the final year students for their efforts. The event concluded on an emotional note where everyone wished to see each other soon, in person. The innovative idea of an online Fresher’s Party was a big success.

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

भारतीय जनता पार्टी पंचकुला के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अजय शर्मा ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में नवनियुक्त ज़िला पदाधिकारियों एवं मोर्चों के अध्यक्षों की पहली बैठक को संबोधित किया।

पंचकुला 28 नवंबर: भारतीय जनता पार्टी पंचकुला के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अजय शर्मा ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में नवनियुक्त ज़िला पदाधिकारियों एवं मोर्चों के अध्यक्षों की पहली बैठक को संबोधित किया।साथ ही 29 नवंबर को प्रदेश भर में होने वाली पिछड़ा वर्ग वर्चूअल रैली के आयोजन पर भी चर्चा की।
ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं का यह सौभाग्य है कि हमें विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के साथ कार्य करने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन की नीतियों का ज्ञान देने के साथ निसवार्थ सेवाभाव से मेहनत कर पार्टी हित में कार्य करने को कहा। सभी पदाधिकारियों को अनुशासन मर्यादा एवं पद की गरिमा का आदर करते हुए कार्य करने को कहा गया।


ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा ने 29 नवंबर को प्रदेश भर में होने वाले पिछड़ा वर्ग वर्चूअल रैली की जानकारी देते हुए इसके आयोजन के लिए भी चर्चा की। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पंचायत चुनावों में पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों को 8% आरक्षण दिए जाने पर प्रदेश भर में वर्चूअल रैली के माध्यम से पिछड़ा वर्ग सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा पिछड़ा वर्ग सम्मान समारोह जिसमें ओबीसी समाज के लोग माननीय मुख्यमंत्री का धन्यवाद करेंगे। वर्चूअल रैली में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में मुख्यमंत्री एक साथ जुड़ेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष ओम् प्रकाश धनकड़ व विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर सिंह गंगवा भी विडीओ कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे।


ज़िलाध्यक्ष ने बताया पंचकुला ज़िला में छः स्थानों पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।रामगढ़ में होने वाले कार्यक्रम में पंचकूला विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, सेक्टर 20 में श्याम लाल बंसल, एमडीसी में जिला अध्यक्ष अजय शर्मा एवं महामंत्री श्रीमती परमजीत कौर, पंचकूला के गांव बुद्दनपुर में प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया, गांव बीडघघर में पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा व भाजपा कार्यालय कालका में पूर्व विधायक श्रीमती लतिका शर्मा के साथ महामंत्री विरेंद्र राणा भी उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम में ओबीसी समाज के लोगों के साथ भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। यह सभी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करेंगे तथा उनके विचार सुनेंगे। सभी जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर बैठने का इंतज़ाम किया जाएगा।


आज इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र मलिक, एसपी गुप्ता, सुशील सिंगला व पूनम कोहली ज़िला महामंत्री वीरेंद्र राणा एवं श्रीमती परमजीत कौर जिला सचिव राजेंद्र नौनिवाल, सुरेंद्र मनचंदा, विनोद सावर्नी, राम रतन शर्मा, श्रीमती कनक रेखा व श्रीमती कमलेश कोषाध्यक्ष दीवान चंद गुप्ता किसान मोर्चा अध्यक्ष स्वर्ण जीत, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सुनील धीमान, अल्पसंख्यक मोर्चा कृष्ण अली, एससी मोर्चा सरदार अमरीक सिंह के साथ युवा मोर्चा अध्यक्ष नरेंद्र लुबाना उपस्थित रहे।