*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

PU allows Hostel Stay for Research Scholars

Chandigarh January 6, 2021

For Detailed News-

The Panjab University has allowed stay in the Hostels  of Sector 14 Campus for all the eligible research scholars only, who have experimental work in the laboratories and have completed 2 years after enrolment/registration and who were staying in the hostels in the session 2019-20, with the consent of their respective supervisor, informed Prof Sukhbir Kaur, Dean Student Welfare(W).  Research Scholars of hostels of Sector-25 will be adjusted in Sector-14 hostels. She added that the residents will have to follow the following conditions:

https://propertyliquid.com

a)           Covid-19 test is must for research scholars, done within a week prior to joining hostel accommodation.

b)    An undertaking will have to be submitted by the research scholars to the Warden of the hostel forwarded through the concerned Chairperson of the Department that they will follow SOPs.

c)           All the residents are also advised to go through SOPs provided in the hostels and to adhere strictly.

d)          Food will be served through tiffin (lunch box) on cash payment basis.  Residents are advised to bring two tiffins to take precautions during the present situation of Covid-19.

e)           Guests/visitors entry is not allowed till further orders.

f)            Minimum number of messes/canteens will be opened and the residents have to collect their tiffin from Contractors.

g)           Facilities of shops (barber/beauty parlour, tailor, tuck-shops, washer man/washer woman etc.) will not be provided for the time being till further orders.

The research scholars who have completed more than five years after enrolment be allowed to avail hostel facility on daily charges.

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Charge of SVC given to Prof. Devinder Singh

Chandigarh January 6, 2021

For Detailed News-

Prof. Devinder Singh, Department of Laws, Panjab University, Chandigarh will look after the work of Secretary to Vice Chancellor in addition to his own duties with immediate effect during leave period of Dr. Muneeshwar Joshi. 

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सिन को लेकर 7 जनवरी को तीन शहरी तथा तीन ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिला के 6 स्वास्थ्य केन्द्रों पर ड्राई रन का आयोजन किया जाएगा।

पंचकूला  6 जनवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सिन को लेकर 7 जनवरी को तीन शहरी तथा तीन ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिला के 6 स्वास्थ्य केन्द्रों पर ड्राई रन का आयोजन किया जाएगा।  

For Detailed News-


उपायुक्त नेे बताया कि कालका, पिंजौर व बरवाला, सैक्टर 16, 21 व सैक्टर 26 की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोरोना वैक्सिन का ड्राई रन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचकूला में जिला व उपमण्डल स्तर पर वैक्सिन के रखरखाव बारे सभी आवश्यक कार्रवाई की जा चुकी है तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि हैल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाईन वर्कर के अलावा 50 से ऊपर की आयु तथा इससे कम आयु के लोगों को प्राथमिकता अनुसार कोरोना वैक्सिन दी जाएगी।

https://propertyliquid.com


सिविल सर्जन डा. जसजीत कौरजिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. मीनू शासन, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास आरू वशिष्ठ सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पल्स पोलियो एवं ईसंजीवनी ओपीडी को लेकर आयोजित चिकित्सकों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला  6 जनवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि   जिला के नागरिकों को घर बैठे ही ई-संजीवनी ओपीडी का लाभ बेहतरीन ढंग से सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सकों को पूरी तन्मयता से कार्य करना चाहिए।

For Detailed News-


उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में ई-संजीवनी ओपीडी की समीक्षात्मक  बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ई-संजीवनी ओपीडी बेहतरीन योजना है। इसके लिए अस्पताल में हैल्पडेस्क भी बनाया गया है जिससे रोगी को पूरी जानकारी देने के साथ साथ परामर्श देकर मानसिक रूप से भी सशक्त बनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ईसंजीवनी के माध्यम से नागरिकों को अब हर छोटी समस्या के लिए हस्पताल आने की आवश्यकता नहीं। इसके लिए दवा हेतू ई-पर्ची प्राप्त करें और संबधित डाक्टर से स्वास्थ्य संबधी परामर्श लें। विभाग द्वारा सुबह 10 से दोपहर एक बजे तथा सांय 3 से 5 बजे तक सोमवार से शनिवार लगातार ई-संजीवनी ओपीडी कार्यक्रम शुरू किया है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने कहा कि विभाग द्वारा ईसंजीवनी एप भी बनाया गया है। इसलिए ईसंजीवनी एप डाउनलोड करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़े ओर यह एप डाउनलोड करवाएं। इसके लिए बाल सदन, रैडक्रास, बाल कल्याण परिषद एवं अन्य वैल्फेयर एसोसिएशनों को भी एप से जोड़ा जाए ताकि ईंसंजीवनी ओपीडी के माध्यम से अधिक से अधिक नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ दिया जा सके। उन्होनंे कहा कि जिला के हैल्थ वैल्नेस सेंन्टर एवं आयुवेर्दिक अस्पतालों के चिकित्सकों को भी इसमें शामिल किया जाए।


बैठक में सिविल सर्जन ने बताया कि अब तक जिला में 200 से अधिक चिकित्सकों को रजिस्टर्ड किया गया है। सभी नागरिकों तक पहंुच सुनिश्चित करने के लिए ईसंजीवनी एप के माध्यम से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

जिला में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 17 से 19 जनवरी तक जिला के 71 हजार 483 से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

पंचकूला 6 जनवरी- जिला में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 17 से 19 जनवरी तक जिला के 71 हजार 483 से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

For Detailed News-


यह जानकारी उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में देते हुए बताया कि यह राष्ट्रीय कार्यक्रम हर साल चलाया जाता है। इसके अलावा दो सब राउण्ड भी चलाए जाते है। उन्होंने बताया कि भारत देश पोलियो मुक्त हो चुका है लेकिन पड़ोसी देशों से आने वाले नागरिकों के कारण यह रोग न फैल सके। इसके लिए विभाग द्वारा पोलियो उन्मूलन अभियान जारी किया जा रहा है।


उपायुक्त ने बताया कि जिला में पोलियो उन्मूलन की दवा पिलाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के 42665 तथा शहरी क्षेत्र के 28828 बच्चे शामिल किए गए है। इनके लिए 339 ग्रामीण क्षेत्र, 169 शहरी क्षेत्र में पोलियो बूथ बनाए गए है। इसके अलावा 24-24 ट्रांजिट एवं मोबाईल टीमें भी बनाई गई है जो विशेषकर ईंट, भटठों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, औद्योगिक क्षेत्रों में कार्य करने वाले मजदूरों के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का कार्य करेंगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं 1564 कर्मचारियों को पोलियो खुराक पिलाने के लिए तैनात किया गया है तथा 67 सुपरवाईजर निगरानी के लिए नियुक्त किये है जिसमें 47 ग्रामीण व 20 शहरी क्षे़त्रों मंे तैनात किए गए है। उन्होंने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले इस नैशनल पल्स पोलियो अभियान के तहत पहले दिन बूथों तथा दूसरे व तीसरे दिन घर घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।


बैठक में एसडीएम रिचा राठी, नगराधीश सिमरनजीत कौर, सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. मीनू शासन, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह, जिला राजस्व अधिकारी नरेश जोवल, एसीपी नुपूर बिश्नोई, सचिव रैडक्रास सविता अग्रवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी आरू वशिष्ठ सहित संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।  

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Datesheet for Re-appear Exams Uploaded on PU Website

Chandigarh January 5, 2021

For Detailed News-

This is for the information of public in general and students in particular that the guidelines / instructions for the students appearing in the Online Examinations commencing w.e.f. 15.01.2021 for Re-appear – Professional Courses, Deficient Subjects, Environment Education and students of intermediate semesters whose result is cancelled, have been released and uploaded on the University website, informed Prof Jagat Bhushan, Controller of Examinations, Panjab University.

The students can access these instructions at the notice board:

https://propertyliquid.com

https://exams.puchd.ac.in/show-noticeboard.php

and datesheets at:

https://exams.puchd.ac.in/datesheet.php

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Online Book Launch organized by PU ALUMNI ASSOCIATION

CHANDIGARH, 05.01.2021  

For Detailed News-

Prof. V K Sinha, Dean Research, Panjab University, launched an online book  on “Basic Computational Techniques for Data Analysis”  organized by Panjab University Alumni Association today.

 This book has been jointly published by D. Narayana, Former Director, Gulati Institute of Finance and Taxation, Thiruvananthapuram, Sharad Ranjan Associate Professor of

Economics at Zakir Husain Delhi College (Evening), University of Delhi and Ms Nupur Tyagi Assistant Professor at Gargi College, University of Delhi. Dr. Sharad Ranjan is an alumni of Economics Department, Panjab University, Chandigarh, 1991 batch. 

https://propertyliquid.com

Prof. Sinha congratulated the authors and outlined the importance of data analysis in all the fields including science, management and arts.

 Prof. Anupama Sharma, Dean Alumni Relations, Panjab University welcomed the authors and the Chief Guest and expressed her gratitude to the authors to consider PUAA as a launching platform for the book.

All the three authors of the book extensively interacted with the audience and gave information about the contents of the book. It was highlighted that the book has been designed to enable students of economics, commerce, management and social sciences in general to acquire knowledge and develop skills in statistical techniques and financial analysis using MS Excel. It seeks to prepare students with an understanding of basic statistical and financial concepts of practical use. 

A vote of thanks was given by Dr Monika Aggarwal, Associated Professor, UIAMS, Panjab University who also coordinated the event. 

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने जिला के क्षेत्रीय अधिकारियो की बैठक लेकर परिवार पहचान पत्र कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

पंचकूला 5 जनवरी। अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने जिला के क्षेत्रीय अधिकारियो की बैठक लेकर परिवार पहचान पत्र कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

For Detailed News-


अतिरिक्त उपायुक्त लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है। इसलिए इस योजना का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें ताकि लोगों को इसका जल्द से जल्द लाभ मिले। उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण योजना के साथ ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को जोड़कर योजना को सफल बनाएं। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक को तभी मिलेगा जब उनके परिवार पहचान बन जाएगें। उन्होंने बताया कि सरकार की 100 से ज्यादा जनकल्याणाकरी योजनाएं क्रियान्वित हैं जो परिवार पहचान पत्र से जोडी गई है।

https://propertyliquid.com


अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला के विशेषकर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के लोगों से अपील की कि वे सभी लोग आगे बढकर अपने पहचान पत्र बनवाएं ताकि उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ जल्दी मिले ओर वे समाज की मुख्यधारा से जुड सके। बैठक में सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास आरू वशिष्ठ, जिला खाद्य पूर्ति नियंत्रक नीरज, शिक्षा, राजस्व, एवं खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी मौजूद रहे। 

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

नगर निगम पंचकूला के नवनिर्वाचित महापौर व पार्षदो को अंबाला मंडल की आयुक्त दीप्ती उमाशंकर ने दिलवाई शपथ-

पंचकूला, 5 जनवरी- अंबाला मंडल की आयुक्त श्रीमती दीप्ती उमाशंकर ने सेक्टर-1 स्थित लोक निर्माण विश्रामगृह के सभागार में नगर निगम पंचकूला के नवनिर्वाचित महापौर व पार्षदों को शपथ दिलवाई। शपथ ग्रहण समारोह में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता भी उपस्थित रहे।

For Detailed News-


इस अवसर पर अंबाला मंडल की आयुक्त ने श्री कुलभूषण गोयल को महापौर की शपथ दिलवाई। इसके साथ-साथ उन्होंने वार्ड नंबर एक के पार्षद नरिन्दर पाल सिंह लुबाना, वार्ड नंबर दो के सुरेश कुमार वर्मा, वार्ड नंबर 3 की श्रीमती रितु, वार्ड नंबर 4 की श्रीमती सोनिया सूद, वार्ड नंबर 5 के जय कुमार कौशिक, वार्ड नंबर 6 के पंकज, वार्ड नंबर 7 की श्रीमती उषा रानी, वार्ड नंबर 8 के हरिंद्र मलिक, वार्ड नंबर 9 से राजेश कुमार, वार्ड नंबर 10 की श्रीमती गुरमेल कौर, वार्ड नंबर 11 से श्रीमती ओमवती पूनिया, वार्ड नंबर 12 से श्रीमती सोनू, वार्ड नंबर 13 से सुनीत कुमार, वार्ड नंबर 14 से सुशील गर्ग, वार्ड नंबर 15 से गौतम प्रसाद, वार्ड नंबर 16 से राकेश कुमार, वार्ड नंबर 17 से अक्षयदीप चैधरी, वार्ड नंबर 18 से संदीप सिंह, वार्ड नंबर 19 से श्रीमती परमजीत कौर व वार्ड नंबर 20 से सलीम को भी शपथ दिलवाई। समारोह में महापौर एवं पार्षदों ने विधि द्वारा स्थापित संविधान के प्रति सच्ची श्रद्वा रखने और कर्तव्य का पूरी निष्ठा से निवर्हन करने का शपथ ली। वार्ड न0 4 सोनिया सूद व परमजीत कौर ने पंजाबी में शपथ ली शेष सभी पार्षदों ने हिन्दी में शपथ ली।

https://propertyliquid.com


इस मौके पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, नगर निगम के आयुक्त आर.के. सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, उपमंडल अधिकारी नागरिक रिचा राठी, नगराधीश सिमरनजीत कौर, निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, उप निगम आयुक्त दीपक सूरा, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया बीजेपी के जिला पार्टी प्रधान अजय शर्मा,, पूर्व जिला प्रधान दीपक शर्मा, जेजेपी के जिला प्रधान ओपी सिहाग, उमेद सूद सहित प्रशासनिक व निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सिन को लेकर 7 जनवरी को जिला के 6 सामुदायिक केन्द्रों पर ड्राई रन का आयोजन किया जाएगा।

 पंचकूला  5 जनवरी- स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सिन को लेकर 7 जनवरी को जिला के 6 सामुदायिक केन्द्रों पर ड्राई रन का आयोजन किया जाएगा। इसमें तीन शहरी तथा तीन ग्रामीण क्षेत्रों को शामिल किया गया है।


यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा राज्य स्टीरिंग कमेटी एवं राज्य टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में वीडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान मुख्य सचिव को जानकारी दे रहे थे। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्र के कालका, पिंजौर व बरवाला तथा शहरी क्षेत्र के सैक्टर 16, 21 व सैक्टर 26 की सामुदायिक स्वास्यि केन्द्रों में कोरोना वैक्सिन का ड्राई रन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचकूला में जिला व उपमण्डल स्तर पर वैक्सिन के रखरखाव बारे सभी आवश्यक कार्रवाई की जा चुकी है तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि हैल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाईन वर्कर के अलावा 50 से ऊपर की आयु  तथा इससे कम आयु के लोगों को प्राथमिकता अनुसार कोरोना वैक्सिन दी जाएगी।


वीसी मंें सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. मीनू शासन, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास आरू वशिष्ठ सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।