*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

PU Health Centre is New Covid Vaccination Centre

Chandigarh March 10, 2021

For Detailed News-

The vaccination centre for administering Covid Vaccine for Panjab University
retirees, their dependents and employee above 45 years with comorbidities was
inaugurated online today by Sh. Raj Kumar, Vice Chancellor, in the presence of Prof.
V.R. Sinha, Dean University Instructions,  Mr. Vikram Nayyar,  Finance and
Development Officer and officiating Registrar, Prof. Rajesh Gill, Dean Research, Mr.
Mritunjay Kumar, PUTA President, Mr. Deepak Kaushik, Assistant Registrar and PUSA
President,  Dr. B S Lal, Addl. CMO Rtd and Dr. Rupinder Kaur, Chief Medical Officer
at the Bhai Ghanaiya Ji Institute of Health Panjab University Chandigarh, PU.

https://propertyliquid.com


        Dr. Kaur apprised all that PU received approval from Mission Director,
National Health Mission and District Immunization Officer Dr. Manjeet Singh Trehan
trained the staff of the health centre for the same.


        The vaccination started today after the inaugural. Dr. Aruna Goyal,
Professor and UGC member was the first one to receive the vaccine followed by
Professor Emirates, Dr. S L Goyal and Mrs. Madhu Vashisth, Mr. Deepak Kaushik and
Professor S K Singla.

        The Covid Centre will be functional from 9am-1pm on all working days i.e.
Monday to Saturday.

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

International Women’s Day celebrated by NSS of Dental Sciences, PU

Chandigarh March 09, 2021

For Detailed News-

National Service Scheme (NSS) of Dr.Harvansh Singh Judge Institute of Dental
Sciences and Hospital Panjab University Cchandigarh along with Rotaract club
organised an innovative drive to commemorate the International Women’s Day. The
Earth is happy when women Smile and to capture the beautiful smiles of the women at
the dental institute a Photo Booth was installed at the premises of the institute 
by Dr.Vivek Kapoor program officer NSS under the guidance of Dr Hemant Batra
Principal cum Professor of Dr.Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences and
Hospital. The booth was made and decorated by the female students and faculty. The
photo sessions continued throughout the day making the day fun-filled and special
for the females!

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहुजा ने आज सकेतड़ी के महाशिव मंदिर का दौरा किया और 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व के आयोजन हेतु किए जा रहे प्रबन्धों का जायजा लिया।

For Detailed News-

पंचकुला 9 मार्च . उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहुजा ने आज सकेतड़ी के महाशिव मंदिर का दौरा किया और 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व के आयोजन हेतु किए जा रहे प्रबन्धों का जायजा लिया। उन्होंने आने वाले श्रद्घालुओं की सुविधा को देखते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को गृह मंत्रालय भारत सरकार और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा समय समय पर जारी किए गए मानक संचालन प्रक्रिया एसओपी  और दिशानिर्देशों के सख्त अनुपालन को सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये है।


इस अवसर पर श्री मुकेश आहुजा के साथ पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा नगरनिगम के संयुक्त आयुक्त श्री संयम गर्ग, सिविल सर्जन श्रीमती जसजीत कौर तथा सम्बन्धित इंन्सीडेंट कमांडर भी उपस्थित थे। उन्होंने महाशिव मंदिर सकेतड़ी ट्रस्ट के प्रधान श्री के डी शर्मा और सचिव विनोद शर्मा से भी पर्व हेतु किए जा रहे प्रबन्धों की जानकारी ली।
श्री आहुजा ने श्रद्घालुओं से अपील की है कि वे महाशिव रात्रि पर्व के दौरान महाशिव मंदिर सकेतड़ी में भगवान शिव के दर्शन करते समय कोविड.19 के दिशानिर्देशों की पालना करें और पर्व के सफल आयोजन में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन श्रद्घालुओं को सुगम तरीके से शिव दर्शन करवाने के लिए प्रतिबद्घ है और इसके लिए हरसम्भव प्रबन्ध किए जा रहे हैं।  


उन्होंने पुलिस उपायुक्त को निर्देश दिए कि पर्व के दौरान कॉविड.19 दिशानिर्देशों को सख्ती से लागू करने के लिए पर्याप्त पुलिस कर्मियों की नियुक्ति करें। इसके अलावाए उन्होंने सभी इंसिडेंट कमांडरों कोविड.19 के दिशानिर्देशों को क्रियान्वित करने हेतु जांच के निर्देश भी दिए।  


इससे पूर्व जिले में कॉविड.19 मामलों की संख्या में बढोतरी को देखते हुए उपायुक्त श्री मुकेश  कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभा़गार में जिले के अलग अलग विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।


उन्होंने सभी सार्वजनिक स्थानों कार्य स्थलों धार्मिक स्थानों योग संस्थानों जिम मनोरंजक पार्क सार्वजनिक पार्कए उद्योग और संस्थान इत्यादि और घनी आबादी वाले क्षेत्रों और यहां तक की बाजार के क्षेत्रों में नमूनाकरण के कार्य मे तेजी लाने के भी निर्देश भी दिए।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन पंचकुला नमूनाकरण ट्रेसिंग और सख्त रोकथाम उपायों के उद्देश्य के लिए चिकित्सा टीमों का गठन करें। इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिए कि एसडीएम पंचकुला और एसडीएम कालका इंसिडेंट कमांडरों के साथ.साथ स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ भी समन्वय स्थापित करेंगे।


उपायुक्त ने कहा कि न केवल मामलों की संख्या पर बल्कि परिस्थितियों में स्थानीय विचलन और बढ़ोतरी की पहचान करने के लिए जिले में सकारात्मक रूप से नजर रखना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इसलिए जिले की कुछ गतिविधियों की लगातार समीक्षा की जानी चाहिए। इनमें प्रभावी और उच्च स्तरीय टेस्टिंग शामिल है जबकि 70 प्रतिशत आरटीपीसीआर और 30 आरएटी स्पलिट को बनाए रखनाए लगातार कांटेक्ट टेसिंग को बनाए रखने के लिए 30 संक्रमित लोगों से संपर्क साधना पोजिटिव लोगों के लिए प्रभावी क्वारंटिंन उपाय मामलों के कलस्टर को चिन्हित करना और सख्त कंटेनमेंट उपायों की टेक्रिंग तेजी से फैलने वाले मामलों व स्थानों पर नजर रखना और तुरंत कार्यवाही करना अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के प्रोटोकोल को सुनिश्ति करना मास्क पहनने के साथ.साथ कोविड.19 के निर्देशों की अनुपालना करवाना और अस्पतालों में क्लीनिकल उपचार के अनुपालन को सुनिश्चित करना शामिल है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिले में कॉविड.19 मामलों की संख्या में बढोतरी को देखते हुए पंचकूला के उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभाग़ार में जिले के अलग अलग विभागों की बैठक की।

For Detailed News-

पंचकुला   9  मार्च-          जिले में कॉविड.19 मामलों की संख्या में बढोतरी को देखते हुए पंचकूला के उपायुक्त श्री मुकेश  कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभाग़ार में जिले के अलग अलग विभागों की बैठक की। उपायुक्त ने गृह मंत्रालय भारत सरकार और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा समय समय पर जारी किए गए मानक संचालन प्रक्रिया सओपीष् और दिशानिर्देशों के सख्त अनुपालन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। उन्होंने  सभी इंसिडेंट कमांडरों  व पुलिस ऑफिसर्स को अपने संबंधित अधिकार क्षेत्र में कोविड.19 के दिशानिर्देशों की  पालना नहीं करने वालों के  चालान  करने के भी  निर्देश दिए ।


उन्होंने सभी सार्वजनिक स्थानों, कार्य स्थलों, धार्मिक स्थानों योग संस्थानों जिम, मनोरंजक पार्क, सार्वजनिक पार्क उद्योग और संस्थान इत्यादि और घनी आबादी वाले क्षेत्रों और यहां तक की बाजार के क्षेत्रों में नमूनाकरण के कार्य मे तेजी  लाने के भी निर्देश भी दिए है। सिविल सर्जन पंचकुला को नमूनाकरण, ट्रेसिंग और सख्त रोकथाम उपायों के उद्देश्य के लिए चिकित्सा टीमों को नियुक्त करने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा एसडीएम पंचकुला और एसडीएम कालका  इंसिडेंट कमांडरों के साथ.साथ स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे। वहीं पुलिस उपायुक्त को कॉविड.19 दिशानिर्देशों को सख्ती से लागू करने के लिए पर्याप्त पुलिस कर्मियों को नियुक्त करने हेतु  कहा गया है।
उपायुक्त ने कहा कि न केवल मामलों की संख्या पर बल्कि परिस्थितियों में स्थानीय विचलन और बढ़ोतरी की पहचान करने के लिए जिले में सकारात्मक रूप से नजर रखना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इसलिए जिले की कुछ गतिविधियों की लगातार समीक्षा की जानी चाहिए।

इनमें प्रभावी और उच्च स्तरीय टेस्टिंग शामिल है जबकि 70 प्रतिशत आरटीपीसीआर और 30 आरएटी स्पलिट को बनाए रखना, लगातार कांटेक्ट टेसिंग को बनाए रखने के लिए 30 संक्रमित लोगों से संपर्क साधना, पोजिटिव लोगों के लिए प्रभावी क्वारंिटंन उपाय, मामलों के कलस्टर को चिन्हित करना और सख्त कंटेनमेंट उपायों की टेक्रिंग, तेजी से फैलने वाले मामलों व स्थानों पर नजर रखना और तुरंत कार्यवाही करना, अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के प्रोटोकोल को सुनिश्ति करना, मास्क पहनने के साथ.साथ कोविड.19 के निर्देशों की अनुपालना करवाना और अस्पतालों में क्लीनिकल उपचार के अनुपालन को सुनिश्चित करना शामिल है

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला रैडक्रास समिति पंचकूला और शिव कांवड महासंघ चेरिटेबल ट्रस्ट मिलकर उपायुक्त कार्यालय पर आगामी 19 मार्च 2021 को रक्तदान व अंगदान शिविर का आयोजन करेगा।

For Detailed News-

पंचकुला, 9 मार्च  –         जिला रैडक्रास समिति की सचिव सविता अग्रवाल नें बताया जिला रैडक्रास समिति पंचकूला और  शिव कांवड महासंघ चेरिटेबल ट्रस्ट मिलकर उपायुक्त कार्यालय पर आगामी 19 मार्च 2021 को रक्तदान व अंगदान शिविर का आयोजन करेगा।


 उन्होंने बताया कि रक्तदान व अंगदान महादान हैं। इस महादान के करने से मनुष्य समाज में जरुरतमंद लोगो की मदद कर सकता हैं। आप सब से अनुरोध हैं। कि आप सभी रक्तदान व अंगदान शिविर मे बढ़ चढ़ कर भाग ले। ताकि आप के द्वारा किए गये दान से जरुरतमंद की मदद कर सके।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Bhagavad Gita is way of Living

Chandigarh March 09, 2021

For Detailed News-

 Prof. Raj Kumar, Vice-Chancellor, Panjab University, Chandigarh was honoured
as “Management Guru” by International Society for Krishna Consciousness (ISKCON) on
online Zoom program for his outstanding contribution in imparting Vedic knowledge to
students for their upliftment in moral values and to become good citizen. By his
endeavour a one-year Certificate course on “Upanishad & Gita” was started on 21st
November 2020 under the Department of Sanskrit, Panjab University. He stressed that
Bhagavad Gita is not a religious book but it’s a way of living. Bhagavad Gita
teaches us about doing our karma perfectly without desiring for any result or
outcome. He also stressed that Bhagvad Gita awareness and teachings should reach
each and every youth of Panjab University. He thanked ISKCON authorities for this
honour and doing all spiritual activities in Panjab University campus.


        Prof. Raj Kumar assured that Panjab University will keep on supporting the
institutions that support and spread the spiritual education among the masses which
is the need of the hour in order to deal with the chaotic lifestyle.  The award was
presented by Nand Maharaj Das, Regional Secretary, ISKCON, Chandigarh and Panchkula.
        The award was physically presented to the Vice Chancellor in his office on
9th March by Akrur Nandan Das, President ISKCON Chandigarh. Nand Maharaj Das told
that ISKCON Chandigarh keeps on doing regular spiritual programs for the students of
Panjab University to make them good human beings and make their lives stress free.
Students who are fully satisfied and have  morality and good character can make the
society healthy. Bhagavad Gita teaches about all these qualities. Akrur Nandan Das,
President, ISKCON Chandigarh, briefed about the teachings of Bhagavad Gita in day to
day life of students.

https://propertyliquid.com


        Prof. Virender Alankar, Chairperson, Department of Sanskrit, PU, assured
that all the students who will be joining this Upanishad and Gita course will be
immensely benefited in their lives. It will make their life blissful. At last H.G.
Sadbhuja Prakash Das gave vote of thanks.

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

‘Women of today are nothing less than warriors and heroes’- Lippi Parida

Chandigarh March 08, 2021

For Detailed News-

 “Women of today are nothing less than warriors and heroes who turn up every day to impart their duties” said Mrs. Lippi Parida, renowned artist, writer, photographer, musician, painter and social entrepreneur who is helping the slum children through art, while speaking on the occasion of International Women’s Day organized by Panjab University Alumni Association. She further added that on this day, we celebrate the endevours of women who have excelled in their field and brought significant changes in the society. She added that infinite spirit of women is symbolized in the form of goddess ‘Shakti’, ‘Parvati’, ‘Kali’, ‘Maa Annapurna’ as no one else could’ve better executed and contemplated scenarios with more pride and zeal. She further said that being elusive and dynamic at the same time is the beauty of being a woman. Today’s event is a platform for women achievers to share their experiences, knowledge and advice, which is the best way to get inspired to make changes as meaningful narratives.

            Gurpreet Sapra, IAS Divisional Commissioner, Jalandhar, in her address that being successful for a woman stems from the roots of support system that she encounters at her home. Her vested interests in art, literature and poetry were manifested in her by her father. Her message to the younger women put there was not to let go of the focus as women today has so much to prove to the world with the self respect and recognition that they deserve at stakes, one wrong step and no one reminisces all that you’ve done so far. Appearances may seem important but they are not the real essence of life is what she felt because acceptance is all that we urge for.

            Dr. Mini Arora, Pallative Care Physician, who has been serving her patients all her life, stated that the women are born leaders as surroundings teach them to adapt to whatever is thrown at them. She narrated that as doctors they are taught to cure their patients no matter what is the situation, which inhabits the need to take care of them as well. Gratification and inner strength that a woman possess is incomparable. There can be no one day to cherish what women have done and been doing for our society, the recognition needs to flow through much more to stimulate the whole process. Reaching the grass root level is another feat that is yet to be achieved, according to her and encouragement by our peers, family and friends is of utmost importance and diligence.

            Mrs. Harbhajan Kaur, a 94 year old entrepreneur and a role model, who truly believes that it is never too late to start and conquer whatever one wishes for, emphasized that her venture is all about her will to overcome every obstacle that she has ever faced. While her schooling was full of shortcomings she never fell prey to the prejudices of being women and always squashed all the stereotypical attributes with a smiling face. She remarked that sitting idle with no purpose in life is the worst nightmare for anyone and it is requisite to recuperate from it. ‘Learn with practice, follow your dream and challenge yourself’ is her mantra of being successful.

            Mrs. Sanjana Sharma, Mrs. India 2018, shared her life journey from being a student, to a banker, to an artist and inspired women to achieve their dreams. She in her motivating speech said that she feels elated to be in the company of women who are excelling in their chosen field and bringing success into the life of those around them, but probably all the women are not that privileged. Women should stand for themselves and the family members should support them breaking all the stereotypes to achieve an equitable society.

            Mrs. Anuradha Tandon, an engineer and social worker, talked about how women donors at Daatri, blood stem cells donors registry, helped people suffering from blood related disorders. She also encouraged girls to come forward and enroll for the same. She shared her own examples and vividly narrated few case studies of women who came forward for donating their stem cells saving lives of many people.

            Earlier, Prof. Anupama Sharma, Dean Alumni Relations, Panjab University in her welcome address said that she is humbled by the presence of eight indomitable women on 8th day of March, who have brought seismic shifts through their profound accomplishments. She said that International women’s day is a rallying call; both for reflection on lessons learned and for accelerating momentum towards gender equality and empowerment of every girl and women.

https://propertyliquid.com

            The event was also joined by Mrs. Nilambri Jagdale, IPS and SSP Chandigarh and Mrs. Mann Kaur, a 104 year athlete.

            Professor Anju Suri felicitated the women leaders and said inspirational words for women. She also talked about evil practices against women and the need for change in the mindset of the people in society. The event concluded with token of gratitude being presented to the guest speakers along with vote of thanks extended by Associate Professor, Dr. Monica Aggarwal, Professor at UIAMS.

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

पंचकूला को मिला पोषण स्तर में सुधार हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार

For Detailed News-

पंचकूला,  8 मार्च-        जिला में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी नीतियों को आज उस समय और अधिक प्रोत्साहन मिला जब अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ में आयोजित एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा को पोषण स्तर में सुधार हेतु राज्य स्तरीय तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्री आहूजा को शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं 50000 रुपये की राशि का चैक भेंट किया।


श्री मुकेश कुमार आहूजा ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस राशि का उपयोग जिला पंचकूला के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के लिए किया जाएगा।


इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कमलेश ढाण्डा मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन महिला एवं बाल विकास विभाग के आयुक्त और सचिव श्री राकेश गुप्ता विभाग की निदेशक श्रीमति रेणु एस फुलिया और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

Womens Day celebrated by DAL NULM cell MCC

For Detailed News-

Chandigarh, March 8:- An International Women’s Day- 2021- “Women in Leadership-Achieving
an equal future in a COVID-19 World” was celebrated on 08 th March, 2021
at Rajiv Gandhi National Institute of Youth Development, Sector 12-A, Chandigarh
under the aegies of State Urban Poverty Alleviation Cell, Deendayal Antyodaya
Yojana-National Urban Livelihoods Mission (DAY-NULM), Municipal Corporation,
Chandigarh. The programme was inaugurated by Ms. Manisha Choudhary, IPS,
SSP (Traffic), U.T. Chandigarh in the presence of Sh. K.K. Yadav, I.A.S.,
Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh and Sh. Vivek Trivedi, Social
Development Officer (DAY-NULM).

https://propertyliquid.com

In the event, City Level Federation members, Banks, Skill Training
Providers (STPs) and Street Vendors Project staff participated in the event. The
One Day Conference on ‘International Women’s Day’ comprised of following
activities:

1. Sessions on Women Empowerment & Role of women in
Community Development, etc.
2. Health & Hygiene
3. HIV/AIDS and STIs
Dr. Amarjit Singh, Prof. & Head, School of Public Health, PGIMER,
Chandigarh; Dr. Vaneeta Gupta, Project Director, State AIDS Control Society,
Chandigarh; Dr. Manju Behl, District Family Welfare Officer, Govt. Multi Speciality
Hospital, Chandigarh; Sh. Tarun Banerjee, Consultant, HRD and Dr. Geeta Mehra,
Assistant Professor, M.C.M. D.A.V., Chandigarh shared sessions on Women, Health
and Hygiene in Post COVID-19 Scenario; Women and HIV/AIDS; Generating
Community Awareness; Awareness & Community Linkages about Matru Vandana

Yojana and Janani Suraksha Yojana; Overcoming Societal Odds and Coping
Mechanism and Entrepreneurship Development among Women respectively as
Resource Persons.

On this occasion, Zonal Office, PNB gifted Community Worker Kits to ALFs and Aprajita Programme distributed plants to all the participants.

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया

For Detailed News-

पंचकूला, 8 मार्च- आज यहां अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में एसडीएम पंचकूला रिचा राठी और नगराधीश सिमरनजीत कौर भी उपस्थित रही।


इस अवसर पर अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विभिन्न स्कूलों की 16 छात्राओं को कुल एक लाख 52 हजार 400 रूपए की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चण्डीगढ़ से वीडियो काॅफ्रेंंिसंग के माध्यम से सभी को संबोधित किया।


मुख्य अतिथि के रूप मे संबोधित करते हुए मोहम्मद इमरान रज़ा ने कहा कि इस कार्यक्रम की असली मुख्य अतिथि वह छात्राएं हैं, जिन्हें आज यहां अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया गया है। उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं का एक अलग ही स्थान है। आज महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में नये-नये कीर्तीमान स्थापित कर न केवल प्रदेश अपितु पूरे देश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने आहवान किया कि जिस प्रकार से हम अपने घरों में माताएं एवं बहनों का सम्मान करते हैं उसी भावना से हम दूसरों की बहन व बेटियों का भी सम्मान करें।


उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए बताया कि आज वो जिस मुकाम पर हैं उसका श्रेय उनकी माता जी को जाता है, जिन्होंने जीवन के हर कदम पर उनको आगे बढने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एक बेटी ही सही मायने में माता-पिता की सेवा व देखभाल कर सकती है। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि हम महिला दिवस आयोजन को सही मायनों में तभी सार्थक कर पाएंगे जब हम कन्या भ्रुण हत्या पर पूर्णतः अंकुश लगा पाएंगे। उन्होंने समाज से इस कुरीति को समाप्त करने व महिलाओ को उचित सम्मान देने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने पर बल दिया।


एसडीएम रिचा राठी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वैसे तो महिला दिवस की शुरूआत सन 1908 में न्यूयार्क से हुई थी, लेकिन 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाने की अधिकारिक घोषणा वर्ष 1975 में यूएनओ द्वारा की गई। तभी से हर साल 8 मार्च को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है। हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का एक अलग थीम होता है और 2021 का थीम है ‘चूज़ टू चैलेंज‘। उन्होंने कहा कि यह दिन महिलाओं को समर्पित होता है और इसे एक त्यौहार के रूप में मनाया जाना चाहिए। उन्होंन कहा कि हालांकि आज कई क्षेत्रों में महिलाओं को पुरूषों के समान अधिकार प्राप्त हैं पर इस दिशा में बहुत कुछ करना अभी बाकी है।

https://propertyliquid.com


नगराधीश सिमरनजीत कौर ने उपस्थित महिलाओं, आंगनबाड़ी वर्कर और ब्लाॅक सुपरवाईजर्स व विभिन्न स्कूलों से आई छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई दी और आशा व्यक्त की कि वे अपने जीवन में इसी प्रकार से आगे बढते हुए हर सफलता प्राप्त करेंगी।

‘बेटी बचाओ-बेटी पढाओ व पोषण अभियान‘ की ब्रांड एम्बेसडर प्रियंका शर्मा ने कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में उपलब्धि हासिल कर प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए बताया कि उनके जीवन में अनेकों उतार-चढाव आए परंतु वे अपने लक्ष्य से कभी नहीं भटकी। उन्होंने कहा कि रोलर हाॅकी में उन्होंने सैंकड़ों मेडल जीते हैं। प्रियंका शर्मा ने कहा कि उन्हें गर्व है कि ‘बेटी बचाओ-बेटी पढाओ‘ का ब्रांड एम्बेसडर बनाने के साथ साथ उन्हें ‘पोषण अभियान‘ का भी ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि बेटियां देश का भविष्य हैं और आज वे किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं।


इस अवसर पर अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विभिन्न स्कूलों की 16 छात्राओं को कुल एक लाख 52 हजार 400 रूपए के पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इनमें से 12 छात्राओं को 11-11 हजार रूपए की राशि देकर सम्मानित किया गया जबकि 4 छात्राओं को 5100-5100 रूपए सम्मान स्वरूप प्रदान किए गए। सांस्कृतिक कार्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए दून पब्लिक स्कूल की मनजोत कौर, मेधावी, अनिका गगनेजा, स्नेहा धीमान, भाव्या टूटेजा, तनिशा, नाव्या शर्मा, गुरूप्रीत कश्यप, क्रीति भट्ट और कृष्टि अग्रवाल, डीएवी पब्लिक स्कूल की सीया चानना और भवन विद्यालय स्कूल की अनवी सोनी को 11-11 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई। इसी प्रकार स्पाॅट पेंटिंग के क्षेत्र में चाइल्ड केयर इंस्टिचिउट की शगुन, कोमल और अंजलि तथा संगीत के क्षेत्र में दीपिका को 5100-5100 रूपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

इससे पूर्व जिला सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय पंचकूला के भजन पार्टी लीडर जगबीर सिंह ने महिला सशक्तिकरण पर अपनी प्रस्तुति दी।


कार्यक्रम में डब्ल्यूसीडीपीओ सरोज नैन, डब्ल्यूसीडी सोनिया सब्रवाल, किरण भाटिया, मीनू , प्रोजेक्ट असिसटैंड विकास कुमार व अशोक कुमार इत्यादि अनेकों आंगनबाड़ी वर्करज़ और ब्लाॅक सुपरवाईजरों ने भाग लिया।