IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

28 दिन की ट्रेनिंग के बाद मुकेश कुमार आहूजा ने संभाला डीसी पंचकूला का कार्यभार।

For Detailed News-

पंचकूला, 29 अप्रैल- आज उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने चार सप्ताह की ट्रेनिंग के बाद जिला के अधिकारियों की लघु सचिवालय के सभागार में बैठक ली। उन्होंने सभी अधिकारियों से बैठक में जिले के सभी विषयों के बारे में जानकारी ली। जिला में बढ़ते हुए कोविड-19 के मामले को लेकर उन्होंने संज्ञान लिया, जिला में स्वास्थ्य, पुलिस तथा सभी इंसीडेंट कमांडर को कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिये युद्ध स्तर पर कार्य करने होंगे तभी हम जनता को संक्रमित होने से रोक पायेंगे।


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के चार सप्ताह की ट्रेनिंग पर चले जाने के बाद श्री मुकुल कुमार यमुनानगर उपायुक्त को पंचकूला जिला का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया था। आज मुकेश कुमार आहूजा ने ट्रेनिंग  पीरियड पूरा करने के बाद उपायुक्त पंचकूला का पुनः कार्यभार संभाला और अधिकारियों को कोरोना को लेकर उचित दिशा निर्देश दिये। सिविल सर्जन को पर्याप्त मात्रा में आॅक्सीजन सिलेंडर और आॅक्सीजन सिलेंडर के साथ चार अमरजेंसी वैन नागरिक अस्पताल पर दिन रात तैनात करवाने के निर्देश दिये।सिविल सर्जन और  जिला के सभी अधिकारियों ने उनके ट्रेंनिंग से वापिस आने पर खुशी जताई और उनको पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि वे कंधे से कंधा मिलाकर जिलावासियों को कोरोना के आक्रमण से बचाने  का भरपूर प्रयास करेंगे।

https://propertyliquid.com


पुलिस उपायुक्त को भी जिले में धारा 144 और एमएचए और हरियाणा सरकार की गाईड लाईन और मास्क का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिये। श्री आहूजा ने पुलिस उपायुक्त को दवाइयों, इंजेक्शनों और आॅक्सीजन की काला बाजारी करने वालों के खिलाफ भी पर्चा दर्ज करने के निर्देश दिये।


उन्होंने इंसीडेंट कमांडरों को लोगों के इक्ट्ठा होने, बिना स्वीकृति के सभा व अन्य कार्यक्रम करने की भी चैकिंग करने को कहा। जिन कार्यक्रमों की प्रशासन ने अनुमति दी है आउटडोर कार्यक्रमों में 50 और इनडोर कार्यक्रमों में 30 लोगों की उपस्थित का भी औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये और इससे ज्यादा भीड़ होने पर उनके खिलाफ कार्रवाही करने के भी निर्देश दिये।जिला के नागरिको के लिए कोवीड-19 से मदद के लिए हेल्पलाइन बनाई है जो चौबीस घंटे काम करेंगी  0172-2590000, इस पर कॉल  करके   जिला के लोग किसी भी समय मदद ले सकते है।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, नगर निगम कमीशनर आरके सिंह, एसडीएम कालका राकेश संधु, नगराधीश सिमरनजीत कौर, जिला संपदा अधिकारी ममता शर्मा, एसीपी राजकुमार संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

Holiday Declared in PU Regional Centres/Affiliated Colleges Located in Punjab

Chandigarh April 30, 2021

For Detailed News-

It is hereby notified that the Offices/Institutions/Regional Centres/ Rural Centres/Affiliated Colleges of Panjab University located in the State of Punjab will remain closed on Saturday, 1st May 2021 on account of 400th Birthday of Sri Guru Teg Bahadur Ji in terms of Punjab Govt. Notification No. 1/175013/2021 dated 29.04.2021. However, all meetings and examinations will be held as per schedule announced earlier.

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

MCC uploads details of vehicles and staff for collection of garbage from quarantine houses & containment zones

For Detailed News-

Chandigarh, April 29:- The citizens of Chandigarh are hereby informed that the details of vehicles and staff deployed in different areas of Chandigarh for garbage collection from quarantine houses and containment zones is uploaded on the official website of Municipal Corporation Chandigarh under public notices section i.e. http://mcchandigarh.gov.in .

As per the orders of Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, MCC in case, if garbage is not lifted from quarantine houses/containment zones, citizens can contact the officials directly as per list. However for further information following officials may be contacted.

1.     Sh. Atul Rana, Supervisor (9464122334)

2.     Sh. Ricky, Supervisor (9888069077)

3.     Sh. Vikas Kumar, DEO-cum-Supervisor (9812010038)

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

Mayor & Commissioner visits Garbage Processing Plant, inspects Legacy mining at dumping ground

For Detailed News-

Chandigarh, April 29:- City Mayor Sh. Ravi Kant Sharma and Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh today visited garbage processing plant to take stock of the ongoing work, compost plant and progress of legacy mining at dumping site at Dadumajra.

During the visit, they were accompanied by Joint Commissioner Sh. Sorabh Arora, Chief Engineer Sh. Shailender Singh, Medical Officer of Health, Dr. Amrit Warring and other concerned Executive Engineers and SDEs of Municipal Corporation Chandigarh.

https://propertyliquid.com

The Mayor and Commissioner asked the Executive Engineer, Solid Waste Management (SWM) to take necessary steps for proper disposal of compost generated at the plant. The team also visited legacy mining project at dumping site and the Mayor appreciated the enhancement of conveyer belts from 3 to 5 over there at the project site to mine the waste. He asked the concerned officials to complete this project within stipulated time period.

The SWM officials briefed the team about various scientific steps being taken for improvisation of garbage management at the site and scientific process of compost plant.

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

USOL organizes Webinar on Dr. B.R. AMBEDKAR

Chandigarh April 27, 2021

For Detailed News-

University School of Open Learning, Panjab University, Chandigarh organized a webinar on the topic “DR. B.R. AMBEDKAR: CONTRIBUTION AND IDEA FOR NATION BUILDING ”, on the occasion of 130th Birth Anniversary of Bharat Ratan, Dr. B.R. Ambedkar through Google Meet to deliberate upon the philosophy of Dr. B.R. Ambedkar.

            Prof. B.B. Malik, Dean and Professor of Sociology, Ambedkar School of Social Science, Babasahib Bhimrao Ambedkar University, focused upon the significant ideas related to Ambekrite ideology such as “Liberty, Equality, Fraternity” and also Social Justice. He emphasised that for Ambedkarite liberty of thought was of utmost importance and he has vouched for the same in the constitution as well.

            Prof. Emanuel Nahar, Professor in Political Science, Chairperson, Punjab State Commission for Minorities, Government of Punjab also deliberated upon the various aspects of the Ambedkarite philosophy. He was of the view that Ambedkar’s ideas are being used to attain political mileage by the political leaders in contemporary times. That is why it is important to make students aware of his philosophy, he added.

            Prof. Madhurima Verma, Chairperson, USOL, welcomed the resource persons and talked about the rationale and significance of the event while the theme of the webinar was introduced by Dr. Anil, the organising secretary of the event and Astt. Prof. in the Dept. of Public Admin, USOL.

            Prof. Devinder Singh, Secretary to the Vice Chancellor and co-ordinator Dr. B.R. Ambedkar Centre, Panjab University, Chandigarh discussed the contribution of Dr. Ambedkar in making the Indian Constitution. He emphasized that it was the role only an intellectual and learned man like him could perform.

https://propertyliquid.com

            Dr. Ravinder Kaur, Astt. Prof., Dept. of English, USOL proposed a vote of thanks by appreciating one and all who contributed and participated in the discussion.         The programme was concluded by comments of Dr. Rajni the Convenor, SC/ST cell, USOL who also acted as a mediator of the event. Around 100 students and faculty members joined the webinar which concluded by questions answer sessions from the students.     

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

Mayor inaugurates green belt at Mauli Jagran

For Detailed News-

Chandigarh, April 27:- Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor, Chandigarh inaugurated rejuvenated green belt at village Hallomajra, here today in presence of Sh. Bharat Kumar, area councilor, Haji Mohd. Khurshid Ali, councilor, Sh. Jangsher Singh, Executive Engineer, Horticulture and other concerned officers of MCC.

https://propertyliquid.com

While sharing information about the green belt, the Mayor said that this green belt having 1 acre of area has been rejuvenated at a cost of Rs. 10 lacs. Iron railing, footpath, landscaping by providing grass, decorative plants and flowering shrubs etc. have been provided in this green belt.

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

पंचकूला को बनाया गया यूएचबीवीएन का नया (आॅपरेशन) सर्कल- गुप्ता

-ओ.पी डिविजन पिंजौर भी अब ओ.पी सर्कल पंचकूला के अधीन कार्य करेगा- गुप्ता
– श्री ज्ञानचंद गुप्ता लंबे समय से पंचकूला को नया ओ.पी सर्कल बनाने के लिये थे प्रयासरत
-पंचकूला के नया ओ.पी सर्कल बनने से पंचकूलावासियों की सभी बिजली संबंधित शिकायतों का निवारण प्रमुखता के आधार पर हो सकेगा।

For Detailed News-

पंचकूला, 26 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के अथक प्रयासों के फलस्वरूप पंचकूला को नया (आॅपरेशन) सर्कल बनाया गया हैं और ओ.पी डिविजन पिंजौर भी अब ओ.पी सर्कल पंचकूला के अधीन कार्य करेगा। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) ने इस संबंध में आदेश जारी किये है। अभी तक पंचकूला एससी आॅपरेशन सर्कल अंबाला के अधीन कार्यरत था।


श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि वे लंबे समय से पंचकूला को नया ओ.पी सर्कल बनाने के लिये प्रयासरत थे ताकि पंचकूलावासियों की सभी बिजली संबंधित शिकायतों का निवारण पंचकूला में ही प्रमुखता के आधार पर हो सके। पंचकूला में नया सर्कल बनने के पश्चात यूएचबीवीएन के कुल आॅपरेशन सर्कलों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है।


उन्होंने कहा कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा कार्यकारी अभियंता श्री एच.सी. पंत को कार्यकारी अभियंता एससी आॅपरेशन सर्कल पंचकूला नियुक्त किया गया है। पंचकूला के नया ओ.पी. सर्कल बनने के पश्चात अब पंचकूलाविसियों को अपनी बिजली संबंधित शिकायतों के निवारण के लिये लंबा इंतजार नहीं करना पडे़गा क्योंकि अब सभी आवश्यक कार्रवाही अंबाला की बजाय पंचकूला में ही पूरी की जायेंगी। इससे समय की बचत तो होगी ही साथ ही शिकायतों की बेहतर तरीके से माॅनिटरिंग संभव हो पायेगी।


उन्होंने बताया कि ओ.पी. डिविजन पंचकूला में चार सब-डिविजन जबकि ओ.पी. डिविजन पिंजौर में पंाच सब-डिविजन शामिल है। ओ.पी. डिविजन पंचकूला में सब-डिविजन सीटी पंचकूला, सब-डिविजन मदनपुर, सब-डिविजन पंचकूला और सब-डिविजन माता मनसा देवी शामिल है। इसी प्रकार ओ.पी. डिविजन पिंजौर में सब-डिविजन कालका, सब-डिविजन पिंजौर, सब-डिविजन अमरावती, सब-डिविजन बरवाला और सब-डिविजन रायपुररानी शामिल है।


उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की ’म्हारा गांव जगमग गांव’ योजना के अंतर्गत जिला पंचकूला में 24 घंटे निर्बाध बिजली की आपूर्ति की जा रही हैं। इस योजना के अंतर्गत गांवों में पुरानी बिजली की तारों की जगह नई एरियल बंच केबल लगाई गई है तथा पुराने व खराब मीटरों को बदला गया है। इसके अलावा आवश्यकतानुसार नये बिजली के पोल भी लगाये गये है।


https://propertyliquid.com

श्री गुप्ता ने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा प्रदेश में व्यापार प्रक्रिया को सरल बनाने और उपभोक्ताओं को नया बिजली कनैक्शन देने की प्रक्रिया को और भी आसान कर दिया गया है। अब 20 किलोवाॅट की जगह 50 किलोवाॅट का बिजली कनैक्शन लेने पर किसी प्रकार की टेस्ट रिपोर्ट देने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि सभी श्रेणी के उपभोक्ता 50 किलोवाॅट तक के लोड वाले आवेदकों को अपने परिसर की विद्युत स्थापना के लिये लाईसेंस प्राप्त ठेकेदार या किसी भी स्व-प्रमाणन हस्ताक्षरित दस्तावेज से कोई परिक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिये आवेदनकर्ता द्वारा आॅन लाईन आवेदन करते समय स्व-घोषणा के माध्यम से बताना होगा कि ’इस परिसर की आंतरिक तारों का परिक्षण एवं निषपादन सरकार के लाईंसेंसधारी विद्युत काॅंट्रेक्टर/नामित अधिकारी द्वारा करवाया गया हैं और परिक्षण प्रमाण पत्र आवेदन के पास उपलब्ध है।’

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

स्थानीय बिल्डर या काॅलोनाईजर द्वारा शहर में बसी अवैध काॅलोनियों में बुनियादी सुविधाओं की कमी की जानकारी उपलब्ध करवाने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10.05.2021 कर दी गई है।

For Detailed News-

पंचकूला, 26 अप्रैल- उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि रेजिडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन / स्थानीय बिल्डर या काॅलोनाईजर द्वारा शहर में बसी अवैध काॅलोनियों में बुनियादी सुविधाओं की कमी की जानकारी उपलब्ध करवाने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10.05.2021  कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि यह जानकारी वैब पोर्टल  http://tcpharyana.gov.in/uac    पर अपलोड की जा सकती है।


श्री मुकुल कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अवैध काॅलोनियों में मूलभूत सुविधाओं की कमी की जानकारी जुटाने के लिये एक नया वेब पोर्टल शुरू किया गया है। इस वेब पोर्टल की शुरूआत मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा चंडीगढ से की गई थी ताकि रेजिडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन और स्थानीय बिल्डर या काॅलोनाईजर अपनी काॅलोनिज में मूलभूत सुविधायें जैसे बिजली, पानी, सड़क, सीवरलाईन आदि कमी की जानकारी सांझा कर सके।


  उन्होंने बताया कि यह जानकारी सरकार को न केवल पाॅलिसी निर्णय लेने के लिये सहायता करेंगी बल्कि अवैध काॅलोनियों में मूलभूत सुविधायें प्रदान करने में भी उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि रेजिडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन और स्थानीय बिल्डर या काॅलोनाईजर अवैध काॅलोनियों में मूलभूत सुविधाओं की कमी से संबंधित डाटा अगामी मई 10, 2021 तक मुहैया करवा सकते है।

https://propertyliquid.com

श्री मुकुल कुमार ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे शीघ्र अतिशीघ्र उपरोक्त वेबसाईट पर अपना डाटा अपलोड करें ताकि सरकार द्वारा इस पर उचित निर्णय लिया जा सके। इस बारे में अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला नगर योजनाकार, पंचकूला कमरा नंबर 330 दूसरी मंजिल लघु सचिवालय सेक्टर-1 पंचकूला, दूरभाष नंबर 0172-2561112 से संपर्क किया जा सकता है।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

PU Registrar bereaved

Chandigarh April 25, 2021

For Detailed News-

Surinder Mohan Nayyar father of CA Vikram Nayyar, officiating Registrar, and father-in-law of Professor Chanchal Narang, University Institute of Legal Studies, left for his heavenly abode due to Covid 19 on 25.4.2021. He was 77 years of age, resident of Khanna and survived by his wife, two sons- CA Vikram Nayyar and Nitin Nayyar, daughter in Laws, Daughter, Son in Law and Grand Children. The cremation is held today at Khanna under strict Covid protocols.

https://propertyliquid.com

          Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh expressed grief and shock on the demise of father of CA Vikram Nayyar.

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

कोविड-19 महामारी के रोकथाम के लिए जिलाधीश श्री मुकुल कुमार ने किए अतिरिक्त दिशानिर्देश जारी

-आईटी/आईटीईएस इकाइयां और कॉर्पोरेट कार्यालय आगामी 3 मई, 2021 प्रात: 9:00 बजे तक घर से ही करेंगें कार्यालय संचालित-
 

– सामाजिक / शैक्षणिक / खेल / मनोरंजन / सांस्कृतिक / धार्मिक / राजनीतिक कार्य और अन्य मण्डल सभाओं के लिए दिनांक 17 अप्रैल, 2021 को जारी आदेशों में संशोधन –

पंचकूला 25 अप्रैल- जिलाधीश एवं जिला आपदा प्रबंधन  प्राधिकरण के चेयरमैन श्री मुकुल कुमार  ने तत्काल प्रभाव से जिला पंचकूला में कोविड-19 महामारी के रोकथाम के लिए अतिरिक्त दिशानिर्देश जारी किए हैं। 

For Detailed News-


इन आदेशो के अनुसार जिला की सभी आईटी / आईटीईएस इकाइयां और कॉर्पोरेट कार्यालय आगामी 3 मई, 2021 प्रात: 9:00 बजे तक घर से ही अपने कार्यालय संचालित करेंगे।  सरकारी कार्यालयों के लिए, दिनांक 16 अप्रैल, 2021 को मुख्य सचिव द्वारा जारी किए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। इसी प्रकार, दिनांक 23 अप्रैल, 2021 को शाम 06:00 बजे के बाद दुकानों को बंद करने के संबंध में आदेश जारी रहेंगें।  *-सामाजिक / शैक्षणिक / खेल / मनोरंजन / सांस्कृतिक / धार्मिक / राजनीतिक कार्य और अन्य मण्डल सभाओं के लिए दिनांक 17 अप्रैल, 2021 को जारी आदेशों में संशोधन-* 
सामाजिक / शैक्षणिक / खेल / मनोरंजन / सांस्कृतिक / धार्मिक / राजनीतिक कार्य और अन्य मण्डल सभाओं के लिए दिनांक 17 अप्रैल, 2021 को जारी आदेशों के संशोधन के अंतर्गत सामाजिक, शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्य और राज्य में अन्य सभाओं को कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों में केवल उचित कोविड-19 व्यवहार के कड़ाई से पालन के साथ अनुमति दी जाएगी जिसमे सोशल डिस्टनसिंग मानदंड, फेस मास्क पहनना, सेनिटेशन, हाथ की सफाई और थर्मल स्कैनिंग के लिए प्रावधान इत्यादि शामिल है।  इसी तरह,  इनडोर स्थानों में, 30 व्यक्तियों तक की छत के साथ हॉल की क्षमता का अधिकतम 50 प्रतिशत की अनुमति दी जाएगी।  इसमें सभी सिनेमा / थियेटर / मल्टीप्लेक्स / बार / होटल / क्लब / जिम शामिल होंगे।  इनडोर स्थानों की क्षमता शहरी स्थानीय निकाय / संबंधित विभाग द्वारा निर्दिष्ट की जाएगी, जो कुर्सियों / बैठने या खड़े होने की क्षमता और वर्ग गज  में कवर किए गए क्षेत्र के बीच एक गणना संबंध को ध्यान में रखते हुए होगी। ऐसे ही, खुले स्थानों में, 50 व्यक्तियों तक की छत के साथ सभाओं की अनुमति होगी।  आदेशों के अनुसार अंत्येष्टि और दाह संस्कार के लिए, भागीदारी अधिकतम 20 व्यक्तियों तक सीमित होगी। इन आदेशों में निर्देशित किया गया है कि सामाजिक / शैक्षणिक / खेल / मनोरंजन / सांस्कृतिक / धार्मिक / राजनीतिक कार्यों और अन्य मण्डली सभाओं के आयोजन के लिए संबंधित (एस. डी.एम) की पूर्व अनुमति लेनी होगी।  (एस. डी.एम) संबंधित विभागों से आवश्यक एनओसी प्राप्त करने के बाद ही अनुमति जारी करेंगे। वहीँ, जनता को ‘कोरोना कर्फ्यू’ के आरंभ के समय भीड़ / यातायात की भीड़ से बचने के लिए केवल दिन के समय विवाह और अन्य कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए । 


आदेशों के अर्तगर्त कमीशनर नगर निगम पचंकूला, पुलिस उपायुकत पंचकूला, संबंधित एसडीएम, सभी एसएचओ, ईओ, एमसी कालका और डयूटी मजिस्ट्रेट -एवं-इंसिडेंट कमांडर इन निर्देशों को कडाई से लागू करेगें ।

https://propertyliquid.com


इन आदेशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 से 60 के प्रावधानों व आईपीसी की धारा 188 और लागू अन्य कानूनी प्रावधानो के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।