राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते हुये केसों के मद्देनजर और हरियाणा सरकार द्वारा लगाये गये लाॅकडाउन में बिना पास के जिला के किसी भी नागरिक के पैदल व वाहन से आने जाने पर प्रतिबंध है।

For Detailed News-

पंचकूला, 5 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते हुये केसों के मद्देनजर और हरियाणा सरकार द्वारा लगाये गये लाॅकडाउन में बिना पास के जिला के किसी भी नागरिक के पैदल व वाहन से आने जाने पर प्रतिबंध है। जिलावासियों की सुविधा व उनके खाने पीने की आवश्यक वस्तुओं हेतू विभिन्न सेक्टरों के 25 दुकानदारों के नाम व नंबरों को प्रकाशित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला के किसी भी सेक्टर निवासी को खाने पीने की वस्तुओं की जरूरत हो, वो अपने सेक्टर के संबंधित दुकानदार को फोन कर आवश्यक सामान की होम डिलीवरी मंगवा सकता है। उन्होंने बताया कि इन दुकानों में सेक्टर-4 स्थित आनंद स्टोर पर मनोज कुमार के फोन नंबर 0172-2572871, सेक्टर-4 स्थित गुप्ता स्टोर पर रोहित के फोन नंबर 0172-2570225 व मोबाईल नंबर 9988009029, सेक्टर-4 स्थित प्राईम सुपर मार्केट पर संजय बंसल के फोन नंबर 0172-2584466, सेक्टर-10 स्थित फैटेड पर राहुल के फोन नंबर 9988016661, सेक्टर-10 स्थित जीपी सुपर मार्केट पर रजत के फोन नंबर 0172-2573772 व 7696537444, सेक्टर-11 स्थित एवरी-डे सुपर मार्केट पर तरूण के फोन नंबर 7009448912 व 7341144492, सेक्टर-11 स्थित अग्रवाल डिपार्टमेंटल स्टोर पर अंकुश के फोन नंबर 0172-2564947 व 7986383974, सेक्टर-11 स्थित नील कमल डिपार्टमेंटल स्टोर पर राकेश के फोन नंबर 0172-2566199 व 9915023617, सेक्टर-11 स्थित सुरेश डिपार्टमेंटल स्टोर पर सुरेश के फोन नंबर 987211107 व 8360375360, सेक्टर-14 स्थित एचएनएच स्टोर पर हरीश कुमार के फोन नंबर 9888288777, सेक्टर-14 स्थित शाॅप एन सेव पर धीरज के फोन नंबर 0172-2579233 व 9872011092, सेक्टर-14 स्थित एमसीएमआर सुपर मार्केट पर राहुल के फोन नंबर 9877649050, एमडीसी सेक्टर-5 स्थित नाॅन स्टाॅप ग्रोसरी स्टोर के फोन नंबर 0172-509144, एमडीसी सेक्टर-5 स्थित हाॅल सेल सुपर मार्केट के फोन नंबर 7986355833, सेक्टर-5 स्थित सेंट्रल सुपर मार्केट के फोन नंबर 0172-2587010, सेक्टर-5 स्थित जय माॅ डिपार्टमेंटल स्टोर के फोन नंबर 7340755555 व 9878355555, सेक्टर-20 स्थित गुप्ता शाॅपिंग प्लाजा के फोन नंबर 0172-4186811 व 9988001279, सेक्टर-20 स्थित पाॅई पाॅई के फोन नंबर 0172-5020404 व 7009266995, सेक्टर-20 स्थित डेली मार्ट20, अमित सैनी के फोन नंबर 0172-4015434 व 7508323354/8968684476, सेक्टर-12ए स्थित मुव एंड पिक, एससीओ-56-57 के फोन नंबर 0172-583516, सेक्टर-15 स्थित चितकारा डिपार्टमेंटल स्टोर, एससीओ-18 के फोन नंबर 7889287272, सेक्टर-11 स्थित गुलाटी डिपाटमेंटल स्टोर के फोन नंबर 0172-2654267, सेक्टर-9 स्थित जय माॅ डिपाटमेंटल स्टोर के फोन नंबर 8307204095, सेक्टर-11 स्थित अग्रवाल के फोन नंबर 0172-564947, सेक्टर-15 स्थित गर्ग के फोन नंबर 9417514283 शामिल है, जिन पर काॅल कर अपनी आवश्यकतानुसार खाने पीने की चीजों की होम डिलीवरी करवाई जा सकती है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने कहा कि जिले का जो भी दुकानदार होम डिलीवरी करने का इच्छुक है, वो अपनी दुकान का नाम व मोबाईल नंबर व सेक्टर प्रशासन या जनता को उपलब्ध करवायें ताकि जिलावासी उनसे सामान की होम डिलीवरी करवा सकें। यह निर्णय कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये व लाॅकडाउन के मद्देनजर लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिये लिया गया है।


उन्होंने बताया कि जिलावासियों की सुविधा के लिये लघु सचिवालय के प्रथम तल पर नियंत्रण कक्ष बनाया है जो प्रतिदिन 24 घंटे काम कर रहा है। जिला का कोई भी नागरिक इन हैल्प लाईन नंबर 0172-2590000 और 0172-2930222 पर काॅल करके मदद प्राप्त कर सकता हैं।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते हुये केसों के मद्देनजर और हरियाणा सरकार द्वारा लगाये गये लाॅकडाउन में जिला के किसी भी नागरिक के पैदल व वाहन से आने जाने पर प्रतिबंध है।

For Detailed News-

पंचकूला,  मई 5- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते हुये केसों के मद्देनजर और हरियाणा सरकार द्वारा लगाये गये लाॅकडाउन में जिला के किसी भी नागरिक के पैदल व वाहन से आने जाने पर प्रतिबंध है। इसके लिये जिला के नागरिक ई-पास के माध्यम से आपात स्थिति में किसी कार्य के लिये आवागमन कर सकते है।


उन्होंने बताया कि उप जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतपाल कोशिक को ई-पास के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं और राजकीय माध्यमिक विद्यालय चंडीकोटला के पीटीआई मनोज कुमार व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टोडा  की एसआईएम श्रीमती पारूल इस कार्य में उप शिक्षा अधिकारी की सहायता करेंगे।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि उप जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतपाल कोशिक ई-पास के सभी पत्रों को प्राप्त कर आपात स्थिति को देखते हुये नागरिकों को ई-पास मुहैया करवायेंगे। उन्होंने बताया कि जिला का कोई भी नागरिक केवल आपात स्थिति के लिये ेंतंसींतलंदंण्हवअण्पद  पर जाकर ई-पास के लिये पंजीकरण करवा सकता है।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ग्रीष्मकालीन शिविर 2021 के माध्यम से प्रदेशभर के बच्चों के सपनों को पंख लगाएगी परिषद- प्रवीण अत्री

परिषद के मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर 2021 , 17 मई से शुरू करने की घोषणा की

संकट की स्थिति में बच्चों के कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी परिषद- प्रवीण अत्री

मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने सभी मंडल बाल कल्याण अधिकारियों और जिला बाल कल्याण अधिकारियों की ऑनलाइन मीटिंग में दिए आवश्यक दिशा निर्देश

पंचकूला,  मई 5- कोरोना महामारी के संकटकालीन दौर के दौरान जब हर कोई अपने घरों में रहने को मजबूर है और बच्चे घरों में अकेलापन महसूस कर रहे हैं। ऐसे में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बाल कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए बच्चों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से बड़ा मंच प्रदान करने जा रही है।

For Detailed News-


 उक्त जानकारी परिषद के मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने दी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संकट के दौरान परिषद 17 मई से 4 जून के बीच “ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर 2021“ का आयोजन करने जा रही है। जिसके माध्यम से विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ बच्चों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देंगे और सप्ताहांत में उन्हीं विषयों को लेकर बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की उपलब्धता से बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से घर बैठे अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि “ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर 2021“ में विशेषज्ञ बच्चों को कोविड-19 में सकारात्मक विचारों की जागरूकता, कोविड-19 वैक्सीन लगवाने की जागरूकता, कोरोना वॉरियर्स का सम्मान बढ़ाने वाले जागरूकता समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षित करेंगे और प्रशिक्षण उपरांत बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे। इन प्रतियोगिताओं में पेंटिंग, स्केचिंग, एकल लोकगीत,  एकल लोक नृत्य, एकल देशभक्ति गीत ब्लॉग व अन्य गतिविधियों के माध्यम से बच्चे ऑनलाइन अपनी प्रस्तुतियां परिषद द्वारा जारी पोर्टल लिंक ेनउउमतअंबंजपवदबंउच.पद पर अपलोड की जा सकेंगी। जोकि परिषद की वेबसाइट ूूू.बीपसकूमसंितमींतलंदं.बवउ पर उपलब्ध रहेगा।

https://propertyliquid.com


 उन्होंने कहा कि इस दौरान बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ साथ शारीरिक रूप से मजबूती के लिए ऑनलाइन माध्यम के द्वारा ही सूर्य नमस्कार का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा और प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी। मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने सभी मंडल बाल कल्याण अधिकारियों और जिला बाल कल्याण अधिकारियों की ऑनलाइन मीटिंग में सभी अधिकारियों से सुझाव लिए और सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चे कोविड-19 के कारण पिछले लंबे समय से घर बैठने को मजबूर हैं इसीलिए ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चे अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे और उन्हें परिषद ऑनलाइन माध्यम से बच्चों के सपनों को उड़ान देने के लिए बड़ा मंच प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि परिषद संकट की इस स्थिति के दौरान स्लम बस्तियों में सेफ्टी किट वितरित करेगी और लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि परिषद का उद्देश्य बाल कल्याण के कार्य व गतिविधियों को प्रदेश के हर उस बच्चे तक पहुंचाना है, जिसमें प्रतिभा है लेकिन वह संसाधनों के अभाव में अपनी प्रतिभा नहीं दिखा पाता। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन का पालन करें और जहां तक संभव हो अपने घरों में रहे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से अपना व अपने आसपास के लोगों का बचाव कर हम देश के जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभा सकते हैं।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

श्री सुधांशु जी महाराज की सदप्रेरणा से प्रदेश की लगभग सभी गौशालाओं में कोरोना महामारी से मुक्ति हेतु भारतीय नस्ल की गाय के गोबर से बने उपलों एवं हवन समिधा से हवन करने का आवाहन किया गया था।

पंचकूला, 4 मई- राष्ट्रीय गोधन महासंघ एवं हरियाणा गौ सेवा आयोग के संयुक्त तत्वाधान में  गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज जी एवम् श्री सुधांशु जी महाराज की सदप्रेरणा से प्रदेश की लगभग सभी गौशालाओं में कोरोना महामारी से मुक्ति हेतु भारतीय नस्ल की गाय के गोबर से बने उपलों एवं हवन समिधा से हवन करने का आवाहन किया गया था। जिसके अंतर्गत प्रदेश की काफी गौशालाओ, संतो, गौ भक्तों द्वारा अपने निवास स्थान और कार्यालय पर महामारी से मुक्ति हेतु हवन किया।

For Detailed News-


हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहां की ओम जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी। दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते। मंत्र का जाप करते हुए देसी गाय के गोबर से बने उपलों, कंडो, हवन समिधा आदि से हवन किया।


श्री कृष्ण अष्टमी के दिवस पर अपने निवास स्थान पर हवन करने के उपरांत श्रवण कुमार गर्ग ने बताया कि आज देश में कोरोना भयंकर महामारी का रूप लिए हुए हैं, जिससे मुक्ति हेतु इस तरह के हवन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि देशी गोवंश के गोबर से बने उपलों और देसी गाय के घी से हवन किया जाए तो वातावरण में के हजारों टन ऑक्सीजन पैदा होती है। इस तरह से हवन किए जाने से हवा में मौजूद विषैले या रोग फैलाने वाले कण नष्ट हो जाते हैं, जिससे वातावरण शुद्ध होता है। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में हमारे पूर्वज और ऋषि मुनि प्रत्येक दिन हवन करते थे, जिसका पर्याय सिर्फ वातावरण को शुद्ध रखना था और इस तरह के हवन से सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती थी।

https://propertyliquid.com


हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि देसी गाय से निर्मित पंचगव्य उत्पाद हर लिहाज से मनुष्य के जीवन में लाभकारी हैं। इस तरह के पदार्थों की बाजार में अब अच्छी मांग भी होने लगी है। प्रदेश की अनेकों गौशालाओं में देशी गोवंश आधारित उत्पाद बनाए जा रहे हैं। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा गो उत्पादों को दैनिक जीवन में प्रयोग करें। यह उत्पाद जहां विदेशी कंपनियों के उत्पादों से काफी सस्ते होते हैं वही उनसे ज्यादा असरकारक भी है। आप द्वारा खरीदे गए गौशाला उत्पादों से गौशाला भी स्वावलंबी होंगी और गाय की सेवा भी होगी।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व गेल की डायरेक्टर (स्वतंत्र) श्रीमती बंतो कटारिया अमेरिका से आई साध्वी अमृता दीदी को कोरोना वैक्सीन लगवाते हुये।

For Detailed News-

पंचकूला, 4 मई- भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व गेल की डायरेक्टर (स्वतंत्र) श्रीमती बंतो कटारिया ने सेक्टर-4 स्थित डिस्पेंसरी में जाकर अमेरिका से आई साध्वी अमृता दीदी को कोरोना वैक्सीन लगवाई।
बंतो कटारिया ने कहा की यहां पर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है, सभी नियमों का पालन करते हुए, वैक्सीनेशन कार्यक्रम सुचारू रूप से चल रहा है। बंतो कटारिया ने कहा की देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी स्वयं आगे आकर कार्य कर रहे हैं, भिन्न-भिन्न देशों से ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, दवाइयां व ऑक्सीजन टैंकर मंगवाकर देश के लोगों का जीवन बचाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं।

https://propertyliquid.com


बंतो कटारिया ने कहा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में वैक्सीन, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की कमी पूरे प्रदेश में कहीं नहीं आने दी जाएगी। भाजपा प्रदेश संगठन भी ’सेवा ही संगठन’ मंत्र के साथ जिला हेल्पलाइन के माध्यम से वैक्सीनेशन के लिए लोगों में जागरूकता व वैक्सीन लगवाने का कार्य कर रहा है। इस महामारी के दौर में मास्क पहनना, सामाजिक दूरी, लगातार हाथ धोना और टीका लगवाना ही बचाव का उपाय है। इस महामारी के दौर में महिला करोना वारियर्स भी अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

कंज्यूमर को अब बिजली संबंधित शिकायतों के समाधान के लिये परेशानी नहीं झेलनी पडे़गी।

For Detailed News-

पंचकूला, 4 मई- कंज्यूमर को अब बिजली संबंधित शिकायतों के समाधान के लिये परेशानी नहीं झेलनी पडे़गी। कंज्यूमर बिजली निगम में आॅनलाइन शिकायत करेगा तो उसका निगम कर्मचारी तुरंत समाधान करेंगे।


कार्यकारी अधिकारी संजीव सिवाच ने बताया कि बिजली सप्लाई व बिल संबंधित सभी शिकायतों के लिये कंज्यूमर 1912 टोल फ्री नंबर और 18001801550 पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। साथ ही कंज्यूमर बिजली बिल ठीक करवाने, मीटर रीडिंग, बिजल नहीं आने संबंधित कार्य है तो वह बिजली निगम की वेबसाइट ूूूण्नीइअदण्वतहण्पद पर दी गई संबंधित बिजली सब डिविजन की ई-मेल आईडी पर अपनी शिकायत भेज सकता है। कर्मचारी मौके पर पंहुचकर समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन में बिजली बिल भरने के लिये कंज्यूमर आॅनलाईन पेमेंट कर सकते हैं अगर कोई कंज्यूमर आॅनलाइन पेमेंट नहीं कर सकता है तो वह डीडी या डेबिट कार्ड के माध्यम से आॅफिस में आकर पेमेंट कर सकता हैं नया कनेक्शन लेने के लिये पहले से ही आॅन लाईन सिस्टम शुरू किया गया है।

https://propertyliquid.com

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

Mayor and Commissioner reviews role and responsibilities towards COVID relief

Chandigarh, May 4:- Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor, Chandigarh and Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh today reviewed the role and responsibilities of Municipal Corporation towards COVID relief to the citizens.

For Detailed News-

The Mayor asked the Commissioner to strengthen the contact tracing team according to the guidelines. He said that all safety gears be provided to the team members following COVID guidelines.

The Mayor said that all the community centres shall be offered to NGOs/Societies for setting up COVID care centres.

He said that the sanitation team, which collects the garbage from the houses of positive cases be strengthen and quick response teams be formed to lift the waste at the earliest.

The Mayor said that sanitization of public places and govt. areas be ensured throughout city by the MOH department and required equipments including mask, gloves be given to them keeping in view their safety as well.

https://propertyliquid.com

 The Mayor also appealed to the front line workers of MCC to get themselves vaccinated at the earliest.

In addition to that the Mayor and Commissioner reviewed the development works of MCC including villages. The Commissioner said that tenders have been floated for public health and electricity works at 13 villages and will be allotted soon. He said that in these villages a detailed plan be prepared related to MCC works and correspondence be started with Administration for UT related works.

Mayor appreciated the work of road carpeting throughout city and said that it will be done in full speed and completed before monsoon. He said that the work of dark spots and garden lights be speed up and complete at the earliest.

The commissioner said that correspondence has been started with the UT Administration to release funds at the tune of Rs. 5 lacs to each councilor for COVID relief at ward level.

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

जिला में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण और जिला में कोरोना के बढ़ते हुये केसों को देखते हुये उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुये जिलावािसयों से अपील की कि जिला में लाॅकडाउन और कोरोना के संक्रमण को देखते हुये हरियाणा सरकार द्वारा लगाये गये लाॅकडाउन का गंभीरता से पालन करें।

For Detailed News-

पंचकूला, 3 मई- जिला में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण और जिला में कोरोना के बढ़ते हुये केसों को देखते हुये उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने संज्ञान लेते हुये जिलावािसयों से अपील की कि जिला में लाॅकडाउन और कोरोना के संक्रमण को देखते हुये हरियाणा सरकार द्वारा लगाये गये लाॅकडाउन का गंभीरता से पालन करें। इस दौरान किसी को भी किसी कार्य के लिये पैदल और वाहन से कहीं भी जाने की इजाजत नहीं है। हरियाणा सरकार का यह कदम प्रदेश में कोरोना की चैन को तोड़ने और जनता को कोरोना से बचाने को लेकर उठाया गया हैं।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने आगे कहा कि प्रशासन ने कोरोना के मरीजों के लिये एक नियंत्रण कक्ष बनाया है। इस नियंत्रण कक्ष में हैल्प लाईन 0172-2590000 प्रतिदिन 24 घंटे चलती रहेगी। जिले के किसी भी नागरिक को स्वास्थ्य से संबंधित कोई भी मदद की जरूरत हो तो इस हैल्पलाईन नंबर पर संपर्क कर मदद लें सकता है।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देशानुसार उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन मुकेश कुमार आहूजा ने 3 मई से 10 मई 2021 तक जिला पंचकूला में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने के आदेश जारी किए हैं।

पंचकूला, 3 मई- देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देशानुसार उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन मुकेश कुमार आहूजा ने 3 मई से 10 मई 2021 तक जिला पंचकूला में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने के आदेश जारी किए हैं।

For Detailed News-


जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के तहत जिला में सभी नागरिक घरों में ही रहें। किसी भी नागरिक को उक्त अवधि में पैदल या किसी वाहन से सड़क पर या सार्वजनिक स्थान पर घूमने की अनुमति नहीं होगी। उक्त निर्देशों में जिन व्यक्तियों और सेवाओं को छूट दी गई है उनमें ऐसे लोग जो लॉ एंड आर्डर या आपात सेवाओं में तैनात होंगे। इनमें म्यूनिसिपल सेवाएं, पुलिस, सेना, सीएपीएफ  के वर्दीधारी कर्मचारी, स्वास्थ्य, बिजली, अग्नि शमन, मीडियाकर्मी, कोविड-19 के अंतर्गत काम कर रहे सरकारी कर्मचारी शामिल हैं। इस अवधि के दौरान पहचान पत्र दिखाकर इन्हें आने-जाने में छूट मिल सकेगी। इसके अलावा किसी परीक्षा में शामिल होने के लिए या परीक्षा में ड्यूटी आदि पर जाने वाले लोगो को भी एडमिट कार्ड, पहचान पत्र दिखाकर आने-जाने में छूट रहेगी। आवश्यक वस्तुओं के निर्माण में लगे लोगों पर भी आने-जाने में कोई रोक नहीं होगी। जिला के अंदर व बाहर आवश्यक वस्तुओं को ले जा रहे वाहनों पर भी कोई रोक नहीं होगी। ऐसे कार्यों में लगे वाहनों को पास उपलब्ध करवाए जाएंगे। ये पास लोडिंग व अंलोडिंग के स्थानों की वैरीफिकेशन के बाद जारी होंगे।


जिलाधीश ने बताया कि नागरिक अस्पताल, पशु अस्पताल, सभी संबंधित मैडिकल सेवाएं, मैन्युफेक्चिरिंग और वितरण यूनिटस को भी छूट रहेगी। यह सुविधा सरकारी और निजी क्षेत्र के लिए लागू होगी इनमें डिस्पेंसरी, कैमिस्ट, फार्मेसी, जन औषधि केंद्र सहित और मेडिकल उपकरण की दुकानें, लेबोरेट्री ,फार्मा रिसर्च लैब, क्लिनिक, नर्सिंग होम, एंबुलेंस आदि को काम करने की छूट रहेगी। सभी स्वास्थ्यकर्मियों, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ ,अस्पताल की सहायता के लिए आवश्यक सेवाओं के लिए आवागमन की अनुमति रहेगी। इसके अलावा, जिन अन्य आवश्यक वाणिज्यक एवं निजि सेवाओं को छूट रहेगी उनमें टेली कम्यूनिकेशन, इंटरनेट सेवाएं, प्रसारण एवं केबल सेवाएं आईटी और आईटी संबंधी सेवाओं के अलावा, ई-कॉर्मस के माध्यम से आवश्क वस्तुओं की डिलीवरी को छूट रहेगी। इनमें भोजन, फार्मास्यूटिकल, मेडिकल उपकरण आदि की डिलीवरी शामिल हैं। पैट्रोल पंप, एलपीजी गैस आदि के स्टोर आउटलेट भी खुले रहेंगे। बिजली निर्माण, प्रसारण और वितरण संबंधी सेवाएं, कोल्ड स्टोर, वेयरहाउस, प्राइवेट सिक्योरिटी सर्विस के अलावा खेती से जुड़े कार्यो के लिए किसानों और मजदूरों के आवागमन पर छूट रहेेगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि सभी शिक्षण संस्थान, प्रशिक्षण संस्थान, कोचिंग संस्थान आदि बंद रहेंगे। सभी सिनेमा हॉल मॉल्स, शॉपिंग काम्पलेक्स, जिम, खेल परिसर, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमैंट पार्क, थिएटर, बार एंड ऑडिटोरियम, एसैंबली हॉल और इसी तरह के अन्य स्थान बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल और मनोरंजन, एकैडेमिक, सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम या अन्य इक्ट्ठा होने  वाले कार्यक्रमों पर रोक रहेगी। जब तक की इनकी अनुमति उपमंडल अधिकारी से न ली गई हो। उन्होंने बताया कि सभी धार्मिक पूजा स्थल जनता के लिए बंद रहेंगे। सभी धार्मिक सम्मेलन भी बंद रहेंगे।
जिलाधीश मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि रेस्टोरेंट और होटल आदि केवल होम डिलिवरी  के लिए खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि सड़क के किनारे ढ़ाबे और खाना खाने के स्टॉल व फल के स्टॉलों को केवल पार्सल के रूप में सामान देने की अनुमति होगी। कोई भी व्यक्ति स्टॉल पर खड़ा नही होगा और न ही वहां पर भोजन या फल ग्रहण करेगा। उन्होंने बताया कि कटेनमैंट जोनस मेें केवल आवश्यक भोजन दूध व राशन की अन्य वस्तुओं की होम डिलीवरी की अनुुमति होगी। जिला में अंतर्राज्यीय कटाई और बिजाई के कार्यो के लिए कृषि, बागवानी, मछली पालन, पशु पालन में उपयुक्त होने वाले उपकरणों, फीड निर्माण इकाईयों के लिए राज्य के अंदर व राज्य के बाहर आवागमन में छूट रहेगी। इन व्यवसायों से जुड़े उत्पाद अनाज, दूध व मछली इत्यादि के परिवहन को भी आदेशों से मुक्त रखा गया है। इसके अलावा सड़क निर्माण  व मनरेगा के कार्य भी जारी रहेंगे। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन या अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के लिए आने-जाने वाले यात्रियों को छूट दी जाएगी।


उन्होंने बताया कि जिला मैजिस्ट्रेट या अन्य प्राधिकृत से पूर्व अनुमति ले चुके विवाह समारोह व अन्य कार्यक्रमों के लिए शर्तों के साथ छूट रहेगी। इसके लिए इंडोर कार्यक्रम के लिए 30 और आउटडोर के लिए 50 व्यक्तियों से अधिक का कार्यक्रम करने पर प्रतिबंध रहेगा। इसके बावजूद जो भी प्रोटोकोल स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर बताएं जाएं संगठन नियोक्ता उनका सख्ती से पालन करवाना सुनिश्चित करेगें। सभी औद्योगिक इकाईयों, उद्योगपतियों एवं संबंधितों को सरल हरियाणा पोर्टल पर पास के लिए आवेदन करना अनिवार्य है। जारी निर्देशों मे स्पष्ट रूप से कहा गया है कि संबंधित क्षेत्रों मेें उक्त प्रतिबंधों का पालन न करने वालों के खिलाफ  सेक्शन 51 से 60 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अलावा आईपीसी की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये।

पंचकूला, 3 मई- जिला में बढ़ते हुए कोरोना के केसों को लेकर हरियाणा विधानसभा स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में बैठक ली। बैठक में डीसी पंचकूला श्री मुकेश कुमार आहूजा, अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा, नगर निगम कमीशन श्री आरके सिंह, एसडीएम रिचा राठी, एसडीएम श्री राकेश संधु, नगराधीश सिमरनजीत कौर, सिविल सर्जन जसजीत कौर सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना से निपटने को लेकर विस्तार से चर्चा की।  

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि कोविड-19 के नये स्ट्रेंन में मास्क ही प्रोटैक्शन है। उन्होंने जिला के सभी लोगों से मास्क पहनने की अपील की। मास्क पहनने से ना केवल स्वयं बल्कि औरो को भी संक्रमित होने से आप बचा सकते हो।


पीडब्ल्यूडी विभाग के एसीएस आलोक निगम ने बताया कि जिला में कोरोना के मामले बढ़ जरूर रहे है परंतु प्रशासन, सिविल सर्जन और पुलिस मिलकर इसको कंट्रोल करने की दिशा में ठोस कदम उठा रहे है। उन्होंने बताया कि हमारे पास कोविड-19 को लेकर पर्याप्त मात्रा में वेंटिलेटर, इंजेक्शन और बैड उपलब्ध हैं। सिर्फ आॅक्सीजन की सप्लाई दूर से आने की वजह से धीरे चल रही है।


श्री गुप्ता ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे आज ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात करके आॅक्सीजन की सप्लाई सुचारू रूप से करवाने का प्रयास करेंगें। उन्होंने पुलिस उपायुक्त को लाॅकडाउन और जिले में हरियाणा सरकार की कोविड को लेकर जारी गाईड लाईन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के  निर्देश दिये। उन्होंने इजेंक्शन और आॅक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले लोगों पर पैनी नजर रखने व कोई भी दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाही के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिला का कोई नागरिक आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई न होने की वजह से परेशान न हो और आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई वाले दुकानदारों को भी जनता को सप्लाई में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने पंचकूला प्रशासन को इन सभी चीजों पर बारिकी से माॅनिटरिंग और सरकार द्वारा जारी की गई एसओपी का सख्ती से पालने करने के निर्देश दिये।  

https://propertyliquid.com


श्री गुप्ता ने पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा कि जिला पंचकूला से लाॅकडाउन और कोरोना के कारण कोई भी व्यक्ति पलायन नहीं कर रहा है।
इस अवसर पर मेयर कुलभूषण गोयल, बीजेपी जिला प्रधान अजय शर्मा, फारमेंसी काॅउसिंल के सदस्य बीबी सिंघल, वरिष्ठ बीजेपी नेता श्याम लाल बंसल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।